मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
व्यापमं की विशेष अदालत ने 2 लोगों को 4 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई
10 Feb, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| व्यापमं की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं द्वारा आयोजित 2012 की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित एक मामले में दो आरोपियों को चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सोनू राठौर और राजकुमार त्यागी को चार-चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 14,100 रुपये का जुर्माना लगाया।दोनों के खिलाफ 2014 में भिंड जिले के देहात थाने में मामला दर्ज किया गया था। बाद में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच अपने हाथ में ली।
आरोप है कि सिपाही के पद पर भर्ती हुए त्यागी ने अपनी ओर से पेपर लिखने के लिए सॉल्वर की व्यवस्था कर परीक्षा पास की थी।उनके चयन के बाद त्यागी को देहात में पदस्थापित किया गया। उस आरक्षक की सेवा पुस्तिका की जांच के दौरान पाया गया कि त्यागी के नाम से दो फोटो थे, एक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर चिपका हुआ था और दूसरा पीसीआरटी-2012 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) के समय भरे गए फॉर्म पर था।
जांच के दौरान पाया गया कि न तो त्यागी की लिखावट और न ही हस्ताक्षर उत्तर पुस्तिका पर लिखी बातों से मेल खाते हैं।सीबीआई ने कहा, "इस प्रकार, यह स्पष्ट था कि त्यागी 2012 में लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। गंभीर प्रयासों के बाद सीबीआई ने प्रतिरूपणकर्ता का पता लगाया। यह पाया गया कि त्यागी ने सोनू राठौर के साथ साजिश रची थी, जिसने उसकी ओर से परीक्षा में लिखा था।"सीबीआई ने जांच के बाद 10 मार्च 2018 को आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बोला हमला
9 Feb, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर फिर हमला बोला है। चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर वादे करके मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने वल्लभ भवन में बैठकर कमिशन की सरकार चलाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग दे रहे थे। चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार मिशन के लिए होती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का विजन है, उनके नेतृत्व में हमारे देश ने अद्भुत और अभूतपूर्व प्रगति की है और उसी मिशन और विजन को ध्यान में रखते हुए विकास यात्राओं के माध्यम से कोई न छूटे, शतप्रतिशत पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभांवित हो जाए और प्रदेश का विकास हो, उस काम में हम लगे हैं। लेकिन, कमलनाथजी ने सवा साल कमिशन की सरकार चलाई। चौहान ने कहा कि वल्लभ भवन में बैठकर केवल कमिशन वसूलने का पाप अगर किया था तो कमलनाथजी और उनकी सरकार ने किया था, कांग्रेस की सरकार ने किया था। झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है। क्योंकि वो सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और अब फिर आसमान के तारे तोड़कर लाने के वादे वचन पत्र में किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि इसलिए जनता को जानने का हक है कि पहले जो वादे कमलनाथ सरकार ने किए थे उनका क्या हुआ। अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था कि मिट्टी एवं बीज परीक्षण की निशुल्क सुविधा देंगे। सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी। सवा साल में न तो मिट्टी और बीज का परीक्षण निशुल्क हुआ और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई। आपने यह झूठ बोला था, कहकर आपने नहीं किया।
बड़ी सोशल सर्जरी की तैयारी में सरकार
9 Feb, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश सरकार एक बार फिर खाली पड़े निगम, मंडल, प्राधिकरण एवं बोर्ड में राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही हैं। इस बार ऐसे नेताओं को जगह मिलेगी, जिनके समाज का अच्छा खासा वोट बैंक, लेकिन सरकार में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। सरकार जल्द ही ओबीसी, एसटी, एससी एवं सामान्य वर्ग के अलग-अलग समाज के नेताओं को राज्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है। इसको लेकर भाजपा संगठन की बैठक भी हो चुकी है। राज्य शासन ने पिछले साल एक साथ निगम-मंडलों में दो दर्जन से ज्यादा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति की थी। तब ज्यादातर भाजपा संगठन के पदाधिकारी रहे या फिर पूर्व विधायक रहे नेताओं को जगह मिली थी। चूंकि 9 महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए सरकार ने समाजों को साधने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। हाल ही में भाजपा नेता शैतान सिंह पाल को मप्र इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाया जाना इसी रणनीति का हिस्सा है।
समाज के नेताओं की सूची तैयार
भाजपा संगठन ने पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और सामान्य वर्ग के ऐसे समाजों के नेताओं के नाम की सूची तैयार की है, जिनका सरकार में कोईप्रतिनिधि नहीं है। इनमें कुछ ऐसे समाज भी है, जिनका एक भी विधायक या सांसद नहीं है। इन नेताओं को संभवत: इसी महीने बजट सत्र के पहले खाली पड़े निगम, मंडल, प्राधिकरण एवं बोर्ड में नियुक्त किया जा सकता है।
कुछ विधायक बनेंगे मंत्री
शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार एवं फेरबदल होने की संभावना फिर बढ़ गई है। संभवत: विधानसभा सत्र के बाद या फिर सत्र के दौरान होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में वंचित समाज से आने वाले विधायकों को मौका मिल सकता है। विस्तार के जरिए बड़े वोट बाले 3 या 4 समाजों को साधा जा सकता है।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना बच्चों का खेल नहीं - गौरीशंकर बिसेन
9 Feb, 2023 07:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । एक ओर भारतीय जनता पार्टी कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति बना रही है, वहीं दूसरी ओर बालाघाट से भाजपा विधायक, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा के सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर बिसेन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस को हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान गौरीशंकर बिसेन से पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ने का आदेश देगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा क्षेत्र में जीत हासिल करना आसान नहीं है, क्योंकि यह कमल नाथ का गढ़ है। गौरीशंकर बिसेन ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग का भी समर्थन करते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बेहतर है और इससे कर्मचारियों के परिवार का भला होगा। जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश और केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में नहीं है तो उन्होंने कहा कि सरकार आती और जाती रहती है, पार्टी फोरम में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सभी निकाय में ओबीसी वर्ग से बड़ी संख्या में लोगों की जीत हुई है। छिंदवाड़ा में ही 46 फीसदी से ज्यादा निकाय में ओबीसी के प्रतिनिधि जीते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी बेहतर काम कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि वह भविष्य के नेता हैं, पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वह किसी भी पद से बढ़कर है।
पर्यटन विभाग के होटल में पहुंची महुए की हेरिटेज शराब
9 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश को देश-दुनिया में पहचान दिलाने के मकसद से तैयार की गई महुए की हेरिटेज शराब को मप्र पर्यटन विकास निगम की होटल में फीडबैक के लिए पहुंचा दिया गया है। प्रदेश के दो रीजन की पांच होटलों में पहुंचाई गई इस शराब को लेकर फीडबैक भी लिए जा रहे हैं। मप्र पर्यटन विकास निगम की होटल में 15 दिन पहले ही टेस्टिंग के लिए इसे रखवाया गया है। इस हेरिटेज शराब को मोंडÓ नाम दिया गया है। प्रदेश सरकार ने महुए से बनने वाली इस हेरिटेज शराब के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत आलीराजपुर और डिंडोरी जिले का चयन किया था। सबसे पहले आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में लंबे समय से इस पर काम किया जा रहा था। टेस्टिंग के बाद पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में इसे पर्यटन विकास निगम के होटल में पहुंचाया गया। प्रदेश के 6 रीजन में से फिलहाल इसे इंदौर रीजन के मांडू और भोपाल रीजन की चार जगह पर इसे रखवाया गया है, जहां आने वाले मेहमानों को उनकी मांग पर इसे टेस्ट करवाया जा रहा है और उनसे इसे लेकर फीडबैक भी लिए जा रहे हैं। फीडबैक के लिए फिलहाल 180 एमएल की पेकिंग में हेरिटज शराब को रखवाया गया है। हालांकि, आने वाले समय में ये 90 एमएल और 750 एमएल की पैकिंग में भी उपलब्ध होगी। क_ीवाड़ा में हेरिटेज शराब निर्माण के लिए तैयार यूनिट का संचालन स्व सहायता समूह कर रहा है। समूह में काम करने वाली टीम के सदस्य को इसके लिए पुणे के वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग भी दिलवाई जा चुकी है। इसी इंस्टिट्यूट में शराब की गुणवत्ता की जांच भी हुई है।
यूनिट लगाने में खर्च हुए हैं करीब 65 लाख
महुआ शराब प्लांट में सरकार ने करीब 65 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसमें करीब 30 लाख की मशीन ही है। क_ीवाड़ा के पुराने सरकारी वेयर हाउस में इस प्लांट को लगाया गया है, जहां आने वाले समय में जिला प्रशासन अन्य कुछ यूनिट लगाने की तैयारी में भी है।
कई बिंदुओं पर भरवा रहे फीडबैक फॉर्म
पर्यटन विकास निगम की होटल में शराब को टेस्ट करवाने के बाद कई बिंदुओं पर फीडबैक फॉर्म भरवाया जा रहा है। अब तक मिले फीडबैक में हेरिटेज शराब को अच्छा प्रतिसाद मिला है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे खरीदने की इच्छा भी जाहिर की है। रेंटिंग के लिहाज से भी शराब को किसी ने 3 स्टार से नीचे रेटिंग नहीं दी है। इसके स्वाद से लेकर महक तक को लेकर फॉर्म में पूछा जा रहा है। इंदौर रीजन के मांडू में मालवा रिसोर्ट में इसे रखवाया गया है, तो भोपाल रीजन के पलाश रेसीडेंसी, विंड एंड वेव्स, लेक व्यू रेसीडेंसी और कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इसे रखा गया है।
लंबा समय लग गया शराब तैयार करने में
महुए की ये शराब क्षेत्र में आदिवासी समाज घरों में सीमित संसाधन में ही तैयार कर देता है। उसी शराब को बनाने में प्रशासन को महीनों का वक्त लग गया। महीनों की तैयारी, विशेष प्रशिक्षण और लाखों के खर्च के बाद भी दो बार इसे टेस्टिंग के लिए भेजा, तो हेरिटेज शराब का वो क्वालिटी टेस्ट नहीं आ पाया था। इसे तैयार करने के बाद लोकल स्तर पर टेस्टिंग प्रोसेस में कई लोगों ने महुए की स्मेल की शिकायत की थी, तो कई ने पारंपरिक स्वाद ना होने की। अब पर्यटन विकास निगम की होटल से मिले फीडबैक का भी इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, मामले में अधिकारियों का कहना है कि जब भी कोई नया प्रोडक्ट तैयार होता है, तो उसमें समय लगता है। चूंकि, ये एक महत्वाकांक्षी योजना है और सरकार का पायलट प्रोजक्ट भी, इसलिए वक्त लिया जा रहा है।
भाजपा जहां कमजोर वहां मुख्यमंत्री जाएंगे विकास यात्रा में
9 Feb, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भाजपा विकास यात्रा के बी-प्लान पर भी भाजपा ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। विकास यात्रा में जहां भाजपा कमजोर हैं या जहां भाजपा के विधायक नहीं है, उन क्षेत्रों में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब खुद पहुंचेंगे और सरकार के विकास बताएंगे।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की सभी विधानसभा में विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं। संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई यात्रा में अब तक 6192 लोकार्पण और 4269 कार्यों का भूमि पूजन हुआ। प्रदेश के नागरिकों को 1327 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली। विकास यात्रा के चौथे दिन प्रदेश में 612 करोड़ 21 लाख रुपए के 6 हजार 192 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। इस दौरान 710 करोड़ 4 लाख रुपए के 4269 विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि विकास यात्रा पूरे मध्य प्रदेश में जारी हैं। मुझे बताते हुए खुशी हैं कि विकास यात्राएं केवल चल नहीं रही हैं। जनता की सेवा का बड़ा काम कर रही हैं। सीएम ने कहा कि यात्रा में हम हितग्राहियों को तो लाभ दे ही रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान 4 हजार 284 शासकीय संस्थाओं जैसे स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, राशन दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति इत्यादि का भ्रमण भी किया गया। विकास यात्रा में आम जनता को लाभान्वित करने के लिये मुरैना में नवाचार द्वारा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व-सहायता समूहों की मीटिंग कर सामाजिक, आर्थिक और जातीय जन-गणना (एसईसीसी) परिवारों को पात्रता अनुसार आजीविका गतिविधियों से जोडऩे के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत प्रस्तावों के प्रमाण-पत्र वितरित किये जा रहे हैं।
जिलों में हो रहे नवाचार
अलग-अलग जिले भी नवाचार से जनता को लाभान्वित कर रहे हैं। विकास यात्रा में गुना में प्रत्येक पंचायत में विकास की दीवार का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न मदों में किये गये कार्यों का विवरण दर्ज है। मण्डला जिले की ग्राम पंचायतों में विगत 5 वर्ष में हुए निर्माण कार्यों का दीवार लेखन और सभी ग्रामों में विकास उपवन, ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय एवं सामान्य पुस्तकालय प्रारंभ किये जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में हितग्राहियों को जन अधिकार-पत्र जारी किये जा रहे हैं, जिसमें हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी अंकित है। सीहोर में सुरक्षित सीहोर अभियान चला कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएम एसबीवाय) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएम जेजेवाय) के शत-प्रतिशत पात्र खाताधारकों को बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है। श्योपुर में सभी ग्रामों में चीता स्वागत रैली और चीतों तथा वनों की रक्षा के लिये कुल्हाड़ी त्यागो अभियान चलाया जा रहा है। झाबुआ में शत-प्रतिशत अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पोषण कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इंदौर में विभिन्न नवाचार करते हुए विकास यात्रा के दौरान नगरीय क्षेत्र में रूफ वॉटर हॉर्वेस्टिंग से जुड़े लोगों का सम्मान कर रूफ वॉटर हॉर्वेस्टिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जन-भागीदारी से आँगनवाडिय़ों को समृद्ध किया जा रहा है। छात्रावासों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेष कर बालिकाओं में एनीमिया की जाँच की जा रही है। सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है। अमृत सरोवरों से कलश-यात्रा निकाल कर जल-संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। पशु चिकित्सा शिविर भी लगाये जा रहे हैं। विकास यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी विकास कार्य एवं हितग्राहियों के उल्लेख वाली ई-बुक निर्मित की जा रही है।
3 दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड
9 Feb, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदलने से दिन में हल्की ठंडक है। कई शहरों में दिन का तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। बुधवार रात प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 10 से कम रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम पारा पचमढ़ी में 4 डिग्री दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा नरसिंहपुर में 15 डिग्री रहा।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में इसी तरह दिन-रात का पारा ऊपर-नीचे होता रहेगा। हालांकि, कड़ाके की ठंड नहीं रहेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण ठंडक बढ़ी है। गुरुवार को देश के उत्तरी हिस्से में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। अगले 3 दिन तापमान में मामूली इजाफा होगा। जब यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस वहां से क्रॉस हो जाएगा, तब हमारे यहां ठंडक और बढ़ेगी।
पारे में बढ़ोतरी का ट्रेंड आएगा
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अब पारे में बढ़ोतरी का ट्रेंड रहेगा। अभी हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी है। इस कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन दक्षिण-पूर्वी हवा चलने से फिर से पारा बढ़ेगा।
इस वजह से मौसम हो रहा चेंज
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फरवरी के आखिरी हफ्ते से मप्र में गर्मी दस्तक दे सकती है। मार्च के आखिरी हफ्ते से लू चलने के हालात बन जाएंगे। आमतौर पर मप्र में तेज गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है, जो 10 जून तक चलती है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होती हैं। मार्च में सूर्य भूमध्य रेखा के करीब पहुंच जाता है, इससे दक्षिण भारत तपने लगता है। अप्रैल में सूर्य की स्थिति बदलने के बाद ही मप्र के दक्षिणी हिस्सों से तेज गर्मी की शुरुआत होती है, जो मई मध्य तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेती है। जून के दूसरे पखवाड़े में सूर्य की स्थिति बदलने पर मौसम भी बदलने लगता है, लेकिन इस बार गर्मी का दौर लंबा चलने के संकेत हैं।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
9 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र और स्कूल प्रबंधन अब एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी सीबीएसईडॉटजीओवी डॉटइन से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और बोर्ड ने इसे डाउनलोड करने को कहा है।10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को खत्म होंगी। 10वीं, 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे शुरू और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगा।
कार्ड डाउनलोड की प्रोसेस
इसके लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट सीबीएसईडॉटजीओवीडॉटइन पर जाएं। स्कूल लॉग इन पेज पर लॉग इन करें। इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। यूजर आईडी, सुरक्षा पिन और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। स्कूल छात्रों की कक्षा के अनुसार एक साथ कार्ड डाउनलोड कर लें।
कांग्रेस ने कमल नाथ को बताया 'अवश्यंभावी मुख्यमंत्री'
9 Feb, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस में कमल नाथ को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने पर अंदरूनी गुटबाजी उभरने के बीच अब उन्हें अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें कहा गया कि 'कमल नाथ जी मध्य प्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं।' इस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। गुरुवार सुबह उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'कोई कह रहा है 'भावी', कोई कह रहा है 'अवश्यंभावी'... दिल बहलाने को गालिब यह ख्याल अच्छा है। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस का कोई धनी-धोरी प्रदेश क्या, देश में ही नहीं है। उन्हीं के नेता यह कह रहे हैं कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। जनता भी कह रही है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आनी है।'
शिवराज ने कमल नाथ से पूछा नया सवाल
इसी मौके पर शिवराज ने कमल नाथ से उनके 15 माह के मुख्यमंत्रित्व काल को लेकर एक नया सवाल भी पूछा। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। उनकी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी, अब फिर आसमान के तारे तोड़कर लाने की बात कर रहे हैं। अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था कि किसानों को मिट्टी व बीज परीक्षण की निश्शुल्क सुविधा देंगे। सिंचाई साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी। इसे क्यों पूरा नहीं किया?'
मध्यप्रदेश महिला हाकी टीम ने हरियाणा को हराकर किया फायनल में प्रवेश
9 Feb, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मध्यप्रदेश की महिला हाकी टीम ने गुरुवार सुबह हुए सेमीफायनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को हराकर फायनल में प्रवेश किया। पूरे मैच में एमपी की टीम हरियाणा की टीम पर भारी रही और दवाब बनाए रखा। जिसकी वजह से हरियाणा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। खासबात यह रही कि महिला हाॅकी टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहीं। खेला इंडिया यूथ गेम्स में गुरुवार सुबह एमपी विमेंस हॉकी टीम का मुकाबला हरियाणा की महिला टीम से था। मुकाबला शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश की टीम ने हरियाणा की टीम पर दवाब बना लिया। पूरे मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने हरियाणा के खिलाडि़यों को छकाते हुए दो गोल दाग दिए। पूरे समय में हरियाणा टीम मध्यप्रदेश पर दवाब नहीं बना पाई और एक भी गोल नहीं कर पाई।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने किया उत्साहवर्धन
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मैच के आरंभ से अंत तक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा सालों की मेहनत से खेलों के लिए तैयार हुई उत्कृष्ट अधोसंरचना व खेल सुविधाओं की बदौलत मध्यप्रदेश को प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है। उन्होंने कहा साई (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सहित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने आए खिलाड़ियों, कोच व ऑफिशियल्स ने मध्यप्रदेश में मिली सुविधाओं की सराहना की है। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार लगातार जारी रहेगा।
भोपाल में वर्ष 1998 से पहले की 103 अवैध कालोनियां होंगी वैध
9 Feb, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल में वर्ष 1998 से पहले निर्मित 103 अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रकिया शुरु हो गई है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके तहत अवैध कालोनियों में नगर निगम भवन अनुज्ञा की अनुमति जारी करेगा। हालांकि इन कालोनियों में निगम से अनुबंधित आर्किटेक्ट को बिल्डिंग परमिशन जारी करने की अनुमति नहीं होगी। निगम प्रशासन ने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई आर्किटेक्ट इन कालोनियों में भवन अनुज्ञा जारी करता है तो उसका लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के मुख्य नगर निवेशक नीरज आंनद लिखार ने बताया कि उक्त कालोनियों के भूखण्डधारी भूस्वामित्व संबंधी दस्तावेज, जोन कार्यालय से प्राप्त विकास शुल्क की रसीद, एनओसी, मानचित्र सहित अन्य वांछित दस्तावेज आर्किटेक्ट के माध्यम से आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। लेकिन भवन अनुज्ञा से संबंधित अनुमति देने का काम नगर निगम के अधिकारी करेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासक के संकल्प 31 जनवरी 2022 अनुसार वर्ष 1998 से प्रचलित 209 अनाधिकृत कालोनियों में भवन निर्माण अनुमति दिए जाने की स्वीकृति हुई थी। इसके बाद 22 जुलाई 2022 को पारित नगर निगम प्रशासक संकल्प के अनुसार शेष 103 अनाधिकृत कालोनियों में विकास शुल्क की राशि 18 रूपये प्रति वर्गफीट निर्धारित करने की स्वीकृति एवं भवन निर्माण अनुज्ञा दिये जाने की अनुमति दी गई है।
मप्र में लोक अदालत के जरिए मिलेगी कर अधिभार में छूट
9 Feb, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल| मध्य प्रदेश में आगामी समय में इसी साल चार नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में सम्पत्ति कर, जल कर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार में छूट दी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी, 13 मई, 9 सितंबर और नौ दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इन लोक अदालतों में मिलने वाली छूटों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रुपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रुपए से अधिक तथा एक लाख रुपए तक है, उनमें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के जिन प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रुपए से अधिक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।
जल कर व उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर एवं उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 10 हजार रुपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर व उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार तक बकाया है, उनमें अधिभार में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। ऐसे प्रकरण, जिनमें जल कर व उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी।
बताया गया है कि 11 फरवरी को होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिये यह छूट वित्तीय वर्ष 2021-22 तक की बकाया राशि पर देय होगी तथा 13 मई, नौ सितम्बर और नौ दिसम्बर को होने वाली लोक अदालत में यह छूट वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की बकाया राशि पर देय होगी। छूट के बाद राशि अधिकतम 2 किस्तों में जमा करवाई जा सकेगी। इसमें से कम से कम 50 प्रतिशत राशि लोक अदालत के दिन तथा शेष राशि अधिकतम एक माह में जमा कराना अनिवार्य होगा।
महिला फुटबाल सेमी फायनल में पश्चिम बंगाल ने अरूणाचल को और मणिपुर ने मध्यप्रदेश को हराया
8 Feb, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में मुलना स्टेडियम बालाघाट के मैदान पर चल रही महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को सेमी फायनल मैच खेले गये। पहले सेमी फायनल मैच में पश्चिम बंगाल ने अरूणाचल प्रदेश को 04-01 से पराजित किया है। पश्चिम बंगाल की ओर से मौसमी मुर्मु ने दो, मोनालिसा मरांडी और रिम्पा हालदार ने एक-एक गोल किया। जबकि अरूणाचल प्रदेश की ओर से एक मात्र गोल एंजल तायांग ने किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच मध्य प्रदेश और मणिपुर के बीच खेला गया। मणिपुर की टीम ने एक तरफा 03-00 से मध्यप्रदेश को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मध्यप्रदेश की टीम शुरू से ही बहुत धीमी गति के साथ खेल रही थी, जबकि मणिपुर की टीम बहुत तेजी के साथ छोटे-छोटे पास करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाने के लिए आतुर दिख रही थी और जोश के साथ खेली। नतीजा तीन के मुकाबले शून्य गोल से मणिपुर की टीम विजयी हुई। हालांकि मध्य प्रदेश की टीम ने भी कुछ अच्छे मूवमेंट बनाए परंतु गोल करने में सफल नहीं हो सकी।
महिला फुटबाल का फायनल मैच 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल और मणिपुर की टीमों के बीच खेला जाएगा। बालाघाट में महिला फुटबाल प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की मध्यप्रदेश, दमन-दादर, अरूणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा की टीमों ने भाग लिया है।
स्टाफ नर्स पेपर लीक मामले में ब्लैक लिस्टेड होगी एचआर कंपनी
8 Feb, 2023 09:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद परीक्षा कराने वाली एचआर कंपनी स्ट्रेटिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (सेम्स) को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मप्र के अंतर्गत 2284 पदों के लिए आयोजित आनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगलवार को लीक हुआ था। इसके बाद एनएचएम की मिशन संचालक प्रियंका दास ने 'नवदुनिया" से बातचीत में यह बात कही। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। यह मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके 39 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए थे, जिनका डाटा और काल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पता करने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि इनकी मिलीभगत के बिना पेपर लीक होना आसान बात नहीं है। बता दें कि एनएचएम के संविदा पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी एनएचएम ने सेम्स कंपनी को दे रखी है। कुछ पदों को एमपी आनलाइन के माध्यम से भी भरा जाता है।
सड़क पर सीवेज बहता देख भड़के मंत्री विश्वास सारंग, नगर निगम के अफसर को बुलाकर लगाई फटकार
8 Feb, 2023 08:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । यूं तो भोपाल नगरी देश के सर्वाधिक स्वच्छ नगरों में शीर्ष दस में शुमार है, लेकिन यहां की अंदरूनी कालोनियों व बस्तियों में सड़कों पर पसरी गंदगी को देखकर कहना मुश्किल हो जाता है कि यह प्रदेश की राजधानी है। ऐसा ही एक नजारा वार्ड 77 में देवकी नगर में देखने को मिला, जहां पर विकास यात्रा के सिलसिले में जनता से संवाद करने निकले क्षेत्रीय विधायक व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अफसर को बुलवाया और उससे जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अफसर को डपटते हुए कहा कि तुम्हारे बस का नहीं तो तुम्हें हटा दूं? मंत्री की फटकार का असर यह हुआ कि आधा घंटे के भीतर ही नगर निगम की गाड़ी आई और सीवेज लाइन की सफाई करते हुए सड़क पर जमा गंदगी को हटवाया। मंत्री सारंग नरेला विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान देवकी नगर से गुजर रहे थे। तभी सड़क पर सीवेज बहता देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत निगम अफसर को मौके पर बुलवाया और तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अफसर से यह भी कहा कि मैं वापस आकर फिर देखूंगा। मंत्री सारंग से रहवासियों ने भी शिकायत की। एक रहवासी ने कहा कि हमें रोज इस गंदगी के बीच से निकलना पड़ता है। कर्मचारियों से बोलते हैं तो वे सुनते नहीं है। इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि ये बात आपको मुझे बतानी थी। इसके बाद सारंग ने निगम के एई को बुलाया। कहा कि ये ठीक करवाओ। तुम्हारे बस का नहीं तो तुम्हें हटा दूं? मेन रोड पर ये स्थिति है। मैं वापस आकर देखूंगा। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद ही वहां नगर निगम की गाड़ी पहुंची और सीवेज लाइन की साफ-सफाई की और सड़क पर जमा गंदगी हटाई।