मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
स्कूलों का 50 प्रतिशत भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ
18 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू हो रही है। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, वरिष्ठता सूची जारी करने व विधानसभा चुनाव के चलते स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है।अधिकत्तर स्कूलों में 50 फीसद से भी कम पाठ्यक्रम पूरा हुआ है। स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाने और शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाए जाने के कारण फिलहाल शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पिछले सालों में छमाही परीक्षा तक पाठ्यक्रम लगभग पूरा हो जाता था। दिसंबर से रिवीजन और अतिरिक्त कक्षाएं लगनी शुरू हो जाती थी। नौवीं-दसवीं की परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे तक रहेगा।वहीं,11वीं-12वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी।
परीक्षा का समय प्रश्र-पत्रों के अनुसार अलग-अलग रखा गया है। कुछ परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे व कुछ प्रश्र-पत्रों का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। नौवीं-10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं छह से 15 दिसंबर के बीच व 11वीं-12वीं की छह से 16 दिसंबर के बीच होगी। आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का लाभ 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में मिलेगा।
स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं और शिक्षकों को ड्यूटी भी चुनाव में लगाई गई है। दीपावली की छुट्टी 10 से 15 नवंबर तक छह दिन की थी, लेकिन चुनाव के चलते फिलहाल 20 नवंबर के बाद ही पढ़ाई शुरू हो सकेगी।16 नवंबर को मतदान दल अपने कार्यस्थल पर रवाना हुई और 17 नवंबर को चुनाव है।इसके बाद दिसंबर में छमाही परीक्षा शुरू हो जाएगी। वहीं दिसंबर में करीब एक हफ्ते का समय बालरंग व शीतकालीन अवकाश में चला जाएगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए जनवरी का समय ही मिल पाएगा।
उत्तरभारत में बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी
18 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 21 शहरों में दिन का तापमान लुढक़ कर 30 डिग्री के नीचे आ गया है, जबकि ग्वालियर पचमढ़ी से भी ठंडा है। यहां रात में तापमान 11 डिग्री से कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम ऐसा ही रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ेगा। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बालाघाट का मलाजखंड, बैतूल, सागर, ग्वालियर, नौगांव, शिवपुरी, जबलपुर, सतना, खजुराहो, इंदौर, पचमढ़ी, भोपाल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा, धार, गुना और उज्जैन में पारा 30 डिग्री के नीचे ही रहा।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से हवाओं का रुख भी बदला है। प्रदेश में अब उत्तरी हवाएं आने लगी हैं। इस कारण गुलाबी ठंड का असर बढ़ा है। इससे अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 नवंबर के बाद दिन-रात के तापमान में और भी गिरावट होगी। रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री है तो ग्वालियर में यह 10.8 डिग्री तक पहुंच गया है। राजगढ़, उमरिया में रात का तापमान 13 डिग्री से कम है।
रामकृष्ण मिशन आश्रम करेगा जगतदात्री की पूजा 21 को
18 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एमपी नगर प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में 20 नवंबर से माता जगतदात्री का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो तीन दिन चलेगा। आश्रम के संत स्वामी नित्य ज्ञानानंद ने बताया कि पहले दिन संख्या आरती के बाद नामांकन और देवी का अधिवास किया जाएगा।
21 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे से सप्तमी पूजा, चंडी पाठ, देवी भोग और आरती की जाएगी। यह आयोजन दिनभर चलेगा। 22 नवंबर की सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। बंगाल में मां जगतदात्री की पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि माता बुराई को नष्ट कर भक्तों को सुख-शांति देती हैं। यह त्योहार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा पूजा की तरह ही मनाया जाता है।
भाजपा ने चुनाव आयोग से की धीमी गति से चुनाव कराने की शिकायत
18 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में धीमी गति से मतदान कराने की शिकायत की है। उदाहरण के तौर पर रतलाम विधानसभा के बूथ क्र. 222 का जिक्र किया गया है। जहां निर्वाचन अधिकारी द्वारा जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मध्यप्रदेश के अनेकों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया में ढिलाई दिखाने व धीमी गति से मतदान कराया जा रहा है। जिसके कारण विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में भारी कमी देखने को मिल रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि ऐसी स्थिति प्रदेश के अन्य बूथों पर न हो व मतदान प्रभावित न हो, इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को आदेशित करने के साथ उड़न दस्ता भेजकर निरीक्षण कराया जाए। मतदान कराने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाएं, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद, इन सीटों पर सबकी निगाहें
17 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई दिग्गज नेताओं का सियासी भविष्य शुक्रवार को मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो गया। भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, सांसद गणेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतारा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, अजय सिंह और जयवर्धन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का भविष्य भी मतदाताओं ने ईवीएम में दर्ज करा दिया है। विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। परिणाम के आधार पर ही प्रदेश में 16वीं विधानसभा का गठन होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर मतदान शुक्रवार को हो गया। ग्वालियर- चंबल में 34, बुंदेलखंड में 26, मालवांचल में 66, महाकौशल में 38, विंध्य में 30 और मध्य भारत संभाग में 36 सीटें हैं। इन सीटों पर 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि बसपा ने 181, सपा ने 69 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए।
ये सीटें हैं खास
बुधनी शिवराज के सामने 'हनुमान' सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। यहां शिवराज ने सुबह मतदान किया। कांग्रेस ने शिवराज के सामने इस बार चुनावी मैदान में टीवी सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव साल 2018 में बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज के सामने कांग्रेस ने अरुण यादव को टिकट दिया था, तब शिवराज सिंह ने उन्हें 58,999 मतों से हराया था।
छिंदवाड़ा कमल नाथ के सामने विवेक बंटी छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं। यहां भाजपा ने विवेक (बंटी) साहु को प्रत्याशी बनाया। सुबह-सुबह ही कमल नाथ ने अपने गृह क्षेत्र में हनुमान जी के दर्शन किए और वोट डालकर भोपाल पहुंच गए। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कमल नाथ आठ बार सांसद रहे हैं।
दतिया प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट राज्य के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की पारंपरिक सीट है। मिश्रा को कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने इस चुनाव में कड़ी चुनौती दी है। मिश्रा ने पिछला चुनाव 2,656 वोटों से जीता था।
इंदौर एक से विजयवर्गीय की कांग्रेस से सीधी टक्कर इंदौर-एक से भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। इस सीट पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।
इन सीटों पर तीन केंद्रीय मंत्री
दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया। तोमर की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से विधायक रविंद्र तोमर और बसपा से पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया मुकाबले में उतरे
नरसिंहपुर विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सामने कांग्रेस के लखन सिंह पटेल हैं।
निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस के चैनसिंह वरकड़े का भाग्य भी ईवीएम में बंद हो गया।
इंदौर- एक से विजयवर्गीय की कांग्रेस से सीधी टक्कर इंदौर-एक से भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संजय शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। इस सीट पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।
निवास केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस के चैनसिंह वरकड़े का भाग्य भी ईवीएम में बंद हो गया।
भोपाल के नरेला में पथराव, मध्य में समर्थकों में झड़प, कई मतदाता बिना मतदान के लौटे
17 Nov, 2023 10:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मतदान के दौरान मध्य और नरेला विधानसभा में हिसंक झड़पों हुई, नरेला विधानसभा क्षेत्र के बाग दिलकुशा में वोटिंग के दौरान पथ्राव हो गया। वहीं मध्य विधानसभा कांग्रेस और भlरतीय जनता पार्टी के समर्थकों में झड़प हुई। वहीं जेल कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, छोला में मतदान केंद्र पर लोग मतदान पर्ची के लिए परेशान होते रहे। कई लोग तो वोट किए बिना ही वापस लौट गए। कई लोगों के साथ तो ऐसा हुआ की परिवार के लाेगों के मतदान केंद्र ही अलग-अलग हो गए, जिसके कारण कई लोग तो वोट डालने ही नहीं गए। वही शा.प्रा. शाला नई जेल बड़वई में मतदान केंद्र पर बीएलओ वोटर आईडी कार्ड बांटते नजर आए। करोंद स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में तो कई वोटर के सूची से नाम ही काट दिए गए।
बच्चों को गाेद में लेकर मां पहुंची मतदान करने
जेल कालोनी निवासी रश्मि चौहान अपने छह महीन के बच्ची के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची, साथ ही गौंडीपुरा निवासी ज्योति दो महीने के बच्चे के साथ वोट करने आयी। इसके अलावा बुजुर्ग भी मतदान करने से पीछे नहीं रहे, सौ वर्षीय महिला हजावी वोट करने मतदान केंद्र पहुंची।
युवकों ने किया पथराव
नरेला विधानसभा के बाग दिलकुशा में वोटिंग के दौरान अज्ञात युवकों ने पथराव के साथ चाकू से वार कर दिया। इससे पोलिंग एजेंट बाल-बाल बच गए। जबकि उनकी गाड़ियों के कांच फूट गए। इससे पहले नरेला के ही ऐशबाग इलाके में हिंद कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार विश्वास सारंग की कांग्रेस कार्यकर्ता से बहस हो गई। उन्होंने कुछ कहते हुए उसका हाथ झटक दिया। इसके बाद विश्वास के समर्थक उस युवक को खींचते हुए ले गए और चांटे मारने लगे।
मध्य में जमकर समर्थकों में हंगामा
मतदान समाप्त होने के बाद बरखेड़ी इलाके में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आमने - सामने आ गए और दोनों के बीच में जमकर विवाद हुआ। दोनों ही समर्थक एक दूसरे पर हमला करते उससे पहले ही पुलिस और सीआरपीएफ ने हालातों को काबू कर लिया। दोनों के समर्थकों को हटाया। थोड़ी देर में रिजर्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगाें को हटाया गया।
मतदान केंद्रो पर लगी अभी भी कतार, भोपाल जिले में शाम 06 बजे तक 59. 21 प्रतिशत मतदान
17 Nov, 2023 07:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता मतदान करते हुए नई सरकार चुन रहे हैं। इसके लिए जिले में 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शाम 6:00 बजे तक भोपाल में कुल 59. 21 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। मतदान प्रक्रिया श्याम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि इस बार वोटिंग में परिवर्तन दिखा है। अब तक हुजूर विधानसभा में तेजी से वोटिंग हो रही थी, जो पीछे हो गई है। अब जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग बैरसिया में 68. 28 फीसदी और सबसे कम मध्य में 50. 5 फीसदी हुई है।अधिकांश प्रत्याशियों ने मतदान कर दिया है। भोपाल के नरेला के के हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद हो गया था।
शाम पांच बजे तक की स्थितिमतदाताओं में उत्साह
मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग सुबह मार्निंग वाक करने के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ-साथ पहली बार वोट डाल रहे युवा भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सूरज चढ़ने के साथ ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी होती जा रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।
मतदाताओं में उत्साह
मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग सुबह मार्निंग वाक करने के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ-साथ पहली बार वोट डाल रहे युवा भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सूरज चढ़ने के साथ ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी होती जा रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।
मतदान के प्रति बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह, 103 वर्षीय मांगीलाल ने किया मतदान
17 Nov, 2023 07:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान में बुजुर्गो में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। देवास जिले की नगर परिषद खातेगांव के पोलिंग बूथ 176 मंडी प्रांगण में जाकर 103 वर्षीय मांगीलाल बेनीवाल और सोनकच्छ विधानसभा के भौंरासा की 96 वर्ष की श्रीमती सजनबाई ने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया। उन्होंने मतदान केन्द्र पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर उत्साह से फोटो भी खिचवाई।
मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। जिले में आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों मे निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार व्यवस्थाए की गई थी। आदर्श मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार बनाए गए। मतदाताओं का स्वागत रेड कारपेट से किया। मतदान केंद्रों पर बैठक व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं भी की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाए की गई।
मतदान के बाद सेल्फी पाईंट पर ली सेल्फी
मतदान केन्द्रों पर बनाये गये सेल्फी पाईंट पर मतदाता मतदान के बाद सेल्फी ले रहे है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। जिले में आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों मे निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार व्यवस्थाए की गई। आदर्श मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार बनाए गए। मतदाताओं का स्वागत रेड कारपेट से किया।
103 वर्षीय मांगीलाल ने भी किया मतदान
देवास जिले के बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। नगर परिषद खातेगांव के पोलिंग बूथ 176 मंडी प्रांगण में जाकर 103 वर्षीय मांगीलाल बेनीवाल ने मतदान किया। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई।
मतदाता पर्ची लेकर पहुंचे मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नहीं मिले नाम
17 Nov, 2023 06:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के 42 हजार मतदान केंद्रों की चुनाव आयोग ने इस बार वेबकास्टिंग कराई। इनमें संवेदनशील मतदान केंद्र भी शामिल रहे। संभागवार बनाए गए चार अलग-अलग दलों के प्रमुख अधिकारियों के कक्ष में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसके माध्यम से वे इन मतदान केंद्रों पर पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रख रहे थे। इधर, मतदाता पर्ची लेकर मतदान केंद्र पहुंचे कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाए गए, जिसके बाद भोपाल के ऐसे कुछ वोटर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
निर्वाचन शिकायतों के निराकरण के लिए सात से आठ सदस्यीय दल ने की निगरानी
नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निमिषा जायसवाल सहित सात अधिकारी- कर्मचारी तैनात किए गए थे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश यादव के साथ सात सहायक अधिकारी -कर्मचारी, ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभाग के लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजना देवड़ा सहित आठ सहायक अधिकारी- कर्मचारी, सागर, शहडोल एवं रीवा संभाग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूचिका चौहान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरभि तिवारी एवं सात अन्य सहायक अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए थे।
कोरोना वैक्सीन का गर्भस्थ शिशुओं पर प्रभाव का होगा शोध
17 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल कोरोना वैक्सीन से होने वाले प्रभाव को लेकर अध्ययन करेगा। इसका फोकस मां को लगी वैक्सीन से गर्भस्थ शिशु पर प्रभाव को लेकर रहेगा। पता लगाया जाएगा कि गर्भ में शिशु को वैक्सीन से कोई नुकसान तो नहीं हुआ। एम्स ने इस शोध की तैयारी कर ली है। जल्द शोध शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव की बात को पूरी तरह खारिज किया गया है। ऐसे में, गर्भस्थ शिशु पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर देश में यह पहला शोध होगा।
दूसरी ओर भोपाल एम्स थर्मल पावर प्लांट के आसपास परिवारों में रहने वाले बच्चों की सेहत पर पडऩे वाले प्रतिकूल असर पर भी शोध करने जा रहा है। यह पावर प्लांट मध्य प्रदेश के सिंगरौली में है। इससे बच्चों की सेहत पर क्या असर पड़ रहा है? इस शोध के माध्यम से समझा जा सकेगा। हालांकि इस शोध को पूरा होने में तीन साल तक का समय लग सकता है। एम्स के निदेशक डा. अजय सिंह ने बताया कि आनुवांशिक बीमारियों से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जुड़े 132 शोध पर एम्स में काम चल रहा है। इन शोध के लिए इस साल अब तक फंडिंग एजेंसियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं। अब अध्ययन कार्य और तेजी से चलेगा।
प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत हुआ मतदान
17 Nov, 2023 05:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सुबह 5:30 से 7 बजे के बीच सभी 64626 मतदान केंद्रों (103 सहायक मतदान केंद्रों सहित) पर मॉक पोल सम्पन्न किया गया। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय 7 बजे से प्रारम्भ हो गया। शाम 5 बजे तक प्रदेश में 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तरभारत में बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी
17 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 21 शहरों में दिन का तापमान लुढक़ कर 30 डिग्री के नीचे आ गया है, जबकि ग्वालियर पचमढ़ी से भी ठंडा है। यहां रात में तापमान 11 डिग्री से कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम ऐसा ही रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ेगा। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बालाघाट का मलाजखंड, बैतूल, सागर, ग्वालियर, नौगांव, शिवपुरी, जबलपुर, सतना, खजुराहो, इंदौर, पचमढ़ी, भोपाल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा, धार, गुना और उज्जैन में पारा 30 डिग्री के नीचे ही रहा।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से हवाओं का रुख भी बदला है। प्रदेश में अब उत्तरी हवाएं आने लगी हैं। इस कारण गुलाबी ठंड का असर बढ़ा है। इससे अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 नवंबर के बाद दिन-रात के तापमान में और भी गिरावट होगी। रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री है तो ग्वालियर में यह 10.8 डिग्री तक पहुंच गया है। राजगढ़, उमरिया में रात का तापमान 13 डिग्री से कम है।
राजनगर में भाजपाई कार्यकर्ता की गाड़ी से एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई
17 Nov, 2023 04:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होते ही एक घटना सामने आ गई जहां भाजपाई कार्यकर्ता की गाड़ी से एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई। मौत के बाद मामला कर माया और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा थाने पहुंच गए जहां थाने पहुंचकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया और अरविंद पटेरिया सहित करीब 14 लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिला अंतर्गत राजनगर विधानसभा 50 में खजुराहो थाना क्षेत्र अकौना रोड पर सुबह 3 बजे करीब दोनों प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर वाफिस लौट रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी कु विक्रम सिंह नातीराजा का काफिला और भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया का काफिला का आमना सामना हो गया। दोनों के बीच वादविवाद एवं गालीगलौज हुआ। जब जाने लगे तो भाजपा प्रत्याशी के वाहन ने सलमान खान को कुचल कर हत्या कर दी।
एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है
कांग्रेस प्रत्याशी ने अरविन्द पटेरिया राधे बाबा विक्की सिंह सहित 15 लोगो के खिलाफ आवेदन दिया। डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी। इधर मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा का कहना है मूझे सूचना मिली अरविन्द पटेरिया टोरियाटेक से लोगो को नोट बांट कर गांव गांव जा रहे हैं। मैं स्नेहफाल रोड पर रात्रि में गया अकौना के पास रोड पर इनकी गाड़ियां आ गई। इन लोगो ने गाली गलौच की मैंने इन लोगो से रास्ता छोड़ने को कहा। राधे बाबा विक्की सिंह सहित इनके समर्थकों ने अपशब्दों का प्रयोग कर बोले इनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दो। मै दौड़कर वाहन में बैठ गया सत्यम शिवम सिंह बुन्देला और सलमान खान रोड पर रह गए। इन लोगो ने सत्यम शिवम एवं सलमान खान पर वाहन चढ़ाया। सत्यम शिवम को एक लड़के ने खिंच लिया। सलमान खान को वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन पर हत्या का झूठा आरोप लगाया जा रहा है जबकि विक्रम सिंह नाती राजा खुद नशे में थे।
भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित समर्थकों पर खजुराहो थाने में मामला दर्ज
राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी सख्त नजर आए। पुलिस ने राजनगर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों पर खजुराहो थाने में 302, 307, 147, 149 294, 506 का मामला दर्ज किया है।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग
17 Nov, 2023 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक 70.27 प्रतिशत वोट शाजापुर जिले में डाले गए हैं। सबसे कम भोपाल जिले में 45.34% वोट पड़े।
इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके 18-20 साथियों पर केस दर्ज किया गया है। मुरैना जिले के दिमनी के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई।
उज्जैन और खरगोन में एक-एक वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक की जान चली गई। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। छिंदवाड़ा में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया।
घर मेहमान बनकर आए एक युवक ने मेजबान की मासूम दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया
17 Nov, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम हस्तिनापुर में एक ग्रामीण के घर मेहमान बनकर आए एक युवक ने मेजबान की मासूम दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपित मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे राजस्थान ले गया। पुलिस ने बच्ची को तो राजस्थान से बरामद कर लिया, लेकिन आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बदरवास टीआई नरेंद्र सिंह यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर निवासी बुंदेल सिंह आदिवासी एक हत्या के आरोप में शिवपुरी जेल में बंद था। जहां उसकी पहचान जेल में बंद कमल आदिवासी से हुई। कमल आदिवासी जेल से छूटने के बाद सात नवंबर 2023 को बुंदेल सिंह के घर मिलने के लिए उसके घर हस्तिनापुर आया। वहां करीब तीन से चार घंटे तक रूकने के बाद रात करीब 8:30 बजे बुंदेल आदिवासी के बेटे मुरारी आदिवासी की तीन साल की बेटी दुर्गेश आदिवासी को चाकलेट, बिस्किट दिलाने के बहाने गांव में ले गया, लेकिन काफी देर तक लौट कर नहीं आया।
राजस्थान से बच्ची बरामद
स्वजों ने जब कमल आदिवासी और बेटी दुर्गेश की तलाश शुरू की तो वे नहीं मिले। पीड़ित ने आठ नवंबर को मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू की लेकिन न तो कमल का कोई पता चल सका और न ही मासूम बच्ची का। बाद में जब कमल आदिवासी के गांव में दबिश दी गई, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के कस्बा थाना से मासूम बच्ची को बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बच्चियों का अपहरण करने आदी है और पूर्व में भी दो-तीन बच्चियों का अपहरण कर चुका है। बच्ची के अपहरण के मामले में ही बंद था जेल में पुलिस की मानें तो जिस समय बुंदेल सिंह आदिवासी हत्या के मामले में जेल में बंद था, उस समय कमल आदिवासी पोहरी थाना क्षेत्र से एक मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में ही जेल में बंद था।
पूर्व में भी कर चुका है बच्चियों का अपहरण
पुलिस के अनुसार जब कमले के बारे में पड़ताल की गई तो यह जानकारी भी पता चला कि कमल आदिवासी इससे पूर्व भी गांव से दो से तीन बच्चियों को इसी तरह से अपहृत कर चुका है लेकिन गांव वालों ने कमल की हरकत से परिचित होने के चलते सबसे पहले संदेह के आधार पर उसे ही पकड़ा तो वह बच्चियों को बिना किसी पुलिस एफआईआर के कमल के कब्जे से ही बरामद करने में सफल रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपित फिलहाल फरार है, वह बच्चियों का अपहरण आखिर किस मंशा से करता है? इसका पता तो आरोपित के पकड़े जाने और उससे पूछताछ के उपरांत ही हो सकेगा।
इनका कहना
हस्तिनापुर में एक आदिवासी के घर मिलने आए युवक ने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया था। बच्ची को आज बरामद कर लिया गया है, लेकिन आरोपित भागने में सफल रहा। हम आरोपित की तलाश कर रहे हैं। आरोपित पूर्व में भी इसी तरह से तीन से चार बच्चियों का अपहरण कर चुका है। वह किस मंशा से अपहरण करता है इसका पता तो आरोपित के गिरफ्तार होने के उपरांत ही हो सकेगा।
-नरेंद्र सिंह यादव, टीआई बदरवास