मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में निश्चिंत होकर लगाएँ उद्योग, राज्य सरकार करेगी पूरा सहयोग : मुख्यमंत्री चौहान
3 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में तीन अलग-अलग कंपनियों के उद्योगपतियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान को उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। भेंट करने वालों में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के सीएमडी रिजु झुनझुनवाला, मेसर्स बीबा फैशन प्रायवेट लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा और मेसर्स टॉरेंट पॉवर लिमिटेड गुजरात के चेयरमेन समीर मेहता शामिल थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में निश्चिंत होकर उद्योग लगाइए, निवेश के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आगे ले जाना है। उद्योगपतियों को मैं प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूँ।
मेसर्स एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के सीएमडी रिजु झुनझुनवला ने बताया कि प्रदेश में मेसर्स एचईजी लिमिटेड द्वारा 1200 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे एक हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मेसर्स आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड द्वारा टेक्सटाइल्स सेक्टर में कॉटन यार्न विनिर्माण की इकाई की स्थापना की जाना प्रस्तावित है, जिस पर 800 करोड़ रूपए निवेश किया जाएगा। इससे 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
मेसर्स बीबा फैशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि समूह द्वारा धार जिले मे गारमेंट इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। इस पर 117 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इससे 3 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
मेसर्स टॉरेंट पावर लिमिटेड के चेयरमेन श्री समीर मेहता ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं इंदौर जिले में 2 इकाइयाँ पंप स्टोरोज की स्थापना के लिए प्रस्तावित की गई है। इन पर 7500 करोड़ रूपए व्यय होंगे एवं 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
गरीब कल्याण के लिए 4 जनवरी का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा : मुख्यमंत्री चौहान
3 Jan, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चार जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसे गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है उन्हें नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में 4 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के 10 हजार 500 परिवारों को 120 करोड़ रूपये मूल्य के भूखंडों का वितरण होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले, अपने संबोधन में कही। मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि टीकमगढ़ प्रवास के दौरान वहाँ के लोगों ने समस्या बताई थी कि एक-एक मकान में 50-60 लोग रहने को विवश हैं, घर पर रहने की जगह तक नहीं है। इस समस्या का कारण यह है कि परिवार का तो विस्तार हुआ पर रहने का स्थान उतना ही रहा। गरीबी के कारण विस्तारित परिवारों के पास प्लाट या भूमि भी नहीं है। परिणामस्वरूप मकान बनाने की योजना का लाभ भी उनको नहीं मिल सकता। इसीलिए मैंने यह सोचा था कि टीकमगढ़ की धरती पर ही हम ऐसी योजना लाएंगे जिसमें किसी भी वर्ग के गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, को नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध कराया जाएगा। इन प्लाटों पर वे अपना घर बना सकेंगे और अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे।
मुख्य़मंत्री चौहान ने कहा कि यह अपने आप में अद्भुत योजना है। योजना में जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा, जमीन पूरी तरह से नि:शुल्क मिलेगी और भू-खण्ड के साथ बाकी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे गरीब भाई–बहनों को प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने जिन भाई और बहनों को यह प्लॉट मिल रहे हैं, उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यही उद्देश्य है कि सभी सुखी रहें। यह उनका अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि भगवान ने इस धरती पर जिन्हें भेजा है, उनको रहने की जगह भी मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना उनकी इस जरूरत को पूरा करेगी।
प्रवासियों की मेजबानी को तैयार है देश का दिल मध्यप्रदेश
3 Jan, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान पर गौरवान्वित होने के लिए हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।इस बार 9 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन मध्यप्रदेश की धरती इंदौर में होने जा रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। देश का सबसे साफ शहर इंदौर सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने के लिए आतुर है। इंदौर समेत पूरे मध्यप्रदेश को मेहमाननवाजी का सुनहरा अवसर मिला है। देश का दिल मध्यप्रदेश है और इंदौर अपने स्वागत-सत्कार और संस्कृति से सभी अतिथियों का दिल जीतने को बेसब्र है।
सबसे पहले प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2003 में मनाया गया था। वर्ष 1915 की 9 जनवरी को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आए थे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य भी प्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को दुनिया के सामने लाना है ताकि दुनिया को उनकी ताकत का अहसास हो सके। देश के विकास में भारतवंशियों का योगदान अविस्मरणीय है। वर्ष 2015 के बाद से हर दो साल में एक बार प्रवासी भारतीय दिवस देश में मनाया जा रहा है।
दुनिया भर में फैला है अप्रवासी भारतीयों का नेटवर्क
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय एल.एम. सिंघवी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय डायस्पोरा पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुसार लिया गया था। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी ने 8 जनवरी 2002 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक सार्वजनिक समारोह में 9 जनवरी 2002 को प्रवासी भारतीय दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की घोषणा की। इस आयोजन ने प्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच को सही मायनों में बदलने का काम किया है। साथ ही इसने प्रवासी भारतीयों को देशवासियों से जुड़ने का एक अवसर उपलब्ध करवाया है। इसके माध्यम से दुनिया भर में फैले अप्रवासी भारतीयों का बड़ा नेटवर्क बनाने में भी मदद मिली है, जिससे भारतीय अर्थ-व्यवस्था को भी एक गति मिली है। हमारे देश की युवा पीढ़ी को भी जहाँ इसके माध्यम से विदेशों में बसे अप्रवासियों से जुड़ने में मदद मिली है वहीँ विदेशों में रह रहे प्रवासियों के माध्यम से देश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने में सहयोग मिल रहा है।
प्रवासियों को देश से जोड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका उल्लेखनीय
प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत से जोड़ने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। वह अपने विदेशी दौरों में जिस भी देश में जाते हैं वहाँ के प्रवासी भारतीयों के बीच भारत की एक अलग पहचान लेकर जाते हैं। इससे उनमें अपनेपन की भावना का अहसास होता है और प्रवासी भारतीय भारत की ओर आकर्षित होते हैं। विश्व में विदेशों में जाने वाले प्रवासियों की संख्या के संदर्भ में भारत शीर्ष पर है। भारत सरकार ‘ब्रेन-ड्रेन’ को ‘ब्रेन-गेन’ में बदलने के लिये तत्परता के साथ काम कर रही है। आर्थिक अवसरों की तलाश के लिये सरकार इनको अपने देश की जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में प्रवासी जिस उत्साह के साथ जुटते हैं वह इस बात को साबित करता है कि प्रवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को उम्मीदों भरी नज़रों से देखते हैं और उनसे उनको बड़ी उम्मीदें हैं। भारतीय प्रवासियों की तादाद दुनिया भर में फैली है। आज दुनिया के कई देशों में भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं जो विभिन्न कार्यों में संलग्न हैं। यदि भारत सरकार और प्रवासी भारतीयों के बीच आपसी समन्वय और विश्वास और अधिक बढ़ सके तो इससे दोनों को लाभ होगा। भारत की विकास यात्रा में प्रवासी भारतीय भी हमारे साथ हैं।
इंदौर में आयोजित होगा 17वां प्रवासी भारतीय दिवस
17वां प्रवासी भारतीय दिवस अगले वर्ष जनवरी में इंदौर में आयोजित होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न देशों के भारतवंशियों, फ्रेंडस आफ एमपी के सदस्य और उद्योग व्यापार से जुड़े दिग्गज भारतीयों से सहयोग ले रही है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों विदेशों में रह रहे भारतवंशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा करते हुए इंदौर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की सफलता के लिए सहयोग की अपील की है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि गोयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली होंगे। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी इंदौर में शिरकत करने जा रहे हैं हैं। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश की विशिष्ट कला-संस्कृति का प्रदर्शन होगा। साथ ही रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट भी दिखाए जाएंगे।
17वां प्रवासी भारतीय दिवस प्रदेश के लिए असाधारण अवसर : मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि प्रवासी भारतीय दिवस का इंदौर में आयोजन प्रदेश के लिए असाधारण अवसर है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केन्द्रित प्रस्तुतिकरण होना जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रतिभागी मध्यप्रदेश की प्रशंसा करते हुए वापस जाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश के सामने अपनी जो ख़ास पहचान स्थापित की है उसी के अनुरूप यह सम्मेलन भी अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होगा। इससे इंदौर और मध्यप्रदेश का कद दुनिया में बढ़ेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश के लिए ख़ास, निवेश की संभावनाओं को लगेंगे नए पर
मध्यप्रदेश के लिए जनवरी 2023 विशेष अवसर है। इस माह की 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा। अगले दिन 9 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन-2023 का शुभारंभ होगा और 10 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन का समापन होगा। इंदौर में अगले वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी 11-12 जनवरी 2023 को होगी। इसमें 9 सेक्टरों पर केन्द्रित 14 सेशन होंगे, जिसमें उद्योगपतियों से सीधा संवाद भी होगा। समिट में 17 देशों को आमंत्रित किया गया है। एमपीआईडीसी इसके लिए अपनी विशेष तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम के पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर वर्चुअल इन्वेटर रोड-शो किये जाने पर सहमति बनी है।
उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान लगातार उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा बैंगलुरू और मुंबई में पिछले माह उद्योगपतियों से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रदेश हैं। मध्यप्रदेश वन संपदा, खनिज संपदा, जल संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है जो अब टाइगर स्टेट, लेपर्ट स्टेट, वल्चर स्टेट और अब चीता स्टेट भी हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्य प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत बल्कि दुनिया के कल्याण के लिए प्रयत्नरत हैं। उनके नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण तो हो ही रहा है लेकिन दुनिया की समृद्धि और विकास के लिए हम उनके नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें अधिकारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में फ्रेंडस आफ एमपी के सदस्यों के सुझावों पर भी अमल किया जाएगा। एनआरआइ निवेशकों को जमीन आवंटन जैसी सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन की वेबसाइट पर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंदौर के स्टेडियम में प्रधानमंत्री का विशेष पोट्रेट चित्र तैयार कर भेंट करने की योजना बनी है। साथ ही आमंत्रित निवेशकों को उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक के दर्शन भी कराये जाएंगे।
बिजली क्षेत्र में संकल्पित प्रयासों से प्रदेश बना सरप्लस स्टेट
3 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : "उपलब्धियों और नवाचारों का एक वर्ष" प्रदेश में सुचारू बिजली प्रदाय सुनिश्चित करने सरकार कृत संकल्पित है। पिछले वर्षों में बिजली उपलब्धता में वृद्धि के लिये किये गये प्रयासों से प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बन गया है। वर्तमान में प्रदेश की बिजली उपलब्ध क्षमता 22 हजार 730 मेगावाट है। प्रदेश में औद्योगिक, वाणिज्यिक सहित सभी गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे तथा कृषि उपभोक्ताओं को लगभग 10 घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है। वर्तमान रबी मौसम में 30 दिसम्बर 2022 को 17 हजार 65 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग की सफलता पूर्ति की गई, जो प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है।
वर्ष 2022-23 के दौरान पारेषण कंपनी द्वारा 239 सर्किट कि.मी. पारेषण लाइनों एवं 3091 एमव्हीए क्षमता के अति उच्च दाब उप केन्द्र के कार्य पूर्ण किए जाना प्रस्तावित है, जिसमें 6 नये अति उच्च दाब उप केन्द्र शामिल हैं। साथ ही वितरण कंपनियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं में 371 किमी 33 केव्ही लाईन, 834 किमी 11 केव्ही लाईन, 31 नये 33 केव्ही उपकेन्द्र, 85 पावर ट्रांसफार्मर तथा 2405 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये जायेंगे। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप-2023 में ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर में 12 अति उच्च दाब उप केन्द्रों एवं 46 नग अति उच्च दाब लाइनों के निर्माण कार्य पूर्ण कर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की सुचारू निकासी सुनिश्चित की गई है।
वितरण अधो-सरंचना में उपयोग होने वाले ट्रांसफार्मर, मीटर, केबल आदि की गुणवत्ता सुधार के लिये प्रथम चरण में जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन एवं ग्वालियर में इन हाउस परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं। दूसरे चरण में सतना, छिंदवाड़ा, सागर गुना एवं बड़वाह में प्रयोगशालाओं की स्थापना की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। पारेषण लाइनों की टॉप पेट्रोलिंग के कार्य में इस वर्ष नवीनतम ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरू किया गया, जिससे मानवीय संसाधनों की बचत होगी एवं लाईनों के संधारण का कार्य तेजी से एवं सटीक हो सकेगा। श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना, खंडवा में 600 मेगावॉट की इकाई क्रमांक 1 द्वारा 19 नवम्बर 2021 से 10 जुलाई 2022 तक अर्थात् 233 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया गया। प्रथम प्राप्त सामगी का प्रथम उपयोग का नियम लागू करवाया, जिससे गारंटी अवधि में समाप्त हो रही सामग्री का उपयोग किया जा सका एवं उनमें आयी खराबी को बिना किसी व्यय के सुधारा जा सका। इससे 2 वर्षों में 58 करोड़ रूपये की बचत संभव हुई है।
बिजली उत्पादन में विशिष्ट तेल खपत एवं हीट रेट में कमी
उपभोक्ता बिजली दरों पर सर्वाधिक प्रभाव बिजली उत्पादन लागत का रहता है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनरेटिंग कंपनी के ताप बिजली गृहों की इकाइयों में ट्रिपिंग अत्यधिक थी, जिससे तेल खपत में वृद्धि होने के कारण उत्पादन दर अधिक थी। मासिक समीक्षा कर विगत 2 वर्षों में ट्रिपिंग की संख्या में 25 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। कोयले की गुणवत्ता की सतत समीक्षा से हीट रेट में भी विगत 2 वर्षों में 0.65 प्रतिशत की कमी आई है। इससे विगत 2 वर्षों में 75 करोड़ रूपये की बचत संभव हो सकी है। बिजली दरों में वृद्धि न हो इसलिए राज्य शासन द्वारा ताप बिजली परियोजनाओं में महंगे विदेशी कोयले का क्रय नहीं किया गया है।
उपभोक्ता संतुष्टि के प्रयास
अति उच्च दाब फीडरों पर ट्रिपिंग में 18 प्रतिशत एवं उच्च दाब फीडरों पर 6 प्रतिशत की कमी लाई गयी है। इससे उपभोक्ताओं को 14 प्रतिशत अधिक बिजली प्रदाय हो सकी है। प्रदेश में विशेषकर शहरी क्षेत्रों में फॉल्स बिलिंग की समस्या के निराकरण के लिए पोल आधारित उपभोक्ता इंडेक्सिंग का कार्य शुरू किया गया है।
जनसंवाद
प्रदेश के सभी वितरण केन्द्र जोन में प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं से चर्चा कर बिजली प्रदाय की वास्तविक स्थिति का फीडबेक लिया जा रहा है। इसमें अब तक 25 लाख 94 हजार 404 उपभोक्ताओं से संवाद किया गया है, जिसमें संतुष्टि का प्रतिशत 98 है।
कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को लगभग 1000 करोड़ रूपये की राहत दी गई है। निम्न आय वर्ग के 88 लाख उपभोक्ताओं के 5334 करोड़ रूपये के बिल माफ किए गए हैं।
वितरण कंपनियों के ए.टी. एण्ड सी. हानियों में कमी
विद्युत् वितरण कंपनियों के सतत प्रयासों एवं राज्य शासन के समर्थन से प्रदेश की तकनीकी और वाणिज्यिक हानियां (ए.टी. एण्ड सी. हानि), जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31.4% थीं, कम होकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20.3% हो गई हैं। यह भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्य 33.84% से कम है।
प्रस्तावित नवीन योजनाएँ
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा अमरकंटक ताप बिजली गृह में 4666 करोड़ रूपये की लागत से 660 मेगावाट क्षमता की एक नई इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। स्मार्ट मीटर योजना में तीनों वितरण कंपनियों द्वारा प्रथम चरण में लगभग 23 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाना प्रस्तावित है। बिजली मंत्रालय, भारत सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में राज्य की तीनों वितरण कंपनियों के लागत 24 हजार 170 करोड़ रूपये के कार्यों को सहमति दी गई। योजना में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग एवं सिस्टम मीटरिंग, वितरण हानियों में कमी के लिए प्रस्तावित कार्य, प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्य शामिल हैं।
व्यापार में सुगमता (Ease of Doing Business)
उच्च दाब संयोजनों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन भुगतान पर संयोजन स्वीकृति की व्यवस्था लागू की गई है। उद्योगों को बिजली संयोजन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या कम कर दी गई। 33 केव्ही तक के नवीन बिजली संयोजन के लिए चार्जिंग परमिशन तथा 33 केव्ही तक की विद्यमान संस्थापनाओं का आवधिक निरीक्षण बिजली निरीक्षक से कराने की अनिवार्यता को हटाते हुए उपभोक्ता द्वारा स्व-प्रमाणन की व्यवस्था लागू कर उपभोक्ता की सहायता के लिए चार्टर्ड विद्युत् सुरक्षा इंजीनियर को अधिकृत किया गया है। 132 केव्ही एवं इसके ऊपर के बिजली संयोजन के लिए बिजली निरीक्षक से चार्जिंग परमिशन को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में लाया गया है। उद्योगों को दी जाने वाली विभिन्न बिजली सेवाओं को भी इस अधिनियम में लाया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी से बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाएँ
उपभोक्ताओं द्वारा उच्च एवं निम्न दाब के नये कनेक्शन के लिए आवेदन नाम भार उपयोग परिवर्तन, प्रोफाईल में परिवर्तन, बिल भुगतान एवं शिकायत, सेल्फ फोटो रीडिंग, मीटर स्थान परिवर्तन एवं स्थाई विच्छेदन के लिए स्मार्ट बिजली एप विकसित किए गए हैं। बिलिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। मोबाईल एप द्वारा फोटो मीटर रीडिंग की सुविधा का विस्तार कर उपभोक्ता को स्वयं मीटर की फोटो के साथ अपनी रीडिंग अपलोड करने की सुविधा दी गयी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली प्रदाय संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए केन्द्रीयकृत कॉल सेंटरों (1912) की क्षमता वृद्धि की गई है। उपभोक्ता संतुष्टि के लिए फीडबैक व्यवस्था भी है। असंतुष्ट उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर, समस्या निराकरण के प्रयास किये जाते हैं। समाचार-पत्रों, ट्विटर, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही की जा रही है।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-2023 में शीर्ष लक्ष्य
ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर के अंतर्गत उपकेन्द्रों एवं लाइनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। आर. पी. ओ. दायित्वों की पूर्ति करते हुए नवकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए ग्रिड स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए 12 अति उच्च दाब उप केन्द्रों एवं सम्बंधित 46 पारेषण लाइनों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया गया है।
सामग्री खरीदी में स्थानीय विनिर्माण को प्राथमिकता
स्थानीय निर्माताओं को प्रोत्साहन के लिए निर्णय लिया गया है कि भविष्य में कुल सामग्री खरीदी में न्यूनतम 10 प्रतिशत राशि की सामग्री स्थानीय निर्माताओं से खरीदी जाए।
बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रोका, पहले पीटा फिर लूटे 64 हजार रुपए
3 Jan, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 64 हजार रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरों ने कलेक्शन एजेंट को छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रोका, पहले उसे पीटा फिर 64 हजार रुपए और टेबलेट लूट ले गए। यह घटना शताब्दीपुरम इलाके की है। लूट होते ही महाराजपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों की तलाश में लग गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की गाड़ी की पहचान की और महज छह घंटे में ही दो आरोपितों को दबोच लिया। इनके दो साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश चल रही है। मालनपुर स्थित टुंडीला गांव का रहने वाला मनोज जाटव बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट है। बैंक द्वारा स्व सहायता समूह को जो छोटे लोन दिए जाते हैं, उनसे कलेक्शन का काम करता है। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते सोमवार को अधिक कलेक्शन होना था। इसके चलते मनोज पहले भिंड रोड स्थित लखीमपुर गांव पहुंचा। यहां कलेक्शन करने के बाद आसपास के दूसरे गांव में कलेक्शन किया। उसके पास 64 हजार रुपए थे। मनोज अपनी बाइक से शताब्दीपुरम इलाके में दाने बाबा की पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे तीन युवक खड़े मिले। इनके हाथ में पत्थर थे, जैसे ही मनोज इनके करीब पहुंचा तो युवकों ने यह कहकर रोका कि बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। उसे पत्थर मारा, वह घबरा गया और उसने अपनी बाइक रोक ली। इसके बाद उसकी मारपीट की और उसकी जेब में रखे 64 हजार रुपए छीन लिए, फिर पिठ्ठू बैग छीन लिया, जिसमें टैबलेट रखा हुआ था। लूट करने के बाद आरोपित भाग निकले। यहां से कुछ लोग गुजरे, जिनकी मदद से मनोज जाटव ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी अमित सांघी ने सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे देखना शुरू किए। यहां से सुराग मिला कि लुटेरे नई गाड़ी पर सवार थे, जिस पर नंबर भी नहीं था। इसी गाड़ी की तस्दीक करते हुए पता लगा कि यह गाड़ी लखमीपुर गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर शेट्टी खान के पास है। पुलिस जब यहां पहुंची तो पता लगा उसका नाबालिग बेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश की और वह सामान खरीदता हुआ पकड़ा गया। उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथी लवकुश गुर्जर, संजू गुर्जर और लाला उर्फ धर्मेंद्र के साथ लूट की प्लानिंग करना स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लवकुश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से 35 हजार रुपए बरामद हो गए हैं। जबकि संजू गुर्जर और लाला उर्फ धर्मेंद्र की तलाश चल रही है।
चचेरे भाई के पास रुपए लेने आता था मनोज, यहीं से लूटने की प्लानिंग कर डाली:
सोहेल खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट का षड़यंत्र रचा था। उसके चचेरे भाई अकरम के पास भी मनोज किस्त लेने के लिए आता था। यहीं उसे पता लगा कि मनोज के पास काफी पैसा रहता है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग कर डाली।
कैबिनेट बैठक से पहले बोले सीएम शिवराज, नए साल में गरीबों को नई सौगात देने जा रही सरकार
3 Jan, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ आज मंत्रालय में अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मप्र सरकार नए साल पर नई सौगात देने जा रही है। इसके तहत गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का टीकमगढ़ से कल शुभारंभ होने जा रहा है। कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। मैं टीकमगढ़ गया था तो लोगों ने बताया कि घर मे रहने के लिए जगह नहीं है। तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे जिससे लोगों का अपना भूखंड हो। कल टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। यह पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नये साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी। प्रदेश में निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए राशि बढ़ाने और नए पुरस्कार के प्रविधान के कार्योत्तर अनुमोदन का प्रस्ताव कैबिनेट मे रखा जाएगा। मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रही इस कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के दो प्रस्तावों में इंदौर के वार्ड नंबर 35 में तलावली चांदा के पास स्थित राजस्व विभाग की भूमि और सागर के वार्ड नंबर 47 में ग्राम तिलिमाफी स्थित राजस्व विभाग की भूमि के परिसंपत्ति का निर्वर्तन का प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा इंदौर के सांवेर के ग्राम बुढ़ीबरलाई में शैक्षणिक प्रयोजन के लिए सिद्धी विनायक बाल कल्याण समिति को 1204 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने, गुना के महावीरपुरा में 0.627 हेक्टेयर भूमि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को भवन निर्माण के लिए स्थायी लीज देने और बुरहानपुर में भाजपा कार्यालय को तीन हजार वर्गफीट भूमि देने का प्रस्ताव पर कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी मनोहर छतवानी को संविदा नियुक्ति, श्योपुर जिले के वीरपुर से 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए नायब तहसीलदार आरपी समोलिया के विरुद्ध विभागीय जांच, दतिया जिले के सेवानिवृत्त सीएमएचओ डा आरएस गुप्ता की अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद न्यूनतम पेंशन रखते हुए शेष पेंशन अस्थायी रूप से रोकने, पीएचई ग्वालियर उपखंड से सेवानिवृत्त सहायक यंत्री केजी सक्सेना के जारी दंडादेश के विरुद्ध अपील अभ्यावेदन के निराकरण, नर्मदा घाटी विकास विभाग में अधीक्षण यंत्री प्रमोदन कुमार शर्मा को संविदा नियुक्ति दिए जाने और इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक अजाक रहते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अब्दुल हमीर खान एवं आरक्षी केंद्र ऐरोड्रम इंदौर की तत्कालीन थाना प्रभारी मंजू यादव के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच के प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे।
कैबिनेट में इस प्रस्तावों पर भी होगा निर्णय
- मेडिकल कालेज इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पीजी सीट बढ़ाने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति।
- अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत दस संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में नियमित पदों से पद पूर्ति एवं प्रयोगशाला सहायक को प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के समक्षक करना।
- अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों की संभाग स्तर पर आकांक्षी कोचिंग योजना की स्वीक़ति एवं निरंतरता।
- 2846 ग्रेन बैंकों के माध्यम से वितरित 15.75 करोड़ के खाद्यान्न की लागत पर शासन को हुई हानि में कैग के प्रतिवेदन पर लोक लेखा समिति की आपत्ति के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं योजना की निरंतरता।
- शौर्यदल योजना की गतिविधियों में हुए व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति एवं निरंतरता की स्वीकृति।
16 सहकारी केंद्रों पर कंपनियां बेच रहीं अमानक खाद
3 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । रबी सीजन में सहकारी केंद्रों पर कंपनियां अमानक स्तर की खाद बेच रही हैं। इसका खुलासा जांच नमूनों की रिपोर्ट में हुआ है। मार्कफेड समेत 16 सहकारी केंद्रों पर एनपीके डीएपी समेत अन्य खाद मेें निर्धारित तत्वों की मात्रा कम मिली है। उप संचालक कृषि केसी वास्कले ने मार्कफेड समेत सहकारी केंद्र प्रभारियों समेत नौ कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
कृषि विभाग ने मार्कफेड समेत सहकारी समितियों पर एनपीके डीएपी समेत अन्य रासायनिक खादों के 192 नमूने लिए। नमूनों को भोपाल इंदौर और उज्जैन लैब भेजा गया। इसमें मार्कफेड समेत सहकारी केंद्रों के 16 नमूने अमानक मिले हैं। कंपनियों की खाद में निर्धारित मानक तत्व नहीं मिले। इसमें एनपीके के सात डीएपी के दो और एससपी के पांच नमूने अमानक मिले हैं।
इन कंपनियों की खाद
इंडियन पोटाश लिमिटेड चेन्नई खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड चित्तौडग़ढ़ राजस्थान इफको लिमिटेड कांडला गांधीधाम गुजरात चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नोएडा कृष्णा फोस्केम लिमिटेड श्री गणपति फर्टिलाइजर्स लिमिटेड।
ऐसे समझें अमानक स्तर की खाद
उर्वरक एनपीके 16-16 -16 लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एन-10.03 पी-16.56 और के 0.92 तत्व मिले हैं। जबकि कंपनी ने तत्वों की मात्रा एनपीके 16-16 -16 निर्धारित किया है। मिस मैच होने पर खाद को अमानक स्तर घोषित कर दिया गया है। इसी तरह डीएपी समेत अन्य खाद में निर्धारित मात्रा के तहततत्व नहीं मिले हैं।
इन संस्थाओं में लिए नमूने
सेवा सहकारी समिति दीवाल सेवा सहकारी समिति जसवाड़ी बडग़ांव गुर्जर राज्य सहकारी विपणन संघ इंदौर रोड गोदाम प्रभारी सहकारी विपणन संघ सहकारी विपणन संघ पुनासा वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति जावर सेवा सहकारी समिति सैयदपुर आदिम जाति सेंधवाल।
भोपाल से शुरु हो सकती है दुबई के लिए सीधी उड़ान!
3 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में इस बार भी दूसरे पायदान तक ही पहुंच पाया है। एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने इस बार प्रयास किया था कि एयरपोर्ट देश में नंबर वन स्थान प्राप्त करे इसके लिए कई सुविधाएं जुटाई गई। जानकारों की राय में टर्मिनल यात्री सुविधा के हिसाब से उपयुक्त बना दिया है लेकिन अभी भी भोपाल की कनेक्टिविटी देश के बाकी शहरों से कमजोर है। इसका खामियाजा कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में उठाना पड़ रहा है। सरकार के विमानन विभाग को कंपनियों से बातचीत कर नई उड़ानों का रास्ता खोलना होगा तभी रैंकिंग में भी सुधार आएगा।
भोपाल में इंटरनेशनल उड़ान की शुरूआत दुबई उड़ान से हो सकती है। अभी तक प्रदेश में केवल इंदौर से ही दुबई की उड़ान संचालित है। इसी उड़ान को सप्ताह में एक या दो दिन भोपाल से चलाया जा सकता है। भोपाल के लोग दुबई जाने के लिए या तो इंदौर से जाते हैं या फिर दिल्ली-मुंबई से।
इंटरनेशनल विंग बनाने के लिए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की अनुमति लेना जरूरी है। ब्यूरो की एक टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर यहां अलग इंटरनेशनल विंग बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। निरीक्षण दल इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट अथारिटी को औपचारिक अनुमति दी जाएगी। राजा भोज एयरपोर्ट का निर्माण सन 2011 में इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप ही किया गया था।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथारिटी इसके लिए लाउंज के एक हिस्से में इंटरनेशनल विंग बना रही है। यहां तीन इमिग्रेशन कांउटर खुलेंगे। कस्टम विभाग ग्रीन एवं रेड चैनल बनाएगा इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों व उनके सामानों की जांच की जा सकेगी।
दसवीं की छात्रा का मुंह दबाकर कमरे में घसीटा, किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
3 Jan, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी की बैरसिया तहसील में स्थित गुनगा इलाके में 15 साल की किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आई है। 40 वर्षीय आरोपित किसान ने उसके साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर उसकी चाची पहुंची, जिसे देख आरोपित भाग निकला। बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया 15 वर्षीय नाबालिग लड़की थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। रविवार दोपहर करीब चार बजे वह मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में लड़की के चाचा के घर के पास उसे कृपाल सिंह ठाकुर (40) मिला। वह किसानी का काम करता है। लड़की को अकेला देख कृपाल ने उसका मुंह दबाया और खींचकर मवेशियों के लिए बनाए गए कमरे में ले गया, जहां उसके साथ मारपीट कर रेप किया। लड़की ने शोर मचाया तो उसकी आवाज चाची ने सुन ली। आसपास के लोग आ गए। भीड़ ने दरवाजा खुलवाया। अंदर कृपाल मिला। लोगों को देखकर वह मौके से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता चाची के साथ थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित कृपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनवरी के साथ कड़ाके की ठंड का दौर शुरू
3 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण हवाई सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भोपाल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर हो गई। इसके चलते दिल्ली मुंबई हैदराबाद और बैंगलोर से आने वाली फ्लाइट प्रभावित हुईं। राजधानी भोपाल सोमवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट रही। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को भोपाल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर थी। इसके चलते तीन फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।
भोपाल में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण हवाई सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर हो गई। इसके चलते दिल्ली मुंबई हैदराबाद और बैंगलोर से भोपाल आने वाली फ्लाइट प्रभावित हुईं। एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाने के बाद नागपुर डाइवर्ड की गईं। वहीं इंडिगो एयर इंडिया की हैदराबाद दिल्ली और मुंबई फ्लाइट भी लेट हुई। इंडिगो की बैंगलोर फ्लाइट कैंसिल की गई। इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स सुबह 7:00 से 9:00 के बीच भोपाल आती हैं। हालांकि बाद में विजिबिलिटी बढऩे पर नागपुर डायवर्ट फ्लाइट भोपाल आ गई।
मौसम विभाग के मुताबिक 5-6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है। इसकी एंट्री जबलपुर से होगी। यह भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक ने बताया कि ईस्ट एमपी में पानी गिर सकता है। अगर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनता है तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी। प्रदेश में सबसे ठंडा गुना रहा है यहां तापमान न्यूनतम 5.6 डिग्री तक रहा है जबकि प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 4.6 डिग्री तक रहा है।
जबलपुर नर्मदापुरम बैतूल और आसपास के जिलों में दो दिन बारिश हो सकती है। अधिकांश इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ सकता है। ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 से नीचे जा सकता है। भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है। भिंड मुरैना श्योपुर शिवपुरी ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा रहेगा। सागर सतना रीवा रायसेन और भोपाल में मध्यम कोहरा रहेगा।
तंबाकू से रोज 3500 लोग मर रहे हैं
3 Jan, 2023 10:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्रह्माकुमारीज में पहुँचे राज्यपाल
भोपाल। व्यसनों से लोगों को मुक्ति दिलाने का कार्य केवल शासन या ब्रह्मा कुमारीज संस्था का ही नहीं, यह पूरे समाज का कार्य है।तभी हम सब मिलकर इस मध्य प्रदेश को व्यसन मुक्त बना सकेंगे। यह कहना था राज्यपाल मंगू भाई पटेल का।अवसर था ब्रह्माकुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़ के अनुभूति सभागार में आयोजित 'मेरा मध्य प्रदेश व्यसन मुक्त मध्यप्रदेश' अभियान के उद्घाटन का। आगे आपने बताया, यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है और मेरे मन को भानेवाला है। बड़ों को देखकर छोटे भी व्यसन करना शुरू करते हैं। व्यसनों की वजह से छोटे बच्चों की बुद्धि का विकास भी रुक जाता है।
मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध व्यसनमुक्ति विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन परब ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यसन मुक्ति के क्षेत्र में 25 वर्षों से किए हुए जमीनी कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आपने कहा, ब्रह्माकुमारीज संस्था ने आज तक एक भी व्यक्ति का नशा छुड़ाया नहीं है। हम लोगों का नशा छुड़ाने वाले नहीं, लेकिन नशा चढ़ाने वाले लोग हैं। राजयोग मेडिटेशन सीखने वाले लोगों को ऐसा ईश्वरीय नशा चढ़ जाता है, जिससे सारे नशे स्वतः छूट जाते हैं। लोग शराब, सिगरेट में खुशी ढूंढ रहे हैं। उनको जब राजयोग ध्यान में वह खुशी मिलती है तो नशा छूट जाता है। व्यसन ग्रस्त होने में दोस्तों का दबाव यह एक महत्वपूर्ण कारण है। नशा छुड़ाने में मेहनत ज्यादा लगती है, इसलिए हम प्रिवेंशन के ऊपर ज्यादा काम कर रहे हैं। अपने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा,दुनिया में रोज 466 लोग एचआईवी से, 413 रोड एक्सीडेंट से, 1000 टीबी से, 1000 मलेरिया से मरते हैं। लेकिन तंबाकू की वजह से 3500 लोग रोज मर रहे हैं। केवल 7 दिन के राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से 64% लोगों ने नशा पूरी तरह छोड़ा। माउंट आबू से पधारे ब्रह्मा कुमारीज के मेडिकल विंग के सचिव डॉक्टर बनारसी लाल शाह ने मध्य प्रदेश को नशा मुक्त कैसे किया जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला। आपने ग्वालियर के व्यसन मुक्ति अभियान का उदाहरण देते हुए कहा की राजयोग मेडिटेशन में इतनी शक्ति है जिससे ह्रदय विकार, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो रही है। इसलिए हर शासकीय संस्था तथा पब्लिक प्लेस पर मेडिटेशन रूम जरूर बनाना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्मा कुमारीज भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश दीदी ने शब्द सुमनों द्वारा स्वागत किया। बहुत सुमधुर स्वागत गीत डॉ दिलीप नलगे ने गाया। ब्रह्मा कुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़ की डायरेक्टर बीके नीता दीदी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वरिष्ठ राजयोगी बीके रामकुमार भाई जी ने किया।
मध्यप्रदेश में महंगी नहीं होगी शराब ड्राफ्ट तैयार
3 Jan, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शराब महंगी नहीं होगी। नई शराब नीति के लिए आबकारी विभाग ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसके मुताबिक साल 2023 में शराब महंगी नहीं होगी। 2023 की नई आबकारी नीति में सरकार शराब पर एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाएगी। साथ ही नए साल में न तो कोई नई शराब दुकान खोली जाएगी और न ही नए अहाते खुलेंगे। ड्राफ्ट के मुताबिक लाइसेंस फीस 10 प्रतिशत बढ़ाकर ठेका रिन्यू करने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग के साथ नए साल के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में चर्चा होगी। इसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। नई शराब नीति 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।
इस बार जो ड्राफ्ट तैयार हुआ है उसमें घर में घर में शराब रखने की लिमिट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले साल की आबकारी नीति में सरकार ने होम बार लाइसेंस देने का निर्णय लिया था जिसके मुताबिक 1 रूपए की सालाना आय वाला व्यक्ति घर में बार खोल सकता है। वहीं पिछले साल घर पर शराब रखने की लिमिट को भी बढ़ाया गया था और घर पर शराब रखने की लिमिट 4 गुना बढ़ाई गई थी। इससे पहले घर पर एक पेटी बीयर और 6 बॉटल शराब रखने की अनुमति थी।
पिछले साल देसी शराब सस्ती करने के लिए शराब बनने से लेकर ग्राहक तक पहुंचने का कमाई का मार्जिन घटाया गया था। पिछले साल आबकारी विभाग ने उप-दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया था जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था। सरकार ने पिछले साल विदेशी शराब पर एक्साइज डयूटी 10 से 13 प्रतिशत तक कम कर दी थी। जिससे शराब सस्ती हो गई थी। खपत बढऩे से सरकार का खजाना भरा और मौजूदा वित्तीय वर्ष में उसे 1300 करोड़ अधिक आय हुई है। खास बात यह है कि वाणिज्यिक कर विभाग फिलहाल शराब पर वैट नहीं बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।
9 जनवरी से बिजलीकर्मी करेंगे बड़ी हड़ताल
3 Jan, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में 9 जनवरी से बिजलीकर्मियों की बड़ी हड़ताल शुरू होगी। प्रदेश के करीब 70 हजार बिजलीकर्मी सभी कामों का अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। परमानेंट इंश्योरेंस समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में यह आंदोलन होगा। इसे लेकर सरकार को चेतावनी भी दी गई है।
यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के बैनरतले यह आंदोलन शुरू होगा। प्रदेश संयोजक वीकेएस परिहार ने बताया कि मांगों को लेकर पिछले छह साल से से आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व के आंदोलन के दौरान ऊर्जा मंत्री एवं अफसरों ने आश्वासन दिए। बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई। उल्टे कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है।
आउटसोर्स कर्मचारियों को संविलियन करते हुए कार्यावधि एवं वरिष्ठता के अनुसार वेतनवृद्धि प्रदान करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने की नीति बनाई जाए। 20 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा भी कराया जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी बनाई जाए। कई वर्षों से लंबित फ्रिंज बेनिफिटस का पुर्ननिरीक्षण करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए केसलेस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की जाए।
संयोजक परिहार ने बताया कि यदि 6 जनवरी तक मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 9 जनवरी से सभी कार्यों का बहिष्कार कर देंगे। यह बहिष्कार अनिश्चितकालीन चलेगा।
संजय गांधी ताप परियोजना की तीसरी इकाई से उत्पादन बंद
3 Jan, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश ताप परियोजना की सर्वश्रेष्ठ ताप परियोजना मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में नए साल में यूनिट के बंद होने की खबर सामने आई है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थर्मल प्रोजेक्ट की तीसरी इकाई के कंडक्टर में तकनीकी खराबी के कारण 210 मेगावाट की इकाई को बंद कर सुधार कार्य किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश का संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र सुर्खियों में बने रहने का आदी हो चुका है। नए साल की शुरुआत होते ही प्लांट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। संजय गांधी थर्मल प्रोजेक्ट की इकाई लगातार खराबी का शिकार हो रही है। इनके बंद होने के बाद प्रदेश में बिजली का संकट गहराने लगता है।
विदित रहे कि पिछले दो महीने में इस परियोजना में आधा दर्जन से अधिक बार इकाईयों का बंद रहना परियोजना की कार्य अक्षमता का परिणाम बताया जाता है। परियोजना के चीफ इंजीनियर अधिकारी बी के कैलसिया ने बताया कि यूनिट का कंडक्टर गर्म हो रहा था जिस कारण से यूनिट को बंद कर सुधार कार्य किया जा रहा है कंडक्टर सुधार कर जल्द ही यूनिट को शुरू कर दिया जाएगा।
14 जिलों के चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में
2 Jan, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों से अग्निवीरों का पहला बैच फरवरी तक प्रशिक्षण के लिए रवाना हो जाएगा। इससे पहले 15 जनवरी को ग्वालियर में लिखित परीक्षा होने जा रही है। लिखित परीक्षा में वह अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हो चुके हैं। इन सभी को प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए सेना के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि यह परीक्षा भारतीय सेना द्वारा ही आयोजित कराई जा रही है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़ के युवकों के लिए अक्टूबर में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई थी। पांच से 20 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली चली। इसमें करीब 52 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण हुआ। जो अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में फिट पाए गए, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हुए। ग्वालियर के मुरार केंटोनमेंट बोर्ड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा नवंबर माह में होनी थी, लेकिन दूसरे जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही थी, इसलिए परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई। परीक्षा में करीब तीन हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर पर टिक करना होगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के करीब दस दिन बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद फरवरी में अग्निवीरों का पहला बैच ग्वालियर से रवाना हो जाएगा। मुरार केंटोंनमेंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय से चयनित अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए रवाना होगा। इसके बाद दूसरे बैच को भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
इनका कहना है
15 जनवरी को लिखित परीक्षा होने जा रही है। चौदह जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ होगी। इसी माह परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कर्नल संतोष कुमार
डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय, मुरार केंटोनमेंट बोर्ड