मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
घर में घुसकर महिला को मौत के घाट उतारा, छह माह की बेटी व तीन वर्ष का बेटा गंभीर घायल
7 Feb, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में रात के समय घर में घुसकर आरोपितों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया, जबकि महिला के साथ सो रहे तीन वर्ष के बेटे और छह माह की बेटी को गंभीर घायल कर दिया। वारदात के समय सात वर्षीय बेटी भी कमरे में मौजूद थी। बेटी ने पलंग के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। वारदात को लेकर मंगलवार दोपहर में गुलगंज-बिजावर रोड पर स्वजन ने चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर एसडीओपी शशांक जैन, थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय मौके पर पहुंचे। पुलिस की समझाइश के बाद स्वजन ने जाम खोला।
पति बोला- खेत से आया तो पत्नी मृत मिली
रजपुरा गांव निवासी हरलाल यादव ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वे पिता के साथ खेत पर फसल की रखवाली के लिए सो गए थे। घर में 30 वर्षीय पत्नी गीता यादव, सात वर्षीय बेटी राजकुमारी, तीन वर्षीय वर्षीय बेटा टिंकू और छह माह की बेटी प्रांशी थे। हरलाल ने पुलिस को बताया कि रात में वह खेत से लौटा तो पत्नी की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। छह माह की बेटी और बेटा मरणासन्न हालत में था। पत्नी और बच्चों का यह हाल देखकर हरलाल के मुंह से चीख निकल गई। इस दौरान सात वर्षीय बेटी पलंग के नीचे छिपी मिली, जो काफी सहमी हुई थी। हरलाल ने खुद को संभालते हुए गुलगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गीता यादव के शव को पीएम के लिए बिजावर अस्पताल के लिए भिजवाया। दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया, जहां से टिंकू को ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि प्रांशी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। वहीं एसडीओपी शशांक जैन का कहना है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कह पाएंगे कि हत्या कौन से हथियार से की गई है।
शव पहुंचते ही स्वजन ने जाम लगाया
गीता देवी की हत्या और बच्चों को मरणासन्न करने की वारदात से रजपुरा गांव के लोगों में गुस्सा है। मंगलवार दोपहर में जब गीता देवी का शव पहुंचा तो स्वजन ने आक्रोशित होते हुए चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसी ने कह दिया कि जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची की मौत हो गई है। इससे लोग और आक्रोशित हो गए। हालांकि डीएसपी शशांक जैन ने कहा कि यह अफवाह है। जिले में जानबूझकर इस तरह की खबर फैलाई गई। कोई दोनों बच्चों की मौत सहित तीन लोगों की हत्या बता रहा है। एसडीओपी का कहना है दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
मीडियाकर्मियों को घटनास्थल जाने से रोका
मंगलवार सुबह वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय मीडियाकर्मी भी वारदात स्थल पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच किए जाने की बात कहते हुए सभी को वारदात स्थल पर जाने से रोक दिया है। थाना प्रभारी के अलावा एसडीओपी शशांक जैन ने वारदात स्थल का मुआयना किया है। पति हरलाल यादव अपनी बड़ी बेटी को चश्मदीद गवाह बताते हुए कुछ आरोपितों के नाम बता रहे हैं, लेकिन देर शाम तक गुलगंज थाना पुलिस ने किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की है। फरियादी पक्ष की ओर से चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
इनका कहना है
गुलगंज थाना क्षेत्र में वारदात के दौरान एक महिला की मौत हुई है। दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है। महिला के पति के मुताबिक एफआइआर दर्ज की जा रही है। हमारी टीम पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।
शशांक जैन, एसडीओपी, बड़ामलहरा छतरपुर
सीएम शिवराज के बैठक में निर्देश: ब्लैक स्पाट चिन्हित कर सुधारें, मोबाइल के कारण होने वाली दुर्घटनाएं रोकें
7 Feb, 2023 08:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सड़कों को सुधारने और ब्लैक स्पाट चिन्हित कर दुर्घटनाएं रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते हुए मोबाइल के इस्तेमाल से दुर्घटना होती हैं, उन्हें प्रभावी तरीके से रोकें। बैठक मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री ने सड़कों पर मवेशी बैठने से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्हें हटाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं और लोगों की सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान भी चलाएं। ताकि वे हेलमेट पहनें व अन्य नियमों का पालन भी करें। जरूरत पड़े, तो सख्ती भी दिखाएं। लोगों की जिंदगी बचाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए यातायात पुलिस की भर्ती जारी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियंत्रण रखकर वाहन चलाएं, इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। सड़कें सुधारने के लिए सीमा तय करें और सर्वोच्च प्राथमिकता पर यह कार्य करें। ब्लैक स्पाट के कारण भी दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सड़क निर्माण व मरम्मत करने वाले सभी विभाग तालमेल बनाकर काम करें। तकनीकी कार्य ठीक से किए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए छोटी वीडियो फिल्म बनाकर लोगों को भेजें। चालान बनाने में तकनीक का इस्तेमाल करें और वसूली में शत-प्रतिशत होनी चाहिए। वाहन चलाते हुए असावधान रहने की लोगों की आदत बदलनी होगी। समाजसेवी, जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास करें। उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की व्यवस्था अच्छी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने, वाहनों की फिटनेस जांच प्रभावी तरीके से करने, जिलों में ट्रामा केयर सेंटर खोलने और जिला सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकें निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए।
पुर्तगाल मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख की ठगी करने वाले की तलाश जारी
7 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुर्तगाल मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर पॉच लाख 40 हजार की ठगी करने वाले जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर एमपी नगर पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है। आरोपी के झांसे मे आकर फरियादी नौकरी के लिये पुर्तगाल चला भी गया, लेकिन वहॉ उसे नौकरी नहीं मिली। जानकारी के अनुसार पद्मनाभ नगर ऐशबाग मे रहने वाले मनीष वर्मा (47) की अशोका गार्डन निवासी मनीष आवारे जान पहचान थी। आवारे एमपी नगर में कंसल्टेंसी का आफिस संचालित करता था। मनीष ने उससे विदेश मे नौकरी कर अच्छा पैसा कमाने की बात कही थी। उसकी बात सुनकर आवारे ने मनीष को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। और उससे किस्तो मे 5 लाख 40 हजार की रकम ले ली। किस्तों में रकम लेकर हड़पने के बाद आरोपी ने नवंबर 2021 मे फरियादी को विजिट बीजा पर पेरिस फ्रांस के रास्ते विला द सरवेरा शहर पुर्तगाल भेज दिया। वहॉ मनीष आवारे ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई। फरियादी ने खुद नौकरी सर्च कर करीब छह महीने वहॉ समय बिताया। बाद मे अप्रैल 2022 में वह वापस भोपाल लौट आया। यहॉ आने के बाद मनीष ने आवारे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने मनीष आवारे के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम कर उसकी तलाश कर रही है।
बिहार की गैंग ने की थी शहर भर मे जेवरात चमकाने के बहाने ठगी की वारदाते
7 Feb, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोविन्दपुरा, बागसेवनिया मिसरोद पुलिस की संयुक्त टीमो ने अंतर्राजीय गिरोह को दबोचा
भोपाल सहित विदिशा, इंदौर, धार मे भी दिया घटनाओ को अंजाम
भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको मे बुर्जुगो को अपना निशाना बनाते हुए के चमकाने का झांसा देकर सोने चॉदी के जेवरात लेकर रफुचक्कर होने वाले गिरोह को कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी गोविंदपुरा निरी. लोकेन्द्र सिंह ठाकुर. थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीब चौकसे, थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा और टू आईसी थाना गोविदपुरा उनि गोविंद यादव के नेतृत्व में गठित की गई चार टीमो ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया है। अधिकारियो ने बताया कि शहर भर मे लगातार हो रही सोने चाँदी के जेवरात चमकाने का झांसा देकर की जा रही धोखाधडी की घटनाओ के आरोपियो को पकड़ने के लिये विशेष टीमो का गठन किया गया था। इन टीमो द्वारा शहर के दो दर्जन से अधिक चौराहो से आने जाने वाले रास्तो के लगभग 350 सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए आरोपियो की सुरागशी की। पड़ताल के दोरान हाथ लगे सुरागो के आधार पर घटना मे प्रयोग की गई लाल काले रंग की बाइक ओर माल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गया आरोपी मूल रुप से बिहार राज्य रहने वाला है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर भोपाल मे आधा दर्जन से अधिक घटनाओ को अंजाम देने का खुलासा किया है, पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। आरोपियो ने बीती 4 फरवरी को गोविन्दपुरा, 3 फरवरी को को बागसेवनिया, 24 जनवरी को गोविन्दपुरा और 3 जनवरी को मिसरोद थाना इलाके मे ठगी करते हुए जेवरात लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना मे उपयोग की गई मोटर साईकिल, सोने, चॉदी के गहनो सहित करीब साढ़े सात लाख का माल बरामद किया है। आरोपीयो ने राजधानी के अलावा विदिशा, इंदौर, धार सहित अन्य शहरो मे भी वारदातो को अंजाम दिये जाने का खुलासा किया है। बदमाश बुजुर्ग व्यक्तियों को विशेष रुप से बनाते थे, ओर वारदात करने से पहले रैकी करते थे। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
शिवलोक कॉलोनी मेँ बेर खिलाने के बहाने बुलाकर, 11 वर्ष की बालिका से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
7 Feb, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की बालिका से पड़ोसी ने घर में बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। आरोपित ने उसे बेर खिलाने के बहाने से अपने घर के अंदर बुलाया था। आरोपित शादीशुदा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि क्षेत्र की शिवलोक फेज 2 कालोनी में 11 वर्षीय बालिका अपने परिवार के साथ रहती है। उसके पड़ोस में राजू पटले अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है। राजू गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार सुबह राजू की पत्नी बच्चों के साथ कहीं गई हुई थी। सुबह करीब 10 बजे बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान राजू मीठे बेर खिलाने का लालच देकर बालिका को अपने घर के अंदर ले गया। वहां कमरा बंद करने के बाद उसने बालिका के साथ गलत काम किया। बालिका रोने लगी तो उसने डपटकर चुप कराकर भगा दिया। डरी-सहमी बालिका घर पहुंचकर रोने लगी, तो मां ने उससे कारण पूछा। बालिका ने बताया कि राजू अंकल ने उसके साथ गलत काम किया है। इसके बाद बच्ची की मां व अन्य स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपित के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय, विवाहित पुत्रियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
7 Feb, 2023 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में विवाहित पुत्रियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय। वर्तमान अनुकंपा नियुक्ति नियम में विवाहित पुत्रियों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रविधान नहीं था। बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अपर संचालक आरएस राठौर की पुत्री श्रद्धा मालवी के प्रकरण में चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई भूमि पर शहरी क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। विकासक को भूमि आवंटित होगी। इसमें वह बिल्डिंग बनाएगा और आवासहीनों को आवास आवंटित किए जाएंगे। लागत निकालने के लिए उसे कुछ होनी व्यवसायिक उपयोग करने के लिए रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र या ऐसे स्थान जहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग नहीं बनाई जा सकती है, वहां भूखंड आवंटन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 23 हजार एकड़ भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई जा चुकी है। सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के लोगों को सरकार दो दुधारू पशु देगी। इसके लिए उन्हें केवल 10% राशि देनी होगी। 90% राशि अनुदान के रूप में सरकार उपलब्ध कराएगी। पहले चरण में 1500 को हितग्राही चिन्हित किए जाएंगे।
उमा की कमल नाथ को खरी-खरी, मेरे व शिवराज के बीच में न आएं
7 Feb, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता शराबबंदी को लेकर लगातार मुखर हैं और गाहेबगाहे अपनी ही पार्टी की सरकार को घेर रही हैं। इससे विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल रहा है। अब उमा ने इस मामले में सीधे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को नसीहत दी है। उमा ने कमल नाथ को दो-टूक संदेश देते हुए कहा कि वह मेरे और शिवराज के बीच ना आएं। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कमल लाथ से कहा कि मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिये हैं। मैं कमल नाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए। और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। उमा भारती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं। उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन हें और गंगा जी मेरी इष्ट हैं। उमा भारती नई शराब नीति को लेकर पहले ही सुझाव दे चुकी हैं कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अस्पताल के आसपास शराब दुकान नहीं होनी चाहिए और शराब पिलाने के अहाते भी बंद किए जाने चाहिए। इस मोर्चे पर उन्होंने पिछले दिनों भोपाल में एक मंदिर में तीन दिनों तक डेरा डाला था और इसके बाद ओरछा पहुंचकर भी एक शराब दुकान के आगे गाय बांध दी थी।
शराब दुकान के बाजू से बंद कराई दूध की बिक्री, बेतुके जवाब देकर कार्रवाई को सही ठहराने में जुटे आबकारी अधिकारी
7 Feb, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । यदि आबकारी विभाग के अधिकारी कहे कि शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है, तब तो ठीक है, क्योंकि इसके अधिक सेवन से सेहत बिगड़ती है। घरों में विवाद भी करा देती है और कई बार इसका अधिक सेवन दुर्घटनाओं का कारण बन जाता है। मौत तक हो जाती है। लेकिन यही अधिकारी कहें कि सेहत बनाने वाले दूध की बिक्री के लिए भी लाइसेंस जरूरी है तो बात खटकती है और फिर कई सवाल खड़े होते हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों को ऐसे ही कई सवालों ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। दूध की दुकान बंद कराने वाले अधिकारी बेतुके जवाब देकर कार्रवाई को सही ठहराने में जुट गए हैं। बार-बार बयान बदल रहे हैं। आबकारी विभाग के एक अधिकारी कहते हैं कि कार्रवाई नही की तो दूसरे अधिकारी कहते हैं कि कार्रवाई की, क्योंकि शराब की दुकान से शराब ही बेच सकते हैं, दुकान अंदर से या नजदीक में दूध का ठेला नहीं खोल सकते हैं, लेकिन ठेकेदार ऐसा कर रहे थे इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। दरअसल जहांगीराबाद शराब दुकान के नजदीक शराब ठेकेदार संतोक सिंह ने दूध बेचने के लिए एक ठेला लगाया था, उस पर बैनर भी लगा दिया और संदेश दिया कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए दूध का सेवन करें। आबकारी का अमला यहां शनिवार शाम को यहां लाव-लश्कर के साथ पहुंचा और दूध की दुकान बंद करा दी। इसके पहले नर्मदापुरम रोड पर सावरकर सेतु के पास एक शराब ठेकेदार ने शराब दुकान से ही दूध की बिक्री शुरू की थी, बकायदा बैनर-पोस्टर लगाए थे। उसे भी आबकारी वाले धमके और न केवल दूध की बिक्री बंद कराई, बल्कि जागरुकता संबंधी बैनर-पोस्टर को भी हटा फाड़ दिया।
एक दे रहा था मुफ्त में दूध की थैली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम रोड स्थित शराब दुकान के ठेकेदार संजय चावला द्वारा पिछले दिनों शराब की एक बोतल के साथ एक लीटर दूध की थैली मुफ्त दी जा रही थी। उन्होंने दुकान में पोस्टर तक चिपकाए थे। जिस पर लिखा था, हमारे यहां गाय का दूध मिलता है। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
दूसरा पिला रहा था एक गिलास दूध
सूत्र बताते हैं कि जहांगीराबाद स्थित शराब दुकान के ठेकेदार संतोक सिंह ने भी अपनी दुकान के सामने दूध का स्टाल लगवाया था। वह एक बोतल खरीदने पर ग्राहकों को एक गिलास मुफ्त पिलवा रहे थे। जब इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो आबकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए मुफ्त दूध पिलाने पर रोक लगवा दी थी।
ठेकेदार ने कहा- अब पीछा छोड़ दो, नहीं तो वे नहीं छोड़ेंगे
इस मामले में जब नवदुनिया संवाददाता इन दो में से एक शराब दुकान पर पहुंचकर दूध स्टाल के बारे में जानकारी जुटाई तो वहां मौजूद ठेकेदार ने खुद की पहचान न बताते हुए कहा कि यह मामला पुराना हो गया है। अब इसे छोड़ दो, नहीं तो वे हमें कहीं का नहीं छोड़ेंगे।
जिला आबकारी कंट्रोलर इस तरह बदलते रहे बयान
रविवार रात:- जिला आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने दुकानों पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दूध देने पर रोक लगवा दी थी।
सोमवार दोपहर- जिला आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी से दूसरी बार दोपहर में बात की गई तो उन्होंने दूध बंद कराने की कार्रवाई से मना कर दिया।
सोमवार शाम- जिला आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी से तीसरी बार बात की तो उन्होंने कहा कि शराब दुकान से सिर्फ शराब की बिक्री की जा सकती है, दूध सहित अन्य कोई सामग्री नहीं बेची व दी जा सकती है, इसलिए कार्रवाई की है।
शराब ठेकेदारों द्वारा दुकान से शराब के साथ दूध की थैली मुफ्त देने व एक गिलास दूध पिलाने की जानकारी मिली थी। नियमानुसार दुकान से शराब ही बेची जा सकती है इसके अलावा दूध की थैली तो क्या एक चाकलेट तक नहीं बेची जा सकती है। इस वजह से कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराया गया है। वहीं यदि शराब दुकान के बाहर कोई भी दूध का स्टाल लगाए या अन्य कोई सामग्री बेचे उस पर आबकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
- राकेश कुर्मी, प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त, जिला भोपाल
मप्र में कम हुए बाल विवाह के मामले
7 Feb, 2023 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रशासन की सतर्कता का दिखा असर
भोपाल । बाल विवाह मध्य प्रदेश में भी एक बड़ी सामाजिक बुराई है। असम में बाल विवाह करने वाले करीब 2000 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में देखें तो प्रदेश में बाल विवाह के प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है।वर्ष 2015 में सौ में से 32 मामलों में प्रकरण दर्ज होते थे, जो वर्ष 2020 में घटकर नौ प्रतिशत रह गए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश में बाल विवाह के 1028 मामले सामने आए। इनमें से शौर्यादल, जिला प्रशासन ने 1022 बाल विवाह रुकवाए, जबकि छह मामलों में प्रकरण दर्ज किए हैं। शेष 1022 मामलों में वर एवं वधु पक्ष को समझाइश देकर या कानून का डर दिखाकर विवाह से रोका गया। इस साल भी विवाह मुहूर्त शुरू होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग सक्रिय हो गया है और मुखबिर तंत्र बनाने पर जोर दे रहा है। सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। वे गांव-गांव में मुखबिर तैयार करेंगे, जो बाल विवाह की स्थिति में प्रशासकीय अधिकारी या पुलिस को सूचना देंगे। इसके अलावा शिक्षक, एएनएम, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति, सरपंच, पंच, ग्राम सचिव सहित अन्य की सेवाएं भी ली जाएंगी।जिला प्रशासन को खासकर ऐसे विवाह कार्यक्रमों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है, जो शहर से दूर एकांत स्थान पर किए जाते हैं। वहीं शहरों में भी बड़े आयोजनों पर नजर रखने के निर्देश हैं। हर बार की तरह प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, धर्मगुरु, बैंड पार्टी, ट्रांसपोर्ट और समाज के मुखिया से कहा जाएगा कि वर और वधु के आयु का प्रमाण लेकर ही विवाह कार्यक्रम में सेवाएं दें।
इनका कहना है
बाल विवाह रोकने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मैदानी सरकारी कर्मचारियों के अलावा जागरूक नागरिक भी ऐसे मामलों की सूचना देते हैं। अब तो बेटियां भी समझदार हो चुकी हैं, वे भी सूचना पहुंचा देती हैं और हम ऐसे विवाह रुकवा देते हैं।
डा. रामराव भोंसले, संचालक, महिला एवं बाल विकास संचालनालय।
तीन दिन में तीन डिग्री तक बढ़ सकता है रात का तापमान
7 Feb, 2023 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से विदर्भ पर एक प्रति चक्रवात बन गया है। इस वजह से हवा का रुख बदलने से दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। उधर, रविवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान मलाजखंड में दर्ज किया गया।
बालाघाट में लगातार चौथे दिन भी शीतलहर चली। 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार तक रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद तापमान में फिर कमी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना है। यह मौसम प्रणाली कमजोर है, लेकिन इसके प्रभाव से विदर्भ पर बने प्रति चक्रवात के कारण हवाओं का रुख उत्तरी के साथ-साथ ऊपरी स्तर पर दक्षिण-पूर्वी होने लगा है। इस वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। अभी दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे पर तापमान में फिर गिरावट होने लगेगी।
मप्र में क्वारंटीन बाड़े बनकर हुए तैयार
7 Feb, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चीता प्रोजेक्ट के तहत चार माह पहले नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के बाद अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में साउथ अफ्रीका से भी 12 चीते लाए जा रहे हैं। इसके लिए बीती 26 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच समझौता भी हो गया है। यही वजह है कि देश की धरती पर बने चीतों के इकलौते घर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए पार्क प्रबंधन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों (5 मादा और 3 नर) का नया बसेरा बना श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर साउथ अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के स्वागत को तैयार हो गया है। यहां 12 नए मेहमान चीतों को बसाने की तैयारियां यूं तो बीते कई महीनों से चल रही थीं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में एमओयू की फाइल समझौता हस्ताक्षर के लिए वहां के राष्ट्रपति के पास लंबित थी। अब 26 जनवरी को एमओयू साइन होने के बाद कूनो में अफ्रीकन चीतों का दूसरा जत्था आने का रास्ता साफ होने के बाद तो कूनो प्रबंधन ने 12 चीतों को नये घर में रखने की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बस अब इंतजार है, चीते लाए जाने की तारीख का।
12 नए चीतों को क्वारंटीन करने के लिए तैयार बाड़े
कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आवास और भोजन पानी के प्रबंध किए गए हैं। वहीं, चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10 बाड़े भी तैयार कर लिए गए हैं। इन्हीं में आने वाले सभी 12 चीतों को शुरुआत में रखा जाएगा। खास बात यह है कि इनके लिए 8 नए बाड़े बनाए गए हैं, जबकि चार पुराने बाड़ों को सुधारकर दो नए बाड़े बनाए गए हैं। चीतों के लिए बने 5 वर्ग किमी क्षेत्र के बाड़े के चारों ओर करीब आठ फीट ऊंची चारदीवारी और ऊपरी हिस्से में फेंसिंग की गई है।तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क 750 वर्ग किमी में फैला है जो कि 6800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है।
धर्मांतरण की आशंका को लेकर रोकने पहुंचे हिंदू संगठनों का हुआ विवाद
7 Feb, 2023 10:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबढ़ थाना इलाके मे धर्मांतरण कराये जाने की आंशका को लेकर जमकर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार रातीबड़ के पास आदिवासी बाहूल केकडिया गांव में बड़े पैमाने पर आदिवासियों के धर्मांतरण की सूचना मिलने पर इसका विरोध करने शनिवार रात करीब नौ बजे पहुंचे हिंदू संगठनों का ईसाई धर्म प्रचारकों से विवाद हो गया। बढ़ता विवाद झुमा झटकी तक जा पहुंचा। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुए सभी को शांत कराया। इसके बाद पुलिस संदिग्धों को थाने ले गई, जहॉ उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले मे देवेंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष हिंदू टाइगर फोर्स का कहना है, सूचना मिली थी, कि इस गाँव में ईसाई धर्म के लोग आदिवासियों का धर्मांतरण करा रहे है। जब वह अपने संगठन के अन्य सदस्यो के साथ मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि अनेक आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हे ईसाई धर्म मे शामिल किये जाने की तैयारी की जा रही थी। उनका आरोप है की ग्राम भानपुर केकड़िया में रहने वाला हीरालाल जामोद जो खुद आदिवासी होते हुए ईसाई धर्म में चला गया, और अपने आप को पास्टर कहता है, वह दूसरे गांव से लोगों को बुलाकर धर्मांतरण करवा रहा था। उसके घर जाकर देखने पर करीब 40-50 लोग वहां पर प्रार्थना करते नजर आय। जब उन्होने जामोद को रोकने का प्रयास कि तो वह विवाद करने लगा। इसके बाद गांव के सरपंच और देवेंद्र सिंह तोमर ने मामले की सूचना रातीबड़ पुलिस को दी। पूरे मामले में पुलिस का कहना है, कि दोनों पक्षों को थाने लाकर उनके ब्यान लिये जा रहे है, ओर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश में पात्रता की परिभाषा के फेर में उलझा 1500 बेटियों का भविष्य
6 Feb, 2023 09:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में 44 लाख 23 हजार बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है, पर लगभग 1500 बेटियां ऐसी भी हैं, जिन्हें पात्र होते हुए भी यह लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग उनके प्रकरण का निराकरण पिछले तीन साल में नहीं कर पाया है।
बिना निर्णय लौटा दी नोटशीट
पहले विभाग के मैदानी अधिकारियों ने प्रकरण उलझाए रखे और बेटियों ने जैसे-तैसे राज्य स्तर पर अपनी बात रखी तो विभाग के अपर मुख्य सचिव कार्यालय ने करीब एक वर्ष तक नोटशीट रखी, जिसे बिना किसी निर्णय के संचालनालय को लौटा दिया गया।
आवेदन नहीं कर पाए अभिभावक
ये वे बेटियां हैं, जिनका जन्म एक अप्रैल, 2007 (लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू होने की दिनांक) के ठीक बाद हुआ लेकिन बेटियों के अभिभावक किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए। कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें पात्रता की परिभाषा के फेर में बेटियों को लाभ नहीं मिला है। अधिकारी कभी कहते हैं कि पहले प्रसव से जन्म लेने वाली बेटी को लाभ दिलाने के लिए भी परिवार नियोजन जरूरी है, तो कभी कहते हैं दो संतान के बाद परिवार नियोजन अपनाना था।
पहले नहीं थी योजना की जानकारी
योजना का लाभ दिलाने की मांग कर रहीं बेटियों मेकल, गरिमा और उनके अभिभावक प्रीति शर्मा, संतोष पटेल का कहना है कि पहले उन्हें योजना की जानकारी नहीं थी। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ठीक से मदद नहीं की गई और जब बेटी के जन्म को एक वर्ष से अधिक समय हो गया, तो आवेदन नहीं लिए गए।
अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार
ऐसी 1500 बेटियां विकास यात्रा के इस दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगा रही हैं कि उन्हें भी योजना का लाभ मिलना चाहिए। दरअसल, योजना पर लोगों का भरोसा तब बढ़ा, जब सरकार ने लाड़लियों को छात्रवृत्ति देनी शुरू की। उन्हें उच्च शिक्षा भी दिलाने का वादा किया।
छूटे हुए नाम जोड़ने की कवायद
अब लोग चाह रहे हैं कि उनके छूटे हुए नाम जुड़ जाएं। ऐसे कई मामलों में पहले भी नाम जोड़े गए हैं। बता दें कि योजना प्रारंभ करते समय यह प्रविधान था कि पहले प्रसव से बेटी के जन्म के बाद परिवार नियोजन कराना होगा। जिसे वर्ष 2008 में बदलकर दो संतान के बाद परिवार नियोजन अनिवार्य किया गया। अधिकारियों ने ही ले लिया निर्णय वर्ष 2008 में योजना की शर्त में संशोधन के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही यह निर्णय ले लिया कि इससे पूर्व के प्रकरणों पर अब विचार नहीं किया जाएगा। दरअसल, पुराने प्रकरणों पर 155 करोड़ रुपये खर्च आ रहा है। अधिकारियों ने इस निर्णय की जानकारी विभागीय मंत्री (मुख्यमंत्री) को भी नहीं दी। जबकि वर्ष 2008 के बाद के प्रकरणों में अब तक निर्णय लिए गए हैं।
इनका कहना है
करीब डेढ़ हजार प्रकरण लंबित हैं, जो शासन को भेजे गए थे। ये वापस आए हैं, कुछ संशोधन के साथ जल्द ही फिर से भेजे जाएंगे।
- डा. रामराव भोंसले, संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग
आयुष मंत्री कावरे ने बालाघाट में कोसमी में झंडी दिखाकर रवाना किया विकास यात्रा
6 Feb, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बालाघाट जिले में भी 5 फरवरी 2023 को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का शुभारंभ किया गया है। यह विकास यात्राएँ जिले के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी में निर्धारित स्थानों से प्रारंभ की गई हैं। विकास यात्राएँ आगामी 25 फरवरी तक निर्धारित रूट एवं ग्रामवार निकलेंगी। आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 5 फरवरी को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसमी में विकास यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुष मंत्री कावरे ने आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड एवं श्रम कार्ड का वितरण भी किया। ग्राम कोसमी में आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद, यूनानी एवं होमियोपैथी के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवायें दी गईं।
आयुष मंत्री कावरे ने कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती पर मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली गई है। विकास यात्रा 25 फरवरी 2023 तक चलेगी और सभी ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों एवं आम जन को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। इस यात्रा के दौरान परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 151 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया जायेगा।
परसवाड़ा विधानसभा के 86 ग्रामों में 49.06 करोड़ रुपये की नल जल योजना स्वीकृत
विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के 86 ग्रामों में जल जीवन मिशन में नवीन नल जल योजना कों स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसमें परसवाड़ा विकासखंड के 48, बालाघाट विकासखंड के 28 एवं किरनापुर विकासखंड के 10 गाँव शामिल हैं। मंत्री कावरे ने मंत्री पद का दायित्व संभालते ही पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के सभी गाँव को 2024 तक नल जल योजना से जोड़ें। पीएचई विभाग के अधिकारी इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मिशन मोड में काम करें।
आयुष मंत्री कावरे ने नल जल योजना की स्वीकृति पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि वर्ष 2024 तक देश के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी पूर्ति के लिए बालाघाट जिले ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बढ़ा दिया है। मंत्री कावरे ने कहा कि पेयजल एक बुनियादी आवश्यकता है।
आयुष मंत्री ने अतरी में 2 करोड़ लागत की सड़क का किया भूमि-पूजन
आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर "नानो" कावरे ने 5 फरवरी को विकास यात्रा के क्रम में ग्राम अतरी में दो करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्की सड़क के निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया।
जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के दूरस्थ ग्राम पडखुरी में विकास यात्रा का शुभारंभ किया
6 Feb, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के दूरस्थ क्षेत्र मानपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत पडखुरी के हाई स्कूल शाला भवन प्रांगण में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण तथा कन्या-पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया।
जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने 9 लाख 27 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 2 करोड़ 4 लाख रूपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में पडखुरी में 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाला सीएचसी भवन तथा सीएचओ आवासीय भवन शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास जयंती पर पूरे प्रदेश में विकास यात्रा शुरू की है, जो गाँव-गाँव से गुजरेगी। विकास यात्रा से सरकार की योजनाओं की जानकारी गाँव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचा कर सभी पात्र हितग्राही को लाभांवित किया जाएगा।
मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित है, यह विकास यात्रा गरीब ग्रामीणों को विकास से जोड़ेगी। सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयासरत है, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की आयकर दाता तथा नौकरी पेशा महिलाओं को छोड़ कर शेष सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना में एक हजार रूपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। स्व-सहायता समूह से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार विद्यार्थियों, किसानों और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कई योजनाएँ संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान योजनाओं में हितग्राहियों का चयन तथा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। विकास यात्रा में शामिल होने पहुँचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जनजातीय कार्य मंत्री तथा अन्य अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण किया।