मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मध्य प्रदेश में संत रविदास जयंती से शुरू होगी विकास यात्रा, तीन सप्ताह चलेगी
18 Jan, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में अब विकास यात्रा एक फरवरी की जगह पांच फरवरी को संत रविदास जयंती से प्रारंभ होगी। यह 25 फरवरी तक यानी तीन सप्ताह चलेगी और इसमें विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन होंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए जिनका चयन किया गया है, उन्हें लाभांवित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा की कार्ययोजना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में बताई। साथ ही मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि वे यात्रा प्रारंभ होने से पहले दो दिन का दौरा करके अच्छे से तैयारी कर लें। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कलेक्टर प्रभारी मंत्रियोें के साथ बैठक करके यात्रा का मार्ग तय कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। जिला मुख्यालय और विकासखंड मुख्यालयों में भी मंत्रियां के दौरे होंगे। इसमें हितग्राहियों को लाभ वितरण के साथ उनसे चर्चा कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। जो काम पूरे हो चुके हैं, उनका लोकार्पण किया जाएगा। साथ जो काम होने हैं, उनका शिलान्यास भी होगा। इसकी सूची सभी मंत्रियोें को उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से जो हितग्राही चिन्हित किए गए हैं, उन्हें स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहियों के सम्मेलन भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि विकास यात्रा में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र अधिक से अधिक शामिल हों, यह सुनिश्चित किया जाए।
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
18 Jan, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में प्रचार बुधवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। 20 जनवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त आइएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है। प्रदेश के धामनोद, पीथमपुर, बड़वानी, ओंकारेश्वर, सेंधवा, धार, मनावर, खेतिया, राजगढ़ (धार), जैतहारी, डही, सरदारपुर, कुक्षी, विजयपुर, धरमपुरी, अंजड़, पानसेमल, राजपुर और परसूद में चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयार कर ली है। उधर, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव का धार में प्रचार के दौरान का एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि वे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इसका खंडन करते हुए डा. यादव ने कहा कि धार में गणेश मंदिर दर्शन के दौरान ब्रह्मचारिणी पुजारिन माताजी ने तिलक किया था। उन्हें दक्षिणा भेंट की। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेता इसे नोट बांटना बता रहे हैं।
वेंटीलेशन पर मोबाइल चालू रखा, पंखे से दुपट्टा बांधकर महिला ने लगाई फांसी
18 Jan, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरोन । नगर की जगदंबा कालोनी में 45 वर्षीय महिला ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। महिला डेढ़ साल से किराए के मकान में अकेली रहकर आयुर्वेदिक दवाएं देने का काम कर रही थी। खास बात यह कि फांसी लगाने से पहले महिला ने वेंटीलेशन पर मोबाइल चालू कर रख दिया था, जो बाद में लाक हो गया। फिलहाल फांसी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गीता चौहान उम्र 45 वर्ष मूलत: खंडवा की रहने वाली थी, जो लगभग डेढ़ साल से आरोन में अमित दुबे के मकान में किराए से रह रही थी। बताया गया है कि महिला घर से ही आयुर्वेदिक दवाएं देने का काम करती थी। मंगलवार सुबह मकान मालिक दुबे ने पुलिस को सूचना दी कि 6.30 बजे नल आए, लेकिन किराएदार महिला पानी भरने नहीं उठी। इसके बाद दरवाजा अंदर से बंद होने से झांककर देखा, तो वह पंखे पर लटकी नजर आई। इस पर नगर निरीक्षक आमोदसिंह राठौर और एएसआइ रामकृष्ण रघुवंशी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और शव को पंखे से नीचे उतारा। साथ ही मृतक महिला की बेटी को गुना सूचना देकर बुलाया। वहीं पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। कमरे में मिले चाय-पकौड़ी और ब्रेड पुलिस ने बताया कि महिला ने जिस कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई है, वहां चाय-पकौड़ी और ब्रेड भी मिले हैं। इससे अंदेशा है कि महिला ने फांसी लगाने से पहले इनका सेवन किया है। इसके अलावा वेंटीलेशन पर मोबाइल रखा हुआ मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला वीडियो बना रही हो या वीडियो काल कर रही हो। लेकिन मोबाइल लाक होने से फिलहाल कुछ सामने नहीं आ सका है। अब मोबाइल का लाक खुलवाकर जांच की जाएगी, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आ सकेगी।
जेल प्रहरी ने आरोपित को छुड़ाने के लिए पीड़ित को दिया छह लाख का लालच
18 Jan, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीना । नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने वाले आरोपित को बचाने के लिए खुरई उप जेल में पदस्थ एक प्रहरी ने पीड़ित के पिता को छह लाख का लालच दिया है। पीड़ित का आरोप है कि रुपये लेकर राजीनामा न करने की स्थिति में वह उसे झूठे केस में फंसवा देगा। इसके बाद जेल में उसे सबक सिखाने की धमकी दी है। इस पर पीड़ित के पिता ने राज्य बाल संरक्षण आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि बीना थानांतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उस पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने वाला आरोपित शिक्षक समीम खान खुरई उप जेल में बंद है। पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि जेल में पदस्थ देवेंद्र नाम के प्रहरी ने उसे 16 जनवरी को फोन लगाया था। फोन पर उसने कहा था कि समीम खान सीधा व्यक्ति है। जेल में बंद होने से वह परेशान है। इस मामले में वह राजीनामा करना चाहता है। इसके बदले में वह छह लाख रुपये देने को तैयार है। आरोप के मुताबिक प्रहरी ने लालच दिया है कि तीन लाख रुपये तुम रख लेना और तीन लाख रुपये हम ले लेंगे। इसके साथ ही उसने लड़की के पिता को मिलने के लिए खुरई बुलाया था। वह जब खुरई पहुंचा तो उसने कहा कि यदि तुमने आरोपित के साथ राजीनामा नहीं किया तो हम तुम्हारे ऊपर झूठा केस बनवाकर जेल भिजवा देंगे। जेल में तुम्हारे साथ क्या होगा यह तुम अच्छे से जानते हो। प्रहरी की धमकी से डरे लड़की के पिता ने राज्य बाल संरक्षण आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
आरोपित शिक्षक समीम खान नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उस पर बुरी नीयत रखता था। सिर्फ यही नहीं शिक्षक लड़की के ऊपर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था। लड़की के पिता ने इसकी शिकायत राज्य बाल संरक्षण आयोग में दर्ज कराई थी। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी को तलब किया था। एसपी के आदेश पर बीना पुलिस ने नवंबर 2022 में पीड़ित नाबालिग और पिता के बयान लेकर आरोपित के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। आरोपित इस मामले में जेल में बंद है।
नोटिस जारी किया है
किशोरी के पिता की शिकायत मिलने के बाद महानिदेशक जेल और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वह जल्द इस मामले में रिपोर्ट देंगे।
औंकार सिंह, सदस्य, राज्य बाल संरक्षण आयोग, सागर
पंद्रह दिनों से खेतों में घूम रहे जख्मी बायसन की मौत, वन विभाग की लापरवाही उजागर
18 Jan, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटारसी । पिछले एक पखवाड़े से पथरोटा-जमानी के बीच खेतों में विचरण कर रहे बायसन की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह तीखड़ के पास एक किसान के सरसों के खेत में बायसन मृत अवस्था में बरामद हुआ। इस मामले में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बायसन की लोकेशन इंटरनेट मीडिया पर कई दिनों से वायरल की जा रही थी। जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के अफसरों ने बायसन का रेस्क्यू करने या उसके इलाज का प्रबंध नहीं किया। लगातार ठंड में घूम रहे बीमार बायसन की मौत इसी वजह से हुई है। जुझारपुर निवासी किसान दिनेश मेहतो ने बताया कि मंगलवार को यह बायसन तीखड़ निवासी किसान संजय साहू के खेत में मृत अवस्था में मिला है, इसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अफसरों को भी इस मामले की जानकारी थी, लेकिन अफसर लगातार कार्यक्षेत्र का मामला बताकर टालामटोली करते रहे। इस लापरवाही के कारण बीमार बायसन ने दम तोड़ दिया। बायसन एसटीआर में पाया जाने वाला दुर्लभ संरक्षित जीव है।
नहर में बहकर आया था
ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 दिनों पहले रात में यह बायसन पथरोटा नहर के पास पानी में फस गया था। आशंका है कि वह पानी में बहकर आया था, बमुश्किल बाहर निकलने के बाद लगातार वह जुझारपुर, देहरी, जमानी रोड के खेतों में नजर आ रहा था। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार अमूमन बायसन अकेले नहीं रहते हैं। बायसन भटकते हुए शहरी सीमा तक आ गया था, लेकिन वह भीड़भाड़ देखकर भी जंगल में नहीं जा रहा था। संभवत: वह बीमार था, समय रहते वन विभाग उसे पकड़कर उसका समुचित इलाज कराता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बताया गया है कि किसी संक्रमण या बीमारी के चलते वह असहज होकर यहां विचरण कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार बायसन को क्षेत्र में जंगली भैंसा के रूप में पहचाना जाता है। एसटीआर के चूरना-मढ़ई में जंगल सफारी के दौरान बायसन नजर आते हैं, लेकिन कभी खेतों तक इन्हें नहीं देखा गया। यह बायसन जंगल से भटकते हुए यहां तक आ गया था, इसके बाद वह जंगल नहीं लौटा। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इंटरनेट मीडिया पर भी किसानों ने वन विभाग के अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। एसटीआर के बोरी प्रबंधक धीरज सिंह चौहान ने बताया कि बायसन पर नजर रखी जा रही थी, वन क्षेत्र सामान्य के अधिकारियों को उसके मूव्हमेंट की खबर थी।
ख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के नाम पर क्यूआर कोड की हेराफेरी कर धोखाधड़ी, दो आरोपित गिरफ्तार
18 Jan, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर पांच जनवरी को समिति ने मंडी थाने में दो आरोपितों की नामजद शिकायत की थी, जिसमें आरोपितो के द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर आनलाइन पैसे वसूले जा रहे थे, शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी मंडी हरी सिंह परमार ने बताया कि पं. मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सीहोर के मंडी पुलिस थाने में आरोपित विकास विश्नोई के खिलाफ भादंवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपी विकास विश्नोई एवं मदनलाल निवासी जालौर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। यह आरोपित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से फर्जी वेबसाइट और वाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके भक्तों से धोखाधड़ी कर रहे थे। पं. मिश्रा द्वारा लिखित किताबें व रूद्राक्ष मंगवाने के नाम पर दो बदमाशों ने उनके भक्तों से 500-500 रुपये मंगवा लिए थे। आरोपितों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के क्यूआर कोड की जगह अपना क्यूआर कोड ठगी करने के लिए उपयोग किया था, जिसमें वे लोगों से पैसे डलवा रहे थे। सीहोर पुलिस ने राजस्थान के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीहोर अर्चना नायडू बोडे के न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 19 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 419, 468, 469, 471 भादंवि एवं धारा 66-सी, 66-डी आई.टी. एक्ट भी जोड़ी गई।
पांच जनवरी को की थी शिकायत
बता दें, श्री विट्ठलेश सेवा समिति के सदस्य समीर शुक्ला ने पुलिस थाना मंडी में पांच जनवरी को शिकायत की थी कि आरोपी विकास विश्नोई निवासी राजीवनगरपुर, जिला-जालौर राजस्थान ने पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो व आस्था लाइव का लोगो लगाकर वेबसाइट एवं वाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। उसमें समिति के क्यूआर कोड के स्थान पर उसने अपना क्यूआर कोड लगा रखा है। उसके माध्यम से वह गुरुजी द्वारा लिखित किताब व रुद्राक्ष मंगाने के लिए 500-500 रुपये भक्तों से एकत्रित कर रहा है। जब यह राशि समिति के बैंक खाते में नहीं आई तब उसके द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तब उक्त फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। आरोप है कि फर्जी आइडी के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
रेत लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली समेत पलटा, दो की मौत, दो घायल
18 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । कोतवाली थाना क्षेत्र के चिखलार गांव के पास बुधवार सुबह रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-रानीपुर मार्ग पर माहरुख नदी के समीप बैतूल की ओर रेत लेकर आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। इससे ट्रैक्टर चालक समेत एक युवक की गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई। मृतकों के नाम रिंकू और सतीश बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में राजन चौहान और सोनू नामक दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि रेत लेकर आते वक्त ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने का प्रयास किया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। बता दें कि यहां पर रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। रेत खदानों का ठेका होने के बाद अब तक अनुबंध नही हुआ है, जिससे एक भी वैध खदान से खनन शुरू नही हो सका है। इसी कारण रानीपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की नदियों, नालों से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर, डंपरो के माध्यम से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस और खनिज विभाग के द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कोई कारवाई नही की जा रही है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
ग्वालियर कलेक्ट्रेट में परिवार ने किया पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास
17 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में पट्टे की मांग को लेकर एक परिवार के 6 सदस्यों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार एक परिवार के 8 लोग जनसुनवाई में आए थे। उनका कहना था कि हमें जहां पट्टे पूर्व में दिए गए हैं हमें वहां नहीं चाहिए। यह लोग एक बोतल में पेट्रोल लाए थे। इन्हें पेट्रोल डालते देखकर अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल रोक लिया और सभी को बाहर ले गए। अपर कलेक्टर हरिल्लभ शर्मा ने बताया कि कदम सिंह जाटव बेटा किशोर अपने परिवार के साथ पट्टे की मांग को लेकर आया था, लेकिन कपूर को पट्टा दिया जा चुका है। शर्मा के अनुसार एक साल पहले सरकारी जमीन पर उनके आवास को हटा दिया गया था। तत्काल प्रशासन ने पट्टे दिए थे। इसके बाद ये लोग दूसरी जगह पट्टे देने की मांग कर रहे थे। इस परिवार को दो पट्टे दिए गए हैं और यह परिवार 15 दिन पहले अपने पट्टे वापस कर गया था। यह परिवार अभी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके रह रहा है जिसे प्रशासन हटा सकता है। इसके बाद इनको इनको पट्टे वाले स्थान पर पहुंचाया जाएगा ।
तीन लोगों की हत्या के बाद छिपे पांच आरोपित गिरफ्तार, हथियार जब्त
17 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । मेहगांव के पचैरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से एक अधिया, दो कट्टा, एक फरसा, एक कुल्हाड़ी और पांच कारतूस जब्त किए हैं। बताया जाता है, कि आरोपित गांव के पास सरसों के खेत में हथियार लेकर घात लगाकर छिपे हुए थे, मौका मिलते ही मृतक हाकिम पक्ष के अन्य लोगों की भी हत्या कर देते। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया। गांव में तनाव की स्थिति दूसरे दिन भी बनी रही। सुरक्षा के लिए छह सब इंस्पेक्टर और क्यूआरएफ के जवान आरोपित और फरियादी पक्ष के घरों के अलावा गांव में तैनात हैं।
यह है पूरा मामला
पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच निशांत उर्फ बंटी त्यागी और हाकिम प्रसाद त्यागी ने अपने-अपने समर्थक को खड़े किए थे। चुनाव में हाकिम पक्ष के मायाराम जाटव सरपंच बन गए। वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुई निर्माण कार्यों की जांच के लिए शिकायत कर रहे थे। रविवार सुबह 10 बजे हाकिम प्रसाद त्यागी अपने स्वजनों के साथ खेत पर जा रहे थे। जब वह पंचायत भवन के आगे कंकाली माता मंदिर के पास पहुंचे तभी पूर्व सरपंच ने हथियारबंद अपने 15-16 समर्थकों के साथ हाकिम को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना में 55 वर्षीय हाकिम पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, 24 वर्षीय गुल्लू उर्फ अनुज पुत्र महेश त्यागी और 35 वर्षीय धीरेंद्र उर्फ पिंकू पुत्र हरगोविंद त्यागी निवासी पचैरा की मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
सरसों के खेत में छिपे पांच आरोपितों को पकड़ा
मेहगांव थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गईं। रात में सूचना मिली कि कुछ लोग पचैरा गांव के बाहर सरसों के खेत में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने शिवसागर पुत्र जसवंत त्यागी, रामानंद पुत्र रामसिया त्यागी, जितेंद्र पुत्र रामकुमार त्यागी, राहुल पुत्र संयम त्यागी और विशाल त्यागी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों से एक अधिया, दो 315 बोर के कट्टा, पांच कारतूस, एक फरसा और एक कुल्हाड़ी बरामद की है। कार्रवाई के दौरान टीआइ तिवारी के अलावा साइबर सैल से एसआइ शिवप्रतापसिंह, दीपेंद्र यादव, एएसआइ सत्यवीरसिंह, गोरमी टीआइ बृजेंद्र सिंह सेंगर, अमाायन थाना प्रभारी सुनील सिकरवार, बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान, बरोही थाना प्रभारी बृजमोहनसिंह भदौरिया शामिल रहे।
मेले से बिकी 2.87 करोड़ की मर्सडीज, टैक्स में 22 लाख की छूट मिली
17 Jan, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले से वाहनों की बंपर बिक्री जारी है। सोमवार को 2.85 करोड़ रुपये की मर्सडीज कार बिकी है। इस गाड़ी पर रोड टैक्स में 22 लाख रुपये की छूट मिली है। 22 लाख रुपये विभाग को टैक्स के रूप में मिले हैं। इसके अलावा 1.73 करोड़ की रेंजरोवर गाड़ी का भी सत्यापन हुआ है। मेले से महंगी गाड़ियों की बिक्री काफी हो रही है। इसके अलावा मेले से 187 कारें, 275 दो पहिया और 3 माल वाहन बिके। मेले से वाहन बिक्री का आंकड़ा 170 करोड़ के करीब पहुंच गया है। मेले से हो रही वाहन बिक्री की वजह से डीलरों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि हर डीलर के यहां से लोग वाहन खरीद रहे हैं। इसके अलावा लोगों को रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट मिल रही है, जिससे वाहन खरीदने वाले भी खुश हैं। छूट के कारण मेले में दुपहिया की तुलना में चार पहिया ज्यादा बिकरहे हैं। चार पहिया खरीदने पर मेले से बड़ी बचत हो रही है।
आज दो हजार के पार पहुंच जाएंगी कार
मेले में कार की बंपर बिक्री हो रही है। मंगलवार को कारों की बिक्री दो हजार के पार पहुंच सकती है। क्योंकि हर दिन 200 के करीब गाड़ियां बिक रही हैं। अांकड़ा दो हजार के पार पहुंचने की संभावना है। नौ दिनों में 1826 कारें बिक चुकी हैं।
तारीख चार पहिया दुपहिया
8 324 --
9 259 68
10 140 181
11 171 214
12 168 209
13 183 188
14 182 137
15 205 231
16 194 275
योग 1826 1503
पीटीएस पचमढ़ी के ट्रेनी कैप्टन ने की खुदकुशी, शव मिला
17 Jan, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नर्मदापुरम । पचमढ़ी स्थित सेना प्रशिक्षण कोर (पीटीएस) में ट्रेन कैप्टन द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह कारला (29) का शव एईसी सेंटर के आफिसर मेस में फंदे पर लटका मिला है। खुदकुशी के लिए बिस्तर में बिछे चादर का उपयोग किया गया है। घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब कैप्टन के दोस्त सोमवार रात करीब 8.30 बजे उनके आवास पर पहुंचे। घटना की जानकारी लगने के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही पचमढ़ी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक कैप्टन के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक कैप्टन सरताज सिंह वर्ष 2021 से पीटीएस पचमढ़ी में थे। उनका प्रशिक्षण चल रहा था। कैप्टन सरताज से खुदकुशी इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। मृतक कैप्टन सरताज सिंह कारला कानपुर उत्तप्रदेश के रहने वाले थे। उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। पचमढ़ी पुलिस ने मर्ग केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि कैप्टन सरताज सिंह ने खुदकुशी क्यों की है। इस संबंध में आर्मी के अधिकारियों से भी जानकारी ली जा रही है। थाना प्रभारी रूपलाल उइके देर रात पीटीएस पचमढ़ी पहुंच गए थे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। लेफ्टिनेंट कर्नल की ओर से पचमढ़ी थाने में सूचना दी गई गई। शव का पीएम कराकर पीटीएस के अधिकारियों व परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने फिलहाल उस कमरे को सील कर दिय जहां पर कैप्टन का शव मिला। एसपी डा गुरकरन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला खुदकुशी का ही है। जांच के बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवक के कीचड़ से सने पैर धोए,कार को धक्का लगाया
17 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में ही सड़कों की हालत खराब है। कई कालोनियों में सीवर लाइनें डालने के लिए सड़कें खोदी गईं, लेकिन निर्माण न होने से दलदल की स्थिति बन चुकी है। रविवार को विनय नगर सेक्टर दो में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चार पहिया और दोपहिया वाहन अड़ाकर कालोनी में प्रवेश के रास्ते बंद कर दिए थे। रात को शब्द प्रताप आश्रम रोड पर ऊर्जा मंत्री का दोबारा पहुंचना हुआ तो वहां हंसराज मेडिकल की गली में इनोवा एसयूवी भी कीचड़ में धंस गई, जिसे ऊर्जा मंत्री ने खुद धक्का लगाया। सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इन सड़कों का निरीक्षण किया। सड़कों की बदहाली पर शर्मिंदा ऊर्जा मंत्री ने एक युवक के कीचड़ से सने पैर धोए और अधिकारियों पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, नगर निगम अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, एसडीएम प्रदीप तोमर आदि मौजूद थे।
खुद त्यागे थे जूते, फिर भी नहीं बदले हालात
इससे पहले शहर की तीन बदहाल सड़कों गेंडे वाली सड़क, लक्ष्मण तलैया मार्ग और राजपायगा रोड को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत 20 अक्टूबर को जूते-चप्पल त्यागने का निर्णय लिया था। वे दो माह तक नंगे पैर घूमे। इसके बाद गत 25 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान नई चप्पलें मंगाकर ऊर्जा मंत्री को पहनाई थीं। उस समय ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि मेरा प्रण पूरा हुआ, लेकिन असल में हालात अब भी पूरी तरह से नहीं सुधरे हैं। खुद उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है और लोग परेशान हो रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव पहुंचे, वीडियो बनाने से किया मना
रात को जब ऊर्जा मंत्री कीचड़ में फंसी गाड़ी को धक्के लगा रहे थे तभी कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा पहुंच गए। यहां उनके कार्यकर्ता वीडियो बनाने लगे तो ऊर्जा मंत्री ने वीडियो बनाने से मना कर दिया। यहां सुनील शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के हालात हैं।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित हुए शिवम मिश्रा
16 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामुदायिक कार्यों के लिए कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय महोत्सव राष्ट्रीय समारोह में सूचना प्रसारण मंत्री कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत मुख्यमंत्री कर्नाटक बसवराज द्वारा हमीदिया कॉलेज भोपाल में अध्ययनरत एम.ए राजनीतिक विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम मिश्रा को एक लाख रूपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रदान किया गया। शिवम मिश्रा को यह पुरस्कार सामुदायिक कार्यों और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने की उनकी गतिविधियों के आधार पर पुरस्कृत दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री मिश्रा ने नेहरू युवा केंद्रजिला प्रशासन मप्र जन अभियान परिषद एवं राज्य शासन सहित केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करते हुए भूमिका निभाई। विगत पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता स्वास्थ्य जागरूकता सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम कोविड-19 जागरूकताजल संरक्षण मतदाता जागरूकता राष्ट्रीय एकतावित्तीय साक्षरता आदर्श ग्राम निर्माण हेतु विभिन्न कार्य किए।
जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा शिवम को वोटर अवेयरनेस एवं स्वच्छता गतिविधियों के लिए एंबेसडर के तौर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किए जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को नव भारत के निर्माण से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छ भारत अभियान स्वास्थ्य जागरूकता जल संरक्षण पौधारोपण डिजिटल इंडिया अभियान सहित अनेक गतिविधियों में भागीदारी करते हुए शिवम् ने जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।
शिवम् ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। शिवम ने स्वयं के खर्चे पर घर पर ही ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन तैयार कर अपने ग्राम केशासकीय स्वास्थ्य केंद्र शासकीय विद्यालय तथा पुलिस थाने में तैनात सुरक्षा बलों को भी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे हैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान से जुड़कर वैक्सीनेशन एवं मास्क जागरूकता के लिए भी सराहनीय कार्य किया।
प्रकृति के साथ प्रगति हमारा मंत्र हो : मुख्यमंत्री चौहान
16 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अच्छे भविष्य के लिए पर्यावरण-संरक्षण आवश्यक है। इस नाते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 में विचार का विषय "वन अर्थ, वन फेमिली और वन फ्यूचर" रखा है। प्रकृति के साथ प्रगति हमारा मंत्र होना चाहिए। दरअसल ये दुनिया को बचाने का मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज संघर्ष नहीं प्रेम की आवश्यकता है। जो हम से कमजोर है, उसे भी अपनाएँ। अंधी प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। यह दुर्भाग्य की बात है कि विश्व के अधिकांश संसाधनों का उपयोग चंद लोग ही करते हैं जबकि यह पृथ्वी हम सभी के लिए है। पूरा विश्व एक परिवार है। भोपाल में जी-20 के अंतर्गत थिक 20 बैठक के विचार सत्र महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। निश्चित ही इस कार्यक्रम में शामिल बुद्धिजीवियों और चिंतकों के विचार- मंथन से अमृत निकलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में जी-20 के अंतर्गत थिंक 20 बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य अतिथियों ने दीप जला कर बैठक के उद्धाटन सेशन का शुभारंभ किया। दो दिवसीय बैठक "पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली, नैतिक मूल्य और सुमंगलम वैश्विक सुशासन के लिए परस्पर सहयोग" पर केंद्रित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अतिथि देवो भव भारत की परंपरा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अद्भुत नेतृत्व क्षमता के धनी हैं। उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त होना भारत की उपलब्धि है। हमारे देश में प्राचीन समय से यह विचार रहा है कि पूरा विश्व एक कुटुम्ब की तरह है। ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आदि शकराचार्य आचार्य शंकर की विशाल प्रतिमा और अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत संस्थान स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज सारी दुनिया को एक होने की जरूरत है। मनुष्यों के साथ पशु-पक्षियों का अस्तित्व भी महत्वपूर्ण है। प्राणियों की अनेक प्रजातियाँ खत्म हो रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से नामीबिया से चीते लाकर मध्यप्रदेश में बसाए गए हैं। मध्यप्रदेश टाइगर, लेपर्ड, गिद्ध और घड़ियालों के संरक्षण के लिए जाना जाता था। अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी बन गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की विशिष्ट वन्य-प्राणी संपदा की जानकारी भी डेलिगेट्स को दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज छोटे-छोटे उपायों से पर्यावरण को बचाने में सहयोग दिया जा सकता है। हम अपने व्यवहार में पौध-रोपण को शामिल करें तो यह पृथ्वी के लिए बड़ा योगदान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में बिजली बचाओ, जल-संरक्षण, पर्यावरण-संरक्षण, नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग, बेटी बचाओ अभियान एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के सफल क्रियान्वयन का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रीन एनर्जी का महत्व बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा का उत्पादन बांधों की जल राशि के माध्यम से भी करने की पहल की गई है। प्रदेश में जलाभिषेक अभियान से साढ़े 4 लाख जल-संरचनाओं का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" का आहवान कर जल के पूर्ण उपयोग के लिए संकल्पित हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने आने वाले वर्षों में विभिन्न लक्ष्य तय किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग और कार्बन उत्सर्जन कम करने के साथ ही मजबूत अर्थ-व्यवस्था बनाने के लक्ष्य शामिल हैं। उन्होंने पंचामृत का मंत्र दिया है। सीओपी-26 में उन्होंने कहा था कि भारत, वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो) का लक्ष्य हासिल करेगा। वर्ष 2030 तक भारत अपनी अर्थ-व्यवस्था की कार्बन इंटेन्सिटी को लगभग आधा कर लेगा। इसी तरह नवकरणीय ऊर्जा में भारत की स्थिति विश्व में चौथे क्रम पर है, उसमें भी सुधार लाया जाएगा। वन अर्थ, वन फेमिली और वन फ्यूचर का सिद्धांत महत्वपूर्ण है। हमारी प्राथमिकता भी प्रकृति के साथ प्रगति है। मध्यप्रदेश में हो रहा पौध-रोपण इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में अतिथियों का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करते हुए साँची बौद्ध स्तूप, भीमबैठका के प्राचीनतम शैल चित्र और भोपाल का ट्राइबल म्यूजियम देखने का आग्रह किया।
अन्य अतिथियों के विचार
जी-20 की थिंक 20 बैठक के वैचारिक कार्यक्रम में नीति आयोग, भारत सरकार के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी ने कहा कि विश्व भर से आए चिंतक पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली और नैतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार रखेंगे। नीति आयोग ने एकात्मता का संदेश देने, जन-भागीदारी, संवेदना, सद्भाव, वसुधैव कुटुम्बकम् और पर्यावरण हितैषी जीवन-शैली के लिए मध्यप्रदेश में इस वैचारिक सत्र के आयोजन में सहयोग दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी वन अर्थ, वन फेमिली और वन फ्यूचर के विचार को लोकप्रिय बना रहे हैं।
टी-20 चेयर और मनोहर पर्रिकर-आईडीएसए, नई दिल्ली के महानिदेशक श्री सुजॉन चिनॉय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता को जन-अभियान बनाया। आज कम हो रहा ग्रीन कवर चिंतनीय है। पर्यावरण का संतुलन आवश्यक है। यह वैचारिक सत्र इस विषय के महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लायेगा।
एशियन डव्लपमेंट बैंक जापान के सीईओ श्री टेत्सुशी ने कहा कि भारत की पर्यावरण के प्रति चिंता और इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशंसनीय है। अनेक राष्ट्रों के विचारक एक मंच पर आए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ) के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक जॉर्ज लारिया ने कहा कि तकनीक के सद्पयोग से पर्यावरण और कल्याण के कार्यों का संचालन करने की दिशा में नए विचार सामने आएंगे। एक पृथ्वी और एक परिवार का सूत्र हमारे भविष्य को सुरक्षित रखने का माध्यम है।
भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक श्री हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि स्मार्ट और क्लीन सिटी भोपाल देखकर प्रसन्नता हुई। जी-20 में भारत की अध्यक्षता महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
इण्डोनेशिया के उप मंत्री डॉ. स्लेमेट सोएडरसोनो ने कहा कि मूलभूत चुनौतियों से निपटते हुए विकास की प्राप्ति के लिए मिल कर कदम बढ़ाने होंगे।
प्रारंभ में मध्यप्रदेश नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल कर विकास के लिए अग्रसर बनाया है। आज सर्व समावेशी विकास के लिए जिस मॉडल की आवश्यकता है, वो पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली से संभव है। मध्यप्रदेश में शहरीकरण को समाज से जोड़ने, समुदाय की भागीदारी के साथ ग्रामों और नगरों के गौरव दिवस मनाने के कार्य हो रहे हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की डॉ. इंद्राणी बड़पुजारी ने आभार व्यक्त किया।
भविष्योन्मुखी टिकाऊ पर्यावरण अनुरूप अधो-संरचना विकास पर थिंक-20 के प्लेनरी सेशन में हुआ मंथन
16 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अधो-संरचनाओं का विकास एवं जीवन की गुणवत्ता एक-दूसरे के पूरक हैं। वैश्विक विकास मॉडल में दोनों पहलु को महत्व देना नीतियों के निर्माण एवं आगामी पीढ़ी के सकुशल और संरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक है। पर्यावरण सम्मत जीवन शैली वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में नितांत आवश्यक है। फाइनेंसिंग रेसिलिएंट इंफ्रा-स्ट्रक्चर एंड सस्टेनेबल ट्रांजिशन टूवर्डस लाइफ सत्र में पूर्व डिप्टी गवर्नर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया श्रीमती श्यामला गोपीनाथ की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता अत्याधुनिक तकनीकी एवं पर्याप्त वित्त की उपलब्धता के विषय में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जी-20 अंतर्गत विशेष थिंक टी-20 कार्यक्रम के दूसरे प्लेनरी सेशन में मंथन हुआ।
श्रीमती गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व को भारत के पंचामृत लक्ष्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ विश्व को पर्यवरण अनुकूल विकास पथ को अपनाने के लिए वित्त की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। इसमें विकास वित्त संस्थानों (DFI) मल्टीलेटरल इंस्टीट्यूशन कार्बन मार्केंट इंस्ट्रूमेंट एवं विभिन्न राष्ट्रों की भूमिका का निर्धारण एवं सहयोगात्मक रवैया लक्ष्य की प्राप्ति को सुगम करेगा।
प्रो. एम. सुरेश बाबू सलाहकार प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति नई दिल्ली ने कहा कि आज विश्व महामारी एवं मौसम की चरम घटनाओं से जूझ रहा है। इन घटनाओं ने अधो-संरचनाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर यह आवश्यकता प्रदर्शित की है कि अधो-संरचनाओं का ऐसा विकास किया जाए जो समय की मार एवं प्रकृति के परिवर्तनों को सह सके। साथ ही विकास कार्य पर्यावरण अनुरूप हों। इस कार्य में तकनीकी एवं अनुसन्धान के साथ वित्त उपलब्धता में वैश्विक सहयोग जरूरी है। अधो-संरचनात्मक विकास में प्रारंभिक व्यय की गणना के साथ उनके रख-रखाव को भी विचार में शामिल किया जाना चाहिए जिससे वह आगामी पीढ़ियों के लिए भी उपयोगी हो। इस प्रक्रिया में सामाजिक सहभागिता एवं साझा ज़िम्मेदारी अहम है। प्रचलित फाइनेंसिंग टूल के साथ नवीन वित्त स्त्रोतों में ध्यान देना चाहिए इसमें समावेशी वित्त उपलब्धता के साथ सशक्त कानूनी ढाँचा होना आवश्यक है।
डॉ. निकोलस बुचौ कोफाउंडर एवं प्रेसीडेंट ग्रैंड पेरिस एलायंस फॉर मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट फ्रांस ने इस बात को रेखांकित किया कि इनोवेशन शासकीय तंत्र से न आकर प्रबुद्ध वर्ग निजी क्षेत्र एवं औद्योगिक वर्ग से प्राप्त होते हैं। अतः विभिन्न प्रबुद्ध वर्ग एवं वैश्विक तंत्र में सामंजस्य आवश्यक है।
प्रो. सोनी कपूर यूरोपियन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट इटली ने कहा कि ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति नवकरणीय एवं पर्यावरण अनुरूप संसाधन से करने पर पूंजीगत लागत में प्रचलित संसाधनों से तीन गुना अधिक व्यय होगा। विकास और पर्यावरण का अनुषांगिक सम्बन्ध है। डॉ. कपूर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत का प्रति व्यक्ति कार्बन फुटप्रिंट विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है परन्तु पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वैश्विक विकास में मानवीय केपिटल को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। ह्यूमन कैपिटल पर ध्यान देते हुए मानवीय संसाधन के विकास के लिए वित्त एवं अन्य आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति अगर हम कर पाए तो यह वैश्विक विकास को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
प्रो. नागेश कुमार डायरेक्टर इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट इंडिया ने कहा कि एसडीजी लक्ष्यों का क्रियान्वयन वित्त की अनुपलब्धता के कारण धीमा है। कोविड महामारी में भी राष्ट्रों के संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च हुआ। ऐसे में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बाहरी एवं अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता है। प्रो. कुमार ने इस दौरान वित्त प्राप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय टैक्स अधिरोपित करने के सुझाव दिए।
श्री प्रियांतो रोहमातुल्लाह डायरेक्टर स्टेट एपारेटस एंड ब्यूरोक्रेटिक ट्रांसफॉर्मेशन BAPPENAS इंडोनेशिया ने SDG लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इंडोनेशिया द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लो कार्बन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहित करने में भारत एवं इंडोनेशिया साथ चल रहे हैं।
प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति वीसी डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ़ इकनोमिक यूनिवर्सिटी बैंगलुरु ने सामाजिक अधो-संरचना विकास पर जोर देते हुए कहा कि आज हमें बॉटम अप एप्रोच पर कार्य करना ज़रूरी है। उन्होंने शहरी के साथ ग्रामीण अधो-संरचना विकास पर भी ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान प्रो. भानुमूर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पहल का उल्लेख भी किया।
प्रो. रजत कथूरिया डीन स्कूल ऑफ़ ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस शिव नाडार यूनिवर्सिटी ने कहा कि विश्व के पास संसाधनों की कमी नहीं है। कमी है एक पृथ्वी एक कुटुंब एक भविष्य सोच आधारित वैश्विक प्रतिबद्धता की। उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास के साथ वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती असमानता की स्थिति सोचनीय है। वैश्विक समुदाय को इस दिशा में भी सशक्त एवं समर्पित कार्य करना चाहिए।
सत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा विभिन्न देशों से आये प्रबुद्धजन एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।