मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान, आप सच्चाई का साथ दीजिए - कमल नाथ
26 Jan, 2023 07:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। मेरे हाथों में ऐसा प्रदेश सौंपा गया था जो बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, महिला अत्याचार, कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर एक का राज्य था। हमने प्रदेश की पहचान बदलने की शुरुआत करते हुए जनहित में कई कदम उठाए थे। आप सच्चाई का साथ दीजिए। यदि सच्चाई को आपने समझ लिया तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस का झंडा विधानसभा में लहराएगा। क्या बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने गुरुवार को भोपाल के मुगालिया छाप गांव से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करते हुए कही। इसके पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में डर और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को एक दूसरे से लड़ाने का षड्यंत्र चल रहा है। हमें इससे सतर्क रहते हुए जनता को सच्चाई बताने की जरूरत है। भाजपा गुमराह करने की राजनीति करती है। प्रदेश में 18 साल में भाजपा सरकार ने बेरोजगारी किसानों को लाठियां और भ्रष्टाचार दिया है। महिलाएं और बच्चियां अपराध का शिकार हो रही है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में आप सब जन-जन को सच्चाई बताएं। कमल नाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा जिन उद्देश्यों को लेकर निकाली थी, उन्हें बताएं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी चंद्रप्रभाष शेखर, राजीव सिंह, अशोक सिंह पीसी शर्मा, मुकेश नायक, केके मिश्रा, जेपी धनोपिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देश के आधे हिस्से में लहराए ग्वालियर में बने तिरंगे
26 Jan, 2023 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । गणतंत्र दिवस पर देश के आधे हिस्से में सरकारी भवन पर ग्वालियर में बना तिरंगा फहराए गए है। यह सुनकर थोडा आश्चर्य जरुर हुआ होगा लेकिन यह हकीकत है। खास बात यह है कि ध्वज में प्रयुक्त होने वाले धागे से लेकर लकड़ी व रस्सी तक स्वदेशी है। गणतंत्र दिवस के लिए जीवाजी गंज स्थित मध्य भारत खादी संघ में 8 हजार तिरंगा तैयार किए गए। जिनकी कीमत करीब 52 लाख रुपये है। यह तिरंग देश के 15 प्रदेशों में पहुंचाए गए। तिरंगा कई मानकों पर तैयार होता है। तिरंगा का ध्वज तैयार करने के लिए एक लाट के कपड़े की रंगाई,छपाई, कटिंग और टेस्टिंग में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है। इस बार 2022-23 में 22 हजार ध्वज सवा करोड़ रुपये के तैयार किए गए। जिनमें से स्वतंत्रता दिवस पर 72 लाख की बिक्री हुई थी और गणतंत्र दिवस पर 52 लाख की बिक्री हुई।
इन राज्यों में भेजे गए ध्वज
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र,उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात,जम्मू कश्मीर सहित कुल 15 प्रदेशों में तिरंगा झंडा भेजा गया। इन प्रदेशों के सरकारी भवनों में ग्वालियर का तिरंगा फहराया गया। कलेक्ट्रेट, मंत्रालय, विधानसभा, सहित सभी सरकारी भवन पर खादी का तिरंगा ही फराया जाता है।
बंगाल की रस्सी दिल्ली का धागा से सिलाई का धागा व रस्सी आती
तिरंगा का ध्वज निर्धारित साइज का बनाया जाता है। ध्वज की लंबाई और चौड़ाई निर्धारित है शीशम या सागौन की लकड़ी निर्धारित मानक के अनुसार होने पर ही ध्वज फहराया जाता है। इसके लिए इस बार रस्सी कोरिया के स्थान पर बंगाल से मंगवाई गई और धागा दिल्ली में तैयार कराया गया। सिलाई भी निर्धारित मानक के अनुसार की जाती है।
ध्वज की साइजफीट में प्रतिध्वज कीमत रुपये में
2बाय3 - 750
3बाय4.5 - 1500
4बाय6 - 2000
6बाय9 - 6000
9बाय12 - 9000
1बाय1.5 - 180
कार फ्लेग - 180
टेबल फ्लेग - 310,360
खादी ग्राम उद्योग की स्थापना चरखा संघ के रुप में हुई थी
जीवाजीगंज में मध्य भारत खादी संघ की स्थापना 1930 में चरखा संघ के तौर पर हुई थी। साल 1956 में मध्य भारत खादी संघ को आयोग का दर्जा मिला। देश में तिरंगा झंडा मुंबई और हुबली में बनाया जता था। लेकिन 2016 में ग्वालियर के खादी संघ को बीआईएस से रितंगा बनाने की अनुमति मिल गई। जिसके अनुसार 9 मानकों पर लैबोरेटरी टेस्ट के बाद झंडे सप्लाई किए जाते हैं। प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख के झंडे तैयार होते हैं लेकिन इस बार 52 लाख के झंडे तैयार किए गए ।
9 मानकों पर छह दिन में होता झंडा तैयार
भारत खादी संघ में भरतीय मानक ब्यूरो प्रमाणित तिरंगा तैयार किया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज बनाने के लिए मानकों का पालन करना अति आवश्यक है। जिसमें कपड़े की क्वालिटी के लिए सिहोर से कपास लेकर सूत तैयार किया जाता है, फिर सूत से कपड़ा तैयार करते हैं,जिसकी गुणवक्ता की जांच की जाती है। इसके बाद कपड़े की रंगाई के लिए तीन रंगों का अलग अलग ड्राइंग किया जाता है जिसकी टेस्टिंग की जाती है। इसके बाद उस पर अशोक चक्र निर्धारित साइज का तैयार किया जाता है। इसके बाद ध्वज की सिलाई जिस धागे से की जाती है उस धागे का टांका निर्धारित दूरी पर लगाया जाता है। 9 मानकों पर ध्वज तैयार किया जाता है जिसमें कपड़े का वजन,गुणवत्ता, रंग,कैमिकल, सिलाई आदि शामिल है। जिस लकड़ी पर झंडा फहराया जाता है उसका साइज व बजन भी निर्धारित होता है। इस पूरे क्रम में करीब 6 दिन का वक्त लगता है, जिसमें एक झंडे की सिलाई में 30 मिनट और पूरी तरह से तैयार करने में 5 घंटे का वक्त लगता है।
इस बार तकरीबन 52 लाख रुपये के ध्वज की बिक्री हुई है। यदि पूरे साल की बात करें तो करीब सवा करोड़ रुपये की बिक्री की गई जो पिछले सालों के अपेक्षा काफी अधिक रही। खास बात यह है कि इस बार ध्वज में धागे से लेकर रस्सी तक सबकुछ स्वदेशी उपयोग किया गया।
- वासुदेव शर्मा, अध्यक्षक मध्य भारत खादी संघ ग्वालियर
रायसेन में गणतंत्र दिवस पर छाया उल्लास, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया ध्वजारोहण
26 Jan, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उल्लास और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला पुलिस बल, एनसीसी तथा स्काउड गाइड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। डॉ चौधरी ने इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात उन्होंने परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक बीएस चौहान ने किया।
परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। परेड के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम पुरस्कार, होमगार्ड को द्वितीय पुरस्कार तथा विशेष सशस्त्र बल 17वी बटालियन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला पुलिस बल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए शाइनिंग पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल रायसेन को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती विद्या मंदिर रायसेन को द्वितीय पुरस्कार तथा डॉ राधाकृष्णन हायर सेकण्डरी स्कूल रायसेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये झांकियां हुईं पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को प्रथम पुरस्कार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गंगासागर से गाडरवारा लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा घायल
26 Jan, 2023 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । जिले के सिलवानी कस्बे में जमुनिया घाटी पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए। घायलों की संख्या 15-16 बताई जा रही है। यह बस गंगासागर से गाडरवारा लौट रही थी। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। मौके पर विधायक रामपाल सिंह राजपूत के सचिव भोले शंकर पाराशर ने पहुंचकर तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अन्य लोगों को सूचना दी। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीर्थाटन से लौट रही आरएस तोमर ट्रैवल्स की बस जिसका नंबर जीएस 01 एफटी 4603 है, गुरुवार सुबह अचानक पलट गई। एक सप्ताह पहले यह तीर्थयात्री गंगासागर गए थे। वहां से वापस आते हुए हादसा हुआ है। करीब 15-16 लोग घायल हुए हैं।
जमुनिया घाटी पर अक्सर होते हैं हादसे
सिलवानी की जमुनिया घाटी पर आए दिन हादसा होते हैं। यहां घाटी पर चढ़ाई अधिक व मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में व्यस्त थे। हादसा की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भारत सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह कोहरा था, सामने से मोड़ पर वाहन दिखाई नहीं देने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
मध्य प्रदेश में मंदिरों के 500 मीटर के दायरे से हटेंगी शराब दुकानें
25 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में मंदिरों के 500 मीटर के दायरे से शराब दुकानें हटेंगी। सरकार नई आबकारी नीति में यह प्रविधान करने जा रही है कि मंदिर के 500 मीटर की परिधि में शराब दुकान नहीं खोली जा सकेगी। पिछले दिनों भाजपा नेता उमा भारती ने ओरछा के प्रमुख प्रवेश द्वार पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध जताया था। उन्होंने दुकान खुली होने पर गोबर छिड़ककर विरोध जताया था। सरकार वर्ष 2023-24 की नीति में दुकानों का नवीनीकरण 10 प्रतिशत शुल्क अधिक लेकर करेगी।
अभी 50 मीटर के अंदर नहीं खुलती दुकान
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी। वाणिज्यिक कर विभाग इसकी तैयारियों में लगा है। मुख्यमंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों की एक दौर की बैठक हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों से पांच सौ मीटर की परिधि में शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभी 50 मीटर के दायरे में शराब दुकानें नहीं खोलने का प्रविधान है लेकिन इसका भी पालन नहीं हो रहा है।
पूर्व सीएम उमा भारती ने की थी मांग
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से लेकर अन्य लोगों ने धार्मिक स्थल, स्कूल और अस्पतालों के आसपास शराब दुकान और आहता नहीं होने की बात उठाई है। विभाग भी इससे सहमत है और नई नीति में यह प्रविधान प्रस्तावित किया जा रहा है। लाइसेंस नवीनीकरण पर ऐसी सभी दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करना होगा। कंपोजिट दुकान (देसी और विदेशी शराब की बिक्री एक ही दुकान से करना) की व्यवस्था जारी रखी जाएगी। दुकान संचालन का पहला अधिकार वर्तमान ठेकेदार को मिलेगा। इसके लिए लाइसेंस का वर्ष 2022-23 की दर से अधिक शुल्क नवीनीकरण में चुकाना होगा। यह 10 प्रतिशत तक हो सकता है। जिन दुकानों का नवीनीकरण नहीं होगा, उनकी नीलामी छोटे समूह बनाकर की जाएगी। इस प्रक्रिया को आनलाइन रखा जाएगा, ताकि पारदर्शिता रहे। नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाए जाने का प्रविधान भी नीति में रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूर्व की घोषणा को मद्देनजर रखते हुए इस बार भी नई दुकान नहीं खोली जाएगी।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल भोपाल में और सीएम शिवराज जबलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
25 Jan, 2023 08:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को भोपाल के लालपरेड ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह राज्यपाल के साथ रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
सीएम शिवराज के संदेश का करेंगे वाचन
इसके अलावा 29 मंत्री एवं 20 कलेक्टर जिलों में ध्वज फहराएंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी की थी, जिसमें लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ और उद्यानिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के प्रभार के जिलों में बदलाव किया गया है। धाकड़ अब श्योपुर के स्थान पर मुरैना और कुशवाह मुरैना के स्थान पर श्योपुर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
कौन मंत्री कहां करेंगे ध्वजारोहण
मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, विजय शाह खंडवा, तुलसीराम सिलावट इंदौर, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास सारंग विदिशा, डा. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डा. महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, डा. अरविंद सिंह भदौरिया भिंड, डा. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग रतलाम, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, इंदर सिंह परमार शाजापुर, राम खेलावन पटेल सतना, राम किशोर कांवरे बालाघाट, बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर और ओपीएस भदौरिया निवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे।
इन जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर, बुरहानपुर, आगर-मालवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और डिंडौरी में मुख्य समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों को आमजन से मिली सामग्री का सोशल आडिट करा रही है सरकार
25 Jan, 2023 08:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को आमजन से मिली और अभियान के माध्यम से जुटाई गई सामग्री का अब सोशल आडिट कराया जाएगा। यह जिम्मा अलग-अलग जिलों में स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपा गया है, जिन्हें 31 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपनी है। प्रत्येक संस्था 20-20 आंगनबाड़ी केंद्रों का आडिट करेगी। इस दौरान देखा जाएगा कि अभियान के माध्यम से बच्चों के लिए मिले खिलौनों, कपड़ों, सहयोगी उपकरणों और धन राशि का सही उपयोग हुआ है या नहीं और राशि के उपयोग में पारदर्शिता बरती गई है या नहीं? सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए समाज को जोड़ा है। इसके लिए एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना लाई गई है। इसके तहत कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर भवन की मरम्मत, सामग्री का इंतजाम कर सकता है।
सीएम शिवराज ठेला लेकर निकले थे
आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले गरीब बच्चों के लिए खिलौने और केंद्र के उपयोग की अन्य सामग्री के लिए भी अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हाथ ठेला लेकर भोपाल और इंदौर की सड़कों पर निकले थे। इस अभियान से 30 करोड़ से अधिक मूल्य की सामग्री (टीवी, पंखा, कूलर, बर्तन, स्कूल बैग, ड्रेस, खिलौने आदि) जुटाई गई है।
इन्हें मिला है जिम्मा
भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में पीरामल फाउंडेशन, सीहोर में एनआइ, रायसेन में यूनिसेफ, भोपाल में यूएनएफपीए, विदिशा में एआइएफ, इंदौर संभाग के इंदौर जिले में ममता संस्था, खंडवा में जीआइजेड, धार में एक्शन अगेंस्ट हंगर और बड़वानी में जीआइजेड संस्था को आडिट का जिम्मा सौंपा गया है। यह भी देखा जाएगाआडिट में आंगनबाड़ी भवन की स्थिति, रंगाई-पुताई, बाउंड्रीवाल, पीने की पानी की उपलब्धता, वाटर फिल्टर, शौचालय, बिजली कनेक्शन, पंखा, टीवी, रेडियो, आउटडोर खेल सामग्री, फिसलपट्टी, फर्नीचर आदि भी देखी जाएगी।
छिंदवाड़ा में हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े
25 Jan, 2023 08:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । देश भर में शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध जारी है। इस क्रम में छिंदवाड़ा में भी जमकर विरोध किया गया। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और जमकर नारेबाजी की। अलका मल्टीप्लेक्स के सामने हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था, इसके बाद भी हिंदू सेना के कार्यकर्ता टाकीज पर चढ़ गए और यहां लगे पठान फिल्म के पोस्टर को फाड़ दिया। टाकीज में लगे पोस्टर को फाड़ दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर जगेत और अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला। हालांकि इसके बाद भी फिल्म का विरोध जारी है। हिंदू सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवतियां भी नजर आई। राष्ट्रीय हिंदू सेना के यमन साहू ने बताया कि फिल्म को लेकर विरोध जारी रहेगा। फिल्म में जिस प्रकार अदाकारा दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी वो हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। भगवा रंग की बिकनी मैं दीपिका पादुकोण केराष्ट्र फिल्मांकन पर काफी सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद से इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया और यहां काफी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है। हालांकि इस विवाद के बाद भी पठान फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बजरंग दल के चीकू पाल और राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन ने यमन साहू के प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर जगेत ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया गया है। फिलहाल किसी भी प्रकार का विरोध नहीं है, टाकीज पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।
शाहरुख खान की पठान मूवी के रिलीज होने पर सिनेमा हॉल पर विवाद
25 Jan, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में पठान फिल्म के रिलीज होते ही इसका जमकर विरोध हो रहा है हिंदूवादी संगठनों ने रतलाम इंदौर और भोपाल में जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया जहां रतलाम में फिल्म रिलीज होते ही सिनेमा हॉल में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़ दिए तो वही इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर सिनेमा हॉल में जम गए |वही राजधानी भोपाल में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ फिल्म के पोस्टर फाड़े बल्कि यहां के रंग महल और संगीत टॉकीज में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शाहरुख दीपिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टिकट काउंटर बंद करा दिया टिकट काउंटर के सामने बैठ कर धरना देते रहे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और वही लोगों से फ़िल्म नही देखने की अपील भी की हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के चलते सिनेमा हॉल संचालकों ने फिलहाल फिल्म के 12 बजे का शो को रद्द करते हुए फिल्म के पोस्टर हटा दिए हैं | उधर जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई थी और मूवी देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा वही कई लोग
टिकिट के पैसे वापस देने की डिमांड कर रहे हैं।
आप को बता दे कि बॉलीवुड मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने के प्रमोशन में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी पहले नजर आई थी | जिसके बाद पूरे देश बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किया गया और पूरे देश में पठान मूवी को बैन करने की मांग की गई जिसके बाद सेंसर बोर्ड द्वारा उस गाने में भगवा रंग की बिकनी पहने शॉट को काट दिया गया और वही मूवी के कई शॉर्ट हटा दिए गए थे।
महात्मा तुलसीदास न होते तो न चोटी होती, न बेटी होती, देश भी स्वतंत्र नहीं होता : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
25 Jan, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा है कि गोस्वामी तुलसीदास जी नहीं होते, तो न हमारी चोटी होती, न हमारी रोटी होती और न ही हमारी बेटी होती। देश भी स्वतंत्र नहीं होता। देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी ने भी तो रामचरितमानस से ही 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' गाया था। भारत के चार व्यक्तियों में से एक के हिसाब से रामचिरतमानस मौजूद है। सभी संकल्प लें कि एकजुट होकर रामचरितमानस को संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित कराकर राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराकर रहेंगे। महाराजश्री भेल के दशहरा मैदान में चल रही रामकथा के दूसरे दिन धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में 192 देश हैं। इन सभी देशों में रामचरितमानस को पढ़ा और गाया जाता है। रामचरितमानस जैसा राष्ट्र का ग्रंथ कोई भी नहीं है। अब तक गीता प्रकाशन ने एक अरब रामचरितमानस छापी है। यानी कि प्रत्येक चार व्यक्ति पर एक रामचरितमानस है।
बेटियों के साक्षर हुए बिना समाज नहीं सुधर सकता
ढोल, गंवार शूद्र, पशु, नारी यह सब ताडऩ के अधिकारी। महाराज ने इस चौपाई का अर्थ बताते हुए कि यह सब ताडऩा नहीं कि ताडऩ यानी कि शिक्षा लेने के अधिाकरी हैं। शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जब तक बेटी नहीं पढ़ेगी, तब तक समाज नहीं सुधर सकता। यदि इस देश को कुछ करना है, तो हमारे देश की नारियों, बेटियों को पढ़ाना चाहिए। आप जितना खर्च बेटों की पढ़ाई पर करते हैं, उससे ज्यादा बेटियों की पढ़ाई पर करना चाहिए। महाराज ने कहा कि वह कभी सुखी नहीं रह सकता, जहां बेटे को बेटी से अधिक मान दिया जाता है। बेटा पत्नी के कहने पर मां को मारता है, घर से निकाल देता हे, छोड़ देता है, पर बेटी माता-पिता को कभी नहीं छोड़ती।
बेटा एक, बेटी दो कुलों का मान बढ़ाती है
महाराज ने कहा कि गोस्वामी जी कहते हैं कि बेटी का सम्मान करना चाहिए। एक बेटी 100 बेटों के बराबर होती है। बेटा एक लायक रहा तो एक कुल का मान बढ़ाता है और बेटी दो कुलों का मान बढ़ाती है। मां शिक्षित होगी तो हमें भी शिक्षित करेगी, संस्कार देगी। इसके लिए गांधारी और कुंती का उदाहरण देते हुए कहा कि गांधारी अशिक्षित थी और अपने आंखों पर पट्टी बांध कर रखी थी, ताकि अपने बेटों के अवगुणों को देख न सके। जबकि उसे अपने पति की आंखें बनना चाहिए था। उधर कुंती ने वन में रहकर भी अपने बेटों को अच्छी शिक्षा दी, अच्छे संस्कार दिए, जिनको नारायण भी प्रणाम करते थे। महाराज जी ने बताया कि महिला पढ़ी-लिखी संस्कारी हो तो पूरे देश का भाग्य बदल जाता है। महाराज ने बताया कि जब तक बेटी का जन्म नहीं होता, तब तक मां की कोख पवित्र नहीं होती है। श्री रामकथा 31 जनवरी तक नियमित आयोजित की जाएगी।
सीएम शिवराज से मिले बाबा रामदेव, वोट क्लब पर किया योग
25 Jan, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । योग विधा को जन-जन में लोकप्रिय करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ी झील के किनारे वोट क्लब पर प्रात:काल लोगों को योगाभ्यास कराया। बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह बोट क्लब पर पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ सुबह 5:00 से 8:00 तक योग शिविर किया। इसके बाद यहां उन्होंने बड़ी झील में क्रूज की सवारी का आनंद भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भोपाल नगरी और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य की मुक्तकंठ से तारीफ की। बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम शिवराज से भी सौजन्य मुलाकात की। बाबा रामदेव ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा, बहुत सुंदर है। मप्र के और भोपाल के लोग भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यामिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से यह प्रदेश और इसकी राजधानी भोपाल श्रेष्ठतम है। हालांकि वह यहां पर कोई विवादित बयान देने से बचते नजर आए। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने चुप्पी साध ली और मुस्कराते हुए हाथ जोड़ लिए। यहां से वह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सौजन्य भेंट की।
फर्स्ट टाइम वोटर घर बैठे ऐसे बनवाएं मतदाता पहचान पत्र, बहुत आसान है प्रक्रिया
25 Jan, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल लगभग हर साल कहीं न कहीं चुनाव की प्रक्रिया चलती रहती है। खासकर युवाओं में मतदान को लेकर खास उत्साह देखा जाता है। मतदान करने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है वोटर आइडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र। लेकिन अधिकतर युवाओं को यह नहीं मालूम कि वोटर आइडी कैसे बनवाएं। ऐसे वयस्क लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्होंने अब तक अपना वोटर आइडी कार्ड नहीं बनवाया है। उन्हें लगता है कि इसके लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे, कौन इस झंझट में पड़े। ऐसे लोगों को हम बता दें कि आप घर बैठे ही आनलाइन वोटर आइडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
ऐसे बनवा सकते हैं आनलाइन वोटर आइडी कार्ड
- सबसे पहले आप केंद्रीय निवार्चन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर क्लिक करना होगा।
- फस्ट टाइम वोटर होने के नाते आपको यहां पर अपना नया अकाउंट बनाना हो। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। उस पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद अपना एक पासवर्ड बना लें। इससे आपका आपका अकाउंट बन जाएगा।
- अब पोर्टल पर 'नए मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- इससे स्क्रीन पर एक आवेदन फार्म की विंडो खुलेगी। उसमें अपने बारे में चाही गई सभी जानकारी दर्ज करें और साथ में जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
- इसके बाद 'सबमिट' आप्शन पर क्लिक कर दें।
- सभी चीजें दर्ज करने के बाद आपके ई-मेल पर इसकी सूचना आएगी। साथ ही एक लिंक भी आएगा। यहां आप आसानी से अपने वोटर आइडी कार्ड के स्टेटस को देख पाएंगे। एक माह के भीतर आपको अपना वोटर आइडी कार्ड मिल जाएगा।
वोटर आइडी हो गया है गुम, तो ऐसे हासिल करें डुप्लीकेट कार्ड
अगर आपका वोटर आइडी कार्ड गुम गया है तो आप कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन कर डुप्लीकेट आइडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा या आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो उसे लागइन करें। लागइन के बाद आपको ईपीआइसी नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा। इसके बाद डाउनलोड ई-एपिक के आप्शन पर क्लिक करें। इससे आपका डिजिटल वोटर आइडी कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। इसके अलावा एक और प्रक्रिया है। आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ईपीआइसी-02 फार्म डाउनलोड करें। इस फार्म में समस्त जानकारी भरकर इसके साथ वोटर आइडी गुम होने की एफआइआर कापी और पता और पहचान पत्र कापी आदि दस्तावेज अटैच करें। उसके बाद इसे स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दें। कुछ दिन बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा। या आप चाहें तो इस फार्म पर निर्वाचन कार्यालय में जाकर भी जमा कर सकते हैं। आपको एक रिपरेंस नंबर दिया जाएगा। आप इस नंबर का इस्तेमाल कर राज्य चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे। निवार्चन कार्यालय द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सूचित कर दिया जाएगा। फिर आपको निर्वाचन कार्यालय में जाना होगा और आपको डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।
चाइल्ड बजट की तरह युवा बजट लाएगी मध्य प्रदेश सरकार
25 Jan, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार चाइल्ड बजट की तरह अब युवा बजट लाएगी। इसको लेकर युवाओं से सुझाव लिए जा रहे हैं और अलग-अलग स्तर पर चर्चा भी की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं भी युवाओं से बजट पर चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में सरकार युवा नीति तैयार कर रही है।
20 फरवरी को सीएम युवाओं को करेंगे संबोधित
आगामी 20 फरवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान युवाओं को संबोधित करेंगे और इसी कार्यक्रम में युवा नीति लाई जाएगी। इसके अलावा युवा बजट को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। अलग-अलग कार्यक्रम कर युवाओं से चर्चा करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इनमें अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत विषय विशेषज्ञ युवाओं को प्राथमिकता में रखा गया है।
युवाओं से जुड़े विभागों में रखा जाएगा स्पेशल बजट
इस वर्ष मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के विकास पर बार-बार जोर दे चुके हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं पर फोकस करते हुए बजट तैयार करने के निर्देश दिए हैं और युवाओं के लिए अलग से बजट बनाने को कहा है। वित्त विभाग भी विभागों की ऐसी योजनाओं में विशेष बजट का प्रविधान कर रहा है, जिससे युवा वर्ग सीधे लाभाविंत हो सकें।
पिछले वर्ष बजट पूर्व चर्चा के आए थे सकारात्मक परिणाम
वर्ष 2022-23 के वित्तीय बजट पूर्व चर्चा के सकारात्मक परिणाम मिल चुके हैं। चर्चा में मिले सुझावों के आधार पर चाइल्ड बजट, पूंजीगत व्यय में वृद्धि, पेसा नियम को लागू करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में समुचित बजट प्रावधान करने, सेमी कंडक्टकर कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन देने, पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए विशेष पैकेज देने, एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान देने और उद्योगों को समय पर इंसेंटिव का भुगतान करने जैसे विषय शामिल किए गए। चालू वित्तीय वर्ष में इसके परिणाम भी दिख रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री चौहान वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट तैयार करने से पहले इस बार युवाओं से बजट पर चर्चा कर उनके सुझाव लेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं से बजट पर चर्चा की जानी है। इसकी तैयारी कर ली गई है, लेकिन अभी तिथि, समय और स्थान तय नहीं हुआ है। शासन स्तर पर तिथि और स्थान निर्धारित किया जाना है।
- लोकेश शर्मा, एडिशनल सीईओ, मप्र अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान
सांस्कृतिक विभाग से नहीं मिला बजट तो इस बार नहीं आया मेला में बड़ा कलाकार
24 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई। इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ तो मेला में होने वाले सांसकृतिक कार्यक्रमों में कोई भी बड़ा कलाकार हिस्सा लेने भी नहीं आया। उसका कारण सांस्कृतिक विभाग ने न तो मेला में बड़े आयोजन की मंजूरी दी और न हीं फंड उपलब्ध कराया। प्राधिकरण ने जब उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा काे जब प्रस्ताव भेजा तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। मेला प्राधिकरण ने स्थानीय स्तर पर जाे निशुल्क सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया उसका सोमवार को समापन हो गया और बड़ा कोई भी आयोजन नहीं हो सका। अगले साल होगा या नहीं इस पर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि उद्योगमंत्री का कहना है कि इस विषय पर चर्चा की जाएगी। इधर ग्वालियर में होने वाली स्टार्टअप मीट में शामिल होने के लिए विदेशी मैहमान पहुंचेगे। जो 25 जनवरी को मेला बिजिट भी करेंगे। इधर मेला में ठीक साफ सफाई न होने से गंदगी पसरी हुई है। यदि मेला में स्वच्छता दिखानी है तो नगर निगम को ही मेला में सफाई करना होगी।
मेला में होते थे बड़े आयोजन
मेला की भव्यता को बढ़ाने का काम सांस्कृतिक आयोजन करते थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े गायक,कलाकार सिरकत करते थे। जिन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी मेेला पहुंचते थे। यह कार्यक्रम दिन व रात में होते थे इसलिए मेला में सुबह से लेकर देर रात तक सैलानियों की भीड़ उमड़ती रहती थी। इससे मेला का व्यापार बढ़ता था और व्यापारियों को मोटा मुनाफा मेला में कमाने का मौका मिलता था। लेकिन इस बार कोई भी बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन नहीं हुआ। प्राधिकरण ने बजट न होने के कारण निशुल्क प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों से गायन आदि के कार्यक्रम करा दिए। जिसमें न तो सैलानी पहुंचे और न मेला व्यापारियों को उसका लाभ मिल सका। जबकि हर साल होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर प्राधिकरण पूरे शहर व अंचल में प्रचार प्रसार कराता था जिससे मेला में भीड़ बढ़ती थी।
कुछ दुकानें खाली पर मेला तैयार
ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार कुछ पक्की व कच्ची दुकानें खाली रह गई। हालांकि मेला पूरी तरह से लगभग तैयार हो चुका है। अब जो दुकानें खाली बची है वह शायद भर सकें। हालांकि प्राधिकरण ने इस बार जिन स्थानों पर अधिक भीड़ रहती है उन स्थानों को ठेला मुक्त किया गया है इसके साथ ही मेला परिसर में ठेला लगाने पर 1500 रुपये का शुल्क भी लिया जा रहा है।
मेला में न सफाई न सड़क
मेला में इस बार न तो टूटी सड़कों को बनवाया गया और नहीं टूटीदुकानों की मरम्मत का कार्य हुआ। हालात यह हैं कि प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेका के बाद भी परिसर में सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। मेला में छतरी पर प्राधिकरण की ओर से डस्टबीन भी नहीं रखबाई गई जिससे सैलानी कोई कचरा फैंके तो वह सड़क पर न डालकर डस्टबीन में डाल सकें। इधर मेला की सड़कों पर धूल उड़ रही है तो शौचालय गंदे पड़े हुए हैं। इससे मेला में सैलानियों से लेकर व्यापारियों तक के लिए मुसीबत बनी हुई है। इन समस्याओं परप्राधिकरण ध्यान नहीं दे रहा है।
इनका कहना है
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी होगी। मेरे पास कोई भी प्रस्ताव पेंडिंग नहीं है। अगले साल के लिए बजट के लिए चर्चा करेंगे, बाकी की जानकारी लेने के बाद ही आपको बता सकूंगा।
ओमप्रकाश सकलेचा, उद्योग मंत्री
10वीं व 12वीं परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ 26 जनवरी तक भरे जाएंगे
24 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होने वाली है। अब आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य जारी है। साथ ही विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भी भरे जा रहे हैं।वहीं विद्यार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं के आवेदन पत्रों में माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। इस संबंध में मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक यह तारीख 31 दिसंबर तक रखी गई थी। मंडल की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने व अनपेड परीक्षा आवेदन-पत्राें की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी तक है।वहीं परीक्षा फार्म में विद्यार्थी आवेदन पत्रों में संशोधन 30 जनवरी तक कर सकते हैं। इसमें माध्यम,विषय,जाति, नाम, पता, फोटो एवं लिंग में त्रुटि सुधार करने की सुविधा प्रदान की गई है।इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार के परीक्षा फार्म भरने या त्रुटि सुधार आदि की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी
मंडल द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं बोर्ड की सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 फरवरी से 26 फरवरी तक और स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से 30 मार्च के बीच संपन्न की जाएगी।वहीं नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके अपने स्कूल में और निजी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।