मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बोट क्लब पर विशाल रंगोली के जरिए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया
16 Nov, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चार घंटे की मेहनत और 40 किलो रंगोली मटेरियल से 40 वर्गफीट के एरिया में विशाल रंगोली बनाकर कलाकारों ने लोगों को शत-प्रतिशत, समावेशी मतदान के लिए प्रेरित किया। बोट क्लब पर बनाई इस रंगोली के माध्यम से अनिवार्य मतदान और जागरूक व सतर्क नागरिक बनने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मतदान केंद्रों पर अलग-अलग वर्ग के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांगजन के लिए व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था है। इसी प्रकार वृद्धजनों के लिए भी मतदान केंद्रों पर की गई विशेष व्यवस्था को दर्शाया गया है। इस रंगोली में मतदान के दौरान या उसके पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सी-विजिल एप पर की जाने वाली शिकायत के संदर्भ में भी जानकारी दी गई है।
एक हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
एडीआर (एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स) नामक संगठन की संयोजक रोली शिवहरे ने बताया कि अब मतदान दिवस नजदीक आ चुका है। बोट क्लब पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हमने रंगोली बनवाई है। हमारे द्वारा इस रंगोली के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि भोपाल में लोग अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें। अभी तक इस रंगोली को एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और मतदान शुरू होने से पहले 10 हजार लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। एडीआर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बनाई गई रंगोली को भोपाल के पांच स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने आकार दिया है।
भोपाल में बाहरी लोगों के रुकने पर प्रतिबंध
16 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थमा चुनावी शोर, अब उम्मीदवारों की घर-घर दस्तक
भोपाल, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोर थम गया। इसके साथ ही पहले से जारी सारी परमिशन निरस्त कर दी गईं। अब न चुनावी जुलूस निकलेंगे, न धरना, रैली या सभाएं होंगी। उम्मीदवार और नेता सिर्फ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। बाहरी लोगों के रुकने पर भी रोक रहेगी। शहर की सीमाओं पर चेकिंग भी होगी। ताकि, गड़बडिय़ां करने वालों को सख्ती से रोका जा सके।
जिले की सभी शराब की दुकानें भी मतदान समाप्ति तक के लिए बंद कर दी गईं। जिला प्रशासन की टीमें मैदान में उतार दी गई हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। 17 नवंबर की सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए जिले में कुल 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
भोपाल में 7 विधानसभा सीटें, 96 उम्मीदवार मैदान में
भोपाल जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के लिए कुल 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार नरेला विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम 6 उम्मीदवार हुजूर सीट से मैदान में हैं। 37 निर्दलीय भी डटे हुए हैं। बता दें कि जिले में बैरसिया, नरेला, हुजूर, भोपाल मध्य, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम और गोविंदपुरा विधानसभा सीटें हैं।
चुनावी शोर थमा, अब घर-घर जाकर होगा प्रचार
पिछले डेढ़ महीने से चल रहा चुनावी शोर शाम 6 बजे से ही थम गया। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी न तो जुलूस-रैली निकाल सकेगा और न ही सभा कर सकेगा। बिना शोर-शराबे के घर-घर जाकर मतदाताओं से व्यक्तिगत मिल सकेगा। इसके साथ होटल, धर्मशालाओं में बाहरी लोगों के रुकने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस चेकिंग करेगी। बिना किसी वैध कारणों के बाहरी लोग नहीं रुक पाएंगे।
शहरी सीमाएं सील
इस दौरान भोपाल से लगीं सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ जिले की सीमाएं सील होंगी। यहां पर पुलिस सख्ती से गाडिय़ों को रोककर चेकिंग करेगी। ताकि, यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।
शराब के बेचने-खरीदने पर प्रतिबंध, दुकानें बंद रहेंगी
कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार मतदान समाप्ति तक शराब को बेचने-खरीदने और भंडारण आदि पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, जिंसी चौराहा स्थित देशी शराब भंडारागार और गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारगार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह 3 दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
बदमाश का पुलिस ने अर्धनग्न कर निकाला जुलुस
16 Nov, 2023 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमीदिया हॉस्पिटल सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड्स पर किया था चाकू से हमला
भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया अस्पताल के सुपरवाइजर और सुरक्षा कर्मियो पर चाकू से घातक हमला करने वाले आदतन बदमाश का पुलिस ने अर्धनग्न कर क्षेत्र में जुलुस निकाला। पुलिस के अनुसार लईक उर्फ पहलवान (40) तलैया का लिस्टेड गुडां है। मंगलवार की शाम वह हमीदिया अस्पताल पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अड़ीबाजी करने लगा। गार्ड और सुपरवाइजर ने जब उसका विरोध करते हुए उसे वहॉ से चले जाने को कहा तब बदमाश ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। घटना में सुपरवाइजर समेत तीन गार्ड्स गंभीर रुप से घायल हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की और जल्द ही मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे वीआईपी गेस्ट हाउस के पास से धारदार हथियार सहित पकड़ लिया था। वारदात को लेकर लोगो में डर का माहौल बना हुआ था, इसलिए पुलिस ने बदमाश पहलवान का जुलूस निकाला। पकड़ाया गया बदमाश तलैया थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था।
एम पी नगर पुलिस ने 3 लाख रुपये कीमती 100 पेटी देशी शराब की बरामद
16 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जॉन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक जोन 2 महावीर सिंह मुजाल्दे के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर अक्षय चौधरी व थाना प्रभारी एमपी नगर जितेन सिंह गुर्जर के निर्देशन में थाना एमपी नगर ने पकड़ी 900 लीटर अवैध शराब।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई गोविंद यादव की टीम को रवाना किया गया जिसने ज्योति चौराहे के पास एक संदिग्न टेम्पो की तलाशी ली जिसमे देसी शराब की कुल 100 पेटिया मिली, चालक व उसके साथी द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर से चुनाव में विक्रय हेतु जा रही एक छोटा हाथी Mp 04 LD 3343 जिसके अंतर्गत 100 पेटी देसी प्लेन मदिरा की शराब कुल मात्रा 900 लीटर पकड़ी गई जिस पर थाना एमपी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
16 एवं 17 नवम्बर को एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर आकस्मिक सेवाओं के लिये तैनात रहेंगे
16 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन के लिये एक एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर 16 एवं 17 नवम्बर को आकस्मिक सेवाओं के लिये तैनात रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एक एयर एम्बुलेंस मतदान दिवस से पहले 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गोंदिया (महाराष्ट्र) में तथा इसके पश्चात गोंदिया से रवाना होकर 17 नवम्बर मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर में उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद यह एयर एम्बुलेंस गोंदिया के लिये रवाना हो जायेगी। इसी प्रकार एक हेलीकॉप्टर 16 एवं 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होने तक बालाघाट में रखा जाएगा एवं एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा। एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग आवश्यकता होने पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिये किया जाएगा। विमानन संचालनालय ने कलेक्टर बालाघाट, जबलपुर, भोपाल एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर गोंदिया को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के लिये निर्देशित किया है।
प्रदेश भर में की 165 सभाएं सीएम शिवराज, दूसरे नंबर पर ये नेता अव्वल रहे
15 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सभाएं लेने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अव्वल रहे। 230 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराज 165 सीटों पर पहुंचे और वहां सभाएं ली। दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। उन्होंने करीब 80 सभाएं लीं। अन्य भाजपा नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई। भाजपा इस चुनाव को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तर्ज पर लड़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आचार संहिता लगने से पहले भी 11 बार मध्य प्रदेश का दौरा किया था। बाद में सात दिनों में 14 सभाएं और एक रोड शो इंदौर में किया। बता दें, कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम छह बजे थम गया। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चार दिन मध्य प्रदेश में प्रचार किया।
केंद्रीय मंत्रियों के दौरे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मध्य प्रदेश में कई जिलों में प्रचार की कमान संभाली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा की।
ये रहा मुद्दा
मोदी का गरीब कल्याण और मामा की लाड़ली बहना योजना की सर्वाधिक चर्चा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण को मुद्दा बनाने में सफल रहे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाड़ली बहना और लाड़ली आवास योजना चर्चा में रही। पीएम मोदी अपनी सभाओं के माध्यम से गरीब कल्याण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में सफल रहे।
पीएम मोदी की सर्वाधिक पसंद की गई मुफ्त राशन योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ' को अगले पांच साल तक आगे बढ़ाने की घोषणा पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी को आधार बनाकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। कांग्रेस इसका कोई जवाब भी नहीं दे पाई।
भाजपा नेताओं की सभाओं की संख्या
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री - 14 सभाएं और एक रोड शो
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री - 21
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा - 14
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री - 12
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री - तीन
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री- दो
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री - आठ
देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र- चार
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश- 165
विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, मप्र भाजपा - 55
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री - 38
भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री - सात
ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री- 80
अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री - सात
योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश- 16
प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा- सात
प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री - 40
फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री - 18
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री - 12
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री - छह
वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री- 10
पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री-चार
मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री- चार
साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री-आठ
पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री-तीन
राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री- चार
हेमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम- 24
ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश-छह
केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश-सात
भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात-13
कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा- 25
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- 12
कमल नाथ-दिग्विजय के सभाओं का शतक
इधर, कमल नाथ-दिग्विजय सिंह ने भी पूरा किया सभाओं का शतक कांग्रेस में चुनाव प्रचार का मोर्चा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने संभाला। दोनों सौ से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे। कमल नाथ ने 114 सभाएं और रोड शो किए तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 125 विधानसभा क्षेत्रों की सभाओं में पहुंचे। उन्होंने सभा कम और कार्यकर्ता सम्मेलन अधिक किए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आठ सभाओं और एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो रोड शो, आठ सभाएं और एक नुक्कड़ सभा की। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आठ सभाएं और एक रोड शो किया।
भोपाल की करोंद अनाज मंडी में मुहूर्त के सौदे
15 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दीपावली के चलते 10 से 14 नवंबर तक लगातार पांच दिन बंद रही भोपाल की करोंद अनाज मंडी बुधवार को खुल गई। सुबह व्यापारियों ने तौल-कांटों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे मुहूर्त के सौदे करेंगे। आज खुलने के बाद मंडी फिर बंद हो जाएगी, जो 20 नवंबर को ही खुलेगी।
भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि धनतेरस शुक्रवार से ही बंद में कारोबार बंद हो गया था। 14 नवंबर तक मंडी में कारोबार बंद रहा। आज मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं। इससे पहले व्यापारियों ने तौल-कांटों की पूजा की। वहीं, दिवाली मिलन समारोह भी रखा गया। इस दिन खरीदी करने के बाद 16 नवंबर से मंडी फिर बंद हो जाएगा, जो 19 नवंबर तक बंद रहेगी।
20 नवंबर को होंगे सौदे
प्रवक्ता एवं मंडी व्यापारी जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान और अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के चलते मंडी बंद रखी जा रही है। 20 नवंबर को मंडी खुलेगी और अनाज की खरीदारी की जाएगी।
भोपाल में नवंबर के दूसरे पखवाड़े में रहेगी सर्दी
15 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी भोपाल में नवंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी रात का टेम्प्रेचर 13 डिग्री के नीचे आ गया है, जो अगले कुछ दिन में 11 से 12 डिग्री के बीच रहेगा। दिन का टेम्प्रेचर 29 से 30 डिग्री के बीच रहेगा। आखिरी दिनों में इसमें गिरावट हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इस कारण हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है और मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट आई है। 14 नवंबर को रात का पारा 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम है।
ऐसा रहेगा दूसरा पखवाड़ा
मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश के कई शहरों में ठंड का बढ़ेगा। राजधानी में सुबह हल्की धुंध रहेगा। दिन में पारे में मामूली गिरावट होगी, लेकिन सुबह और शाम को ठंड का असर बढ़ा हुआ रहेगा। 30 नवंबर तक ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। इससे पहले नवंबर के शुरुआती 12 दिनों में मौसम का मिजाज गर्म रहा। पांच दिन पारा 33 डिग्री और 3 दिन 34 डिग्री या इससे अधिक रहा। वहीं, रात में पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया। 10 नवंबर की रात में इतना पारा रहा था। इसके बाद पारे में गिरावट होने लगी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसे बदमाश, पीसी शर्मा समर्थक का सिर फोड़ा
15 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,। मध्य प्रदेश की राजनीति में बदमाशों की एंट्री भी हो ही गई। दरअसल राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कुछ बदमाशों ने हमला कर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के समर्थक का सिर फोड़ दिया। घायल कार्यकर्ता को पहले रेडक्रॉस ले जाया गया, जहां से उसे बंसल अस्पताल रिफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार बुधवार शाम करीब 4:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसकर हमला कर दिया। यहां बदमाशों ने किसी से कुछ नहीं कहा और लाठी-डंडों से कांग्रेस नेता और भोपाल दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के कट्टर समर्थक अनस पठान पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अनस का सिर फट गया। घायल अनस को गंभीर हालत में कार्यालय के पास ही स्थित रेड क्रॉस अस्पताल ले जाया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर घायल को बसंल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अचानक घुसे बदमाशों को देख अफरा-तफरी मच गई। इस हमले को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाते हुए बयान दिया और कहा कि यह सुनियोजित हमला था, जिसे भाजपा द्वारा करवाया गया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा ने इसे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हमला किया जाना बताया है।
भाईदूज पर सीएम शिवराज का ऐलान
15 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना के बाद शिवराज सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए लखपति बहना योजना लेकर आई है। महिलाओं की आमदनी 10 हजार रुपये महीना हो, इसके लिए स्व: सहायता समूहों के माध्यम से कार्य किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाईदूज के मौके पर ये घोषणा की है। भाईदूज के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी हर बहन को लखपति बनाऊंगा। इसके लिए हम लखपति बहना योजना शुरू कर रहे हैं। इसमें घर का काम-काज करते हुए हर बहन हर महीने कम से कम 10 हजार रुपये कमाएगी, जिससे साल में उसकी आमदनी एक लाख के ऊपर होगी। सीएम ने कहा कि अभी 15 लाख बहनें लखपति हैं। लेकिन स्व: सहायता समूह के माध्यम से अब इसे एक अभियान के रूप में चलाएंगे। एक आंदोलन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बहनों का आशीर्वाद मुझे ऊर्जा देता है। सीएम हाउस में बुधवार को भाई दूज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाने पहुंचीं थीं। सीएम ने इन सभी से तिलक लगवाकर भाई दूज का त्यौहार मनाया। महिलाओं ने सीएम के माथे पर तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
भाजपा की महिलाओं वोटरों पर नजर
भाजपा विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों को लेकर आत्मविश्वास में नजर आ रही है। लाड़ली बहना योजना पहले से प्रदेश में लागू है, जिसके तहत करीब सवा करोड़ महिलाओं को 1,250 सौ रुपये बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित कई अन्य योजनाएं भी महिलाओं के लिए लागू की गई हैं।
भाजपा ने भिंड कलेक्टर की चुनाव आयोग में शिकायत की
15 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत चुनाव में कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायत के संबंध में ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने मतदान दिवस के दिन निजी वाहनों को लेकर एक आदेश निकाला है, जिस पर भाजपा भडक़ गई है। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बुधवार को भिंड कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल, भिंड कलेक्टर ने मतदान दिवस पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निजी वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के अनुसार, जिले की सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। भाजपा ने भिंड कलेक्टर के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। इतना ही नहीं भाजपा ने भिंड कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की है। भाजपा का कहना है कि कलेक्टर के इस बेतुके आदेश के चलते वोटिंग में व्यवधान आएगा। इससे वोटिंग परसेंट गिर सकता है। इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस चुनाव संचालक पर प्राणघातक हमला, सहयोगी भी घायल
15 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दोनों को गंभीर हालत में किया भोपाल रेफर
भोपाल । प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय संचालक और उनके सहयोगी पर प्राण घातक हमला किया गया। हमले में गंभीर घायल दोनों को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। यह हमला रोसरा घाटी गांव में हुआ है। घटना सोमवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे की बताई जा रही है। दोनों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। हमला करने का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया जा रहा है। बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम रोसरा घाटी में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल के चुनाव कार्यालय के संचालक अवधेश पटेल और उनके साथी राम सिंह लोधी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ताओं में तनाव है। हमले में घायल कांग्रेस नेता अवधेश पटेल और राम सिंह लोधी को भोपाल रेफर किया गया है। घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम अस्पताल पहुंच गया। क्षेत्र में घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। चुनाव होने के कारण रिटर्निंग आफिसर सौरभ मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे जिस पर गांव के लोगों से विवाद हुआ और इन पर हमला कर दिया था। फिलहाल ग्राम रोसरा घाटी निवासी संतोष सिंह राजपूत एवं सुरेश सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 341, 323, 294, 506, 427 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गंभीर रूप से घायलों के होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। बाद में अन्य आरोपितों के भी नाम एफआईआर में बढ़ाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अवधेश पटेल एवं उनके सहयोगी राम सिंह लोधी को कार्यकर्ताओं द्वारा खबर दी गई थी कि आसपास के गांव में शराब बांटी जा रही है, तब दोनों व्यक्ति ग्राम रोसरा घाटी पहुंच गए। यहां पर उनका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वहां भाजपा समर्थकों द्वारा पहले तो कांग्रेस नेता के वाहन को लाठियां एवं पत्थर मार- मारकर तोड़ा गया। उसके बाद कांग्रेस नेता अवधेश पटेल और राम सिंह लोधी पर धारदार हथियारों सहित लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इससे अवधेश पटेल के सिर में हथियार लगने से वह बेहोश हो गए। दोनों को सिलवानी से भोपाल रेफर किया गया है।
लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़कर रहूंगी: उमा भारती
15 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव लडूंगी और हर हाल में लड़कर रहूंगी। उमा ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए खुद ही मना कर दिया था, लेकिन अब 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी है। यह बात उन्होंने टीकमगढ़ जिले की बड़ागांव धसान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से चुनाव प्रचार की कमान मिलने के बाद हेलीकाप्टर न मिलने पर नाराजगी जाहिर कर चुकीं उमा भारती मंगलवार को ट्रेन से टीकमगढ़ पहुंचीं। उन्होंने बड़ागांव धसान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड से सामंतवाद मिटाने के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले मंत्रियों की लंबी लिस्ट थी। जनसभा में उमा भारती ने कहा कि जो लोग भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं, वे कांग्रेस को फायदा पहुंचाकर सामंती लोगों को सत्ता में लाएंगे।
इन लोगों ने दिये जलाए, पटाखे नहीं और दिवाली पूरे उत्साह से मनाई
15 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुधीर गोरे
भारत के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के दिनों में पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कुछ बिरले लोग ऐसे हैं, जो पूरी शिद्दत से वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं। आइये मिलें कुछ “क्लीन एयर चैंपियन्स” यानी जीवनदायी स्वच्छ वायु के लिए व्यक्तिगत प्रयास कर रहे पैरोकारों से...
मिसाल बना दास परिवार, स्वच्छ वायु के लिए पटाखों के बगैर दिवाली
उत्तर प्रदेश के वसुंधरा, गाजियाबाद की स्कूल संचालक मालविका दास और उनका परिवार कई वर्षों से प्रदूषण ना बढ़े इस कारण पटाखों के बगैर दीपावली मना रहा है। उनकी दोनों बेटियों श्रेयोषी, 19 वर्ष और उशोषी, 16 वर्ष ने बचपन में ही पटाखों से दूरी बना ली। श्रीमती दास बताती हैं, “करीब 10-12 साल पहले मेरी दोनों बेटियां छोटी थीं तब हम (माता-पिता) खुद पटाखे लाकर उन्हें देते थे, तब तो यहां इतना वायु प्रदूषण महसूस भी नहीं होता था। लेकिन जब उन्होंने स्कूल में वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में पढ़ा और कुछ समय बाद इसे महसूस भी किया तो खुद ही पटाखों के बगैर दिवाली मनाने का निर्णय ले लिया।”
“बढ़ते एक्यूआई के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट रोकता है, तो हम क्यों फोड़ें पटाखे?”
इंदौर के सेवानिवृत्त रेडियोग्राफर शिवाकांत वाजपेई भी दिवाली हर्षोल्लास से मनाते हैं लेकिन पटाखे "बिल्कुल नहीं फोड़ते"। वाजपेई कहते हैं, "मान लो कोई छोटा बच्चा है, सो रहा है, हमने पटाखा छोड़ा, वह उसकी आवाज से उठ जाता है और उसकी मां उसे घंटे भर चुप नहीं करा पाती। या फिर अस्थमा से पीड़ित कोई वरिष्ठ नागरिक है, आपने पटाखा छोड़ा और धुएं की वजह से खांसते-खासते उनका बुरा हाल हो जाता है। तो किसी जीव मात्र को अगर हमारी वजह से इतनी तकलीफ हो तो त्योहार मनाने का यह तरीका बेकार है। परिवार के सदस्य भी पटाखे नहीं फोड़ते।" इस दिवाली सोशल मीडिया पर भी प्रदूषण के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। उनका कहना है, दिल्ली से लेकर इंदौर तक कई जगह पटाखों के कारण एक्यूआई कितना बढ़ा है। सुप्रीम कोर्ट जब पटाखों पर प्रतिबंध लगा है तो हमें यह सोचना चाहिए कि हम पटाखे फोड़ कर कैसी खुशी मना रहे हैं।"
साफ हवा के संकल्प में सिंह को मिला बेटों का साथ
दिल्ली एनसीआर से दूर बेंगलुरू में स्नैडर इलेक्ट्रिक प्रा. लि. में काम कर रहे 46 साल के अतुल सिंह का भी ऐसा ही अनुकरणीय परिवार है, जो वायु प्रदूषण के बुरे असर को किसी भी वजह या तर्क के आधार पर अनदेखा किए बगैर कई साल से बिना पटाखों के दिवाली पर्व पूरे उल्लास के साथ मना रहा है। सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती अंजु और दोनों बेटे आयुष, 20 वर्ष और अरुष, 16 वर्ष दिवाली मनाने के लिए दीप जलाते हैं, पटाखे नहीं। अतुल सिंह कहते हैं, “बच्चों ने पहल की और और हमारे संकल्प में साथ दिया। उन्होंने अपनी शिक्षा पर अमल किया और कहा जब हम पटाखे नहीं जलाएंगे तो पैरेंट्स भी नहीं जलाएंगे।”
मुखर्जी सर 12 के थे तब पटाखों से दूरी बनाई, छात्रों को दिया यही सबक
इसी कड़ी में रोहतक, हरियाणा में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और जनसंपर्क विभाग के निदेशक सुनीत मुखर्जी का कहना है, “मैं दीवाली का त्योहार पूरे उत्साह से मनाता हूं, लेकिन पटाखे नहीं फोड़ता।” 53 साल के मुखर्जी इसकी मूल वजह विस्तार से बताते हैं, “1982 में जब मैं 12 साल का था तब दीवाली के साथ-साथ पटाखे फोड़ने का उत्साह था। मैंने बहुत जिद कर के पटाखे मंगवाए थे। करीब 90-100 किलोमीटर दूर हिसार से पिताजी 182 रुपए के पटाखे लेकर आए, तब यह अमाउंट बहुत बड़ा होता था। मैंने खूब पटाखे फोड़े। उसी कड़ी में 1983 की होली थी, तब भी कुछ बचे हुए पटाखे थे। इसके अलावा पास के कस्बे सिवानी मंडी से फिर 80 रुपए के पटाखे ला कर फोड़ दिए। लेकिन दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने के बाद मैंने रात को देखा कि जो काला सांप पटाखा होता था, चकरी या रॉकेट होते थे, उनसे बहुत कुछ कलुषित हो रहा था। हम राजस्थान के जिस रेगिस्तानी इलाके में रहते थे, वहां हवा साफ रहती थी, वातावरण स्वच्छ था। दूसरे दिन देखा कि जगह-जगह जले पटाखों के निशान बने हुए थे, वहां सफाई हो रही थी। उस वक्त मेरे दिमाग में कुछ कौंधा तो था, “क्या यह ठीक है?” इसी कड़ी में 1983 की होली के वक्त भी पटाखे फोड़ने के बाद मुझे लगा कि यह वेस्टेज था, मैंने पिताजी के पैसे बर्बाद कर दिए। फिर वो दिन और आज का दिन है, मैंने दिवाली तो हर बार मनाई लेकिन पटाखे नहीं फोड़े।”
इस साल मुखर्जी के विभाग में दिवाली मिलन की प्लानिंग के वक्त छात्रों ने पटाखों के बारे पूछा तो मुखर्जी ने कहा, “हम पत्रकारिता के विद्यार्थी हैं, अगर हम जागरुक नहीं होंगे तो कौन होगा? कौन यह संदेश देगा कि हमें यह सब नहीं करना चाहिए। रोहतक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत ऊंचे स्तर पर है जहां इन दिनों प्रदूषण के कारण सूरज देखना दूभर है। दिल और सांस की बीमारियों से जूझ लोग बहुत तकलीफ में रहते हैं। इसी वजह से हमारे छात्रों ने भी पटाखे न फोड़ने का संकल्प ले लिया।”
पारीक परिवार के लिए मिठाई, मांडना और मेल-मिलाप ही सब-कुछ
इसी तरह राजस्थान में कुचामन सिटी के मूल निवासी राज पारीक बताते हैं, "मैंने देखा है कि गावों में लोग ज्यादा पटाखे नहीं चलाते थे। एक दौर था जब वे करीब महीने भर चलने वाले उत्सव में घर में मिठाई, आंगन में मांडने चित्रण, एक दूसरे से मिल कर और गले लगा कर दिवाली मनाते थे। दिखावे की शुरुआत करीब अस्सी के दशक में शुरू हुई होगी जब लोग धन-बल का प्रदर्शन करने के लिए आतिशबाजी का सहारा लेने लगे।" पारीक और उनकी श्रीमती जी ही नहीं, बेटी हर्षिका भी इस दिखावे से दूर है। वायु गुणवत्ता को लेकर पूरा परिवार सजग है और पटाखों के बगैर उत्साह से दिवाली मनाते हैं।
वायु गुणवत्ता वैज्ञानिक मानते हैं, हर हाल में वायु प्रदूषण कम हो
वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए देश में सरकारी महकमे के साथ कुछ संस्थाएं अनुकरणीय प्रयास कर रही हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए चल रहा क्लीन एयर कैटलिस्ट (सीएसी) प्रोग्राम, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहा है, जो वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है। 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और लोगों की सेहत में सुधार करने वाले स्थानीय स्तर के उपायों के लिए क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
सीएसी के वरिष्ठ वायु गुणवत्ता वैज्ञानिक और ईडीएफ के वरिष्ठ वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. श्रीकांत वाकचेर्ला बताते हैं, “प्रदूषकों का उत्सर्जन और मौसम संबंधी कारण किसी भी जगह की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं। यदि कहीं प्रदूषकों का उत्सर्जन होता है, तो मौसम भी वायु गुणवत्ता को खराब कर सकता है। चूंकि मौसम पर हमारा नियंत्रण नहीं है, प्रदूषकों के उत्सर्जन में कटौती करना हवा की गुणवत्ता में सुधार का एकमात्र तरीका है।" यानी दूसरे बड़े उपायों के अलावा हम पटाखों जैसी चीजें अपने हाथों से जला कर अपना ही पर्यावरण खराब न करें।
जरा सोचो, आतीशबाजी बढ़ाती है 2 से 10 गुना वायु प्रदूषण
साफ हवा के लिए अपनी कोशिशें बढ़ाना अपने और अपनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाना मौजूदा वक्त की बहुत बड़ी जरूरत है। सीएसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक और डब्ल्यूआरआई के वायु गुणवत्ता निदेशक डॉ. प्रकाश दोरईस्वामी के मुताबिक, “भारत के ज्यादातर इलाकों में पहले से ही बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण है जो आतिशबाजी के कारण बढ़ जाता है। आतिशबाजी 2 से 10 गुना अधिक वायु प्रदूषण का कारण बनती है और जहरीले पदार्थों का उत्सर्जन करती है।"
पटाखों की वजह से होने वाला प्रदूषण सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। सीएसी से जुड़ीं और ईडीएफ की वरिष्ठ स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ. अनन्या रॉय बताती हैं, “पटाखों से निकलने वाले छोटे कण और गैसें वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि का कारण बनती हैं। जब ये कण शरीर के अंदर जाते हैं, तो खांसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। इसका असर फेफड़ों के अलावा हृदय और अन्य अंगों तक फैल सकता है, जिससे दिल के दौरा, स्ट्रोक (लकवा) का खतरा बढ़ जाता है और मौजूदा बीमारियां की तकलीफ बढ़ जाती है।
इंदौर महापौर ने दिया ग्रीन क्रैकर्स के इस्तेमाल का सुझाव
स्वच्छता, जल प्रबंधन और वायु गुणवत्ता सुधार में अग्रणी इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव हर त्योहार पर अपने नगरवासियों से आग्रह करते हैं कि पर्व का उल्लास कम न हो और हम पर्यावरण को लेकर भी सजग रहें। भार्गव कहते हैं, “मेरा स्पष्ट मानना है कि भारतीय संस्कृति में जितने भी त्यौहार हैं, वे पूरे हर्षोल्लास आनंद और उत्साह के जिस भाव से मनाए जाते हैं वैसे ही मनाए जाएं। आजकल ग्रीन क्रैकर्स यानी पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले पटाखे आए हैं, हम उनके उपयोग का प्रयास करें। इस एक दिन के अलावा बाकी दिन भी हम पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं।”
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के घटक राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) के मुताबिक आम पटाखों की वजह से होने वाले वायु प्रदूषण को ग्रीन क्रैकर्स करीब 30 फीसदी तक कम कर सकते हैं। डॉ. रॉय कहती हैं, “ग्रीन क्रैकर्स इस बात का प्रमुख उदाहरण हैं कि कितनी समझदारी और चतुराई से हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं और दिवाली पर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। हम वायु प्रदूषण के वास्तविक दोषियों जैसे- ट्रैफिक और उद्योग, जो कि हर दिन हमारे स्वास्थ्य को खतरे में डालते हैं, इसी सरलता को लागू कर सकते हैं और हमें करना भी चाहिए।''
दास, मुखर्जी, सिंह, पारीक और वाजपेई जैसे नवाचारी और अनुकरणीय परिवार स्वच्छ हवा के प्रणेता बन कर दीपावली पर्व को बेहतर हवा वाले दिनों में बदल रहे हैं और ताज़ा हवा की उनकी तलाश एक बड़े त्योहार को नया स्वरूप प्रदान कर रही है। जैसा कि हम दिवाली मनाने के लिए एकजुट होते हैं, आइए हम बेतहाशा जलाए जा रहे पटाखों को कम से कम करके अपने पर्यावरण की रक्षा करें।
कांग्रेस को बड़ा झटका, जसवंत सिंह का बेटा भाजपा में शामिल
15 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ ही भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने योगेंद्र रघुवंशी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंदजी के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर बरेली के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के सुपुत्र योगेंद्र रघुवंशी सहित अनेक समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री रघुवंशी और उनके समर्थकों को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर श्री योगेंद्र ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों से प्रभावित हैं। वे कांग्रेस में निरंतर अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे थे इस कारण भी उन्होंने भाजपा की सदस्यता स्वीकार की है। इस अवसर पर आदित्य सिंह, सचिन सिंह, ब्रजेश सिंह, वैभव सिंह, बृजेश रघुवंशी, रवि रघुवंशी, सुनील ठाकुर, सतेंद्र सिंह, रिंकू सिंह सहित अनेक जन प्रतिनिधि एवं रघुवंशी समाज के सदस्य मौजूद थे।