मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
शिवपुरी में सुअरों में फैला स्वाइन फ्लू, दो सैंपल पाजिटिव निकले
4 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । शिवपुरी में पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही मौत का कारण स्वाइन फ्लू ही था। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। दो सुअरों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे, दोनों ही पाजिटिव पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में पिछले दो महीनों से लगातार सुअर मर रहे हैं। लगातार मर रहे सुअरों के कारण लोग बेहद परेशान थे। इसे पहले तो नगर पालिका नजरअंदाज कर रही थी। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक-15 में 24 दिसंबर को जब कुछ सुअर मरे, तो स्थानीय रहवासी उन्हें नगर पालिका ले आए। तब नगर पालिका के सीएमओ केशव सिंह सगर ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डा. एमसी तमोली को दी। डा. तमोली ने दोनों मृत सुअरों का पीएम करवाकर सैंपल जांच के लिए लैब भिजवाए। इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें दोनों ही सुअरों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डा. एमसी तमोली ने बताया कि रिपोर्ट में दोनों सैंपलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। अब और सैंपल जांच के लिए भिजवाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सुअरों की मौत का कारण लगभग समान ही है। इससे यह साफ हो गया है कि शिवपुरी में सुअरों में स्वाइन फ्लू की बीमारी फैली हुई है।
अब हो सकेंगे कलेक्टर-कमिश्नर सहित 64 हजार कर्मचारियों के तबादले, हटेगा प्रतिबंध
4 Jan, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में कलेक्टर-कमिश्नर सहित 64 हजार कर्मचारियों के तबादले पर लगा प्रतिबंध गुरुवार से हट जाएगा। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के कारण इस कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लगा था। गुरुवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद सरकार को तबादला करने के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति नहीं लेनी होगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर में प्रस्तावित हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने एक माह विशेष पुनरीक्षण कार्य कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का काम कराया है। इसके लिए 64 हजार 100 मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल एजेंट (शिक्षक, पटवारी) नियुक्त किए गए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कमिश्नर को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया था। इन सभी का तबादला मतदाता सूची का काम पूरा होने तक न करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से कहा गया था। इस अवधि में केवल निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटाया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। अनुमति मिलने के बाद तबादला आदेश जारी किए गए और नई पदस्थापना की गई। निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों का सरकार चाहे तो तबादला कर सकती है। इसके लिए आयोग से अनुमित नहीं लेनी होगी
63 हजार 500 पंच-सरपंच का चुनाव गुरुवार को, दो हजार पांच केंद्रों पर होगा मतदान
4 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में 63 हजार 500 पंच-सरपंच के रिक्त पदों के लिए गुरुवार को मतदान सुबह सात से तीन बजे तक होगा। सरपंच और जनपद सदस्य पद के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। जबकि, पंच पद के लिए मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए दो हजार पांच केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि पंच के 63 हजार 300 पद के लिए आम और उपचुनाव कराया जा रहा है। इसी तरह सरपंच के 200 और जनपद पंचायत सदस्य के नौ पद के लिए चुनाव हो रहा है। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान दल केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। पंच पद के लिए मतगणना, मतदान समाप्त होने के ठीक बाद मतदान केंद्र में ही होगी। जबिक, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गणना नौ जनवरी को सुबह आठ बजे से विकासखंड मुख्यालय पर होगी और परिणाम नौ जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में बदइंतजामी का आलम, शव की आंख कुतर गए चूहे
4 Jan, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में किस कदर बदइंतजामी का आलम है, इसका एक नमूना बुधवार को देखने को मिला। यहां रखे एक शव की आंख ही चूहे कुतरकर खा गए। सुबह जब पोस्ट मार्टम के लिए शव को देखा गया तो उसकी एक आंख गायब थी। यह देख मृतक के स्वजनों ने आपत्ति जताई और हंगामा करना शुरू कर दिया। आखिरकार पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को अपने साथ गांव ले गए।जानकारी के मुताबिक आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती पिता बारेलाल गौंड को मंगलवार देर शाम अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था। मोती मंगलवार को धवा गांव में खेती-किसानी का काम कर रहा था, तभी वह अचेत हो गया। स्वजनों को पता चलने पर वे उस जिला अस्पताल ले कर आए। यहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मोती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम कक्ष भेजा गया। पीएम कक्ष में शव रखने के लिए दो फ्रीजर हैं, लेकिन दोनों के खराब होने की वजह से शव को टेबल पर रख दिया। शव रात भर पीएम कक्ष के टेबल पर रखा रहा। सुबह जब पीएम के लिए डा. देवेश पटैरिया कक्ष में पहुंचे तो मृतक मोती गौंड के शव की एक आंख नहीं थी। वहीं मोती के स्वजनों ने भी देखा तो एक आंख गायब थी, उससे खून निकल रहा था। डा. पटेरिया का कहना है कि संभवत: पीएम कक्ष में चूहा अंदर घुसा है, जिसने शव की आंख को नोंच लिया। वहीं आरएमओ डा. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि पीएम कक्ष से शव की आंख नोंचे जाने का मामला सामने आया है। पीएम कक्ष शाम के बाद बंद कर दिया जाता है। वहां कोई आता-जाता नहीं है। इस मामले की जांच कर रहे हैं। डा. ठाकुर का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल का नया व आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष बनना है। यह काम शीघ्र ही शुरू होगा
तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पुलिया से टकराई, तीन की मौत
4 Jan, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । नेशनल हाइवे-46 पर इंदौर से गुना आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम रानीखेजरा और लालपुरिया के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार इंदौर से गुना की ओ आ रही कार क्र. एमपी09 सीजे 4902 दुर्घटना का शिकार हुई है, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश दास आश्रम बिजूर जिला धार, चालक सचिन देपालपुर इंदौर एवं महिला नीलम आगरा उप्र के रूप में हुई है। गाड़ी मालिक सोमिल माली निवासी देपालपुर और गाड़ी में मिले मोबाईल के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कोहरा बना मुसीबत, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी मारुति वैन
4 Jan, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । पिछले तीन दिनों से इलाके में कड़ाके की ठंड व कोहरा के के कारण न केवल ठिठुरन बढ़ी है बल्कि सड़क हादसे भी हो रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में रायसेन जिला के दीवानगंज कस्बा के पास स्टेट हाइवे-18 पर कोहरे के कारण मारुति वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व 9 लोग घायल हुए हैं। कार सवार लोग बागेश्वर धाम से लौट रहे थे। दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि मृतक मेहरबान सिंह इंदौर के निकट ग्राम बजरंग पालिया का था। सांची शासकीय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि अन्य घायल हुए 9 लोगों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से रात में ही भोपाल भेजा गया था। जहां उनका उपचार चल रहा है। वैन में सवार सभी लोग छतरपुर के बागेश्वर धाम से लौट रहे थे। रात में इन्होंने सलामतपुर व दीवानगंज के बीच ढाबा पर खाना खाया था। उसके बाद यह लोग जब भोपाल की ओर जा रहे थे तभी दीवानगंज के फैक्ट्री चौराहा दाल मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से वैन टकरा गई। सूचना मिलते ही घायलों को उपचार के लिए पहले रायसेन व बाद में गंभीर घायलों को भोपाल भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।
घायलों से लूटपाट की कोशिश हुई
वैन क्रमांक एमपी 40 बीसी 1775 में सवार लोग अपने गांव बजरंग पालिया इंदौर जा रहे थे। वैन में तीन महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी लोग वैन में फंस गए। चौहान ढाबा पर स्थित भैरो सिंह चौहान, प्रताप सिंह तोमर, संजू धाकड़ और दिलीप मालवीय ने वैन के गेट को काटकर घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला। इतने में ही घटनास्थल पर दीवानगंज पुलिस पहुंच गई थी। 108 से घायलों को जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया। रायसेन में मेहरबान सिंह उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर को भोपाल रेफर किया गया है। प्रियदर्शी ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, वैसे ही कुछ लोग वैन के पास पहुंचे और घायलों के पास से सामान और पैसे लूटने लगे। महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की। इतने में ही वहां ढाबे पर काम करने वाले लोग पहुंचे और लूटपाट कर रहे लोगों को भगाया। पुलिस ने सभी घायलों को वैन से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया
आए दिन हो रहे हादसे
जिला के बालमपुर घाटी के पास व सांची मार्ग, सिलवानी घाटी, बेगमगंज, बाड़ी, बरेली, ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसा हो रहे हैं।
गति नियंत्रण के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरा के कारण सड़क हादसे बढ़े हैं। सभी थाना क्षेत्रों में निर्देश दिए हैं कि वाहनों की गति नियंत्रित करने चेकिंग पोस्ट लगाएं। वाहनों में फॉग लाइट का भी उपयोग करने कहा है।
अब हर शहर के बुजुर्ग कर सकेंगे यात्रा तीर्थ यात्रा
4 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सीएम शिवराज सिंह की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना में अब प्रदेश के हर शहर से तीर्थ यात्री रखना अनिवार्य होगा। इसके तहत कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी गई है कि तीर्थ यात्रा का पूरा प्लान व आवेदन इस प्रकार से हों कि हर निकाय और विकासखंड से तीर्थ यात्री शामिल हो सकें। ऐसा पूरी योजना के तहत होगा न कि किसी एक यात्रा के तहत। इसके अलावा इसी महीने से रामेश्वरम और द्वारका से तीर्थ यात्रा का आगाज होगा।
शिवराज सरकार ने इस साल तीर्थ दर्शन योजना को अपडेट किया है। इसके तहत कई नई व्यवस्थाएं इस बार से शामिल की जा रही हैं। इसमें हवाई जहाज के जरिए यात्रा भी शामिल है। बुजुर्गों को इससे हवाई यात्रा का लुत्फ भी मिल सकेगा और यात्रा भी ज्यादा सहज और सरल हो जाएगी। इसका आगाज भी इस बार हो जाएगा।
4 माह का शेड्यूल
सरकार 21 जनवरी से तीर्थ यात्रा का आगाज करेगी। इसका चार माह का शेड्यूल घोषित किया गया है। इसके तहत ही यात्रा में हर निकाय से यात्री को शामिल करने के निर्देश हैं ताकि योजना का दायरा निचले व छोटे शहरों-कस्बों तक भी हो सके। 21 जनवरी को रामेश्वरम और 24 को द्वारका के लिए यात्रा का आगाज होगा। इस शेड्यूल में जगन्नाथ पुरी के लिए 3 मार्च 2023 को आखिरी तीर्थ यात्रा ट्रेन निकलेगी। इस दौरान कुल 20 यात्राएं चार महीने में होंगी।
भजन मंडली भजन संध्या भी हो
यात्रा का शेड्यूल इस प्रकार तैयार किया जाना है कि ट्रेन में भजन मंडली हों और जहां यात्रा का ठहराव हो वहां भजन संध्या भी हो। कोरोना के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन भी अनिवार्य किया गया है। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अनिवार्य रहेगा। बाकी मौसम के अनुरूप निजी सामान ले जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
योजना मोडीफाई
तीर्थ यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद व्यवस्थाओं को लेकर नजर भी रखेंगे। दरअसल इस योजना ने उनकी श्रवण कुमार की छवि को उभारा था। योजना जून-2012 में लॉन्च की गई थी जिससे शिवराज के लोकप्रियता के ग्राफ में काफी बढ़ोत्तरी हुई। इसके चलते इस कार्यकाल में इस योजना को मोडीफाई किया गया है।
ट्रक को ओवरटेक करते में स्कार्पियो पलटी, ग्वालियर के डिप्टी कलेक्टर का पूरा परिवार घायल
4 Jan, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । ग्वालियर से बागेश्वरधाम में दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया की स्कार्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर, उनकी पत्नी, दो वर्ष की बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हैं। हादसा मंगलवार देर रात नौगांव थाना क्षेत्र में चौबारा ओवरब्रिज के पास हुआ। डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। बाकी लोगों को प्राइमरी इलाज के बाद घर जाने दिया गया है। ग्वालियर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया पुत्र ओमप्रकाश खेमरिया नए वर्ष पर नई स्कार्पियो से पत्नी शैलू खेमरिया, दो साल की बेटी, गनमैन प्रमोद शर्मा, रीडर जय सिंह, चालक श्रीनाथ मिश्रा के साथ बागेश्वरधाम दर्शन करने के लिए गए थे। देर शाम डिप्टी कलेक्टर श्री खेमरिया दर्शन कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे पर पर चौबारा ओवरब्रिज के पास ट्रक क्रमांक एचआर टी 69 ई 3049 को चालक श्रीनाथ मिश्रा ने ओवरटेक किया ओवरटेक के दौरान स्कार्पियो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक स्कार्पियो को नियंित्रत नहीं कर सका। इससे स्कार्पियो तीन पलटी खाकर फोरलेन पर ही उल्टी हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पडे। लोगों ने स्कार्पियो में फंसे डिप्टी कलेक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और बाकी के लोगों को बाहर निकाला। नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहंुचकर एंबुलेंस की मदद से सभी को नौगांव अस्पताल के लिए भिजवाया।
डिप्टी कलेक्टर के सिर में गंभीर चोट
नौगांव अस्पताल में सभी को प्राइमरी इलाज दिया गया। डिप्टी कलेक्टर खेमरिया के सिर और शरीर के बाकी हिस्से में गंभीर चोट है। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। पत्नी और बेटी को सबसे कम चोट लगी है। गनीमत यह रही कि हादसे में सभी सकुशल हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।
प्रदेश के 21 फ्लाइओवर के लिए इसी माह शुरू होगा सर्वे
4 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत प्रदेश के 10 जिलों भोपाल ग्वालियर इंदौर सागर जबलपुर रतलाम खंडवा धार टीकमगढ़ और विदिशा में प्रस्तावित 21 फ्लाईओवरों के लिए जनवरी में सर्वे की शुरुआत की जाएगी। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआरडीसी) के संभागीय प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य के लिए चेन्नई की एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड को 3.59 करोड़ रुपये में जिम्मेदारी दी है। कंपनी प्रस्तावित स्थलों का जायजा लेकर फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाएं देखेगी। इसके बाद इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू होगा। वर्ष 2025 तक इन फ्लाईओवरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। कंपनी को गत 16 दिसंबर को कार्य स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है। फ्लाईओवरों का निर्माण 850 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है।
इन शहरों में बनने हैं फ्लाईओवर
भोपाल: भोपाल हाट से छह नंबर बस स्टाप तक 540 मीटर फोरलेन आइएसबीटी से रचना नगर 800 मीटर फोरलेन अयोध्या बाइपास से करोंद तक 750 मीटर सिक्स लेन।
इंदौर: देवास नाका चौराहा पर 600 मीटर लंबा सत्य साईं चौराहा पर 590 मीटर मरीमाता चौराहा पर 600 मीटर आइटी चौराहा पर 595 मूसाखेड़ी चौराहा पर 590 मीटर।
ग्वालियर: पुराने आमखो बस स्टैंड से गोरखी महराज बाड़ा तक 1000 मीटर हजारी चौराहा से चार शहर का नाका तक 1025 मीटर।
सागर: सागर बाइपास रोड पर 620 मीटर सिविल लाइंस से मकरोनिया रोड तक 650 मीटर पीली कोठी से नगर निगम कार्यालय तक 415 मीटर और सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक 700 मीटर।
जबलपुर: जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटानिका चौराहे के पास 800 मीटर आधारताल चौक से सुहागी महाराजपुरा तक 750 मीटर।
रतलाम: रतलाम-बंजलिस-सेजावता रोड पर 700 मीटर।
खंडवा: गणेश गोशाला चौराहा पर 600 मीटर।
धार: इंडोरामा चौराहा पर 600 मीटर।
छतरपुर: आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर।
विदिशा: बंटीनगर से अहिंसानगर तक 800 मीटर फोरलेन।
कड़ाके की सर्दी से कांपा ग्वालियर-चंबल अंचल, 4 जिलों के प्रायमरी स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश
4 Jan, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल सहित पूरा प्रदेश जवर्दस्त ठंड की गिरफ्त में हैं। ग्वालियर में शीतल दिन और भोपाल, छतरपुर, सतना में तीव्र शीतल दिन रहा। कड़ाके की ठंड के चलते ग्वालियर सहित अंचल के भिंड, मुरैना, शिवपुरी के कलेक्टरों ने प्राथमिक स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। यही नहीं बड़ी कक्षाओं का समय भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले न रखने का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच जनवरी को ठंड का अहसास और तीव्र हो जाएगा, जो सात जनवरी तक जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान पांच डिसे. के नीचे रहने का अनुमान है। इधर कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई सेवा भी प्रभावित रही। श्रीधाम एक्सप्रेस ग्वालियर में छह घंटे देरी से आई और दिल्ली व बेंगलुरु की उड़ानें लेट हुईं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश के सभी जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में सभी जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। इसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी। इस वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवाओं का रुख भी उत्तरी वना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। इस कमजोर मौसम प्रणाली के गुरुवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। इसके वाद मध्य प्रदेश में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में सुबह कोहरा भी छाने के आसार हैं।ठंड के बढ़ते असर के कारण ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर केंद्रीय स्कूल सहित शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। आठ जनवरी को रविवार का अवकाश है, इससे अब कक्षाएं नौ जनवरी को लगेगी। इधर, मुरैना जिले में प्रायमरी स्कूल, शिवपुरी और भिंड में प्राइमरी से मिडिल तक के बच्चों की चार दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कक्षा एक से 5वीं तक के निजी व सरकारी स्कूलों में सात जनवरी तक का अवकाश और कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूलों का समय भी बदला है। यहां बुधवार से मिडिल स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कक्षा एक से आठवी तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों सहित सीबीएसई ओर आइसीएसई के स्कूलों में भी चार दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। भिंड जिले में कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस ने प्राथमिक और मिडिल स्कूल की छुट्टी सात जनवरी तक कर दी है। 23 दिसंबर से संचालित हो रही उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल की कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं अपने नियत समय पर यथावत आयोजित होंगी।
मप्र के थर्मल पावर हाउस की राख से महाराष्ट्र में बन रहे सड़क भवन
4 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी की सड़क और इमारत में मध्य प्रदेश की राख उपयोग हो रही है। मध्य प्रदेश के ताप विद्युत गृह में जले हुए कोयले की राख का इस्तेमाल हो रहा है। पहली बार प्रदेश से राख को मालगाड़ी में भेजा गया है। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश से 80 हजार टन के आसपास राख महाराष्ट्र के मुबंई और पुणे के भेजी गई है। बिजली कंपनी नए साल के पहले माह में एक लाख बीस हजार टन राख और देश के अलग-अलग इलाकों में भेजने की उम्मीद जाहिर कर रहा है। बिजली कंपनी को मालगाड़ी से राख भेजना सड़क मार्ग से सस्ता पड़ रहा है। अभी करीब 145 रुपये टन ट्रेन में खर्च आ रहा है जबकि सड़क पर ये खर्च 400 रुपये टन होता है।
सारनी के सतपुड़ा थर्मल पावर हाउस और खंडवा के सिंगाजी थर्मल पावर हाउस से मालगाडिय़ों के जरिए यह राख मुंबई भेजी जा रही है। सारनी पावर हाउस से 4000 मीट्रिक टन राख की एक खेप हाल ही में पुणे होती हुई मुंबई भेजी गई है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण के लिहाजा से ताप गृह से निकलन ेवाली राख का शत प्रतिशत निष्पादन होना आवश्यक है। यदि निष्पादन नहीं हुआ तो हजार रुपये प्रति टन की दर से जुर्माना लगाया जाता है। इस वजह से राख का निष्पादन करने का प्रयास हो रहा है। उनके अनुसार राख का इस्तेमाल ब्रिक्स बनाने सीमेंट कंपनी भवन और सड़क निर्माण के लिए होता है। अभी मुबंई के अलावा कुछ जगह मालगाड़ी से करीब 20 रैक सप्लाई किया जा चुका है। अभी इन दोनों थर्मल पावर हाउस की राख से मुंबई में सड़कों के निर्माण का काम हो रहा है। साथ ही यह राख सीमेंट फैक्ट्रियों में भी सप्लाई की जा रही है।
यहां इतना राख निकल रही-
श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा- 10 हजार टन प्रतिदिन
सारणी ताप विद्युत गृह- 2500 टन प्रतिदिन
बिरसिंहपुर ताप विद्युत गृह- आठ हजार टन प्रतिदिन
अमरकंटक ताप विद्युत गृह- 700 टन प्रतिदिन
खर्च -
ट्रेन मार्ग- 145 रुपये प्रति टन
सड़क मार्ग- 400 रुपये प्रति टन
ट्रेन के एक रैक में करीब चार हजार टन राख आती है। जनवरी माह में बिजली कंपनी करीब 30 रैक और सप्लाई करेगी।
वेटरनरी के डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली चरण की आनलाइन काउंसलिंग खत्म
4 Jan, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के शासकीय वेटरनरी कालेजों में प्रवेश के लिए पहले चरण की आनलाइन काउंसलिंग खत्म हो गई है। इसमें तीनों कालेज की लगभग 300 सीटों में अधिकांश भर गए। इस बार जनरल कोटे की मैरिट लिस्ट 54 नंबर तक आइ। पिछले साल पहले चरण की काउंसलिंग में यह 60 नंबर से ऊपर थी। दरअसल वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर के जबलपुर रीवा और महू वेटरनरी कालेज के डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश देने क्रिस द्वारा आनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इसका पहला चरण पूरा हो गया है और अभी दूसरी और तीसरी चरण भी होगा। इधर विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी विभाग की काउंसलिंग कमेटी ने सभी कोटे की सीटों की मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई।
60 की बजाय अब 100 सीटें
कोरोना काल के दौरान लगे लाकडाउन की वजह से काउंसलिंग प्रक्रिया छह माह लेट हो गई। इस बार भी डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसिलिंग छह माह लेट है। प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट देने वाले अधिकांश विद्यार्थियों ने अन्य एमबीबीएस व अन्य डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है। इधर इस बार विवि प्रशासन ने डिग्री पाठ्यक्रम की फीस और सीट दोनों बढ़ा दी है। इस असर भी इस बार काउंसलिंग में दिख रहा है। हालांकि तीनों कालेज में 60 की बजाच इस बार 100-100 सीटें हो गई हैं।
मैरिट लिस्ट
ईडब्ल्यूएस फीमेल- 52.9
ईडब्ल्यूएस- 51.66
ओबीसी- 48
एससी-43
एसटी-46
सामान्य- 56
प्रदेश के थानों और आवासों के होंगे कायाकल्प
4 Jan, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । थानों में बैठने काम करने के संसाधनों के इंतजाम बेहतर हों तो न सिर्फ काम करने की क्षमता में वृद्धि होती बल्कि शिकायत लेकर आने वालों के प्रति पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा होता है। इसी उद्देश्य के साथ पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा ने प्रदेश के 100 थानों और संबंधित स्टाफ के आवासों के कायाकल्य की योजना तैयार की है। इसके लिए 72 करोड़ रुपये राशि का बजट निर्धारित किया गया है। नये साल में यह काम पूरा होगा।
अच्छी बात यह है कि पीएचक्यू से 80 प्रतिशत राशि आवंटित भी कर दी गई है। इस योजना में प्रदेश के चारों महानगरों भोपाल इंदौर ग्वालियर के तीन-तीन थानों का चयन हुआ है जबकि जबलपुर के चार थानों को चिन्हित किया गया है। इस बार संधारण के लिए शासन से मिला पूरा बजट खर्च कराने को लेकर मश-त की जा रही है। सभी जिला बल के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं। हर बार थाना आवास व कार्यालय के संधारण के लिए महज 30 करोड़ रुपये का बजट मिलता था। लेकिन इस बार शासन से यह बजट बढ़ाकर 90 करोड़ किया है।
संधारण कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय से सर्वे कराया गया था जिसमें देखा कि जो आवास बीस साल पहले या उससे अधिक समय अवधि में तैयार कराए गए थे उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। पुराने कई आवास तो खंडहर हालत में पहुंच चुके है तो कुछ की छत से पानी टपकता है। सभी जिलों में ऐसे सभी आवासों की सूची तैयार कराई गई और फंड आवंटित कर दिया गया। इसी तरह से थाना स्तर पर संधारण कराने के लिए थाना प्रभारी को 375 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर धन खर्च करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह से दस हजार रुपये तक संधारण पर खर्च करने के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
80 प्रतिशत फंड आवंटित
पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा से 80 फीसदी फंड संबंधित स्थलों को आवंटित किया जा चुका है। प्रदेश के सभी थानों व आवास के संधारण के लिए 90 करोड; का फंड शासन से मिला है। प्रतिवर्ष मिलने वाला 30 करोड; रुपये का फंड संधारण पर खर्च न होने से हर साल लैप्स हो जाता था। लेकिन इस बार करीब 80 करोड़ रुपये का फंड आवंटित कर उसे खर्च करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
चार महानगरों में इन थानों का होगा संधारण
भोपाल: कमलानगर (27.76लाख) विलखेडिय़ा (30.83लाख) कोतवाली(18.56लाख)।
इंदौर: एमआईजी सेंट्रल कोतवाली मन्हार।
जबलपुर: बरेला (55लाख) कटंगी (36.61लाख) बरंगी (43.02लाख) कोतवाली (54.23लाख)।
ग्वालियर: कंपू (28.41लाख) पुरानी छावनी (19लाख) झांसी रोड (18.94लाख)।
इनका कहना है
पहले फेज में प्रदेश के 100 थानों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। ग्वालियर मुरैना के भी तीन तीन थाने चिन्हित किए गए है। जब जवान के रहने व कार्यस्थाल साफ सुथरे व सुंदर होंगे तो वह पीडि़तों की सुनवाई भी अच्छे से करेंगे और ज्यादा ढंग से काम होगा। इस बार शासन 72 करोड़ों रुपये संधारण पर खर्च कर रही है।
अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना प्रबंधन पुलिस मुख्यालय
समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 125 बिजली कार्मिक लगेंगे
4 Jan, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने युद्धस्तर पर तैयारी की है। आयोजन के लिए 7 से 12 जनवरी तक 125 बिजली कार्मिक लगेंगे। इनमें 40 इंजीनियर शामिल हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बिजली कंट्रोल रूम बनेगा। स्कॉडा से भी बिजली वितरण पर नजर रखी जाएगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट तक के 500 से ज्यादा पोल पर सिल्वर कलर की पुताई कर सुंदर रूप दिया गया है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि लोहामंडी कबीटखेड़ी निरंजनपुर स्कीम 114 विजय नगर के ग्रिडों पर विशेष कार्य किए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर स्कीम नंबर 78 प्रथम और मांगलिया से 33 केवी लाइनों से दोहरी सप्लाय रहेगी। दोनों ही फीडरों को विशेषीकृत रूप दिया गया हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हिंत 37 होटलों के पास की 11 केवी लाइनों का मेंटेनेंस और पेट्रोलिंग का कार्य पूर्ण किया गय़ा है। साथ ही रेडिसन पार्क और एशेंसिया होटल के पास भी बिजली कर्मचारी विशेष रूप से तैनात रहेंगे। यहाँ ज्यादातर मेहमान ठहरेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ब्रिलियंट सेंटर के पुलिस कंट्रोल रूम रजिस्ट्रेशन सेंटर डिजिटल हेंगर राजबाड़ा हेमिल्टन रोड ग्रिड पागनिस पागा ग्रिड बजाजखाना ग्रिड जिंसी ग्रिड प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल लालबाग डेली कॉलेज रेसीडेंसी एयरपोर्ट पार्किंग एयरपोर्ट आदि पर भी बिजली कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
बिजली इंजीनियर वायरलेस सेट से लैस रहेंगे वहीं आपूर्ति वाली 33 केवी लाइनों पर स्काडा से नजर रहेगी। फील्ड के सभी बिजली इंजीनियर स्काडा कंट्रोल सेंटर और सिटी कंट्रोल रूम पोलोग्राउंड से हर पल सेट पर संपर्क में रहेंगे। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा कर 220 केवी 132 केवी ग्रिडों के साथ ही बिजली वितरण कंपनी के ग्रिडों लाइनों से निर्बाध आपूर्ति की सारी तैयारी सुनिश्चित की गई हैं।
मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस ने राहुल गांधी को आभार व्यक्त किया
3 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात दौरान देश एवं प्रदेश में व्याप्त केश शिल्पियों (सेन समाज) की समस्याओं से अवगत कराया एवं अति पिछड़ी समाजों को समाजिकराजनैतिक हिस्सेदारी मिल सके यह बात रखी थी! देश एवं प्रदेश में इन वर्गों को समाजिक विकास एवं राजनीति में मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें हिस्सेदारी का अवसर मिल सके। विनोद सेन ने राहुल गांधी को अवगत कराया था कि देश व प्रदेश का सेन समाज सहित अन्य छोटे समाज देश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हैं। यह वर्ग दिन भर की अपनी छोटी आमदनी से दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होता है। इस वर्ग के लिए सरकार ने कोई नीति निर्धारित नहीं की जिससे उसे समाज में उचित सम्मान मिल सके। सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की जाती है लेकिन वे केवल कागजों में सिमटा कर नस्ती बंद कर दी जाती है। विनोद सेन ने राहुल गांधी से इस मुलाकात के दौरान रखी थी उन्हें कांग्रेस के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन समाज के उत्थान एवं समाजिक सम्मान और रोजगार कै लिए कहा इस के लिए राहुल गांधी का आभार माना है और विनोद सेन कहा है की आगामी समय में केश शिल्पी सेन समाज के साथ साथ अन्य अति पिछड़ी कौम का भी आर्थिक समाजिक विकास निश्चित ही होगा राहुल गांधी का केश शिल्पी सेन आभार मानती है और भविष्य में यह अपेक्षा रखती है की केश शिल्पी सेन समाज के साथ साथ अन्य अति पिछड़ी कौम का भी विकास होगा।