मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
रानी कमलापति स्टेशन पर पटरी क्रास कर रहा वेंडर ट्रेन की चपेट में आया
21 Jan, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक वेंडर खाली ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और इस हादसे में दोनों पैर घुटने से अलग हो गए। हादसा होते देख तुरंत आरपीएफ व जीआरपी के जवान घटनास्थल की ओर दौड़े और उसे लहूलुहान अवस्था में उठाकर अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया। समय पर इलाज मिलने की वजह से वेंडर की जान बच गई। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात करीब एक बजे की है, जो खाली ट्रेन को एक से दूसरी पटरी पर ले जाते समय प्लेटफार्म-चार से पांच के बीच की हुई। वेंडर का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। वेंडर का नाम राजेश चौरसिया बताया जा रहा है, जो रानी कमलापति स्टेशन पर संचालित प्रेम एजेंसी के स्टाल पर नौकरी करता था। स्वजनों ने इस मामले में संबंधित एजेंसी के जिम्मेदारों पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेंडर रात में प्लेटफार्म से उतरकर शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान खाली ट्रेनों को एक से दूसरी पटरी पर शिफ्ट किया जा रहा था। मामूली अंधेरा था, इसी बीच वह एक चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसे अपने दोनों पैर गंवाने पड़े हैं। घटना के तुरंत बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मदद की और उसे तुरंत जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वक्त पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई है।
मैनिट में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ, देश-विदेश के आठ हजार विज्ञानी शामिल
21 Jan, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (मैनिट) में चारदिवसीय दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आइआइएसएफ) का शनिवार को शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केेंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह नेे कुछ देर पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। राजधानी में पहली बार व्यापक स्तर पर विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से आठ हजार विज्ञानी अपने शोध के साथ शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा देश-विदेश की 300 विज्ञानिक संस्थाएं भी इसमें शामिल हैं। इसका आयोजन भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआइआर), अंतरिक्ष विभाग, परमाणु उर्जा विभाग, विज्ञान भारती व मैनिट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन इस संपूर्ण कार्यक्रम में सह आयोजक है एवं मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् महोत्सव की नोडल एजेंसी है। महोत्सव में भारत सरकार के प्रमुख विज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद, सचिव जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार डा. राजेश एस गोखले, सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय डा. एम. रविचंद्रन, सचिव विज्ञान भारती डा. सुधीर भदौरिया, महानिदेशक, सीएसआइआर और सचिव डीएसआइआर डा. एन कलैसेल्वी, वैज्ञानिक एच डीबीटी भारत सरकार डा. संजय मिश्रा और महानिदेशक मैपकास्ट डा. अनिल कोठारी विशेष रूप से उपस्थित हैं। महोत्सव में इस बार 15 गतिविधियों का आयोजन होगा और पहले दिन शाम को प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति भी होगी।
विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां
आइआइएसएफ 2022 के एक प्रमुख घटक के रूप में इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया (आइएसएफएफआइ) का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक होगा। फिल्मोत्सव में 59 देशों से विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार पर आधारित कुल 437 फिल्म प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। आइएसएफएफआइ के समन्वयक और विज्ञान प्रसार के वरिष्ठ विज्ञानी निमिष कपूर ने बताया कि विज्ञान फिल्मोत्सव के अंतर्गत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शोध और विकास से जुड़े विविध विषयों पर चार श्रेणियों में फिल्म प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त 437 प्रविष्टियों में से 61 भारतीय और 33 विदेशी फिल्मों को समारोह के लिए नामांकित किया गया है। भारत, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, रूस, कनाडा, इजराइल, फिलीपींस, अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों की पुरस्कृत विज्ञान फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग फिल्मोत्सव में की जाएगी।
एमिटी के 40 विज्ञानी शामिल होंगे
एमिटी विवि के 40 से अधिक विज्ञानी अपने नवाचारों का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। साथ ही वे अपना शोध भी प्रस्तुत करेंगे। इसमें विज्ञानी डा. तनु जिंदल, डा. रजनी सिंह, डा. नीरज शर्मा, उप महानिदेशक सहित कई विज्ञानी अपने अनुसंधान और नवाचार पहलों का प्रदर्शन करेंगे। एमिटी फाउंडेशन फार साइंस व टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन एलायंस के डा. अभिषेक चौहान अन्य लोगों के साथ-साथ पैनल चर्चा में शामिल होंगे। विज्ञानी डा. तनु जिंदल भारत की जी-20 प्राथमिकताएं और विज्ञान फिल्मों की भूमिका विषय पर पैनल चर्चा की सह-अध्यक्ष भी होंगी। इस दौरान विज्ञानी डा. हर्षा खर्कवाल द्वारा विकसित बायो-डिग्रेडेबल प्लास्टिक, एचएनबी-9 फार्मूलेशन: डा. अमित खर्कवाल द्वारा विकसित एक उपन्यास फास्फेट साल्यूबिलाइजिंग फंगल बायोफर्टिलाइजर, प्रो. अजीत वर्मा द्वारा विकसित रूटोनिक शामिल है। डा. वीके द्वारा विकसित पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, डा. नूतन कौशिक द्वारा बायोपेस्टीसाइड सूत्रीकरण और डा. सीमा गर्ग द्वारा विकसित फोटोकैटलिटिक वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम का प्रदर्शन किया जाएगा।
नि:स्वार्थ प्रेम से बढकर दुनिया में और कुछ भी नहीं : जया किशोरी
21 Jan, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर के भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन प्रेरक वक्ता व भगवताचार्य जया किशोरी ने श्रद्धालुओं से कहा कि जब तक आप अपने भगवान की इज्जत नहीं करोगे तो दूसरा और कोई नहीं करेगा। कुछ लोग भगवान की लीलाओं का मजाक उड़ाते हैं, गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, यह ठीक नहीं है। मनुष्य का स्तर इतना गिर गया है कि जब संकट आता है तो भगवान याद आते हैं और जब सब ठीक चल रहा होता है तो मजाक उड़ाते हैं। उद्धव प्रसंग सुनाते हुए बताया कि नि:स्वार्थ प्रेम से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है। भगवत कथा का प्रसंग सुनाते हुए जया किशोरी ने बताया कि भगवान पांच वर्ष तक गोकुल में रहने के बाद वृंदावन चले जाते हैं। इस दौरान राजा परीक्षित को शुकदेव जी ने रासलीला को संक्षिप्त में सुनाने का वृतांत बताया। उन्होंने बताया कि जब भक्त भगवान में लीन हो जाते हैं तब आनंद आता है। शरद पूर्णिमा की रात सुंदर-सुंदर गोपियों के साथ नृत्य करते हैं। यहां भी कामदेव युद्ध करते हैं पर हार जाते हैं। यहां काम नहीं, प्रेम है।
भगवान ने 24 अवतार लिए पर हर अवतार का उद्देश्य अलग-अलग रहा। कंस के बुलावे पर भगवान मथुरा जाने के लिए निकलते हैं तो रास्ते में गोपियां दूर तक लेटी हुई हैं। भगवान से कहती हैं कि जाना ही है तो रथ हमारे ऊपर से लेकर जाओ। आगे राधा बैठी हुई हैं। भगवान उन्हें समझाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद भगवान मथुरा पहुंचकर कंस का वध करते हैं। जया किशोरी ने कहा कि भगवान पढ़ने जाते हैं तो गुरु माता लकड़ी लाने के लिए उन्हें जंगल भेजती हैं और भोजन के लिए भुने हुए चने देती हैं जिसे सुदामा जी खा लेते हैं। यह सब गुरुदेव देख रहे होते हैं। वो कहते हैं कि सुदामा ने अपने जीवन में दरिद्रता ला ली है। भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी का विवाह होता है। इसके बाद भगवान मथुरा से द्वारिका जाते हैं और वहां अपनी राजधानी बनाते हैं। भागवत कथा वाचन के इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, गोविंदपुरा विधानसभा के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता, भोजपाल मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा धीरेंद्र शास्त्री के पास हैं चमत्कारी शक्तियां तो प्रमाणित करें
21 Jan, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र सरकार पर अब कांग्रेस के नेता भी आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री को घेरा है और आरोप लगाया है कि उनके पास यदि चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें प्रमाणित करें। उन्हाेंने धीरेंद्र शास्त्री को उनकी शक्तियों को प्रमाणित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर सरकार पर आरोप लगे तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा कि वे सनातन धर्म में विश्वास करते हैं। लेकिन पाखंड और ढोंग में उनका भरोसा नहीं है। देश में हिंदुओं की संख्या अधिक है। वे भी पाखंड को ठीक नहीं मानते हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि जब नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती दी तो वे वहां से भाग क्यों खड़े हुए। यदि वे सच्चे हैं तो जवाब दें और सभी जवाब प्रामाणिकता के आधार पर दें। उल्लेखनीय है कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में प्रवचन के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने अपना दिव्य दरबार भी लगाया था। इसके बाद नागपुर की एक अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने उनकी शक्तियों को प्रमाणित करने की चुनौती थी। बताया जाता है कि समिति के सवालों का जवाब दिए बिना ही धीरेंद्र शास्त्री वापस आ गए थे। तभी से उन्हें लेकर इंटरनेट मीडिया से लेकर मीडिया के विभिन्न माध्यमों में आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैंं। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में भी कई लोग आ गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमपी में सत्ता और संगठन में बदलाव की अटकलों को किया खारिज
20 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में लंबे समय से सत्ता और संगठन स्तर पर बदलाव की जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन्हें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में इस तरह के विचार अस्तित्व में नहीं है।तोमर भोपाल में रोजगार मेले के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। जब उनसे प्रदेश में सत्ता और संगठन में बदलाव और गुजरात माडल लागू करने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि इस तरह का कोई विचार ही अस्तित्व में नहीं है। अटकलों से कोई परिवर्तन आता नहीं है।
विकास यात्रा निकालने की तैयारी में जुटी सरकार
उधर, सरकार अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पांच फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा निकालने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन होंगे और समाज के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद किया जाएगा। योजनाओं के बारे में हितग्राहियों से फीडबैक लेने के साथ विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति या आदेश पत्र दिए जाएंगे। संगठन भी यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाएगा।
आयोग, निगम, मंडल और प्राधिकरणों में होंगी नियुक्तियां
उधर, भाजपा संगठन का कहना है कि लंबे समय से लंबित निगम, मंडल और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार को ही वन विकास निगम और माटी कला बोर्ड में नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं। अन्य आयोग, निगम, मंडल और प्राधिकरणों में भी जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी।
अब बोर्ड परीक्षा से पहले सी, डी व ई ग्रेड वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर तैयारी कराई जाएगी
20 Jan, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से आयोजित किए जाएंगे।स्कूल शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। इस बार बोर्ड परीक्षा से पहले सी, डी व ई ग्रेड लाने वाले कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनकी विशेष तैयारी कराई जाएगी। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विधार्थियों में पीयर लर्निंग की भावना विकसित करने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए विधार्थी आपस में उत्तर पुस्तिकाओं को बदलेंगे और एक दूसरे के माडल उत्तर को जानेंगे। एक-दूसरे के उत्तर को देखकर विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर तरीके से विषय वस्तु की प्रस्तुत के संबंध में जान सकेंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने आदेश जारी कर सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि बोर्ड का रिजल्ट बेहतर करने के लिए विशेष तैयारी कराई जाए।इसके लिए समय-सारिणी भी जारी की गई है।प्राचार्यों के लागइन पर सभी विषयों के आदर्श प्रश्न पत्र 27 जनवरी तक भेजा जाएगा। इसके बाद स्कूलों में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक यह अभ्यास कार्य कराया जाएगा।
स्कूल या घर में हल कर सकते हैं प्रश्नपत्र
जारी समय-सारिणी के अनुसार विषय शिक्षक द्वारा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक दिन पहले विषय कक्षा में दिए जाएंगे। विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद उन प्रश्नपत्रों को कक्षा में हल कर सकते हैं या प्रश्नपत्र को हल करने के लिए अपने घर भी ले जा सकते हैं।शिक्षकों को कापियों का मूल्यांकन करने के बाद 13 से 28 फरवरी तक विधार्थियों का जिस विषय में जो टापिक कमजोर है।उसकी तैयारी कराई जाए।
प्रतिदिन डीईओ करेंगे 10 स्कूलों का निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ)ने अपने जिले के किसी भी दस स्कूलों के अभ्यास कार्यक्रम कर निरीक्षण कर प्रतिवेदन विभाग के लागइन आईडी पर भेजें। इस दौरान सभी कक्षाएं नियमित रूप से पहले की समय-सारिणी के अनुसार चलाई जाएं और पूर्व अभ्यास के आधार पर जो विद्यार्थी जिन विषय बिंदुओं में कमजोर हैं, उन्हें उनकी तैयारी कराई जाए।
रैंडम सैंपलिंग की जाएगी
प्रत्येक विषय शिक्षक एवं सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे और प्राचार्य न्यूनतम 10 प्रतिशत मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का रैंडम सैंपलिंग के आधार पर जांच करेंगे।इस अभ्यास के आधार पर जो विद्यार्थी जिन विषय बिंदुओं में कमजोर हैं, उन्हें उनकी तैयारी कराई जाए।
वर्जन
-सभी स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यास कार्य कराया जाए।
नितिन सक्सेना, डीईओ
पीएम स्वनिधि योजना में मप्र देश में प्रथम, 31 मार्च तक के लक्ष्य को जनवरी में ही पूरा किया
20 Jan, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश सरकार ने छह लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना से स्व-रोजगार, स्व-रोजगार से स्वावलंबन एवं स्वावलंबन से स्वाभिमान के पथ पर अग्रसर किया गया है। मध्य प्रदेश राज्य योजना में प्रथम और द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देश में प्रथम है। जिस लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा करना था उसे प्रदेश ने जनवरी में ही पूरा कर लिया ।उक्त आशय की जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को भोपाल में दी। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तीनों चरणों में अभी तक सात लाख आठ हजार 255 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से छह लाख 47 हजार 951 हितग्राहियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरित किए जा चुके हैं।
दूसरे चरण में इतने आवेदन मंजूर
योजना के द्वितीय चरण में बैंकों द्वारा एक लाख 57 हजार 158 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से एक लाख 23 हजार 261 आवेदकों को 20-20 हजार रुपये उनके बैंक खातों में अंतरित किए जा चुके हैं। तृतीय चरण में बैंकों द्वारा पांच हजार 281 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से चार हजार 503 आवेदकों को 50-50 हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण उनके बैंक खातों में जमा करवा दी गई है। योजना में तीन चरणों में क्रमश: 10 हज़ार रुपये, 20 हज़ार रुपये और 50 हज़ार रुपये की ब्याज मुक्त कार्यशील ऋण पूंजी दी जा रही है। प्रदेश के पथ विक्रेताओं के मध्य डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगभग तीन करोड़ 50 लाख रूपये का कैशबैक भी किया गया है।
Weather : कड़ाके की सर्दी से लोगों को मिली राहत..
20 Jan, 2023 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्यप्रदेश में बीते दस दिनों से पड़ रही सर्दी से अब हल्की राहत मिली है। हवाओं का रुख बदलने से तापमान उछल रहा है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि 24 जनवरी के बाद प्रदेश में कई इलाकों में बादल छाएंगे। 24 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में वर्षा होने की भी संभावना है। उसके बाद फिर कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है।मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा।
न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में विशेष रूप से बढ़े। सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों के जिलों में काफी बढ़े। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश का सबसे ठंडा ग्वालियर रहा। अगले 24 घंटों में भी मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान एकबार फिर उछाल भरने लगा है।साढ़े चार डिग्री तक पारा ऊपर गया है।
प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा। ग्वालियर में 4.1, रीवा में 4.6, खजुराहो में 5.5, नौगांव में 5.9, रायसेन में 6.6, उमरिया में 8.1, गुना-सीधी में 8.4, राजगढ़-सतना में 9, दमोह-जबलपुर में 9.2, रतलाम में 9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है।दक्षिणी रुख होने के कारण रात के तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई है।
पिछले 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत है। 24 जनवरी से बादल छाने की भी संभावना है।जानकारों की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी ट्रफ के रूप में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इसके अतिरिक्त ओडिशा के पास एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इन तीन वेदर सिस्टम के असर से हवा का रुख दक्षिणी हो गया है।
रोजगार मेला में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, आजादी का अमृतकाल युवा पीढ़ी के लिए स्वर्णयुग
20 Jan, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देशभर में आयोजित हो रहे रोजगार मेलों की कड़ी में शुक्रवार को भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालयों का मेला आयोजित किया जा रहा है। भोपाल में मेले के आयोजन की जिम्मेदारी आयकर विभाग को सौंपी गई है। सुबह दस बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व विभिन्न विभागों के केंद्रीय अधिकारी उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में चयनित डेढ़ सौ उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। आज हम मदद मांगने वाले नहीं, मदद देने वाले देश बने हैं। कोरोना काल में हमने न केवल देशवासियों को टीके लगाए, बल्कि अनेक देशों की भी मदद की। दुनिया में भारत की ताकत बढ़ रही है। आजादी का यह अमृतकाल युवा पीढ़ी के लिए स्वर्ण युग है। यह परिवर्तन का दौर है। हम जहां भी जिस जिम्मेदारी में रहें, अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
308 वर्ष बाद इस्लाम नगर का नाम फिर होगा जगदीशपुर, घोषणा जल्द
20 Jan, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के नजदीक स्थित जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम अब जगदीशपुर होगा। इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं, बस घोषणा होना अभी बाकी है। गांव के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चली आ रही थी। दरअसल इस्लामनगर का इतिहास काफी पुराना है। यहां पर गौंड, राजपूत और नवाब शासकों ने शासन किया था। इतिहास में गांव का पुराना नाम जगदीशपुर था, जिसे मुगल शासक सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने बदलकर इस्लामनगर रखा था। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार से सहमति मिल गई है, अब राज्य सरकार द्वारा इसकी घोषणा किया जाना शेष है।
मुख्य मार्गों पर लगे जेंट्री गेट
ग्राम पंचायत इस्लाम नगर के भोपाल बायपास स्थित मुख्य मार्ग पर एक भव्य जेंट्री गेट लगाया गया है। जिसे अभी ढककर रखा गया है, सरकार द्वारा घोषणा करने के बाद ही इसे हटाया जाएगा। इसी तरह ईंटखेड़ी से इस्लामनगर तरफ आने वाले मार्ग पर भी ऐसा ही गेट लगाया गया है। इस्लाम नगर की कुल जनसंख्या तीन हजार 638 है। जिसमें पुरुष एक हजार 870 और महिलाए एक हजार 768 हैं।
भोपाल विरासत में दर्ज है नाम
पुरातत्व विभाग द्वारा इस्लाम नगर के महल में लगाए गए भोपाल विरासत के पटल में बताया गया है कि भोपाल का इतिहास रियासत काल रूप में जाना जाता है। इस काल के प्रथम शासक सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईसवीं में जगदीशपुर पर अधिकार कर लिया। उस समय जगदीशपुर के राजपूत शासक देवरा चौहान थे। जगदीशपुर का नाम बदलकर दोस्त मोहम्मद खान ने इस्लामनगर रखा और 1719 तक संपूर्ण भोपाल क्षेत्र अपने अधीन कर लिया। वहीं यहां पर स्थित चमन महल, रानी महल में लगे सूचना पटल पर भी इसका जिक्र है।
जगदीशपुर से जुड़ा है गौंड महल का इतिहास
पुरातत्व विभाग द्वारा यहां स्थित गौंड महल को भी संरक्षित किया गया है। विभाग द्वारा लगाए गए सूचना पटल में बताया गया है कि शैलीगत आधार पर इस महल का निर्माण गौंड शासकों द्वारा 17वीं शताब्दी में करवाया गया था। तब इस स्थल का नाम जगदीशपुर था। नरसिंह देवड़ा यहां का स्थानीय शासक था।
ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चली आ रही थी। यह अब अंतिम चरण में है, इसकी सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।
- मोहन सिंह जाट, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत
इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। सभी तरह की तैयारियां लगभग-लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही घोषणा करेंगे।
- विष्णु खत्री, विधायक बैरसिया
ग्राम पंचायत इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किया जाने को लेकर काफी समय से चर्चा चली आ रही है। इसको लेकर सरकार द्वारा सूचना जारी किया जाना है।
- आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम हुजूर
बाइक को रौंदने के बाद मकान में घुसी बारातियों से भरी बस, दो की मौत, दस घायल
20 Jan, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । राष्ट्रीय राजमार्ग 146 सागर-भोपाल मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। बारात लेकर जा रही एक यात्री बस बेकाबू होकर एक बाइक को रौंदने के बाद सड़क किनारे स्थित मकानों में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार दस लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में स्थित चकपाटनी के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे। बारात बीना से नर्मदापुरम वापस लौट रही थी।
मध्य प्रदेश में सागर में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं
20 Jan, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । सड़क दुर्घटनाओं में सागर और जबलपुर जिले में सबसे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में बीते आठ माह में कुल 61,024 लोगों को 108 एंबुलेंस से प्रदेश की अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें सबसे अधिक संख्या सागर जिले में 3059 और जबलपुर जिले में 2585 है। बीते दो तो महीनों में एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा हादसे हाईवे, स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पाट पर हो रहे हैं, तो शराब के नशे में भी लोग वाहनों पर संतुलन नहीं रख पाते हैं। जानकारी के मुताबिक जय अंबे कंपनी ने प्रदेश में मई महीने में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। तब से अब तक दिसंबर तक कंपनी ने ट्रामा केस का आंकड़ा जिलेवार जारी किया है। इसमें सबसे अधिक 3059 मरीज सागर जिले के हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर जबलपुर जिला है। जहां सड़क हादसों में घायल 2785 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटनाओं के 2294 केस इंदौर में अटेंड किए गए। सागर जिले की बात करें तो सबसे अधिक दुर्घटनाओं में घायल सुरखी, बांदरी, बंडा, देवरी, कर्रापुर, गौरझामर आदि स्थानों पर हुए हैं, जहां से नेशनल हाईवे निकले हुए हैं। इन क्षेत्रों के आसपास ब्लैक स्पाट भी चिन्हित किए गए हैं। हादसे में घायल हुए 70 फीसदी बाइक चालकों ने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके कारण कई लोगों को सिर की गंभीर चोट का भी सामना करना पड़ा। एंबुलेस कंपनी के मुताबिक मई से दिसंबर की बात करें तो सबसे अधिक दुर्घटनाओं के मामले अगस्त, अक्टूबर, नवंबर दिसंबर में सामने आए। इन चार महीने में दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों का आंकड़ चार-चार सौ के पा रहा। दिसंबर में 431 दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को अस्पतालों में भेजा गया।
प्रदेशभर में महीने बार होने वाली दुर्घटनाओं की मरीजों की संख्या
मई -6541
जून -7159
जुलाई -7351
अगस्त -6017
सितंबर -6148
अक्टूबर -9571
नवंबर -9487
दिसंबर -8750
कुल मरीज -61024
सागर जिले में महीनेवार दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों की संख्या
मई -293
जून -343
जुलाई -383
अगस्त -317
सितंबर -404
अक्टूबर -463
नवंबर -425
दिसंबर -431
कुल मरीज - 3059
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग
20 Jan, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव हो रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पांच लाख सात हजार 308 मतदाता 720 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना और परिणाम की घोषणा 23 जनवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 19 निकायों में शुरुआती तीन घंटे में सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। मतदान गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़, धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जा रहा है। सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। अब तक किसी भी मतदान केंद्र पर किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
राघौगढ़ में दो घंटे में 11.15 प्रतिशत मतदान
इन नगरीय निकाय चुनावों में गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका सबसे अहम मानी जा रही है, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का क्षेत्र है। यहां पर 24 वार्डों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे में सुबह 09 बजे तक 11.15 फीसदी मतदाताओं ने मतप्रयोग किया। हालांकि, मौसम सर्द है लेकिन मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। ठंड के बीच धूप भी खिलती जा रही है, तो मतदान भी गति पकड़ेगा।
ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में पण्डित-पुजारी भी पहुंचे मतदान के लिए
खंडवा जिले के अंतर्गत नगर परिषद ओमकारेश्वर में नगर सरकार चुनने के लिए चल रहे मतदान की गति दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे तेज हो रही है ।पहले दो घंटे में यहां करीब 12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। तीर्थ नगरी में मतदान के लिए आम लोगों के साथ ही पंडित और पुजारी भी मतदान करने उत्साह से पहुंच रहे हैं। करीब 9 हजार मतदाताओं के लिए यहां पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । एसडीएम पुनासा सीएस सोलंकी ने बताया कि मतदान के लिए संबंधित केंद्रों पर मतदाता पहुंच रहे हैं। ठंड की वजह से सुबह मतदान की गति कुछ धीमी है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है।
बड़वानी में शांतिपूर्ण मतदान जारी
जिले की सात नगरीय निकायों में शुक्रवार को मतदान की शुरुआत हुई। सुबह छह से सात बजे के मध्य पोलिंग बूथों पर माकड्रिल की गई। सर्द हवा के बीच सुबह मतदान की शुरुआत पर भी ठंड का असर दिखाई दिया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कमी दिखी। हालांकि सुबह 8 बजे बाद मतदान में कुछ तेजी आई।
एमपी नगर में कांच तोड़कर बैग चुराने वाले गिरोह सक्रिय , एक दिन में दो वारदात
19 Jan, 2023 08:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में एक बार फिर चार पहिया वाहनों के कांच तोड़कर रुपये चुराने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। एक दिन में कार का कांच तोड़कर दो वारदात सामने आइ है। दाेनों वारदात में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एमपी नगर थाने के एएसआइ गंगा सिंह के मुताबिक होशंगाबाद रोड निवासी विशाल वर्मा ठेकेदारी करता है , वह अपनी कार से किसी काम से एमपी नगर आए थे। उन्होंने अपनी कार को एमपी नगर में यस बैंक के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी थी और यस बैंक के पीछे काम निपटाने चले गए थे। थोड़ी देर बाद वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार का पीछे का कांच अज्ञात आरोपित ने फोड़ दिया था। उनकी कार में बैग से नगद 35 हजार रुपये , हैडबैंग और उसमे से एटीएम, पेन कार्ड और जरूरी दस्तावेज चोरी हो चुके थे। थोड़ी देर तक आसपास उन्होंने सामान तलाशा,लेकिन नहीं मिला।उसके बाद रात में उन्होंने एमपी नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई।
एक घंटे में दूसरी वारदात
इसी तरह से दूसरी वारदात 500 मीटर दूर मनोहर डेयरी के पास हुई। जहां अश्विनी लाल किसी काम से आए थे। इसा दौरान व अपना बैग कार में छोड़ गए थे। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा था तो कार से उनका सामान चोरी हो चुका था। उसमें चार हजार और पेन कार्ड चोरी हो गया था। बाद में उनकी शिकायत पर एफआइआर दर्ज करा दी है।
एमपीनगर में पहले भी हो चुकी है वारदात
कार का कांच तोड़कर एमपीनगर में पहले भी कई वारदात हो चुकी है। कोरोना में इस प्रकार की वारदात रूक गई थी,लेकिन एक बार फिर से इस प्रकार की चोरी की वारदात शुरू हो गई है।
रीढ़ की चोट का दर्द नहीं सह सकी मादा तेंदुआ, इलाज के दौरान भोपाल में मौत
19 Jan, 2023 08:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में गंभीर घायल अवस्था में लाई गई मादा तेंदुआ की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता के साथ दो अन्य डाक्टरों ने मादा तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि वो रीढ़ में लगी चाेट का दर्द सहन नहीं कर सकी। संभवत: चोट के कारण ही उसकी मौत हुई है। मादा तेंदुआ को चोट कैसे लगी? इस संबंध में अधिकारी जानकारी नहीं दे सके। बता दें कि मादा तेंदुआ बुधवार को मटकुली वन परिक्षेत्र के गश्ती दल को झिरिया गेट के पास घायल अवस्था में मिली थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया था। परीक्षण करने पर पता चला था कि उसकी स्थिति जंगल में छोड़ने लायक नहीं है। बाद में रेस्क्यू स्क्वॉड एसटीआर ने वन्यप्राणी चिकित्सक डा. गुरुदत्त शर्मा, डा. प्रशांत देशमुख और वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के नेतृत्व में वन विहार भेज दिया था।
अधिकारियों की निगरानी में किया गया अंतिम संस्कार
मादा तेंदुआ का गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद वन विहार में डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार मादा तेंदुए को अकेले रखकर वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा इसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन गहरी चोट होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। डाक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए थी। डिप्टी डायरेक्टर एसके सिन्हा के अनुसार घायल मादा तेंदुआ चलने फिरने में असमर्थ थी। उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन चोट और ज्यादा दर्ज के कारण उसकी मौत हो गई।