मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है: राहुल गांधी
14 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप लिख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है... आज से 5 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदकर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार को चोरी किया... भाजपा के नेताओं ने सौदा करके जो आपका निर्णय था उसको कुचलने का काम किया है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने बैतूल पहुंच गए हैं
14 Nov, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने बैतूल पहुंच गए हैं।जहां बैतूल सांसद डीडी उईके ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। मंच पर बैतूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी, पांढुरना विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद है। पीएम मोदी ने कहा कि मै मूलत: पार्टी के संगठन का कार्यकर्ता रहा हूं। सुबह 11 बजे चुनाव की सभा करना लोहे के चने चबाने जैसा काम होता है। मै कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। भाजपा के प्रति जो स्नेह है वो अभूतपूर्व है। 17 नवंबर को इतिहास रचने के लिए घर से निकलेंगे। ये चुनाव मप्र के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने का। पीएम मोदी ने कहा कि हमें रिपोर्ट मिल रही कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। साधु महात्माओं के पास डोरे के लिए जा रहे हैं। कांग्रेस के पुराने लोग नजर नहीं आ रहे। वे आधे अधूरे मन से जा रहे। कांग्रेस ने मान लियसा है मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के छूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं। पूरी दुनिया मानती है मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा बैतूल विधानसभा क्षेत्र से सटे घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साकादेही में है। सुबह नौ बजे से ही लोगों के सभा स्थल पर पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया था। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। बैतूल–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर आवागमन सुबह आठ बजे से बंद कर दिया गया है। भाजपा का प्रयास है कि प्रधानमंत्री की सभा का लाभ बैतूल की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मिल सके। साकादेही गांव में प्रधानमंत्री की सभा के लिए करीब 40 एकड़ के खेत में पंडाल लगाया गया है। जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पास में ही हेलीपेड का निर्माण भी किया गया है। भाजपा के जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में बैतूल जिले की पांच और पांढुरना जिले की पांढुरना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ मतदाता भी शामिल होंगे। हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम मतदाताओं की उपस्थिति प्रधानमंत्री की सभा में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासी वर्ग के साथ किसानों का भी विशेष ध्यान रखा है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4000 रुपये करने की घोषणा की है जिससे इस कार्य में लगे आदिवासी समुदाय के लोगों का लाभ होगा। हर गरीब परिवार के सभी विद्यार्थियों के लिए 12 वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, आदिवासी समुदाय के सशक्तीकरण के लिए अगले पांच वर्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तीकरण का कार्य करने का भी संकल्प लिया गया है। प्रत्येक एसटी विकासखंड में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी की गई है।
भाजपा ने आदिवासी वर्ग के लिए कई काम किए
भाजपा ने पहली बार आदिवासी को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया। रानी कमलापति के नाम स्टेशन से लेकर कई जननायकों के नाम पर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थाओं का नामकरण किया है। पेसा के नए नियम बनाकर ग्रामसभा को अधिकार सम्पन्न बनाकर आदिवासियों को अपने निर्णय करने का अधिकार दिया। विशिष्ट रूप से पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक पोषण भत्ता। बिजली बिल माफी, वनाधिकार पट्टे सहित कई योजनाएं लागू की हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्रमांक-24 के बूथ क्रमांक-116 में घर-घर जाकर बांट रहे मतदाता पर्ची
14 Nov, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के बड़े नेता मंगलवार को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांट रहे हैं । इस दौरान सभी से मतदान की अपील की जा रही है। मतदाता पर्ची वितरण का महाअभियान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बैरसिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल दक्षिण पश्चिम में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल उत्तर में, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खंडवा में, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में, डा. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ में और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने का काम किया।
आदिवासी समुदाय को साधने के लिए आज बैतूल में जन सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
14 Nov, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल बैतूल जिले में आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा बैतूल विधानसभा क्षेत्र से सटे घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साकादेही में मंगलवार सुबह 11 बजे होगी। सुबह नौ बजे से ही लोगों के सभा स्थल पर पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया था। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। बैतूल–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर आवागमन सुबह आठ बजे से बंद कर दिया गया है। भाजपा का प्रयास है कि प्रधानमंत्री की सभा का लाभ बैतूल की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मिल सके। साकादेही गांव में प्रधानमंत्री की सभा के लिए करीब 40 एकड़ के खेत में पंडाल लगाया गया है। जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पास में ही हेलीपेड का निर्माण भी किया गया है।
भाजपा के जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में बैतूल जिले की पांच और पांढुरना जिले की पांढुरना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ मतदाता भी शामिल होंगे। हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम मतदाताओं की उपस्थिति प्रधानमंत्री की सभा में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासी वर्ग के साथ किसानों का भी विशेष ध्यान रखा है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4000 रुपये करने की घोषणा की है जिससे इस कार्य में लगे आदिवासी समुदाय के लोगों का लाभ होगा। हर गरीब परिवार के सभी विद्यार्थियों के लिए 12 वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, आदिवासी समुदाय के सशक्तीकरण के लिए अगले पांच वर्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तीकरण का कार्य करने का भी संकल्प लिया गया है। प्रत्येक एसटी विकासखंड में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी की गई है।
भाजपा ने आदिवासी वर्ग के लिए कई काम किए
भाजपा ने पहली बार आदिवासी को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया। रानी कमलापति के नाम स्टेशन से लेकर कई जननायकों के नाम पर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थाओं का नामकरण किया है। पेसा के नए नियम बनाकर ग्रामसभा को अधिकार सम्पन्न बनाकर आदिवासियों को अपने निर्णय करने का अधिकार दिया। विशिष्ट रूप से पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक पोषण भत्ता। बिजली बिल माफी, वनाधिकार पट्टे सहित कई योजनाएं लागू की हैं।
भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता 14 नवम्बर को मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान में होंगे शामिल
13 Nov, 2023 11:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रीगण और राष्ट्रीय पदाधिकारी मतदाताओं को बाटेंगे मतदान पर्ची, मतदान की करेंगे अपील
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ कार्यकर्ता बूथ तक मतदाताओं से डोर -टू- डोर सम्पर्क और संवाद कर रहे हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी और भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र में महायज्ञ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। शत प्रतिशत मतदान हो और हर मतदाता लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए भारतीय जनता पार्टी परंपरानुसार पर्ची वितरण अभियान में जुटी हुई है। 14 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ मतदाता पर्ची वितरण का महाअभियान में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, प्रदेश चुनाव प्रभारी, मुख्यमंत्री, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव सह प्रभारी, केंद्रीय मंत्रीगण और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित सभी कार्यकर्ता घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान की अपील करेंगे।
रजनीश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी बैरसिया विधानसभा के बूथ क्र. 241 मुगालिया हाट, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के वार्ड क्र. 8 स्थित मतदान केन्द्र 269, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा खण्डवा के हरिगंज बूथ, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्र. 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, राष्ट्र्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डॉ. वीरेन्द्र खटीक टीकमगढ विधानसभा के बूथ क्र. 75 नंदीश्वर कालोनी, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्र. 194-195 शंकराचार्य वार्ड, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा के बूथ क्र. 53 देवरी कला, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा के बूथ क्र. 362 पटेल मोहल्ला, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 260 में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेंगी।
भाजपा को झटकाः माया सिंह के एक प्रस्तावक पालीवाल व भाजपा नेता चंदू कांग्रेस में
13 Nov, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । भाजपा से कांग्रेस में आने की ऐसी भगदड़ क्या मची है कि आज भाजपा पूर्व की प्रत्याशी माया सिंह के एक नामांकन फार्म के प्रस्तावक व भाजपा नेता एडवोकेट पंकज पालीवाल ही कांग्रेस में शामिल हो गये। वह भी पूर्व के ही कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक डा. सतीश सिकरवार के समक्ष। पालीवाल के साथ ही भाजपा ग्वालियर के एक बड़े भाजपा नेता भी चंद्रप्रकाश गुप्ता चंदू भी कांग्रेस में चले गये हैं। ज्ञांतव्य है कि चंद्रप्रकाश गुप्ता व पंकज पालीवाल 35-35 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता रहे है और पार्टी में मूल भाजपाइयों की उपेक्षा से बेहद क्षुब्ध थे। चंदू गुप्ता व पंकज पालीवाल के साथ भाजपा नेत्री सीमा शर्मा व अन्य 40 भाजपाई भी कांग्रेस में शामिल हुये हैं। इन कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीढ़ माना जाता है।
अब भाजपा जे हो गई हैः चंदू व पालीवल
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व कई भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव संचालक रहे चंद्रप्रकाश गुप्ता व पंकज पालीवाल का कहना है कि अब मूल भाजपा जे (ज्योतिरादित्य) बन गई है। इसमे वरिष्ठ व मूल कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है, हमने पूरी जिंदगी भाजपा में बिता दी अब हमें ही इग्नोर किया जा रहा है। हम निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के सम्मान के लिये काम किया है। अब हम नई पारी की शुरूआत कांग्रेस में करेंगे। चंदू गुप्ता व पंकज पालीवाल सहित अन्य भाजपाईयों के कांग्रेस में आने पर विधायक डा. सतीश सिकरवार ने स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस सभी की पार्टी है और सभी का सम्मान करती है।
दिवाली मिलन समारोह में हंगामा. अश्विनी वैष्णव और पीसी शर्मा के सामने भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता
13 Nov, 2023 08:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का पारा भी चढ़ा हुआ है। आज भोपाल में एक दिवाली मिलन समारोह में जमकर मार पीट हो गयी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे। बाद में शर्मा की समझदारी और बीच बचाव पर मामला शांत हुआ। भोपाल के सिंधु भवन में सोमवार को विंध्य क्षेत्र का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को अपने समर्थकों के साथ यहां बिन बुलाए पहुंचना भारी पड़ गया। आयोजकों और शर्मा के समर्थकों में यहां मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा विंध्य के मतदाताओं के बीच प्रचार करने पहुंचे थे, इसी बीच उनके समर्थकों ने कांग्रेस और शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। जिस पर आयोजक भड़क गए। इससे कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बन गई और नौबत मारपीट पर आ गई। भोपाल में आज विंध्य क्षेत्र के लोगों का दीपावली मिलन समारोह रखा गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता भी आमंत्रित थे। जाहिर है चुनाव का वक्त है तो सबके साथ कार्यकर्ता भी थे। बस उसी दौरान ये विवाद उठ खड़ा हुआ।
मिलन समारोह में लात घूंसे
भोपाल में विंध्य क्षेत्र के दीपावली मिलन समारोह में विवाद हो गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को लेकर विवाद हो गया। शर्मा कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अब भोपाल दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वो क्षेत्र के विधायक भी हैं और पिछले काफी समय से सक्रिय हैं। वो दिग्विजय खेमे के हैं। आज समारोह के दौरान बीजेपी समर्थित कुछ लोगों ने उन पर विंध्य के लोगों को अब्शब्द कहने का आरोप लगा दिया। बस इसी बात पर बात बढ़ी और दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया।
इस विवाद में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी आमने सामने हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर लात घूंसे बरसा दिए। पीसी शर्मा ने बीच बचाव कर झगड़ा सुलझाया और कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार लोग मौजूद थे। सभी का भोजन था। दीपावली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी थे।
प्रायोजित तरीके से किया गया विवाद-पीसी शर्मा
बाद में पी सी शर्मा ने कहा मुझे आमंत्रित करने के कारण मैं इस दीपावली मिलन कार्यक्रम में आया था। ये सारा विवाद प्रायोजित तरीके से किया गया। वहीं आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था बाबजूद इसके शर्मा के समर्थक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने शर्मा पर विंध्य क्षेत्र के लोगों को अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने जनता से अपील करते हुए कहा, कमल के फूल को दे जीत का आशीर्वाद
13 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरी दुनिया जानती है की भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है
रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे
एमएसपी के हिसाब से गेंहू 2,700 रूपए, धान की 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर होगी खरीद
कांग्रेस 50 साल से सत्ता में रही लेकिन विकास का कोई काम नहीं किया
विकास की निरंतरता रखने के लिए भाजपा को फिर से आशीर्वाद दें
मुरैना । चाहे चंबल नदी के अटार घाट पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण की बात हो या मुरैना में मेडिकल कॉलेज। अम्बाह में अस्पताल का उन्नयन हो या पोरसा के अस्पताल को बड़ा करने की बात हो। आप सब लोग इस बात के साक्षी है कि यह सब काम भाजपा सरकार ने किये है। कांग्रेस 50 साल से सत्ता में रही लेकिन न प्रदेश में और न इस क्षेत्र में कोई विकास का काम किया। भाजपा ने जो विकास किया है वह बिजली, पानी, सड़क, स्टॉप डेम के रूप में आप सबको दिखाई देता है। मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी को हमेशा जनता का आशीर्वाद मिला है। 2003 से आज तक मुरैना जिले में विकास के काम हो रहे है, वह आगे भी निरंतर जारी रहें इसके लिए भाजपा को फिर से आशीर्वाद दें। यह बात केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को मुरैना जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं और रथसभाओं के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन ने मुरैना जिले के अमिल्हेडा, रूथावली, विण्डवा, विजयगढ़, महुआ, गाड़िया, नगरा मोड़, रजौधा, कोथर, पोरसा, ग्राम जाटई और ग्राम सेंथरा अहीर में मतदाताओं को रथ सभा के माध्यम से सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाया
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना रखा था। कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं रहा। 2003 के बाद जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मध्यप्रदेश विकास की और अग्रसर हुआ। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस के 15 महीनों को छोड़ दे तो बीते 18 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को विकसित राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि आपके अंबाह क्षेत्र का विकास श्री कमलेश जाटव ने किया है, अम्बाह विधानसभा के कायाकल्प की अनवरत श्रृंखला को बनाये रखने के लिए 17 नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाएं और लोगों को भी प्रेरित करें। भाजपा के प्रत्याशी श्री कमलेश जाटव को भारी मतों से जीताकर अपना आशीर्वाद दें।
रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे
तोमर ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनाकाल के दौरान हर वर्ग की चिंता करते हुए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न जन-जन को उपलब्ध कराया गया और अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे। अब लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ ही सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य कर रही है।
गेंहू 2,700 रूपए और धान की 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर खरीदी सुनिश्चित करेंगे
तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के कल्याण को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि के माध्यम से 6 हजार और प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष दे रही है। इस तरह कुल मिलाकर प्रदेश के किसानों को 12 हजार रूपये सालाना सम्मान निधि के रूप में मिल रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को गेहूं की फसल को एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके 2,700 रूपए प्रति क्विंटल एवं 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी सुनिश्चित करेंगे। गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
पूर्व सीएम कमल नाथ के सामने भिड़े कांग्रेसी
13 Nov, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम कमल नाथ जनसभा करने पहुंचे। जनसभा में मंच पर कमल नाथ के सामने कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गए । दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच में जमकर बहसबाजी हो गई और थप्पड भी चल गए। माहौल बिगड़ता हुआ देश खुद कमल नाथ बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम कमल नाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे थे। कमल नाथ के मंच पर पहुंचने पर भाषण को लेकर जीवन पटेल जो कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार के बीच बहस हो गई। जिसके बाद कमल नाथ को हस्तक्षेप करना पडा। तब जाकर मामला शांत हुआ। दिवाली पर कमल नाथ ने सागर के रहली में जनसभा को संबोधित किया। कमल नाथ ने यहां बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। नौजवानों की ओर देखकर मुझे बड़ी बेचैनी होती है। मध्य प्रदेश में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। पिछली भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ सिवाय छलावा के और कुछ नहीं किया। भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में श्यामपुर में एक आमसभा को संबोधित करने पहुंचे
13 Nov, 2023 06:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को क्षेत्र के श्यामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को जो चुनाव है, वह मप्र के भविष्य का है। मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया बल्कि आप लोगों से एक रिश्ता जोड़ने आया हूं। यदि आप मेरा साथ दें तो सीहोर विधानसभा क्षेत्र में चल रही 33 साल की गुलामी को से मुक्ति दिलानी है। सभा में ग्रामीण जन के अलावा शहरी से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता श्यामपुर पहुंचे। दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को चुनावी सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में श्यामपुर में एक आमसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को होने वाला चुनाव सच्चाई का चुनाव है और मप्र के भविष्य का चुनाव है। आप प्रत्याशी या मुझे देखकर वोट मत देना आप सच्चाई का साथ देना। बांकि मेरी गारंटी है। सीहोर का विकास प्रत्याशी नहीं कमलनाथ करेगा। हमारा एक संबंध बनेगा जो आप सबको याद रहेगा। मुझे विश्वास है जब विधानसभा शुरू होगी तो सीहोर से कांग्रेस का झंडा विधानसभा पर लहराएगा, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि वह झूठ की मशीन है जब तक वह झूठ नहीं बोले उन्होंने खाना नहीं पचता।
शिवराज सिंह एक अच्छे कलाकार हैं, उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए मप्र से विदा कर मुंबई भेजेंगे, वहां भी उन्हें रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे सामने बेरोजगार युवक बड़ी संख्या में खड़े, जो कि मप्र व सीहोर का भविष्य है। इन्हें देखकर मुझे दुख होता है। हमारे युवाओं को कमिशन, ठेका नहीं व्यवसाय उनके हाथों काम चाहिए। कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए उद्योग व रोजगार का सृजन किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि आप कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव नहीं कमलनाथ के प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे है, जिसका गारंटी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां पर सरकारी जमीनों पर कब्जे है, जिन्हें सरकार आते ही माफियाओं से मुक्त करवाया जाएगा। शिवराज जी ने घर-घर शराब पहुंचाने का जो काम किया है, उस पर भी अंकुश लगाया जाएगा।
महाकौशल में कई महाबलियों की अग्निपरीक्षा
13 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में सिर्फ चार दिन शेष बचे हैं, लेकिन महाकौशल, जहां से किसी भी पार्टी की मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की राह निकलती है, चुनावी रण बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। यहां मप्र की राजनीति के कई महाबली आखिरी खंदक की लड़ाई लड़ रहे हैं। महाकौशल में दो केंद्रीय मंत्री, सरकार के कई मंत्री, चार सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सहित कई पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हम बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल में कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा के खाते में 13 और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी।
इस बार भाजपा ने महाकौशल में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवासा (मंडला) विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया हैं। भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवाड़ा और सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार हैंं। इसके अलावा मंत्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट, मंत्री राम किशोर कांवरे परसवाड़ा, पूर्व मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे शाहपुरा डिंडौरी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई पाटन (जबलपुर) और पूर्व मंत्री संजय पाठक विजयराघवगढ़ कटनी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी परंपरागत विधानसभा सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति गोटेगांव और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे लांजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसके साथ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर पूर्व, पूर्व मंत्री तरुण भनोत जबलपुर पश्चिम, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम डिंडौर और पूर्व सांसद बोध सिंह कटंगी (बालाघाट ) विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
हम बता दें कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल की 38 सीटों में से भाजपा को 24 और कांग्रेस 13 सीटें मिली थीं। जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। इसमें भाजपा को 43.69 प्रतिशत और कांग्रेस को 35.68 प्रतिशत वोट मिले थे। इसके बाद साल 2018 में इसके ठीक विपरीत कांग्रेस को 24 सीट तथा भाजपा को 13 सीट हासिल हुई थी। एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। जिसमें भाजपा को 40.04 प्रतिशत और कांग्रेस को 42.05 प्रतिशत वोट मिले थे।
5 महीने से उद्घाटन का इंतजार कर रहा निशातपुर स्टेशन
13 Nov, 2023 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल का चौथा स्टेशन निशातपुरा बनकर तैयार है। सभी तरह के काम पूरे हो चुके हैं। फिनिशिंग के अलावा एस एंड टी विभाग के कम्युनिकेशन सिस्टम के कार्य भी कर लिया गया है। इस स्टेशन के शुरू होने के बाद बंगाल, गुजरात, जम्मू व दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को हॉल्ट मिलेगा। जिससे भोपाल स्टेशन के फुटफॉल से भी रेलवे को राहत मिलेगी। हालांकि, 5 माह से उद्घाटन का इंतजार हो रहा है। रेलवे का कहना है कि आचार संहिता के चलते कोई उद्घाटन आदि नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यहां से 10 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
निशातपुरा स्टेशन शुरू होने पर भोपाल रेलवे स्टेशन का लोड तो कम होगा ही साथ में कुछ नई ट्रेनें भी शुरू हो सकती हैं। स्टेशन के शुरू होने के बाद सुबह-शाम के वक्त मालवा एक्सप्रेस सहित कुछ गाडिय़ों की आवाजाही आसान हो सकेगी। भोपाल स्टेशन पर रोजाना करीब 230 ट्रेनें अप-डाउन में गुजरती हैं। साथ ही यहां 45 हजार यात्री रोजाना गुजरते हैं।
रेलवे को यह होगा फायदा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कुछ ट्रेनें निशातपुरा से होकर इंदौर-उज्जैन के अलावा बीना गुना के लिए चलती हैं। इनका स्टॉपेज भोपाल होने के कारण इन्हें भोपाल लाना पड़ता है। यहां इंजन बदले जाते हैं। इस प्रक्रिया में 45 मिनट तक लगते हैं। तब तक इंजनों के मूवमेंट से लूप लाइनें व मेन लाइनें व्यस्त हो जाती हैं। दूसरी ट्रेनें इससे प्रभावित होती हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने कहा कि स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार है। इन दिनों आचार संहिता के चतले किसी प्रकार का कोई उद्घाटन नहीं हो सकता है। स्टेशन शुरू करने का निर्णय उच्च स्तर पर लिया जाता है। आचार संहिता समाप्त होने पर उच्च स्तर से निर्णय होने पर जल्द ही निशातपुरा स्टेशन शुरू होगा।
मध्य प्रदेश में मतदान की तैयारी पूरी
13 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चुनाव की तैयारियों जानकारी की दी। मध्य प्रदेश में मतदान की पूरी तैयारी है। 64523 मतदान केंद्र हैं, इनके अतिरिक्त 103 सहायक मतदान केंद्र है। संवेदनशील मतदान केंद्र लगभग 17 हजार हैं। संवेदनशील मतदान केंद्र पर हमने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। स्टेट पुलिस के साथ सेंट्रल फोर्स संवेदनशील मतदान केंद्र पर लगाई जाएगी।
अनुपम राजन ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र से लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे। जिसे हम भोपाल दिल्ली से देख सकेंगे, मॉनिटरिंग कर सकेंगे। पूरी तैयारी कर ली गई है। 17 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। 15 तारीख के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा तो आप किस तरीके से मोल्डिंग करेंगे। मतदान से 48 घंटे पहले 72 घंटे पहले क्या करना है उसके निर्देश कलेक्टरों को दे दिए गए हैं। जैसे की 48 घंटे पहले जो बाहर के लोग होते हैं, वह चले जाते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि होटल धर्मशाला गाड़ी पर चेकिंग बढ़ा दी जाती है। तमाम तरह की जो कार्रवाई की जाती है, चुनाव से पहले वह की जायेगी। चुनाव आयोग के द्वारा अभी तक कितनी कार्रवाई की गई है। 2018 के चुनाव में टोटल 72 करोड़ के आसपास जब्ती की गई थी। अभी तक हमने 330 करोड़ (नगद 38 करोड़, शराब 61 करोड़, सोना चांदी 92 करोड़, एनडीपीएस 17, सामान 121 करोड़) की जब्ती की है। जिसमें नगद, सोना, चांदी शराब, ड्रग भी है अन्य चीज हैं।
अनुपम राजन ने डीप फेक एआई के द्वारा भी क्या चुनाव प्राभावित किया जा रहा है। इस तरीके की शिकायत आई है क्या? जी इस तरह की शिकायतें आई थी और आती भी हैं। जिसमें चेहरा किसी का होता है आवाज किसी और की होती है। कई बार आवाज कभी की होती है चेहरा कभी का होता है। अलग-अलग घटनाओं को जोडक़र के तीसरी घटना बनाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जो शिकायत मिलती है उसमें हम साइबर पुलिस को प्रकरण देते हैं वह जांच कराते हैं। अनुपम राजन ने कहा कि जांच के बाद यदि पता चलता है, यह फेक है। इसमें कोई तथ्य नहीं है तो हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हम रिक्वेस्ट करते हैं इसे हटा ले। इस तरीके की शिकायत है तो आई है लेकिन किसी का नाम बता पाना अभी संभव नहीं है। आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक कितने मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन की 1000 से ज्यादा स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है।
जीएसटी की एमिनेस्टी स्कीम, दो धाराओं में ही मिलेगी राहत
13 Nov, 2023 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जीएसटी कर कानून के तहत पुराने विवादित कर निर्धारत प्रकरणों में राहत के लिए एमिनेस्टी स्कीम घोषित की गई है। 2 नवंबर का जारी इस स्कीम की अधिसूचना जारी होने के बाद राहत से ज्यादा असंतोष के स्वर उठ रहे हैं।
दरअसल एमेनिस्टी स्कीम में विवादित टैक्स डिमांड के खिलाफ अपील की सुविधा दो दी गई है लेकिन सिर्फ दो ही धाराओं के तहत जारी डिमांड नोटिस के खिलाफ अपील हो सकेगी। जबकि जीएसटी में तमाम प्रविधान और धाराएं है जिसमें टैक्स, पेनाल्टी की मांग निकाली जाती है और अपील की सुविधा मिलना चाहिये। मामले में कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन और टैक्स ला बार एसोसिएशन ने आपत्ति ली है। विभाग को सुझाव ज्ञापन सौंपकर स्कीम में सुधार की मांग भी रख दी गई है।
एमिनेस्टी स्कीम की अधिसूचना के अनुसार ऐसे कर निर्धारण आदेश जो 31 मार्च 2023 तक या इससे पहले, केवल धारा 73 एवं 74 के तहत पारित किए गए हो तो ऐसे आदेशों के विरुद्ध एमिनेस्टी स्कीम का लाभ लेते हुए अपील प्रस्तुत की जा सकेगी। नेशनल एसोसिएशन आफ टैक्स प्रोफ़ेशनल्स के डिप्टी चेयरमैन अमित दवे, एमपीटीएलबीए के अध्यक्ष एके लखोटिया एवं सीटीपीए के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने कहा कि यदि कानून में वर्णित प्रविधान व नियम तथा कारण विशेष से कोई भी लाभकारी योजना सरकार द्वारा लायी जाती है तो, ऐसी स्कीम हमेशा पारदर्शी,नीतिगत,सम-सामयिक तथा न्याय सिद्धान्तों के अनुरूप होना चाहिए। जीएसटी एमिनेस्टी स्कीम कहीं न कहीं अपूर्ण, अव्यवहारिक एवं न्याय संगत ना होकर समानता के अधिकार व कानून में वर्णित समदर्शी प्रावधानों के साथ न्याय नहीं करती। कर पेशेवरों के संगठनों की ओर से राज्य कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव को लिखित पत्र सौंप कर स्कीम में संशोधन कर इसमें अन्य धाराओं को शामिल कर इसका लाभ हर करदाता को लाभ देने की मांग की गई है।
संगठनों की ओर से मांग रखी गई कि यदि किसी करदाता का धारा 54 के तहत रिफंड संबंधित आवेदन किन्ही कारणों से निरस्त हुआ है, तो उसे भी ऐसे निरस्त आदेश के विरुद्ध अपील करने का अधिकार है। जबकि एमिनेस्टी स्कीम में इसे शामिल नहीं किया गया है। अभी केवल उन्हीं आदेशों जो कि, धारा 73 एवं 74 के अधीन 31 मार्च 2020 के पूर्व पारित किए गये है के लिए ही अपील दायर करने की सुविधा दी गई है। योजना का प्रकाशन 2 नवंबर को किया गया है। ऐसे में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक पारित आदेश भी इसमें शामिल किए जाना चाहिये। दरअसल जीएससी में धारा 50, 122,125,129,130 के तहत ब्याज, शास्ति या फाइन आरोपित करने का प्रविधान है। इन धाराओं में ऐसे आदेश यदि जो 31 मार्च के पहले ही पारित हो चुके हैं। इन्हें भी इस स्कीम का कोई लाभ नहीं मिल सकेगा। यह न्यायसंगत नहीं है, ऐसे आदेशो को भी स्कीम में शामिल किया जाना चाहिये।इसके साथ ही जीएसटी अधिकारियों ने कई मामलों में करदाता से फ़ॉर्म-डीआरसी-03 के माध्यम से ब्याज की राशि का भुगतान करवा लिया है। ऐसे मामलों को भी स्कीम का लाभ दिया जाना चाहिये। कर सलाहकारों ने यह भी मांग की है कि जीएसटी में ऐसे भी अनेक प्रकरण है, जिनके द्वारा रिटर्न डिफॉल्टर या किसी अन्य कारणों से किसी करदाता का ना केवल पंजीयन निरस्त किया गया है, अपितु टैक्स,ब्याज व पेनाल्टी आदि भी अधिरोपित की गई है, अत: ऐसे समस्त प्रकरणों में भी अपील करना जरुरी है। जिसका लाभ जारी एमिनेस्टी स्कीम में प्रदान नही किया जाना अव्यवहारिक है।
भाजपा के 31 नेता रोज करेंगे 125 सभाएं, कांग्रेस इन चार नेताओं के भरोसे
13 Nov, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। दीपावली का त्योहार खत्म होने के बाद ही भाजपा-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत अब आखिरी दौर के प्रचार में झोंक दी है। भाजपा में केंद्र और राज्य के मिलाकर 31 नेता प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। हर नेता एक दिन में पांच सभाएं और रोड शो कर रहा है। ऐसे में कुल मिलाकर रोज 125 से 150 तक रोड शो और सभाएं पूरे राज्य में आयोजित हो रही हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत पूर्व सीएम कमलनाथ के आखिरी दौर में 33 से ज्यादा सभाएं और रोड शो तक आयोजित किए गए हैं। सबसे ज्यादा सभाएं कमलनाथ की हो रही हैं।
भाजपा की बात करें, तो प्रदेश में किस विधानसभा सीट पर किस स्टार प्रचारक को प्रचार के लिए भेजना है, इसका निर्णय कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के फीडबैक के बाद लिया जा रहा है। इस फीडबैक के लिए पार्टी एक निजी एजेंसी की मदद ले रही है। एजेंसी अपने कॉल सेंटर के जरिए संबंधित सीट पर कार्यकर्ताओं से सवाल पूछ रही है और उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ नेताओं को दी जाती है। कॉल सेंटर से हर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फोन पर पूछा जाता है कि आपके यहां प्रचार की क्या स्थिति है। किस स्टार प्रचारक को भेजने से माहौल बनेगा, ऐसे प्रश्न कार्यकर्ताओं से पूछे जा रहे हैं। भाजपा की तरफ से अभी भी सबसे ज्यादा मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। चौहान प्रदेश की हर विधानसभा सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव में शिवराज के अलावा भाजपा में सबसे ज्यादा मांग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है। हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की सभा करवाने के लिए इच्छुक है।
कांग्रेस के प्रचार का जिम्मा केवल चार नेताओं के पास
कांग्रेस ने आखिरी दिनों में अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। केंद्रीय स्तर के नेताओं की 33 सभाएं होंगी। कमलनाथ पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा सभा करते हुए नजर आएंगे। प्रत्याशियों को अपने स्तर पर स्टार प्रचारकों की सभाएं तय करने के लिए कह दिया गया है। ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपना खुद का सेटअप तैयार किया है। इसमें एक ग्रुप सोशल मीडिया और कॉल सेंटर का काम करता है, जबकि कांग्रेस सांसद नकुल नाथ के बंगले में एक वॉर रूम बनाया गया है, जहां से रोजाना प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाता है।