मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण
7 Jan, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन और राम सेना समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने वाटर विज़न पार्क में खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे लगाए। जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और सेवा उपलब्ध कराने तथा गायों के वैक्सीनेशन को समर्पित फाउंडेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को गीत "किसी की मुस्कुरहाटों पे हो निसार-किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार" की पंक्तियाँ समूह में गाकर समर्पित की। फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और बच्चों के कल्याण के लिए भी कार्य कर रही है। फाउंडेशन की दिव्या इंदिरा चटर्जी, लवाण्या गोस्वामी, अर्पिता पांडे, अनुष्का, माधवी यादव, साम्या खान तथा निहाल जावनधिया, मोहम्मद वारिस रजा, अनिकेत लोवंशी, शैलेन्द्र शर्मा, दीपक करोसिया, अनीस खान, सुशील पांडेय, योगेश मिश्रा, ऋषभ, अभिषेक अरोलिया, मनीष, अभिषेक उपाध्याय तथा अभिषेक मकवाने ने पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ राम सेना समाजसेवी संस्था के शुभम शिव चौरसिया ने अपने जन्म-दिवस के अवसर पर पौधा लगाया। संस्था गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराने, गो-सेवा तथा पौध-रोपण के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था के अजय नवेरिया और मयंक भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
राष्ट्रपति ने म.प्र. राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के ई-विवेचना ऐप को दिया प्लेटिनम पुरस्कार
7 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में विज्ञान भवन में मध्यप्रदेश के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के ई-विवेचना ऐप को जमीनी स्तर पर डिजिटल पहल के लिए प्लेटिनम पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2022 समारोह में यह पुरस्कार दिया। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर ने अपनी टीम के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने 80 हजार से अधिक केस डायरी के साथ ई-विवेचना ऐप का सफल संचालन किया है। इस ऐप से पुलिस जाँच को पारदर्शी बनाया गया है। ऐप, जाँच अधिकारी को अपराध स्थल से ही साक्ष्य और बयान एकत्र कर संबंधित प्राथमिकी से जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। एकत्र किए गए साक्ष्यों और बयानों को जियो टैग और टाइम-स्टैंप किया जाता है, जिससे इनमें बाद में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इससे पुलिस जाँच में अदालतों का भी भरोसा बढ़ा है।
नीलगाय के तीन शिकारियों को वन अमले ने दबोचा
7 Jan, 2023 09:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । वन विभाग के अमले ने जिले के वन परिक्षेत्र लाड़कुई की किशनपुर बीट में शुक्रवार की देर शाम नीलगाय का शिकार करने के बाद उसे पेड़ की आड़ में काटते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपितों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। लाड़कुई वन परिक्षेत्र अधिकारी सर्जन जाधव ने बताया कि सूचना मिलने पर जब बीटगार्ड सहित अन्य वनकर्मियों ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो जंगल में कुछ लोग कुल्हाड़ी व हंसिए से किसी जानवर को काटते नजर आए। इनमें से तीन आरोपितों को पकड़ लिया गया, जबकि 14 आरोपित फरार हो गए। मौके पर मिला मांस जब्त कर उसकी जांच कराने पर वह मादा नीलगाय का पाया गया। आरोपितों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम जगदीश पुत्र सुरभान निवासी लालमाटी, शीला पुत्र बहारिया निवासी घोघरा, रंगलाल पुत्र सुरभान निवासी लालमाटी बताया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। वन अमले के सुरक्षाकर्मी फरार आरोपितों की सर्चिंग में जुटे हैं।
दक्षिण अफ्रीका से 20 जनवरी को लाए जा सकते हैं 12 चीते
7 Jan, 2023 08:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नामीबिया से आठ चीतों को लाने और उन्हें सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के बड़े बाड़ों में छोड़ने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों से 20 जनवरी को चीतों के स्वागत की तैयारी करने को कहा है। चीतों को लाने के लिए केंद्रीय वन महानिदेशक चंद्रप्रकाश गोयल, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के सदस्य सचिव एसपी यादव सहित केंद्रीय वन मंत्रालय के अन्य अधिकारी 15 या 16 जनवरी को दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे। कोई अड़चन नहीं आई तो वे 20 जनवरी को चीते लेकर ही लौटेंगे। चीते दिल्ली और ग्वालियर के रास्ते ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाए जाएंगे। बता दें, इससे पहले अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को 17 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो में छोड़ा था। दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की कोशिश अक्टूबर, 2022 से चल रही है पर वहां के राष्ट्रपति की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब राष्ट्रपति ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अनुबंध की प्रक्रिया भी अगले दस दिनों में पूरी की जा सकती है। वहां के अधिकारियों के सकारात्मक रुख को देखते हुए भारत सरकार ने अपने अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है। उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका में ही अनुबंध की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी और अधिकारी चीते लेकर ही वापस आएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले दक्षिण अफ्रीका एवं नामीबिया से एक साथ चीते लाने की योजना थी, इसलिए दक्षिण अफ्रीका में भी 12 चीतों को अगस्त, 2022 में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली, तो मामला टलता रहा।
डा. झाला परियोजना से बाहर
अधिकारियों की आपसी नाराजगी के चलते चीता परियोजना के मुख्य किरदार और भारतीय वन्यजीव प्रबंधन संस्थान देहरादून के विज्ञानी डा. वायवी झाला को इस परियोजना से बाहर कर दिया गया है। डा. झाला दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं। जबकि वे ही पहले दिन से चीता लाने के लिए वहां के अधिकारियों से बात करते रहे हैं। इतना ही नहीं, चीतों की मेजबानी करने वाले मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों को भी इस दल में शामिल नहीं किया गया है।
सीएम शिवराज ने खेलो इंडिया के शुभंकर मोगली का किया लोकार्पण
7 Jan, 2023 07:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के शुभंकर मोगली का लोकापर्ण किया, इसके साथ ही मशाल का प्रज्जलवित करेंगे और थीम सांग का अनावरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुण्। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो के माध्यम से खेलो इंडिया के अद्भुत रंग देखने को मिला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय आफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हज़ार वालंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे।
कांग्रेस का गंभीर आरोप, भाजपा अपने प्रदेश कार्यालय परिसर से सटी दुकानें खाली कराने लगवा रही आग
7 Jan, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि राजधानी में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय भवन परिसर से सटी दुकानें खाली कराने लिए भाजपा दुकानों में आग लगवा रही है। उन्होंने आग लगाने वाले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया और पूछा कि चिन्हित आरोपी भाजपा कार्यकर्ता है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? मिश्रा ने कहा कि भाजपा आपराधिक मानसिकता की पार्टी है। राजधानी भोपाल के बेशकीमती क्षेत्र ई-2 अरेरा कालोनी स्थित मजबूत पार्टी मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय भवन को बुलडोजर से ध्वस्त कर वहां दस मंजिला इमारत बनाना केवल राष्ट्रीय हानि है। दीनदयाल उपाध्याय भवन परिसर से सटी दुकानों में काबिज़ दुकानदारों को बेसमेंट में जिस तरह प्रायोजित आग लगवा कर उन्हें भयाक्रांत कर विवशतावश बेदखल करने का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, वह भाजपा के तालिबानी चरित्र को दिखा रहा है। गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय भवन परिसर से सटे कमर्शियल कांप्लेक्स में स्थित एक दुकान में गुरुवार रात लगी थी आग। केके मिश्रा ने कहा कि आग की घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, हबीबगंज थाने में आग की घटना की एफआइआर भी दर्ज हुई है। सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध चिन्हित आरोपित की शिनाख्त हो जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी तो दूर, उससे पूछताछ भी नहीं की गई। जिस तरह भाजपा ने न्यूनतम किराए पर पुराना आरटीओ दफ्तर भवन व उसका विशाल परिसर लिया है, वह भी न्यायसंगत नहीं है। क्या कोई राजनीतिक दल किसी सरकारी विभाग के कार्यालय का भवन और उसका परिसर एक लंबे समय के लिए किराए पर ले सकता है? उन्होंने मांग की कि भाजपा और परिवहन विभाग के बीच हुए समझौते, करार के दस्तावेज भी सार्वजनिक किए जाएं।
प्रज्ञा ठाकुर को बताया आतंकी
उन्होंने सीडी को लेकर हो रही सियासत के बीच प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी निशाने पर लिया। मिश्रा ने कहा कि दुर्भाग्य से वह चुनी हुई सांसद हैं, उसके अलावा वह सिर्फ आतंकी हैं। डाक्टर गोविंद सिंह के बारे में टिप्पणी करने से पहले वे स्वयं को देखें कि वो क्या हैं। प्रज्ञा ठाकुर अभी भी न्यायालय में आरोपित हैं। अपने ही साथी की हत्यारन हैं।
रोटरी से टकराने के बाद कार डिवाइडर से भिड़ी, जीजा-साले की मौत
7 Jan, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित रेडक्रास अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार रोटरी से टकराने के बाद डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक और उसके बगल में बैठे उसके साले की हो गई। कार में पीछे बैठा उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों पुराने शहर से होटल में खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे, तभी दुर्घटना का शिकार हो गए। टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय मोहित नेरकर पुत्र किशोर नेरकर सेकंड स्टाप, तुलसी नगर में परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार रात को वह अपने साले कुरवाई, जिला विदिशा निवासी 30 वर्षीय सौरभ सोनी पुत्र दिनेश सोनी और अपने दोस्त रवि वर्मा के साथ पुराने शहर में होटल में खाना खाने गया था। वहां से तीनों कार से खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे। कार मोहित चला रहा था। करीब 12 बजे के आसपास उनकी कार रेडक्रास अस्पताल के पास पहुंची, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार स्पीड ब्रेकर से उछलने के बाद कार पहले शिवाजी महाराज की प्रतिमा वाली रोटरी से जाकर टकराई और इसके बाद डिवाइडर में जा घुसी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को कार से बाहर निकालकर जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने मोहित और उसके साले सौरभ सोनी को मृत घोषित कर दिया। रवि वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।
अश्लील सीडी पर सियासत तेज, भाजपा प्रवक्ता डा. केसवानी बोले- परलोक सुधारने भजन करें कमल नाथ और गोविंद सिंह
7 Jan, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने शनिवार सुबह हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और राम भजनों की एक सीडी मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को भेजी । सीडी भेजने के बाद भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस उम्र में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को भजन करना चाहिए, उस उम्र में नाथ लगातार अश्लील सीडियां देख रहे हैं और उसका सार्वजनिक गुणगान भी कर रहे हैं। जबकि नाथ को इस उम्र में अपना परलोक सुधारने के लिए काम करना चाहिए। उनके पास हनीट्रैप की जो सीडी है, उसे कोर्ट को सौंप देना चाहिए। इससे जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। और उनके चेहरे भी लोगों के सामने आएंगे। हनीट्रेप की सीडी छुपाकर नाथ दोषियों को संरक्षण भी दे रहे हैं और इसे देखकर अपनी मानसिक स्थिति भी गड़बड़ कर रहे हैं। इसलिए कमल नाथ के साथ-साथ डा. गोविंद सिंह को भी रामभजन की सीडी भेजी है, जिससे वे अपना परलोक भी सुधारें और अपने जीवन को भी सुखी करें।
राम ही सुधारेंगे परलोक
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ही भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने में चलती रही। कांग्रेस नेता रामसेतु के अस्तित्व को नकारते रहे। भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे। इतना ही नहीं, जब राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करने गए, उस समय भी कांग्रेस ने राम मंदिर पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। ऐसे में जब कांग्रेस की राजनीति ही खत्म होने की कगार पर आ गई है, तो कांग्रेसियों को भगवान राम की शरण में आ जाना चाहिए। क्योंकि भगवान राम का भजन उनका यह लोक भी सुधार देगी और इसके साथ ही परलोक भी स्वत: सुधर जाएगा।
अन्ना नगर में सिलिंडर से भड़की आग, तीन झुग्गियां जलकर खाक
7 Jan, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्थित अन्ना नगर की एक झुग्गी में शनिवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर में गैस रिसाव की वजह से लगी। झुग्गी में रह रहे परिवार ने किसी तरह बाहर भागते हुए अपनी जान बचाई। आग तेजी से भड़की और आजू-बाजू की दो झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर अमले द्वारा चार दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस आग की वजह से तीनों झुग्गियां और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए किसी कंपनी ने नहीं दिखाई रुचि
7 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इंदौर में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने को लेकर सरकार बड़ी तैयारियों की बातें कर रही हैं लेकिन इसकी हकीकत इससे बिलकुल विपरीत है। इंदौर में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए देश-दुनिया की किसी भी बड़ी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई है। इसके चलते एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट कागजों पर भी उड़ान नहीं भर पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से इंदौर के मौजूदा एयरपोर्ट के विस्तार में आ रही अड़चनों और भविष्य में विस्तार की बड़ी जरुरत को देखते हुए इंदौर में नया एयरपोर्ट बनाने की बातें की जा रही हैं। इसके तहत कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट का मुख्य मकसर कार्गो हेंडलिंग होगा। इसके लिए पहले सीहोर के पास बाद में चापड़ा में जमीनें देखी जा चुकी हैं। अब देपालपुर के पास बनेडिय़ा और धार के दिग्ठान में भी एयरपोर्ट के लिए जमीनें देखी जा रही है। लेकिन शासन की योजना है कि इंदौर में नया एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप (पीपीपी) के आधार पर बनाया जाए। इस पूरे प्रोजेक्ट की कमान मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) संभाल रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए एमपीआईडीसी देश-दुनिया की कई बड़ी कंपनियों को प्रस्ताव भेजते हुए संपर्क कर चुका है। लेकिन अब तक किसी भी कंपनी ने इसके लिए रुची नहीं दिखाई है। इसके चलते पूरा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है।
5 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा प्रोजेक्ट
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के आसपास नया एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए बड़ी मात्रा में जमीन और संसाधनों की जरुरत होगी। इसके साथ ही भविष्य की जरुरतों को देखते हुए पूरा एयरपोर्ट तैयार करने में पांच हजार करोड़ से ज्यादा के खर्च का अनुमान है। कर्ज में डूबा शासन यह राशि खर्च नहीं करना चाहता है। इसलिए इस काम के लिए निजी कंपनी की सबसे ज्यादा जरुरत है। लेकिन अब तक जिन कंपनियों से संपर्क किया गया है उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया ना मिलने से इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही बंद होने की बातें भी सामने आने लगी हैं।
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव, तीन घायल
7 Jan, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर ! जिले के इछावर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम झालकी में चुनावी रंजिश के तहत सरपंच पद का चुनाव लड़े दो पक्षों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को संपन्न हुए पंच चुनाव के बाद शुक्रवार को इन दोनों पक्षों में एक बार फिर उग्र विवाद हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। करीब आधा घंटा तक चली इस पत्थरबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचों के लिए हुए चुनाव में हार-जीत को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के लोगों में विवाद हो गया और पथराव हुआ। इसमें पूर्व सरपंच गुटके तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में वर्तमान सरपंच गुट के 10 लोगों पर पथराव, बलवा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक पथराव के वीडियो की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त पथराव पर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पथराव दोनों पक्षों से किया गया है एवं सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि ग्राम झालकी में सरपंच पद के लिए हुए जून-जुलाई में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत विवाद हुआ था, जिसे पुलिस बल द्वारा भारी मशक्कत के बाद काबू किया गया था।
ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ आज होगा
7 Jan, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर शनिवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ होगा। मेले का उदघाटन समारोह शाम 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले के उदघाटन कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब लंबे समय बाद यह दोनों केन्द्रीय मंत्री बिना सीएम के किसी कार्यक्रम में एक मंच साझा करेंगे। ग्वालियर व्यापार मेला अनौपचारिक रूप से शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शनिवार शाम को होने जा रही है। मेला का उद्घाटन समारोह 5 जनवरी को होना था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम भी जारी हो चुका था, लेकिन बाद में इस पर राजनीति हुई और शुभारंभ कार्यक्रम की डेट आगे बढ़ा दी गई। अब शनिवार (7 जनवरी) को ग्वालियर की शान व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे तौर पर शामिल हो रहे हैं, लेकिन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। मेला को शुभारंभ समरोह में सूक्ष्म, लद्यु व मध्यम उद्यम एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी मेले के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बसंत पंचमी के लिए बनने लगीं मां सरस्वती की प्रतिमाएं
7 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में बनने वाली मिट्टी की प्रतिमाओं के कारखानों में इन दिनों बसंत पंचमी को देखते हुए मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो गया है। ये प्रतिमाएं भोपाल के साथ ही आसपास के शहरों में भी जाती हैं। 24 जनवरी तक इन प्रतिमाओं का काम चलेगा।
शहर में विभिन्न स्थानों पर बंगाल के मूर्तिकार इन प्रतिमाओं का निर्माण करते हैं। ये प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई जाती हैं और ईको फ्रेंडली होती हैं। इन दिनों कारखानों में इसकी निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। कारखाने में 1 से 10 फीट तक की मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। शहर में कई क्षेत्रों में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। मूर्तिकारों ने बताया कि मां सरस्वती की 5 सौ से ज्यादा मिट्टी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है जो पूरी तरह बनकर 24 जनवरी तक तैयार हो जाएंगी। शहर से बाहर जाने वाली प्रतिमाओं का निर्माण और उनकी सजावट पहले की जाएगी। बड़ी प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं। उनमें बस सजावट का काम बाकी है जो जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
7 Jan, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । राजधानी के मोतीनगर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर मंदिर रोड पर ठाकुर बाबा के मंदिर के पास शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की और फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह ठाकुर बाबा मंदिर के पास से गुजरने वाले लोगों ने खाली प्लाट में एक शख्स की लाश को देखा। उन्होंने सुबह तकरीबन आठ बजे इसकी सूचना मोतीनगर थाना पुलिस को दी। इसके तत्काल बाद ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सर्वप्रथम घटनास्थल को सीज किया और तफ्तीश शुरू की। मौके पर जांच के लिए स्पेशल टीम को बुलाया गया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है जो कि गरीब वर्ग का दिखाई देता है। सिर पर पत्थर लगने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है। पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार शराबखोरी के चलते हत्या होना प्रतीत हो रहा है। मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि सूचना के बाद मृतक के शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयेंद्रगंज में बेकाबू कार ने स्कूटी और बाइक सवार को 20 फीट तक घसीटा
7 Jan, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । शहर के प्रमुख बाजार जयेंद्रगंज में शुक्रवार दोपहर एक कार आफत बनकर दौड़ी। भीड़ भरे इस बाजार में कार चालक तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था, आगे धीमी गति में वाहन चल रहे थे। इसके बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं मारे, पहले एक्टिवा फिर बाइक सवार को टक्कर मारी। करीब 20 फीट तक दोनों को घसीटता हुआ ले गया, इसके बाद भी कार नहीं रोकी। कार तब रुकी, जब डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में गनीमत रही, दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए।शहर के अंदर इस रफ्तार पर लगाम जरूरी है, क्योंकि ऐसे वाहन चालक दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं। हाल ही में शहर के सबसे पाश इलाके सिटी सेंटर में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब बिना नंबर की कार चला रहे कार चालक को यातायात पुलिस के सिपाही ने रोका तो उसने सिपाही को टक्कर मारने की कोशिश की। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई न होने की वजह से इनके हौसलें बुलंद हैं। पुलिस को ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इंटरनेट मीडिया पर घटना के फुटेज वायरल- यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसका वीडियो फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह कार चालक ने दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल दी।
परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर है, मैंने मौत को करीब से देखा : दीपक
मेरा नाम दीपक पुत्र हरिज्ञान सिंह बाथम है। मेरी उम्र 30 वर्ष है और मैं सागरताल रोड स्थित मदनकुई इलाके में रहता हूं। प्रायवेट नौकरी करता हूं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर ही है। मैं अपनी बाइक से शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे लश्कर की तरफ जा रहा था। मैं नदीगेट से होता हुआ जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के ठीक सामने से गुजर रहा था। मेरे पीछे एक्टिवा पर देवेंद्र यादव सवार थे, वह मेरे ठीक पीछे चल रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार में कार (एमपी07 ई 9597) आई और सीधे पहले एक्टिवा सवार अंकल की एक्टिवा में टक्कर मारी, फिर मेरी बाइक में कार ने टक्कर मारी। मुझे लगा जैसे 100 लोगों ने मुझे पीछे से उठाकर आगे फेंका हो। मैं उछलकर गिरा, बाइक और एक्टिवा को घसीटते हुए कार ले गई। कार चालक तो ब्रेक लगा ही नहीं रहा था, उसकी कार डिवाइडर से टकराकर उछली और फिर वहीं रुक गई। मुझे एक पल को लगा अब शायद नहीं बचूंगा, आंख के सामने अंधेरा छा गया। पीठ में तेज दर्द हो रहा था, मैं अचेत हो रहा था। आसपास के लोगों ने मदद की। करीब दस मिनट बाद मुझे समझ आया मेरे साथ क्या हुआ। अस्पताल पहुंचे, तब जान में जान आई। मुझे चोट लगी, लेकिन पुलिस ने बहुत ही सामान्य धाराओं में एफआइआर लिखी है। मुझसे दरोगा बोले- इतनी ही कार्रवाई होती है, मेडिकल रिपोर्ट आने पर देखेंगे। मेरा तो पूरा परिवार ही मेरे भरोसे है, आज इतना बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने इतने सामान्य तरीके से लिया, कार चालक थाने में ही सामने खड़ा था, उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।