मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रवासी भारतीयों के लिए बनाए जा रहे ग्लोबल गार्डन सजे
6 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बीसीसी के समीप बनाए जा रहे ग्लोबल गार्डन को संवारने के लिए भोपाल से हार्टिकल्चर विभाग से कई विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची है। गार्डन के समीप ही शानदार मंच बनाया जा रहा है जिसके आसपास एसीपी की शीट लगाकर 80 देशों के ध्वज लगाए जाएंगे।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास चल रहे कामों को तेजी से पूरा करने के लिए कल रातभर वहां काम चलते रहे और साथ ही ग्लोबल गार्डन में भी मजदूरों की टीम मैदान को समतल करने के साथ-साथ संवारने में जुटी रही। कई देशों से आए प्रवासी भारतीय वहां पौधारोपण करेंगे। सौ से ज्यादा प्रजातियों के पौधे लगाने के लिए विभिन्न नर्सरियों से पौधे बुलवाए गए हैं। जनकार्य समिति प्रभारी राजेेंद्र राठौर के मुताबिक गार्डन के समीप ही आकर्षक मंच बनाया जा रहा है जिसके आसपास एसीपी (एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल) बनाकर 80 देशों के ध्वज लगाए जाएंगे और पौधारोपण के बाद वहां कई बड़े अतिथियों के साथ फोटोसेशन होगा। इसी के चलते उस हिस्से को आकर्षक ढंग से संवारा जा रहा है।
अब तक नहीं मिली पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति
6 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति की पूरी राशि का अभी तक इंतजार बना हुआ है वहीं छात्रों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए 20 जनवरी तक रजिस्टर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गांव की बेटी मेधावी एसटीएससी ओबीसी आदि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाती है इनके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भी करना होते हैं वर्तमान सत्र के लिए 20 जनवरी तक एमपीटास पोर्टल पर जानकारी देना है समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इसके लिए सभी जानकारी को विधिवत प्रारूप में भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने कालेजों को आगा कर दिया है पिछले शैक्षणिक सत्र में 40 फीसदी छात्रों को छात्रवृत्ति का इंतजार अभी भी बना हुआ है उच्य शिक्षा विभाग के अधिकारी की माने तो सरकार का खजाना खाली होने के कारण गत वर्ष छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई वहीं इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने के कारण मार्च के पहले छात्रवृत्ति की राशि पहुंचने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
भोपाल में शुरू हुआ मल्टीलेयर फार्मिंग शिविर, कैसे पाएं खेती से लाभ, मिलेगी जानकारी..
6 Jan, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए भोपाल में मल्टीलेयर फार्मिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में मल्टीलेयर फार्मिंग के विशेषज्ञ आकाश चौरसिया द्वारा बताया जाएगा कि कैसे खेती से पांच गुना तक लाभ कमाया जा सकता है। शिविर का शुभारंभ 5 जनवरी को हुआ एवं इसका समापन 7 जनवरी को होगा। इससे पहले शिविर के प्रारंभ में मुख्य अतिथि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विपिन व्यास, विशिष्ट अतिथि शरद कुमरे, मल्टीलेयर फार्मिंग विशेषज्ञ आकाश चौरसिया एवं संस्था के संरक्षक मनीष शर्मा द्वारा श्रीगणेश एवं गाय की पूजा की गई।
उन्नत कृषि अभियान परिषद एवं आनंद वाटिका कृषि फार्म के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी भोपाल में 3 दिवसीय आवासीय नि:शुल्क मल्टीलेयर फार्मिंग का शिविर शुरू हुआ। इस शिविर में मल्टीलेयर फार्मिंग के विशेषज्ञ आकाश चौरसिया एक साथ पांच फसलें कैसे उगाई जाती है, इसकी जानकारी देंगे। शिविर की शुरुआत में उन्नत कृषि अभियान परिषद के संरक्षक मनीष शर्मा ने परिषद द्वारा पूरे देश सहित विदेशों में भी कैसे किसानों को आत्मनिर्भर और आय बढ़ाने के लिए कार्य किया, इसके बारे में विस्तार से बताया। आकाश चौरसिया ने कृषि में आय बढ़Þाने के लिए 5 नवाचारों के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को खेती में समझ, तकनीक का प्रयोग, अवशिष्ट प्रबंधन एवं उत्पादन को उत्पाद में बदलना होगा।
उन्होंने मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक को विस्तार से समझाया और किसानों को उसके फायदे बताए। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि व समाज सेवी शरद कुमरे ने किसानों को प्रकृति से जुड़कर खेती करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने का समय आ गया है। यदि अब भी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब कैंसर महामारी की तरह हर घर में फेल जाएगा। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डॉक्टर विपिन व्यास ने प्रकृति को बचाने वाली कृषि की विद्या को ही ईश्वर का रूप बताया। उन्होंने कहा कि भारत की कृषि व्यवस्था को आकाश चौरसिया जी की मल्टीलेयर कृषि तकनीक और युवाओं की सक्त आवश्यकता है।
आनंद वाटिका फार्म के संचालक नीरज रघुवंशी ने देश के अलग-अलग राज्यों से आए कृषक भाई, बहनों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 9.30 पर शुरू होगी और मल्टीलेयर कृषि का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही खाद, बीज और जैव कीट नियंत्रण निर्माण विधियां भी सिखाई जाएंगी।
अवैध कालोनियों के रहवासियों को मिलेगा अब वैध स्थायी कनेक्शन
6 Jan, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एक तरफ नगर निगम शासन के निर्देश पर अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में जुटा है तो दूसरी तरफ बिजली कम्पनी ने भी एक बड़ी राहत अवैध कालोनियों में रहने वाले रहवासियों को दी है। अब उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करवाकर वैध स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जा सकेगा। हालांकि इसका शुल्क कुछ अधिक तय किया गया है। मगर अभी अस्थायी कनेक्शन लेने पर बिजली बिल अधिक हर महीने चुकाना पड़ता है उससे राहत मिल जाएगी। नए निर्देशों के मुताबिक 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड मालिक को 72560 रुपए तो 500 स्क्वेयर फीट के भूखंड पर 35123 रुपए की राशि वैध कनेक्शन के लिए लगेगी। वहीं इसके अलावा अगर कालोनी के सभी रहवासी मिलकर एक साथ आवेदन करते हैं तो बिजली कम्पनी उसका आंकलन कर ली जाने वाली राशि जमा करवाकर पूरी कालोनी को भी वैध कनेक्शन दे सकेगी।
वर्षों पहले अवैध कालोनियों में किसी भी तरह का विकास कार्य भी नहीं कराया जा सकता था और ऐसा करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तह कार्रवाई भी होती थी। मगर उसके बाद नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए कि अवैध कालोनियों में भी वे रहवासी संघों के आवेदन पर विकास कार्य कर सकते हैं जिसके चलते नगर निगम ने भी शहर की कई अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी ड्रैनेज की सुविधाएं उपलब्ध कराई और अभी विधानसभा चुनाव के चलते शासन के निर्देश पर भोपाल सहित प्रदेशभर में अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। निगम सीमा में शामिल अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया निगम के कालोनी सेल ने शुरू कर दी है। वहीं अब विद्युत वितरण कम्पनी अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को स्थायी वैध विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध करा रही है। इसमें 500 से लेकर 1000 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड स्वामियों से ली जाने वाली राशि भी तय कर दी गई है जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्रेशन सिक्युरिटी डिपॉजिट मीटर चार्ज और सप्लाय फ्लो जैसे 5 मदों में यह राशि ली जाएगी और कुल 500 स्क्वेयर फीट के भूखंंड स्वामी को 35123 रुपए तो 1000 स्क्वेयर फीट पर यह राशि 52124 और 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड पर बने मकान मालिक से 72560 रुपए का कुल शुल्क लिया जाएगा। इसके एवज में 500 फीट के भूखंड पर दो किलोवॉट एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान को तीन किलोवॉट और 1500 स्क्वेयर फीट तक के मकानों को 4 किलोवॉट का वैध कनेक्शन देंगे। इसके अलावा अगर पूरी कालोनी के रहवासी एक साथ सामुहिक आवेदन भी वैध कनेक्शन के लिए करते हैं तो इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य खर्च का आंकलन कर बिजली कम्पनी निर्धारित शुल्क जमा करवाकर पूरी कालोनी के रहवासियों को भी एक साथ वैध कनेक्शन दे सकेगी। इसमें जो कुल खर्चा होगा वह सभी रहवासी आपस में बांट लेंगे।
मंदिर की गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत..
6 Jan, 2023 10:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है। खबर के मुताबिक, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेनी प्लेन एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्लेन टकराते ही इसमें आग लग गई। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई है। वहीं, घायल इंटर्न का इलाज जारी है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
कोहरे की वजह से हुआ हादसा!
हादसे की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। मृतक पायलट का नाम कैप्टन विमल कुमार (54) था। छात्र सोनू यादव (22) ट्रेनिंग ले रहा था।
निजी कंपनी का है प्लेन
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। निजी कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है। पुलिस को उमरी गांव में प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। वहीं, रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्लेन मंदिर से टकरा गया था। हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है।
भोपाल में पारा 8 डिग्री...जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें
6 Jan, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वर्तमान समय में शीत ऋतु में शीतलहर की वजह से अनेक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन समस्याओं को यदि समय से पूर्व पहचान कर बचाव कर लिया जाये तो इस प्राकृतिक विपदा का सामना किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने शीतलहर से बचाव के संबंध में आवश्यक सलाह जारी की है।
7 डिग्री और आज 8 डिग्री टेंपरेचर रहने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। विशेषकर बुजुर्गों बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा की विशेष आवश्यकता है। अत्यधिक ठंड के चलते स्ट्रोक का खतरा बना रहता है साथ ही हार्टअटैक के मामले भी सामने आते हैं। बच्चों में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें बाहर निकलते वक्त दस्तानें टोपी मफलर एवं जूते पहनें चुस्त कपड़े नहीं पहनें। यह रक्त संचार को कम करते हैं। इसलिए हल्के ढीले-ढाले कपड़े बाहर की ओर तथा ऊनी कपड़े अन्दर की ओर पहनें।
शीतलहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की आशंका होती है। जैसे- फ्लू सर्दी-जुकाम खांसी अल्पताप अवस्था के लक्षण जैसे सामान्य से कम शरीर का तापमान न रूकने वाली कंपकंपी याददाश्त चले जाना बेहोशी जबान का लडख़ड़ाना आदि। शीत ऋतु में जितना संभव हो घर के अंदर रहें। अति-आवश्यक होने पर ही बाहर की यात्रा करें। पर्याप्त मात्रा में पोषण तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें। शरीर की प्रतिरक्षा को बनाएं रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल एवं सब्जियां खायें।
रूम हीटर का उपयोग संभालकर करें
अत्यधिक ठंड के समय दीर्घकालीन बीमारियों जैसे मधुमेह उच्च रक्तचाप श्वास संबंधित बीमारियों वाले मरीज वृध्द पुरुष-महिलायें जिनकी आयु 64 वर्ष से अधिक है 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को ऐसी स्थिति में विशेष सावधानी रखना चाहिये। अधिक ठंड पडऩे पर पर्याप्त वेंटीलेशन होने पर ही रूम हीटर का प्रयोग करें। अधिक ठंड पडऩे पर जहां तक संभव हो पालतू पशुओं को घर के अंदर ही रखें। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिए रेडियो टी.वी. एवं समाचार पत्र द्वारा जारी की गई जानकारी का अनुसरण करें।
सत्ता की चाह में बीजेपी-कांग्रेस के दांव विपक्ष के इन वादों का शिवराज सरकार के पास काट नहीं
6 Jan, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नए साल के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने शुरू कर दी है। दोनों की तरफ से ही चुनावी दांव भी चले जा रहे हैं। बीजेपी जहां केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से संपर्क साधने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस ने सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ और पुरानी पेंशन फिर से लागू करने समेत अन्य वादों का दांव चला है।
प्रदेश में 2023 के नवंबर महीने में नई सरकार का गठन हो जाएगा। इससे पहले चुनाव में जाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने वोट बैंक को झोली में करने का जतन शुरू कर दिया है। प्रदेश में करीब 90 लाख लोगों ने किसी न किसी रूप में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है। बीजेपी उनको साधने के लिए संपर्क करने की रणनीति बना रही है। इसके साथ ही बीजेपी एक फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकालने वाली है। इसमें लोकार्पण शिलान्यास किए जाएंगे। इसके अलावा एक लाख नौकरियों का वादा हर व्यक्ति का घर का सपना पूरा करने भू अधिकार योजना के तहत प्लाट के पट्टे देने के साथ जनहितैषी छवि बना रही है।
पुरानी पेंशन कर्ज माफी का काट नहीं...
कांग्रेस भी आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह कम दिखने को तैयार नहीं है। कांग्रेस की तरफ से नया साल नई सरकार के पोस्टर के साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बता दिया है। कमलनाथ लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। इसमें किसानों की कर्ज माफी साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना से कर्मचारियों को साधने की कोशिश भी की जा रही है। कांग्रेस के इन दो दावों पर बीजेपी सरकार के पास कोई काट नहीं है। इसके साथ ही 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली बेरोजगारों को नौकरी के अवसर और दिव्यांगों को एक हजार रुपये पेंशन पुलिस कर्मियों को सप्ताह में अवकाश जैसी घोषणाएं शामिल हैं।
कांग्रेस के मुद्दों पर जनता नाराज...
वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अपने मजबूत बूथ और केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ चुनाव मैदान में जाएगी। कांग्रेस जिन वादों की बात कर रही है उनसे जनता 15 महीने की सरकार में ही नाराज हो गई थी। अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती जिन किसनों को कर्ज माफी का वादा किया था उनको बैंक डिफाल्टर बना कर छोड़ दिया। बेरोजगारी भत्ता का युवाओं से वादा किया और सरकारी नौकरी और भत्ता दोनों नहीं दिए। महिलाओं की चलने वाली कल्याणकारी योजना बंद कर दी।
भाजपा की प्रदेश से विदाई तय...
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कांग्रेस का आत्मविश्वास जनभावनाओं और सरकार के खिलाफ आक्रोश को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है। हितग्राहियों की सारी योजनाओं जिनके नाम पर सिर्फ विज्ञापन में सरकार अपनी कथित छवि चमका रही है वह विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त है जिसके आरोप विभिन्न जांच एजेंसियां और भाजपा के ही कद्दावार नेता लगा रहे हैं। जहां तक भाजपा के संगठन का प्रश्न है तो किसी जमाने में था। अब भाजपा के संगठन में कार्यकर्ताओं की नहीं नौकरशाहों की चल रही है। यह आरोप भी भाजपा नेताओं के ही है। इसलिए भाजपा की प्रदेश से विदाई और कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना सुनिश्चित है।
चुनाव दोनों के लिए आसान नहीं...
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए आसान नहीं है। मौजूदा समय में सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने की चर्चा है। वहीं पार्टी के अंदर ही नेताओं में मतभेद है। वहीं कांग्रेस के पास बीजेपी के खिलाफ माहौल को भुनाने वाला संगठन नहीं दिख रहा है। यहां भी पार्टी के नेताओं में एकजुटता नहीं दिख रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव दोनों ही पार्टी के लिए आसान नहीं दिख रहा है।
सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख रुपये देगी मध्य प्रदेश सरकार
5 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर अब उनके स्वजन को पांच लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी। अभी इन्हें दो लाख रुपये मिलते हैं। नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्तमान में सामान्य मृत्यु पर एक लाख रुपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर दो लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। मंत्री सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में एक जनवरी, 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों की तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना में मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) के लाभ मिलेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के बाद अब कांग्रेस करेगी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन
5 Jan, 2023 09:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शिवराज सरकार द्वारा पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन करने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस भी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन करने जा रही है। नौ जनवरी को रवींद्र भवन में यह सम्मेलन होगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के पंचायतराज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने बताया कि सम्मेलन में जिला और जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सरपंचों को बुलाया गया है। इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमाें को लेकर चर्चा की जाएगी। 26 जनवरी से प्रारंभ हाे रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। गांव-गांव में पदयात्रा निकाली जाएगी और भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी। उधर, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता संपर्क कार्यक्रम के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का दायित्व दे सकते हैं।
शनिवार को जिला प्रभारियोें की बैठक
उधर, शनिवार को जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है। इसमें जिलों में संचालित संगठन की गतिविधियों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी
मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण
5 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में हरसिंगार, कचनार और आम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राजगढ़ जिले के यशवंत तोमर, महेन्द्र सौंधिया, रामप्रसाद परमार और बालू सिंह ने पौध-रोपण किया। ये युवा, सोशल मीडिया से शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिए गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ शाहगंज सीहोर के सामाजिक कार्यकर्ता ओम चौहान, संदीप चौहान, जयनारायण चौहान, अभिषेक चौहान, कृष्ण चौहान, उत्कृष्ट चौहान और अरूण प्रताप सिंह बघेल ने भी पौध-रोपण किया।
फसलों में पानी का उपयोग कम कैसे हो, इस पर काम करने की जरूरत : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत
5 Jan, 2023 08:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाेपाल । पानी की उपयोगिता को देखते हुए जल संरक्षण और संवर्धन पर काम करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर देशभर के जल मंत्री और इससे जुड़े अधिकारी भोपाल में एकत्र हुए हैं। पेयजल, शौचालय, कपड़े धोने, गार्डन और मांस सहित अन्य उद्योगों पर केवल 10 प्रतिशत पानी का उपयोग होता है। सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत पानी खेतों में लगता है। फसलों में पानी का उपयोग कम कैसे हो, इस पर काम करने की जरूरत है। यह बात गुरूवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। वे प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन वाटर विजन @2047 को संबोधित करने भोपाल आए हुए हैं। पानी की उपयोगिता, चुनौतियां और समाधान से जुड़े तीन सवालों पर केंद्रीय मंत्री शेखावत के बेबाक बोल।
प्रश्न : जल संरक्षण पर भारत सरकार क्या काम कर रही है ?
उत्तर : भारत सरकार पानी पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम चला रही है। हम ऐरीगेशन कमान जनरेशन का दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम (पीएमकेएसवाय) चला रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोग्राम चला रहे हैं। सबसे बड़ा डेम रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम चला रहे हैं। हमे पानी के स्टोरेज को बढ़ाने की जरूरत है। सबसे बड़ा माइक्रो एरिगेशन प्रोग्राम चला रहे हैं। हम जो काम कर रहे है सबसे बड़ा ही कर रहे हैं।
प्रश्न : जैसे- जैसे जल जीवन मिशन बढ़ रहा है, वैसे- वैसे ग्रे वाटर की जनरेशन भी बढ़ रही है, इसका क्या साल्युशन होगा?
उत्तर : स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन में दोनों को एकसाथ किया है। स्वच्छ भारत मिशन में पहले से हम शौचालय बनाने का काम कर रहे थे। गांव में सालिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर्स को क्रिएट करके उनकी व्यवस्था करने पर काम कर रहे हैं। देश के छह लाख गांवों में से डेढ़ लाख गांव ने ओडीएस प्लस का स्टेटस पाया है, जहां ग्रे वाटर डिस्पोजल ट्रीटमेंट या सालिड वेस्ट के नवाचार हो चुके हैं। हम प्रयास कर रहे हैं बाकी राज्य भी इसको गति प्रदान करते हुए इसे पूरा करें।
प्रश्न : शहरी व्यवस्था में पानी का अधिक उपयोग होता है, मांस इंडस्ट्री में भी पानी की अधिक उपयोगिता है ?
उत्तर : ऐसा नहीं है, पीने में, शौचालय में, कपड़े धोने में, गाड़ी धोने में, गार्डन में पांच प्रतिशत और मांस इंडस्ट्री सहित अन्य उद्योगों के उपयोग में पांच प्रतिशत इस तरह 10 प्रतिशत पानी उपयोग हो रहा है। शेष 90 प्रतिशत पानी खेती में काम में आता है। कृषि में ज्यादा काम करने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में उपयोग किए हुए पानी को ट्रीट करके वापस काम में ले सकते हैं। शहरों के अलावा गांव के पानी को भी ट्रीटेड करके उपयोग में लिया जा सकता है। गन्ना, कपास जैसी फसलों में पानी का कैसे कम उपयोग हो, नदियों में पानी कैसे आए उन पर काम कर रहे हैं। इन्हीं सब विषयों पर काम करने के लिए विभिन्न राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठेंगे और बात करेंगे।
हरियाणा में ट्रीटेट वाटर के उपयोग पर अधिक जोर दे रही सरकार
हरियाणा का माडल भूमिगत जल और प्रदूषित जल को शुद्व कर उपयोग करने पर काम कर रहा है। 90 प्रतिशत पानी कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र में उपयोग हो रहा है। जब तक डीएसआर, क्राप डायवर्सिफिकेशन नहीं करेंगे, जब तक मौसम के अनुसार उपज का प्लान तैयार नहीं करेंगे, तब तक हम कोई रिजल्ट नहीं दे पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना संचालित हो रही है अब हमारा प्रयास है कि लाेगों को पानी बचाने के प्रति जागरूक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा प्रयास है कि जहां भू स्रोत से जल आ रहा था, वह नहर से आ जाए। जहां भूजल उपयोग हो रहा है वहां नहर के पानी का उपयोग हो और जहां नहर के पानी का उपयोग रहा है वहां ट्रीटेड वाटर का उपयोग हो। हम ट्रीटेट वाटर कृषि के लिए उपयोग करने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम 2030 तक 80 प्रतिशत ट्रीटेड वाटर उपयोग कर सकें।
-केशनी आनंद अरोरा, चेयरपर्सन, हरियाणा वाटर रिसोर्स अथारिट
24 साल की डॉक्टर ने की खुदकुशी, एक साथ लगाए चार इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा स्ट्रेस नहीं झेल सकती
5 Jan, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाेपाल । गांधी मेडिकल कालेज में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की पीजी डाक्टर 24 वर्षीय आकांक्षा माहेश्वरी ने बुधवार काे छात्रावास के कमरे में खुदकुशी कर ली। उन्हाेंने बेहोशी की दवा के एक साथ चार इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा कि मैं इतनी मजबूत नहीं हूं। स्ट्रेस नहीं झेल पा रही। आखिरी बार सुबह सात बजे उन्हाेंने अपने विभाग में फाेन कर तबीयत खराब रहने के कारण ड्यूटी पर नहीं आने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोहेफिजा टीआइ विजय सिंह सिसाेदिया ने बताया कि मूलत: ग्वालियर निवासी आकांक्षा माहेश्वरी जीएमसी में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की फर्स्ट ईयर में थीं। सुबह उन्होंने अपने डिपार्टमेंट में फोन कर बताया था कि उसकी तबियत खराब है। ड्यूटी में नहीं आएगी। सुबह से छात्रावास के उनके कमरे का दरवाजा बंद था। शाम लगभग साढ़े सात बजे को सुरक्षा गार्ड को दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुआ। उसने स्टाफ के लाेगाें काे इस बात की जानकारी दी। स्टाफ ने देखा कि आकांक्षा हास्टल में बेसुध हालत में पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा किसी तरह खुलवाया। चेक करने के बाद डाक्टर ने आकांशा काे मृत घाेषित कर दिया।
स्वजन को भेजी सूचना
कोहेफिजा पुलिस ने कमरे की तलाशी लेने के बाद सुसाइड नोट बरामद किया है जिसे जांच में शामिल कर लिया गया है। साथ ही चार इंजेक्शन और सीरिंज भी बरामद की है। थाना प्रभारी सिसोदिया ने बताया कि आकांक्षा माहेश्वरी के परिजनों को घटना की जानकारी दी दी गई है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुरुवार को आकांक्षा के स्वजन की मौजूदगी में पाेस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले में आकांक्षा के साथ रहने वाले विद्यार्थियों से भी बातचीत की जा रही है। पुलिस को मौके से आकांक्षा का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि वह इतनी मजबूत नहीं है और इतना स्ट्रेस नहीं झेल पा रही है। आकांक्षा ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और दोस्तो से भी माफी मांगी है। उसने लिखा है कि अपनी निजी कारणों से वह जान दे रही है।
जीएमसी छात्रावास पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग
उधर, इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बुधवार रात जीएमसी के छात्रावास पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने होस्टल वार्डन से घटना के बारे में जानकारी ली और जूनियर डाक्टरों से भी संवाद किया।
भारत टाकीज के पास लकड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
5 Jan, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के भारत टाकीज इलाके में गुरुवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठती देख फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि गोदाम मालिक का कहना है कि आग लगने से उनका लगभग 17-18 लाख का माल जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भारत टाकीज क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित अमन फर्नीचर आरा मशीन एवं गोदाम मैं गुरुवार सुबह 6:40 बजे भीषण आग लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर स्टेशन बोगदा पुल, माता मंदिर, फतेहगढ़, कबाड़खाना, बैरागढ़ आदि से लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया था। आग भीषण होने की वजह से काबू पाने में लगभग 3 घंटे का समय लग गया। इस तरह आग पर 10:00 बजे तक काबू पा लिया गया। फायर कर्मियों ने बताया कि गोदाम के पास ही एक होटल का निर्माण हो रहा है। आग लगने से वह इमारत पूरी तरह काली हो गई है वहीं आसपास भी अन्य लकड़ी के गोदाम , दुकानें स्थित हैं। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग इनको भी अपनी चपेट में ले लेती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। इधर गोदाम के मालिक फैजान ने बताया कि आग लगने से उनका लगभग 17 से 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के साथ जल मंत्रियों का सम्मेलन जारी
5 Jan, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में आयोजित जल पर प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों के सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत जल सुरक्षा में अभूतपूर्ण काम कर रहा है और अभूतपूर्ण निवेश भी कर रहा है। जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि जियो मैपिंग और जियो सेंसिंग जैसी तकनीक जल संरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कई राज्यों ने इसमें अच्छा काम किया है और कई राज्य इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जल संरक्षण के लिए केंद्र ने अटल भू-जल संरक्षण योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी की सोच को जनता के मन में जगाना है। हम इस दिशा में जितना ज़्यादा प्रयास करेंगे उतना ही अधिक प्रभाव पैदा होगा। देश हर जिले में 75 अमृत सरोवर बना रहा है और अब तक 25,000 अमृत सरोवर बन भी चुके हैं। देश की जन समस्याओं को दूर करने के लिए राज्यों के जल मंत्री भोपाल में दो दिन मंथन करके रोडमैप तैयार करने जा रहे हैं। राज्यों के मंत्रियों का यह प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हो रहा है। इसमें वाटर विजन एट 2047 पर संवाद होगा। पानी बचाने से जुड़े हर पहलू पर चर्चा होगी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी की खपत अधिक है उसे कम करने और संतुलन बैठाने के विषय पर भी चर्चा हो रही है। सुबह 10 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं।
पीएम मोदी भविष्य की आवश्यकताओं पर काम करते हैं - शिवराज
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में हमें विजनरी नेतृत्व मिला है। वे भविष्य की आवश्यकताओं पर काम करते हैं। हमें पता ही नहीं था कि देश में कितनी जल संरचनाएं हैं। मध्यप्रदेश में 2003 तक सिंचाई की क्षमता साढे सात लाख हेक्टेयर थी। अब 45 लाख हेक्टेयर हो गई है। 65 लाख हेक्टेयर में क्षमता विकसित कर रहे हैं। जहां नहर नहीं बन रही है, वहां पाइप से पानी पहुंचाने पर काम कर रहे हैं। हमने जलाभिषेक अभियान चलाया है। नई संरचना बना रहे हैं। जन-जन को जल संरक्षण के काम से जोड़ रहे हैं प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि जल संरक्षण का काम आमजन को जोड़े बिना संभव नहीं है।
मप्र में जल्द बनेगी जल नीति
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी जल नीति जल्दी लेकर आने वाला है। वाटर विजन के इस कार्यक्रम में जो मंथन होगा, उसके निष्कर्ष को नीति में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है नर्मदा सेवा यात्रा के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश देने के साथ जन जागरूकता का काम किया गया है। खेत तालाब योजना बनाकर प्रदेश का काम किया गया तो किसानों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे जिसमें कम पानी लगे। बांधों की क्षमता बढ़ाने के लिए सिल्ट निकालने की कार्य योजना बनाई गई है दो दिवसीय इस सम्मेलन में राज्यों के हितधारकों से विजन एट 2047 के लिए इनपुट लिया जा रहा है। परंपरागत जल प्रबंधन की योजनाओं पर निचले स्तर पर काम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम उठाने पर चर्चा की जा रही है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
Cold Wave: प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में पांच दिन का अवकाश घोषित..
5 Jan, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहडोल | शहडोल जिले में पिछले चार दिनों से भीषण ठंड के साथ शीतलहर व कोहरे का प्रकोप जारी है। जिससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। दिन का तापमान तीन से पांच डिग्री के बीच थम गया है। वहीं, रात होते-होते ठंड और अधिक बढ़ रही है। जिले में शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में बीते चार दिनों से कोहरे व शीतलहर से बढ़ी ठंड से तापमान पांच डिग्री से कम होने के कारण प्रभारी नर्सरी से कक्षा पांचवी तक व आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पांच से 10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम के कारण लगातार तापमान में हो रही गिरावट के कारण जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय, सीबीएसई-आईसीएसई एवं मध्यप्रदेश बोर्ड से संबद्ध शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय में स्टाफ समय पर ही विद्यालय में उपस्थित रहेगा इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका केंद्रों में जाकर उपस्थित होकर कार्य करेंगी और मंगलवार को हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरण करेंगी।