मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा!
15 Jan, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) भी हाथ आजमाएगी। पार्टी सभी सीटों पर कैंडिडेट्स उतारेगी। 14 अप्रैल को पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर के महू से चुनावी शंखनाद करेंगे। इसके बाद कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट भी घोषित कर दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल ने बताया कि पार्टी जॉइन करने वालों को राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव महू में जॉइनिंग कराएंगे। वहीं अब जो भी जॉइनिंग होगी वह भोपाल में ही होगी। टिकट की घोषणा जरूर लखनऊ से की जाएगी। कुछ कैंडिडेट्स की लिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव को दे दी है। पहले फेज में कैंडिडेट्स की घोषणा की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव 14 अप्रैल को महू आकर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। वे बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां पर सभा को भी संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनावी साल में यादव का यह पहला मध्यप्रदेश दौरा होगा।
पिछले चुनाव में सिर्फ एक सीट मिली थी
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो करीब 50 सीटों पर सपा ने कैंडिडेट्स उतारे थे लेकिन जीत एक सीट पर ही मिली थी। बिजावर से सपा ने जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी ने 109 कांग्रेस ने 114 बसपा ने 2 और निर्दलीय कैंडिडेट्स ने चार सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार सभी सीटों पर सपा कैंडिडेट्स उतरने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पार्टी की जड़ें मजबूत करना काफी मुश्किल हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का करीब 16 महीने का कार्यकाल छोड़ दें तो वर्ष 2003 से अब तक बीजेपी ही काबिज है। हालांकि पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी भी मप्र में जड़ें मजबूत कर रही है। ऐसे में सपा की राह आसान नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष पटेल का कहना है कि मध्यप्रदेश में पार्टी काफी मजबूत हुई है। जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
कृषि विभाग ने कागजों में बांटा चना बीज!
15 Jan, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आदिवासी जिला डिंडोरी में कृषि विभाग ने ग्राम सेवकों के माध्यम से टरफा योजना के अंतर्गत धरती पुत्रों को कागजों में चना बीज बांट दिया है। इसका बड़ा खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट रूपभान पारासर ने कृषि विभाग से पहले आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज लेकर गांव गांव जाकर किसानों से मिलकर किया है। वर्ष 2021-22 में चना बीज वितरण घोटाला उजागर होने के बाद कृषि विभाग में अफरा तफरी का माहौल है तो वहीं जांच की आंच में विभाग कब तक आता है देखना होगा।
डिंडोरी जिले के समनापुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहदा की अगर बात की जाए तो कागजों में ग्राम सेवकों ने पंजीकृत सभी किसानों को बीज वितरित कर दिए। जब उस ग्राम में आरटीआई कार्यकर्ता रूपभान पारासर ने दस्तावेजों के साथ ग्रामीण किसानों से चर्चा की तो पता चला कि गांव के लगभग 17 किसानों के नाम कृषि विभाग के दस्तावेजों में चना बीज प्राप्त की श्रेणी में अंकित किये गए। लेकिन जमीनी स्तर पर बंटे ही नहीं किसानों ने बाजार से खरीद कर बीज खेतों में डाले थे। ऐसे में मोहदा ग्राम के किसानों ने जिला प्रशासन से बीज घोटाला करने वालो के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह से वर्ष 2021-22 में ग्राम किकरझर निवासी किसान रामकुमार को 30 किलो चना बीज 1140 रुपये में मिला है। जबकि उन्होंने बताया कि उनके नाम के आगे 75 किलो बीज विभाग ने चढ़ाया हुआ है। सवाल यही है कि आखिर किसानों के नाम का चना बीज कहा गया। इस पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रूपभान पारासर ने कहा है कि लाखों रुपये खर्च कर उनके द्वारा बीज घोटाला डिंडोरी जिला के 7 विकासखंडों से उजागर किया गया है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।
मकर संक्रांति पर नरेला पतंग महोत्सव में मंत्री सारंग ने उड़ाई पतंग
14 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : भारत की आस्था के केंद्र अयोध्या राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक नागरिक के लिये गौरव का विषय है। इस ऐतिहासिक कार्य में नरेला क्षेत्र के प्रत्येक राम भक्त का योगदान सुनिश्चित करने के लिए नरेला विधानसभा की ओर से 21 चांदी की ईंटें रामलला को भेंट की जायेंगी। इसके लिये नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में यात्रा निकाली जायेंगी। यह यात्रा घर-घर पहुँचेगी और क्षेत्र के नागरिक चांदी की ईंटों की पूजा-अर्चना कर धर्म-लाभ अर्जित कर सकेंगे। यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मकर संक्रांति के अवसर पर एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव और खिचड़ी-लड्डू वितरण कार्यक्रम में की। मंत्री सारंग ने लोगों से मुलाकात की और उन्हें संक्रांति पर्व की शुभकामनाएँ और बधाई दी। मंत्री सारंग ने स्कूली बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाई।
राम मंदिर निर्माण में नरेला के हर रामभक्त की होगी सहभागिता
मंत्री सारंग ने कहा कि समाज के सभी वर्ग अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हैं। लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस पुनीत कार्य में नरेला क्षेत्र के लोगों की ओर से 21 चांदी की ईंटें अयोध्या में राम लला के चरणों में भेंट की जायेंगी। चांदी की ईंटों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है और निर्माण पूर्ण होने के बाद संपूर्ण नरेला के 17 वार्डों में यात्राएँ निकाली जायेंगी, जिसमें हर वार्ड में एक चांदी की ईंट पहुँचेगी। ईंटों की विधिवत पूजा एवं अभिषेक कर अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी जायेंगी।
सभी 17 वार्डों में हुआ खिचड़ी और लड्डुओं का वितरण
मकर संक्रांति पर्व पर नरेला क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में खिचड़ी और लड्डुओं का वितरण किया गया। मंत्री सारंग ने सक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं में खिचड़ी और लड्डुओं के प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, स्थानीय पार्षद समेत बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
प्रखर, जुझारू और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नेता श्रद्धेय स्व. शरद यादव – मुख्यमंत्री चौहान
14 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित पुराने विमानतल पर समाजवादी विचारों के पुरोधा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय स्व. शरद यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन कर पुष्प-चक्र अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिजन को ढांढस भी बंधाया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्रद्धेय स्व. यादव का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम आँखमऊ, माखन नगर (बाबई), नर्मदापुरम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुराने विमानतल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि स्व. यादव मध्यप्रदेश के सपूत थे, वे अचानक चले गए, मेरे तो वे पड़ोसी थे। बचपन से ही प्रखर, जुझारू और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले स्व. शरद जी ने समाज के कमजोर वर्ग, विशेषकर पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय राजनीति में छाने वाले स्व. यादव जी, जे.पी. आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे। अस्सी-नब्बे के दशक में उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदली, मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। वे ऐसे नेता थे जो गलत का विरोध करते थे, उन्होंने नैतिकता की राजनीति की। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया और संसद का कार्यकाल पाँच से बढ़ा कर छह वर्ष किया, तब स्व. शरद जी ने संसद की सदस्यता से यह कह कर इस्तीफा दिया था कि जनता ने उन्हें पाँच साल के लिए चुना था, छह साल के लिए नहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्व. शरद जी एक अद्भुत नेता थे, जो अभी भी देश को बहुत कुछ दे सकते थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धेय स्व. शरद यादव को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजन, परिचितों तथा अनुयायियों को यह गहन दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण
14 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित वाटर विजन उद्यान में पीपल, कचनार और केसिया सामिया के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला ने अपने 6 वर्षीय पुत्र देवधर के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनकी पत्नी कविता शुक्ला तथा पुत्र देवधर भी साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान ने बालक देवधर को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ स्वयंसेवी संस्था नटराजन ग्रुप के सदस्यों ने भी पौधे लगाए। ग्रुप की दिव्या वाधवानी ने मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में राज्य सरकार द्वारा उन्हे लेपटॉप देने के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना। दिव्या वर्तमान में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में कार्यरत हैं। दिव्या ने कहा कि लेपटॉप के रूप में मिले प्रोत्साहन से ही वे सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े केरियर की ओर अग्रसर हुई। नटराजन ग्रुप के सर्व गगन वाधवानी, अंशु पटेल, ओम तोमर, धीरज तथा खुशी गंधर्व, इच्छा विश्वकर्मा, सलोनी कुशवाह, तनिशा यादव और रूपाली बंसल भी पौध-रोपण में शामिल हुई। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूर्व पार्षद शंकर मुकोरिया ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।
जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 (देश-विदेश के बुद्धिजीवी ) भोपाल में जी-20 एजेण्डा पर करेंगे विमर्श
14 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जी-20 के अंतर्गत थिंक -20की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसमें "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। पहले दिन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे।
जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। आभार प्रदर्शन जी-20 कोर ग्रुप मेम्बर रोहन जेटली करेंगे।
इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। एग्पा, भोपाल के सीईओ प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे।
5 प्लेनरी एवं 10 पेरेलल सेशन होंगे
लाईफ, वेल्यू एण्ड डेव्हलपमेंट फॉर्मेशन विषय पर आधारित पहला प्लेनरी सेशन, पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में होगा। इस सेशन में ग्लोबल सोल्यूशन इनिशिएटिव जर्मनी के अध्यक्ष प्रोफेसर डेनिस जे स्नोवर मुख्य वक्ता होंगे। सेशन के पेनलिस्ट ओईसीडी विकास केंद्र, पेरिस के पूर्व निदेशक, डॉ. मारियो पेज़िनी, इंडोनेशिया विश्वविद्यालय के आर्थिक और सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रिआतु क़िबथियाह, नार्डिक इंस्टीट्यूट फॉर फायनेंस के टेक्नालॉजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूरोपियन विश्वविद्यालय संस्थान इटली के जियो इकॉनामिक्स एण्ड फायनेंस और क्लाइमेट के प्रोफेसर सोनी कपूर, एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी चीन के लीड चेयर प्रोफेसर ली शियाओयुन, इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) सिंगापुर के निदेशक डॉ. इकबाल सिंह सेविया, भारत सरकार के केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य डॉ. आर बालासुब्रमण्यम होंगे।
फायनेंसिंग रेजिलिएंट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड सस्टेनेबल ट्रांजिक्शन विषय पर आधारित दूसरा प्लेनरी सेशन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ की अध्यक्षता में होगा। मुख्य वक्ता प्राइम मिनिस्टर इकानॉमिक काउंसिल के एडवाइजर प्रो. एम. सुरेश बाबू होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट फ्रांस के ग्रेंड पेरिस एलायंस फॉर मेट्रोपॉलिटन डेव्हलपमेंट के को-फाउण्डर एवं प्रेसीडेंट डॉ. निकोलस बुचॉर्ड, इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. नागेश कुमार, ग्लोबल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इण्डोनेशिया के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रियांटो रोहमत्तुल्ला, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स यूनिवर्सिटी बैंगलुरु के वाइस चांसलर प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति, स्कूल ऑफ ह्यूमनेटीज एण्ड सोशल साइंसेस शिव नडार यूनिवर्सिटी इण्डिया के डीन प्रो. रजत कथूरिया, कॉम्पेगनिया डी सेन पोलो फाउण्डेशन इटली के अध्यक्ष फ्रांसिसको प्रोफ्यूमो होंगे। एसएआईआईए साउथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. एजिलाबेथ सिडीरोपोलोस की अध्यक्षता में “टुवर्ड्स इन्क्लूसिव जी-20’’ विषय पर तीसरा प्लेनरी सेशन होगा। इसमें मुख्य वक्ता सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट कोलंबिया यूनिवर्सिटी यूएसए के डायरेक्टर प्रो. जैफरे डी सेश होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट ब्राजील के राजदूत, फिलॉसफी एण्ड इंटरनेशनल अफेयर्स येल यूनिवर्सिटी यूएसए के लिटनर प्रोफेसर प्रो. थॉमस पोग, जलवायु संवेदनशील फोरम (सीवीएफ) के विशेष दूत, बांग्लादेश की अध्यक्षता एवं बायो डायवर्सीटीज बाय 2030 पर वैश्विक आयोग के आयुक्त अबुल कलाम आजाद, एफसीडीओ के डेविड व्हाइट, जीआईजीए जर्मनी के अध्यक्ष प्रो. अमृता नार्लीकर होंगे।
प्रथम दिन 10 पेरेलल सेशन भी होंगे। इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन एज इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर, फायनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एण्ड सोसायटीज, इकॉनॉमिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ वेलनेस एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे।
एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, एनर्जी, इण्डस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन एवं गोइंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर शाम 4 से 5 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे।
जी-20 के थिेंक 20 के विमर्श में शामिल होने भोपाल आये देश-विदेश के मंत्रीगण एवं विषय-विशेषज्ञ स्थानीय ट्राइबल म्यूजियम भोपाल का भ्रमण करेंगे। संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज भी होगा।
समापन समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल
दूसरे दिन 17 जनवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो प्लेनरी सेशन एवं एक राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सेशन होगा।
इस दिन राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉर्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा प्लेनरी सेशन होगा। इस सेशन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप चक्रवर्ती मुख्य वक्ता होंगे। पेनेलिस्ट डॉ. एन्ड्रे डिमेलो ई. सोजा, गेरार्डो ब्रॉचो, डॉ. रुचिता बेरी, आईडीओएस जर्मनी की रिसर्च प्रोग्राम की हेड डॉ. स्टीफन क्लींजेबियेल, द एशिया फाउण्डेशन यूएसए की सीनियर डायरेक्टर ऐंथिया मुलाकला एवं चीन के डॉ. झेंग चुआनहांग होंगे।
प्लेनरी सेशन के बाद ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस पर राउण्ड टेबल मीटिंग होगी, जिसके मॉडरेटर ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपथ के प्रो. शोभित माथुर होंगे। इसके पेनेलिस्ट में डॉ. फेहमिदा खातून, यूनीसेफ के रीजनल डायरेक्टर जॉर्ज लॉरिया एडजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंटिफिक एण्ड टेक्निकल रिसर्च अर्जेंटीना के सीनियर इन्वेस्टिगेटर डॉ. ग्लेडिस लेचिनी, मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इंडोनेशिया के फॉरेन पॉलिसी एण्ड इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर डॉ. विस्नु उटोमो, जिनेवा के डब्ल्यूआईपीओ एवं आईटीयू के मिशन एक्सपर्ट एकिन्डेजी अडेनिपो, साउथ अफ्रीका की पॉमेला गोपॉल, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के प्रो. गुलशन सचदेवा शामिल हैं।
पाँचवाँ और अंतिम प्लेनरी सेशन प्रो. मुस्ताफिजूर रहमान की अध्यक्षता में “न्यू कॉम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एण्ड वेल्यू चेन्स’’ विषय पर होगा। इसके पेनेलिस्ट में द इकॉनॉमिक पॉलिसी रिसर्च फाउण्डेशन ऑफ टर्की के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैत अकमान, नेपाल के एसएडब्ल्यूटीईई के चेयरमेन डॉ. पोशराज पाण्डे, साउथ अफ्रीका के इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डॉयलाग के शोधकर्ता मिकाटेकिसो कुबाई, देहली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स नई दिल्ली के प्रो. दिव्येंदु मैती, सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेव्हलपमेंट नाईजीरिया के ओलूसियून एन्ड्र्यू इशोला और प्रो. नवल के. पासवान शामिल होंगे।
17 जनवरी को समापन सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस सत्र में इण्डिया में नीदरलैण्ड के एम्बेसेडर मॉर्टेन वान डेन बर्ग, इण्डिया में जर्मन एम्बेसेडर डॉ. फिलिप एकरमेन, बांग्लादेश के डॉ. देबोप्रिया भट्टाचार्या एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप चक्रवर्ती शामिल होंगे। बैठक के समापन के बाद जी-20 के थिंक 20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्री गण साँची दर्शन पर जायेंगे।
खनिज विभाग ने परतापुर रेत खदान से जब्त किए 24 ट्रैक्टर
14 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने परतापुर रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन कर रहा है 24 ट्रैक्टरों को जप्त किया है। यहां बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन कर रहे थे लेकिन खनिज विभाग की टीम आते ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मौके से भाग खड़े हुए। यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब शुक्रवार रात को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे डंपर जप्त किया था जिसमें एक ही डंपर में दो नंबर थे गाड़ी के आगे डंपर का नंबर कुछ और था और गाड़ी के पीछे कुछ और नंबर था। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही परतापुर के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर खनिज विभाग को दबाव बनाया कि वह परतापुर रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करें हालांकि जब तक यह कार्रवाई होती तब तक काफी ट्रैक्टर मौके से फरार हो चुके थे लेकिन बड़ी संख्या में ट्रैक्टर जब्त से खनिज माफिया में हड़कंप मची है।
भोपाल में पतंगोत्सव की धूम, मंत्री विश्वास सारंग ने उड़ाई पतंग, महापौर मालती राय ने संभाली गिर्री
14 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शहर के अलग-अलग इलाकों में पतंगोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जो कल रविवार तक आयोजित होते रहेंगे। शनिवार दोपहर 12 बजे नरेला विधासनभा क्षेत्र के एकतापुरी दशहरा मैदान पर भी पतंगोत्सव कार्यक्रम रखा गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पतंगबाजी की। पतंगबाजी के इस कार्यक्रम में महापौर मालती राय और स्थानीय पार्षद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पतंगबाजी के दौरान विश्वास सारंग ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया। इस दौरान उनके बाजू में खड़ीं महापौर मालती राय डोर की गिर्री संभाले नजर आईं।
राम मंदिर के लिए भेजेंगे चांदी की 17 ईंटें
यहां मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान मंत्री सारंग ने घोषणा की कि नरेला विधानसभा से चांदी की 17 ईंटें राम मंदिर के लिए भेजेंगे। विधानसभा क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में की जाएगी चांदी की ईंटो की पूजा की जाएगी। नरेला विधानसभा का हर राम भक्त अयोध्या राम मंदिर में अपना योगदान देगा। पतंगोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र छपी पतंगें आसामान में उड़ती हुई दिखीं। नरेला क्षेत्र के 17 वार्डों में पतंग महोत्सव आयोजन के साथ लड्डू और खिचड़ी का वितरण किया गया।
कोलार में रविवार को होगी पतंगबाजी, परंपरागत आयोजन में उड़ेंगी रंग-बिरंगी पतंगें
शहर के उपनगर कोलार में परंपरागत पतंगबाजी का आयोजन रविवार को मंदाकिनी दशहरा मैदान पर होगा। कोरोना के कारण दो वर्ष बाद पतंगबाजी आयोजन में शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग आएंगे। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ेंगी। पतंगबाजी में जीतने वाले लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन में पहली बार महिलाएं भी पतंगबाजी करते हुए दिखेंगी। अलौकिक सेवा समिति का इस बार 25वां आयोजन हैं, इसलिए पतंगबाजी का उत्साह दोगुना देखने को मिल रहा है। आयोजन में सबसे लंबी व छोटी पतंग देखने को मिलेगी। समिति के संयोजक पंडित विजय शंकर दीक्षित ने बताया कि इस बार पतंगोत्सव का सिल्वर जुबली आयोजन है। आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। किसी भी प्रतिभागी को चाइना मांझा का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करने दिया जाएगा। समिति के सदस्य सभी प्रतिभागियों की पतंग व मांझा की जांच करेंगे। इसके बाद ही पतंगबाजी करने दी जाएगी। आयोजन स्थल पर गुड़ व तिल के लड्डू, गजक खाने का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में लगी आग, केबिन जलकर खाक
14 Jan, 2023 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के काली मिट्टी गांव के समीप ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के केबिन में लगी, जो तेजी से भड़की। घटना के वक्त ड्राइवर पास स्थित ढाबे पर चाय पीने गया था। केबिन में मौजूद क्लीनर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग किस वजह से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक ट्रक के केबिन का पूरा हिस्सा जल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा से ट्रक क्रमांक आरजे 17-जीए-6609 डीओसी (मुर्गा दाना) भरकर हैदराबाद जा रहा था। शनिवार दोपहर शाहपुर से तीन किलोमीटर दूर काली मिट्टी के पास चालक ने ढाबे पर पहुंचकर ट्रक खड़ा कर दिया और चाय पीने चला गया। क्लीनर ट्रक में ही सफाई करने लगा। अचानक ही ट्रक के इंजन के पास से आग की लपटें नजर आने लगीं। देखते ही देखते आग तेजी से फैलकर केबिन तक पहुंच गईं। पास में ही राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में जुटे ब्लोवर मशीन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर बिग्रेड 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग समय रहते बुझा लेने से ट्रक में भरा डीओसी सुरक्षित बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस और नगर परिषद का अमला भी मौके पर पहुंच गया था। आग किस कारण से लगी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
शरद यादव की पार्थिव देह पैतृक गांव रवाना, भोपाल एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
14 Jan, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जेडीयू (जनता दल) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पार्थिव देह आज चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली से भोपाल लाई गई। विमान दोपहर 12 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय समेत कुछ अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां से सड़क मार्ग के जरिए शरद यादव की पार्थिव देह को नर्मदापुरम के माखननगर में स्थित उनके पैतृक गांव आंखमऊ के लिए रवाना किया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शरद यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचे। दिग्विजय के साथ उनके पुत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी साथ थे।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
शरद यादव के अंतिम संस्कार में उनके ग्राम आंखमऊ में उनके अंतिम संस्कार के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य राजनेता भी पहुंचेंगे। शरद यादव के पुश्तैनी घर पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा है। लोगों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस के साथ ही माखननगर का पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आंखमऊ में लोग गमगीन है, कई घरों में सुबह से चूल्हा नहीं जला है। शरद यादव लोगों में काफी प्रसिद्ध थे। वर्ष 2019 में आखिरी बार होली के अवसर पर माखननगर पहुंचे थे। भतीजे नवीन यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं। अंतिम संस्कार दोपहर 01 बजे किया जाएगा।
कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी डा गुरकरन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर व्यवस्था की जा रही है। राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार के लिए पुलिस लाइन से जवानों को ले जाया जा रहा है। ग्राम आंखमऊ में पैतृक निवास के पास ही एक खलिहान में शरद यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके रिश्तेदार व समाज के लोग देर रात ही आंखमऊ पहुंच चुके हैं। नवीन ने बताया कि बिहार सहित अन्य जगहों से भी लोग संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
आज से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
14 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी सहित प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी भी कई स्थानों पर 10 डिग्री से नीचे ही है। 15 जनवरी से हवा का रुख उत्तरी होते ही फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। गुरुवार को सबसे कम तापमान उमरिया में दर्ज किया गया। वहीं पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप कुछ कम हुआ लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अभी उत्तर भारत को सर्दी के पीक से गुजरना बाकी है। एक मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 14 जनवरी के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। लाइव वेदर ऑफ इंडिया के संस्थापक ने बताया कि उत्तर भारत में 14 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 साल में तीसरी सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की जा रही है।
नर्मदापुरम मालवा-निमाड़ में रात का पारा 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड़ बघेलखंड और महाकौशल के अधिकांश इलाकों में तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। अधिकांश इलाकों में दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा चढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गुरुवार को ग्वालियर में दिन का तापमान करीब 5 डिग्री लुढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस आ गया। प्रदेश भर में यह सबसे ठंडा रहा। अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश में ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। कई इलाकों में रात का पारा 4 डिग्री या इससे नीचे आ सकता है। इंदौर की रातें पहली बार भोपाल से भी सर्द हो सकती हैं। यहां रात का पारा 8 डिग्री के नीचे जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को इंदौर भोपाल में कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।
संक्राति से बढ़ेगी ठंड
बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन संक्राति पर अच्छी ठंड शुरू हो सकती है। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम बादल रह सकते हैं। इस बार संक्राति दो दिन यानी 14 और 15 को है। ठंड के तेवर भी 14 और 15 जनवरी से सख्त हो सकते हैं।
गजब फर्जीवाड़ा... पोर्टल पर नजर आ रहा था गांव में बांध, दो घंटे खोजबीन में भी कलेक्टर को नहीं मिला
14 Jan, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । जिले की चांचौड़ा तहसील के ग्राम कुसुमपुरा में कागजों में बना एनीकट (बांध) पोर्टल पर तो दिख रहा है, लेकिन छह लाख का यह एनीकट मौके पर नहीं है। कलेक्टर इस एनीकट को दो घंटे तक गांव की हर लोकेशन पर जिला पंचायत सीईओ के साथ खोजते रहे। इंजीनियर से लेकर सचिव कलेक्टर को गलत जानकारी देते रहे। उधर, कलेक्टर को एनीकिट नहीं मिला, तो वह गुना लौट आए। उन्होंने दोबारा मनरेगा की टीम एनीकट खोजने भेजी। वहीं कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद भी एनीकट मौके पर नहीं मिलता है, तो सीसी स्वीकृत करने वाले एई और उपयंत्री पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. और जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक ने कुसुमपुरा गांव में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुझे पोर्टल में इस गांव में एनीकट दिखाई दे रहा है। लेकिन गांव में किस जगह एनीकट बना हुआ है, नजर नहीं आ रहा। उसके बाद एई संतोष वरुण, उपयंत्री राजीव सारस्वत और सचिव फूलसिंह भील ने कलेक्टर को लोकेशन की गलत जगह बताई। गांव में दो घंटे तक जब एनीकट नहीं मिला, तो पास के गांव श्यामपुरा में वह एनीकट की जानकारी देते नजर आए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल पर कुसुमपुरा गांव में एनीकट दिख रहा है, तो श्यामपुरा में एनीकट कैसे हो सकता है।
13 लाख रुपये में तालाब की जगह महज एक गड्ढा बनाया
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने कुसुमपुरा गांव में प्रभुलाल कोरी के खेत के पास बने तालाब को देखने पहुंचे। यहां पर तालाब की जगह एक मिट्टी का गड्ढा मिला। 13 लाख रुपये की सीसी जारी होने के बाद भी मौके पर सिर्फ ढाई लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कलेक्टर ने मूल्यांकन करने वाले उपयंत्री राजीव सारस्वत के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं श्यामपुरा में सीसी की फाइल प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।
पंचायत में 30 तालाबों का निर्माण, फिर भी पानी की समस्या
कलेक्टर ने अफसरों से पूछा कि इस पंचायत में कितने तालाब बने हैं। इस दाैरान सचिव ने जानकारी दी कि गांव में 30 तालब बने हुए हैं। कलेक्टर यह सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल का संकट तो नहीं होगा, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल संकट तो गांव में है। कलेक्टर ने 30 तालाबों की सूची भी जनपद पंचायत से मांगी है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी के किनारे पर तालाब का निर्माण कर दिया गया है। इस तालाब में पानी नहीं था, कलेक्टर ने पीपल्या खुसाल और कुसुमपुरा में तालाब के पाल की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
मनरेगा के दस्तावेज में एनीकट, रुपये भी निकाले, मौके से गायब
कलेक्टर बुधवार को दो घंटे तक एनीकट खोजते रहे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के दस्तावेजों में एनीकट कुसुमपुरा में दिख रहा है, तो मौके पर क्यों नहीं है। एनीकट की सीसी जारी करने वाले व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। हालांकि, अब कलेक्टर अधूरे निर्माण कार्य और एनीकट गायब होने को लेकर दोबारा जांच करा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को मिल जाएगी। वहीं सीसी जारी करने के बाद भी छह निर्माण कार्य भी माैके पर अधूरे मिले है। वहीं दूसरी ओर तालाब में दो लाख रुपये का काम दिखाकर 13 लाख रुपये भी निकाल लिए, जिसकी जांच भी की जाएगी।
इन्होंने कहा
कुसुमपुरा गांव में पोर्टल पर एनीकट दिख रहा है, लेकिन मैंने दो घंटे तक गांव में एनीकट को खोजा पर मिला नहीं। एई, उपयंत्री और सचिव ने गलत जानकारी दी थी। सीसी जारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। दोबारा जांच के लिए गांव में अफसरों की टीम भेजी गई है।
- फ्रेंक नोबल ए., कलेक्टर गुना
फिर बाहर निकलेगी जोन अध्यक्षों और एल्डरमैन की सूची भाजपाई सक्रिय
14 Jan, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मलमास निपटने में दो दिन बचे हंै और एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। चुनावी साल में भाजपा किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती है इसलिए माना जा रहा है अब नियुक्तियों की सूची एक के बाद एक आने लगेगी। उज्जैन से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इसके साथ ही सरकारी विभागों की समितियों में भी सदस्यों की नियुक्ति करने के लिए सूची तैयार की जाएगी।
वैसे भाजपा मलमास में कोई नया काम नहीं करती है और राजनीतिक नियुक्तियां भी उन्हीं में से एक है। उज्जैन में जोन अध्यक्षों की नियुक्ति की खबर है लेकिन इंदौर में अभी जोनल अध्यक्षों को लेकर सुगबुगाहट नहीं है लेकिन उनकी सूची अभी तैयार की जा रही है। पिछला कार्यकाल पूरा होने के बाद भी जोन अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं की जा सकी थीं। अध्यक्षों जिन पार्षदों को एमआईसी और अन्य समितियों में मौका नहीं मिला है उन्हें जोन अध्यक्ष बनाया जा सकता है। फिलहाल भोपाल में नगर निगम के 19 जोन हैं। जोन अध्यक्षों के लिए पार्षद भी बेचैन हैं ताकि उनके पास भी कुछ अधिकार आ सके। हालांकि जोन अध्यक्षों का चयन भी महापौर को करना है लेकिन इसमें भाजपा के संगठन की भी भूमिका रहेगी। इसके साथ ही एल्डरमैन को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। तीन महीने पहले भाजपा सरकार ने एल्डरमैन नियुक्त किए जाने के नियम में संशोशन कर बड़े शहरों की नगर निगमों में एल्डरमैन की संख्या 6 से बढ़ाकर 12 किए जाने की घोषणा की थी तब से ही भाजपाई सक्रिय हो गए थे लेकिन बाद में मामला ठंडा हो गया लेकिन अब मलमास निपटते ही एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट भोपाल में शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि चुनाव के पहले खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाना हैं वहीं सरकारी विभागों की कई समितियों में भी पद खाली पड़े हैं। इनके लिए भी कई भाजपाई सक्रिय हैं। कहा जा रहा है कि आने वाला माह राजनीतिक नियुक्तियों वाला होगा।
सीहोर में भी है एक 'जलियांवाला बाग', जहां मिट्टी के टीलों में दफन है 356 क्रांतिकारियों का बलिदान
14 Jan, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । बैशाखी पर हुआ जलियांवाला बाग गोलीकांड तो जगजाहिर है, लेकिन उससे छह दशक पहले 14 जनवरी 1858 को सीहोर के सीवन नदी के तट पर अंग्रेजी फौज द्वारा किए गए नरसंहार से आज भी देश अनजान है। सीहोर का गजेटियर जरूर इसके प्रमाण देता है, पर न पाठ्य पुस्तकों में अब तक स्थान मिला और न ही ब्रिटिश हुकूमत से जुड़ी किताबों में इसका कोई जिक्र आया। 356 क्रांतिकारियों का बलिदान आज भी यहां मिट्टी के टीलों में दफन है। जहां स्थानीय लोग आज भी हर वर्ष 14 जनवरी को अमर बालिदानियों को याद कर श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं।
154 वर्ष बाद स्मारक बनाकर फिर भूले
नवाब भोपाल के शासन काल में सीहोर ब्रिटिश सेना की छावनी हुआ करता था। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चहुंओर विद्रोह की चिंगारी सुलग रही थी। जनरल ह्यूरोज ने सीहोर में विद्रोह दबाने की कमान संभाली थी। इसी दौरान उसने अपने सैनिकों से सीवन तट पर चांदमारी में 356 क्रांतिकारियों को न सिर्फ गोलियों से भुनवा दिया, बल्कि उनके शव पेड़ों पर टंगवा दिए थे। नरसंहार के 154 वर्ष बाद 2012 तक तो यहां कोई स्मारक भी नहीं था। जर्जर मिट्टी के टीलेनुमा समाधियां थीं। तात्कालीन राज्यसभा सांसद (स्व.) अनिल माधव दवे ने यहां पक्का स्मारक बनवाया, लेकिन उसके बाद इन बलिदानियों को फिर भुला दिया गया।
अंग्रेज रेजिमेंट को नवाब के खजाने से जाता था वेतन
इतिहासकार ओमदीप के अनुसार 1818 से सीहोर में अंग्रेजों की रेजिमेंट थी। रेजिमेंट के सैनिकों का वेतन भोपाल नवाब के खजाने से दिया जाता था। 1857 में मेरठ की क्रांति से पहले ही सीहोर में क्रांति की चिंगारी सुलग गई थी। तब भोपाल रियासत में अंग्रेजों की सबसे वफादार बेगम सिकंदर जहां का शासन था। मई 1857 में सैनिकों ने विद्रोह कर सीहोर को आजाद कराकर यहां स्वतंत्र सिपाही बहादुर सरकार की स्थापना की थी।
क्रांतिकारियों के शव देखकर खुश होता था ह्यूरोज
क्रांति की खबर मिलने पर जनरल ह्यूरोज बड़ी सेना लेकर सीहोर आया। यहां फिर से कब्जा कर सैनिकों को कैद कर लिया गया। इसके बाद 14 जनवरी को 356 क्रांतिकारियों को जेल से निकालकर चांदमारी मैदान लगाया गया और गोलियों से भून दिया गया। स्थानीय इतिहासकार बताते हैं कि क्रांतिकारियों के शव देखकर ह्यूरोज खुश होता था। दो दिनों तक शव पेड़ों पर लटके रहे फिर ग्रामीणों ने उतारकर उसी मैदान में दफनाया।
पाठ्यपुस्तकों में दर्ज हो इतिहास
शहर के साहित्यकार पंकज सुबीर का कहना है कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले बलिदानियों की गाथा को पूरे देश के लोगों को बताया जाना चाहिए। इसके पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। जिस तरह देश के दूसरे शहीदों को सम्मान पूरा देश देता है। वैसा ही सम्मान हमारे बलिदानियों को मिले।
केंद्र सरकार कर्मचारियों के साथ दोहरे मापदंड अपनाना बंद करें
14 Jan, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्र सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है। यह दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले से स्पष्ट हो गया है क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने आदेश में केंद्र को कहां है कि पुरानी पेंशन देने के मामले में दोहरे मापदंड ना अपनाएं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दे। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का राष्ट्रीय एनपीएस संघ ने स्वागत किया है तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि न्यायालय आदेश के दृष्टांत में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के मामले में केंद्र सरकार दोहरा मापदंड अपनाना बंद करें और तत्काल पीएफआरडीए एक्ट 2013 को समाप्त करके देश के समस्त केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आदेश जारी करें।
राष्ट्रीय एनपीएस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि केंद्र ने पीएफआरडीए एक्ट 20 13 बनाने के बाद भी भारत की सेना एयरफोर्स वायु सेना न्यायपालिका को एनपीएस के दायरे में नहीं लिया है। अब उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान भी एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करेंगे। जब भारत सरकार ने एक्ट लागू किया था तो सभी कर्मचारियों को एक्ट के दायरे में आना था। इसका साफ आशय है कि केंद्र सरकार ने ओ पी एस के स्थान पर एनपीएस को लागू करते समय दोहरे मापदंड अपनाए और अपनी गलत नीतियों का विरोध सेना और न्यायपालिका में ना हो इसलिए उन्हें एनपीएस के दायरे से बाहर रखा। इस दोहरे मापदंड का खुलासा होने से प्रदेश और देश के लाखों लाख कर्मचारियों में केंद्र सरकार के खिलाफ भयंकर असंतोष व्याप्त है। केंद्र सरकार देश के केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों से एनपीएस कटौती बंद करके उनके जीपीएफ खाता खोलने के निर्देश देते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ पीएफआरडीए एक्ट 2013 को समाप्त करके देने का आदेश जारी करें। अन्यथा भारत का केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी राष्ट्रीय एनपीएस संघ के माध्यम से कर्मचारी मत का संग्रह करके कर्मचारी विरोधी दोहरी नीतियों के विरोध में जनता को भी साथ में लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगा केंद्र और राज्य सरकार ने देश और राज्य कर्मचारियों का भविष्य एनपीएस के माध्यम से निजी हाथों में सौंप दिया है। एनपीएस के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह का काटी जाने वाली करोड़ों की राशि केंद्र सरकार सट्टा बाजार में लगा रही है। एनएसडीएल कंपनी कर्मचारियों के जमा करोड़ों रुपए में बडा भ्रष्टाचार कर रही है लेकिन केंद्र सरकार एनपीएस योजना को बंद नहीं कर रही जिसके विरोध में भारत के हर राज्य में आंदोलन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी 3 वर्ष से क्रमवार आंदोलन जारी है और भोपाल में अगले माह राष्ट्रीय एनपीएस संघ बड़ा कर्मचारी जनआंदोलन करेगा।