मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
दोगुनी हुई ताकत, नक्सलियों से लोहा लेने जिले को पहली बार मिले कोबरा कमांडो
24 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालाघाट एक साल में छह हार्ड कोर नक्सलियों को ढेर करने के बाद बालाघाट में हॉकफोर्स, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के हौसले बुलंद है।नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में अब कोबरा बटालियन भी शामिल हो गया। जिले में पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोबरा बटालियन को तैनात किया गया है। कोबरा जांबाज के आने से अब बालाघाट में नक्सलियों को नाकाम करने की कोशिशें और भी ज्यादा ताकतवर होंगी। जानकारी के अनुसार, गृह विभाग द्वारा बालाघाट जिले को कोबरा बटालियन की एक कंपनी मुहैया कराई गई है। इस कंपनी में तीन टीम हैं और हर एक टीम में 30 से 35 कोबरा कमांडो हैं। वर्तमान में दो टीम को जिले के सीमावर्ती ग्राम सीतापाला और बंधनखेराे जैसे अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, जहां वे सीआरपीएफ के साथ सघन सर्चिंग कर रहे हैं। सीतापाला छग के खैरागढ़ जिले से लगा है जबकि बंधनखेरो कबीरधाम जिले से जुड़ा है।
नक्सल क्षेत्रों की जानकारी देकर किया रवाना
जिले में वर्ष 1992 से जारी नक्सल उन्मूलन के तहत ये पहला मौका है, जब नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने कोबरा बटालियन को भी जोड़ा गया है। इससे जवानोंं की ताकत में और इजाफा होगा। पुलिस जानाकारी के अनुसार, दिसंबर 2022 में कोबरा बटालियन के करीब 100 जवान बालाघाट आए थे, जिन्हें लांजी, किरनापुर, बिरसा, बैहर, कान्हा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी गई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जवानों को नक्सलियों की पहचान, संवेदनशील इलाकों, ग्रामीण परिवेश सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई है।बता दें कि वर्ष 2022 पुलिस के लिहाज से सफलताओं से भरा रहा। एक के बाद एक हार्ड कोर नक्सलियोंं के मारे जाने से नक्सली फिलहाल बैकफुट पर हैं, लेकिन बालाघाट में नक्सलियों की सक्रियता जरूर पुलिस के लिए चिंता का कारण है
पश्चिम बंगाल में है मुख्यालय
दरअसल, कमांडो बटालियन फार रिजाल्यूट एक्शन का शार्टफार्म ‘कोबरा’ है। इस फोर्स के जवानों को बेहद कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। देश के रेड कारिडर यानी नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में इस फोर्स के जवानों को तैनात किया जाता है।कोबरा कमांडो, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ की टास्क फोर्स है,जिसे पहली बार बालाघाट में तैनात किया गया है।यह फोर्स घने जंगलों में रहकर नक्सलियों से लोहा लेती है। कोबरा बटालियन का मुख्यालय पश्चिम बंगाल में है।साल 2009 में कोबरा कमांडो का गठन किया गया था।देश की आठ स्पेशलाइज फोर्सेज में से एक कोबरा कमांडो को नक्सली इलाकों में इनका सफाया करने के लिए ही इसका गठन हुआ था।
टिमकीटोला चौकी में दूर होगी बल की कमी
जिले को कोबरा बटालियन की एक कंपनी मिलने से लांजी के बहेला थाना अंतर्गत आदिवासी गांव टिकमीटोला में पांच साल पहले बनी चौकी में जल्द बल की कमी दूर होगी। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में टिमकीटोला चौकी में बल तैनात किया जाएगा। हालांकि, इस चौकी में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे या कोबरा बटालियन के, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। गौरतलब है कि टिमकीटोला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां वर्ष 2017-18 में पुलिस विभाग को चौकी हैंडओवर हुई थी, लेकिन बल की कमी के कारण यह अब भी वीरान है।
इनका कहना
नक्सलियों की सक्रियता और गतिविधियों के लिहाज से मंडला और डिंडोरी की तुलना में बालाघाट ज्यादा संवेदनशील है। दिसंबर 2022 में बालाघाट को पहली बार कोबरा बटालियन की एक कंपनी मिली है। इसके जवानों को क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी देकर कुछ दिन पूर्व ही संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। कोबरा बटालियन के आने से नक्सल उन्मूलन में मदद मिलेगी और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की ताकत भी बढ़ेगी।
समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट
मध्य प्रदेश में अब कहीं भी ड्यूटी के दौरान सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे डाक्टर
24 Jan, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टर व कर्मचारी जहां पर रहेंगे, वहीं से सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। डाक्टर और कर्मचारी संगठनों की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एप में संशोधन कर दिया है। बता दें कि संगठनों ने यह कहते हुए इस व्यवस्था का विरोध किया था कि कोर्ट केस, वीआइपी ड्यूटी या अन्य जगह पर ड्यूटी होने पर उपस्थिति कैसे दर्ज कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस संशोधन के बाद संगठनों को पत्र लिखकर जानकरी दी जा रही है। इसके बाद भी एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई तो सख्ती की जाएगी। बता दें कि इसी महीने से सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी सीएमएचओ को दिए थे। इसके बाद कर्मचारी संगठनों और मध्य प्रदेश मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था। उनकी पहली मांग की थी कि जब दूसरे विभागों में इसे लागू नहीं किया जा रहा है तो स्वास्थ्य विभाग में ही यह व्यवस्था क्यों शुरू की जा रही है।
ऐसे काम करेगा ऐप
एप गूगल लोकेशन के आधार पर उपस्थिति दर्ज करेगा। ऐसे में अगर किसी डाक्टर या कर्मचारी की ड्यूटी अस्पताल की जगह दूसरी जगह रहेगी तो वहां से उपस्थित दर्ज करने पर उसे अनुपस्थित मान लिया जाएगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था कर दी है कि अन्य ड्यूटी स्थल से हाजिरी लगाई जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त संचालक डा. प्रमोद पाठक ने कहा कि संगठनों को पत्र लिखकर जानकारी दी जा रही है। इसके बाद भी एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की तो सख्ती शुरू की जाएगी।
शिवराज कैबिनेट की बैठक में अनेक अहम फैसले, अब हेलमेट न लगाने पर 300 रुपये जुर्माना
24 Jan, 2023 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई! मंत्रालय में हुई इस कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य होंगे। इसके लिए वर्ष 2022 23 और 2023-24 के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रविधान होगा। इसके अलावा बैठक में ये अहम निर्णय भी लिए गए।
- नर्मदापुरम में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन मार्ग निर्माण को स्वीकृति।
- सिवनी में 108 करोड रुपए की लागत से बनाई जाएंगी सड़कें।
- सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पीजी के लिए 85 सीट बढ़ाने को कैबिनेट की स्वीकृति।
- बैठक में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर अर्थदंड ढाई सौ रुपये से बढ़ाकर तीन सौ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा। आपातकालीन वाहनों को गुजरने के लिए रास्ता देने में असफल रहने पर पहली बार अर्थदंड का प्रविधान भी किया गया है।
भोपाल में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिर्हसल हुई, प्रधान आरक्षक ने निभाई प्रतीकात्मक मुख्य अतिथि की भूमिका
24 Jan, 2023 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश और प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को लाल परेड मैदान में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में सुबह नौ बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास (रिहर्सल) मंगलवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ' जन गण मन' की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। साथ ही राष्ट्रपति के सम्मान में जयकारे लगाए गए। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकली। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2018 बैच के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्य मिश्रा ने किया। परेड टू-आइ सी का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक एटीएस राहुल कुमार सैयाम ने निभाया। संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ता समेत 19 टुकडि़या शामिल थीं। परेड में यह होंगे शामिल 26 जनवरी को परेड में शामिल होने वाले में मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल एवं शासकीय रेल पुलिस (पुरुष),जिला बल व शासकीय रेल पुलिस की संयुक्त महिला टुकड़ी, एसटीएफ, हाक फोर्स, गुजरात रिजर्व पुलिस बल, जेल विभाग, मध्य प्रदेश होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक के दल के अलावा एनसीसी व स्काउट के लड़के-लड़कियों के साथ पुलिस बैंड और श्वान दल तथा अश्वरोही दल शामिल रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी हुई
संयुक्त परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानसरोवर पब्लिक स्कूल, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल नीलबड़ एवं सात स्कूलों के संयुक्त दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही धूलिया एवं गोंड जनजाति के सुप्रसिद्ध लोकनृत्यों का अभ्यास भी किया गया।
मुरैना एसपी के पिता सरकारी पद से निलंबित, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के मामले में पाए गए अपात्र
24 Jan, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जबलपुर । मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में फर्जीवाड़ा के मामले में मुरैना पुलिस अधीक्षक के पिता को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के पिता लालजी बागरी अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत द्वारका जा रहे थे। पता चला कि वे पेशे से सरकारी शिक्षक हैं और आयकरदाता हैं। ऐसे में वे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के लिए अपात्र हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर बागरी का नाम मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा की सूची से काट दिया गया। इसके साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया। कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि लालजी बागरी शासकीय माध्यमिक शाला मसनहा संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट रैगांव जिला सतना में सहायक शिक्षक हैं।
उन्होंने अपनी पत्नी विद्या देवी के साथ द्वारका तीर्थ यात्रा का पंजीयन करवाया था, जबकि संबंधीजन शासकीय लोक सेवक हैं और आयकरदाता कर्मचारी हैं। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आयकर दाता को इस योजना का लाभ लेने की पात्रता नहीं है। बागरी ने इस यात्रा में जाने के लिए सक्षम स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की और तथ्यों को छिपाकर गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठाने का प्रयास किया। बागरी को निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैहर भेजा गया है।
मेमू ट्रेन की चपेट में आने से दो गैंगमैन की मौत
24 Jan, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । बीना से चलकर भोपाल की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन की चपेट में आ जाने से पटरी पर काम कर रहे दो गैंगमैन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ। मृतक गैंगमैन की पहचान दोजीलाल अहिरवार (45) और मुन्नालाल कुर्मी (59) के रूप में हुई। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि दोनों गैंगमैन पटरी पर लगी चाबियों को ठीक कर ग्रीस लगा रहे थे। इसी दौरान गंज बासौदा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बेतोली फाटक के पास बीच के रेलवे ट्रैक पर मेमू ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में ये दोनों आ गए। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को राजीव गांधी जनचिकित्सालय लाया गया। दोनों गैंगमैन बीना के रहने वाले थे, जो वर्तमान में गंज बासौदा में रहकर रेलवे में गैंगमैन के पद पर काम कर रहे है थे। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे मेमो ट्रेन गंजबासौदा स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर आई थी। उसके बाद ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हुई। ट्रेन स्टेशन से थोडी दूर ही चली थी कि रेलवे किमी नंबर 928/29-31 मिडिल लाइन ट्रैक पर यह हादसा हो गया। इस बारे में रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री की आलोचना पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंकें हजार
24 Jan, 2023 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । श्री बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जो भी किया जा रहा है, वह शास्त्रसम्मत है। भगवान की कृपा से सब कुछ संभव है। अच्छे काम पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाना उस कहावत की तरह है, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंकें हजार। यह बात मंगलवार को जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने दरबार में चमत्कार करने का योगाचार्य बाबा रामदेव ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से सब कुछ संभव है। मेरा शास्त्र ही मेरा चमत्कार है। उनका वो रास्ता है मेरा ये रास्ता है। नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप पर रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि हर अच्छे काम पर सवाल उठाए जाते हैं। ये वैसा ही है कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंकें हजार।
पहले अपना परिवार तो संभाल लें दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार से सुबूत मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पहले अपना परिवार तो संभाल लें। उनका बेटा अपना अधिकार मांगता फिर रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस को बकवास बताए जाने पर महाराज ने कहा कि जो पागल हो जाता है, उसकी बात का कोई प्रमाण नहीं होता। स्वामी प्रसाद मूर्ख हैं। वह पहले भाजपा में थे। वहां चुनाव हारने के बाद सपा में चले गए। रामचरित मानस पूरी तरह प्रमाणित है। जिसको चर्चा करना है, आ जाए। मैं रामचरित मानस के एक-एक अक्षर पर चर्चा करने के लिए तैयार हूं।
भोपाल का क्या अर्थ, भोजपाल हो नाम
भोपाल का नाम बदलने के मुद्दे पर रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि पुराने समय में मुसलमानों ने अपने हिसाब से शहर, कस्बों का नाम रख लिया था। जब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो सकता है। इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज किया जा सकता है, तो भोपाल का नाम भोजपाल क्यों नहीं हो सकता। भोपाल का तो कोई अर्थ भी नहीं होता। बता दें कि जन्म से दृष्टिबाधित संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के गुरु हैं। वर्तमान में वह भेल दशहरा मैदान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन करने राजधानी भोपाल पधारे हैं। कथा 31 जनवरी तक चलेगी।
नवजात को मुंह में दबाकर घूम रहा था कुत्ता, ग्रामीणों ने छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया
24 Jan, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सातनेर में नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस नवजात को एक कुता अपने मुंह में दबाकर घूम रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे कुत्ते के मुंह से उसे छुड़ाया और देखा तो नवजात की सांस चल रही थी। झाड़ियों में फेंके जाने की वजह से उसके शरीर पर जगह जगह चोट लगी हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल आठनेर पुलिस को सूचना दी और उसे आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आठनेर से करीब 12 सप्ताह के बच्चे को नाजुक अवस्था में सोमवार देर शाम लाया गया है। मां के गर्भ में उसके साढ़े छह से सात माह ही पूरे हुए हैं। उसका जन्म लगभग 12 घंटे पहले हुआ है। बालक का वजन एक किलो 400 ग्राम है। उसके दिल की धड़कन ना के बराबर है। सांस धीमी चल रही है। कुत्ते ने नवजात शिशु के बाएं पैर की तीसरी उंगली काटकर अलग कर दी है, हड्डियां नजर आ रही हैं। झाड़ियों में फेंके जाने की वजह से शरीर पर खरोंच हैं। उसकी हालत बेहद नाजुक है। आठनेर थाना प्रभारी विजय माहोरे ने बताया कि नवजात को जन्म देने वाली मां और उसे जिंदा झाड़ियों में फेंकने वालो का पता लगाया जा रहा है।
दिग्विजय के सर्जिकल स्टाइक संबंधी बयान पर शिवराज का पलटवार, बोले - कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तान-परस्त
24 Jan, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जम्मू पहुंचे राहुल गांधी की रैली में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्टाइक के सबूत मांगने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिग्विजय के बयान के बहाने पूरी कांग्रेस पार्टी को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वास्तव में कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तान परस्ती का है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं तो कभी भगवान राम का अस्तित्व था या नहीं था, इस पर सवाल उठाते हैं। कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं। दिग्विजय सिंह द्वारा फिर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जा रहे हैं। इस तरह वह सेना का मनोबल गिराने का पाप कर रहे हैं। वह इस तरह खुद को पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा रहे हैं। इसी बहाने शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल जी, यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है? आपके साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग चल रहा है। सेना का मनोबल गिराया जा रहा है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी भी सवाल उठा रहे कि सेना कमजोर होगी। यह देशभक्ति नहीं है। कभी दिग्विजय के राज में सिमी का गढ़ था मप्र। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि कम से कम सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध न करें।
एक्टिंग के साथ अब सिंगिंग में भी आकाश सिंह राजपूत का जलवा..
24 Jan, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
- टीसीरीज करेगी "इंस्ट- रील" की आज धमाकेदार लॉन्चिंग
- अभिनेता से गायक बने आकाश सिंह राजपूत, गाना "इंस्टा रील्स" मचा रहा है इंटरनेट पर धूम
भोपाल। अपने दमदार अभिनय से फिल्मी दुनिया में खास पहचान बनाने वाले आकाश राजपूत ने अब सिंगिंग की दुनिया में भी जोरदार एंट्री मारी है जिसमें संगीत की सबसे बड़ी कंपनी टी सीरीज आकाश सिंह का गाना इंस्टा- रील 24 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस गाने में आकाश ने अभिनय के साथ अपनी आवाज भी दी है। सागर जिले से यह पहले अभिनेता हैं जिन्होंने अभिनय के साथ सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम दर्ज किया है
गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत, जिन्होंने पोरस, आश्रम, मिर्ज़ापुर,टॉयलेट - एक प्रेम कथा, कर्मफल दाता शनि और ऐसे ही कई सीरीज व टीवी सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान हासिल की,अब वह गायकी के दुनिया में भी कदम रख चुके हैं।अभिनेता से गायक बने आकाश ने हाल ही में अपने गाना रिलीज किया है,जिसका नाम है "इंस्टा रिल्स" बता दें कि इस गाने के पोस्टर ने ही लोगों के बीच धूम मचा दी थी और महज कुछ ही समय में इसके ट्रेलर ने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था।
जैसे की आपको पता है, आकाश महज एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक समाज सेवक भी है। उनके द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए उठाए गए कदम और कार्य ने उन्हें एक "यूथ आइकन" भी बना दिया है। और यह गाना आज के युवाओं और समय को ध्यान में रख कर आकाश के मन में आया।
जब कोरोना के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम चलाया और रील्स के लिए युवाओं का झुकाव देख उन्होंने सोचा, क्यों न इसपर कुछ लिखा जाए।आपको बता दें कि,टी सीरीज अपना पंजाब ने इस गाने को अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम रिलीज किया है। गेंदा फूल और नागिन गाने के लिए मशहूर, डायरेक्टर स्नेहा शेट्टी ने इस गाने का निर्देशन किया है। उन्होंने आकाश के प्रयासों की सराहना की और साथ ही उन्हें यह गाना भी बेहद पसंद आया।
आकाश के इस गाने को डीओपी गिरीश कांत से भी काफी प्रशंसा मिली। वह पिछले 10 वर्षों से जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी जयश्री डांस टीम ने की है, जिसे गणेश आचार्य के असिस्टेंट द्वारा मैनेज किया जाता है।द कपिल शर्मा शो में जाने माने भूमिका में नजर आने वाले इश्तियाक खान ने भी गाने की बेहद तारीफ की और उन्होंने शुभकामनाएं भी भेजी। बता दें कि ऐसे ही फैंस भी इस गाने पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करने वाले अभिनेता आकाश जल्द ही सभी के दिलों पर राज करते नजर आएंगे।
कांग्रेस कर रही 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली योजना का दायरा बढ़ाने का वादा
23 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी वादे करना शुरू कर दिए हैं। वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। इसमें महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था से लेकर हर वर्ग को साधने का प्रयास होगा। कांग्रेस सरकार में आई तो सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली का दायरा बढ़ाया जाएगा। पार्टी ने इस योजना का वादा पिछले विधानसभा चुनाव में किया था। कांग्रेस की तत्कालीन कमल नाथ सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू की गई थी। अब इसका दायरा बढ़ाने की बात कही जा रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने वचन पत्र समिति को अध्ययन करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है।प्रदेश में अभी घरेलू उपभोक्ताओं को सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली मिल रही है। इसके लिए शिवराज सरकार ने भी बजट में तीन हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। कांग्रेस ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों की ऋण माफी और महंगी बिजली दर से राहत देने का वादा किया था। कमल नाथ ने सरकार में आने पर ऋण माफी और इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू की थी। 80 लाख उपभोक्ताओं को सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली दी गई। साथ ही किसानों के लिए इंदिरा कृषि ज्योति योजना लागू की थी। बड़े वर्ग से जुड़ी इन योजनाओं को शिवराज सरकार ने भी जारी रखा।
200 यूनिट बिजली देने पर विचार
अब कांग्रेस इस बात पर विचार कर रही है कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से राहत देने के लिए सौ रुपये में सौ यूनिट के स्थान पर दो सौ यूनिट तक बिजली दी जाए। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने वचन पत्र समिति के सदस्यों से कहा है कि वे इस पर विचार करें। ऊर्जा विभाग और विद्युत नियामक आयोग के सेवानिवृत्त अधिकारियों से चर्चा करें और अन्य राज्यों की व्यवस्था का भी अध्ययन करें। साथ ही यह भी देखें कि इससे सरकार के खजाने पर कितना भार आएगा और उसकी भरपाई किस तरह हो सकती है।
12 फरवरी को होगी वचन पत्र समिति की बैठक
वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पार्टी ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करेगी। बिजली की दर कम करके कैसे आमजन को राहत पहुंचाई जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है। विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के लिए उपसमितियां बनाई गई हैं, जो नौ फरवरी तक अपनी अनुशंसा देंगी। 12 फरवरी को समिति की बैठक में वचन पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों पर फिर विचार होगा।
नया स्टेट जेट प्लेन अब 25 करोड़ रुपये कम कीमत में खरीदा जाएगा, कैबिनेट में रखेंगे प्रस्ताव
23 Jan, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार का नया स्टेट जेट प्लेन अब 25 करोड़ रुपये कम कीमत में खरीदा जाएगा। राज्य सरकार ने निगोशिएशन(मोल-भाव) के बाद अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी टेक्स्ट्रान एविएशन लिमिटेड से कीमत कम करा ली है। जेट प्लेन की खरीदी का प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट में रखा जाएगा तथा सहमति मिलने पर कंपनी को खरीदी का आदेश जारी कर दिया जाएगा। आगामी जुलाई माह तक इस नए स्टेट प्लेन के भोपाल पहुंचने की संभावना है।टेक्सट्रान कंपनी को तकनीकी एवं वित्तीय रूप से उपयुक्त पाया गया है। कंपनी ने जो दर दी उसमें जेट प्लेन की कुल कीमत विभिन्न करों सहित 208 करोड़ रुपये आ रही थी। इसलिए प्लेन की कीमत कम कराने के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में निगोशिएशन कमेटी गठित की गई थी, कमेटी ने कंपनी से बातचीत कर प्लेन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये कम करा दी है। जिसके बाद जेट प्लेन की कीमत घटकर 133 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि इस पर विभिन्न करों का 50 करोड़ रुपये अतिरिक्त देना होगा, जिससे यह जेट प्लेन राज्य सरकार को 183 करोड़ रुपये में पड़ेगा। विमानन विभाग ने अपने वर्तमान बजट में इस प्लेन की खरीदी के लिए 120 करोड़ रुपये रखा है तथा अगले वर्ष के बजट में 150 करोड़ रुपये मांगे हैं।
आठ माह पूर्व किया था पहला टेंडर
राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने के लिए आठ माह पूर्व पहला टेंडर किया था। इसके बाद से लगातार जेट प्लेन खरीदने के प्रयास किए गए। अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी टेक्स्ट्रान एविएशन लिमिटेड ही टेंडर की शर्तों पर फिट बैठ रही थी। इसलिए इसी कंपनी से राज्य सरकार ने निगोशिएशन किया और अब कंपनी जेट प्लेन के साथ मध्य प्रदेश सरकार के पायलटों को ट्रेनिंग भी देगी।
केंद्रीय मंत्री ने किया 68 सौ करोड़ की सड़काें का शिलान्यास व लोकार्पण
23 Jan, 2023 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओरछा । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुंदेलखंड क्षेत्र की 68 सौ करोड़ की सड़काें का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के सैकड़ों नेता मौजूद थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी ने श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए और मंदिर का भ्रमण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के बाद मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इसके बाद कन्या पूजन किया गया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था। लेकिन उनका कार्यक्रम बाद में रद हो गया।
मध्यप्रदेश के स्कूलों में पढ़ाएं जाएंगे गीता , रामचरित मानस और रामायण के प्रसंग
23 Jan, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाेपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में गीता , रामचरितमानस और रामायण के प्रसंग पढ़ाए जाएंगे। यहां विद्या भारती के सुघोष कार्यक्रम में सीएम ने रामचरित मानस, रामायण और आद्य ग्रंथोंकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राम के बिना यह देश जाना नहीं जाता है। राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। इस देश में जब सुख होता है, तो राम का नाम लिया जाता है और दुख होता है तो भी राम का नाम लिया जाता है। रामायण, महाभारत, वेद, उपनिषद अथवा श्रीमद्भगवद्गीता हमारे अमूल्य ग्रंथ हैं। इन ग्रंथों में मनुष्य को नैतिक बनाने की और मनुष्य को संपूर्ण बनाने की क्षमता है। इसलिए हमारे धर्म ग्रंथों की शिक्षा भी मैं मुख्यमंत्री होने के नाते भी कह रहा हूं। हम तो शासकीय विद्यालयों में भी देंगे। इन ग्रंथों में मनुष्य को नैतिक व संपूर्ण बनाने की क्षमता है। इन पवित्र ग्रंथों की शिक्षा देकर हम अपने बच्चों को पूर्ण भी बनायेंगे, नैतिक भी बनायेंगे। भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान पर विद्या भारती द्वारा आयोजित 'सुघोष दर्शन' कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन एवं कार्यक्रम ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आयोजित किया गया। पथ संचलन ओल्ड कैंपियन स्कूल से महावीर द्वार होते हुए सुभाष स्कूल तक निकाला जावेगा। इस दौरान अरेरा कालाेनी क्षेत्र के कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
पथ संचलन के दौरान यह रास्ते बंद रहेंगे
:- रविशंकर नगर रोटरी से नेशनल अस्पताल की ओर एवं महावीर द्वार से ओल्ड केम्पियन की ओर लोक परिवहन बन्द रहेंगे।
:- महावीर द्वार से 10 नंबर की ओर जाने वाले वाहन मानसरोवर तिराहा, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, नर्मदा अस्पताल, नेशनल अस्पताल होते हुए 10नम्बर की ओर आवागमन कर सकेगें।
:- रविशंकर नगर रोटरी से नेशनल अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन राजीव गांधी चौराहा, वंदेमातरम चौराहा, 10 नम्बर होकर नेशनल अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे।
:- नूतन कालेज तिराहा से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नूतन कालेज से बाएं मुड़कर, पारूल अस्पताल, प्रगति चौराहा, मानसरोवर होकर आवागमन कर सकेंगे।
अशोकनगर जिले में डंंपर और बस की टक्कर, एक की मौत
23 Jan, 2023 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अशोकनगर । जिले में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर नयाखेड़ा से पहले डंपर और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि इलाके में तेज कोहरा दुर्घटना का कारण बना है। इस हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्लीपर बस के ड्राइवर को घंटों की मशक्कत के बाद फंसे हुए वाहन से बाहर निकाला गया लोगों का आरोप है कि हादसे के घंटों बाद जिम्मेदार लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए अनेक बार फोन लगाए। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए चंदेरी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जानकारी मिली है कि बस जयपुर से ललितपुर की ओर जा रही थी। बस में सवार परिवार विवाह समारोह से लौट रहा था तभी बस हादसे का शिकार हो गई।