मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
जंगल में पेड़ पर लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव
19 Jan, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटारसी । राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर बागदेव वन चौकी के पास जंगली इलाके में पेड़ से लटकी युवक की लाश बरामद की गई है। मृतक की शिनाख्त घोड़ाडोंगरी के ग्राम आम ढाना निवासी सीआरपीएफ जवान 23 वर्षीय केके बैठे के रूप में हुई है। बताया गया है कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था। वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था। स्वजनों ने बताया कि 16 जनवरी को वह घर से डयूटी जॉइन करने का कहकर निकला था। 17 जनवरी को उसके अवकाश खत्म हो रहे थे। इस बीच वह लापता हो गया। उससे स्वजनों का कोई संपर्क नहीं हो सका। गुरुवार सुबह पथरौटा पुलिस को जंगल मे बैरियर के पास पेड़ से एक युवक की लाश लटकी होने की खबर मिली। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के अनुसार पीले रंग के गमछे से युवक पेड़ से लटका पाया गया है। जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पास में युवक का बैग एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस को यह भी पता चला है कि पास के गांव धाइ सोंठिया में जवान की ससुराल भी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्षों को अब राज्यमंत्री जैसी सुविधाएं, मानदेय एवं भत्ते एक लाख रुपये
19 Jan, 2023 06:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्षों को अब सुरक्षा, आवास सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उनके प्रोटोकाल का भी पालन कराया जाएगा और मानदेय-भत्ते 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये महीना किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को की। चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे 44 जिलों के पंचायत अध्यक्षों से चर्चा कर रहे थे। चौहान ने संघ की अन्य मांगों पर विचार के लिए समिति बनाने को कहा है, इसकी रिपोर्ट के आधार पर इन्हे लागू किया जाएगा। संघ की 12 मांगें हैं। अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों पर अपना पक्ष रखा। 45 मिनिट की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री के रूप में दिए प्रोटोकाल का विधिवत पालन कराने, आवास एवं सुरक्षा प्रदान करने, राष्ट्रीय पर्व के समय जिले में मंत्रीगणों की अनुपस्थिति पर जिला पंचायत अध्यक्ष से ध्वजारोहण कराने, जिला पंचायत से स्वीकृत होने वाले सभी निर्माण कार्यों में जिला पंचायत अध्यक्षों से अनुमोदन लिए जाने एवं सांसद एवं विधायकों की भांति जिला पंचायत अध्यक्षों को शासन की तरफ से परिचय पत्र जारी करने की मांग को तुरंत स्वीकार कर अमल करने की घोषणा की।
मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार जुड़वा भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
19 Jan, 2023 06:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । बैतूल–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर सूखी नदी भौंरा के पास बुधवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जुड़वा भाई बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से एक ने मौके पर दम तोड दिया। वहीं दूसरे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वजनों का कहना है कि घटनास्थल पर एक वाहन की टूटी हुई नंबर प्लेट मिली है जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। आशंका है कि इसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है। जानकारी के अनुसार विजय अखंडे (18) निवासी बारदा रैयत थाना केसला अपने जुड़वा भाई अजय अखंडे (18) के साथ बुधवार को शाहपुर मेला घूमने आया था। मेला घूमने के बाद शाम को दोनों बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी भौंरा में सुखी नदी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दोनों जुड़वा भाई उछलकर सड़क पर गिर गए। विजय अखंडे के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अजय को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजनों ने मौके पर मिली टूटी हुई नंबर प्लेट पुलिस को सौंपकर वाहन की तलाश करने की मांग की है। टूटी हुई नंबर प्लेट पर आधा ही नंबर है, इस कारण से स्पष्ट नही हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखी नदी के आसपास अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाइवे का निर्माण जारी है, लेकिन यहां पर एनएचएआइ द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए जा रहे हैं।
गुणों के पीछे भागो, सुंदरता के पीछे भागोगे तो अमृत छूट जाएगा : जया किशोरी
19 Jan, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गोविंदपुरा भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन युवाओं की प्रेरक व भगवताचार्य जया किशोरी ने भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जब प्रहलाद भगवान से मिले तो उन्हें बताया कि पांच वर्ष की आयु में हमारा बंधन रूपी मोह-माया रूपी पांच विवाह हो चुका है। मैं चाहकर भी इनसे छुटकारा नहीं पा सकता। इस पर भवान कहते हैं कि तुम भोग का उपयोग वर्षों से कर रहे हो। इस पर भगवान कहते हैं कि कोई चीज छोड़नी है, तो उसका त्याग करना चाहिए।
समुद्र मंथन की कथा सुनाई
जया किशोरी ने समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि दुर्वासा ऋषि के श्राप से दैत्य इंद्र का सिंहासन छीन लेते हैं। पुन: उसे वापस दिलाने के लिए भगवान समुद्र मंथन करते हैं। इस दौरान दैत्यों को छलने के लिए मोहिनी अवतार लिया। इसके माध्यम से संदेश दिया कि सुंदरता के पीछे मत भागों, गुणों के पीछे भागो। सुंदरता के पीछे भागोगे तो अमृत छूट जाएगा। इसके बाद राहु-केतु और बामन अवतार की कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान राजा बलि से तीन पग जमीन मांगते हैं, तो राजा बलि वचन दे देते हैं। यह बात शुक्राचार्य को पता चलता है तो वह मना करते हैं। इस पर राजा बलि कहते हैं कि वचन दे चुके हैं और दूसरी बात की भगवान स्वंय मांगने आए हैं। इस पर भगवान बामन दो पग में आकाश पाताल नाप लेते हैं और पूछते हैं कि तीसरा पग कहां रखूं तो राजा बलि अपना शरीर दान कर देते हैं।
धर्म के पांच लक्षण
जया किशोरी ने कहा कि नारद जी और युधिष्ठिर के बीच चर्चा में नारद जी ने धर्म के पांच लक्षण बताए। इसमें सत्य, दया, पवित्रता, तपस्या और दीक्षा। किसी को कुछ कहने से पहले 100 बार सोचना चाहिए, जो बात खुद को अच्छी न लगे वह दूसरों को न कहें। विश्वास सबसे बड़ा होता है। यदि आप किसी बात को विश्वास से कहते हैं और भरोसा रखते हैं तो उसे पूरा करने का काम भगवान का होता है।
सुनाया गजेंद्र-ग्राह प्रसंग
जया किशोरी ने भागवत कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि राज परीक्षित शुकदेव जी से पूछते हैं कि भगवान ने क्या किसी पशु को दर्शन दिए हैं। इस पर शुकदेव जी गजेंद्र और ग्राह की कथा सुनाते हुए बताते हैं कि जब जल में गजेंद्र को ग्राह पकड़ लेता है और वह डूबने लगते तो भाई बंधु, सखा सभा को पुकारते हैं पर कोई उनकी मदद को नहीं आता, तब वे भगवान को पुकारते हैं। इस पर भगवान आकर ग्राह को मारकर गजेंद्र की रक्षा करते हैं। इसके बाद भगवान राम की कथा सुनाते हुए बताया कि राजा दशरथ की तीनों रानियों से राम, लक्ष्मण, भरत और सत्रुघ्र जन्म लेते हैँ। कथा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। इसके बाद नंदोत्सव मनाते हुए जेल में जन्मे कृष्ण कन्हैया बहुत बधाई हो की सुमधुर भजनों से कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भक्ति नृत्य करने लगे। कथा सुनने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, महापौर मालती राय, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता, शुभावती, हीरा प्रसाद यादव, निशा, सुनील यादव, विकास वीरानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
जिला अस्पताल की मर्चुरी से फिर शव की एक आंख गायब, एक पखवाड़े में दूसरी घटना
19 Jan, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । जिला अस्पताल की मर्चुरी में एक बार फिर एक शव की आंख गायब हो गई है। 15 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है, जब पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शव की आंख गायब हुई हो। इससे पहले चार जनवरी को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब शव को पीएम के लिए टेबल पर रखा गया था। बुधवार रात्रि मर्चुरी में डीप फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चूहे ने शव की आंख निकाल ली है। जानकारी के मृताबिक सिविल थाना क्षेत्र के तहत किशोर न्यायालय के पीछे रहने वाला रमेश अहिरवार 15 जनवरी को घर से गायब हो गया था। पुलिस को 16 जनवरी को रमेश घायल अवस्था में मिला था। 16 को ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 17 को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उसका शव मर्चुरी में डीप फ्रीजर में रखा गया था। डाक्टरों के अनुसार रमेश को मिर्गी की बीमारी थी। 17 तक उनकी पहचान नहीं हुई थी। इसीलिए डीप फ्रीजर में शव को रखा गया था। 17-18 जनवरी की दरमियानी रात में फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई। डाक्टरों के मुताबिक यह आंख चूहों ने कुतरी है। इस संबंध में जिला अस्पताल के आरएमओ डा. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि शव को फ्रीजर के अंदर रखा था। प्रथमदृष्टया शव की आंख को चूहे ने कुतरा है। मर्चुरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। उससे सही जानकारी लग सकेगी।
नए साल में 21 जनवरी को रवाना होगी पहली तीर्थदर्शन ट्रेन, 20 ट्रेनें चलेंगी
19 Jan, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश सरकार की एक लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन का नया चरण शुरू होने जा रहा है। इस योजना के तहत पहली ट्रेन 21 जनवरी को इंदौर के डा. आंबेडकर नगर (महू) स्टेशन से रामेश्वरम तीर्थ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के जरिए इंदौर, शाजापुर और बडवानी के बुजुर्ग तीर्थयात्रा पर रवाना हो सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 19 और ट्रेनें देशभर के विभिन्न तीर्थ गंतव्यों के लिए रवाना होंगीं। यानी तीर्थ दर्शन योजना के इस चरण में 29 मार्च तक कुल 20 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों के जरिए दो माह में तकरीबन 20000 बुजुर्ग यात्री तीर्थ दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
ट्रक में बैठकर धौलपुर जा रहे परिवार पर लुढ़के टनों वजनी स्टील के रोल, दो मासूमों की मौत
19 Jan, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास बुधवार की शाम को एक स्टील रोल से भरे हुए ट्रक में बैठकर धौलपुर जा रहे परिवार पर रस्सी टूटने से टिन रोल आ गिरा। जिसके नीचे दबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, वहीं माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में एक मासूम बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित बच गई। जेसीबी से इस स्टील रोल को हटाकर सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां माता पिता का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक धौलपुर निवासी शब्बीर खान उम्र 35 साल अपनी पत्नी रूकसार बानो, आठ साल की बेटी अनीषा, तीन साल की शकीना व तीन महीने की बच्ची बुसरा को लेकर ग्वालियर से ट्रक में सवार होकर धौलपुर की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी वजनी स्टील रोल रखे हुए थे। जब ट्रक देवरी गांव के पास घरौना मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी बीच जिस रस्से से यह स्टील रोल बंधे हुए थे, वह टूट गया। जिससे यह स्टील रोल लुढ़कर पीछे ट्रक में बैठे शब्बीर व उसके परिवार पर आ गिरा। जिससे पूरा ही परिवार इस टनों बचनी रोल के नीचे दब गया। ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया। इसी बीच स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन स्टील रोल का वजन ज्यादा होने से परिवार को निकाल नहीं सके। जिस पर पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने जेसीबी मशीन को बुलाया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद इस परिवार को बाहर निकाल लिया गया। जिस पर एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां दो मासूम बच्चियों तीन साल की शकीना व तीन महीने की बच्ची बुसरा की मौत हो चुकी थी। वहीं आठ साल की बच्ची अनीषा पूरी तरह से सुरक्षित बच गई। वहीं स्टील रोल के नीचे दबने से शब्बीर व रूकसार बानो बुरी तरह से घायल हो गए। उनके पैरों में गंभीर चोट आईं थी।
20 रुपये कम किराए के चक्कर में बैठ गए स्टील रोल से भरे ट्रक में
शब्बीर फेरी लगाकर गली मोहल्लों में सामान बेचने का काम करता है। बुधवार को वह अपनी बहन के घर परिवार के साथ गया था। जहां से वापस आते समय बस में धौलपुर का किराया 100 रुपये था। जिस पर उसने इस स्टील रोल से भरे हुए ट्रक को रूकवाया। जिसने 80 रुपये किराए में धौलपुर छोड़ने की बात कह दी। जिस पर शब्बीर 20 रुपये बचाने के चक्कर में इस ट्रक में पीछे सवार हो गया। इसी बीच यह हादसा हो गया। वहीं रूकसार का कहना था कि ग्वालियर में टैम्पों में उसके पैसे निकल गए। जिससे वह ट्रक में सवार हुए।
लड़की देखने के बहाने बुलाया और चाचा ने बेटे-दामाद संग मिलकर मार डाला
19 Jan, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । नवेगांव थाना क्षेत्र के जंगलडेहरी के पास तीन दिन पहले अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने जांच के बाद यह खुलासा किया है कि युवक की हत्या की गई थी। युवक के चाचा, उसके दामाद ओर चचेरे भाइयों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिया के नीचे मिला था शव
बता दें कि 14 जनवरी की सुबह जंगलडेहरी-बोमल्या के बीच पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान खमारपानी चौकी के ग्राम गुरारखेड़ी निवासी दिलीप पिता जागलाल बरकड़े (35) के रूप में हुई थी। नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय की टीम ने वारदात का राजफाश किया।
दामाद संग मिलकर रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि मृतक और उसके चाचा सुखलाल बरकड़े के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। जिसके चलते सुखलाल बरकड़े ने अपने दामाद परसराम धुर्वे जंगलडेहरी निवासी और दोनों बेटे अनिल और सुनील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपितों ने युवक को जंगलडेहरी बुलाकर हत्या की, फिर उसका शव पुलिया के नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित परसराम ने मृतक को लड़की दिखाने के बहाने जंगलडेहरी बुलाया था। इसी बीच युवक का चाचा सुखलाल भी अपने दोनों बेटों के साथ वहां पहुंचा। आरोपितों ने युवक को शराब पिलाई और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया और वारदात छुपाने की नीयत से मृतक के कपड़े, मोबाइल व अन्य दस्तावेज जला दिए।
बाइक की सीट के नीचे रखी थी 80 ग्राम स्मैक, भिंड जिले में दो तस्कर गिरफ्तार
19 Jan, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । सिटी कोतवाली पुलिस को बुधवार दोपहर बड़ी सफलता मिल गई। पुराने रेलवे स्टेशन से बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे 80 ग्राम स्मैक मिली है। जिसकी बाजार में कीमत करीब आठ लाख रुपये है। तस्करों पर पूर्व में सिटी कोतवाली के अलावा ग्वालियर, मिहोना थाने कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। इधर गोहद चौराहा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात चेकिंग में दो बाइक सवारों से 13.10 ग्राम स्मैक पकड़ी हैं। 20 घंटे में पुलिस ने नौ लाख 15 हजार रुपये की स्मैक बरामद की है।
शहर में खपाने के लिए खड़े थे तस्कर
बुधवार शाम सिटी कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएसपी निशा रेड्डी और टीआइ रविंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध शराब, गांजा और स्मैक पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीआइ शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि पुराने रेलवे स्टेशन पर दो बाइक सवार खड़े हैं। उनके पास स्मैक है आैर वह किसी को देने के लिए इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर टीआइ शर्मा, एसआइ अतुल भदौरिया, हवलदार जितेंद्र यादव, आरक्षक अभिषेक यादव, राहुल राजावत, दीपक राजावत, राहुल सिकरवार, और सुशील शर्मा के साथ पुराने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवाराें को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास कुछ नहीं मिला। पुलिस ने बाइक की सीट हटाकर चेक किया तो एक पालीथिन और छोटा तराजू मिला। वजन किया तो 80 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम 59 वर्षीय अब्दुल हमीद पुत्र बब्बू खान निवासी सदर बाजार मिहोना और 35 वर्षीय योगेश उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा निवासी कुरथरा रोड भदावर कालोनी बताया।
उप्र से लेकर आते हैं स्मैक
टीआइ के मुताबिक आरोपित योगेश उर्फ कल्लू मिश्रा पर ग्वालियर में एनडीपीएस के दो प्रकरण दर्ज हैं। जबकि कल्लू ने पूर्व में अपने मोहल्ले खड़े वाहनों में आग भी लगाई थी। जबकि दूसरे तस्कर अब्दुल हमीद पर मिहोना थाने में चार केस दर्ज हैं। आरोपितों ने बताया कि वह स्मैक उप्र के जालौन से लाते हैं। फिल्हाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
गोहद चौराहा थाना पुलिस ने 13.10 ग्राम स्मैक पकड़ी
गोहद चौराहा थाना टीआइ उपेन्द्र छारी ने बताया कि वह मंगलवार रात थाने के सामने एसआइ कल्याण सिहं यादव, एएसआइ अब्दुल शमीम, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, रामकुमार सिहं तोमर,पंकज सिंह जादौन, अमरदीप चौहान के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक ग्वालियर की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 07 एनजे 7469 आती दिखाई दी। चेकिंग देखकर दो युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक युवक ने पीले रंग की थैली को छुपाने का प्रयास किया। पालीथिन चेक की तो उसमें स्मैक थी। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 29 वर्षीय संजू उर्फ संजय जाटव पुत्र राजाराम जाटव निवासी बूटी कुईया मालनपुर अौर 24 वर्षीय राहुल पुत्र कालीचरण गौड निवासी वार्ड 2 गोहद बताया। पुलिस ने अारोपितों से स्मैक के साथ एक बाइक, मोबाइल, 710 रुपये जब्त किए हैं।
छतरपुर में जमीनी विवाद में फायरिंग,दो युवक घायल
19 Jan, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । जमीन को लेकर हुए विवाद में छतरपुर शहर की दुर्गा कालोनी में दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना सुबह करीब सवा ग्यारह बजे की है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की तहकीकात करना शुरू कर दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक शहर की दुर्गा कालोनी में एक प्लाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में पिछले एक माह से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार सुबह भी मौके पर दोनों ही गुटों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान दोनों गुटों के लोग बंदूक व अन्य हथियार निकाल लाए और एक दूसरे पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लगी है। इनमें दीपेंद्र सिंह की बांह में गोली लगी है और दयाल शर्मा के कूल्हे के नीचे गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही दोनों घायलों से घटना के बारे में पूछताछ करने अस्पताल भी पहुंच गई है।
शिवपुरी के लुकवासा में एसबीआई का एटीएम काटकर साढ़े आठ लाख चोरी
19 Jan, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । शिवपुरी के बदरबास के लुकवासा में एटीएम कटर गिरोह ने एसबीआई के एटीएम को काटकर उससे साढ़े आठ लाख रुपए चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह चला, जब लोग एटीएम में पैसे निकालने के लिए आए। इसके बाद पुलिस व बैंक को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से एटीएम कटर गैंग के सदस्यों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक बदरवास के पास लुकवासा में एसबीआई का एटीएम काटकर 8.5 लाख रुपए चोरी किए हैं। एटीएम मशीन के नीचे के हिस्से को काटकर कैश ट्रे निकाल ली गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों को तलाश रही है। अभी चोरी के समय का पता नहीं चल सका है। लुकवासा फोरलेन पर स्थित है। जिस सफाई से एटीएम काटा गया है उससे लग रहा है ये किसी आदतन अपराधी का काम है। करीब एक साल पहले भी इसी तरह 42 लाख रुपए की चोरी एसबीआई के एटीएम से की गई थी।
हत्या कर आरोपितों ने नदी में फेंक दिया था युवक का शव, प्रेम प्रसंग के चलते गई जान
19 Jan, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दतिया । उनाव थाना क्षेत्र में पहुंज नदी में मकर संक्रांति के दिन गत 14 जनवरी को उतराते मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। इस पूरे मामले का खुलासा उप्र की झांसी पुलिस ने किया है। उक्त युवक की हत्या प्रेमप्रसंग के चलते की गई थी।
शव को एक कार में रखकर नदी तक लाए
इसके बाद घटना को छुपाने के उद्देश्य से शव को एक कार में रखकर पहुंज नदी तक लाया गया। जहां आरोपितों ने शव को नदी में बहा दिया। युवक का शव पड़ौसी राज्य उप्र की सीमा से गुजरी पहुंज में बहता हुआ मप्र के उनाव थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंच गया।
नौ आरोपितों में सात को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया
मृतक की पहचान झांसी के तालपुरा निवासी अरुण परिहार के रूप में हुई है। इस घटना में शामिल नौ आरोपितों में सात को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अखाड़े में जाने की कहकर निकला था मृतकपुलिस के मुताबिक तालपुरा निवासी छोटू परिहार ने अपने बड़े भाई अरुण परिहार की 12 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
लौटकर नहीं आया घर
इस दौरान पुलिस को छोटू ने बताया था कि उसका भाई बड़ागांव गेट स्थित देव लाल चौबे के अखाड़े में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु की। 14 जनवरी को युवक का शव दतिया के उनाव में पहुंज नदी में उतराता मिला। इसकी जानकारी दतिया पुलिस ने झांसी पुलिस को दी। 15 जनवरी को युवक के स्वजन ने दतिया जिला अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त अरुण परिहार के रूप में की।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
उनाव पुलिस के मुताबिक मृतक अरुण परिहार अपने छोटे भाई छोटू के साथ बीकेडी चौराहे पर चाय का ठेला लगाता था। अरुण का एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था।
युवती के घर आता-जाता था युवक
युवती के भाई अंकित से भी अरुण की दोस्ती थी। अरुण अक्सर युवती के घर पर आता-जाता रहता था। गत आठ जनवरी को जब उक्त युवती की सगाई थी, उसी दौरान अरुण वहां पहुंच गया। जहां उसने हंगामा खड़ा कर दिया। अरुण की इस हरकत से युवती के भाई और स्वजन ने अरुण को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। गत 12 जनवरी को दोस्त रितिक के बुलाने पर अरुण पार्टी करने नंदराम के घर गया।
डंडों से मारपीट कर दम घोंटा
जहां आरोपितों ने अरुण के ऊपर कंबल डालकर डंडों से मारपीट कर तकिया से उसका दमघोंट दिया। अरुण की मौत के बाद कार में शव को डालकर आरोपित उनाव तक लाए और पहुंज नदी में फेंककर फरार हो गए। घटना के संबंध में आरोपित अंकित, नंदराम, उसकी पत्नी मीना वंशकार, विशाल वंशकार, रितिक वंशकार, विकास ठाकुर और चंद्रपाल अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। अंकित का भाई नितिन और राहुल भगत फरार बताए जाते हैं।
सिंगरौली में 25 हजार से अधिक लोगों को मिलेंगे भूखंड, 6 लाख से अधिक किसानों के खाते में आएंगी राशि
18 Jan, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 412 जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास के लिए एक साथ नि:शुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं और स्वयं की भूमि भी नहीं है ऐसे प्रत्येक परिवार को 60 वर्ग मीटर का नि:शुल्क भूखंड आवंटित किया जाएगा। जिले में 421 एकड़ रकबे में हितग्राहियों को नि:शुल्क भूखंड आवंटित होंगे। उधर, मुख्यमंत्री सिंगरौली से ही रीवा संभाग के सिंगरौली सहित सीधी-सतना और रीवा जिले के छह लाख 78 हजार 408 किसानों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित भी करेंगे।
किए जाएंगे ये लोकार्पण
मुख्यमंत्री 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सिंगरौली शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले माइनिंग इंजीनियरिंग कालेज और 33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) तथा 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल चकरिया का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की। इसमें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन तथा श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंगरौली कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
चुनावी दौर में किसानों की नाराजगी से बचने के लिए अतिरिक्त खाद खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार
18 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की सियासत में किसान हमेशा से केंद्र में रहा है। चुनावी दौर में किसानों की नाराजगी से बचने के लिए सरकार ढाई लाख टन अतिरिक्त खाद खरीदेगी। यह निर्णय इसलिए किया गया है ताकि खरीफ और रबी फसलों के समय खाद की किल्लत न हो। अग्रिम भंडारण भी मार्च के स्थान पर फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। किसान भी मांग के अनुरूप खाद का अग्रिम भंडारण कर सकेंगे, इसका ब्याज भी उनसे नहीं लिया जाएगा।
इस बार किसानों को हुई थी परेशानी
रबी फसलों के लिए इस बार किसानों को खाद प्राप्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अव्यवस्था से हुई परेशानी के कारण कई जगह किसानों ने नाराजगी प्रदर्शित की। स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोर्चा संभालना पड़ा था। उन्होंने केंद्र सरकार से अतिरिक्त खाद प्राप्त करने के साथ वितरण व्यवस्था को नियमित निगरानी कर ठीक कराया था।
45 लाख टन खाद लगती है
खाद संकट की स्थिति चुनाव के समय न बने, इसके लिए सरकार ने अग्रिम भंडारण की कार्ययोजना बनाई है। इसमें यूरिया, डीएपी और एनपीके का 10.90 लाख टन अग्रिम भंडारण किया जाएगा। यह लक्ष्य 8.40 लाख की तुलना में 2.5 लाख टन अधिक है। बता दें कि प्रदेश में खरीफ और रबी फसलों के लिए 45 लाख टन खाद लगती है। इसमें 30 लाख टन खाद की व्यवस्था सहकारी समितियों और 15 लाख टन खाद की आपूर्ति निजी क्षेत्र से होती है।
किसानों को परेशान नहीं होने देंगे - भदौरिया
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकल्पित हैं। किसानों को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होने देंगे। हमने अतिरिक्त खाद के अग्रिम भंडारण का निर्णय लिया है। इससे किसान को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मध्य प्रदेश सरकार खरीदेगी जेट प्लेन, कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
18 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने जा रही है, पिछले एक वर्ष से इसकी प्रक्रिया चल रही है। यूएसए की विमान निर्माता कंपनी से निगोशिएशन(मोल-भाव) के बाद जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। राज्य के विमानन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और अब इसे स्वीकृति के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए वर्ष 2022 में 120 करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया था, लेकिन जेट प्लेन खरीदने के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं है, ऐसे में कैबिनेट में राशि बढ़ाए जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार 200 करोड़ रुपये के बजट प्रविधान का निर्णय लिया जा सकता है। इधर जेट प्लेन के अनुरूप प्रदेशभर के हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों का उन्नयन कराया जा रहा है। ताकि यहां जेट प्लेन उतारा जा सके। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से किराए के विमान से हवाई यात्रा कर रहे हैं।
जेट प्लेन निर्माता कंपनी से मोल-भाव के लिए बनाई गई थी कमेटी
मध्य प्रदेश का नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने के लिए विमान निर्माता कंपनी से निगोशिएशन(मोल-भाव) किया गया था। इसके लिए अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई थी। कंपनी के साथ निगोशिएशन करने के बाद अंतिम कीमत तय करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। बता दें कि नए स्टेट जेट प्लेन की खरीदी के निर्णय के लिए 12 दिसंबर 2022 को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने साधिकार समिति की बैठक बुलाई थी। इसी में निगोशिएशन करने समिति बनाने का निर्णय लिया गया था। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार के समय खरीदे गए स्टेट प्लेन के लिए भी इसी प्रकार निगोशिएशन समिति बनाकर विमान की कीमत कम करवाई गई थी। जो बाद में ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
आठ माह पूर्व निकाला था पहला टेंडर
राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने के लिए आठ माह पूर्व पहला टेंडर निकाला था। पहली बार जारी टेंडर में सिर्फ एक कंपनी यूएसए की टेक्स्ट्रान एविएशन लिमिटेड ने अपनी शर्तों के साथ रुचि दिखाई, जिस पर यह टेंडर निरस्त कर दूसरा टेंडर जारी किया गया तथा दूसरे टेंडर में भी कंपनियों द्वारा रुचि नहीं दिखाने पर इसकी अंतिम तिथि एक जुलाई से बढ़ाकर छह जुलाई 2022 कर दी गई थी। दूसरी बार जारी टेंडर में भी फिर वही यूएसए की टेक्स्ट्रान एविएशन लिमिटेड कंपनी की ही बिड आई। अब इस कंपनी से बातचीत के बाद जेट प्लेन खरीदने का प्रस्ताव लगभग तैयार हो गया है और इस माह के अंत तक जेट प्लेन खरीदने की अंतिम प्रक्रिया राज्य स्तर पर पूरी कर ली जाएगी।