मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बैंक हड़ताल कैंसिल, फाइव डे वीक समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा
28 Jan, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मध्यप्रदेश में 30 और 31 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे। इन दो दिनों में प्रस्तावित बैंककर्मियों की हड़ताल कैंसिल हो गई है। फाइव डे वीक समेत अन्य मुद्दों पर केंद्र स्तर पर चर्चा करने के बाद हड़ताल कैंसिल की गई है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनरतले यह हड़ताल प्रस्तावित थी। इसके चलते पिछले दिनों प्रदर्शन भी हो चुके हैं। यूनियंस के को-ऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि मुंबई में उप मुख्य श्रमायुक्त श्रम मंत्रालय भारत सरकार मुंबई के कार्यालय में उप मुख्य श्रमायुक्त की उपस्थिति में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारियों एवं भारतीय बैंक संघ (IBA) के अधिकारियों के बीच 30 और 31 जनवरी की बैंक हड़ताल के मुद्दों के ऊपर चर्चा हुई। इस सुलह वार्ता में भारतीय बैंक संघ (बैंक प्रबंधन ) की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं आश्वासन मिलने के उपरांत फिलहाल प्रस्तावित अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। इन दिनों बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चालू रहेगा।
आज और कल बैंक बंद
सरकारी छुट्टी के चलते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। यदि 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होती तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहते। इससे ग्राहकों के कई काम अटक सकते थे। प्रदेश में 7 हजार बैंक ब्रांच के 25 हजार बैंककर्मी हैं। वहीं, राजधानी में 300 ब्रांच के पांच हजार बैंककर्मी भी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर चुके थे।
बैंककर्मियों की यह मांगें
सप्ताह में 5 दिन की बैंकिंग लागू हो
पिछले सेवानिवृत्त बैंककर्मियों की पेंशन अपडेशन करें
अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण करने
बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी संवर्गों में समुचित भर्ती करने
नई पेंशन योजना रद्द करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करें
वेतन पुनरीक्षण के मांग पत्र पर वार्ता शीघ्र शुरू करने
पर्यावरण के प्रति समर्पण से विश्व को भी जोड़ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
28 Jan, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नर्मदा जयंती पर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के दो साल पूरे हो जाएंगे। चौहान ने वर्ष 2021 में नर्मदा जयंती (19 फरवरी) पर प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। वह स्वयं रोज पौधा रोपने के साथ ही दिन की शुरुआत करते हैं। यह धीरे-धीरे जन अभियान का रूप लेता जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन काम करने वाले वह देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं। पौधारोपण के माध्यम से हरे-भरे मध्य प्रदेश का संदेश देते हुए शिवराज सरकार ने अंकुर अभियान का पोर्टल भी प्रारंभ किया है, जिससे 61 लाख से अधिक नागरिक जुड़े और पौधारोपण करने की जानकारी फोटो सहित दी। यह अभियान सतत जारी है।
देश-विदेश कहीं भी रहें, दिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ
विशेष बात है कि शिवराज देश-विदेश कहीं रहें, दिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ ही करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका संकल्प अब कई देशों तक संदेश दे रहा है। इसकी झलक बीते दिनों इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस समारोह और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान भी देखने को मिली, जब विभिन्न देशों से आए मेहमानों ने ग्लोबल पार्क में एक साथ पौधारोपण किया। इस अभियान को पूरे प्रदेश का साथ मिल रहा है। अब लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पौधारोपण को माध्यम बना रहे हैं। 28 जनवरी को नर्मदा जयंती पर इस संकल्प के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं।
जहां देखभाल हो तो वहीं रोपते हैं पौधा
मिनट दर मिनट तय कार्यक्रमों, यात्राओं, चुनावी दौरों व कोरोना संकट काल में बेहद व्यस्त दिनचर्या के बावजूद चौहान रोज पौधारोपण कर रहे हैं। चाहे वे राजधानी भोपाल में हों, या दिल्ली या कहीं अन्य राज्य या शहर में। वह पौधा ऐसे सुरक्षित परिसर में रोपते हैं, जहां उसकी देखभाल की व्यवस्था हो सके। ऐसे पौधे ही चयन करते हैं, जो कम देखभाल में और कम वर्षों में पेड़ बन जाए। पौधे भी विशेषता वाले होते हैं, जैसे औषधीय में मौलसिरी, सप्तपर्णी, आकाश नीम आदि व आक्सीजन देने वाले गुलमोहर, बरगद, आम, अशोक, बादाम, पीपल, नीम, कदंब, चंदन, कचनार, फाइकस, रूद्राक्ष, बेलपत्र, विद्या, गूलर सहित अन्य। उन्होंने गुजरात, बंगाल और केरल दौरे में भी ये क्रम जारी रखा, जिसकी वहां चर्चा रही। दांडी यात्रा के 150 साल पूरे होने पर निकाली गई यात्रा के दौरान चौहान ने गुजरात के भरूच, मनन आश्रम में आम के पौधे रोपे। चुनावी दौरे में जब वह बंगाल, असम, केरल में तूफानी दौरे कर रहे थे, तब भी वक्त निकालकर सप्तकर्णी, नारियल, नीम, बरगद, पीपल सहित अन्य पौधे रोपे।
युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, आरोपित गिरफ्तार
28 Jan, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नर्मदापुरम । जिले के माखननगर कस्बे में स्थित ग्राम कोटगांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की है। माखननगर टीआइ प्रवीण कुमरे के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। पहले पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बलवा व बंधक बनाने की धारा बढ़ाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगावली निवासी मीडिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव कोटगांव में काम के सिलसिले में गया था। इसी दौरान नारायण यादव ने अपने सथी ओेमप्रकाश साहू, नरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, अभिषेक यादव, नीतेश यादव ने उसे घेर लिया और पेड़ से उसके हाथ बांधकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपितों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे-तैसे अपने आपको छुड़ाकर पीडित प्रकाश यादव पुलिस थाने पहुंचा और लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की, लेकिन पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत केस दर्ज किया। मामला सामने आने के बाद आरोपितों की तलाश पुलिस ने शुरू की। सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीआइ प्रवीण कुमरे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। एक विवाह समारोह के दौरान पीड़ित और आरोपितों के बीच विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपितों ने उसे अगवा किया और फिर मारपीट की।
मुरैना जेल के जेलर के घर लोकायुक्त पुलिस का छापा, आय से अधिक संपत्ति का शक
28 Jan, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मुरैना जेल में पदस्थ डीलर के ग्वालियर स्थित घर और मुरैना स्थित सरकारी आवास पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि जेलर ने आय से अधिक संपत्ति जोड़ रखी है। इसी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने एक साथ सुबह करीब 6:00 बजे ग्वालियर और मुरैना स्थित आवास पर दस्तक दी। खबर लिखे जाने तक ग्वालियर में कार्यवाही जारी थी, लेकिन मुरैना में सरकारी आवास पर ताला लगा हुआ था। इसके चलते ग्वालियर से एक टीम जेलर को अपने साथ लेकर करीब 9:30 बजे मुरैना के लिए निकल गई। अब मुरैना में सरकारी आवास का ताला खोलकर यहां भी सर्चिंग की जाएगी। अभी क्या संपत्ति मिली है इसका खुलासा नहीं हो सका है। कार्यवाही में शामिल लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित सुरुचि होटल के पास कृष्णा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में रहने वाले हरिओम पाराशर मुरैना जेल में जेलर के पद पर पदस्थ है। मुरैना में ही उन्हें सरकारी आवास मिला है, लेकिन वह वहां नहीं रुक कर ग्वालियर में अपने निजी आवास में रहते हैं। वह रोज अप डाउन करते हैं। इसके बाद भी मुरैना में आवास ले रखा है। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। लोकायुक्त पुलिस को मिली शिकायत की जांच की गई, इसके बाद एक साथ दो टीमों ने कार्रवाई शुरू की। सुबह 5:00 बजे टीमें अलग-अलग ठिकानों से कार्रवाई के लिए रवाना हुई। पहली टीम गोला का मंदिर स्थित आवास पहुंची और दूसरी टीम सुबह करीब 6:00 बजे मुरैना से सरकारी आवास पहुंचे। ग्वालियर स्थित आवास में जब टीम ने दस्तक दी तो यहां हरिओम पाराशर मिल गए। इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई और पूरे घर की तलाशी लोकायुक्त पुलिस ने शुरू कर दी।
अपनी छोड़ सारे जहां की चिंता कर भोपाल के विद्यार्थी ने जीता पीएम मोदी का मन
28 Jan, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 'खुदगर्ज दुनिया में ये इंसान की पहचान है, जो पराई आग में जल जाये वो इंसान है, अपने लिये जिये तो क्या जिये, तू जी ऐ दिल ज़माने के लिये।' बादल फिल्म में मन्ना डे का यह गीत राजधानी के दीपेश अहिरवार के सोच पर सटीक बैठता है। दीपेश ने अपने इसी सोच से साथियों की फिक्र की और प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा के दौरान पूछा कि हम इंस्टाग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया की इस दुनिया में अपना ध्यान भटकाए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान कैसे केंद्रित करें? जबकि दीपेश के पास खुद मोबाइल फोन नहीं है। उसका मानना था कि भले उसके पास मोबइल फोन नहीं है, लेकिन उसके दोस्त और वे तमाम विद्यार्थी जो इस समय परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, वो अधिकांश समय मोबाइल पर रील बनाने और चैट करने में व्यतीत करते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई सीख उन सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी होगी और परीक्षा के समय इस गैरजरूरी व्यस्तता से उनका मन भटकने से बचेगा। दीपेश के इसी सोच ने चयनकर्ताओं का और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल जीत लिया।
पिता ने भी जब फोन नहीं उठाया तो स्कूल पहुंची पीएमओ की टीम
प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए जब नई दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम छात्र दीपेश अहिरवार का वीडियो शूट करने के लिए राजधानी पहुंची तो उससे संपर्क ही नहीं हो पाया। दीपेश के पिता दलमन अहिरवार मजदूरी करते हैं और टीम के पास जो मोबाइल नंबर था वह दीपेश के पिता का था। टीम ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो उसके पिता काम के दौरान फोन नहीं उठा सके। इसके बाद टीम दीपेश से मिलने उसके स्कूल शासकीय उमावि अहमदाबाद, कोहेफिजा पहुंची। जब टीम ने स्कूल प्राचार्य को बताया कि आपके विद्यार्थी का चयन प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए किया गया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए और टीम के सदस्य भी इस बात से चकित हुए कि छात्र ने इंटरनेट मीडिया आधारित सवाल पूछा है और उसके पास तो मोबाइल भी नहीं है। टीम की इस जिज्ञासा का समाधान करते हुए दीपेश ने बताया कि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है, इसके चलते कोविड काल में आनलाइन कक्षा नहीं कर पाता था, लेकिन आजकल बच्चों को अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाते और इंटरनेट मीडिया पर चैटिंग करते देखता हूं, तब लगता है इनसे ध्यान भटकने से कैसे रोका जाए? इस कारण मुझे लगा कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सीख से बच्चे प्रेरित होंगे और उसका सही उपयोग करेंगे, इसलिए सबके लाभ के लिए प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछना चाहता हूं।
स्कूल प्रबंधन ने उपलब्ध कराया ब्लेजर और टाई
पिता मजदूरी करके बमुश्किल परिवार का भरण-पोषण करते हैं और बच्चों की पढ़ाई पूरी करवा रहे हैं। ऐसे में कार्यक्रम के लिए ब्लेजर और टाई उपलब्ध करवाना उनके लिए नामुमकिन ही था। इस बात को जानते हुए स्कूल प्रबंधन ने आपस में मिलकर दीपेश के लिए ब्लेजर और टाई का प्रबंध किया। इसके बाद विद्यार्थी का वीडियो शूट हो सका। दीपेश ने कहा कि पहली बार मैं वीडियो शूटिंग का हिस्सा बना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे सवाल का जवाब दिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का शुक्रवार को लाइव प्रसारण स्कूल में किया गया, जिसमें दीपेश अहिरवार उसी वेशभूषा में शामिल हुआ। कार्यक्रम में चयन के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को 300 से 500 शब्दों में निबंध लिखकर आनलाइन मेल करना था। इसमें छात्र दीपेश ने 'मेरी प्रिय किताब' विषय पर निबंध लिखकर भेजा था। जिसका पीएमओ की टीम ने चयन किया था।
रूठों को मनाने के लिए कांग्रेस चलाएगी घर वापसी अभियान
28 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का रूठ जाना एक बड़ी बीमारी है। कुछ माह पहले हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में टिकट न मिलने से कार्यकर्ता रूठकर पार्टी का दामन छोड़ गए थे। हाल ही में घोषित प्रदेश पदाधिकारियों की नई नियुक्ति के बाद फिर असंतोष सामने आ रहा है। ऐसी स्थिति में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करके अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ-साथ घर वापसी अभियान भी चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सेवादल को दी है। 15 साल बाद वर्ष 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन विभिन्न कारणों के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। वहीं, बीते साल जुलाई में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी टिकट न मिलने व अन्य कारणों से कार्यकर्ता रूठकर घर बैठ गए थे। इसका नुकसान भी पार्टी को उठाना पड़ा था। कुछ दिन पहले प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद एक बार फिर कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई। इंदौर में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध जताया गया। माहौल को भांपते हुए प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए अरविंद बागड़ी की नियुक्ति को स्थगित कर दिया।
मध्य प्रदेश में दो माह चलेगा हाथ-हाथ
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में 26 जनवरी से शुरू हुए कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में नेता व कार्यकर्ता दो माह तक भाजपा सरकार की विफलताएं बताएंगे। एक माह तक पदयात्रा के माध्यम से पार्टी नेता और कार्यकर्ता जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसमें भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य के साथ 15 माह की कमल नाथ सरकार में हुए कामों के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने गुरुवार को भोपाल के मुगालिया छाप गांव से यात्रा का शुभारंभ किया।
मुरैना के पहाड़गढ़ जंगलों में सुखोई और मिराज क्रेश, एक सैनिक की मौत और दो के घायल की सूचना
28 Jan, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास सुखोई 30 और मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो गए। इस घटना में एक की मौत और दो के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि प्रशासन अभी मौके पर पहुंच रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक विमान क्रेश हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। घटना की आधिकारी सूचना इंटरनेट मीडिया पर दी गई है। लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी गई है। घटनाक्रम के मुताबिक सुबह पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फाइटर प्लेनो में आग लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहाड़गढ़ क्षेत्र में पहले भी दो मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा नवीन छावनी पठार पर 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया..
28 Jan, 2023 10:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन तहसील हुजूर जिला भोपाल द्वारा नवीन छावनी पठार पर 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जयदीप तिवारी प्रदेश सह सचिव देवेंद्र कुमार अहिरवार संभागीय सचिव कुलदीप शर्मा तहसील अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष शरद कुमार सोनी युवा अध्यक्ष शाखा कुशवाहा प्रदेश सदस्य पप्पू प्रजापति सह सचिव रितिक कुमार व उपाध्यक्ष रवि प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे इस मौके पर संभागीय सचिव कुलदीप शर्मा ने लोगों को मानव अधिकारों के बारे में जानकारी दी वही जिला अध्यक्ष जानवी ठाकुर ने महिलाओं को मानव अधिकारों के बारे में बताते हुए उनसे आगे आने का आह्वान किया उपाध्यक्ष शरद कुमार सोनी ने सभी को एक साथ मिलकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की बात कही इस मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे लोगों में खासा उत्साह देखा गया कई लोगों ने आगे बढ़कर संगठन में जुड़ने के लिए अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए ।
मध्य प्रदेश सरकार देगी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सीएम शिवराज बोले तनावमुक्त रहें
27 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देगी। इसके लिए उच्च स्तरीय टीम बनाकर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहें, इसलिए उन्हें सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलना चाहिए। चौहान शुक्रवार को रक्षित केंद्र नेहरू नगर में छह हजार नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण और उन्मुखीकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सीने में आग और माथे पर बर्फ हो। मुख्यमंत्री ने नव आरक्षकों पर पुष्प वर्षा भी की। उन्होंने प्रतीक स्वरूप पांच नव आरक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। पहली बार नहीं की गई अवकाश देने की बात - पुलिस कर्मियों को अवकाश देने की बात पहली बार नहीं की गई है। इसके पहले बाबूलाल गौर ने गृह मंत्री रहते पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात की थी और इसे प्रारंभ भी किया, लेकिन धीरे-धीरे यह बंद हो गया। दरअसल, बल की कमी, कानून व्यवस्था सहित कई कारण बताकर साप्ताहिक अवकाश रद कर दिए जाते थे, इसके चलते प्रयास विफल हो गए। बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की पहल की है।
MP में भाजपा नेता ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा - कश्मीर में हैं तो पूर्वजों के गांव घूम आएं
27 Jan, 2023 09:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति और धर्म पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि कश्मीर में हैं तो अपने पूर्वजों के गांव भी घूम आएं। अपने पुरखों को प्रणाम कर लें। कितना अच्छा रहे, आपकी यात्रा के समापन के साथ आपकी जाति और गोत्र का विवाद भी समाप्त हो जाएगा। शर्मा ने लिखा है कि वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आपकी पार्टी के नेताओं ने आपको जनेऊधारी ब्राह्मण और आपका गोत्र दत्तात्रेय बताया था। हालांकि, आपने आज तक कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया कि आप हिंदू हैं। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि आपके मार्गदर्शक दिग्विजय सिंह और सलाहकार जीतू पटवारी आपसे जुड़े इस विवाद को हल करने में आपकी मदद करेंगे।
बुजुर्गों को मथुरा और प्रयागराज की यात्रा हवाई जहाज से करवाएगी राज्य सरकार
27 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चुनावी वर्ष में मध्य प्रदेश सरकार राज्य के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाएगी। इसकी शुरुआत मथुरा व प्रयागराज से की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी सहमति दे दी है। यात्रियों का पहला जत्था 31 मार्च से पहले भेजा जाएगा और इसमें करीब 300 तीर्थ यात्री रहेंगे। हवाई जहाज से यात्रा करने वाले बुजुर्गों को साथ में सहयोगी को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने हाल ही में मथुरा और प्रयागराज को तीर्थदर्शन योजना में शामिल कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर, 2022 को बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा की थी। भाजपा सरकार ने तीर्थदर्शन यात्रा योजना वर्ष 2012 में शुरू की थी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक उम्र) को देश के 40 तीर्थ स्थलों पर ले जाकर दर्शन करवाए जाते हैं। इसके तहत सरकार ने पिछले 10 साल में 762 ट्रेनें चलवाईं और सात लाख 62 हजार 144 बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवाए हैं। वरिष्ठजन को ट्रेन से यात्रा करवाने में आने वाली परेशानी को देखते हुए हवाई जहाज से यात्रा का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सरकार ने यात्रा कराने वाली कंपनी आइआरसीटीसी, अशोका टूर एंड ट्रेवल और वाल्मर लारी से अनुबंध की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था मार्च में यात्रा पर चला भी जाएगा। ट्रेन से सस्ती हवाई यात्रा ट्रेन के मुकाबले हवाई यात्रा करवाना सरकार को सस्ता पड़ेगा। वर्तमान में एक यात्री को ले-जाने और वापस छोड़ने पर सरकार 20 हजार रुपये खर्च कर रही है। जबकि हवाई जहाज से यात्रा करवाने पर 14 हजार रुपये ही खर्च होंगे। यात्रियों को दी जाती हैं ये सुविधाएं वर्तमान में तीर्थ दर्शन के दौरान यात्रियों को नाश्ता, भोजन, सड़क परिवहन, विश्राम की सुविधा दी जाती है, जो हवाई यात्रा में भी रहेंगी। उनके साथ एक डाक्टर भी रहेगा। उन्हें स्मृति के रूप में तुलसी की माला, स्मृति चिह्न सहित अन्य उपहार भी दिए जाएंगे।
पर्यावास भवन में तीसरी मंजिल पर खाद्य विभाग के दफ्तर में भड़की आग, फर्नीचर, दस्तावेज, कंप्यूटर जलकर खाक
27 Jan, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अरेरा हिल्स स्थित पर्यावास भवन की तीसरी मंजिल में स्थित खाद्य आपूर्ति निगम के दफ्तर में आग लगने की वजह से कम्प्यूटर, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान के साथ महत्वपूर्ण दस्तावजे जल गए। सीढ़ियों से ऊपर जाने का रास्ता बंद होने से 170 फीट ऊंची हाइड्रोलिक मशीन की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नगर निगम के अग्निशमन अमला प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि पर्यावास भवन की तीसरी मंजिल पर खाद्य आपूर्ति निगम का कार्यालय है। 25-26 जनवरी की दरमियानी रात यहां आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई थी। इसके बाद मौके पर पर बोगदा पूल से तीन, फतेहगढ़ और बैरागढ़ फायर स्टेशन से एक-एक दमकल के साथ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन भेजी गई थी। इमारत में जिस स्थान पर कार्यालय था, वहां पहुंचने का रास्ता नहीं था। ऐसे में हाइड्रोलिक मशीन की मदद से इमारत के पीछे 70 मीटर ऊंचाई पर कार्यालय का कांच तोड़तकर आग बुझाई गई। खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
कार्यालय में नहीं थी वेंटिलेशन की जगह
दमकलकर्मी नौशाद अली ने बताया कि खाद्य आपूर्ति निगम के कार्यालय में रात को जिस समय आग लगी, कोई मौजूद नहीं था। पर्यावास भवन के गेट पर सुरक्षा गार्ड थे। जिस कार्यालय में आग लगी, वहां वेंटिलेशन की सुविधा भी नहीं थी। इससे आग अंदर ही जलती रही, जब इसकी लपटें बाहर निकलने लगी तो सुरक्षा गार्डों को जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। यदि समय पर आग लगने की सूचना मिल जाती तो नुकसान कम होता।
भोपाल के दीपेश और रितिका ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल, मिला यह जवाब
27 Jan, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दीपेश को भी अपना सवाल पूछने का मौका मिला। दसवीं के छात्र दीपेश का सवाल था कि हम इंस्ट्राग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया की इस दुनिया में अपना ध्यान भटकाए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान कैसे केंद्रित करें। भोपाल की रितिका ने भी प्रधानमंत्री से सवाल किया। प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि निर्णय हमें करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट्स स्मार्ट हैं। कभी-कभी लगता है कि आप अपने से ज्यादा गैजेट्स को स्मार्ट मान लेते हैं। गलती वहीं से शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि आप इस बात पर विश्वास करें कि परमात्मा ने आपको बहुत शक्ति दी है और आपसे स्मार्ट गैजेट्स नहीं हो सकता । आप जितने स्मार्ट होंगे गैजेट्स का उतने प्रभारी तरीके से उपयोग कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए यह चिंता का विषय है। मुझे पता चला है कि भारत में औसत 6 घंटे लोग स्क्रीन पर गुजारते हैं। हमें गैजेट्स गुलाम बना रहा है। हम इसके गुलाम न बनें और अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका उपयोग करें। भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उमावि की कक्षा 12 वीं की छात्रा रितिका घोड़के ने पूछा कि हम एक से अधिक भाषाएं कैसे सीख सकते हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि हमारा देश विविधता वाला देश है। इस पर हमें गर्व होना चाहिये। यहां संचार के अनेक साधन हैं। हमें कोशिश करनी चाहिये कि अन्य राज्यों की भाषाएं सीखें। इसके जरिए हमें अनुभवों का निचोड़ भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हम भाषा के जरिए विविधताओं से परिचित होते हैं। बिना बोझ बनाए हमें भाषा सीखनी चाहिये। दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उसे गर्व होना चाहिये कि नहीं होना चाहिये। हमारी तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है।
सरसों के खेत में मिला था किशोरी का शव, पुलिस अभी भी खाली हाथ
27 Jan, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । देहात थाना अंतर्गत उदोतपुरा गांव में घर से करीब तीन सौ मीटर दूर सरसों के खेत में मिले किशोरी की हत्या मामले में दूसरे दिन बुधवार को पुलिस के हाथ कुछ नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्ध लोगों के अलावा स्वजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल से मिले सबूतों से पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि छात्रा की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि किशोरी की हत्या कहीं और की गई है इसके बाद शव का सरसों के खेत में डाला गया है।
यह है पूरा मामला
15 वर्षीय सीता बघेल पुत्री रामवीर बघेल निवासी उदोतपुरा थाना देहात कक्षा नौवी की छात्रा थी। मंगलवार सुबह वह स्कूल गई और दो बजे घर आई। घर पर कपड़े बदलकर वह शौच के लिए खेत पर गई। करीब एक घंटे में जब वह वापस घर नहीं आई तो मां रामादेवी को चिंता हुई। करीब साढ़े चार बजे जब एक ग्रामीण अशोक भदौरिया के सरसों के खेत में चारा ले रहा था, तो उन्हें बीच खेत में किशोरी पड़ी दिखाई दी। उन्होंने किशोरी के चाचा कैलाश बघेल को सूचना दी। इसके बाद स्वजन खेत पर पहुंचे और देहात थाना पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस स्वजनों से भी कर रही पूछताछ
टीआइ विनोद सिंह कुशवाह के मुताबिक मृतका के गले से दुपट्टा का फंदा लगा था। प्राथमिक जांच के दौरान पाया गया कि घटना स्थल के पास मृतका की चप्पलें पड़ी हैं, जो उथल-पुथल नहीं हैं। किशोरी पूरे कपड़े पहने है, जिससे यह साफ हो रहा है कि उसके साथ किसी प्रकार की दुष्कर्म या अन्य छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई है।जहां शव मिला है वहां किशोरी ने शौच भी नहीं की। पानी का डिब्बा भी भरा मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह मामले का खुलासा कर देगी।
भोपाल में धोखाधड़ी कर बिल्डर ने बेच दी नगर निगम की जमीन
26 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । रियल एस्टेट कंपनी के भविष्य ग्रुप के संचालक विनोद कुशवाह ने मालीखेड़ा में नगर निगम की गोवर्धन परियोजना के लिए आरक्षित जमीन खुद की बताकर बेच दी। यह जमीन आकृति ईको सिटी कोटरा सुल्तानाबाद की रहने वाली लक्ष्मी राय ने साढ़े छह लाख रुपये में खरीदी। बिल्डर ने फैंसिंग लगाकार खरीदार को इस जमीन का कब्जा भी दिला दिया। लक्ष्मी राय को जब पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है तो उन्होंने मार्च 2022 में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में शिकायत की। जांच एजेंसी ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। गड़बड़ी मिलने पर एफआइआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि विनोद कुशवाह इस जमीन के मुख्तियारआम थे।
गोवर्धन परियोजना के तहत आरक्षित थी जमीन
जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू ने जमीन मामले में नगर निगम से प्रतिवेदन मांगा था। पिछले सप्ताह निगम ने जांच कर रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया कि बिल्डर ने लक्ष्मी राय को 35 सौ वर्गफीट जमीन बेची थी। इसमें 1034 वर्गफीट बिल्डर की और 2466 वर्गफीट शासकीय भूमि है। यह गोवर्धन परियोजना के लिए आरक्षित 16 हेक्टेयर जमीन का हिस्सा है। छल कपट कर सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचने और कब्जा दिलाने के आरोप में ईओडब्ल्यू ने विनोद कुशवाह के विरुद्ध धारा 120बी और 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि बिल्डर ने इसी तरह से अन्य लोगों के से छल करते हुए सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचा है।