मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कांग्रेस में थम नहीं रहा टिकट विवाद
27 Oct, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर घोषित कांग्रेस के उम्मीदवारों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रदेश के मल्हारगढ़ और विजावर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के विरोध में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे और उन्होंने पीसीसी पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
मल्हारगढ़ (मंदसौर) से आए श्यामलाल जोकाचंद के समर्थक कार्यकताओं ने कमलनाथ के सर्वे पर सवाल उठाए और उन्होंने मल्हारगढ़ विधानसभा से श्यामलाल जोकाचंद को टिकट देने की मांग की। कांग्रेस ने मल्हारगढ़ से परशुराम सिसोदिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। जोकाचंद के समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि सर्वे के नाम पर कमलनाथ जी ने कुछ लोगों के कहने पर टिकट बांट दिए हैं। सर्वे में श्यामलाल जोकाचंद का नाम आगे होने के बावजूद उनको टिकट नहीं दिया गया। हम बता दें कि, इस सीट पर भाजपा ने जगदीश देवड़ा को मैदान में उतारा है।
इसी तरह से टिकट कटने से नाराज बिजावर विधानसभा क्षेत्र के भुवन विक्रम सिंह के समर्थकों ने भोपाल पहुंच कर पीसीसी पर प्रदर्शन किया। विक्रम सिंह समर्थकों ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार चरण सिंह यादव को बाहरी बताकर जमकर नारेबाजी और विरोध। हालांकि समझाइश के बाद नाराज़ कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हमारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से बात हो गई है।
सोशल मीडिया पर "मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे" का जवाब वायरल
27 Oct, 2023 09:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा ने राम मंदिर के संदर्भ में सोशल मीडिया पर जारी बयानबाजी का कड़ा जवाब दिया है। राम मंदिर का लोकार्पण और तारीख तय करने को लेकर विपक्षी ने दलों एक हैशटैग जारी किया था, जिसमें भाजपा पर कटाक्ष किया गया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। जवाब में भाजपा समर्थकों ने कहा - "मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख भी बताएंगे"। मोदी समर्थकों के जवाब से विपक्ष की बोलती बंद हो गई। अयोध्या में राम मंदिर लोकार्पण की तारीख 22 जनवरी घोषित की गई है। इससे पहले मंदिर में पुजारियों और सेवादारों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया जा चुका है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष शुरू से ही भाजपा पर तंज कसता रहता है। कई बार तो यह भी बात सामने आई कि मंदिर निर्माण एक छलावा है। भाजपा मंदिर के बहाने केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है, लेकिन विपक्षियों की बोलती उस समय बंद हो गई जब मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट से हिंदुओं के पक्ष में न सिर्फ निर्णय सुनाया गया, बल्कि मंदिर का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद भी कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल मंदिर देर से बनने या काम में रुकावट आने की बाट जोह रहे थे, अब जब मंदिर के लोकार्पण की तारीख भी घोषित की जा चुकी है, सोशल मीडिया पर मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, जारी करने का कोई औचित्य नहीं लगता। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया, राम मंदिर से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, जिसका पूरा सम्मान किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का लोकार्पण निश्चित रूप से भाजपा के पक्ष में होगा, इसका असर वोट पर पड़ेगा और भाजपाई नेता अधिक आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच जाकर वोट मांग सकेंगे।
अजय धवले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त
27 Oct, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । प्रदेश भाजपा ने सौंसर के अजय धवले को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने यह नियुक्ति की हैं। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति पत्र जारी कर श्री धवले को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में श्री धवले ने अगस्त में भाजपा की सदस्यता ली थी। श्री धवले न्यूज़ चैनल पर डिबेट प्रदेश भाजपा की ओर से पक्ष रखते हैं। वे भाजपा के सबसे कम उम्र के युवा प्रवक्ता होंगे। श्री धवले एवं उनका परिवार सामाजिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ । छात्र जीवन से ही वे संघ परिवार और विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं और भाजपा के थिंक टैंक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा सरकार की नीतियों पर लेखन का कार्य करते हैं। वह लंबे अरसे से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों के समग्र विकास के लिए अपनी स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के माध्यम से कार्यरत हैं। अजय एवं उनकी संस्था को दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों हेतु की गई मानवीय सेवाओं हेतु राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। श्री धवले देश के विभिन्न समाचार पत्रों व मासिक पत्रिकाओं में राष्ट्रवादी विचारों, विदेश नीति एवं अर्थव्यवस्था पर नियमित रूप से लेख लिखते रहते हैं। उनके लेखों को भाजपा केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा भी प्रकाशित किया जाता हैं। वर्तमान में जिले के सौंसर, पांढुर्णा एवं जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र और इंदौर, छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अपने सामाजिक कार्यों से भी सक्रिय है। श्री धवले समाजसेवी के साथ ही कॉर्पोरेट अधिवक्ता भी हैं। वे विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता हैं एवं नागपुर में एक महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। श्री धवले ने नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और प्रदेश भाजपा संगठन का धन्यवाद किया है। श्री धवले कहा ने कहा कि मेरे जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है,उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर कटाक्ष, बोले- योद्धा अपने विचार और आदर्शों से समझौता नहीं करता
26 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसको उम्मीद थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, मंत्री बने और कई पदों पर रहे, वे भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाएंगे। अरे, योद्धा तो वो होता है, जो अपने विचारों और आदर्शों से समझौता नहीं करता, बल्कि हारने के बाद अगली लड़ाई के लिए निकल पड़ता है लेकिन आप जिससे हारे, उसी की शरण में चले गए। ऐसे लोगों को योद्धा नहीं कायर कहते हैं। दिग्विजय सिंह गुरुवार को जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल को भी याद किया।
यह कैसी ईमानदारी
दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एक पंचायत मंत्री गुना का बना था, जो कहते हैं कि पैसे दे जाओ और आदेश ले जाओ। अभी मैंने उनका रथ देखा, जिसमें लिखा था ईमानदार। ये कैसी ईमानदारी कि पैसा देकर आदेश पाओ। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है। क्योंकि, लोग भाजपा से ऊब गए हैं, जो परिवर्तन चाहते हैं। दिग्विजय ने कहा कि चार हजार लोगों ने इस चुनाव में उम्मीदवारी की थी, लेकिन चुनना 230 को था। स्वाभाविक है कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता, लेकिन सर्वे के आधार पर जिले के चारों उम्मीदवार आपके सामने हैं।
अभ्यर्थियों को देनी होगी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी
26 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरुवार को निर्वाचन सदन भोपाल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में की जा रही तैयारियों एवं 25 अक्टूबर तक प्राप्त हुए नामांकन के बारे में जानकारी दी गई। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, श्रीमती रुचिका चौहान, बसंत कुर्रे, मनोज खत्री, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी से एस.एस. उप्पल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जे.पी. धनोपिया, बहुजन समाज पार्टी से सीएल गौतम, आम आदमी पार्टी से सुमित सिंह चौहान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से पी.व्ही. रामचंद्रन उपस्थित थे।
राजन ने बताया कि प्रदेश में संयुक्त टीमों द्वारा 140 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती कार्रवाई की गई है। इसमें रुपये, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अमूल्य धातु, सोना, चांदी, ज्वेलरी एवं विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की जब्ती शामिल है।
प्रदेश में सामान्य प्रेक्षक 152, पुलिस प्रेक्षक 35 और 102 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। 25 अक्टूबर तक 290 अभ्यर्थियों ने 327 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं।
राजन ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदाता मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं को मतदाता पर्ची और वोटर गाइड का वितरण किया जाएगा। इस बार वोटर पर्ची में क्यूआर का कोड का उपयोग होगा।
मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली, पानी, फर्नीचर, हेल्प डेस्क, शौचालय और समुचित संकेतकों की व्यवस्था की गई है। राजन ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुगम सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत प्रदेश में 1 लाख 18 हजार 687 आवेदन 12 डी के प्राप्त हुए हैं। मतदान से पहले उम्मीदवार को रूट चार्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन के साथ निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र भरकर उपलब्ध कराना होगा। अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्र के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी, जिससे क्रिटिकल घटनाओं पर नजर रखी जा सके।
मानस भवन में गीता सत्संग सप्ताह एवं उपनिषद चिंतन
26 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान एवं महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मानस भवन में पं.रामकिंकर उपाध्याय सभागार में गीता सत्संग सप्ताह के अंतर्गत तृतीय दिवस की संध्या में गीता सत्संग की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि जीवन का हरेक अनुभव उपदेष कर रहा है कि हम उस अनुभव से लाभ लेकर अपने में परिवर्तन करें।शास्त्रों के अध्ययन का तात्पर्य है कि दृष्टि में परिवर्तन लाना है। जैसे जब हम आत्मज्ञान से अनुभव करते है कि यह संसार परमात्मामय है। तब हम इस जगत को भोग की इच्छा से नहीं भोगते है बल्कि स्वयं भगवान का भोग बन जाते है। अर्थात् जगत को परमात्मा के रूप से देखने की दृष्टि से भोग भावना नहीं योग भावना प्रगट होने लगती है। आपने कहा कि भगवद् साधना का अर्थ है कि हम देहात्म भाव से हटे। कर्म से आनंद को प्रगट करें। साधना के इस स्तर पर होने से हमे अन्य से शिकायत नहीं होती है। आपने आकाश का उदाहरण देते हुए कहा कि आकाश सभी के कारण रूप होते भी किसी से प्रभावित नहीं होता है। इसी तरह आपने समुद्र का उदाहरण दिया कि समुद्र में छोटी और बड़ी लहरें उठती रहती है पर समुद्र प्रभावित नहीं होता है। अतः अपने स्वरूप का ज्ञान होने से हममें भी जब देहात्म भाव की निवृत्ति हो जाती है तो हमारी सभी भ्रान्तियों का निराकरण हो जाता है। जैसे हमारे जीवन में दुःख आने पर हम दुःख का कारण अन्य को बताते है। जबकि इससे हमको बचना चाहिये। अन्य से दृष्टि हटके स्वयं को सुधारने से अपना स्वभाव बदल जाता है। तब हम स्वयं को ही जिम्मेदार मानने लगते है। दुःख से निवृत्ति का इस संसार में यही षास्त्रोक्त उपाय है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भागवताचार्य श्यामजी मनावत, सुधीर शर्मा, संजीव अग्रवाल, प्रभुदयाल मिश्र, मनीष गुप्ता ने महाराजश्री का पुष्पहार से स्वागत किया।
कल सुबह साढ़े 8.30 बजे उपनिषद तत्व चिंतन तथा सायं 7.00 बजे गीता पर प्रवचन मानस भवन में होगें।
कोई गधे, तो कोई बैलगाड़ी से पहुंचा नामांकन भरने
26 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाना है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।
हम बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सांसद नकुलनाथ और उनकी पुत्रवधू प्रिया नाथ भी मौजूद रहे। कमलनाथ ने इस दौरान कांग्रेस कितनी सीट जीतेगी के सवाल पर मीडिया से कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं कि मैं यह तय करूंगा कि कितनी सीटें आएंगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नामांकन रैली श्याम टॉकीज के श्री राम मंदिर से शुरू हुई जिसमें काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। रैली श्याम टॉकीज से निकलकर सीधे छोटी बाजार होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंची, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता भाजपा राज में त्रस्त है। यह चुनाव हमारा नहीं, बल्कि जनता का है, जनता अपना भविष्य खुद सुरक्षित करेगी।
-पिता दिग्विजय के साथ पहुंचे जयवर्द्धन
पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा जयवर्धन सिंह के बेटे भी अपने दादा के साथ नजर आए।
-सीधी में अजय सिंह ने भरा पर्चा
मप्र कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। सादगीपूर्ण पर्चा दाखिल करने के निर्देश के बावजूद अजय सिंह के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। नामांकन के दौरान विन्ध्य के कई कांग्रेस नेता भी सीधी पहुंचे थे।
-गधे पर बैठकर भरा नामांकन
उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान अजब-गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को बुरहानपुर में एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक सिंह विरोध स्वरूप गधे पर बैठकर नामांकन का पर्चा दाखिल करने एसडीएम कार्यालय पहुंचा। इस निर्दलीय उम्मीदवार का कहना था कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता को गधा बनाया है। इसलिए मैं गधे पर बैठकर नामांकन के लिए आया हूं।
-बैलगाड़ी में नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार
नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार बने लोकेंद्र मेहता अपने समर्थकों के साथ एक बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन फॉर्म दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे।
बाबुओं को दस्तावेजों को दबाना पड़ा भारी!
26 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में बाबुओं को अब सरकारी दस्तावेजों को दबाना भारी पड़ रहा है। राज्य सूचना आयोग में आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर ऐसे ही दो मामलों का खुलासा हुआ जिसमें दस्तावेज गायब हो गए।आरटीआई के तहत जानकारी नहीं मिलने के दो मामलों में राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने सुनवाई की और राहुल सिंह के हस्तक्षेप के बाद कार्य में लापरवाही करने वाले बाबुओं पर कार्यवाही की गई।
राज्य सूचना आयोग ने जब शासकीय विद्यालय गोहद भिंड के प्राचार्य रविंद्र सिंह चौहान को आरटीआई आवेदन के उल्लंघन के लिए तलब किया तो उन्होंने आयोग को बताया आरटीआई प्रकरण में जानकारी नहीं देने के लिए उनके कार्यालय में कार्यरत लिपिक रामवरन सिंह गनक और जसवंत सिंह राठौड़ ने लापरवाही करते हुए आरटीआई आवेदन उनके समक्ष समय पर प्रस्तुत नहीं किया। इसलिए वे जानकारी नहीं दे पाए। राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने जब इस लापरवाही का प्रमाण मांगा तो फिर आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी जिला भिंड ने 17 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी करते हुए रामवरन सिंह गनक और जसवंत सिंह राठौर सहायक ग्रेड 3 के दोनों ही कर्मचारियों की एक-एक वर्ष की वेतन वृद्धि असंचायी प्रभाव से रोक दी।
वहीं एक और प्रकरण में जनपद पंचायत आरोन के लोक सूचना अधिकारी खंड पंचायत अधिकारी ने आयोग को यही दलील दी कि आरटीआई आवेदन की जानकारी इसलिए समय पर नहीं दी जा सकी, क्योंकि कार्यालय में कार्यरत लिपिक अनुपम अग्रवाल सहायक ग्रेड 2 की लापरवाही के चलते उनके द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को आरटीआई आवेदन प्रेषित ही नहीं हो पाया। वहीं प्रथम अपीलीय अधिकारी का आदेश भी संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को प्रेषित नहीं होना पाया गया। इसके लिए भी खंड पंचायत अधिकारी ने अनुपम अग्रवाल को ही दोषी ठहराया। इस प्रकरण में भी राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने जब लापरवाही का प्रमाण मांगा तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरोन ने अनुपम अग्रवाल सहायक ग्रेड 2 के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही प्रदर्शित होने पर उनकी दो वेतन वृद्धि असंचायी प्रभाव से रोक दी।
भोपाल के संचय ने एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में कॉस्य जीता -
26 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल के युवा स्केटर संचय सिंह ने चीन में खेली जा रही 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढाया। उन्होंने 15000 मीटर रोड एलिमिनेशन रेस में यह उपलब्धि अर्जित की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के किसी भी स्पीड स्केटर द्वारा जीता गया, यह पहला पदक है। संचय, मप्र के पहले स्केटर हैं जो एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। इस एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भारतीय स्केटर्स ने कुल 9 पदक जीते हैं। जिसमें एक स्वर्ण, 3 रजत व 5 कॉस्य पदक शामिल हैं। पहली बार भारतीय रोलर स्केटर्स ने किसी चैम्पियनशिप में 9 पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि संचय ने पिछले महिने ही इटली में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बैंगलुरू में आयोजित नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में संचय ने सीनियर वर्ग में 15000 मीटर रोड एलिमिनेशन रेस में स्वर्ण पदक जीता था।
झांकी देखने गए थे घर वाले, इधर हो गई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
26 Oct, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिरोंज । कठाली बाजार स्थित जनरल स्टोर व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया, जिसमें लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। फरियादी ने दस लाख रुपये से अधिक की चोरी होना बताया है। इस चोरी की घटना की जानकारी लगते ही व्यापारियों में भी डर का माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि जहां से चोरी की घटना हुई है। वह क्षेत्र बाजार के आसपास ही आता है।
सूने घर का फायदा उठाकर चोरी
फरियादी रामकुमार लखपति के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए के जेवरातों तथा हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस समय परिवार के लोग झांकियां और चल समारोह देखने के लिए गए हुए थे घर पर कोई नहीं था। इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने के मंगलसूत्र सहित कीमती गहने तथा अलमारी में रखें 30 हजार रुपए नकदी लेकर रफू चक्कर हो गए।
सुबह 10:30 बजे के करीब रामकुमार लखपति अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था सामान भी बिखरा हुआ दिखाई दिया जिसको देखकर उनके होश उड़ गए। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है। सुबह चोरी हुई शाम को विदिशा से डॉग स्क्वाड टीम आई फिर जांच दल ने अपनी जांच पड़ताल करते हुए एक-एक सबूत को इकट्ठा करके मामले की छानबीन की।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
इधर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर 30 हजार नगदी सहित सोने, चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आभूषणों की कीमत सार्वजनिक नहीं की है। थाना प्रभारी संदीप सिंह पंवार का कहना है कि नकदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की खोजबीन की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम भी आईं थी, आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।
कपड़े फाड़ने तक पहुंच गया कांग्रेसियों का अहंकार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा
26 Oct, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेसी नेता तुष्टिकरण में अंधे हो गये हैं। इसलिए हमारी भारतीय परंपराओं और विरासत का उपहास उड़ा रहे हैं। कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय सिंह ने जिस तरह के भाव व्यक्त किए हैं, वह निंदनीय हैं और कांग्रेस के पूरे चरित्र को उजागर करता है।
यह बात केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। श्री पटेल ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि नर्मदा परिक्रमा करने के बाद भी दिग्विजय सिंह का विवेक जागृत नहीं हुआ। कांग्रेस की पहचान सामंतशाही और परिवारवाद ही हैं, इसके अलावा वे जो भी करते हैं, वो सब कुछ छलावा है और जनता पूरा षडयंत्र समझ चुकी है। पत्रकार-वार्ता में प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद व भाजपा संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष प्रभात साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्विनी परांजपे राजवाड़े सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब कल्याण के खिलाफ रही है। अपने 15 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी, जिससे श्रमिक एवं निम्न वर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी। कांग्रेस ने जलजीवन मिशन में भी कोताही बरती और महज ढाई प्रतिशत लोगों को ही शुद्धजल उपलब्ध कराया। कांग्रेस ने पीएम आवास योजना की राशि भी लाभार्थियों तक पहुंचाने के बजाए लौटा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शराब नीति बनाने में इंटरेस्ट रहता है। जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों से स्थिति ये हो गयी है कि नौबत कपड़े फाड़ने तक पहुंच गयी। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीदवार इसलिए बदलने पड़े,क्योंकि पार्टी का संतुलन बिगड़ चुका है।
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस को यथार्थ पर बात करनी चाहिए। उन्हें जनता को अपनी बनाई शराब नीति पर जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने गरीब कल्याण की योजनाओं को क्यों बंद किया था। श्री पटेल ने कहा कि चुनाव का आशय यह नहीं है कि जनता को बरगलाना और भ्रम फैलाना शुरु कर देना चाहिए। जनता के नेता होने का दंभ भरने वाले कमलनाथ या उनके सांसद पुत्र एक दिन के लिये आम आदमी का जीवन जीकर दिखलाएं तो उन्हें नेता मानने पर विचार किया जा सकता है।
श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा एक देश, एक चुनाव की पक्षधर है,क्योंकि देश का चुनाव पर होने वाला खर्च कम होगा साथ ही विकास की योजनाओं में रुकावट नहीं आएगी। निशा बांगरे के इस्तीफे मामले पर श्री पटेल ने कहा कि उनके पास कई विकल्प हैं। प्रियंका गांधी द्वारा खाली लिफाफे के मामले पर श्री पटेल ने कहा कि हमारे लिफाफे में शौचालय निर्माण, पीएम आवास, लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला जैसी ढेर सारी योजनाएं हैं। स्वयं के चुनाव अभियान पर किए गये प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है, वो उसे पूरी निष्ठा से पूरी करते हैं और अभी भी वे वही कर रहे हैं।
असमंजस खत्म, कमलनाथ ने कहा निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी
26 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आखिरकार डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा है कि निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेंगी। जिसमें कांग्रेस उनका साथ देगी। निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था, ताकि बैतूल जिले में आने वाली आमला (बैतूल) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकें। कांग्रेस ने उनको टिकट देने का भरोसा दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार किया, तब तक कांग्रेस ने आमला से मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
हम बता दें कि इसके पहले अटकलें लग रही थीं कि यदि मध्यप्रदेश सरकार इस्तीफा मंजूर कर लेती है तो निशा बांगरे के लिए कांग्रेस अपना टिकट बदल सकती है। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जैसे ही आमला सीट पर अपना उम्मीदवार मनोज मालवे को बनाया, मध्यप्रदेश सरकार ने उसके तुरंत बाद निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
इधर, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके साथ षडयंत्र किया, ताकि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकूं। मेरा इस्तीफा भी तब स्वीकार किया गया, जब कांग्रेस ने आमला सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालांकि निशा बांगरे ने चुनाव के लिए मौका न देने पर भी कमलनाथ की तारीफ की और कहा कि कमलनाथ का उनके ऊपर हाथ है और इसलिए कोई उनको अनाथ नहीं कर सकता है।
छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे अमित शाह
26 Oct, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । भाजपा द्वारा इस विधानसभा चुनाव में लगभग एक दर्जन सांसद एवं केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। अब नामांकन जमा कराने भी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के नेता मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि आगामी 28 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा आगमन होगा।
जुन्नारदेव विस प्रत्याशी नत्थन शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे
जुन्नारदेव विस प्रत्याशी नत्थन शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे। वही जिला बीजेपी ने ज्योतिदित्य सिंधिया की छिंदवाड़ा विधानसभा की नामांकन रैली की मांग रखी है। सिंधिया का छिंदवाड़ा में 27 अक्टूबर के बाद रैली तय मानी जा रही है।
सभी विधानसभा सीटों की स्थिति पर भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे
माना यह भी जा रहा है कि अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा प्रवास पर आने वाले शाह इस दौरान जिले की सभी विधानसभा सीटों की स्थिति पर भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही जिन क्षेत्रों में टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है, वहां भाजपा नेताओं से संवाद कर डैमेज कंट्रोल के लिए निर्देश दे सकते हैं। बहरहाल नामांकन रैली में शाह के आगमन को लेकर भाजपा द्वारा भी तैयारियां की जा रही है। दशहरा पर्व के बाद नामांकन रैली का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो जाएगी।
स्कूटर से नामांकन जमा करने पहुंचे विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा ने भी भरा पर्चा
26 Oct, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्कूटर से पहुंचे विश्वास सारंग, नरेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग भी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वह दोपहर करीब 12 बजे स्कूटर पर सवार होकर गोविंदपुरा एसडीएम कार्यालय स्थित केंद्र पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन भरने से पहले विश्वास सारंग ने किए छोला में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और बजरंगबली के दर्शन किए। उन्होंने महंत जगदीश दास त्यागी जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
रामेश्वर शर्मा ने भी भरा पर्चा
इधर, हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामेशर शर्मा भी हुजूर एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। दोपहर 12:15 बजे वो अपने मालवीय नगर स्थित कार्यालय से नामांकन पत्र जमा करने के लिए रवाना हुए। साढ़े बारह बजे पीली पगड़ी, कुर्ता, जैकट पहनकर पहुंचे। शर्मा ने गले में तुलसी की मालाव गमछा भी डाला हुआ था। माथे पर तिलक लगाकर पहुंचे। इससे पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर चुनाव मैदान में हैं। जनसेवा का सनातन संकल्प सदैव निभाऊंगा।
पीएम मोदी के निमंत्रण पर छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमल नाथ बोले- ऐसे बात कर रहे जैसे राम मंदिर भाजपा का है
26 Oct, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है, "वे राम मंदिर के बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि यह भाजपा का है। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। यह हमारा बहुत बड़ा प्रतीक है। क्या यह किसी एक पार्टी का है?
सांसद नाथ नकुल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आमजन उपस्थिति
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की नामांकन रैली 26 अक्टूबर को जिले के सांसद नकुल नाथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आमजन उपस्थिति होंगे। रैली श्याम टाकीज से शुरू होकर चार फटक, छोटा तालाब, पुराना पावर हाउस, छोटी बाज़ार, मेन रोड, गोल गंज, फव्वारा चौक, गर्ल्स कॉलेज के सामने से होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने आम सभा के लिए पहुंचेगी।