मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
डिजिटल बनेंगे प्रदेश के 5000 स्कूल
14 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों की तरह फर्राटेदार इंग्लिश बोलें और उन्हें भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का ज्ञान हो इसके लिए कुछ युवाओं ने अनूठी पहल की है जिसके तहत सरकारी स्कूलों को गोद लेकर उसमें डिजिटल क्लासें तैयार की जा रही है ताकि यहां आनेवाले बच्चे भी किसी से कम नहीं रहे। फिलहाल मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में करीब 500 स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम तैयार किए गए हैं युवाओं द्वारा इस टॉरगेट को 5000 स्कूलों तक पहुंचाने का है जिसकी शुरुआत भी ग्वालियर शहर से की गई है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के एक युवा कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक दुबे ने कमजोर वर्ग और गरीब जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने के लिए मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की स्थापना की जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों को गोद लेकर उनके क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम बनाया जा रहा है अच्छी बात यह है कि ये संस्था केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेश जैसे उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली राजस्थान सहित मध्यप्रदेश मिलाकर कुल 5 राज्यों में डिजिटल क्लासरूम तैयार कर चुकी है इनका टारगेट ऐसे स्कूल रहते हैं जो झुग्गी बस्तियों या स्लम इलाके में स्थित हों ताकि वहां के बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने से वे जल्दी कुछ सीख जाएं। इस संस्था द्वारा बच्चों के लिए की गई अनूठी पहल के चलते कई नामी कंपनियां भी संस्था का सहयोग करने में आगे आ रही है।
बताया जा रहा है कि मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की शुरूआत 2017 में की गई थी उस दौरान बच्चों को स्टेशनरी मुहैया कराने के साथ ही उन्हें पढ़ाया जाता था तभी एक दिन अचानक ख्याल आया कि क्यों न स्कूलों में ही डिजिटल क्लासें खोल दी जाए बस फिर धीरे-धीरे इसी प्लान पर काम करते हुए सरकारी स्कूलों को गोद लेकर वहीं डिजिटल क्लास रूम बनाना शुरू कर दिया। जिसके लिए स्कूलों में स्मार्ट टीवी कंप्यूटर और टेबलेट के माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई गई। सबसे पहले चीनौर के मिडिल स्कूल को स्मार्ट स्कूल के बनाया फिर 2018 में ग्वालियर के 100 स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम बनाए गए इसी तरह आगे बढ़ते हुए इंदौर और फिर अन्य प्रदेशों में भी 100-100 स्कूल डिजिटल बनाए गए। अच्छी बात यह है कि बच्चों से यहां पढऩे की कोई फीस नहीं ली जाती है इस कारण उन पर फी का भी कोई प्रेशर नहीं रहता है और वे अच्छे से मन लगाकर पढ़ते हैं।
ऐसे तैयार होता है डिजिटल क्लास रूम
-सरकारी स्कूलों को गोद लेकर पहले बड़े रूम का चयन करना।
-उनकी मरम्मत कराने के साथ ही सौंदर्य के लिए पेड़-पौधे लगाने के साथ महापुरुषों की पेंटिंग लगाना।
-क्लासरूम में एलइडी टीवी कम्प्युटर और प्रोजेक्टर लगाए जाते हैं।
-बच्चों के बैठने के लिए भी कुर्सी और टेबलों की व्यवस्था की जाती है।
-शिक्षकों को भी बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे भी अपने स्कूल के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर सकें।
मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक अभिषेक दुबे ने बताया कि हमारा टारगेट प्रदेश में 2025 तक करीब 5000 स्कूलों को डिजिटल स्कूल बनाना है जिसके लिए हम सतत काम कर रहे हैं।
प्राइवेट स्कूल वैन बस सेवा महंगी
14 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्राइवेट स्कूलों की स्कूल वैन और बस सेवा महंगी पड़ती है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी निश्चित की गई हैं. संचालक अब स्कूल परिसर के बाहर बच्चों की जिम्मेदारी लेने से इनकार नहीं कर सकेंगे। खासतौर से स्कूल बस और स्कूल वैन में बैठकर जाने वाले बच्चों की जिम्मेदारी के लिए स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वह घर पहुंचने तक के सभी इंतजाम पर अपनी निगरानी व्यवस्था बनाएं। रास्ते में किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना होने के लिए सीधे तौर पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को दोषी माना जाएगा।
स्कूल वाहनों में गाइडलाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी भी प्रबंधन को सौंपी है। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक ऐसे 45 मामले चिह्नित करने के बाद लापरवाही पर 2.56 लाख रुपए जुर्माना नोटिस जारी कर रिकवरी की है। एक निजी स्कूल में सामने आई घटना के बाद नई कवायद शुरू की गई ताकि स्कूल वाहनों में मासूमों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीसीपी विनीत कपूर डीसीपी ट्रैफिक हंसराज सिंह ने इस मामले में ड्राइवर कंडक्टर और स्कूल प्रबंधकों को नियमों से अवगत कराया।
अब इस गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
स्कूल/कॉलेज बसों को पीले रंग से पेंट किया जाना चाहिए। बसों के आगे और पीछे बड़े एवं अक्षरों में स्कूल बस लिखा जाए। यदि बस किराए की है तो उस पर आगे एवं पीछे विद्यालयीन सेवा स्कूल बस लिखा जाए। विद्यालय/कॉलेज के लिये उपयोग में लाई जाने वाली किसी भी बस में निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में बच्चे नहीं बिठाए जाएं। प्रत्येक बस में अनिवार्य रूप से फस्र्ट एड बॉक्स की व्यवस्था हों। बस की खिड़कियों में आड़ी पटिटयां अनिवार्य रूप से फिट करवाई जाएं। बस में अग्निशमन यंत्र हों। बस पर स्कूल का नाम और फोन नम्बर लिखा हुआ हो। बस के दरवाजे पर सुरक्षित सिटकनी लगी हों। बच्चों के बस्ते रखने के लिए सीटो के नीचें जगह की व्यवस्था की जानी चाहिए। बच्चों को लाते-ले जाते समय एक शिक्षक की व्यवस्था रहे जो बच्चें को एस्कॉर्ट करे। बच्चों के माता-पिता शिक्षक को बस में यात्रा कर सुरक्षा मापदंडों को जांचना चाहिए। वाहन चालक को भारी वाहन चलाने का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। यदि कोई ड्राइवर वर्ष में दो बार से अधिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे लाल सिग्नल को जम्प करना लेन नियम का पालन नही करना एवं अनाधिकृत व्यक्ति से वाहन चलवाने का दोषी पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति को ड्राइवर नहीं रखना चाहिए। स्कूल बसों एवं लोकपरिवहन यानों में स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता। स्कूल बसों में 02 कैमरे अनिवार्य रूप से चालू स्थिति में हों जिसमें एक कैमरा आगे की ओर तथा एक कैमरा बस में पीछे की ओर होना जरुरी है। यदि कोई ड्रायवर वर्ष में एक बार भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे ओवर स्पीड नशे में वाहन चलाना या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का दोषी पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति को ड्राइवर नहीं रखना चाहिए। बस में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से चालू हालत में लगा हुआ होना चाहिए। स्कूल बस में सफर करने वाले छात्र/छात्राओं की सूची मय नाम/पता ब्लड गु्रप एवं बस स्टॉप जहां से छात्र/छात्राओं को पिकअप एवं ड्राप करते है की सूची चालक अपने पास रखेगा।
करणी सेना और किरार महासभा आमने-सामने!
14 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ जातिगत राजनीति भाजपा में भारी पड़ रही है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल में आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित 22 सूत्रीय मांग को लेकर करणी सेना के आंदोलन और उसके बाद कुछ लोगों की ओर से कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी गई गालियों का मुद्दा तूल पकड़ गया है। राजपूत संगठन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। अखिल भारतीय किरार छत्रिय महासभा सहित ओबीसी महासभा ने शुक्रवार को प्रदेश भर में जमकर प्रदर्शन किया। किरार छत्रिय महासभा सहित ओबीसी महासभा करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर से भी FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस बीच मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में राणा ने बताया कि जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने वह भोपाल पहुंचा था। उसने यहां सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं करणी सेना परिवार ने ओकेन्द्र की गिरफ्तारी से खुद को अलग कर लिया है। करणी सेना परिवार ने सफाई दी है कि मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वाला ओकेन्द्र राणा का संगठन से लेना-देना नहीं है। वह करणी सेना परिवार का पदाधिकारी भी नहीं है और नाहि ही उसे हमने बुलाया था।सूत्रों के अनुसार भाजपा के दो मंत्रियों को सरपरस्ती में करणीसेना का आरक्षण को लेकर आंदोलन किया गया था।
सीएम को गाली दिलाने में दो मंत्रियों का हाथ
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट तुलसीराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गाली दिलाने के पीछे प्रदेश के मंत्रियों का हाथ है। तुलसीराम ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया की शह पर करणी सेना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गाली देने का आरोप लगाया है। तुलसीराम ने कहा कि जब तक करणी सेना के उच्च पदाधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती ओबीसी महासभा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार में सामंतवाद एवं ब्राह्मणवाद पूरी तरह से हावी है जो ओबीसी-एसटी-एससी अल्पसंख्यक समाज को उनके अधिकारों और उनके मान-सम्मान को बुरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। वे लोग कान खोल के सुन ले। इसका जवाब समय आने पर जरूर दिया जाएगा।
भाजपा के अंदर जातीय लड़ाई शुरु
करणी सेना के आंदोलन के बाद भाजपा भी अंदुरुनी तौर पर जातीय समीकरणों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। आरक्षण को लेकर राजपूत और अन्य पिछड़ा वर्ग लामबंद हो रहे है। जिसके कारण भाजपा में जातीय विघटन की स्थिति बन रही है। एक वर्ग सवर्ण और दूसरा पिछड़ा और एसएसी/एसटी वर्ग को अपना समर्थन दे रहा है। इसी तरह प्रीतम लोधी और ब्राह्मणों के बीच हुए विवाद के बाद उमा भारती भी अलग राग अलाप रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में किया पौध-रोपण
13 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में नीम, गुलमोहर और शहतूत के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ फाइन वर्क समाज सेवी संस्था, नर्मदापुरम की अध्यक्ष सीमा कैथवास, राजीव अग्रवाल, अंकिता उपाध्याय, सुरेश सिंह अरोरा और योगेश सिंह राजपूत ने पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल , अशोक मीना, अंकित , सतीश विश्वकर्मा और अंतिम साहू ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।
युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्ययन केन्द्र का हुआ शुभारंभ..
13 Jan, 2023 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आष्टा। नगर के सी.एम. राइज शास. उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। शासन के निर्देषानुसार प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक विद्यालय में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंनियर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि सुमित मेहता, प्रभात घाड़ीवाल, नीलेष खंडेलवाल, बसंत पाठक, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी राकेष सिंह ठाकुर, सहायक प्रध्यापक राकेष सोलंकी, बी.आर.सी.सी. अजब सिंह राजपूत, मॉडल विद्यालय प्राचार्य सी.एल. पेठारी, डॉ. सुरूचि सिंह, केम्पस 2 शाला बुधवारा के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार गुठानिया आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पष्चात शासन के निर्देषानुसार दिए गए प्रोटोकॉल अनुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं उसी के साथ साथ संस्था में भी अतिथियों, षिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर योग षिक्षक अजेन्द्र सिंह यादव द्वारा सूर्य नमस्कार के सभी बारह आसनों का अभ्यास करवाया गया।
इसके पष्चात विद्यालय में उपस्थिति समस्त गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ही मुख्यमंत्री अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ भी किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य मो. सितवत खान द्वारा मुख्यमंत्री अध्ययन केन्द्र की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन केन्द्र को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देष्य यह है, कि विद्यालय समय के पष्चात एवं पूर्व ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्वअध्ययन की व्यवस्था की जा रही है, जो घर में स्थान की कमी, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान एवं अन्य पारिवारिक परिस्थितियों के कारण घर पर एकाग्रता से अध्ययन नही कर पाते है। उन्होंने बताया कि यहा कॅरियर काउंसलर द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग की सुविधा भी होगी जिसमें परीक्षाओं की तैयारी विद्यार्थी किस प्रकार करें तथा तनावमुक्त होकर किस प्रकार समय प्रबंधन करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन कर सकें। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जायेगा, किन्तु बोर्ड परीक्षा की भलीभांति तैयारी करवाने के लिए मुख्यमंत्री अध्ययन केन्द्र पर परीक्षा पूर्व परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा। विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए विषय विषेषज्ञों द्वारा प्रेरक उद्बोधन एवं टिप्स भी दिए जायेंगे।
इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंनियर द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री की यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके द्वारा गरीब से गरीब बच्चें भी अच्छे से पढ़ाई कर सकें और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। क्षेत्र के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा स्वामी विवेकानंद के वन चरित्र के प्रेरक उद्बोधन में बताया कि छोटी आयु में ही उन्होंने माँ भारती का गुणगान दुनिया के सामने प्रस्तुत किया साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को अपनी विद्यार्थी वन के अनुभवों को बताते हुए मार्गदर्षित किया कि विद्यार्थी वन बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस समय हम जो कुछ भी बनना चाहते है, करना चाहते है, उसकी शुरूआत इसी उम्र से होती है। हम भी जब विद्यार्थी थे, तब हमने मन लगाकर पढ़ाई की उसी का नतीजा है, कि आज आप सब की हम सेवा कर रहे है। मेरा एवं मेरी सरकार का सतत प्रयास यही रहेगा कि सरकारी विद्यालय भी प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा प्रदान कर सकें।
हमने भरसक प्रयास किया उसी का नतीजा है, कि हमारे यहा जो सीएम राइज़ विद्यालय भवन बन रहा है, उसकी राषि 53 करोड़ 20 लाख है, जो कि पूरे मध्यप्रदेष में सर्वाधिक है, और आने वाले समय में यह पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत द्वारा भी बच्चों को बताया गया कि पढ़ाई के साथ साथ कुछ रचनात्मक कार्यो में भी रूचि लेने से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। सूर्य नमस्कार यह केवल एक दिन न होकर प्रतिदिन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का निर्माण होता है, और इसी से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जहां तक अध्ययन केन्द्र की बात है, शासन के स्तर पर जो भी आवष्यक होगा वह सभी उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान द्वारा भी प्रेरक उद्बोधन दिया गया उन्होंने बताया कि षिक्षा इतनी ग्रहण करे कि नौकरी हमारे सामने छोटी लगने लगे। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को बताया कि वन अनुषासित होना चाहिए। समय पर सोना और समय पर जागने के साथ साथ अध्ययन का भी समय निर्धारण होना चाहिए। टेक्नालॉ के इस दौर में हमें इस बात का ध्यान रहे कि हम कही लक्ष्य से न भटक जाएं। इस लिए जितना संभव हो सके टी.व्ही. और मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम प्रणायाम एवं खेल गतिविधियों में शामिल होने से दिन भर मन एवं शरीर तरोताजा रहता है और इससे पढ़ाई में मन भी लगता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी.एम. राइज़ विद्यालय में वह स्वयं भी पढ़ चुके है। किन्तु आज यह विद्यालय जिस गति से विकास के पथ पर अग्रसर है, उससे बहुत गर्व महसूस होता है। विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के लिए नगर पालिका के द्वारा यथा संभव मदद की जायेगी। जिला महामंत्री एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल द्वारा बताया गया कि सी.एम. राइज़ में षिक्षकों की पदस्थापना के लिए शासन द्वारा सर्वश्रेष्ठ मानक तय किए गए, और जो षिक्षक साथी यहा अध्यापन कार्य कर रहे है, वह सर्वश्रेष्ठ है। इन्ही गुरूजनों के द्वारा नगर की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य सतत रूप से हमारी सरकार द्वारा किया जायेगा।
इसी तारतम्य में विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा पे चर्चा एवं कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसके लिए जवाहर लाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर के सहायक प्राध्यापक राकेष सोलंकी को आमिंत्रत किया गया। उन्होंने अपने छात्र वन के अनुभवों से शुरूआत करते हुए बताया कि यह जरूरी नही है कि हमे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि कभी भी अपना मूल्यांकन अंको से नही आंकना चाहिए, किन्तु यह भी सही है, कि हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते रहना चाहिए। छात्र वन के अनुभवों को बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया िक वह सबसे कमजोर अंग्रे विषय में हुआ करते थे, तथा परीक्षाओं में केवल पास होने लायक अंक मिलते थे। उसी समय यह तय कि इसी विषय में कॅरियर बनाउंगा। आगे चलकर अपने सभी संसाधन एवं अपनी समस्त ऊर्जा लगाकर आज मैं शासकीय महाविद्यालय में अंग्रे विषय का ही सहायक प्राध्यापक हूं। यह जरूरी नही कि अगर आपके सपने बड़े है, तो आपके पास रूपया पैसा भी वैसा हो, ससांधान चाहे जो भी अपने सपने और लक्ष्य बड़ा रखे और फिर उसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करते रहें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के वन के कुछ प्रसंगो के माध्यम से भी बच्चों को संबोधित करने का कार्य किया। इसी अवसर पर नगर में षिक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य करने वाले सुदीप जायसवाल द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के वन चरित्र को पढ़कर हम अपने सफलता के मार्ग को आसानी से प्राप्त कर सकते है। संस्था के षिक्षक सम्राट ढोके एवं दिनेष गहरवाल द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्षित किया गया। अंत में विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्र-छात्राओं को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरूस्कार वितरण किए गए। संस्था प्राचार्य मो सितवत खान द्वारा अपने आभार उद्बोधन में सभी अतिथियों को सादर धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही साथ उन्होंने यहा भी बताया कि विद्यालय के अध्ययन अध्यापन एवं विकास से संबंधित सभी प्रकार के कार्यो के लिए सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निरंतर एवं सक्रिय सहयोग प्राप्त होता है। इसी के परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा के आधार पर विद्यालय के 114 छात्र-छात्राओं को लेपटॉप राषि 25 हजार रूपयें प्राप्त हुए है। आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि इस वर्ष संस्था के अधिक से अधिक छात्र लेपटॉप राषि प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर संस्था के षिक्षक विष्णुप्रसाद पंवार, आसमा खानम, अंत्येष धारवां, वी.पी. धाकड़, निर्मलदास बैरागी, पदमा परमार, मोनिका जैन, अंजली वेद, दिनेष शर्मा, मनोज बड़ोदिया, भूपेन्द्र सिंदे, सतीष वर्मा, एस.के. सिंगारिया, पी.सी. कचनेरिया, राहुल मालवीय, राजेष राठौर सहित समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे |
डेढ़ साल बाद हैदराबाद की उड़ान दोबारा मिलेगी, फरवरी से शुरूआत
13 Jan, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर की हवाई सेवाओं के लिए अच्छी खबर है। ग्वालियर से हैदराबाद की हवाई सेवा जो डेढ़ साल से बंद पड़ी थी वह अब दोबारा शुरू होगी। अगले माह यानि फरवरी से इसका संचालन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। स्पाइस जेट कंपनी ही इसे चलाएगी। ग्वालियर से मौजूदा स्थिति में चार शहरों के लिए फ्लाइट है जो संख्या अब जल्द बढ़कर पांच हो जाएगी। वहीं पुणे की हवाई सेवा को भी जल्द बहाल किया जा सकता है,इसको लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पहले ही मांग कर चुके हैं लेकिन अब दोबारा केंद्रीय उडडयन मंत्री को पत्र लिखकर मांग करेंगें। वहीं नए एयर टर्मिनल का निर्माण कार्य जारी है और अब इसके तैयार होने के बाद ही हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से होगा।यहां यह बता दें कि ग्वालियर की हवाई सेवाओं को लेकर पिछले कुछ समय में कमी आई है, अब सिर्फ चार शहरों के लिए ही फ्लाइटें हैं। उधर इंदौर से शारजहा की हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है। ग्वालियर में नए टर्मिनल का निर्माण पूरा होने के बाद तेजी से हवाई सेवाएं बढेंगी ऐसा अनुमान विशेषज्ञों का है। वर्तमान में यहां एक ही हवाई पटटी होने के कारण फ्लाइटों के समय को लेकर विशेष ध्यान रखना पड़ता है,यही कारण है कि अधिक संख्या में फ्लाइट होंगी तो परेशानी बढ़ सकती है। इसके अलावा बड़ा कारण यह भी है यात्री संख्या घटने से सेवाओं को बंद किया गया।
हैदराबाद: अच्छा रिस्पांस मिलेगा, नौकरीपेशा सबसे ज्यादा वहां
हैदराबाद और ग्वालियर को हवाई मार्ग से जोड़ने पर यात्री संख्या अच्छी मिलेगी। पहले भी जब यह हवाई सेवा बहाल थी तो यात्री संख्या को लेकर कम परेशानी सामने आई थी। हैदराबाद में आइटी कंपनियां व साफ्टवेयर कंपनियों की काफी संख्या है और अंचलभर से नौकरी के लिए युवा वर्ग वहां काम करता है। उनका आना जाना लगा रहता है इसी कारण अभी दिल्ली होकर आना पड़ता है जो महंगा पड़ता है। इसके अलावा कारोबार को लेकर भी हैदराबाद अंचल से कनेक्ट है। इससे पहले जम्मू,कोलकाता,जयपुर व पुणे के लिए हवाई सेवा बहाल थी लेकिन यात्री कम होने के बाद यह बंद कर दी गईं।
अभी कितने शहरों के लिए हवाई सेवा
-बेंगलुरू
-मुंबई
-दिल्ली
-इंदौर
पुणे हवाई सेवा: सांसद लिखेंगें सिंधिया को पत्र
पुणे की हवाई सेवा को बहाल करने के लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जल्द ही नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखेंगे। सांसद पहले भी पत्र लिख चुके हैं और पुणे की हवाई सेवा के कारण आने वाली परेशानियों को भी बताया गया था। नागरिक उडडयन मंत्री स्थानीय हैं। सांसद विवेक शेजवलकर ने बताया कि पुणे की सेवा जल्द चालू की जाए,इसके लिए केंद्रीय मंत्री से मांग की जाएगी।
कथन
हैदराबाद की हवाई सेवा को दोबारा बहाल करने की तैयारी है। इस सेवा को अगले माह फरवरी से शुरू किया जा सकता है। स्पाइस जेट कंपनी ही इसका संचालन करेगी। तैयारियां की जा रही हैं।
अर्पित अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट
26 से शुरू होगा भव्य लोकरंग उत्सव देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति
13 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में गणतंत्र का उत्सव लोकरंग इस बार भव्य स्तर पर मनाए जाने की योजना संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई है। गत वर्ष कोरोना की बंदिशों की वजह से तैयारी होने के बावजूद इसे बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सका था इस कारण गत वर्ष की योजना को इस साल मूर्त रूप दिया गया है। संस्कारों और कलाओं में विमुक्त घुमंतु और अद्र्धघुम्मकड़ थीम पर लोकरंग का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक रवींद्र भवन परिसर में होने जा रहा है। इस बार इसमें विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे। देशांतर के तहत इजिप्ट यूक्रेन और यूके के कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगी। पांच दिन तक चलने वाले इस उत्सव में शिल्पों के प्रदर्शन खानपान नृत्य गायन वादन पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। उत्सव की शुरुआत 26 जनवरी को अलंकरण समारोह के साथ होगी। इसके बाद लोकरंग का मुख्य आकर्षण नृत्य नाटिका चरैवेति की प्रस्तुति होगी।
मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि लोकरंग के पहले दिन 26 जनवरी को विमुक्त कालबेलिया समुदाय के जीवन एकाग्र पर आधारित चरैवेतिÓ समवेत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसका निर्देशन भोपाल के रामचंद्र द्वारा किया जाएगा। वहीं नाटिका में सूत्रधार के रूप में फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और पद्मश्री सम्मान प्राप्त राई लोकनर्तक रामसहाय पांडेय मौजूद रहेंगे। डेढ़ सौ कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे। कालबेलिया समुदाय की संस्कृति परंपरा कला जीवन शौली पर केंद्रित और करीब डेढ़ घंटे की प्रस्तुति होगी। इसकी रिहर्सल जनजातीय संग्रहालय में बुधवार से आरंभ हो गई है।
बच्चों के लिए होगा उल्लास
उत्सव के अंतर्गत बच्चों के लिए उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को क्राफ्ट आर्ट और पेंटिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें 15 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए नट आएंगे।
राष्ट्रीय पुस्तक मेला में आएंगी एक लाख किताबें
लोकरंग में पहली बार राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मप्र के अलावा देशभर के प्रकाशन शामिल होंगे। पुस्तक मेले में एक लाख किताबें उपलब्ध होंगी।
इन राज्यों के लोकनृत्यों की होगी प्रस्तुति
उत्सव में राजस्थान का कालबेलिया नृत्य महाराष्ट्र का धनगनी गजा कर्नाटक का लंबाडी और मप्र का गुदुमबाजा लोक नृत्य शामिल है। इसके अलावा अन्य राज्य के कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
शिल्प प्रदर्शनी में 60 प्रकार के दीये
उत्सव में शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। शिल्प एग्जीबिशन अभ्यर्थना के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के दीपकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें लगभग 60 प्रकार के दीपक पहली बार आएंगे। वहीं शिल्प मेले में 150 स्टाल लगाएं जाएंगे।
पहली बार होगा घुमंतू समुदाय पर संवाद
लोकरंग में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विमुक्त घुमंतू अद्र्धघुम्मकड़ समुदाय की कला परंपरा पर अध्येता के साथ सवांद किया जाएगा। साथ ही पहली बार डेरा प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस दौरान घुंमतू समुदाय के पारधी कालबेलिया बागरी कुचबंधिया बेडिय़ा की जीवन शैली को दिखाया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि इनके द्वारा घर कैसे तैयार किया जाता है।
विस्फोटक सामग्री से भरा कंटेनर पलटा, चालक घायल
13 Jan, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास विस्फोटक सामग्री (इको पाउडर) से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया और कंटेनर में भरे विस्फोटक सामग्री के बक्से बाहर गिर गए। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एहतियात के तौर पर कंटेनर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ।बैतूलबाजार थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि कंटेनर क्रमांक एमएच 40बीएल 2083 में नागपुर की सोलर कंपनी से 600 पेटी विस्फोटक सामग्री इको पाउडर भरकर चालक प्रमोद दहिकर गुजरात के भाव नगर जा रहा था। बारूद के मिश्रण में इस पाउडर का इस्तेमाल होता है। रात करीब 2.30 बजे मिलानपुर टोल प्लाजा के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी खान ने बताया कि खतरे की कोई बात नही है, क्योंकि इको पाउडर के साथ अन्य सामग्री मिलाकर ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक, डेटोनेटर तैयार किए जाते हैं। बाक्स में भी इको पाउडर गीला रखा जाता है। कंटेनर के साथ एक अन्य वाहन भी सुरक्षा के लिए चल रहा था। कंटेनर पलटने की सूचना नागपुर की कंपनी को दे दी गई थी और नागपुर से टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। विस्फोटक सामग्री के बाक्स को टीम के द्वारा दूसरे कंटेनर में सुरक्षित रखकर भावनगर ले जाया जाएगा। इस हादसे में कंटेनर चालक को चोट आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
छतरपुर के होटल में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात
13 Jan, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर शहर के सागर रोड स्थित रिटायर डीएसपी रमेश कुमार गुप्ता के रायल होटल में 13 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में होटल के मैनेजर नीरज तिवारी, एक महिला सहित तीन आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि इस होटल में पिछले कई माह से अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नाबालिग के दादा की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का यह मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग की मां का देहांत हो चुका है। पिता किसी मामले में जेल में है। नाबालिग के अकेले होने का फायदा उठाकर सटई रोड क्षेत्र में रहने वाला आरोपित सोहित द्विवेदी ने पहले दोस्ती की। आठ माह पहले दोस्ती के बाद नाबालिग को कपड़े खरीदवाए। नशे की आदत डाली। इस बीच सोहित ने अपनी एक महिला मित्र सपना उर्फ ऊषा विश्वकर्मा से मिलवाया, जो नाबालिग को गलत काम के लिए प्रेरित करने लगी। बीते दिनों आरोपित सोहित द्विवेदी अपनी महिला मित्र के साथ नाबालिग को लेकर सागर रोड स्थित द रायल होटल पहुंचा। होटल में पहले से ही होटल के मैनेजर नीरज तिवारी से साठगांठ बनाई गई थी। महिला ने नाबालिग को कमरे में भेजा। सोहित द्विवेदी, नीरज तिवारी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी गई। बीते दिन नाबालिग ने किसी तरह से स्वजन को वारदात के बारे में बताया। सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया है कि आरोपित नीरज तिवारी ने उसे अपहरण कर बंधक बनाया और कई बार होटल में दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।
नशा, वैश्यावृत्ति गिरोह से तार जुड़ने के आसार
नाबालिग के स्वजन की ओर से जो एफआईआर सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है उसमें बताया गया है आरोपित सोहित द्विवेदी ने पहले नाबालिग को नशे की लत लगा दी। फिर उसे 26 दिनों तक अपने पास बंधक बनाकर रखा। इस मामले में संदेह जताया जा रहा है कि आरोपितों के तार नशे के कारोबार और वैश्यावृत्ति से जुड़े हो सकते हैं। रिटायर डीएसपी रमेश गुप्ता के रायल होटल पर भी पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से काम कर रही है। वारदात में होटल के मैनेजर की लोकेशन ट्रेस हुई है। केस दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। - लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी, छतरपुर
हारी हुईं सीटों पर वरिष्ठ नेता बनाएंगे समीकरण
13 Jan, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा उन हारी हुईं सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजकर वहां पिछली हार के कारणों का पता करके नए सिरे से वोटों का समीकरण तय करेगी। इसके लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की सूची तैयार की गई है। जिस नेता का जिस सीट पर प्रभाव होगा उसे वहां भेजा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भी इन सीटों पर प्रवास करेंगे।
भाजपा 2018 के विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद अब 2023 में किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहती है। सत्ता से 15 महीने बाहर रहने के बाद भाजपा ने विपक्ष का स्वाद भी चख लिया लेकिन अब ऐसी स्थिति न बने उसको लेकर 6 महीने पहले से ही हारी हुई सीटों पर बड़े नेताओं के प्रवास की योजनाएं बनाई जा रही हैं। 2018 के चुनाव में हारी सीटों को जीतने के लिए अभी से ही वहां के मतदाताओं की संख्या जातिगत और धर्म आधारित वोट एवं युवा वोटों की संख्या अलग-अलग स्तर पर जुटाई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण की जानकारी संगठन ने तैयार की है। उसके आधार पर ही हारी हुर्इं सीटों पर नेताओं को भेजा जाएगा। हारी हुर्इं सीटों पर किसी बड़े नेताओं को ही प्रवास के लिए भेजे जाने की योजना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जानकारी पूरी अपडेट हो गई है और प्रदेश संगठन अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जल्द ही प्रवासी नेताओं की सूची तय करेंगे और उन्हें जवाबदारी दे सकते हैं। इसके पहले उक्त दोनों नेता भी हारी हुर्इं सीटों का दौरा कर सकते हैं।
जब इंदौर के सुपर कॉरिडोर की तुलना अमेरिका की सड़कों से की तो मेरी हंसी उड़ाई
13 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । उद्योगों के लिए बनाए लैंड बैंक में 2 लाख एकड़ भूमि मौजूूद है। साथ ही 25 हजार मेगावॉट से अधिक बिजली की उपलब्धता भी है। यहां तक कि दिल्ली की मेट्रो रेल भी मध्यप्रदेश की बिजली से चलती है। पानी की भी कोई कमी नहीं। औद्योगिक शांति है। डाकुओं का आतंक भी खत्म हो गया। ब्यूरोक्रेसी के साथ मंत्रीगण भी उपलब्ध लगाने में सहयोग कर रहे हैं। मैं भी सदैव उद्यमियों और निवेशकों के लिए उपलब्ध हूं। इंदौर के सुपर कॉरिडोर को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था तब मेरी हंसी उड़ाई मगर इंदौर आए प्रवासियों ने भी उसकी प्रशंसा की।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित दिग्गज कारोबारियों टाटा बिड़ला गोदरेज अंबानी रिलायंस समूह के प्रतिनिधियों ने भी मध्यप्रदेश की प्रशंसा की। वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हैं। मध्य प्रदेश में 11 जलवायु क्षेत्र हैं। देश की खाद्य राजधानी के रूप में उभरा है। पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाओं को हम देख रहे। चाहे वाईल्ड लाईफ टूरिज्म हैरिटेज टूरिज्म या धार्मिक पर्यटन। मध्यप्रदेश के अनेक पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पालपुर कूनों में चीतों को बसाने का कार्य सफल हुआ। फरवरी माह से पर्यटक इन्हें देख सकेंगे। मध्यप्रदेश चीता राज्य बनने के पहले टाईगर लैपर्ड और क्रोकोडाइल राज्य भी बन चुका है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक और शिव सृष्टि के दर्शन के लिये पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। समिट में आये अतिथि उज्जैन का भ्रमण अवश्य करें। आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम ने कहा कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति प्रदेश को निवेश की दृष्टि से सभी रूप से उपयुक्त बनाती है।
मैंने टूटा-फूटा इंदौर देखा... अब स्वच्छ
और विकसित
फोर्स मोटर्स के अभय फिरोदिया ने कहा कि उनका मध्यप्रदेश से 35 सालों से संबंध है। मगर पहले उन्होंने इंदौर को ही टूटा-फूटा देखा जो अब स्वच्छ और विकसित हो गया है। बीते 20 सालों में मध्यप्रदेश पूरी तरह से बदल गया। वरना पहले ना बिजली-पानी और ना रास्ते उपलब्ध थे।
इंदौर के जमाई बिड़ला ने प्रदेश को बताया
अपनी कर्म भूमि
बिडला समूह के कुमार मंगलम् बिडला ने कहा कि उनके ग्रुप का भी मध्यप्रदेश से पुराना नाता है। यह हमारी जन्म भूमि न सही मगर कर्म भूमि जरूर है। प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा लोग हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उल्लेखनीय है कि कुमार मंगलम् की शादी इंदौर में ही हुई लिहाजा वे यहां के जमाई भी कहलाते हैं।
लाखों खर्च के बाद भी साफ नहीं हुई क्षिप्रा नदी
13 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदूषित कान्ह नदी का पानी क्षिप्रा के स्वच्छ जल में मिलने से रोकने को लेकर उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर मिट्टी का कच्चा बांध बनाया गया है। क्षिप्रा में जमा गंदा पानी स्टॉप डेम खोलकर आगे बढ़ा दिया गया है और पाइपलाइन के जरिए नदी में नर्मदा का स्वच्छ जल भर दिया है। ऐसे में अब मकर संक्रांति (15 जनवरी) स्नान के लिए मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के आंचल में जल उपलब्ध है। मिट्टी का बांध बनाने पर जल संसाधन विभाग के 20 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। बता दें 2014 के बाद से स्थानीय प्रशासन हर साल श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति पर्व पर क्षिप्रा नदी में नर्मदा-क्षिप्रा के संगम जल में स्नान करा रहा है।
इस व्यवस्था पर सरकार को करोड़ों रुपये खर्च करना पड़ रहे हैं। कान्ह का प्रदूषित पानी क्षिप्रा में मिलने से रोकने के लिए मिट्टी का कच्चा बांध बनाने पर ही हर साल प्रशासन को 20 से 25 लाख रुपये खर्च करना पड़ते हैं। पिछले वर्ष कान्ह का प्रदूषित पानी क्षिप्रा में मिलने से रोकने के लिए संतों ने धरना दिया था। इसके बाद शासन स्तर पर कई कदम उठाए गए। कान्ह का प्रदूषित पानी क्षिप्रा के स्नान क्षेत्र में मिलने से रोकने के लिए अफसरों ने 598 करोड़ रुपये की कान्ह नदी डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना बनाई है। हालांकि इस पर जमीनी काम शुरू नहीं हो पाया है।
क्षिप्रा का पानी डी ग्रेड
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार क्षिप्रा का पानी डी ग्रेड का है। इसका मतलब यह कि पानी स्नान तो छोड़ो आचमन करने लायक भी नहीं है। जब तक सीवरेज प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन नहीं हो जाता कान्ह नदी पर एसटीपी प्लांट बैराज कैनाल का निर्माण नहीं हो जाता क्षिप्रा शुद्ध नहीं होने वाली।
900 करोड़ रुपये खर्च नतीजा शून्य
बताया जा रहा है कि सरकार ने क्षिप्रा को प्रवाहमान और शुद्ध बनाने के लिए बीते दो दशक में 900 करोड़ रुपये खर्च कर इंदौर उज्जैन देवास में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की है कान्ह डायवर्शन पाइपलाइन बिछवाई है नर्मदा को क्षिप्रा से जोड़ा है। इसके बावजूद नतीजा शून्य ही रहा है। देवास में उद्योगों का दूषित पानी मिलना उज्जैन में इंदौर से निकली प्रदूषित कान्ह नदी और धर्मनगरी के गंदे नालों का पानी मिलना है।
पक्का बांध स्वीकृत नहीं इसलिए बनाते कच्चा बांध
खान का गंदा पानी क्षिप्रा में मिलने से रोकने के ठोस उपाय के तहत जल संसाधन के अधिकारियों ने गोठड़ा में पक्का बांध बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसकी लागत पांच करोड़ रुपये थी लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री कमल कुवाल का कहना है कि वर्ष में एक बार कच्चा बांध बनाना पड़ता है। एक बार की लागत लाखों रुपये है। पिछली बार कच्चा बांध बह भी था। 5 जनवरी 2019 को शनिश्चरी के लिए अधिकारी क्षिप्रा में नर्मदा का पानी समय रहते हुए लाने में नाकाम रहे थे। ऐसे में श्रद्धालुओं को दूषित जल में स्नान करना पड़ा था। इस लापरवाही पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने तब के संभागायुक्त एमबी ओझा और कलेक्टर मनीष सिंह को तत्काल हटा दिया था।
कांग्रेस अब हर जिले में बना रही संगठन मंत्री
13 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस अब हर जिले में संगठन मंत्री बना रही है। इसकी शुरुआत हो गई है। जिन नेताओं को संगठन मंत्री बनाया जा रहा है उन्हें मंडलम् और सेक्टर समितियों से काम कराने के साथ संगठन की गतिविधियों को लेकर नेताओं में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ संगठन में जहां बड़े बदलाव करने के मूड में हैं वहीं ब्लॉक मंडलम् और सेक्टर स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिला प्रभारियों को काम पर लगाते हुए नाथ ने मंडलम् और सेक्टर के गठन के संबंध में अपडेट जानकारी मांगी है जहां पर मंडलम् व सेक्टर का पूर्ण गठन हो गया है उसका सत्यापन करने को कहा गया है।
इधर जिलों में पहले जहां प्रभारी नियुक्त किए गए वहीं अब संगठन मंत्री बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के 52 में से आठ जिलों भिंड नरसिंहपुर रायसेन मंडला सिवनी उज्जैन कटनी और आगर मालवा में संगठन मंत्री की नियुक्ति कर दी गई है। संगठन मंत्री का दायित्व रहेगा कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बनाए गए जिला प्रभारी के साथ संगठन एवं जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे। जिले के सभी मंडलम् और सेक्टर समितियों की बैठक करेंगे। साथ ही संगठन के निर्देशों का पालन कराएंगे।
संगठन चलाने का देंगे प्रशिक्षण
शहर और जिला अध्यक्षों ने ब्लॉक मंडलम् व सेक्टर का गठन कागजों में या फिर वास्तव में किया है। इसका सत्यापन होने के बाद पद मिलने के बावजूद सक्रिय न रहने वाले नेताओं को पदमुक्त किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्यापन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके पूरे होते ही सक्रिय रहने वाले ब्लॉक मंडलम् और सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव में काम करने सहित संगठन की गतिविधियों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
12 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश में 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के दौरान नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला सहित जिला प्रशासन भोपाल, उच्च शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
टॉप-3 एक्सपोर्ट स्टेट में शामिल होगा मध्यप्रदेश : अतिरिक्त सचिव सारंगी
12 Jan, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश भविष्य में भारत के टॉप-3 एक्सपोर्ट स्टेट में शामिल होगा। मध्यप्रदेश से पिछले साल की अपेक्षाकृत ज्यादा एक्सपोर्ट हुआ है। प्रदेश के इलेक्ट्रानिक उपकरण, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, सोया, गेहूँ सहित कृषि, मसाला, कॉटन यार्न एवं अन्य क्षेत्रों में निर्यात के बेहतर अवसर होंगे। यह बात अतिरिक्त सचिव, डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड संतोष सारंगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में "फोस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम एमपी" सेशन में निवेशकों से कही। सारंगी ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक्सपोर्ट में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए रॉ मटेरियल के स्थान पर फाइनल प्रोडक्ट पर फोकस करेंगे। कॉटन यार्न के स्थान पर फैब्रिक और अपेरल, सोयाबीन के स्थान पर सोयाबीन उत्पाद, मसाले, होम फर्निशिंग प्रोडक्ट और जेम्स और ज्वेलरी प्रदेश के एक्सपोर्ट में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने सभी निवेशकों से प्रदेश में निवेश कर विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया।
प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा मनु ने कहा कि प्रदेश का वित्तीय वर्ष में 2021-22 में एक्सपोर्ट 58 हजार 407 करोड़ का रहा है। काबुली चना, सोयाबीन, फार्मा, टेक्सटाईल और कृषि उत्पादों में प्रदेश अग्रणी रहा है। मध्यप्रदेश से 200 से भी अधिक देशों में निर्यात होता है। इसमें अमेरिका, बांग्लादेश और चीन में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जाता है। प्रदेश में नए उद्योग लगाने और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उत्पाद निर्मित करने की अपार संभावनाएँ हैं। राज्य शासन की नीतियाँ सभी निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए सदैव सहयोगात्मक रही है।
निवेशकों को मिलेगा बेहतर कानून-व्यवस्था और प्रौ-एक्टिव ब्यूरोक्रेसी का लाभ
"फोस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम एमपी" सेशन में फ्लेक्सीटफ ग्रुप के सौरभ कलानी ने कहा कि मध्यप्रदेश के व्यापार को और अधिक संवर्धित करने के लिये 3-P-परफार्मेंस पॉलिसी और परसेप्शन पर काम करना होगा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी है। वर्क फोर्स की कमी नहीं है और यहाँ की ब्यूरोक्रेसी प्रौ-एक्टिव है। राज्य सरकार द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम से क्लीयरेंस हो रहा है। फास्ट डिसीजन लिये जा रहे हैं। कलानी ने कहा कि एक्सपोर्ट्स को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलती है तो निर्यात और अधिक बढ़ने की संभावनाएँ बढ़ेगी।
मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिये अनुकूल माहौल
इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि मध्यप्रदेश का व्यापार संवर्धन में अत्यधिक सहयोगात्मक रूख रहा है। प्रदेश पॉवर सरप्लस स्टेट है। यहाँ रॉ मटेरियल की बहुतायत है। केन्द्र सरकार की मदद से एमएसएमई सेक्टर में बहुत अधिक प्रोग्रेस की जा सकती है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं, यहाँ आएँ और निवेश करें।
ब्रांडिंग को बढ़ावा देने की जरूरत
डीएमएल ग्रुप के प्रमोटर हरीश लखनी ने कहा कि मध्यप्रदेश को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग करनी चाहिए। मध्यप्रदेश में बेहतर कार्य हो रहा है। यहाँ टेक्सटाईल की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं। फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के साथ ही पार्टनरशिप के द्वारा कम्पनियाँ स्थापित कर प्रमोट करने की आवश्यकता है।
ऑटोमोबाईल और फार्मास्युटिकल में बेहतर अवसर
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल और सीईओ अजय सहाय ने कहा कि मध्यप्रदेश ऑटोमोबाईल, फार्मास्युटिकल और वेल्यू एडीशन के क्षेत्र में बहुत बढ़िया कार्य कर रहा है। प्रदेश में 250 से अधिक फार्मास्युटिकल कम्पनियाँ काम कर रही हैं। यहाँ पर मेडिसन और आर्गेनिक प्रोडक्टस के क्षेत्र में व्यापक अवसर मौजूद हैं। सत्र में विशेषज्ञों ने निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। आभार प्रदर्शन सुविद शाह ने किया।