मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में है देश का पहला सरकारी पंचकर्म सेंटर, देश व विदेश के लगभग तीन हजार लोगों ने कराया इलाज
17 Nov, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर और देश का पहला पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल पंचकर्म के लिहाज से देश और विदेशियों के बीच पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां देशभर के कोने-कोने से लोग आयुर्वेदिक की मदद से अपनी जीवनशैली के साथ उपचार करने पहुंच रहे हैं। खासकर यहां विदेशों में बसे एनआरआइ भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ वहां बसे विदेशी भी अपना इलाज करवाने पहुंचे रहे हैं। कलियासोत पहाड़ी पर बने पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल के पंचकर्म सेंटर अब तक लगभग तीन हजार के करीब लोगों ने पंचकर्म कराकर फायदा ले चुके हैं, जिसमें से करीब 55 से 65 लोग ऐसे थे जो दूसरे देशों के नागरिक हैं और भोपाल में इलाज कराने आ चुके हैं। साथ ही करीब 20 फीसदी लोग दूसरे राज्य से यहां आते हैं।
पंचकर्म की है पूरी सुविधाएं
इस सेंटर में पंचकर्म की पूरी सुविधाएं हैं, इसे 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। इससे सीख लेते हुए कई अन्य प्रदेश भी इस तरह का सेंटर खोलने की तैयारी कर रहे हैं। प्राचार्य डा. उमेश शुक्ला के अनुसार यहां हृदय, लिवर, मधुमेह, तनाव जैसी बीमारी ग्रसित लोग आते हैं, जो खराब जीवनशैली के चलते परेशान हैं। इसी के चलते लोग यहां अपने शरीर को राहत देने के लिए पचंकर्म कराने पहुंच रहे हैं।
पांच से छह दिन तक रुकते हैं
यहां लोग पांच से नौ दिन तक रुकते हैं, इसके चलते यहां बुकिंग के लिए लंबी वेटिंग रहती है। एक बार के डिटाक्सिफिकेशन में नौ दिन का समय लगता है। जिसमें डीलक्स रूम की फैसिलिट, पंचकर्म, डाइट, योगा, फीजियोथेरैपी और अन्य चीजें शामिल हैं। इस प्रक्रिया में लगभग 30 हजार का खर्च आता है। वेलनेस वाक की तैयारी भी चल रही है। इसके लिए महाविद्यालय परिसर में ही औषधी पौधों वाला एक छोटा गार्डन है।
मिलती है औषधि की जानकारी
पंचकर्म सेंटर और आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व वेलनेस सीकर को औषधीय पौधों की जानकारी दी जाती है, इसके जरिए वे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने आगे के जीवन में औषधी पौधों का उपयोग कर खुद को स्वास्थ्य रख पाते हैं। इसमें संगीत, चित्रकारी, योग, समेत प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव व अन्य चीजों को भी शामिल करने की तैयारी की जा रही है। यहां न्यूरो मस्क्यूलर रोग, सांधि रोग, त्वचा रोग, स्थोल्य व मानसिक रोग के मरीजों की संख्या ज्यादा है।
ये है व्यवस्था
यहां सेमी प्राइवेट वार्ड में कुल 30 बेड हैं, जिसमें 700 रुपए प्रतिदिन का खर्चा होता है। इसमें भोजन शामिल नहीं है। डीलक्स रूम कुल 17 हैं, जिसका 3500 रुपए प्रतिदिन का खर्च है। इसमें भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म भी शामिल है। सुपर डीलक्स तीन रूम हैं, जिसका प्रतिदिन का खर्चा 4900 रुपए है। इसमें भोजन और रुकने से लेकर पंचकर्म शामिल की सुविधा है।
मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी
17 Nov, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 11.36 प्रतिशत मतदान हुआ। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की कार से कुचलकर हत्या की घटना सामने आई है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 64,523 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें 47,760 ग्रामीण और 16,763 शहरी क्षेत्रों में हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड सहित विशेष पुलिस है। 35 हजार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
मतदान के बीच कमल नाथ ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता कमल नाथ ने मतदान के बीच भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुरैना एसपी भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
भिंड में मेहगांव भाजपा प्रत्याशी पर कांग्रेस प्रत्याशी के गांव में हमला, समर्थकों व सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर बाहर निकाला मेहगांव। मेहगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया के गांव मानहड़ में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला हुआ। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों व सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला शिकायत दर्ज कराने गोरमी थाना पहुंचे
मतदान पर्चियों से पुलिस ने फाडा प्रत्याशियों के फोटो वाला हिस्सा
राजनीतिक दलों के एजेंट द्वारा दी गई पर्चियां के हिस्से में यह प्रत्याशी के फोटो वाला हिस्सा पुलिस ने फाड़ा, वोटर पर्ची के साथ यह भी ले जा रहे थे मतदाता। हरदा में मंत्री कमल पटेल ने पत्नी संग मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।
मशीन खराब, ऐन वक्त पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदला मतदान का समय
ग्वालियर के मतदान केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर पर एक ईवीएम खराब हुई। ए एम आई सी शिशु मंदिर के मतदान केंद्र क्रमांक 247 की मशीन खराब। मतदाता वापस लौटे। ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से मतदान केंद्र पहुँच रहे थे लेकिन ऐनवक्त पर महल में मुड़ गया काफिला। हालांकि बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान
मशीन खराब, ऐन वक्त पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदला मतदान का समय
ग्वालियर के मतदान केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर पर एक ईवीएम खराब हुई। ए एम आई सी शिशु मंदिर के मतदान केंद्र क्रमांक 247 की मशीन खराब। मतदाता वापस लौटे। ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से मतदान केंद्र पहुँच रहे थे लेकिन ऐनवक्त पर महल में मुड़ गया काफिला।
मतदाताओं में उत्साह
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 5 में आने वाले शासकीय हिंदी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 27 मालवा मिल पर 25 फीसद से अधिक मतदान हुआ है। यहां एक साथ मतदान केंद्र 16, 17 और 18 बनाए गए हैं। यहां नौ बूथ हैं, जहां पंचम की फेल, गोमा की फेल के मतदान कर रहे हैं।
हरदा के धनगांव में करंट से युवक की मौत
हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे चार लोगों को बिजली के तार से करंट लग गया। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मतदान बंद हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सागर में शुरुआती दो घंटे में 12.46 प्रतिशत मतदान
सागर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया मैं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है सुबह से ही मतदान के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। सुबह 7 से 9 तक कुल 12.46 प्रतिशत मतदान हुआ है सबसे ज्यादा मतदान देवी और रहली क्षेत्र में करीब 14 फ़ीसदी हुआ है जबकि सागर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 9% मतदान हुआ है। जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 14.9% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 9.7% रहा। विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर सागर शहर के युवाओं खासतौर से पहली पहली बार मतदाता बने युवाओ में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। सभी ने देशहित और विकास के लिए वोट देने की बात कही। फिलहाल जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा रहा है सुबह मॉक ड्रिल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई कुछ स्थानों पर मशीनों में तकनीकी खराबी की कारण मतदान विलंब से प्रारंभ हुआ फिर भी निर्वाण तरीके से मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त अधिकारी व पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।
मुरैना में सुमावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी नजरबंद
मतदान के दौरान तनाव व उत्पात को रोकने के लिए मुरैना में सुमावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना, बसपा प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह व बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह को नजरबंद कर दिया गया है। यह कदम सुमावली क्षेत्र में पूर्व चुनाव में हुई हिंसक वारदातों को देखते हुए प्रशासन ने लिया है। सुमावली क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर तनाव की स्थति बनी हुई थी। इसलिए भी प्रशासन एहतियातन यह कदम उठाया है।
सांसद नकुल नाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र में जाने से रोका
छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया। इस बात पर हंगामा हो गया। नकुल नाथ पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने उन्हें वार्ड 25 बरारीपुरा के बूथ 25 के अंदर जाने नहीं दिया। छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के पिता कमल नाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं। भाजपा से विवेक साहू कैंडिडेट हैं।
मध्य प्रदेश में 10 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुभव राजन ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 11.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल के बाद मतदान प्रारंभ हुआ। कुछ स्थानों पर तकनीकी से वोटिंग मशीन के संचालन में परेशानी आई जिसे तत्काल दुरुस्त कर मतदान प्रारंभ कराया गया शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसका कलेक्टर ने खंडन किया है। उधर, छतरपुर के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना पर कहा कि यह मतदान के दौरान नहीं हुई। अभी तक जो मतदान हुआ है उसमें 12.11% पुरुष और 11.89% महिलाओं ने मतदान किया है। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.49 और सबसे कम 6.21 इंदौर में रहा है। भोपाल में 7.95, ग्वालियर में 9.48 और जबलपुर में 11.67% मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है।
बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह
पटेल नगर निवासी 60 वर्षीय पार्वती पूरी व्हील चेयर पर मतदान करने बाबू मुराई कालोनी स्थित प्रतिभा शिल्प स्कूल पहुंची। विधानसभा 3 में आदर्श मतदान केंद्र सेंट रिफेल स्कूल को युवा बूथ का नाम दिया गया है। यहा मतदान के बाद फोटो के सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कैरम और साप सीडी जैसे खेल खेले जा सकते है। आपातकालीन उपचार के लिए डाक्टरों भी है। गीले कचरा सुखा कचरे के अलग-अलग संग्रहण का संदेश भी दिया जा रहा है।
जब धुर विरोधी कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी ने किया साथ साथ नाश्ता
लहर में बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह और बीएसपी प्रत्यासी रसाल सिंह रेस्ट हाउस में एक दूसरे के सामने बैठकर नाश्ता किया। इस मौके पर लोगों ने उनके फोटाे भी खींचे। यहां बता दें कि दोनों ही प्रत्याशियों को नजर बंद किया गया है। साथ ही दोनों प्रत्याशियों को एक दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता है। ऐसे में एक साथ नाश्ता करना अजीब लगता है। लेकिन लोगों का कहना है कि यह चुनाव है। कुछ भी हो सकता है।
सीहोर में सुबह 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन कार्यालया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीहोर में सुबह दस बजे तक इस प्रकार मतदान हुआ।
विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी - 14.33
विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा - 12.69
विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर - 14.65
विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर - 6.07
सुबह 11 बजे तक 27.79 प्रतिशत वोटिंग
17 Nov, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों सुबह 11 बजे तक 27.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ जैत में मतदान किया। इससे पहले नर्मदा पूजा की। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। मुरैना जिले के दिमनी के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक और खरगोन में हार्ट अटैक से महिला की मौत हो गई। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। छिंदवाड़ा में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया। राजनगर से विधायक विक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया। फायरिंग भी की गई। उनकी गाड़ी चला रहे पार्षद सलमान खान की कुचलकर हत्या कर दी। विक्रम ने ये आरोप भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर लगाए हैं। वहीं, अरविंद पटेरिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, कांग्रेस प्रत्याशी झूठा आरोप लगा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, दिमनी के मिरघान में गोली चलने की सूचना आई थी, लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोली चलने से इनकार किया है। कलेक्टर ने बताया कि मामूली झड़प हुई थी। सीईओ ने कहा, छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की हत्या कल हुई थी। पुलिस जांच कर रही है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला। उन्होंने कहा 'मैं शिवराज सिंह नहीं जो बोलूं कि इतनी सीटें आएंगी। जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी। बीजेपी धर्म को मुद्दा बनाती है। हम नहीं।' राहुल गांधी ने कहा, 'मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ।' सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है। जीत हमारी होगी।
5.59 करोड़ वोटर्स करेंगे 2533 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला
17 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कान्फे्रंस में बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि नक्सल प्रभावित 3 जिले मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में मतदान सुबह 7 से तीन बजे तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑल सेट है। मोबाइल एप पर हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। वोटर आईडी और मतदाता पर्ची के बिना भी वोट डाला जा सकेगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और पहचान पत्र होना अनिवार्य रहेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर कैमरे लगाए गए हैं। अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेंगे। ईवीएम का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस रहेगा।
होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार और गाइडलाइंस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि सायलेंस पीरियड में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी कोई सोशल मीडिया की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
फैक्ट फाइल
कुल मतदाता 55983139
पुरुष मतदाता 28782261
महिला मतदाता 27199586
थर्ड जेंडर 1292
ओवरसीज वोटर 99
सर्विस वोटर 75382
18 साल के वोटर 2234861
80 साल के वोटर 637382
100 साल के वोटर 4901
ये भी है खास
-2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
-सबसे ज्यादा प्रत्याशी अटेर विधानसभा में।
-17 हजार 32 संवदेनशील मतदान केंद्र।
-युवाओं द्वारा 371 स्थानों पर केंद्र संचालित होंगे।
-60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं।
-पर्ची वितरण के समय 5 लाख 82 वोटर अनुपस्थित मिले।
-39 करोड की नगदी, 30 करोड की शराब व 122 करोड का अन्य सामान जब्त किया गया है।
मतदान दलों के वापिसी के दौरान शुक्रवार शाम 4 बजे से परिवर्तित रहेगा यातायात
17 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मतदान पश्चात् मतदान दलों के मतदान पेटी के साथ वापस लालपरेड ग्राउण्ड आगमन के दौरान आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में 17 नवम्बर की शाम आवश्यकतानुसार परिवर्तन रहेगा ।
इस दिन शाम के 4 बजे से मतदान दलों के लालपरेड वापसी के दौरान डीबी0 मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
शाम 4 बजे से लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था रहेगी। रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चैराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकॉटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी । भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जावेंगे। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकॉटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफीस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगा। अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग - डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मतदान में सम्मिलित होने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था :- मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, हार्सरायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम कॉलेज मैदान में पार्क की जा सकेगी। मतदान समाग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियन में सामने आम बगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बेंड स्कूल पार्किग में पार्क किये जा सकेंगे। अन्य कर्मचारियों के दो पहिया/ चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर, जेल मुख्यालय मैदान में पार्क कर सकेगें।
पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी । आम जनता से अनुरोध किया गया है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
भोपाल सहित मध्यप्रदेश में आज मतदान
17 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
- भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
- सबसे अधिक 23 नरेला तथा सबसे कम हुजुर में 6 प्रत्याशी
- जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
- जिले के 20 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे 7 विधानसभा सदस्य
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए भोपाल जिले की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान रहे हैं। इन क्षेत्रों 96 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 23 उम्मीदवार नरेला विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 6 उम्मीदवार हुजुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है।
भोपाल जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवबंर को लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर निर्वाचन अमले की तैयारियां पूर्ण। जिले के मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों ने अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है। एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात हैं। पूर्ण महिला मतदान दल में सभी मतदान कर्मी महिला है।
17 नवबंर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा, उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता है। इनमें पुरुष 10,74,056, महिला 10,12,804 और 172 अन्य मतदाता शामिल है। सबसे अधिक 3,93,213 मतदाता गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा बैरसिया में 2,48,097, भोपाल उत्तर मं9 2,45,386, नरेला में 3,49,123, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 2,32,953, भोपाल मध्य में 2,47,454 और हुजुर में 3,70,806 मतदाता मतदान करेंगे। सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 मतदान केन्द्र है। इनमें सबसे अधिक 373 गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है। बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 332, भोपाल द.प. में 235, भोपाल म. में 245 और हुजुर में 348 मतदान केन्द्र है।
जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 510 है। 1044 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग तथा 125 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी, इसके अलावा 46 वल्नरेबल मतदान केन्द्र भी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 510 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। इसके साथ 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किये गये है ।
सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल होगा तथा इनके अतिरिक्त 20 प्रतिशत सीयू, 20 प्रतिशत बीयू एवं 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व में रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक-एक वीवीपेट इस प्रकार कुल 2049 वीवीपेट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे। जिले में 300 आदर्श मतदान केन्द्र और 111 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। मतदान करवाने के लिए रिज़र्व सहित 2254 मतदान दल तैनात किये गये है।
मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार, विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा।
वोटर आईडी के अलावा वैकल्पिक दस्तावेज
मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से एक को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।
बाहरी व्यक्तियों ने विस क्षेत्र छोड़ा
कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में अन्य जिलों से प्रचार के लिए आए राजनैतिक पृष्ठ भूमि के व्यक्तियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपने अपने जिले अथवा विधानसभा क्षेत्रों में वापस जाने के आदेश दिए थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू
17 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। जिले में 1338 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें विदिशा विधानसभा में 275 , बासौदा विधानसभा में 261, कुरवाई में 296, सिरोंज विधानसभा में 254 और शमशावाद विधानसभा में 252 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले की 5 विधानसभा सीटों में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
भाजपा ने की दिग्विजय, अजयसिंह, कमलेश्वर पटेल चुनाव आयोग में शिकायत
16 Nov, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल, सिंहावल से कमलेश्वर पटेल, धौहनी से श्रीमती कमलेश सिंह, सीधी से ज्ञान सिंह और झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया तथा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सीधी जिले के चुरहट, सिहावल, सीधी और धौहनी के कांग्रेस प्रत्याशियों ने ट्वीटर (एक्स) पर एक संयुक्त बयान जारी कर कहा गया है कि सीधी जिले की पुकार कांग्रेस इस बार। कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने यह स्टेटमेंट साईलेंट पीरियड में बिना अनुमोदन प्राप्त किए जारी किया है जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा ने शिकायत में कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकृत ट्विटर (एक्स) हैंडल से मध्यप्रदेश कांग्रेस और ऑफिस ऑफ कमलनाथ नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबंधित एक कार्टून बनाते हुए कांग्रेस पार्टी का प्रचार वीडियो जारी किया है। साईलेंट पीरियड में यह ट्वीट आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा ने एक अन्य शिकायत में झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी विक्रांत भूरिया और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ द्वारा स्वयं का व कांग्रेस पार्टी का प्रचार वीडियो ट्विटर (एक्स) हैंडल पर बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के किया है। भाजपा ने आयोग से सीधी जिले से संबंधित ट्वीट को सोशल मीडिया से हटवाने, दिग्विजय सिंह पर मतदान को छोड़कर चुनाव कार्यों में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित करने, विक्रांत भूरिया को चुनाव प्रचार से निषेधित करने और नकुलनाथ को मतदान प्रकिया को छोड़कर अन्य चुनाव कार्यों में भाग लेने से प्रतिबंधित करने की मांग की है।
चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस.एस. उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा, दिलीप अवस्थी, सुनील गुप्ता व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
16 Nov, 2023 09:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा ने गुरुवार को चुनाव आयोग में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल, सिंहावल से कमलेश्वर पटेल, धौहनी से कमलेश सिंह, सीधी से ज्ञान सिंह और झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया तथा छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
कांग्रेस प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि सीधी जिले के चुरहट, सिहावल, सीधी और धौहनी के कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक्स हैंडल पर एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि सीधी जिले की पुकार कांग्रेस इस बार। कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने यह बयान चुनाव प्रचार बंद होने के बाद बिना अनुमोदन प्राप्त किए जारी किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत
भाजपा ने शिकायत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अपने अधिकृत एक्स हैंडल से मध्य प्रदेश कांग्रेस और आफिस आफ कमल नाथ नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कांग्रेस का प्रचार वीडियो जारी किया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्टून बनाया गया है।
भाजपा ने एक अन्य शिकायत में झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ द्वारा स्वयं का व कांग्रेस पार्टी का प्रचार वीडियो एक्स हैंडल पर बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के जारी करने की शिकायत भी की है। कार्रवाई की मांग की गई है।
टीकमगढ़ में सीआईएसएफ जवान और बैतूल में मतदानकर्मी की मौत
16 Nov, 2023 07:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश चुनाव में वोटिंग से पहले चुनाव में लगे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। बैतूल के मुलताई में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए मतदान कर्मी भीमराव पुत्र भोजू (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी ड्यूटी मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर थी। टीकमगढ़ में मतदान ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ जवान जनरल सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान दम तो? दिया। उज्जैन में मतदान कर्मी रंजीता अस्थमा अटैक से बेहोश हो गई। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी पर नोट बांटने वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं बैठी हैं। उन्हें टीका करके कुछ सामग्री दी जा रही है। फिर सौ के नोट दिए जा रहे हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार आलोक जैन के मुताबिक प्रद्युम्न सिंह की पत्नी ने ग्राम कायन के देव स्थान ग्वाल बाबा खंदिया में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को भेंट स्वरूप अन्य सामग्री बांटी थी। साथ ही सौ-सौ रुपए के नोट बांटने का वीडियो सामने आया है। इसकी जांच की गई। मामला सही पाया गया। एफएसटी प्रभारी गनपत अदिवासी रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने प्रत्याशी की पत्नी के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्र्रीय पदाधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर करेंगे मतदान
16 Nov, 2023 07:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण लोकतंत्र के महापर्व पर 17 नवंबर को अपने-अपने क्षेत्र में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी में प्रातः 7.30 बजे बुधनी विधानसभा के ग्राम जैत के आदर्श ग्राम केन्द्र में।
-प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 8.30 बजे हुजूर विधानसभा के वार्ड क्र. 80 के बूथ क्र. 223 में।
-केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक व नरेन्द्र सिंह तोमर प्रातः 10.30 बजे बीईओ, कार्यालय परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारादरी, मुरार में।
-केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रातः 10.30 बजे ग्वालियर के जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर में।
-केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रातः 8 बजे निवास विधानसभा के ग्राम जेवरा बूथ क्र. 131 में।
-केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक प्रातः 8 बजे टीकमगढ़ के ईदगाह के सामने यांत्रिकी सेवा विभाग बूथ क्र. 74 में।
-केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल प्रातः 8 बजे नरसिंहपुर के शंकराचार्य वार्ड बूथ क्र. 194 में
-पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के कनकेश्वरी महाविद्यालय बूथ क्र. 258 में।
-प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रातः 8 बजे दतिया के वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी में।
-महाराष्ट्र्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया प्रातः 10.35 बजे भगत सिंह नगर, एबेंजर स्कूल में।
-गोपाल भार्गव रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा।
- राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा के वार्ड क्र. 23 बूथ क्र. 111 अमहिया में।
-अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य प्रातः 7 बजे गोहद नगर पालिका परिषद के परिसर में।
- वरिष्ठ नेता प्रभात झा प्रातः 10 बजे खादी ग्रामोद्योग, जीवाजी गंज ग्वालियर में।
- पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुकविता पाटीदार प्रातः 8 बजे महू के वार्ड क्र. 172 पर मतदान करेंगी।
5.59 करोड़ वोटर्स करेंगे 2533 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला
16 Nov, 2023 07:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में कल 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 64626 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी रवाना हो चुके हैं। मतदानकर्मियों का रात्रि विश्राम गुरुवार को मतदान केंद्र पर ही होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कान्फे्रंस में बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि नक्सल प्रभावित 3 जिले मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में मतदान सुबह 7 से तीन बजे तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑल सेट है। मोबाइल एप पर हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। वोटर आईडी और मतदाता पर्ची के बिना भी वोट डाला जा सकेगा। इसके लिए वोटर लिस्ट और पहचान पत्र होना अनिवार्य रहेगा। संवेदनशील मतदान केंद्रों के बाहर कैमरे लगाए गए हैं। अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेंगे। ईवीएम का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस रहेगा।
होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार और गाइडलाइंस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि सायलेंस पीरियड में सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी कोई सोशल मीडिया की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
फैक्ट फाइल
कुल मतदाता 55983139
पुरुष मतदाता 28782261
महिला मतदाता 27199586
थर्ड जेंडर 1292
ओवरसीज वोटर 99
सर्विस वोटर 75382
18 साल के वोटर 2234861
80 साल के वोटर 637382
100 साल के वोटर 4901
ये भी है खास
-2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
-सबसे ज्यादा प्रत्याशी अटेर विधानसभा में।
-17 हजार 32 संवदेनशील मतदान केंद्र।
-युवाओं द्वारा 371 स्थानों पर केंद्र संचालित होंगे।
-60 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं।
-पर्ची वितरण के समय 5 लाख 82 वोटर अनुपस्थित मिले।
-39 करोड की नगदी, 30 करोड की शराब व 122 करोड का अन्य सामान जब्त किया गया है।
भाजपा की रणनीति...सुबह जल्दी हो जाए कार्यकर्ताओं का मतदान
16 Nov, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा ने आज मतदान को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे अपना मतदान जल्द से जल्द पूरा कर लेें और उसके बाद मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें मतदान केन्द्र तक लेकर आएं। भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट बैंक का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंपी गई है। वहीं विस्तारक के रूप में आए प्रवासी विधायक भी कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के पहले यहां से रवाना हो गए।
करीब डेढ़ साल पहले ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने को लेकर संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। इसी को लेकर गुजरात पैटर्न पर संगठन को चलाया गया और चुनाव भी इसी तर्ज पर लड़ा गया है। अब भाजपा के सामने चैलेंज हैं कि वह किस-किस क्षेत्र में 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य पूरा करती हैं। अगर भाजपा ने इस लक्ष्य को पा लिया तो इस बार जो बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि 150 से 160 सीटें भाजपा की झोली में आएगी, वह आने से कोई नहीं रोक सकता। भाजपा संगठन ने सभी प्रत्याशियों और भाजपा पदाधिकारियों से कहा है कि वे मतदान के मामले में कल सुबह से ही सचेत हो जाएं। पहले खुद मतदान करें फिर लोगों का मतदान करवाएं। सभी वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में ही रहकर वोटिंग करवाने को कहा गया है। बूथ की टोली भी लोगों से घर-घर जाकर मतदान की अपील करेगी। इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों से नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा है कि शाम तक भाजपा समर्थित सभी वोट डल जाएं, इसकी पुष्टि वे लगातार करते रहे। पदाधिकारियों से भी संपर्क बनाए रखें और बूथ की टोली से भी सतत संपर्क में रहें। बताया जा रहा है कि नगर संगठन ने इसको लेकर प्रत्याशियों का एक प्रशिक्षण भी आयोजित किया है।
कांग्रेस ने भी भाजपा की ही तरह सुबह से मतदान करवाने की योजना तैयार की है। कांग्रेस मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक मानती है। इसलिए वहां भी निगाह रखी जा रही है कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर वहां का मतदाता इधर-उधर न निकल जाए। इसलिए सुबह से ही मुस्लिम नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान देने को कहा गया है। भाजपा प्रत्याशियों को भी शहर कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वो और उनके समर्थक तथा पदाधिकारी अपना क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस समर्थित वोटरों को सबसे पहले मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों तक भेजने की व्यवस्था करें।
ईवीएम में बंद होंगे अफसरों के परिजनों के भाग्य
16 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए नायब तहसीलदार के ससुर, तीन डीएसपी और एसडीओपी के भाई और साले तथा एक डीएसपी के भाई चुनाव मैदान में हैं। इन अधिकारियों के परिजनों के चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने की जानकारी के बाद भी चुनाव आयोग ने इनकी फील्ड वाली पदस्थापना में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी वजह अफसरों की पदस्थापना चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के दूसरे जिले से चुनाव मैदान में होना बताई जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद इसकी जानकारी दो दिन पहले चुनाव आयोग को भेजी है। इन अफसरों के परिजन और रिश्तेदार कांग्रेस, भाजपा और विन्ध्य जनता पार्टी से प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग सूत्रों का कहना है कि भीकनगांव जिला खरगोन में पदस्थ एसडीओपी राकेश आर्य और खरगोन जिले में आजाक शाखा में पदस्थ डीएसपी वर्षा सोलंकी ने अपने रिश्तेदार के चुनाव लडऩे की जानकारी दी है। आर्य ने कहा है कि उनकी पत्नी वर्षा सोलंकी डीएसपी हैं। उनके भाई मोंटू सोलंकी बड़वानी जिले के सेंधवा में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वर्षा ने भी अपने भाई मोंटू के चुनाव लडऩे की जानकारी दी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया झाबुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके भाई संदीप भूरिया डीएसपी हैं। संदीप ने भी अपने भाई के चुनाव लडऩे की जानकारी दी है लेकिन संदीप कहीं फील्ड की पोस्टिंग में नहीं हैं। वे पीएचक्यू में पदस्थ हैं। इसलिए उनके मामले में आयोग को जानकारी दी गई है।
सिंगरौली जिले के अशोक सिंह परिहार मोरबा थाने में टीआई हैं। मोरबा थाना प्रभारी ने शासन को सूचना देकर बताया है कि उनकी पत्नी के भाई और उनके साले मनोज कुमार सिंह विन्ध्य जनता पार्टी से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह नायब तहसीलदार मुलताई जिला बैतूल भगवानदास कुमरे ने चुनाव आयोग को बताया है कि जुन्नारदेव से भाजपा के प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती से उनके ससुर के बड़े भाई का रिश्ता है। अपने ससुर के भाई के चुनाव लडऩे के चलते कुमरे ने निर्वाचन से मुक्त होने को लेकर मार्गदर्शन भी मांगा है। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इन सभी के मामले में किसी तरह के एक्शन के निर्देश जारी नहीं किए हैं।
इधर एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसमें टीआई को हटा दिया गया। दरअसल खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रूपाली बारे से जुड़ा है। खंडवा जिले के पिपलोद थाने में पदस्थ टीआई अनोखी सिंह सिंथिया को इसलिए स्थानांतरित होना पड़ा कि उनके भाई की साली उसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है।
थमा प्रचार, लाड़ली बहनों के घर पहुंचे सीएम
16 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद आज गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और लाड़ली बहनों से चर्चा की। सुनहरी बाग में आशा शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने सीएम को घर में उगाई गई सब्जियों से बनाया खाना परोसा। सीएम ने बहनों के साथ भोजन किया।
टीला जमाल पुरा में भोजन करने के बाद दतिया में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा कही गई बातों के बारे में पूछा गया तो सीएम शिवराज ने कहा, वे इतना नीचे उतर सकती हैं यह मेरी कल्पना नहीं थी। एक्टर बोलना और उसमें फिर कोई फिल्म मोदीजी के नाम पर बने। कोई मां के नाम पर बने। अब चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या। चुनाव कोई सलमान खान के नाम पर होता है क्या। चुनाव विकास पर जनकल्याण पर होता है। लेकिन, अजब गजब हो गई है कांग्रेस कभी जय और वीरू के चुनाव कर रहे हैं। कांग्रेस गंभीर नहीं है। हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। लेकिन, कांग्रेस मनोरंजन कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- शिवराज जी मैंने सोचा था कि चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद आप अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे। लेकिन, आपने आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के ऊपर जैसे कपोल कल्पित और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, उससे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत याद आती है। आप भूल गए कि आज आप जिन गद्दारों के सगे बन रहे हैं उनके लिए सबसे पहले विभीषण शब्द का प्रयोग आपने ही किया था। बल्कि आपको तो प्रियंका जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने आपके अभिनय की तारीफ की और 3 दिसंबर के बाद आपके लिए नया काम भी खोज दिया। कोई भला सोचे तो उससे झगड़ते नहीं है उसे धन्यवाद देते हैं।
सीएम ने लाड़ली बहनों के बच्चों से पूछा किस क्लास में पढ़ रहे हो। एक छात्र ने बताया कि वह लॉ की पढ़ाई कर रहा है। सीएम ने पूछा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिला है या नहीं। सीएम ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा- अच्छे वकील बनो। यहां से सीएम टीला जमालपुरा में रीता यादव, मोनिका यादव के घर पहुंचे। यहां भी उन्होंने भोजन किया।