मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आप सब आमंत्रित है: केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते
12 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेशक आमंत्रित है। उन्होंने कहा कि सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने की बहुत संभावनाएँ हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश के दूसरे दिन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में “सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर फाइनेसिंग” सत्र को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने निवेशकों से कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि अनेक क्षेत्र है, जहाँ पर काम करने की संभावनाएँ हैं। सामाजिक-आर्थिक विकास में आगे बढ़ने के लिए लोगों को जागरूक करने की, प्रेरित करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विकास, कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले निवेशक, फाउन्डेशन, संस्थान पहले यह तय करें कि वे कहाँ और क्या करना चाहते हैं। क्षेत्र को चिन्हित कर कार्य-योजना बनाकर कार्य करें। सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी।
एसीएस कृषि विकास एवं किसान कल्याण अशोक वर्णवाल ने “सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर फाइनेसिंग” सत्र के शुभारंभ में मध्यप्रदेश के वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक परिदृश्य पर प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, कृषि एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अनेक कार्यक्रम का सफलता से संचालन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में हर घर टेप वाटर सप्लाई से पेय जल उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला जिला बना है। भोपाल में स्थापित हो रहे ग्लोबल स्किल पार्क में प्रत्येक वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश लीडिंग एजुकेशन हब के रूप में आगे बढ़ रहा है। वर्णवाल ने सीएम राईज स्कूल सहित राज्य सरकार के अन्य विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जेएसडब्ल्यू फाउन्डेशन के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर अभिषेक लखटकिया ने “जेएसडब्ल्यू सोशल इन्वेस्टमेंटस् एण्ड इनिशीएटिव्स इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस”, चीफ न्यूट्रीशियन सेक्शन यूनिसेफ अर्जन डी.वाट ने “अपार्न्युनिटी फॉर प्राइवेट एण्ड पब्लिक सेक्टर इन एक्सीलरेटिंग एस.डी.जी.एस. फॉर चिल्ड्रन”, आई.टी.सी फाउन्डेशन के जनरल मैनेजर बी.विजयवर्धन ने “आईटीसी सोशल इन्वेस्टमेंटस इन मध्यप्रदेश एण्ड रोडमेप फॉर फरदर डेव्लपमेन्ट”, सेंट्रल स्क्वायर फाउन्डेशन की सीईओ श्वेता शर्मा कुकरेजा ने “सीएसएफ सोशल इन्वेस्टमेन्टस एण्ड इनिशीएटिव्स इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस”, एशियन डेव्लपमेन्ट बैंक के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर इंडिया ओ.यू. ज्वांग ने “एडीबी सोशल इंन्वेस्टमेन्टस एण्ड इनिशीएटिवस इन मध्यप्रदेश एण्ड फ्यूटर प्रास्पेक्टस” और बिल एण्ड मेलिंडा फाउन्डेशन के डॉ. संतोष मैथ्यू ने “बीएमजीएफ सोशल इन्वेस्टमेंटस् एण्ड इनिशीएटिवस इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस” विषय पर प्रेजेन्टेशन दिया। सत्र के अन्त में एसीएस वर्णवाल ने अतिथियों और पेनलिस्टों का आभार माना।
अमेरिका-भारत का प्रतिबिंब है मध्यप्रदेश : अमेरिकी काउंसल जनरल हेंकी
12 Jan, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : इन्दौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आई2-यू2 सेशन में इंडिया-इजराइल और यूएस-यूएई देशों ने लक्ष्य-खाद्य, जल, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरणीय चुनौतियाँ, उन्नत कृषि, टेक्नालॉजी के आदान-प्रदान आदि क्षेत्र में विश्व में बेहतरी की रणनीति बनाने पर चर्चा की। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा जॉन किंग्सले की अध्यक्षता में हुए इस सेशन में अमेरिका के काउंसल जनरल माइक हेंकी, इजराइल के काउंसल जनरल कोबे शोशानी और यूनाइटेड अरब अमीरात के चार्ज ‘डी’ अफेयर्स माजिद अल नेखेलवी ने आई2-यू2 देशों-भारत, इजराइल, अरब और अमेरिका के आपसी समन्वय से इन देशों की प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ती उपलब्धि और संभावनाओं पर चर्चा की।
मध्यप्रदेश भारत-अमेरिका का प्रतिबिम्ब है
काउंसल जनरल हेंकी ने कहा कि मध्यप्रदेश, भारत और अमेरिका का प्रतिबिंब है। भारत और अमेरिका एक-दूसरे की आर्थिक नीति में विश्वास रखते हैं। लाखों विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष अमेरिका में अध्ययन के लिये जाते हैं। वहीं अमेरिका से भी विद्यार्थी भारत आते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खुद की स्कूलिंग भारत के तमिलनाडु में हुई है। हमारा आई2-यू2 ग्रुप मिल कर फूड एवं ऊर्जा सुरक्षा, टेक्नालॉजी, सहयोग, दवा उद्योग, हरित ऊर्जा आदि पर काम कर रहा हैं जो न केवल हमारे देशों को बल्कि विश्व को भी एक सुखद, सुंदर भविष्य प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इन सब के लिए बहुत काम हो रहा है। स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
भारत और यूएई की दोस्ती पिछले दशक में हुई प्रगाढ़
माजिद ने कहा कि भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात की दोस्ती पिछले 10 वर्ष में तेजी से आगे बढ़ी है। भारत, अमेरिका, इजराइल और अरब अपने लक्ष्यों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रहे हैं, जिसके दूरगामी परिणाम विश्व के लिये बहुत प्रभावी होंगे। समूह की गतिविधियों को और पुख्ता बनाने के लिये फरवरी 2023 में अबू धाबी में आई2-यू2 सम्मेलन किया जा रहा है। कार्बन फ्री शहर अबू धाबी सस्टेनेबल वीक मनाने वाला विश्व का पहला देश है। भारत और अरब के बीच में बहुत मजबूत तकनीकी संबंध भी हैं।
मध्यप्रदेश के चावल और गेहूँ अरब में लोकप्रिय है
माजिद ने कहा कि मध्यप्रदेश का बासमती चावल, शरबती और डयूरम गेहूँ उनके देश में खासा लोकप्रिय है। मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास किया है और आर्गेनिक खेती में अग्रणी है।
भारत-इजराइल ने संघर्षों से उबर कर की है बड़ी तरक्की
कोबे ने कहा कि इजराइल और भारत में व्यवसाय की काफी संभावनाएँ हैं। दोनों देशों ने संघर्ष के बाद बहुत तरक्की की है। इजराइल स्टार्टअप्स के मामले में अग्रणी है। जल-संरक्षण, खाद्य सुरक्षा, हरित ऊर्जा और उन्नत कृषि पर देश में बेहतर काम किया जा रहा है। इजराइल में टेक्नालॉजी के बल पर मात्र 2 से 3 प्रतिशत जनसंख्या काफी मात्रा में कृषि उत्पादन करती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऊर्जा उत्पादन में बहुत अच्छा काम हुआ है।
जॉन किंग्सले ने कहा कि समूह के सभी देशों को विभिन्न क्षेत्रों में उच्चतर उपलब्धियाँ हासिल करने में काम करने की जरूरत है। हम एक-दूसरे से अपनी उपलब्धि और टेक्नोलॉजी साझा कर विश्व के लोगों को बेहतर जीवन और वातावरण उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के मध्य में स्थित मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है। मध्यप्रदेश फल, गेहूँ, तिलहन, दलहन, औषधीय पौधों की खेती आदि में अग्रणी होने के साथ यहाँ भण्डारण की क्षमता भी मौजूद है। यहाँ रोज 2 लाख 70 हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है। प्राचीन काल से ही भारत मसालों का निर्यातक देश रहा है। सेशन के दौरान देश-विदेश के उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी पेनलिस्ट द्वारा दिया गया।
सेना का काम युद्ध लड़ना है, रक्षा उपकरण आप बनायें – एयर वाइस मार्शल रंजन
12 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सेना का काम युद्ध लड़ना है, देश की रक्षा करना है। सेना के लिये जरूरी उपकरण आप बनायें। एयर वाइस मार्शल राजीव रंजन ने यह बात इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन “एरोस्पेस एण्ड डिफेंस” में कही। रंजन ने कहा कि काम के लिये पैसे की कमी नहीं है। रक्षा बजट का लगभग 68 प्रतिशत स्थानीय निर्माण के लिये है। निजी निवेशकों के लिये रक्षा क्षेत्र से संबंधित उपकरण बनाने के लिये विण्डो खुली हुई है। आप सरकार की नीतियों का लाभ लेकर इस क्षेत्र में आगे आयें और उपकरणों की आयात पर निर्भरता खत्म करें। रंजन ने कहा कि वर्तमान में भारत में बनाये जा रहे रक्षा उपकरण किसी भी देश से कमतर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिये अनुकूल परिस्थितियाँ हैं। यहाँ पर पर्याप्त रॉ मटेरियल और स्किल्ड वर्क फोर्स उपलब्ध है।
ज्वाइंट प्रेसीडेंट एण्ड हेड लैण्ड सिस्टम्स डिफेंस एण्ड एरोस्पेस अडानी ग्रुप अशोक वाधवान ने कहा कि हमने सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में मालनपुर से रक्षा उपकरणों के निर्माण का कार्य शुरू किया था। हम यहाँ पर पिस्टल और मशीनगन सहित अन्य उपकरण बनाते हैं। शीघ्र ही हम इसका विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्य में एमएसएमई सहयोग कर सकते हैं। वाधवान ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का प्रकोष्ठ बनायें, जो निवेशकों को सपोर्ट करे। लायसेंस की प्रक्रिया सरल हो।
प्रोग्राम डायरेक्टर आइडेक्स से.नि. केप्टन रॉय जोसेफ ने कहा कि हम स्टार्टअप के साथ लगातार काम कर रहे हैं। उनको फण्डिंग भी करते हैं। उन्होंने कहा कि यंग इंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप मध्यप्रदेश से कम अप्लाई कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के युवाओं को भी इसमें आगे आना चाहिये। जोसेफ ने कहा कि डिफेंस पीएसयू मध्यप्रदेश में स्थापित हो सकते हैं।
सेवानिवृत्त एयर मार्शल शशिकर चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में आयुध उपकरणों के निर्माण का इकोसिस्टम तैयार है। प्रदेश में जमीन, स्किल्ड मेन पॉवर, बिजली और पानी सरप्लस में है। सरकार द्वारा कई इंसेंटिव दिये जा रहे हैं। निवेशकों को इनका लाभ उठाना चाहिये। प्रेसीडेंट एमआरओ एसोसिएशन ऑफ इंडिया भरत मलकानी ने कहा कि हमें चीन से प्रतिस्पर्धा करना है, न कि गुजरात और महाराष्ट्र से । इस तरह का इकोसिस्टम बनाना होगा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। अभी सही वक्त है, अन्यथा हम बहुत पीछे हो जायेंगे। लायसेंस को सिंगापुर की तरह सरल करना होगा।
भोपाल में खुलेगा रेयर अर्थ लिमिटेड का ऑफिस
चेयरमेन एण्ड एम.डी. इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि जल्द ही भोपाल में रेयर अर्थ लिमिटेड का ऑफिस खुलेगा। इससे मध्यप्रदेश के निवेशकों को माइंस और मिनरल्स के क्षेत्र में निवेश करने के लिये जरूरी सलाह और सुविधाएँ समय पर मिल सकेंगी। उन्होंने टायटेनियम,लीथियम और यूरेनियम जैसी धातुओं के महत्व को भी रेखांकित किया। फाउण्डर एण्ड सीईओ टेकग्ले इनोवेशसंस विक्रम सिंह ने कहा कि हम ड्रोन बनाने का काम करते हैं। भारत वर्ल्ड ड्रोन हब के रूप में विकसित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पॉलिसी बनाये और उसका बेहतर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करें, इससे स्टार्टअप्स को मदद मिलेगी।
आयुक्त सिविल एवियेशन चन्द्रमौली शुक्ला ने बताया कि इस क्षेत्र में आज ही हमने तीन एमओयू किये हैं। प्रदेश सरकार ने इंक्यूबेटर के लिये सौ करोड़ रूपये की इक्युटी रखी है। उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर भारत में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये अवसर चिन्हित करना है। पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी सिविल एवियेशन अम्बर दुबे ने सेशन का संचालन किया।
कुशल जनशक्ति की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका : एसीएस मनु
12 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन “ग्लोबल जॉब मार्केट, यूथ एसपिरेशन एण्ड रोल ऑफ स्किल्ड डेवलपमेंट इनिशिएटिव” पर चर्चा हुई। सत्र की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मनु ने कहा कि कुशल जनशक्ति देश की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वर्तमान में प्रदेश में 1110 आईटीआई संचालित है, जिसमें 262 शासकीय एवं 848 निजी आईटीआई है, इनमें 79 कौशल आधारित इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग व्यवसायों में प्रतिवर्ष एक लाख 26 हजार 820 युवाओं के लिये प्रवेश क्षमता उपलब्ध है।
कि युवाओं को आधुनिक तकनीकों में कुशल बनाने के लिये भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क निर्माणाधीन है, जिसमें प्रतिवर्ष 6 हजार प्रशिक्षणार्थियों को विश्व-स्तरीय कौशल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों की आवश्यकता पूर्ण करने और युवाओं को आधुनिक अधोसंरचना एवं अत्याधुनिक नवीनतम उपकरणों की सहायता से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये एडीबी की सहायता से 10 संभाग स्तरीय आईटीआई को उत्कृष्ट संस्थाओं के रूप में विकसित किया जा रहा है। सामाजिक और आर्थिक रूप से अविकसित क्षेत्रों को लाभांवित एवं वंचित समुदाय और दूर-दराज के क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर पहुँच प्रदान करने के लिये 27 विकासखण्डों में नवीन शासकीय आईटीआई प्रारंभ की गई है।
अपर मुख्य सचिव मनु ने बताया कि विशेष आईटीआई की संकल्पना के आधार पर आगामी तीन वर्षों में 42 शासकीय आईटीआई का उन्नयन “परम” (पेन आईआईटी एल्युमिनाई रीच फॉर मध्यप्रदेश) फाउण्डेशन के माध्यम से शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की आईटीआई को उद्योग जगत से जोड़ने की रणनीति तैयार करने के लिये टास्क फोर्स गठित की गई है। ने कहा कि आईटीआई एवं संबंधित ट्रेड के उद्योग का नियमित आपसी समन्वय बना रहे, इसके लिये उद्योग और आईटीआई के बीच अधिक से अधिक एमओयू निष्पादित कर विभिन्न गतिविधियों जैसे सीएसआर, गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री विजिट को नियमित रूप से प्रशिक्षण में शामिल करते हुए संपादित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक आईटीआई उद्योग से डायरेक्ट लिंक हो। ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे निवेशकों के लिये मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएँ और वे इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।
इस सत्र में पेनलिस्ट के रूप में केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी, आईआईआईएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय, वाल्वो-आयशर के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सुदीप कुमार देव, सिंबयासिस के निदेशक डॉ. श्रवण काडवेकर, जेवीएम ग्रुप के प्रेसीडेंट वी.वी. गुप्ता, वीआईटी के चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन, मार्बल इंडिया के इंडिया कंट्री मैनेजर नवीन विश्नोई, आईसेक्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी और क्रिस्प के चेयरमेन पाटिल शामिल थे। सभी पेनलिस्टों ने एक मत से इस बात की सहमति दी कि स्किल है तो कल है। भविष्य में इंडस्ट्री-एकेडमिक पार्टनरशिप युवाओं को कुशल बनाने में और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को पूरा करने में मददगार साबित होगी।
रियायत, सहज टैक्स कंप्लायंस का थाल सजाया मध्यप्रदेश ने, निवेशक आयें, लाभ उठायें
12 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश भूमि, जल, प्रशिक्षित मेनपॉवर एवं अन्य अधोसंरचनात्मक व्यवस्थाओं और सहज कर प्रणाली के साथ निवेश के लिये आदर्श स्थल है। फ़ूड प्रोसेसिंग, नवकरणीय ऊर्जा, आईटी, फार्मा, पर्यटन, ऑटोमोबाईल आदि क्षेत्रों में विभिन्न रियायतों एवं प्रोत्साहन के साथ मध्यप्रदेश सरकार की सकारात्मक सोच और सहयोगी रवैया प्रदेश को निवेश के लिए विशिष्ट बनाता हैं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट के "ऐक्सेस मध्यप्रदेश - कम्पलीट बिज़नेस सॉल्युशन" सेशन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा वित्तीय एवं कर प्रणाली विशेषज्ञों द्वारा निवेशकों को मध्यप्रदेश की कर प्रणाली, वित्तीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी। विशेषज्ञों ने कहा कि विभिन्न सेक्टर में आकर्षक योजनाओं, रियायत एवं सहज टैक्स कंप्लायंस व्यवस्था का थाल सजाकर मध्यप्रदेश तैयार है, निवेशक आएँ एवं लाभ प्राप्त करें।
सेशन में अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी ने उद्योगों के संदर्भ में मध्यप्रदेश की भौतिक सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 48 हज़ार करोड़ रूपये का पूँजीगत निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर संबंधी विषयों के अनुपालन को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है, जिससे निवेशकों की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता न्यूनतम है।
सेशन में CEO, आर्थिक विकास बोर्ड मॉरीशस केन पोनुस्वामी ने भारत एवं मॉरीशस के बीच सुदृढ़ आर्थिक एवं सामरिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिकों की गर्मजोशी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का व्यापार और उद्यमों की स्थापना के लिए सकारात्मक विजन एवं प्रशासनिक उपलब्धता, निवेशकों तथा औद्योगिक संस्थानों की आर्थिक गतिविधियों के संचालन का सुनहरा अवसर है। पोनुस्वामी ने कहा कि वित्तीय सुविधाओं के साथ टैक्स कंप्लायंस की सहजता कॉस्ट ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को कम कर देती है, जो ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का एक महत्वपूर्ण कारक है।
अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया, देवाशीष मित्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का स्वर्णिम भविष्य है। यहाँ 12 हज़ार से अधिक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो टैक्स कंप्लायंस को सहज बनाने में मध्यप्रदेश सरकार के साथ हैं। उपाध्यक्ष आइसीएआई, अनिकेत तलाटी द्वारा टैक्स प्लानिंग, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एवं मध्यप्रदेश में क़ानून- व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गयी। तलाटी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कंपनी रजिस्ट्रेशन एवं टैक्स नियमों का अनुपालन सबसे सरल है। उल्लेखनीय है कि आइसीएआई द्वारा ग्लोबल इंवेस्टर समिट में निवेशकों एवं उद्योगपतियों की टैक्स संबंधी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए विशेष स्टाल लगाये गये हैं।
वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं क़ानून विशेषज्ञ टी पी ओस्तवाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय कर, क़ानून-व्यवस्था एवं निवेश से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। ओस्तवाल ने ज़ोर दिया कि मध्यप्रदेश में न केवल निवेशक आएँ, साथ ही अपने मुख्यालय भी मध्यप्रदेश में बनायें। पूर्व अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया सीए आशीष गर्ग ने स्टार्ट अप स्थापना एवं एडवोकेट सीए मनोज मुंशी द्वारा श्रम क़ानूनों पर प्रकाश डाला गया। मुंशी ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहाँ श्रमिक अशांति जैसी समस्याएँ नगण्य हैं। सहयोगपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था, श्रम क़ानूनों के अनुपालन को सहज बनाती है। सभी विषय-विशेषज्ञों द्वारा निवेशकों एवं विभिन्न देशों से आये कंपनी सेक्रेटरीज़, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों का समाधान किया गया। सेशन का संचालन कर विशेषज्ञ सीए मनीष डफ़रिया ने किया।
स्वस्थ तन और मन के लिए सभी नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें
12 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा ही बन जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि मजबूत समझना चाहिए, तभी वह मजबूत बनेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों को समझाइश दी कि वे नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें। सूर्य नमस्कार में सभी तरह के आसन शामिल हैं।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, कलेक्टर टी इलैयाराजा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और विद्यार्थी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास से हमारे तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। सब काम हाथों की लकीरों से नहीं बल्कि माथे के पसीने से संभव हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो हम ठान लेते हैं, वह कर ही लेते हैं। जैसे इंदौर वासियों ने ठान लिया तो इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना लिया, जिसे देखने आज विदेशों से लोग आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने भी मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की ठान ली है, तो ऐसा करके ही दम लेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने रेसीडेंसी कोठी गार्डन में मोहगनी का पौधा लगाया
12 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह इंदौर में रेसीडेंसी कोठी गार्डन में मोहगनी का पौधा लगाया। संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर टी. इलैया राजा एवं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मैराथन दौड़ के सैंकड़ों युवाओं ने स्वामी विवेकानंद बन तिरंगा लहराकर हवा में गुब्बारे छोड़ देश सेवा का लिया संकल्प
12 Jan, 2023 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्वामी विवेकानंद जी की 160 की जयंती पर गुरु नानक मंडल युवा मोर्चा के तत्वधान में शहीद गेट से भगत सिंह पार्क तक 300 से अधिक युवाओं ने मैराथन दौड़ में 300 फीट लंबा तिरंगा लेकर भाग लिया मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए युवाओं का आदर्श बताया युवा मोर्चा अध्यक्ष अतुल घेंघट ने खेलों मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत रैली के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किए इससे पूर्व युवाओं ने स्वामी विवेकानंद का वेश धारण कर और तिरंगा लेकर शांति सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़कर विश्व में भारत की गरिमामय उपस्थिति हेतु उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया के साथ संकल्प लिया इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी युवा जनों को संबोधित कियाइस अवसर पर महेश मकवाना सुकांति ठाकुरियाराजकुमारी डागोरमैराथन दौड़ के सैंकड़ों युवाओं ने स्वामी विवेकानंद बन तिरंगा लहराकर हवा में गुब्बारे छोड़ देश सेवा का लिया संकल्प
स्वामी विवेकानंद की 160वी जयंती पर 160 फीट लंबा तिरंगा लेकर युवाओं ने शहीद गेट से निकाली तिरंगा यात्रा
भोपाल 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की 160 की जयंती पर गुरु नानक मंडल युवा मोर्चा के तत्वधान में शहीद गेट से भगत सिंह पार्क तक 300 से अधिक युवाओं ने मैराथन दौड़ में 300 फीट लंबा तिरंगा लेकर भाग लिया मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए युवाओं का आदर्श बताया युवा मोर्चा अध्यक्ष अतुल घेंघट ने खेलों मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत रैली के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किए इससे पूर्व युवाओं ने स्वामी विवेकानंद का वेश धारण कर और तिरंगा लेकर शांति सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़कर विश्व में भारत की गरिमामय उपस्थिति हेतु उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया के साथ संकल्प लिया इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी युवा जनों को संबोधित कियाइस अवसर पर महेश मकवाना राजा शर्माकैलाश हिरवेसुकांति ठाकुरियाराजकुमारी डागोरअजय प्रजापतिमुकेश गांठेनिक्की ठाकुर मनीष मकोरियासंजय राठौरसुभम श्रीवास प्रभात मालवीय सिद्धार्थ जैन राज बैरागीचंदू यादव सौरभ गोटेले सुजल तोमर कार्तिक तिवारी सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।
प्रदेश में बनेगा नया टूरिस्ट सर्किट, युवाओं को मिलेगा रोजगार
12 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में एक और नया टूरिस्ट सर्किट तैयार होने जा रहा है इससे जहां एक तरफ पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे वहीं दूसरी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा जिसके चलते प्रशासन बड़े लेवल पर कार्य योजना तैयार कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाए। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र में प्रशासन पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे न सिर्फ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि क्षेत्र की उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे। प्रशासन अब गोविंदगढ़ को मुकंदपुर से जोड़कर पर्यटन का नया सर्किट तैयार करना चाहता है। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। ताकि मुकुंदपुर आने वाले लोग गोविंदगढ़ भी पहुंचे और वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ ले सकें। दरअसल गोविन्दगढ़ में पर्यटन के लिए पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। गोविंदगढ़ का ऐतिहासिक किला हो या फिर वहां का लंबा-चौड़ा तालाब। आसपास की मनोरम वादियां भी लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। विधायक नागेन्द्र सिंह कलेक्टर मनोज पुष्प व डीआईजी नवनीत भसीन जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ गोविन्दगढ़ पहुंचे और सुविधाओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने इस दौरान बोट में बैठकर पूरे तालाब का भ्रमण किया और यहां के मंदिर सहित अन्य प्राचीन इमारतों को भी देखा है। उन्होंने बताया कि मुकुंदपुर की टाइगर सफारी में बड़ी संख्या में दूरदराज से पर्यटक आते हैं। गोविन्दगढ़ को मुकुंदपुर से जोडकऱ पर्यटन के कई स्पाट तैयार किए जा सकते हैं। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। हालांकि अभी प्रशासन काटेज बनाने की संभावनाओं को तलाश रहा है। ताकि मुकुंदपुर आने वाले लोगों को यहां रुकने की व्यवस्था हो सके। इसके अलावा तालाब के टापू में भी पर्यटन की दृष्टि से काम करवाने की कवायद की जा रही है। बताया कि जल्द इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति के बाद काम कराया जा सकता है।
फ्लैट दिलाने के नाम पर दो भाईया ने असिस्टेंट कमांडर से ठगे 12 लाख, फरियादी की मौत के बाद मामला दर्ज
12 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मिसरोद थाना इलाके मे फ्लैट दिलाने के नाम पर दो शातिरो ने असिस्टेंट कमांडर को 12 लाख का चूना लगा दिया। जालसाज भाईयो ने फ्लैट का अनुंबध कर रकम ले ली ओर बाद मे यह किसी ओर को बेच दिया। फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी लेकिन बीते दिनो उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत की जॉच के बाद आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुनहरी बाग साउथ टीटी नगर मे रहने वाले 56 वर्षीय एमएल जैन ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वो एसएएफ में असिस्टेंट कमांडर थे। साल 2009 के फरवरी माह में उन्होंने आकृति ग्रीन सिटी के डॉयरेक्टर भाईयो हेमंत सोनी और राजीव सोनी से आकृति ग्रीन सिटी सलैया में एक फ्लैट बुक किया था। बातचीत के बाद उनके बीच हुए विक्रय अनुबंध की शर्तो के मुताबिक एमएल जैन ने 12 लाख रूपए उन्हे दे दिए थे। एग्रीमेंट होने के बाद आरोपियों ने अन्य व्यकति से उसी फ्लैट का दोबारा एग्रीमेंट कर 30 लाख रूपए में बेच दिया। इसकी जानकारी लगने पर फरियादी ने उन दोनो से संपर्क कर अपनी रकम वापस देने को कहा। आरोपी पहले तो टालमटोल करते रहे ओर बाद मे पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। करीब दो सप्ताह पहले फरियादी की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम किया है।
प्रसव के बाद महिला की सदिंग्ध हालत मे मौत
12 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अरेरा हिल्स थाना इलाके मे प्रसव के दो महीने बाद विवाहिता की सदिंग्ध हालत मे मोत हो गई। पुलिस के अनुसार वल्लभ नगर में रहने वाली 23 वर्षीय आसमा बानों पत्नी मेहफूज अली घरेलू महिला थी। करीब दो महीने पहले उसे प्रसव हुआ था इसके बाद से ही उसकी तबीयत खराब चल रही थी। बीते दिन उसे अचानक उल्टियां होने लगी ओर तबीयब अधिक बिगड़ गई। परिवार वाले उसे तुंरत ही इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीए के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिर्पौट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
सेम कॉलेज में फर्जीवाड़ा: धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स मालिक हरप्रीत सलूजा के खिलाफ एफआईआर की मांग
12 Jan, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में फर्जीवाड़े की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। बुधवार दोपहर राजधानी भोपाल के रायसेन रोड पर स्थित सेम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में धरना दे रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कॉलेज मालिक हरप्रीत सलूजा और उनकी बेटी प्रीति सलूजा के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई कर FIR की मांग की है।
दरअसल कॉलेज प्रशासन ने साल 2022 में 104 छात्र-छात्राओं का नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लिया था लेकिन तीन साल बाद अब कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बताया कि कॉलेज के पास सिर्फ 70 सीटें ही है। ऐसे में बाकी के 34 छात्रों को डिग्री नहीं मिलेगी। उन छात्रों का एडमिशन निरस्त कर दिया गया है। अब 34 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्र परेशान हैं कि अब वे क्या करें।
छात्र संगठन एनएसयूआई की मेडिकल विंग इन छात्रों के समर्थन में कॉलेज के बाहर बुधवार दोपहर धरने पर बैठी। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्र अपर कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कॉलेज संचालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई करें और छात्रों की पुनः रजिस्ट्रेशन कराई जाए।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने कॉलेज संचालक हरप्रीत सलूजा और प्रीति सलूजा के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है। परमार ने कहा कि दर्जनों स्टूडेंट्स डिप्रेशन में हैं कोई अनहोनी होती है कोई स्टूडेंट कोई आत्मघाती कदम उठाता है तो इसके लिए सेम कॉलेज प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जिम्मेदार होंगे।
रवि परमार ने कहा कि मामा के राज में भांजे भांजियों का करियर दांव पर लगा है लेकिन मामा कुंभकर्ण की निद्रा में हैं। मामा शिवराज बताएं कि तीन साल बाद ये स्टूडेंट्स कहां जाएंगे? मुख्यमंत्री अपने बेटे को तो पढ़ने विदेश भेज दिया लेकिन प्रदेश के बाकी स्टूडेंट्स डिग्री और शिक्षा हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। एनआरआई कॉलेज ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया लेकिन मामा शिवराज और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को कोई फर्क नहीं पड़ता।
परमार ने आरोप लगाया कि शिक्षा माफियाओं को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का संरक्षण प्राप्त है इसलिए वे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के पहले कुछ नहीं सोचते। एनएसयूआई मेडिकल विंग चेतावनी देती है कि सरकार छात्रों को न्याय दे वरना सीएम हाउस के बाहर हम आत्मदाह करेंगे।
इस मौके पर राजवीर सिंह लक्की चौबे भव्य सक्सेना शिवकुमार डांगी रिषी सिंह जितेंद्र विश्वकर्मा जिसान खान और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन होंगे 9 सेशन
12 Jan, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । इंदौर में 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिये 9 सेशन में निवेशकों से चर्चा होगी। इन सत्रों में मध्यप्रदेश की खूबियों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्यप्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही अन्य सेशन में सामाजिक बुनियादी ढाँचे के विकास के लिये वित्तीय सहायता एक्सेस मध्यप्रदेश कम्पलीट बिजनेस साल्यूशन विषय पर भी निवेशकों से चर्चा होगी। एक अन्य सेशन में इण्डिया इज़राइल यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश पर भी चर्चा होगी।
समिट के दूसरे दिन दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक 4 सेशन अलग-अलग कक्षों में होंगे। इन सेशन में प्रमुख रूप से भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्यप्रदेश का योगदान एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में संभावनाएँ भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्यप्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर मध्यप्रदेश में बेहतर निवेश की संभावना विषय पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी। दूसरे दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच विशेष सेशन में मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप के लिये अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। इन सभी सेशन में विषय-विशेषज्ञ मध्यप्रदेश की निवेश अनुकूल खूबियों के बारे में जानकारी देंगे। ग्लोबल इनवेस्टर समिट का समापन 12 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा।
मंत्री ने खत्म कराया करणी सेना का आंदोलन
12 Jan, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के जंबूरी मैदान में चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन बुधवार को खत्म हो गया है। 21 सूत्रीय मांगों में से 18 मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है। आरक्षण एट्रोसिटी समेत 3 मांगों के लिए कमेटी बनाई जाएगी। बुधवार देर शाम सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर से मिलने जंबूरी मैदान पहुंचे। यहां शेरपुर ने मंत्री भदौरिया को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरक्षण समेत 3 मांगों के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है।
इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हैं। यह कमेटी हमारी 21 सूत्रीय मांगों की समीक्षा करेगी।
देश में आई.टी. का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा - मुख्यमंत्री चौहान
11 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में आई.टी. का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएँ, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार तथा बेहतर कनेक्टिविटी एवं पर्याप्त इन्फ्रा-स्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा में यह बात कही। मुख्यमंत्री चौहान से डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज, अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी, एक्ससेंचर की रेखा मेनन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में भेंट की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह उपस्थित थे।
डालमिया भारत समूह प्रदेश में लगाएगा सीमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने तथा स्वस्थ कार्बन साइकल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि निवेश में इस प्रकार के नवाचारों का प्रदेश में स्वागत है।
मुख्यमंत्री चौहान से मिले नादिर गोदरेज
मुख्यमंत्री चौहान से भेंट में गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना की जानकारी दी। गोदरेज ने कहा कि उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है। समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की लगातार बढ़ रही प्रति व्यक्ति आय से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।
अडानी समूह की प्रदेश में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना
मुख्यमंत्री चौहान से वन-टू-वन चर्चा में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में खनिज, ऊर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा के दौरान अडानी ने कहा कि यह हमारा कर्त्तव्य है। समूह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य में कौशल उन्नयन की गतिविधियाँ संचालित करेगा। समूह का राज्य में अस्पताल स्थापित करने का भी विचार है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण इकाईयाँ लगाने की संभावनाओं से भी उन्हें अवगत कराया़।
मुख्यमंत्री चौहान से मिले नोएल टाटा
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा ने कहा कि उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा। प्रदेश में समूह अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश से समूह की निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
आईटीसी ग्रुप करेगा 1500 करोड़ का निवेश : प्रदेश में स्थापित होंगे 1000 एफपीओ
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने कहा कि निवेश आमंत्रित करने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अन्य राज्य की तुलना में अधिक सक्रिय है। इंदौर में विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है। संजीव पुरी ने कहा कि प्रदेश में आईटीसी द्वारा 300 एफपीओ संचालित किए जा रहे हैं। इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य है, इसमें 1500 करोड़ रूपये का निवेश होगा। आईटीसी समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्र-संस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है। पैकेजिंग इकाई इस वर्ष के अंत तक आरंभ हो जाएगी। समूह सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके प्र-संस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में स्थापित की जाएगी। किसानों को फसल लेने, बिक्री आदि के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मार्ट का भी विस्तार किया जा रहा है।
एक्ससेंचर ग्रुप की रेखा मेनन ने प्रदेश की आई.टी. नीति को बताया उपयोगी
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में एक्ससेंचर की रेखा मेनन ने मध्यप्रदेश की आई.टी. नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति आई.टी. इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी और मित्रवत है। इंदौर में कार्य का उपयुक्त वातावरण है। अत: इंदौर निरंतर आई.टी. प्रोफेशनल्स का केन्द्र बनता जा रहा है। एक्ससेंचर ने इंदौर में 6 महीने पहले ही कार्य आरभ किया है, जहाँ 1400 लोग कार्य कर रहे हैं। समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा।
रिलायंस ग्रुप संपूर्ण प्रदेश में 5जी सुविधा का करेगा विस्तार
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। अत: रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक इस वर्ष के अंत तक 5 जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। समूह द्वारा प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प संचालित किए जा रहे हैं, इस संख्या को भी दोगुना किया जाएगा। रिलायंस समूह सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है। इसके लिए चंबल क्षेत्र में आवश्यक सर्वे और अध्ययन जारी है। समूह प्रदेश में टेक्सटाईल की संपूर्ण प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना की दिशा में भी निवेश का इच्छुक मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध और उद्योगपतियों तथा निवेशकों को हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।