मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में रेसीडेंसी कोठी गार्डन में आम का पौधा लगाया
9 Jan, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार की सुबह इंदौर में रेसीडेंसी कोठी गार्डन में पौध-रोपण किया। उन्होंने आम का पौधा लगाया। संभाग आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी का इन्दौर आगमन
9 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुबह इन्दौर के विमान तल आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और सांसद वी.डी.शर्मा ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी 8 से 10 जनवरी तक इन्दौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आज प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर में पीबीडी सम्मेलन में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी
9 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन करेंगी। सम्मेलन के समापन समारोह में राष्ट्रपति, प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार, विदेश में भारत के बारे में बेहतर समन्वय बनाने, भारत की उपलब्धियों का समर्थन करने और भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले प्रवासी भारतीय और उनके द्वारा संचालित संगठन और संस्था को दिये जाते हैं।
इसके पहले राष्ट्रपति मुर्मु, सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। मुख्य समारोह में केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर स्वागत उद्बोधन देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के साथ वर्ष 2021 और वर्ष 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त प्रवासी भारतीयों का समूह छायाचित्र लिया जाएगा।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में "भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका" विषय पर सत्र होगा। एक अन्य सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में "राष्ट्र निर्माण के लिये एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना" विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा भोज का आयोजन किया गया है। दोपहर भोज बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पहुँचेंगी। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. वी. मुरलीधरन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा।
प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसेडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सदियों से विश्व को भारत को जानने की उत्सुकता रही है। भारतीय दर्शन, संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, हमारी वैश्विक दृष्टि, हमारी गौरवशाली परंपराएँ और आज के युग में भारत की मजबूत होती अर्थ-व्यवस्था, विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं अंतरिक्ष विज्ञान सभी विशिष्ट है और विश्व के आकर्षण का केंद्र हैं। आज वैश्विक मंच पर भारत की अपनी एक अलग आवाज, अपनी एक अलग पहचान है, जो आने वाले समय में और मजबूत होगी। भारत के प्रति विश्व की जिज्ञासा बढ़ेगी। प्रवासी भारतीयों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विश्व की भारत के प्रति इस बढ़ती हुई जिज्ञासा को शांत करें। वे भारत के "सस्टेनेबल फ्यूचर" के मॉडल को विश्व भर में प्रचारित करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत न केवल विश्व के ज्ञान का केंद्र है, बल्कि इसमें विश्व की दक्षता राजधानी बनने का सामर्थ्य है। भारत दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है। प्रवासी भारतीय, मेक इन इंडिया, योग, आयुर्वेद, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प, मोटे अनाज को विश्व में प्रचारित करने में अपना अमूल्य योगदान दें।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश अपनी विशेष पहचान रखता है। यहाँ का नर्मदा जल, यहाँ के वन, आदिवासी परंपराएँ, यहाँ का अध्यात्म सब कुछ विशिष्ट और अविस्मरणीय है। उज्जैन में महाकाल महालोक दिव्य और भव्य है। वहाँ जाकर भगवान महाकाल के दर्शन अवश्य करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी अपनी विरासत को समेटे रहता है। उन्होंने इंदौरी लहजे में कहा कि "अपन का इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।" यहाँ के नमकीन, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, कचोरी, समोसे मुँह में पानी लाते हैं। यह भारत का स्वच्छतम शहर तो है ही, स्वाद की राजधानी भी है। यहाँ का अनुभव आप भुला नहीं पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे समय में प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह दुनिया को भारत के विषय में बताने का मौका है। अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए इस अवसर को ऐतिहासिक बनाएँ। जब प्रतिभागी अपने देश लौट के जाएँ, तो वहाँ रहने वाले भारतीय उन्हें बुलाएँ, उनके साथ संवाद करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज प्रवासी भारतीयों का पूरे विश्व में श्रेष्ठ योगदान है। वे समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में संलग्न हैं। वे जहाँ रहते हैं भारत को अपने साथ, अपने दिल में रखते हैं। भारत के प्रति उनका कमिटमेंट है। वे भारत के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं। प्रवासी भारतीयों द्वारा पूरे विश्व में किए गए श्रेष्ठ कार्यों का दस्तावेजीकरण किया जाए। उनके कार्यों को ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रचारित किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय मूल के जो व्यक्ति विदेश में जन्में हैं, उन्हें भी उनके माता-पिता के देश के बारे में जानने की उत्सुकता है। उन्हें भारत दिखाएँ, भारत की परंपराओं से परिचित कराएँ।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताई गई बातें बहुत उपयोगी हैं। मोदी ने गले मिल कर दोनों का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन पर मध्यप्रदेश में हर्ष का वातावरण है। आजादी के अमृत काल में इंदौर में तो अमृत वर्षा हो रही है। इंदौरवासियों ने दिल के और घरों के द्वार प्रवासी भारतीयों के स्वागत में खोल दिए हैं। अनेक नागरिक अपने घरों में अतिथियों को ठहराने के लिए खुले दिल से आगे आएँ। मेहमानों का यादगार सत्कार किया गया है। प्रवासी भारतीय दिवस को यादगार बनाने इंदौर के नमो ग्लोबल उद्यान में 66 राष्ट्र के लोग पौधे लगाने आए। यह सराहनीय कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त और संपन्न भारत के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्म-निर्भरता, स्वच्छता और मजबूत अर्थ-व्यवस्था के मंत्र दिए हैं। मध्यप्रदेश में उनके मंत्र को जमीन पर उतारा जा रहा है। उनके स्वच्छता के आह्वान को तो इंदौर ने ऐसा स्वीकारा है कि स्वच्छता के लिए एक-एक नागरिक ने झाड़ू उठा ली। इंदौर एक-दो बार नहीं, पूरे छह बार देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ज्ञान, आत्म-निर्भरता को समझा और लागू किया है। नागरिक होने के नाते इसमें सभी सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के शब्द याद आते हैं, जब उन्होंने सौ साल पहले कहा था कि महानिशा का अंत निकट है। अब भारत माता अंगड़ाई लेकर विश्व को नेतृत्व देने आगे बढ़ रही है। एक नरेंद्र जी (स्वामी विवेकानंद) के शब्दों को दूसरे नरेंद्र (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी) चरितार्थ कर रहे है। वे दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने की बात करते हैं। ऐसा कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। जब रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ तो भारतीय विद्यार्थी तिरंगा थामे बढ़ गए, मोदी जी ने राह निकाली। विद्यार्थी सुरक्षित रहे। मोदी जी ने सभी के सुख-समृद्धि की राह भी निकाली है। भारत विश्व में नेतृत्वकारी भूमिका में आगे आया है। वे दिलों पर राज करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रारंभ में मंच पर पहुँचने पर प्रधानमंत्री मोदी और अन्य अतिथियों का अभिवादन कर स्वागत किया।
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़ कर हैं, भारत के स्वच्छतम शहर और स्मार्ट सिटी इंदौर में मिले प्रेम, सम्मान और सत्कार ने इस अनुभूति को साकार कर दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन दोनों देशों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा। राष्ट्रपति संतोखी ने प्रवासी भारतीयों के लिए कैरेबियन देशों सहित अन्य देशों में हिंदी, योग, आयुर्वेद, अध्यात्म आदि पर प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता बताई। इससे धर्म, संस्कृति और हमारी परंपराओं को प्रवासी भारतीय समुदायों में भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी। राष्ट्रपति संतोखी ने भारतीय उद्यमों और बैंकों को अपनी गतिविधियों का विस्तार कैरेबियन देशों सहित प्रवासी भारतीयों के बाहुल्य वाले देशों में करने संबंधी सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनकी वसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानने की दृष्टि से उपकृत हैं।
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने अपने पूर्वजों की धरती भारत को प्रणाम तथा महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन भारत और गुयाना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि कोविड-19 काल में जब वैश्वीकरण की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने देशों की सहायता कर दुनिया को प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। भारत, विश्व में प्रतिभा और टेक्नोलॉजी के विकास में अन्य देशों की तुलना में कहीं आगे है। प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ देश आज दुनिया को नेतृत्व प्रदान कर रहा है। राष्ट्रपति इरफान अली ने भारत और गुयाना की सामाजिक और सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा किभौगोलिक दूरी की दृष्टि से भले ही दोनों देश दूर हो पर भावनात्मक रूप से निकटता बहुत अधिक है और भविष्य में हमारे संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर "सुरक्षित जाएँ-प्रशिक्षित जाएँ" की थीम पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
9 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पहली बार आयोजित अपनी तरह की इस डिजिटल प्रदर्शनी की थीम “आजादी का अमृत महोत्सव – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान” है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान को डिजिटली बखूबी दर्शाया गया है।
इस अवसर पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश के 70 नर्सिंग कालेजों को मान्यता व संबद्धता देने की जांच करेगी सीबीआइ
9 Jan, 2023 08:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । हाई कोर्ट की युगल पीठ ने सोमवार को प्रदेश के 70 नर्सिग कालेजों को दी गई मान्यता व संबद्धता की जांच सीबीआइ को करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने जांच के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। अब सीबीआइ को जांच करनी है कि कालेजों को जो मान्यता व संबद्धता दी गई है, उसमें नर्सिंग काउंसिल, मध्य प्रदेश नर्सिग रजिस्ट्रेशन काउंसिल व मेडिकल यूनिवर्सिटी जलबपुर ने वर्ष 2017 की गाइडलाइन का पालन किया है या नहीं। मान्यता देने में क्या प्रक्रिया अपनाई गई है। सोमवार को याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित आर्या व सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। 21 फरवरी को याचिका फिर से लिस्ट की जाएगी। ज्ञात है कि हाई कोर्ट ने 28 सितंबर 2022 को अंचल की 35 कालेजों की याचिका की सुनवाई करते हुए सीबीआइ जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि नर्सिग कालेजों को दी जाने वाली संबद्धता व मान्यता का मामला एक बड़ा घोटाला है। प्रथमदृष्टया मान्यता, संबद्धता देने में गड़बड़ी पाई है, इसलिए इंडियन नर्सिग काउंसिल, मध्य प्रदेश नर्सिग रजिस्ट्रेशन काउंसिल व मेडिकल यूनिवर्सिटी जलबपुर के अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए। इस आदेश को 35 कालेजों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। कालेजों का तर्क था कि उनकी जांच हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई और जांच के आदेश रोक लग गई, इस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ जांच नहीं हो सकी। अब 35 कालेजों की याचिकाएं फिर से सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई में आई, जिसमें 201 कालेजों को सुप्रीम कोर्ट से राहत की जानकारी दी गई। हाई कोर्ट ने स्थिति स्पष्ट कर दिया कि 201 कालेजों को छोड़ दिया जाए, जिनकी कमेटी जांच कर चुकी है। 70 कालेज बचे हैं, उनकी सीबीआइ जांच की जाए। सीबीआइ की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजू शर्मा ने की।
हाई कोर्ट के संज्ञान में ऐसे आया मामला
अंचल के 35 कालेजों ने शिक्षण सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों का नामांकन कराकर परीक्षा कराने की मांग को लेकर 2021 में याचिका दायर की थी। कालेजों का तर्क था कि कोविड-19 के चलते आधे विद्यार्थी नामांकन नहीं करा सके हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कुछ कालेजों को अनुमति दे दी है, लेकिन हमें अनुमति नहीं दे रहे हैं। जब हाई कोर्ट ने इन कालेजों का मध्य प्रदेश नर्सिग काउंसिल व मेडिकल यूनिवर्सिटी से रिकार्ड तलब किया तो काफी कमियां मिलीं।
चर्च में आग लगाने का प्रयास, दरवाजा जला मिला, क्रिश्चियन समुदाय भड़का
9 Jan, 2023 08:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटारसी । राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर खेड़ा के पास मौजूद ईसीआई चर्च में रविवार रात अज्ञात लोगों ने आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना रात में चर्च के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद मामले की जांच की जा रही है। अपने धार्मिक स्थल को जलाने का प्रयास करने के मामले में क्रिश्चियन समुदाय में भारी नाराजगी है। समाज के लोगों ने चर्च के पादरी के साथ थाने जाकर मामले में कार्रवाई एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ईसीआई चर्च के पादरी विलियम मसीह ने बताया कि रात में चर्च में कोई नहीं रहता है, चर्च बंद रहता है। रविवार दिन में यहां सामूहिक प्रार्थना का कार्यक्रम होता है। रविवार रात अज्ञात लोगों ने चर्च के दरवाजे पर आग लगाने की कोशिश की है, पड़ोस के लोगों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद क्रिश्चियन समुदाय में भारी रोष है। सोमवार को यूथ क्रिश्चियन नर्मदापुरम के अध्यक्ष जीजी जोसफ, जयराज सिंग, क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएल कोरी एवं मसीह समाज के लोगों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि चर्च में रखे पवित्र ग्रंथ भी जले हैं, इसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हर रविवार चर्च के आसपास रहने वाले मसीही समाज के सदस्य यहां प्रार्थना के लिए एकत्र होते हैं, रात में चर्च बंद कर दिया जाता है। इटारसी पुलिस ने जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। समाज के गणमान्य नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जल्द ही पुलिस इस घटना के बारे में जांच शुरू करेगी, मौके पर पड़ताल की जाएगी, प्रथम द्ष्टया लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाने की कोशिश की गई है, हालांकि जांच के बाद ही सही बात सामने आएगी।
इनोवेशन प्रमोशन ग्रुप बनाकर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करेगी सरकार
9 Jan, 2023 08:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अब राज्य सरकार देश की शीर्ष कंपनियों का सहयोग लेगी। विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों के साथ एक "इनोवेशन प्रमोशन ग्रुप" (आइपीजी) की स्थापना की जाएगी, जो नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र (ईको सिस्टम) के नोडल के रूप में कार्य करेगी। शिक्षा के प्रारंभिक चरण से ही विज्ञान और गणित विषय को छात्रों में लोकप्रिय कर उच्चतर माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर पर एसटीईएम विषयों (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) का प्रसार बढ़ाने कार्य किए जाएंगे। ग्राम, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विज्ञान एवं गणित की रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, नवाचार प्रतियोगिता एवं ग्रामीण स्तर पर चलित विज्ञान प्रदर्शनियों के माध्यम से छात्रों एवं जनसाधारण को इन विषयों के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। मध्य प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति- 2022 में इसके प्रविधान किए गए हैं। इस नीति का उद्धेश्य गांव से लेकर शहर के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर पर प्रदान करना होगा। छात्रों को प्रारंभिक चरण से एसटीईएम क्षेत्रों में अवसरों और आवश्यकताओं को समझने में मदद करने के लिए सभी आर एंड डी समूह, अकादमिक, उद्योग प्रतिनिधियों के साथ छात्रों की बातचीत कराने परामर्श मंच उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में अनुसंधान और उत्पादों के व्यावसायीकरण के लिए एक उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जाएगा।
जिले को गोद लेकर कार्य करेगी सरकार
मध्य प्रदेश में प्रासंगिक नवाचार और विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश की शीर्ष संस्थाओं की मदद से एक जिले को गोद लेकर वहां शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें आइआइटी, आइआइएम, एम्स, एनआइटी, आइआइआइटी, एनआइडी, एनआइएफटी, एनएलएस जैसी संस्थाओं की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश के एक जिले को गोद लेकर उस जिले में स्थानीय रूप से विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
राज्य नवाचार कोष बनाकर स्टार्टअप को करेंगे फंडिंग
शासकीय कार्यों में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए 'राज्य नवाचार कोष' की स्थापना की जाएगी। इसका उपयोग डिजिटल पब्लिक गुड्स बनाने की दिशा में काम करने वाले स्टार्टअप्स, वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए भी किया जाएगा।
भोपाल के डीआरएम दफ्तर में सीबीआई का छापा, बाबू को लिया हिरासत में
9 Jan, 2023 06:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल भोपाल रेलवे के हबीबगंज नाका स्थित डीआरएम दफ्तर के सेटलमेंट शाखा में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। छापामार टीम, यहां पदस्थ एक बाबू से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की भोपाल ब्रांच के एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक सेटलमेंट शाखा में कार्यरत मुकेश भगत के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी। इसकी शुरूआती जांच के बाद सेटलमेंट शाखा में छापामार कार्रवाई कर, यहां कार्यरत मुकेश भगत को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है डीआरएम दफ्तर की सेटलमेंट शाखा में रिटायर रेलवे कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी सहित दूसरे भत्तों का वेल्यूशन कर, फाइनल किया जाता है।
कमजोर मिलिंग से बिगड़ी प्रदेश की खाद्यान्न वितरण व्यवस्था
9 Jan, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विगत गेहूं खरीदी में उक्रेन-रूस युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर गेहूं का निर्यात होने से बाजार में कीमतें अच्छी होने से किसानों ने निजी सेक्टर में बिकवाली ज्यादा की थी। इस कारण सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडारण अपेक्षा से काफी कम हुआ था। लिहाजा गेहूं की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इस बार चावल की आपूर्ति ज्यादा की जा रही है। ऐसे में इस बार धान खरीदी के साथ ही मिलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है ताकि समय पर मिलिंग की जाकर राशन दुकानों में चावल की सप्लाई समय पर की जा सके। लेकिन राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया कि मिलिंग की गति काफी धीमी है। अगर यही स्थिति रही तो फरवरी माह में खाद्यान्न आवंटन की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इन हालातों को देखते हुए प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम ने धान उत्पादक जिलों के कलेक्टरों को अपने जिले में मिलिंग की गति बढ़ाने कहा है।
सीधे खरीदी केन्द्र से दे रहे धान
चावल की उपलब्धता राशन दुकानों में समय पर हो सके इसे देखते हुए धान की मिलिंग नीति में बड़ा परिवर्तन शासन ने किया है। इस बार खरीदी केन्द्रों से सीधे मिलिंग के लिए धान दी जा रही है। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि पहले खरीदी केन्द्र से वेयर हाउस में धान जाती थी फिर वेयर हाउस से मिलिंग के लिये धान दी जाती थी। इसमें काफी समय लगता था। लिहाजा इस समय को बचाने के लिये सीधे खरीदी केन्द्र से धान मिलर को देने का निर्णय लिया गया। लेकिन इसके बाद भी मिलिंग की गति काफी धीमे होने से चावल की अपेक्षित मात्रा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
यह है स्थिति
जनवरी के पहले सप्ताह में धान मिलिंग की राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि प्रदेश मे जनवरी माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में 181357 टन चावल का वितरण किया जाना है। इसके विरुद्ध प्रदेश में मात्र 70858 टन चावल उपलब्ध है। अगर इसकी पूर्ति 15 जनवरी तक नहीं होती है तो राशन वितरण व्यवस्था बिगड़ सकती है। नान के प्रबंध संचालक तरुण कुमार पिथोड़े ने स्पष्ट कहा है कि मिलिंग की गति धीमी होने से प्रदेश के अन्य आवश्यकता वाले जिलों में चावल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जनवरी माह के आवंटन के विरुद्ध हितग्राहियों को चावल वितरण में कठिनाई होने लगी है।
चावल उत्पादक जिलों पर मिलिंग का जोर
प्रदेश में सतना रीवा मंडला कटनी सिवनी नर्मदापुरम बालाघाट और जबलपुर प्रमुख धान उत्पादक जिले हैं। इन जिलों में होने वाली मिलिंग से संबंधित जिलों के हितग्राहियों को चावल वितरण के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के हितग्राहियों के लिये अंतर जिला परिवहन किया जाना है। लेकिन इस माह के पहले सप्ताह हुई समीक्षा में मिलिंग की स्थिति काफी कमजोर रही। सतना जिले में मिलिंग का प्रतिशत 7 फीसदी रीवा में 5 फीसदी मंडला में 9 फीसदी कटनी में 2 फीसदी सिवनी मे 6 फीसदी नर्मदापुरम में 1 फीसदी बालाघाट में 3 फीसदी और जबलपुर में 2 फीसदी ही मिलिंग हो सकी है। इन आठों जिलों में 571387 टन का अनुबंध मिलिंग के लिये हुआ था। जिसके विरुद्ध मिलिंग के लिये 103261 टन धान दी गई थी। इसमें से महज 34738 टन चावल जमा हो सका है।
यह है सतना की स्थिति
समीक्षा के दौरान सतना में उपार्जित धान की मात्रा 409914 टन थी। इसमें से मिलिंग के लिये अनुबंध 71532 टन का हुआ था। मिलिंग के लिये मिलर्स को 29475 टन धान दी गई। जिसके विरुद्ध मिलिंग का प्रतिशत 7 फीसदी रहा। इसमें चावल की जमा मात्रा 9924 टन रही। मिलर्स से 9825 टन की प्राप्ति शेष है तो मिलिंग के लिये शेष धान की मात्रा 380439 टन है।
बस किराए में ढाई गुना तक बढ़ोत्तरी की तैयारी
9 Jan, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आर्थिक तंगी का सामना कर रहे भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड को एक बार फिर टिकट काटने वाली एजेंसी चलो मोबिलिटी करोड़ों का घाटा लगाने की तैयारी में है। चलो मोबिलिटी से पुरानी वसूली की बजाय अफसर टिकट एजेंसी को रियायत देने की तैयारी कर रहे हैं। टेंडर शर्त के बावजूद एजेंसी बीसीएलएल को तय दर का भुगतान नहीं कर रही है। बस किराए में ढाई गुना तक बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। इसके बाद भी जहां बीसीएलएल तंगी से बेहाल है जबकि टिकट एजेंसी चलो मोबिलिटी को करोड़ों की छूट दी जा रही है।
टेंडर शर्तों के मुताबिक चलो मोबिलिटी कंपनी द्वारा लाल बसों में टिकट काटा जाता है। प्रति किमी 31.10 रुपए के हिसाब से कंपनी रॉयल्टी बीसीएलएल के खाते में जमा करवाती है और बाकी पैसा बतौर मुनाफा कमाती है। टेंडर के अनुसार कंपनी को एक साल बाद रॉयल्टी दर में 6 प्रतिशत की वृद्धि करनी थी लेकिन चलो कंपनी घाटे की बात कहकर अब अगले 6 साल तक दरें ऐसे ही रखना चाहती है।
कंपनी ने बीते चार महीने का 20 लाख रुपए भी बीसीएलएल के खाते में जमा नहीं किया है। कंपनी से बजाए वसूली करने के अब अफसर प्रस्ताव बना रहे हैं ताकि वृद्धि से छूट दी जा सके। चलो से पैसा लेकर बीसीएलएल को बस चलाने वाले ऑपरेटर मां कंपनी के खाते में जमा करना था लेकिन बीसीएलएल अब अपनी जेब से ये पैसा ऑपरेटर को देने की तैयारी में है। इस स्थिति में चलो कंपनी सालाना करोड़ों के मुनाफे और बीसीएलएल घाटे में आ जाएगी।
8 महीनों में कई गुना बढ़ा दिया किराया
बसों के पास का दाम चलो कंपनी ने पिछले 8 महीनों में करीब ढाई गुना तक बढ़ा दिए हैं बावजूद घाटे की बात हो रही है। मार्च 2022 में 100 ट्रिप के लिए 299 रुपए चुकाने होते थे मगर अब 100 ट्रिप के लिए 519 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इसमें पास की कीमत 499 रुपए है। इस पर बीस रुपए कंवीनिएंस फीस के नाम पर यात्रियों से वसूले जा रहे हैं। वहीं बीसीएलएल के अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार नए करार के अनुसार पास के दामों में परिवर्तन कर सकते हैं लेकिन परिवर्तन 800 रुपए से अधिक नहीं होगा। बीसीएलएल प्रभारी एमआइसी सदस्य मनोज राठौर के मुताबिक यदि ऐसा कोई प्रस्ताव बनाया गया है तो इसे निरस्त किया जाएगा। कंपनियों से रिकवरी शत प्रतिशत करवाई जाएगी।
मौसम विभाग ने चेताया बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
9 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही राजधानी में भी पिछले करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रात के साथ-साथ दिन में सर्द हवाएं चल रही हैं। इस करण दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। हालांकि लगातार कहर बरपा रहीं सर्द हवाओं के बीच दिन में खिली तेज धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूरी दी है लेकिन आनेवाले दिन और कठिन रहनेवाले हैं। मौसम विभाग ने बारिश और पाला पडऩे की आशंका जताई है।
इधर मौसम विभाग ने 13 जनवरी के बाद मौसम और खराब होने के आसार व्यक्त किए हैं। पश्चिम विक्षोभ के असर से 13 14 एवं 15 जनवरी को बादल और बारिश होने के आसार हैं। इस समय उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रहीं हैं। एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आने से उत्तर भारत में बर्फबारी का दौर है।
पाला पडऩे से फसलों को नुकसान
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तर भारत के बड़े हिल स्टेशनों के उलट एमपी में आसमान साफ है। इसकी वजह से बर्फीली हवाएं सीधा असर दिखा रहीं हैं। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि तापमान जब 4 डिग्री या उससे कम पर पहुंच जाए तो उसे पाला पडऩा कहा जाता है। पाला पडऩे से फसलों को नुकसान पहुंचता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पाला पडऩे से मसूर और तुअर को नुकसान ज्यादा होगा। एक्सपर्ट के मुताबिक पाले से पडऩे से तुअर और मसूर को 40 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है जबकि मटर को 15 प्रतिशत नुकसान पहुंच सकता है। गेहूं और चने को भी इस स्थिति में करीब 10 प्रतिशत नुकसान हो सकता है।
11 आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति अटकी
9 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्र सरकार से सभी पदों के विरुद्ध पदोन्नति की अनुमति नहीं मिलने के कारण 2009 बैच के 25 आइपीएस अधिकारियों में से सिर्फ 14 ही डीआइजी के पद पर पदोन्नत हो पाए हैं। 11 अधिकारी अभी भी पदोन्नति के इंतजार में हैं। पदोन्नति के पहले प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर रिक्त पदों के विरुद्ध सभी 25 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नत करने की छूट देने की मांग की थी पर गृह मंत्रालय ने यह कहते हुए साफ मना कर दिया था कि आइपीएस (वेतन) नियम-2016 में छूट देने का कोई प्रविधान नहीं है। अब बचे हुए अधिकारियों को केंद्र से पद बढऩे या काडर रिव्यू होने तक इंतजार करना होगा।
काडर रिव्यू पिछले वर्ष ही हुआ है इसलिए इस वर्ष होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बचे हुए अधिकारियों को पदोन्नत करने के लिए प्रदेश सरकार एक बार फिर केंद्र को पत्र लिख सकती है। 2009 बैच के जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है वह वरिष्ठता क्रम में ऊपर थे। इन पदों पर पदोन्नति के लिए नवंबर 2022 में डीपीसी हुई थी। इसमें जिन 14 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया था। उनमें से चार सीधी भर्ती के थे।
इनकी हुई पदोन्नति
तरुण नायक नवनीत भसीन अमित सिंह शशिकांत शुक्ला संतोष सिंह गौर मुकेश कुमार श्रीवास्तव सुनील कुमार पांडे ओमप्रकाश त्रिपाठी मोनिका शुक्ला मनोज कुमार सिंह सुनील कुमार जैन अवधेश कुमार गोस्वामी महेशचंद्र जैन सविता सोहाने शामिल हैं। 2009 बैच के ही रूडोल्प अल्वारेज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
यह कर रहे हैं पदोन्नति का इंतजार
मनोज कुमार श्रीवास्तव डालूराम तेनीवार अनीता मालवीय साकेत पांडे अमित सांघी टीके विद्यार्थी सत्येंद्र कुमार शुक्ला वीरेंद्र कुमार सिंह प्रशांत खरे अतुल सिंह मनीष कुमार अग्रवाल की पदोन्नति लटक गई है क्योंकि केंद्र ने मंजूरी नहीं दी है।
गुमठी में लगी आग, रात में पुलिस की मौजूदगी में बुझाई गई, सुबह मिला झुलसा शव
9 Jan, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । शहर में बीएसएनएल आफिस के पीछे सड़क किनारे रखी एक गुमठी में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझा दी गई। लेकिन अगले दिन सुबह गुमठी मालिक नुकसान का जायजा लेने और गुमठी से सामान निकालने मौके पर पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति का झुलसा हुआ शव भी पड़ा था। शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। शुभम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। गुमठी में शव मिलने से पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी एसपी संजीव उइके ने बताया कि बताया कि इस मामले में आगजनी और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर सैंपल लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जिस गुमठी में आग लगी है उसमें विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। गुमठी का संचालन शुभम साहू करते हैं। उनका कहना है कि वे पावर बैंक के जरिए गुमठी में रोशनी करते थे। पुलिस जांच कर रही है कि आग किस वजह से लगी है। मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाने वाले शुभम साहू ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह गुमठी पर पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा मिला। अंदर गए तो एक व्यक्ति का आग में झुलसा शव भी मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
खेतों की चौखट पर ताक रहा पाला
9 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कड़ाके की ठंड में पाला पडऩे की आशंका है। जिसको देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने फसल को पाले से बचाने के लिए सलाह जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में फसलों में पानी न दें अथवा रात दस बजे से पहले दें। इसके साथ ही फसलों व उद्यानिकी फसलों पर किसान घुलनशील गंधक 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी का दो से ढाई ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव करें। एक एकड़ भूमि में 200 लीटर घोल का छिड़काव करें।
कृषि वैज्ञानिक राज सिंह कुशवाह का कहना है कि इस मौसम में पाले से फसल बचाने के लिए गंधकयूरिया के घोल का निर्धारित मात्रा में छिड़़काव करना चाहिए। जिससे दो डिग्री तक तापमान का असर कम कर देता है। पाला पडऩे से नर्सरी पर अधिक नुकसान होता है। इसलिए रात्रि के समय पौधों को प्लास्टिक की चादर से ढकें। जिन किसानों के फलदार वृक्ष की उम्र दो वर्ष है वह पौधों को घासफूस से ढक कर पाले से बचा सकते हैं। इसके अलावा थालों के चारों और मल्चिंग करके सिंचाई करें। छोटे किसान खेतों के क्षेत्रफल कम हो वह मेड़ों के ऊपर उत्तर-पश्चिम की तरफ घास फूस आदि में थोड़ा नमी बनाकर जलाकर धुंआ करें। यह क्रिया पाला बचाने में कारगार है।
ठंड से पशुओं को बचाने करें उपाय
पशुओं को घर के अंदर बांधने वाली जगह सूखी रखें खिड़की दरवाजे बंद रखें धूप निकलने पर पशुओं को खुले में लेकर जाएं और कुछ समय के लिए खुला छोड़ें। धूप न निकलने पर पशुओं को पशुशाला के अंदर ही रखें। पशुओं को संतुलित आहार दें नमक व खनिज लवण मिश्रण वाला आहार दें। पेट में कीड़े होने पर उनके शरीर के भार के अनुरूप ही दवा दें। बरसीम या हरा चारा ताजा न खिलाएं। भैंस को ठंड में ढाई सौ ग्राम गुड़़ और 200 ग्राम मैथी दाना दें। भेड़-बकरी को 50-50 ग्राम गुड़ और मैथीदाना खिलाएं। बकरियों को 5 लहसुन की कली खिलाएं रात में पशुओं के पास आग जलाकर रखें दिन में तीन बार स्वच्छ पानी पिलाएं जिस स्थान पर चारा खिलाया जाता उसे नियमित साफ करें।