मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
ड्यूटी पर हार्टअटैक आने से जवान की मौत सैन्य सम्मान के साथ किया सुपुर्द ए खाक
23 Jan, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । पठान कोट पंजाब में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की अटैक आने से मौत हो गई। सेना के जवान के पार्थिव शरीर को सैन्य वाहन से वंशीपुरा मुरार स्थित घर तक लाया गया। यहां से सागरताल स्थित कब्रिस्तान तक ले जाया गया और सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव देह को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल आदि मौजूद थे। वंशीपुरा मुरार के अंसार बेग मिर्जा पुत्र स्व़ अनवर बेग मिर्जा उम्र 36 साल की पंजाब के पठान कोट में ड्यूटी थी। 20 जनवरी की रात को ड्यूटी के दौरान अचानक से उनके सीने में तेज दर्द हुआ। सेना के जवान अंसार बेग को लेकर तत्काल सेना के अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेना ने यह सूचना जवान के घर दी। इसके बाद अंसार बेग के बड़े भाई शमशाद बेग और छोटा भाई दिलशाद बेग पठान कोट पहुंचे। शनिवार-रविवार की रात अंसार के पार्थिव देह को पाठान कोट से सेना के वाहन से ग्वालियर लाया गया। इस सूचना पर जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक के अलावा सेना के आला अफसर अंसार बेग के घर पहुंचे। शाम साढ़े चार बजे जैसे ही पार्थिव देह लेकर वाहन पहुंचा तो पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। खासी संख्या में रहवासी बलिदानी के आखरी दर्शन करने के लिए उसके घर पहुंचे। दोनों भाई भी सेना में बलिदानी अंसार बेग मिर्जा के बड़े भाई शमशाद और छोटा भाई दिलशाद भी सेना के जवान हैं। बलिदानी के चाचा सलीम ने बताया कि अंसार के पिता की दो साल पहले देहांत हो गया था घर में मां जुवैदा और पत्नी समसुल है। अंसार का बड़ा बेटा आइल छह साल का है और बेटी अलसिया चार साल की है। पिछले महीने ही अंसार ड्यूटी पर लौटा था और अगले महीने फिर से छुट्टी पर आने वाला था। इससे पहले ही उसकी मौत की खबर घर पर आ गई। अंसार फौज में वर्ष 2010 में भर्ती हुए थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे ओरछा
23 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओरछा । श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा से 6800 करोड़ रुपए की लागत से 550 मीटर लंबी 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। इसको लेकर निवाड़ी जिले के ओरछा थाना के पीछे मैदान में विशाल आमसभा का आयोजन भी किया गया है। इसमें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंच गए हैं, जो श्रीरामराजा सरकार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उड़नखटोला भी कुछ ही देर में ओरछा स्थित हेलीपेड पहुंचेगा। जबकि भारत सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल, डा. वीेरेंद्र कुमार, वीके सिंह पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार में मंत्री और बुंदेलखंड के विधायक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मप्र सरकार के कई मंत्री सोमवार को श्रीरामराजा सरकार की शरण में पहुंचेंगे, जहां दर्शन के बाद बुंदेलखंड राष्ट्रीय राजमार्ग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही आमसभा को भी संबोधित करेंगे। दोनों राज्यों में कुल 6800 करोड़ रुपये की लागत से 550 मीटर लंबी 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। बेतवा नदी पर ओरछा से टीकमगढ़ मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण और अन्य कार्यों का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे निवाड़ी जिले के ओरछा में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद चार बजे वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्पेशल फ्लाइट से नागपुर से सुबह 10.45 पर दतिया पहुंचेंगे। मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के बाद सवा 12 बजे ओरछा पहुंचेंगे। 12.30 बजे तक रामराजा सरकार के दर्शन के बाद मंदिर का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होकर करीब चार बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बीते दिनों तरीचरकलां में एक कार्यक्रम के दौरान आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर तरुण भटनागर को मंच से ही हटाने के आदेश दिए थे। इससे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, स्थानीय प्रशासन को उनके आगमन की स्वीकृति मिल चुकी है। कार्यक्रम में मप्र सरकार के नौ मंत्री और चार केंद्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न विधायकों को भी बुलाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद भी है। शामिल होने वालों में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री कुं. विजय शाह, मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, मंत्री रामकिशोर कांवरे, राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ मौजूद रहेंगे।
राघौगढ़ नगरपालिका में मतगणना में अब तक कांग्रेस 15 और भाजपा 8 में आगेवार्डों में भाजपा आगे
23 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । राघौगढ़ नगरपालिका के 24 वार्डों के लिए मतगणना में 15 पर कांग्रेस और 8 में भाजपा आगे। एक में निर्दलीय आगे है। आइटीआइ कालेज में सुबह नौ बजे से 24 टेबलों पर 24 ही वार्डों के उम्मीदवारों के मतों की गिनती चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के लिए 32 टीम का गठन किया है, जिसमें से चार टीमों को रिजर्व में रखा गया है।
अब तक की स्थिति
वार्ड नं 1 से चंदशेखर कांग्रेस जीती
वार्ड नं 2 से डिम्पल कांग्रेस जीती
वार्ड नं 3 से रचना बाई कांग्रेस जीती
वार्ड नं4 से बीजेपी के गोपाल पटवा आगे
वार्ड नं 5 से राजेश साहू कांग्रेस जीते
वार्ड नं 6 से नाजरा कांग्रेस जीती
वार्ड नं 7 विजय साहू कांग्रेस जीते
वार्ड नं 8 से वर्षा बीजेपी जीती जीते
वार्ड नं 9 से अनीता भाजपा आगे
वार्ड नं 10 से विमला बाई कांग्रेस जीती
वार्ड नं 11 से गुड्डी बाई कांग्रेस जीती
वार्ड नं 12 से कांग्रेस जीती
वार्ड नं 13 से अंतिमा भाजपा जीती
बार्ड नं 14 से निर्दलीय आगे
वार्ड नं 15 से राजकुमारी कांग्रेस जीती
वार्ड नं 16 से मौसम बाई कांग्रेस जीती
वार्ड नं 17 से महेश बैरागी कांग्रेस जीती
वार्ड नं 18 से कांग्रेस जीती
वार्ड नं 19 से राममोहन भाजपा जीते
वार्ड नं 20 से बुन्देल सिंह भाजपा आगे
वार्ड नं 21 से कांग्रेस जीती
वार्ड नं 22 से श्वेता भाजपा आगे
वार्ड नं 23 से समीम कांग्रेस जीती
वार्ड नं 24 से विवेक भाजपा आगे
राघौगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद आज सुबह आइटीआइ कालेज में पुलिस और प्रशासन के पहरे में मतों की गिनती की जाएगी। कांग्रेस और भाजपा नगर सरकार बनाने को लेकर अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। उधर, कांग्रेस संगठन का कहना है कि वह नगर सरकार को लेकर क्लीन स्वीप करेगी, तो भाजपा का दावा है कि इस बार राघौगढ़ में उसकी नगर सरकार बनेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल और कैमरे प्रतिबंधित रहेंगे। उधर, मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों को परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव में दो डाक मतपत्रों की भी होगी गणना:
नगरीय निकाय राघौगढ़ के चुनाव में केवल दो मतदाताओं ने ही डाकमत पत्र से मतदान किया है, जिसकी गणना एसडीएम के सामने की जाएगी। उधर, मतगणना के लिए चार टीमों को रिर्जव में रखा गया है। मतगणना स्थल की कुछ दूरी पर ही मीडिया कक्ष भी बनाया गया है, तो लाउड स्पीकर के माध्यम से राउंडवार लोगों को जानकारी उपलब्ध भी कराई जाएगी।
भाजपा-कांग्रेस के नेता ने राघौगढ़ में डाला डेरा:
भाजपा और कांग्रेस संगठन के नेता सोमवार की सुबह ही राघौगढ़ में मतगणना के दौरान डेरा डालेंगे। गुना के भी नेता बड़ी संख्या में राघौगढ़ पहुंचेंगे। अभी हाल में जिलेभर में राघौगढ़ राजनीति का केंद्र बना हुआ है। दोनों ही दल अपनी-अपनी सीटों को लेकर चुनावी दावे कर रहे हैं।
शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, बोले-दिल्ली में मां-बेटे की और मध्य प्रदेश में पिता-पुत्र की कांग्रेस बन गई
23 Jan, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के बदलाव पर कहा कि ये कार्यकारिणी थोड़ी नहीं, सर्कस है। कार्यकर्ता कोई बचा ही नहीं, जितने थे सब पदाधिकारी बना दो और आपने देखा होगा इसके बाद भी कहा है कि अंतिम नहीं है, अभी और है। उन्होंने कहा कि यह अब ये अद्भुत पार्टी है। 150 महामंत्री बना दो। 150 क्या अभी वो 550 भी कर देंगे। जो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी है उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल है। कहीं मां-बेटा की पार्टी और कहीं पिता पुत्र की पार्टी। यह कांग्रेस की नियति हो गई है।
जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी
कार्यकर्ता कौन है.. केवल तुष्टीकरण चल रहा है। कमलनाथ जी रोज एक नया वादा कर देते हैं। मैंने कल भी कहा था पुराना वचन पत्र पूरा किया नहीं और अब जो चाहो वह लिख दो, लेना देना तो है नहीं। लेकिन जनता भुलावे में नहीं आने वाली, कमलनाथ यह सोचते होंगे झूठे वादे करके फिर सत्ता में आ जाएं तो प्रदेश की जनता अब उनको लूटने का मौका नहीं देगी।
मुख्यमंत्री शिवराज का कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान बोले तुम संघ का क्या बिगाड़ लोगे कांतिलाल जी कई लोग चले गए। कब से यह कह रहे हैं लोग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है। आरएसएस व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी देश के लिए जीने और मरने वाले रातो रात स्वयंसेवक तैयार हो गए, लेकिन मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है। ऐसे लोगों को जनता भी निपट देगी। जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं ।आखिर वह भी इंसान उनका भी सम्मान है उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
नगरीय निकायों में संपत्ति कर भुगतान में अब देना होगा आधार नंबर
23 Jan, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के नगरीय निकायों में अब संपत्ति कर भुगतान में आधार नंबर देना होगा। इसके अलावा संपत्ति पंजीकरण, नल कनेक्शन पंजीकरण, ट्रेडिंग लाइसेंस आवेदन, विवाह प्रमाण- पत्र पंजीकरण, फायर एनओसी प्रमाण-पत्र आवेदन तथा नो ड्यूज सर्टिफिकेट की आनलाइन सेवाओं में भी आधार नंबर दर्ज करना होगा। यदि कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराना चाहता है और उसके पास आधार नंबर नहीं है तो वह पैन नंबर या पासपोर्ट, वोटर आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दर्ज करा सकेगा। लेकिन, बाद में आधार नंबर दर्ज करना ही होगा। पोर्टल पर दर्ज किए गए आधार नंबर का सत्यापन भी होगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने सुशासन समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान नियम 2022 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है।
आधार आधारित तैयार किया जा रहा डेटा
दरअसल, मध्य प्रदेश में आधार आधारित डेटा तैयार किया जा रहा है। जनता से सीधे जुड़े विभागों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रापर्टी की रजिस्ट्री में आधार की अनिवार्यता के बाद अब नगरीय निकायों में भी पहचान के दस्तावेज के रूप में आधार दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा आधार में फोटो के साथ हस्ताक्षर भी अपडेट किया जा रहा है, जिससे व्यक्ति की पहचान और बेहतर तरीके से की जा सकेगी।
एमपी के 19 नगरीय निकायों के चुनाव के वोटों की गिनती जारी, अब तक भाजपा का वर्चस्व
23 Jan, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में अध्यक्ष भाजपा या कांग्रेस के समर्थित में से किसका अध्यक्ष बनेगा, इसका फैसला आज आ जाएगा। जिसके समर्थित पार्षद ज्यादा जीतेंगे उसकी संभावना रहेगी। सुबह नौ बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी नगरीय निकाय चुनाव थे। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने इसके लिए प्रचार किया। पीथमपुर में 31 सीटों में से 17 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी पानसेमल में भाजपा के 10 प्रत्याशी, 3 कांग्रेस व 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते। पलसूद में 7 कांग्रेस, 4 निर्दलीय और 4 भाजपा के प्रत्याशी जीते। खेतिया में 15 वार्ड में से 10 भाजपा और 4 कांग्रेस व एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता। अंजड़ में भाजपा के 11 एवं दो कांग्रेस व दो निर्दलीय जीते। राजपुर में 15 वार्ड में से 11 भाजपा तो 4 कांग्रेस के प्रत्याशी जीते। सेंधवा में 24 में से 19 भाजपा के प्रत्याशी तो 5 कांग्रेस के जीते। बड़वानी नगरपालिका में भाजपा के 14 प्रत्याशी जीते। वहीं कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते।
मनावर में 9 सीटों पर बीजेपी और 6 सीटों पर कांग्रेस जीती बड़वानी में चुनाव परिणाम की घोषणा करते अधिकारी।
नगर परिषद सरदारपुर के परिणाम
1 बबीता छोटू यादव भाजपा
2 दिनेश यादव कांग्रेस
3 किरण भगवती यादव भाजपा
4 भावना सावन भैरवे कांग्रेस
5 संजय जायसवाल कांग्रेस
6 रेशमा परवेज लोधी कांग्रेस
7 प्रथम गोपाल गर्ग कांग्रेस
8 मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल कांग्रेस
9 नीरज कटारे कांग्रेस
10 कोमल नरेंद्र पारगी कांग्रेस
11 शांताबाई तहाड़ भाजपा
12 शैलेंद्र चौहान कांग्रेस
13 संतोषी रामेश्वर मारू भाजपा
14 रोमा धर्मेंद्र मंडलोई, पूर्व अध्यक्ष भाजपा
15 ज्योति युवराज पवार भाजपा
कुक्षी में कांग्रेस की परिषद बन गई है।
नगर पंचायत जैतहरी के निकाय चुनाव में जिस तरह सबसे अधिक मतदान हुआ था वह किसी एक दल विशेष के पक्ष में नहीं गया। 15 वार्ड वाले जैतहरी नगर पंचायत में 7 वार्डों में भाजपा, 6 वार्ड कांग्रेस और 2 वार्ड निर्दलीय के खाते में गए हैं। नई नगर परिषद के गठन में दोनों निर्दलीयों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
डही के 10 वार्डों में भाजपा और 4 वार्डों में कांग्रेस की हुई जीत। वहीं निर्दलीय 1 ने एक वार्ड में जीत हासिल की। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के गृहनगर राजपुर में कांग्रेस हारी। भाजपा की परिषद तय। राजपुर में भाजपा के 11 व कांग्रेस के 4 प्रत्याशी आगे गुना राघौगढ़ नपा के पहले राउंड की स्थिति साफ हो गई है। 13 वार्डो में कांग्रेस और 11 वार्डो में बीजेपी आगे चल रही है। वार्ड नं 1, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 23 में कांग्रेस और वार्ड नं 4, 8, 9, 12, 13, 18, 19, 20, 21, 22, 24 में बीजेपी को बढ़त।
नगर परिषद पानसेमल चुनाव परिणाम
वार्ड नंबर 1 बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 2 मे कांग्रेस विजयी
वार्ड नंबर 3 मे बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 4 में बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 5 मे कांग्रेस विजयी
वार्ड नंबर 6 मे बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 7 में निर्दलीय विजयी
वार्ड नंबर 9 में बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 10 मे निर्दलीय विजयी
वार्ड नंबर 11 में बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 12 में बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 13 मे कांग्रेस विजयी
वार्ड नंबर 15 में बीजेपी विजयी
अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर पंचायत के 15 वार्ड में पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के बाद सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई। रुझान आने शुरू हो गए हैं। मतगणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है।मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं। जैतहरी नगर परिषद में 66 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ओंकारेश्वर : अध्यक्ष पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित होने से सभी की नजरें और उत्सुकता इस वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के परिणाम को लेकर है। वैसे यहां मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन निर्दलीय भी कई वार्डों में टक्कर देने से चुनाव परिणाम को संशय बना हुआ है।
खंडवा: मतगणना कार्य में लगे अधिकारी- कर्मचारी , प्रत्याशी ,दलों के अभिकर्ता और सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आवश्यक जांच और प्रवेश कार्ड के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। मतगणना केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर दोनों ही दलों के नेता व समर्थकों के अलावा हम लोगों की भीड़ जमा हो चुकी है।
बड़वानी जिले में सातों नगरीय निकायों में औसत रूप से कुल 73.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान करने वालों में महिला का प्रतिशत 76.25 तो पुरूष का प्रतिशत 71.36 रहा है। जिले में दो नगर पालिका में बड़वानी व सेंधवा एवं पांच नगर परिषदों में अंजड़, राजपुर, पलसूद, खेतिया व पानसेमल शामिल है।
बड़वानी : मतगणना के लिए सर्द हवा में सुबह 123 वार्डों के प्रत्याशी, समर्थक, राजनैतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। सशस्त्र पुलिस और कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना दलों ने मतगणना शुरू कर दी है। सुबह करीब 11 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा व प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना जारी है।
बड़वानी में औसत रूप से 69.04 प्रतिशत मतदान हुआ जिनमें 71.38 प्रतिशत पुरुषों ने तो 66.77 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के इस यज्ञ में सात निकायों के 224 मतदान केंद्रों पर मतों की आहुतियां डाली गई। जिले की दो नगर पालिका बड़वानी, सेंधवा तथा पांच नगर परिषद अंजड़, राजपुर, पलसूद, पानसेमल, खेतिया में निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
बड़वानी : मतगणना शुरू होते ही क्षेत्र के दिग्गज नेताओं की धड़कनें बढ़ गई है। इनमें भाजपा से प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य डा सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य, पूर्व सांसद सुभाष पटेल वहीं कांग्रेस से पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष और अन्य दिग्गज नेता मतगणना पर पैनी नजर जमा ली है बड़वानी जिले की सात नगरीय निकायों में शुक्रवार को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में कैद हुई ईवीएम सोमवार को बाहर आई। इसी के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी बाहर आया। मतगणना के बाद अब फैसले का इंतजार जारी है।
भोपाल में वेतन न मिलने से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...
22 Jan, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सफाईकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसे दो महीने से वेतन नहीं मिला था। वह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचइई) विभाग के एक कार्यालय में आउट सोर्स के तहत सफाईकर्मी का काम करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि अनिता मैना पति बाबूलाल मैना (45) दुर्गा नगर, चूनाभट्टी में रहती थी। वह पोस्ट ऑफिस में संविदा सफाईकर्मी थीं, जबकि उनके पति पीएचई विभाग में ठेकेदार के पास काम करते हैं। अनिता ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा ली। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया।
बेटी काजल ने पुलिस को बताया कि किश्त नहीं चुकाने पर गुरुवार शाम रिकवरी एजेंट घर पहुंचे थे। उन्होंने किश्त के बारे में पूछताछ की तो मां ने बताया कि दो महीने से वेतन नहीं मिला है। रिकवरी एजेंट ने कहा कि अगले महीने तक आप पुरानी और नई किश्त जमा कर देना। पुलिस को अनिता के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वेतन नहीं मिलने से दुखी होकर उन्होंने आत्महत्या की है।
पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, बोले...
22 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयान उनकी कुंठा बया कर रहे हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कमलनाथ के बयान उनकी कुंठा बता रही है। मुझे लगता है कि कभी वो खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं। कभी भविष्य वक्ता हो जाते है। पंचाग पढ़ने लग जाते हैं। एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है। देख लूंगा, निपटा दूंगा। पीस दूंगा। कल के बाद परसो आता है।
सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि आप बुजुर्ग नेता है। कम से कम संयम का परिचय दीजिए। अब गली में खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा बोले दे तो ठीक लगता है। सीएम ने कहा कि उनका वचन पत्र ढोंग पत्र है। आजकल वह रोज एक ट्वीट कर देते हैं। कर्जा माफ, सबको रोजगार उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किए और फिर अब ढोंग कर रहे है। सपने दिखा रहे हैं। सपनों के लिए कौन कौन क्या क्या लिख सकता है लिख दो, लेकिन काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार बार नहीं चढ़ती।
बता दें शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने टीकमगढ़ में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि वे जनता को 18 वर्षों का हिसाब दें। मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा। उन्होंने बीजेपी का साथ देने वाले अधिकारियों को भी चेतावनी दी।
मध्य प्रदेश में बोर्ड द्वारा तय पुस्तकें ही चला सकेंगे स्कूल, सरकार करेगी सख्ती
21 Jan, 2023 10:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के निजी स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसई) और मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा तय पुस्तकों से अलग पुस्तकें किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर सरकार अब सख्ती बरतेगी। यदि अगले शैक्षणिक सत्र (2023-24) में कोई निजी स्कूल निजी प्रकाशकों की पुस्तकें पाठ्यक्रम में शामिल करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूलों से इसी माह पुस्तकों की सूची मांगी जाएगी, ताकि स्कूल और पुस्तक विक्रेताओं की सांठगांठ से पुस्तकें न बिक सकें। स्कूल दुकान विशेष से पुस्तकें खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं, तो भी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के नौनिहालों पर भारी बस्ते का बोझ अभियान पर संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग के अधिकारियों को निजी स्कूल और पुस्तक विक्रेताओं को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वे कहते हैं कि यह पढ़ाई की गुणवत्ता और सरकारी-निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को समान शिक्षा देने का मामला है। हम इसमें समझौता नहीं करेंगे। कोई भी स्कूल हो, पुस्तकें तो वही चलेंगी, जिन्हें चलाने की इजाजत संबंधित बोर्ड देगा। परमार कहते हैं कि स्कूलों का परीक्षा परिणाम घोषित होने के समय भी पूरी निगरानी की जाएगी।
पाठ्य पुस्तक निगम प्रकाशित करेगा किताबें
मैदानी अधिकारियों को इसके निर्देश दिए जा रहे हैं। परमार ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र से हमने पांचवीं और आठवीं की परीक्षा बोर्ड कर दी है। इसलिए निजी स्कूल चाहकर भी इन कक्षाओं में निर्धारित से अलग पुस्तकें नहीं चला सकते हैं। ऐसी ही व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र से पहली से चौथी और छठी से 12वीं कक्षा में भी लागू कर रहे हैं। हम खुद पुस्तकें छापेंगे और पुस्तक विक्रेताओं को उपलब्ध कराएंगे। ताकि वे खुले बाजार में बेच सकें। बता दें कि अभी पाठ्य पुस्तक निगम वही किताबें छापता है, जो सरकारी स्कूलों में निश्शुल्क बांटी जाती हैं।
बाड़ी में लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक को दो हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
21 Jan, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । भोपाल लोकायुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को जिला के बाड़ी में वनरक्षक को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरेली निवासी फर्नीचर दुकानदार तरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी। उसे अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है। जिसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है। उसकी फाइल औबेदुल्लागंज डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लंबित है। वेरिफिकेशन एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होना है। जिसके लिए वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास निवासी बरेली ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम से मांगी। पहली किश्त में दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। वह सुरेश कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना चाहता है। शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने निरीक्षक रजनी तिवारी से कराया। जिन्होंने शिकायत सत्य पाए जाने पर शनिवार को अपनी टीम डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह, राजेंद्र पावन, मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, अवध बाथवी के साथ कार्रवाई को अंजाम देने भेजा। पूर्व योजना के तहत आवेदक तरुण शर्मा जैसे ही दोपहर दो बजे वन विभाग के एसडीओ कार्यालय बाड़ी में पहुंचा और रिश्वत के दो हजार रुपये वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास को दिए वैसे ही पीछे से लोकायुक्त की टीम पहुंच गई।फरियादी ने रंग लगे हुए नोट वनरक्षक व्यास को दिए थे। लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक के हाथ धुलवाए तो वही रंग निकला। देर शाम तक वनरक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रही। लोकायुक्त निरीक्षक तिवारी ने बताया कि फिलहाल वनरक्षक व्यास के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ से भी पूछताछ की गई है। विवेचना के उपरांत अन्य लोगों पर मामला दर्ज होगा। वनरक्षक की गिरफ्तारी के बाद मुचलका पर छोड़ दिया गया है।
देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में चुना गया बैतूल का चोपना, जानिये किस वजह से किया शामिल
21 Jan, 2023 08:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बैतूल जिले का चोपरा थाना देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में चुना गया है। अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति, पुराने मामलों का निपटारा, सामुदायिक पुलिसिंग आदि को लेकर किए गए मूल्यांकन में इसे छठां स्थान मिला है। दिल्ली में चल रहे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सम्मेलन में शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना भी इसमें शामिल हो रहे हैं। सक्सेना ने बैतूल की पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं तत्कालीन चोपना थाना प्रभारी अब्दुल रउफ खान व समस्त स्टाफ को बधाई दी है। डीजीपी ने प्रदेश के अन्य थानों को भी इसी स्तर पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर ने बताया कि पहले प्रत्येक राज्य से तीन थानों का चयन किया जाता है। इन थानों का मूल्यांकन वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर होता है। मूल्यांकन के लिए गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम थाना क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, शिकायकर्ताओं से पूछताछ करती है। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल बाद यह चयन किया गया है।
मप्र में अब 10 मिनट में पता चलेगा शराब जहरीली है नहीं, फारेंसिक लैब में लगेगा अल्कलाइजर
21 Jan, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब में अब यह पता लगाना बहुत आसान हो जाएगा कि यह जहरीली तो नहीं है। शराब में अल्कोहल की मात्रा कितनी है। 10 से 15 मिनट के भीतर जांच के परिणाम सामने आ जाएंगे। इसके लिए भोपाल में भदभदा स्थित फारेंसिक लैब में 60 लाख रुपये से स्वचलित अल्कलाइजर लगाया जा रहा है। इसकी खरीदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में इस तरह की यह पहली मशीन है। अभी यह सब पता लगाने के लिए अलग-अलग तरह के केमिकल्स का उपयोग किया जाता है। टेस्ट ट्यूब में बारी-बारी से यह केमिकल डाले जाते हैं। इसमें 10 से 12 घंटे लग जाते हैं। इस कारण लंबित जांचों की संख्या बढ़ती है, जिससे न्यायालयों में भी निर्णय में भी देरी होती है।
नई व्यवस्था से यह होगा लाभ
फारेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों ने बताया कि नई मशीन में सभी तरह के केमिकल्स की किट रहती है, इसलिए अलग से डालकर जांच की जरूरत नहीं पड़ती। सटीक रिपोर्ट मिलने पर आपराधिक प्रकरणों में आरोपितों को सजा दिलाना अब और आसान हो जाएगा। नशामुक्ति अभियान के तहत पिछले वर्ष मध्य प्रदेश पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर सभी जिलों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर सैंपल लिए हैं। यह मशीन आने के बाद इन सैंपलों की जांच में तेजी आएगी। फारेंसिक साइंस लैब के डायरेक्टर शशिकांत शुक्ला ने बताया कि महीने भर में मशीन स्थापित होने की उम्मीद है।
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से 60 हजार रुपये हड़पे
21 Jan, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। उसने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से 60 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। बाद में युवती से संपर्क तोड़ लिया था। हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय प्रियंका उर्फ प्रिया साहू जैन कालोनी, करोंद में परिवार के साथ रहती है। वह घोड़ा नक्कास बाजार स्थित एक दवा की दुकान पर काम करती है। प्रिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि दुकान पर काम करने के दौरान आठ माह पहले उसका परिचय श्याम सिसोदिया नाम के युवक से हुआ था। श्याम ने उसे बताया कि उसकी कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। कुछ रुपये खर्च करने पर वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों से प्रभावित होकर प्रिया ने एक अगस्त 2022 से सात नवंबर 2022 के बीच तीन बार में श्याम को 60 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद श्याम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह उसे नियुक्ति पत्र लाकर दे देगा। समय बीतता जा रहा था, लेकिन नौकरी के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी। इस वजह से प्रिया ने श्याम पर नौकरी के बारे में दबाव बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो श्याम आश्वासन देकर टालता रहा। इसके बाद उसने प्रिया से संपर्क करना ही बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने श्याम सिसोदिया के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मेवाती गैंग का तीसरा सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा, राजस्थान का रहने वाला है
21 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर, मुरैना सहित देश के तीन राज्यों में एटीएम काटकर लाखों रुपये लूटने वाली मेवाती गैंग का तीसरा सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़ा गया आरोपित राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और जेल में मेवाती गैंग के सदस्यों के साथ उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद उनके साथ मिलकर एटीएम काटकर लूट करने लगा। उसे ग्वालियर पुलिस लेकर ग्वालियर आ रही है। उसके पास से आठ लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोचा, लेकिन दिल्ली पुलिस लूटी गई रकम बरामद नहीं कर पाई है। ग्वालियर पुलिस उसे यहां लाकर पूछताछ करेगी,इसके बाद गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। दरअसल 10-11 जनवरी की रात ग्वालियर के मुरार और बहोड़ापुर इलाके में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के दो एटीएम बूथ में क्रेटा कार से आए बदमाश घुसे। मशीनें काटी और दोनों एटीएम से 53.04 लाख रुपये लूट ले गए। इसी गैंग ने मुरैना में 14 लाख रुपये लूटे। मुरैना टोल से भागे और सैंया में एटीएम काटकर लूट की कोशिश की लेकिन असफल् रहे। इन घटनाओं के बाद से ही एसएसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा, क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता, एएसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को लगाया था। इसके अलावा बहोड़ापुर थाने की टीम भी लगी थी। तवाडू गांव के जिन बदमाशों की तलाश में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी, उनके दो साथी शोहराब उर्फ सब्बा और समीर खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उठा ले गई। इस गैंग के दूसरे साथियों की घेराबंदी में ग्वालियर क्राइम ब्रांच लगी थी। बीती रात घेराबंदी कर एक आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित का नाम यशवीर गुर्जर निवासी राजस्थान बताया गया है। उसने ही शोहराब, समीर और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की थी।
लो-फ्लोर बस में दो युवकों ने मचाया उत्पात, चालक बस लेकर पहुंच गया थाने
21 Jan, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में बोर्ड आफिस चौराहे से एक लो-फ्लोर बस में सवार हुए दो मनचलों ने जमकर हंगामा मचाया। इसे बस में बैठे दूसरे यात्री भी परेशान हो गए। परिचालक ने जब उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बस चालक और परिचालक को गालियां देना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज होकर बस चालक सीधे टीटी नगर थाने बस लेकर पहुंच गया। उसने थाने के बाहर बस को खड़ा किया और पुलिसकर्मियों से उन दोनों की शिकायत की। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। घटना शुक्रवार रात 09 से 10 बजे के मध्य की है। जानकारी के मुताबक नगरसेवा की यह लो-फ्लोर बस शाहपुरा से बैरागढ़ की तरफ जा रही थी। रास्ते में बोर्ड आफिस चौराहे पर दो युवक बस में सवार हुए और बस में सीट पर बैठते ही उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब बस के परिचालक ने उन्होंने रोका तो वे अभद्रता और गाली-गलौज पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ता देख चालक बस को लेकर सीधा टीटी नगर थाने पहुंच गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर बस के चालक या परिचालक शिकायत करते हैं तो दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज भी हो सकती है।