मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के विस्तार के लिये होंगे हरसंभव प्रयास
16 Jan, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर (नानो) कावरे ने कहा है कि प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के विस्तार के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति करीब 2500 साल पुरानी है। प्रदेश में वर्तमान में 64 यूनानी चिकित्सालयों में जन-सामान्य को उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य मंत्री श्री कावरे सोमवार को भोपाल के पं. खुशीलाल वैद्य आयुर्वेद अस्पताल परिसर में स्थित शासकीय यूनानी महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री कावरे ने इस मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि भोपाल के हकीम सैय्यद ज़ियाउल हसन शासकीय यूनानी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ने श्रेष्ठ व्यवस्थाओं से प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने यूनानी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिये जल्द छात्रावास भवन बनाये जाने की भी बात कही। राज्य मंत्री ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी नये-नये शोध किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूनानी चिकित्सा पद्धति ने अपनी प्रभावी औषधियों की वजह से जन-सामान्य के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मेहमूदा बेगम ने बताया कि अब प्रदेश में यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी पी.जी. कोर्स प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रायवेट सेक्टर में 3 यूनानी महाविद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। रजत जयंती समारोह में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एहसान अहमद ने किया और आभार डॉ. कहकशां जा़फरी ने व्यक्त किया।
अब सोलर पैनल बिजली बनाएंगे बारिश से भी बचाएंगे
16 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अब सौर ऊर्जा से ज्यादा बिजली बनाने की तकनीक आ रही है। इससे नीले रंग के सिलिकॉन से बने अपारदर्शी पैनल से निजात मिलने के साथ ही रंग-बिरंगे पारदर्शी व अपारदर्शी शीट का आनंद भी मिलेगा। पेरोस्काइट तकनीक वाले इस पैनल को आप शेड की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे ऊपर बिजली बनेगी और नीचे आप धूप और बारिश से बचते रहेंगे। यही नहीं इसे खिड़की या दरवाजे के शेड और दीवार पर भी लगाकर बिजली बनाई जा सकती है।
सौर सेल की पतली डिवाइस वाले पेरोस्काइट सोलर पैनल सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने का एक नवाचार है। पेरास्काइट एक कैल्शियम टाइटेनियम ऑक्साइड खनिज है। ये सिंथेटिक यौगिक होते हैं जिनमें एक ऑर्थोरोम्बिक क्रिस्टल संरचना होती है। ये रोशनी से बिजली बनाने में मददगार हैं।
3 से 45 फीसदी क्षमता वाले पैनल
वर्ष 2009 में सोलर पैनल महज तीन प्रतिशत सौर ऊर्जा को ही बिजली में बदल पाते थे। इसके बाद तकनीकी में बदलाव हुए। अभी 23 प्रतिशत सौर ऊर्जा को बिजली में बदला जा रहा है। नई तकनीक में 45 फीसदी तक बिजली मिलेगी।
ऐसे बढ़ेगा बिजली उत्पादन
अभी 120 वर्गफीट की छत पर पैनल लगाकर चार यूनिट बिजली रोजाना बनाई जाती है। नई पेरास्काइट तकनीक वाले पैनल से 120 वर्गफीट की छत पर सात यूनिट के करीब बिजली उत्पादन होगा। एके चौधरी एक्सपर्ट सौर ऊर्जा का कहना है कि पेरोस्काइट पैनल बेहतर हैं। ये कम जगह में ज्यादा बिजली बनाकर जरूरतों को पूरा करेंगे। इसे घरों में लगाना भी काफी आसान है।
छोटी बाजार में दिनदहाड़े सराफा कारोबारी को मारी गोली
16 Jan, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । सोमवार सुबह शहर के व्यापारिक क्षेत्र छोटी बाजार में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बदमाश ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। सराफा दुकानदार सोहन ताम्रकार को लूटने में नाकाम होने के बाद आरोपित ने फायरिंग भी की। गोली सुनार के पेट और पैर में लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद बदमाश बाइक से भागने लगा, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने घेरकर पकड़ा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लुटेरे को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल को भी फिलहाल सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि छोटी बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ज्वेलरी की दुकानें हैं। इस घटना के सराफा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। सोमवार सुबह रोज की तरह ही सोना कारोबारी सोहन ताम्रकार ने जैसे ही दुकान खोली, वैसे ही आरोपित ने लूट के प्रयास से दुकान पर धावा बोला। व्यापारी को शक हुआ तो उसने आरोपित को पकड़ना का प्रयास किया, लेकिन आरोपित भागने का प्रयास करने लगा और भागते-भागते फायरिंग की जिसमें व्यापारी के पेट और पैर में गोली लगी है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करते हुए उसके साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस घटना से छोटी बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कितना खर्चा हुआ कांग्रेस ने मांगा हिसाब
16 Jan, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स मीट में किए गए अनाप-शनाप खर्चे को लेकर कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सूचना के अधिकार के तहत कई जानकारी निगम से मांगी है। उन्होंने कहा कि निगम के पास नर्मदा के पानी का बिजली बिल भरने के लिए बजट नहीं है ठेकेदारों का करीब साढ़े छह सौ करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है।
अलग-अलग विभागों में लगाई गई आरटीई के तहत कई प्रकार की जानकारियां चौकसे ने मांगी है। उनका कहना है कि शहर में इतना बड़ा आयोजन हुआ और उससे निवेश की संभावनाएं बढ़़ी हैं इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आयोजन के नाम पर जिस प्रकार से जनता का पैसा उड़ाया गया उसको लेकर हमने जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि जब निगम को मालूम था कि जनवरी में यह आयोजन होगा तो पहले ही काम शुरू कर देना थे। कई जगह बिना कारण के पैसा बर्बाद किया गया। सड़कों के ऊपर सड़क बनाई गई अच्छे डिवाइडर तोड़ दिए गए महंगी लाइटें लगाईं शहर के केवल एक हिस्से को सजाने के लिए महंगे पौधे खरीदे गए। निगम मद से जो भी इसमें खर्च किया गया है उसकी जानकारी मांगी है वहीं उद्योग विभाग द्वारा जो खर्चा होटलों और खाने पर किया गया उसकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है। इसको लेकर हम आम लोगों के बीच जाएंगे और निगम से हिसाब पूछेंगे। उन्होंने कहा कि कई अस्थायी कामों पर भी खर्चा हुआ है जो जरूरी नहीं था। इसमें अगर गड़बड़ी हुई तो इसे लेकर कोर्ट भी जाएंगे।
सीएम शिवराज ने किया थिंक-20 बैठक का शुभारंभ, मौजूदा दौर में पर्यावरणसम्मत जीवन शैली पर मंथन करेंगे 22 देशों के मेहमान
16 Jan, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इस साल जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता का मौका भारत को मिला है। इसी सिलसिले में जी-20 के अंतर्गत दो दिवसीय टी-20 (थिंक-20) बैठकों का आयोजन भोपाल में आज से शुरू हुआ। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इन बैठकों में 22 देशों के 94 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सीएम शिवराज ने किया टी-20 के अतिथियों संग पौधारोपण
इस सम्मेलन से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जी ट्वेंटी के अंतर्गत टी-20 विचार सत्र में भोपाल पधारे विभिन्न देशों के डेलिगेट्स के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने स्मार्ट उद्यान में भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान नीति आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और मध्य प्रदेश नीति आयोग के प्रो सचिन भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जी-20 के तहत आज टी-20 की यह बैठक महत्वपूर्ण है। दुनियाभर के चिंतक और बुद्धिजीवी मध्यप्रदेश पधारे हैं। भोपाल कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल हो गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन पौधे लगाते हैं। मध्यप्रदेश में अंकुर पोर्टल बनाया गया है जिसमें नागरिक विवाह वर्षगांठ और जन्म वर्षगांठ पर पौधे लगाते हैं। अंकुर पोर्टल के माध्यम से लोग जुड़ते जा रहे हैं इनकी संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। आज ये उद्यान ग्लोबल गार्डन हो गया है। इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बता दें कि जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 की दो दिवसीय बैठक में "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जा रहा है।
प्रथम दिन होंगे दस सत्र
जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआइ टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे हैं। विशेष वक्ता के तौर पर इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी कार्यक्रम में मौजूद हैं। प्रथम दिन दस सत्र में बैठकें होंगी । इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फार लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन एज इंवेस्टमेंट इन फ्यूचर, फाइनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एंड सोसायटीज, इकानामिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ वेलनेस एंड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर दोपहर तीन से शाम चार बजे तक पांच सत्र होंगे। एथिक्स इन टेक्नालाजी, विमेन एंड यूथ लेड डेवलपमेंट, एनर्जी, इंडस्ट्रियल ट्रांसफार्मेशन एवं गोइंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर शाम चार से पांच बजे तक पांच सत्र होंगे।
17 जनवरी को होगा समापन, पांच सत्र होंगे
दूसरे दिन 17 जनवरी को पांच सत्र होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो सत्र एवं एक राउंड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सत्र होगा। इस दिन राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल आफ ट्राईएंगुलर कार्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन आफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा सत्र होगा। सत्र के बाद ग्लोबल साउथ एंड ग्लोबल गवर्नेंस पर राउंड टेबल मीटिंग होगी। पांचवां और अंतिम सत्र 'न्यू काम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एंड वेल्यू चेंज' विषय पर होगा। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
भाजपा में बागियों का बोलबाला... सकते में आया संगठन
16 Jan, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की 19 स्थानीय निकायों में चुनाव चल रहे हैं जिसमें से 17 तो इंदौर संभाग में ही हैं। चुनाव में बागियों के बोलबाले की वजह से भाजपा की जमकर फजीहत हो रही है। कुछ को सत्ता की लॉलीपॉप देकर बैठाया लेकिन बड़ी संख्या में नाराज अभी भी किला लड़ा रहे हैं जो बैठने के लिए तैयार नहीं हैं। बेकाबू हो रही स्थितियों को नियंत्रण करने के लिए इंदौरी नेताओं को भी काम पर लगाया जा रहा है।
चार महिने पहले जिला पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे जिसमें भाजपा को जोरदार सफलता हासिल हुई। प्रदेश में 19 ऐसे स्थानीय निकाय हैं जिनका कार्यकाल चार माह बाद खत्म होना है। उन सभी निकायों में चुनाव चल रहे हैं। उसमें से एक नगर पालिका राघौगढ़ की है तो एक परिषद अनूपपुर का जैतहरी है जो कि इंदौर संभाग से बाहर है। इसके अलावा 17 बड़वानी और धार जिले में आती है। जहां पर त्रिकोणीय मुकाबले चल रहे हैं।
पर्दे के पीछे की कहानी ये है कि सभी जगहों पर भाजपा के बागियों की बहार आई हुई है। खासतौर पर धार जिले की हालत बहुत ज्यादा खराब है। यहां अधिकांश नगर परिषद व पालिकाओं में पार्टी के टिकट नहीं दिए जाने पर दावेदारों ने मैदान संभाल लिया। ऐसी स्थिति है कि कई जगह तो बागी कड़ी टक्कर दे रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी की हालत खस्ता बनी हुई है। प्रत्याशियों की हालत देखकर संगठन भी सकते में हैं कि अंतर्कलह कहीं बड़ा नुकसान न करा दे। एक तरफ तो पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव के मोड पर काम कर रही है तो दूसरी तरफ ये स्थानीय निकाय के चुनाव हार जाए तो माहौल गड़बड़ा जाएगा। इधर कांग्रेस पूरी ताकत और ईमानदारी से चुनाव लड़ रही है। उन्हें मालूम है कि चुनाव जीतते ही प्रदेश में माहौल बनना शुरू हो जाएगा। इधर पार्टी ने कुछ महत्वपूर्ण पालिका व परिषद हैं जिसमें चुनाव मैनेजमेंट के जानकारों को भेजना शुरू कर दिया है।
इंदौरियों को जिम्मेदारी
इंदौर से नारायण पटेल को धामनोद गोपाल चौधरी को धरमपुरी और अजयसिंह नरुका को धार में भेजा गया। मजेदार बात ये भी है कि धार में पहले खंडवा के हरीश कोटवाले को भेजा गया था लेकिन जब वे नहीं गए तो खरगोन प्रभारी सुरेश आर्य को नियुक्त किया गया। वे भी नहीं जा सके तो नरुका को जिम्मेदारी सौंपी गई।
पुराने बागी बने प्रत्याशी
पालिका व परिषद के चुनाव में एक बड़ी विसंगति सामने आई है। इस बार पार्टी ने कई टिकट ऐसे भी दिए जिनके नाम को लेकर बवाल हुआ। उसमें से कई तो ऐसे भी हैं जो कि पिछले चुनाव में बागी थे। पार्टी ने उन्हें निष्कासित तो कर दिया था लेकिन बाद में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सजा माफ कर दी गई। इस बार उपकृत कर दिया। एक ये वजह भी है जो बागी बैठने के लिए राजी नहीं है। उन्हें मालूम है कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी में फिर से ले लिया जाएगा। वह भी भविष्य के चुनाव में टिकट देने के वादे के साथ। इस फेर में कई जगह पार्टी प्रत्याशी ओंधे मुंह भी गिर सकते हैं।
हिमालयी हवा से कांपा भोपाल, बढ़ी ठिठुरन सुबह छाया रहा कोहरा
16 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हिमालय से आ रही बर्फीली हवा ने राजधानी भोपाल में दिन व रात का पारा गिरा दिया। तीन दिन की राहत के बाद मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं ने ठंड की एक और इनिंग शुरू कर दी है। राजधानी भोपाल इंदौर और ग्वालियर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में पारे में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड बघेलखंड और महाकौशल में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। इन इलाकों में रात का पारा तेजी से लुढ़क सकता है। ऐसे में यहां ठंड का जोर शुरू होगा। अगले तीन दिन के दौरान भोपाल और इंदौर में रात का पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है। इससे ठंड और बढ़ जाएगी।
मौसम वैज्ञानिक वाहिद खान ने बताया उत्तर भारत में 3 दिन पहले पहुंचा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वहां से गुजर चुका है। इस कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। वहां बर्फ पिघलने के बाद मध्यप्रदेश में बर्फीली हवा आई। अब हमारे यहां हवा का रुख बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया। जम्म-कश्मीर में इस सीजन की पहली तेज बर्फबारी और बारिश हुई। जम्मू-श्रीनगर हाईवे भूस्खलन से बंद है। देवी धाम में सेवा भी रुक गई है। पटनीटॉप नत्थाटॉप गुलमर्ग और पहलगाम में स्कीइंग शुरू हो गई है। सेब किसान खुश हैं। 10 जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो गया है। बादल भी छंट गए हैं। इस करण अगले तीन दिन के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों ग्वालियर चंबल छतरपुर और खजुराहो में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है। सीवियर कोल्ड वेव और कोल्ड डे हो सकता है। 16 जनवरी को भी यही स्थिति रहेगी। 17 और 18 को भी तापमान कम रहेगा।
मध्यप्रदेश में 20 जनवरी से बादल छाने लगेंगे। सबसे ज्यादा छतरपुर और जबलपुर में बादल छाएंगे। भोपाल-इंदौर में इस दौरान दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ सकता है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाने से दिन का पारा गिरेगा जबकि रात का पारा चढ़ जाएगा। 22 और 23 जनवरी को भी घने बादल छाएंगे।
थिंक-20 से जुड़े देश-विदेश के बुद्धिजीवी आज से करेंगे विमर्श
16 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 से जुड़े बुद्धिजीवी 16 और 17 जनवरी को यहां समूह के एजेंडे पर विमर्श करेंगे। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासनÓ विषय पर देश और विदेश से आए मंत्रियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और समापन समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होंगे।
जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य विधि सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे।
देशी-विदेशी मेहमानों को मिलेगी मोटे अनाजों की जानकारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से कहा कि बैठक में मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद कोदो-कुटकी जैसे उत्पादों से बने पारम्परिक व्यंजनों की जानकारी व प्रदर्शनी और साहित्य के जरिए देने की व्यवस्था करें। सीएम ने कहा भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी अतिथियों को मिले इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जाएं। मध्यप्रदेश के पर्यटन वन्य-जीवन पुरातात्विक -वैभव और सुशासन सहित अन्य क्षेत्रों में मिली उपलब्धियों की जानकारी भी देने का इंतजाम करें।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज से सीएम शिवराज और वीडी शर्मा सहित मप्र के 15 बड़े नेताओं को बुलाया गया
16 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
-मप्र सत्ता-संगठन में होंगे बड़े बदलाव
तोमर और विजयवर्गीय का बढ़ेगा कद
-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का हो सकता है एलान
भोपाल । दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की हाई लेवल बैठक सोमवार और मंगलवार को होगी। चुनाव के मद्देनजर मप्र को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के 15 बड़े नेता शामिल होंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कद बढ़ सकता है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान हो सकता है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि आलाकमान मप्र में गुजरात फार्मूले पर चुनाव लड़ना चाहता है। वहीं मप्र में भाजपा और संघ के तीन सर्वे ने पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है। क्योंकि सर्वे रिपोर्ट्स में भाजपा के आधे से अधिक विधायकों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही प्रदेश में भाजपा के खिलाफ जोरदार एंटी इनकम्बेंसी है। इससे निपटने के लिए सत्ता और संगठन का चेहरा बदलने की संभावना बढ़ कई है। बैठक में मप्र से सीएम शिवराज सिंह प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद समेत 15 बड़े नेता भाग लेंगे। इनमें उमा भारती नरेंद्र सिंह तोमर वीरेंद्र खटीक ज्योतिरादित्य सिंधिया फग्गन सिंह कुलस्ते कैलाश विजयवर्गीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि शामिल होंगे।
नड्डा को मिल सकती है दूसरी पारी
पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है की अब तक की परफॉर्मेंस को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान हो सकता है। इसके अलावा संगठन आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर भी रणनीति तैयार करेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता के मौके पर सरकार द्वारा आयोजित देशव्यापी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श बैठक के मुख्य आकर्षण में से एक होने की संभावना है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और केंद्र में भाजपा की सरकार के कामकाज पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक चुनावों को स्थगित करने पर भी चर्चा हो सकती है।
नरेंद्र और कैलाश को बड़ी जिम्मेदारी के आसार
भाजपा सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को लेकर फैसला होना है। यदि उनके स्थान पर किसी और को ये जिम्मेदारी दी जाती है तो संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है। रिपोर्ट के अनुसार 3 कैबिनेट मंत्री सरकार से हटाकर संगठन में लाए जा सकते हैं। जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम की भी अटकलें है। उन्हें संगठन का लंबा अनुभव है। वह पहले मप्र में बतौर प्रदेश अध्यक्ष संगठन की कमान संभाल चुके है। तोमर कई राज्यों के चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं। पार्टी स्तर पर यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें मप्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर लाया जाए। वहीं मप्र में भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय के नाम की चर्चा हो रही है। खुद के प्रदेश अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सुगबुगाहट तो होनी चाहिए। सुगबुगाहट न हो तो राजनीति कैसी इसलिए सुगबुगाहट तो होती रहनी चाहिए।
पीएम ने मांगा मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड
सूत्रों का कहना है कि यदि सब कुछ योजनाबद्ध ढंग से चला तो जल्द ही शिवराज मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकते है। ये फेरबदल विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए होंगे। प्रधानमंत्री ने मप्र सरकार और संगठन से सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है। फेरबदल और जिम्मेदारियों में बदलाव इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर किए जा सकते हैं। माना जा रहा है की जिन मंत्रियों का काम की रिपोर्ट खराब है उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है या उनसे बड़े विभाग वापिस लिए जा सकते है। वहीं बेहतर रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है।
चुनाव में चेहरा मोदी का होगा
सर्वे रिपोर्ट्स में साफ कहा गया है कि मप्र में भाजपा के खिलाफ जोरदार एंटी इनकम्बेंसी है। संघ का मानना है कि इसकी वजह साफ है कि 18 साल से एक ही पार्टी की सरकार और शिवराज सिंह चौहान 16 साल से मुख्यमंत्री हैं। पार्टी 2018 के चुनाव में एंटी इनकम्बेंसी को नहीं भांप पाई इसलिए कठोर फैसले नहीं लिए गए। परिणाम ये हुआ कि उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा। वहीं इस बार मौजूदा 127 विधायकों में से करीब 70 की स्थिति खराब है। इसलिए संघ ने सुझाव दिया है कि गुजरात की तरह मप्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने समाजसेवी और नागरिकों के साथ किया पौध-रोपण
15 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान (वाटर विज़न पार्क) में गुलमोहर, टिकोमा और जंगल जलेबी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अतुल प्रकाश शर्मा ने परिजन के साथ अपने दो वर्षीय पुत्र आद्विक के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। नन्हे बालक आद्विक ने भी पौधा लगाया।
आज सामाजिक संस्था जन-संवेदना के राधेश्याम अग्रवाल ने अपनी जन्म वर्षगांठ पर परिजन के साथ पौध-रोपण किया। पौध-रोपण के दौरान मुख्यमंत्री चौहान को इमरीन जैदी ने पुस्तक "वीर नारियां" भी भेंट की।
समिट प्रगति का सूर्योदय, निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारें: मुख्यमंत्री चौहान
15 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में 11-12 जनवरी को हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सही अर्थों में ग्लोबल थी। समिट में 84 देशों के प्रतिनिधि और बिजनेस लीडर्स आए। पूरी दुनिया अब मध्यप्रदेश को जानने लगी है। पहली बार बड़े स्तर पर निवेशकों की निवेश की इच्छाएँ सामने आयीं। समिट से जुड़े अधिकारी भी मध्यप्रदेश को प्रस्तुत करने में सफल रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने जीआईएस के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और उनके अमले को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समिट में आए निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए ठोस रणनीति अपनाकर क्रियान्वयन का कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिट मध्यप्रदेश की प्रगति का सूर्योदय है। ऐसा उत्साह पहले नहीं देखा गया। निवेश के लिये निवेशकों में उत्साह है, इस वातावरण का लाभ उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में जीआईएस : 2023 में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन के संबंध में मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी उपस्थित थे। बैठक से खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह सातवीं समिट थी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी दिन-रात मेहनत की। ये सभी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट के पूर्व तीन दिन प्रवासी भारतीय भी एकत्र हुए थे। अनेक प्रवासी भारतीय समिट में भी शामिल हुए। इन सभी की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। यूरोपियन यूनियन, आसियान और इंडिया-अफ्रीका ट्रेड काउंसिल जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी शामिल हुए। दो देशों के राष्ट्रपति और अनेक देशों के राजदूत भी आए। समग्र रूप से देखें तो यह समिट सफलतम रही। मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए इसके लिए समिट से निर्मित उत्साहजनक वातावरण का पूरा लाभ लेना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज राज्यों के मध्य भी प्रतिस्पर्धा है। मध्यप्रदेश अपने प्रयासों में कमी नहीं रखेगा। भारत को मजबूत अर्थ-व्यवस्था देने में अपने योगदान के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है।
महत्वपूर्ण घोषणाओं के विधिवत आदेश जारी हों, हर हफ्ते होगी समीक्षा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्लग एंड प्ले सुविधा, नोटिफाइड एरिया में कार्यों को बिना अनुमति करने और तीन साल तक कोई निरीक्षण न किए जाने के फैसलों के विधिवत आदेश जारी किए जाएँ। साथ ही पृथक विण्डो के रूप में एक पोर्टल कार्य करे, इसकी व्यवस्था भी की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रति सोमवार निवेशकों से उनकी भेंट की व्यवस्था जारी रहेगी। निवेश के नये प्रस्तावों के फॉलोअप की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, नोडल विभाग के रूप में कार्य करते हुए संबंधित विभागों से, निवेशकों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के फॉलोअप का कार्य करें। समिट में प्रस्तुत प्रस्तावों की अगले सप्ताह समीक्षा की जाएगी। विभाग स्तर पर भी निरंतर समीक्षा की जाए। बैठक में भोपाल में एक कन्वेंशन सेंटर बनवाने पर भी चर्चा हुई ।
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह ने प्रजेंटेशन दिया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 पार्टनर कंट्री जापान, कनाडा, नीदरलैंड, गुयाना, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, सूरीनाम, पनामा और फिजी शामिल हुए और प्रदर्शनी में स्टाल भी लगाए। कुल 35 देशों के एंबेसेडर, काउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे। लगभग 450 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स और 400 इंटरनेशनल बायर-सेलर शामिल हुए। लगभग 5000 डेलीगेट्स आए। करीब 10 हजार लोगों ने प्रदर्शनी देखी। ज़ी-20 के सभी देश समिट में आए। समिट में विभिन्न सेक्टर्स की 2600 से ज्यादा मीटिंग हुईं। मुख्यमंत्री से निवेशकों की 100 से अधिक वन टू वन बैठकें हुईं। अन्य 200 बैठकों में भी 5000 से ज्यादा व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नौरादेही अभयारण्य में हो रही प्रवासी पक्षियों की गणना
15 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही अभयारण्य में प्रवासी पक्षियों की गणना शुरू की गई है। छह राज्यों से आए 22 छात्र और जैव विविधता प्रेमी विशेषज्ञ वनकर्मियों के साथ यहां पहुंचे हैं। अभयारण्य में 11 बर्ड ट्रेल में ये दल पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही जैव विविधता वाले वन्यजीव और वनस्पति का भी अध्ययन करेगा और तीन दिन में सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगा। नौरादेही अभयारण्य में पक्षियों की चौथी गणना शुरू हुई है। जंगल में जाने से पहले सीसीएफ डीएफओ के अलावा ओरिऐटल ट्रेल्स के पक्षी विशेषज्ञों ने वालंटियर्स को पक्षी गणना जैव विविधता के अध्ययन संबंधी रिपोर्ट तैयार करने ई-बर्ड एप पर पक्षियों के चित्र उनकी आवाज आवास संबंधी जानकारी अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि इस बार इस अभियान में केवल पक्षी नहीं जैव विविधता भरे नजर आने वाले वन्यजीव और वनस्पति का भी अध्ययन किया जाएगा। पक्षियों की गणना के लिए छह राज्यों से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट यहां पहुंचे हैं। नौरादेही अभयारण्य प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट वन्यजीवन पर अध्ययन कर रहे हैं। छात्र और वनकर्मी तीन दिन तक नौरादेही अभयारण्य में सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस दौरान अभयारण्य की मोहली जमरासी जगतराई बरपानी नौरादेही सिलकुही सर्रा रमपुरा उन्हारीखेड़ा और आमापानी बर्ड ट्रेल में पक्षियों की प्रजाति उनकी संख्या और आदत व्यवहार का अध्ययन करेंगे।
गणना और अध्ययन के तरीके बताए
पक्षियों की गणना से पूर्व प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें सागर सीसीएफ एके सिंह नौरादेही अभयारण्य के प्रभारी डीएफओ डीएस डोडवे एसडीओ सेवाराम मलिक की मौजूदगी में होशंगाबाद से आए वाइल्डलाइफ एवं पक्षी एक्सपर्ट अमित सांखल्या ने वालंटियर्स को पक्षी व जैव विविधता संबंधी अध्ययन के तरीके उनकी पहचान व रिपोर्ट तैयार करने की जानकारी दी। ई बर्ड एप पर अध्ययन रिपोर्ट अपलोड करने और जंगल में कैंपिंग व सर्वे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।
ग्रिफॉन पिछले साल भी नौरादेही पहुंचा था
हिमालयन वैली में मिलने वाले ग्रिफॉन को हिमालयनसीस के नाम से भी पहचानते हैं। ये अब नौरादेही को अपना शीतकालीन बसेरा बना चुका है। यह हिमालयन क्षेत्र से अफगानिस्तान तिब्बत और अफगानिस्तान- मंगोलिया तक पाया जाता है। ग्रिफॉन पिछले साल भी नौरादेही पहुंचा था। इस साल फिर दिसंबर में यह अभयारण्य में नजर आया है। मटमैले-भूरे रंग के इस पक्षी के पंख विशाल होते हैं। करीब 80 सेमी आकार वाले इस पक्षी की गर्दन पर रोंएदार छोटे पंख होते हैं। चोंच पतली और आगे से मुड़ी व नुकीली पंजे और नाखून पैने होते हैं। यह सर्दियां बढऩे पर दिसंबर में हिमालय की वादियों से उड़ान भरता है और मैदानी क्षेत्रों में अनुकूलता के आधार पर अपना ठिकाना बनाता है। हिमालयनसीस ऊंचे पहाड़ों पर दरारों के बीच घोंसले बनाता है। अधिकांशत: ये अकेले या छोटे झुंड में उड़ान भरता है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में पाए जाने वाले भारतीय गिद्ध का सिर सपाट और गंदा होता है। पंख चौड़े होते हैं लेकिन यह बड़े झुंड में उड़ान भरते हुए मृत जीवों का मांस भी समूह में खाता है।
परदेश से आए परिंदे
नौरादेही अभयारण्य इन दिनों सारस क्रेन क्रौच वूली स्टॉर्क ब्लैक स्टॉर्क ओपन बिल स्टॉर्क कामोरिंक जलकाक या पनकौआ आइबिस हिमालयन ग्रिफॉन के कलरव से गुलजार है। नए साल से पहले इन परिंदों ने छेबला तालाब सहित सर्रा मुहली सिंगपुर रेंज को अपना ठिकाना बनाया है। इनमें से ब्लैक स्टॉर्क और हिमालयन ग्रिफॉन लगभग एक हजार किलोमीटर का सफर कर आए हुए हैं। सर्दियां बढ़ते ही अन्य नए प्रवासी पक्षियों की संख्या बढऩे का अनुमान है। हिमालय पर बर्फ गिरने से ठंड बढ़ गई है इससे बचने के लिए हिमालय के ऊंचे पहाड़ और तराई में रहने वाले पक्षियों का मैदानों की ओर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नौरादेही अभयारण्य में एक पखवाड़े से पक्षी आ रहे हैं। इनमें हिमालयन ग्रिफॉन सारस रेन प्रमुख है। वहीं यूरोपीय मूल का भी ब्लैक स्टॉर्क (कृष्ण महाबक) को भी अभ्यारण्य के तालाबों पर देखा गया है।
अभयारण्य में बनाए गए 11 कैंपस
एसडीओ सेवाराम मलिक ने बताया कि गुरुवार को पक्षी गणना के लिए छह राज्यों की टीम नौरादेही अभयारण्य पहुंच चुकी है। इसमें 30 सदस्य पक्षियों की गणना जैव विविधता व वनस्पति का रिपोर्ट तैयार करेंगे। अभयारण्य में रुकने के लिए 11 कैंपस बनाए गए हैं जिसमें वे तीन दिन तक रह सकेंगे और अभयारण्य का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। अब तक देश के कूनो कान्हा कांजीरंगा मानस करनाला सहित अन्य नेशनल पार्क अभयारण्य में 11 बर्ड सर्वे हो चुके हैं। नौरादेही अभयारण्य पहुंची टीम के सदस्यों का कहना था कि अभी तक पढ़ा था लेकिन यह अभयारण्य जैव विविधता में सबसे समृद्ध है।
जी-20 की बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में
15 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विदेश मंत्रालय भारत सरकार की संस्था आरआईएस (रिसर्च एंड इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज) द्वारा जी- 20 का विशेष सम्मेलन थिंक 20 ग्लोबल गवर्नेंस विद लाइफ वैल्यू एंड वेल बीइंग 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला और प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक हजेला ने मंत्रालय में सामेलन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
दोनों अधिकारी ने निर्देश दिए कि जी-20 के सम्मेलन अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष दुनिया के शक्तिशाली देशों के संगठन जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इसलिए सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं पूर्व सुनिश्चित कर लें। अतिथियों के हॉस्पोटेलिटी और सुरक्षा में कोई कमी न रहें। सम्मेलन में सभी सेशन के एजेंडा और सबंधित तथ्यों को चेक करें। आमंत्रित सभी डेलिगेट्स के सत्कार का विशेष ध्यान रखें। किसी भी तरह की कोई कमी न रखें। इस अवसर पर भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जी-20 के चीफ कोऑर्डिनेटर भारत सरकार हर्ष वर्धन श्रींगला इंडोनेशिया के राष्ट्रीय विकास योजना मंत्रालय में राजनीतिक कानून सुरक्षा और रक्षा मामलों के उप मंत्री डॉ. स्लैमेट सोएदरसोनो भारत में नीदरलैंड के राजदूत एच. ई. मार्टन वादेन बर्ग और जर्मनी के जर्मन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संस्थान में आर्थिक सहयोग और विकास के प्रमुख और मंत्री उवे गेहलेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में 170 से अधिक मंत्री और प्रतिनिधि भाग ले रहे है। जी-20 के सदस्य देशों से करीब 70 मंत्री और अतिथि सहित भारत के अन्य राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में आए सभी अतिथियों को ट्राइबल म्यूजियम और यूनेस्को वल्र्ड हेरीटेज सांची का भ्रमण भी कराया जाएगा। ताकि सभी अतिथि प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से परिचित हो सके।
अब कुत्ता पालने पर भी लगेगा टैक्स
15 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में अब कुत्त पालने पर भी टैक्स लगेगा। इसकी शुरूआत सागर में होने जा रही है। अब सागर में कुत्ता पालना महंगा होने वाला है। 48 पार्षदों वाली नगर निगम परिषद ने सर्वसम्मति से तय किया है कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए कुत्ता मालिकों से टैक्स वसूला जाए। यह प्रदेश का पहला शहर है जो कुत्ता मालिकों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है। सागर नगर निगम अब कानूनविदों की सलाह के आधार पर यह नया कानून बनाएगा। इसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा।
सागर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि शहर में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बन गए हैं। इस वजह से यह फैसला सही है। पालतू कुत्ते भी खुले में गंदगी करते हैं। इस वजह से सागर के सभी वार्डों में पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन और टैक्स लगाने पर सख्ती की जाएगी। हालांकि कुत्ता मालिकों ने इस टैक्स के अनुचित करार दिया है।
रॉटवाइलर कुत्ते के मालिक लवेश चौधरी ने कहा कि टैक्स लगाने के बजाय नगर निगम को ऐसी जगह बनाना चाहिए जहां कुत्तों को ले जाया जा सके। यह गलत है। हम कुत्तों को अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। अगर नगर निगम को लगता है कि कुत्ते पालने के लिए टैक्स लगाना है तो उसे इन्हें घुमाने के लिए पार्क बनवाने चाहिए। एक और कुत्ता मालिक ने इस फैसले को बेहूदा बताया। उनका कहना है कि नगर निगम को आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से देखना चाहिए। जो पालतू बन चुके हैं उन पर टैक्स लगाना अनुचित है।
दरअसल सागर नगर निगम के पार्षदों की सामान्य सभा में सभी 48 पार्षदों ने सर्वसम्मति से सुरक्षा और स्वच्छता के नाम पर कुत्ता मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि शहर के पार्षदों ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिया है। नगर निगम के लिए टैक्स कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन शहर के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण बात है।
प्रदेश में पहली बार विज्ञान महोत्सव का आयोजन 21 से 24 जनवरी तक
15 Jan, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के मैनिट में 21 से 24 जनवरी तक मध्यप्रदेश में पहली बार इस विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भारत में विज्ञान के क्षेत्र में हुई प्रगति पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लगभग दो लाख स्क्वायर फीट की जगह पर लगने वाली इस प्रदर्शनी में इसरो परमाणु ऊर्जा विभाग अंतरिक्ष विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय डीआरडीओ सहित विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले भारत के 300 से अधिक संस्थान अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही 19 जनवरी को रन फॉर साइंस का आयोजन किया जायेगा। विज्ञान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह रन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगी जो मैनिट परिसर पर समाप्त होगी।
स्टूडेंट्स साइंस विलेज बनेगा आकर्षण
महोत्सव के दौरान स्टूडेंट्स साइंस विलेज का आयोजन किया जायेगा। इस साइंस विलेज में मध्यप्रदेश के विभिन्न दूरस्थ इलाकों के 1500 बच्चे शामिल होंगे जो विज्ञान और इसके चमत्कार को करीब से देखेंगे। इसके साथ ही वैज्ञानिका साइंस लिट्रेचर फेस्टिवल स्टार्टअप हब जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। विज्ञान महोत्सव में कुल 15 गतिविधियां आयोजित होंगी जिनमें 10 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
महोत्सव में यह गतिधियां होंगी आयोजित
आर्टिजन टेक्नोलॉजी विलेज वोकल फॉर लोकल न्यू एज टेक्नोलॉजी शो मेगा साइंस एंड टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल साइंस थ्रू गेम्स एंड टॉयज स्टार्टअप कॉन्क्लेव जैसी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस अवसर पर भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आईआईएसएफ 2022 के हिंदी ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
यह अतिथि भी थे उपस्थित
इस अवसर पर आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता एम्प्री का निदेशक अवनीश श्रीवास्तव शुल्क विनिमायक आयोग के अध्यक्ष रवीन्द्र कन्हेरे विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण रामदास निजी विश्वविद्यालय विनिमायक आयोग के अध्यक्ष भगवत शरण सिंह भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति संजय तिवारी मैनिट के एक्टिंग डायरेक्टर उपस्थित थे।