मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश का हो रहा है चहुँमुखी विकास : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
15 Feb, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये नई स्वास्थ्य संस्थाएँ शुरू करने के साथ अस्पतालों को सुदृढ़ किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता से स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है। मंत्री डॉ. चौधरी बुधवार को साँची विकासखण्ड के ग्रामों में विकास यात्रा में जन-संवाद कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी कारण से कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रह गया है, तो उसे लाभ दिलाना है। उन्होंने विकास यात्रा में गाँवों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कोटरा ग्राम में 29 लाख 40 हजार, सुंड अजायब नगर में 15 लाख, पुरा मुंगावली ग्राम में 7 लाख 43 हजार और सालेरा में 91 लाख 61 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। साँची जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल, जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विकास यात्रा में साथ रहे।
योजना के पात्र व्यक्तियों के लिये वरदान साबित हो रही विकास यात्रा: मंत्री दत्तीगांव
15 Feb, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। यह बात औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने धार जिले के ग्राम बामन्दाकलाँ में विकास यात्रा में कही। उन्होंने कहा कि इनमें मकान, फसल बीमा, पीएम-सीएम सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू-अभिलेख शुद्धिकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण दिए जाने सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। विकास यात्रा में जहाँ लोगों की समस्या दूर करते हुए माँग पूरी की जा रही है, वहीं ऐरा प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। विकास यात्रा में नवाचार भी किए जा रहे हैं। मंत्री दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा की ग्राम पंचायत बामन्दाकलाँ में हितग्राहियों को हित-लाभ भी वितरित किए।
मंत्री दत्तीगांव ने मंगलवार को विकास यात्रा में ग्राम पंचायत कड़ोदकला में विभिन्न विकास कार्य का भूमि-पूजन किया, ग्रामीणों से विकास कार्य और क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य अधूरे काम पूरे करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। विकास यात्रा का ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
हर घर नल से जल पहुँचेगा : वित्त मंत्री देवड़ा
15 Feb, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : वित्त एवं वाणिज्यिक कर, आर्थिक सांख्यिकी एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज उज्जैन जिले के बड़नगर ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।
मंत्री देवड़ा ने कहा कि जिले के सभी ग्रामों में हर घर नल से जल पहुँचेगा। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। किसी को दूर से जल नहीं लाना पड़ेगा। देवड़ा विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत पलवा एवं सिजवता में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये।
मंत्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का विकास अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान गाँव-गाँव जाकर ऐसे पात्र व्यक्तियों का चिन्हित किया जायेगा जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल है। ऐसे सभी पात्र व्यक्तितयों को योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। विकास यात्रा में के दौरान उज्जैन सांसद जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, सप्तपर्णी और गुग्गुल के पौधे लगाए
15 Feb, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, सप्तपर्णी और गुग्गुल के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्ष रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर तथा पार्षद बृर्जुला सचान ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। नौरंग सिंह गुर्जर, मोहन सिंह जाट, विनोद राजोरिया, चंद्रेश सुरेश राजपूत, अशोक मीना, गजेन्द्र सोलंकी, समंदर गुर्जर, बलराम गुर्जर, जितेन्द्र , ज्ञान सिंह गुर्जर, इंदर सिंह गुर्जर, दीपक सिंह गुर्जर, बी.के. शुक्ल, अजब सिंह गौर, विषराज सिंह, अंतर सिंह, हरिनारायण, सचिन और गोवर्धन पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ देव हरि सचान, अभिषेक सचान, रामपाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण गौर और कु. दिव्या सचान ने भी पौध-रोपण किया।
पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से भारतीय खाद्य निगम का 100 बोरी गेहूं चोरी
15 Feb, 2023 09:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नर्मदापुरम । जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन के रैक पाइंट पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे की सील तोड़कर अज्ञात बदमाश 100 बोरी गेहूं चुरा ले गए। वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई। यह गेहूं एफसीआइ (भारतीय खाद्य निगम) का है, जो मालगाड़ी से ओडिशा भेजा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया रेलवे स्टेशन से एफसीआइ का 52700 क्विंटल गेहूं ओडिशा भेजने के लिए मालगाड़ी में लोड किया गया था। बुधवार की सुबह आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) चौकी के कर्मियों ने एक डिब्बे की सील टूटी देखी और गेहूं चोरी होने की आशंका के चलते एफसीआइ के स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी। एफसीआइ के मैनेजर सुमित चंदेरिया ने बताया कि हमें आरपीएफ की तरफ से मालगाड़ी के रैक से चोरी होने की सूचना मिली थी। रेल विभाग को मंगलवार रात को ही मालगाड़ी के रैक की बिल्टी बनाकर सुपुर्द कर दी गई थी। मालगाड़ी में गेहूं बुक कराने वाली फर्म से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि दो डिब्बों की सील टूटी थी वही एक का गेट खुला था जिसमें से तकरीबन गेहूं की 100 बोरी चोरी हुई है। इस गेहूं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। इधर, आरपीएफ चौकी प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
परासिया में अनियंत्रित बस ने राहगीरों को रौंदा, एक की मौत, चार लोग घायल
15 Feb, 2023 09:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परासिया । बुधवार शाम परासिया नगर के मुख्य मार्ग पर एक बेलगाम सवारी बस सड़क पर लोगों को रौंदते हुए लगभग दो सौ मीटर दौड़ती रही। जिसकी चपेट में आने से एक वेकोलि कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा की ओर जा रही बस सड़क पर अनियंत्रित हो गई। बस सड़क डिवाइडर से टकराने के बाद रुकी। इसकी चपेट में विष्णुपुरी कोयला खदान से डूयूटी कर दोपहिया वाहन से लौट रहे चांदामेटा निवासी ब्रजकिशोर रंगारे आ गए। उनकी मौत हो गई। वहीं परासिया निवासी कपिल नर्रे, राजेश सूर्यवंशीी, अमित यादव सहित अन्य राहगीरों को चोटें आई। जिनका निजी व शासकीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौके से चालक फरार होना बताया जा रहा है। बस को पुलिस थाना परासिया परिसर में खड़ा कराया गया। बताया जा रहा है कि परासिया शहर के पुलिस थाने के पास महादेव मेले से लौट रही यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों पर चढ़ गई। जिस जगह पर हादसा हुआ वह परासिया शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। दुर्घटना के समय बस गलत दिशा में थी। घटना से तनाव की स्थिति निर्मित होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में भर्ती करवाया। महादेव मेले के दौरान यह लगातार चौथा हादसा है। इससे पहले बीते शनिवार मार्ग में एक बोलेरो वाहन में आग लगा गई थी। इसके बाद सोमवार मेले के मार्ग पर भंडारे के लिए सब्जी और मजदूरों को लेकर जा रहा आयशर वाहन पलट गया था जिसमे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी । बुधवार दोपहर को ही पैदल श्रद्धालु पिकअप चालक की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हो गए, जिसमें 8 लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर में की नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट की समीक्षा
15 Feb, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। मुख्यमंत्री ने नोडल विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग को प्रोजेक्ट की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डीपीआर के बाद प्रोजेक्ट का स्वरूप और स्थिति क्लीयर हो जाएगी। इसमें विशेष रूप से यह भी देखा जाये कि पर्यावरण और नर्मदा संरक्षण में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट फेज में पूर्ण किया जायेगा
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रोजेक्ट के फंडिंग स्ट्रक्चर की जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट को फेजेज में किया जाये। प्रथम फेज लगभग 200 करोड़ रूपये का होगा। इसमें घाटों का उन्नयन और साफ-सफाई, नर्मदा बफर जोन में वृक्षा-रोपण, बायो-डायवर्सिटी, लेंड स्केप, लोक- प्रसाधन इत्यादि को शामिल किया गया है। उन्होंने प्रथम फेस का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में 400 करोड़ रूपये से नर्मदा-पथ सहित अन्य विकास कार्य किये जाना हैं। इसमें नर्मदा ग्राम, नर्मदा वाटिका और 15 किलोमीटर का नर्मदा-पथ भी होगा। साथ ही नर्मदा रिसर्च सेंटर, बायो-डायवर्सिटी कंजर्वेशन, वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, बायोरेमेडिएशन, पार्किंग आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट का थर्ड फेस अनुमानित 300 करोड़ रूपये का होगा। इसमें फेज 1 और 2 के घटकों को शामिल करते हुए घाटों के डेवलपमेंट एवं कंजर्वेशन क्षेत्र में कार्य कर रही एजेंसी से प्रस्ताव तैयार करवाये जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट में लगभग 1042 करोड़ रूपए की लागत आएगी। नोडल विभाग और जिला प्रशासन इस काम को गति दें। उन्होंने कहा कि नर्मदा के किनारे 300 मीटर क्षेत्र में निर्माण को लेकर हाई कोर्ट के जो निर्देश है, उसके संबंध में हाई कोर्ट को पत्र लिखा जाये और इस कार्य में एडवोकेट जनरल समन्वय करें।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि ग्वारीघाट से लेकर भेड़ाघाट तक नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के तहत विकास किया जाएगा, जिसमें 17 घाट हैं। नर्मदा जी के संरक्षण- संवर्धन एवं उनके किनारे स्थित घाटों के उन्नयन के साथ उनको जोड़ने के लिए नर्मदा पथ के विकास का कार्य किया जाएगा। नर्मदा के संरक्षण, संवर्धन एवं उन्नयन के लिए ऐसे घटकों का उपयोग किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान के जबलपुर प्रवास के दौरान नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी, जिसके तारतम्य में आज उन्होंने इस संबंध में जबलपुर प्रवास पर संबंधित अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
भोपाल के रंगकर्मी सरफ़राज़ हसन को राष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खाँ युवा पुरस्कार
15 Feb, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारत सरकार की संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष कला, संस्कृति व रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित सम्मान एस.एन.ए युवा सम्मान उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ युवा पुरस्कार से मध्यप्रदेश के अग्रणी रंगकर्मी व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सरफ़राज़ हसन को भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री जे.किशन रेड्डी के हाथों उनके आतिथ्य में दिल्ली के मेघदूत सभागार में आयोजित प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सरफ़राज़ हसन की 29 वर्षीय उल्लेखनीय रंगयात्रा में उनके द्वारा किए गए नाटकों में अभिनय, निर्देशन व लेखन के अलावा अभिनय प्रशिक्षक के रूप मे 500 सौ अधिक युवाओं को भारत की संस्कृति, परंपराओं का प्रशिक्षण देने के साथ साथ सामाजिक जागरूकता व महत्वपूर्ण मुद्दों पर नाटकों का निर्माण करने पर बहुत प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राग मेघवाल व मीनाक्षी लेखी थीं तथा अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी की चैयरमैन डॉ संध्या पुरेचा ने की। दिल्ली में आज अखिल भारतीय स्तर पर विगत तीन वर्षों के युवा पुरस्कार प्रदान किये गए। उल्लेखनीय है कि सरफ़राज़ हसन द्वारा अपने वैचारिक रंगकर्म से जो योगदान क्षेत्र में दिया गया है उसके लिए हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भारत भवन की वर्षगांठ पर विशेष रूप से सरफ़राज़ को प्रदेश का नाम गौरव बढ़ाने के लिये सम्मानित किया है।
रीवा ही नहीं संपूर्ण विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री चौहान
15 Feb, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विन्ध्य और बघेलखंड आज विकास की उड़ान के लिए तैयार है। विन्ध्य क्षेत्र का वर्षों पुराना सपना आज साकर होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना, जिनके प्रयासों से रीवा में हवाई अड्डा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। मुख्यमंत्री चौहान रीवा में चोरहटा हवाई अड्डा का शिलान्यास कर महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने 747 करोड़ रूपये की लागत के 32 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 603 करोड़ रूपये के 17 कार्यों का भूमि-पूजन और 144 करोड़ रूपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री चौहान ने रीवा जिले की विकास पुस्तिका तथा औद्योगिक निवेश के लिए चलाये जा रहे "रीवा चलो" अभियान के लोगो का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हवाई अड्डा खुलाने के बाद विन्ध्य क्षेत्र विकास की नई ऊँचाईयों को छूयेगा। क्षेत्र में पहले से ही सड़कों का जाल बिछा है। विन्ध्य में उद्योग के लिये आपार संभावनाएँ हैं और रोजगार के नये अवसर भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में इंदौर में संपन्न इन्वेस्टर मीट में इंदौर के बाद सर्वाधिक विन्ध्य क्षेत्र के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। यह रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के लिए बड़ी सौगात है। इस निवेश से क्षेत्र के एक लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने "विन्ध्य एक्सप्रेस-वे" के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल से सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक यह एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा। इसके दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने विन्ध्य को सबसे बड़े सोलर प्लांट और बाणसागर बांध का उपहार दिया है। अब विन्ध्य का किसान फसल उत्पादन में पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा। स्लीमनाबाद में टनल बना कर नर्मदा मैया का पानी विन्ध्य क्षेत्र में पहुँचाने का काम जारी है। स्व. माधव राव सिंधिया ने रेलवे का उपहार दिया था। ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। अब उनके बेटे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को एयरपोर्ट का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करायेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने महिला सम्मेलन में शामिल बहनों से राखी बधवाई। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी के उपहार और धन्यवाद की पाती दी। महिलाओं के स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जहाँ नारियों का सम्मान होता है वहीं देवताओं का वास होता है। हमारी सरकार की प्रमुख योजनाओं में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है। महिला सशक्त होगी तो परिवार, समाज और देश भी सशक्त होगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिलाओं को सशक्त करने के बड़े अवसर दिये हैं। अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। इसमें बहन को हर महीने एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी। योजना के आवेदन 5 मार्च से दर्ज किये जायेंगे। अधिकारी सभी गाँव और शहरी क्षेत्रों के वार्डों में शिविर लगा कर महिलाओं के आवेदन-पत्र दर्ज करेंगे। बहनों को जून माह से उनके बैंक खाते में प्रति माह 1000 रूपये दिये जायेंगे। योजना से परिवार में प्यार बढ़ेगा और महिलाओं की आर्थिक आत्म-निर्भरता बढ़ेगी। आज बहनों ने मुझे जो राखी बांधी है उसी की शपथ लेकर मैं कहता हूँ कि जब तक हर बहन को सशक्त नहीं बना दूँगा, तब तक चैन से नहीं बैठूगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गुण्डों और माफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई जा चुकी हैं, जो गरीबों को दी जायेगी। सभी आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे। जिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके आवास बनेंगे। इस वर्ष एक लाख 14 हजार शासकीय पदों पर भर्ती की जा रही है। उद्योग और स्व-रोजगार योजनाओं से भी रोजगार के अवसर भी दिये जा रहे हैं।
केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के कार्यकाल में विकास की गंगा बहाने का कार्य शुरू हुआ। विन्ध्य ऐसा क्षेत्र है जिसने पूरे देश का नाम बुलंद किया है। विन्ध्य को एयरपोर्ट देना मेरा धर्म है। मेरे पिता जी ने रीवा को रेलवे की सौगात दी थी। मुझे रीवा को एयरपोर्ट देने का सौभाग्य मिला है। पहले जहाँ रेलवे की मांग होती थी वहाँ अब हवाई सेवा की मांग होती है। आजादी के 60 से अधिक वर्षों में 74 हवाई अड्डे बनाये गये। प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में 74 हवाई अड्डे बनाये गये हैं। रीवा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सहित सांसद और विधायक लगातार प्रयासरत रहे। इसलिए मेरी जिम्मेदारी थी कि विन्ध्य के विकास की उड़ान में अपना योगदान दूँ। रीवा में पहले 20 सीटर विमान के लिए हवाई अड्डा बनाया जा रहा था। मैंने भविष्य को देखते हुए 72 सीटर विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट निर्माण की मंजूरी दी है। यहाँ 300 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। रीवा एयरपोर्ट से कम आय वाले व्यक्तियों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान योजना से केवल 25 रूपये देकर अब तक एक करोड़ 15 लाख व्यक्तियों ने हवाई यात्रा की है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज विन्ध्य के लिए ऐतिहासिक दिन है। विन्ध्य ने 2003 तक विकास की अभिलाषा नहीं दिखलाई लेकिन अब विन्ध्य तेजी से विकास कर रहा है। पूरे विन्ध्य में बहुत तेजी से परिवर्तन हुआ है। हमारे संकल्पवान मुख्यमंत्री चौहान ने बाणसागर बांध का काम पूरा कर विन्ध्य के किसानों को समृद्धि का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दी जाने वाली 6 हजार रूपये की राशि में मुख्यमंत्री चौहान ने 4 हजार रूपये शामिल कर 10 हजार रूपये देने का कार्य किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण वक्त की आवाज है। इसे मुख्यमंत्री ने साकार किया है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना से इसे और गति मिलेगी। हमारी सरकार का ध्येय विन्ध्य का विकास तथा हमारा लक्ष्य जन-कल्याण है। उन्होंने विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल के क्षेत्र के विकास के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि 15 महीने वाली पिछली सरकार खाली खजाने का रोना रोती थी। जब से वर्तमान सरकार आयी है तब से चारों ओर विकास के कार्य हो रहे हैं और किसी प्रकार के विकास कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 309 करोड़ तथा एयरपोर्ट निर्माण के साथ 250 करोड़ के कार्यों की सौगात दी गयी है। सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने रीवा के लिए एक नया उपहार दिया है, जो रीवा के विकास को नये आयाम देगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज विन्ध्य के लिए गर्व का दिन है। विन्ध्यवासियों ने हवाई सेवा का जो सपना देखा था उसके साकार होने का समय आ गया है। विन्ध्य में सीमेंट उद्योग, सोलर प्लांट, सिंगरौली में थर्मल पावर प्लांट, 3 नेशनल पार्क और भरपूर संसाधन हैं। मुख्यमंत्री चौहान के विशेष प्रयासों से बाणसागर बांध का काम पूरा होकर क्षेत्र में समृद्धि का उपहार मिला है। एयरपोर्ट निर्माण से विन्ध्य में हो रहे विकास को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक, जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलाएँ मौजूद रही।
जिस देश में जन्मे प्रभु श्रीराम, वहां रामचरितमानस को जलाना दुर्भाग्यपूर्ण - देवकी नंदन ठाकुर
15 Feb, 2023 06:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । प्रख्यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इन दिनों छिंदवाड़ा में हैं। बुधवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि जिस देश में भगवान राम का जन्म हुआ, उस देश में रामचरितमानस को जलाया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद किसी ने इसका विरोध नहीं किया, वहीं दूसरी ओर इंडोनेशिया जो पूरी तरह मुस्लिम देश है, वहां आज भी किसी बच्चे के जन्म पर रामायण का पाठ किया जाता है। आखिर हम कब तक सहते रहेंगे, पहले मुगलों ने जुल्म किए, फिर अंग्रेजों ने और फिर आजादी के बाद काले अंग्रेजों ने जुल्म किए। अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास में भी सही जानकारी नहीं दी गई, जिस आक्रांता अकबर ने लूटपाट मचाई, वो महान हो गया।
वेब सीरीज में परोस रहे फूहड़ता, सरकार प्रतिबंध लगाए
देवकीनंदन ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज के बढ़ते चलन को लेकर भी ऐतराज जताया और सरकार से इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के नाम पर जो फूहड़ता परोसी जा रही है, उसे तत्काल प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में जिस प्रकार का कंटेट परोसा जा रहा है, उससे परिवार में रिश्ते खत्म हो रहे हैं। बहन, भाई, चाचा, भतीजी हर रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संदर्भ में किए जा रहे दुष्प्रचार के विरोध में वो छिंदवाड़ा से 17 फरवरी को सनातन यात्रा निकाल रहे हैं। ये यात्रा छिंदवाड़ा के बाद 2024 तक पूरे देश में निकाली जाएगी।
कुबेरेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु, एक दिन पहले ही रुद्राक्ष वितरण शुरू
15 Feb, 2023 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । 16 से 22 फरवरी तक कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण व रुद्राक्ष विरतण का आयोजन रखा गया है, लेकिन दो दिन पहले ही दो लाख लोगों के लिए बनाए पंडाल में श्रद्धालुओं ने डेरा डाल लिया। हालत यह रही कि करीब तीन लाख श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंच गए और परिसर में जल चढ़ाने के लिए एक किमी व रुद्राक्ष वितरण काउंटर के सामने दो किमी लंबी तक श्रद्धालु की कतार लग गई। इसके बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद रुद्राक्ष वितरण शुरू करा दिया गया। हालांकि सात दिन तक रात-दिन 24 घंटे रुद्राक्ष वितरण होगा। जानकारी के अनुसार एक साल पहले पांच ट्रक में भरकर 30 लाख से अधिक रुद्राक्ष नेपाल से बुलाए गए थे, जिन्हें पिछले साल हुए रुद्राक्ष महोत्सव में वितरित किया जाना था, लेकिन आयोजन में अधिक श्रद्धालु पहुंचने से रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया था, उसके बाद आनलाइन बुकिंग करने पर घर भेजने की बात कही थी, लेकिन वह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद कुछ काउंटर लगाकर आधार कार्ड पर वितरण शुरू किया था, लेकिन फिर इसे भी बंद कर दिया गया और बाद में सिर्फ मरीज के पर्चे पर रुद्राक्ष दिए जा रहे थे। हालांकि कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं से कहा था कि 16 से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव में इनका वितरण किया जाएगा। लेकिन दो दिन पहले ही मंगलवार को यहां बनाए गए तीन बड़े डोम सहित होटल, लाज व ग्रामीण क्षेत्र में जहां जिसको जगह मिली, वहां श्रद्धालुओं ने डेरा डाल लिया। वहीं बुधवार को एक दिन पूर्व ही यहां रुद्राक्ष वितरण के लिए बनाए गए दस काउंटर पर सुबह से कतारें लग गई, जिससे समिति ने निर्णय लेते हुए एक दिन पहले ही रुद्राक्ष वितरण शुरू करा दिया है। सात दिनों में 15 लाख से अधिक रुद्राक्ष वितरण की बात कही जा रही है, जो 24 घंटे दस काउंटर से वितरण किए जाएंगे। वहीं बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगना जारी है।
जल चढ़ाने के लिए भी लगी कतार
कुबेरेश्वर धाम में बनाए गए स्थल की पूजा के लिए सुबह से ही एक-एक किमी लंबी कतार श्रद्धालु की लगी हुई है। यहां महिलाएं हाथो में जल व विल्बपत्र लेकर घंटो अपने नंबर का इंतजार करते हुए नजर आ रही है। हालात यह है कि जिसको जहां जगह मिल रही है, वह वहीं श्रीफल व पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहा है।
नेपाल स्थित गंडकी नदी के तट के हैं रुद्राक्ष
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि हिन्दू धर्म का पालन करने वालों में रुद्राक्ष का विशेष महत्व होता है। रुद्राक्ष को भगवान शिव से जोड़ कर देखा जाता है, जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष पहनता है, उसके खराब ग्रह सुधर जाते हैं और शुभ फल देने लगते हैं। रुद्राक्ष धारण करने से दिल संबंधित बीमारियां, तनाव, चिंता, ब्लड प्रेशर आदि को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि नेपाल स्थित गंडकी नदी के तट पर होते हैं, जिसका पानी औषधीय माना जाता है, जो इसमें शामिल रहता है। वहीं धाम से मिलने वाले इन अभिमंत्रित रुद्राक्ष से लोगों की समस्याओं और बीमारियों का समाधान हो रहा है।
मार्ग डायवर्ट होने से नहीं आ रही समस्या
पिछले साल बिगड़े हालात को देखते हुए इस बार जहां 70 एकड़ जगह में पार्किंग बनाई गई है, वहीं एक हजार से अधिक पुलिस बल जगह-जगह तैनात है, जो लोगों को रास्ते बताने के साथ ही नियमों का पालन करा रहे हैं। वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग होने व पैदल मार्ग व निकासी मार्ग होने से श्रद्धालुओं को एक दिन पहले कोई समस्या नजर नहीं आ रही है। लेकिन अधिकतर श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, पर वापस कम ही आ रहे है। ऐसे में अधिक भीड़ बढ़ने से थोड़ी पेरशानी बढ़ सकती है। खास बात यह है कि वाहनों का परिसर में प्रवेश नहीं होने से हालात नियंत्रण में नजर आ रहे हैं।
सागर में पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को कहे आपत्तिजनक शब्द, मंत्री-मुख्यमंत्री का चापलूस बताया
15 Feb, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । जिले के मकरोनिया क्षेत्र में हुए जग्गू हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर दीपक आर्य के खिलाफ अपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया। उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ बोलते उन्हें मंत्री व मुख्यमंत्री का चापलूस बताया। चौधरी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुरेंद्र चौधरी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आजीविका मिशन के ठेके हो रहे हैं, आगनबाड़ी के ठेके हो रहे हैं। ये कलेक्टर मंत्री-मुख्यमंत्री का चापलूस बताया (आपत्तिजनक शब्द) है। ये कहता है कि इसको ठेका दो, उसको ठेका दो। कोई कलेक्टर मुख्यमंत्री-मंत्रियों की चापलूसी करने लगेगा। ये किस नियम में लिखा है। किस कानून में लिखा है। विकास यात्राएं चलाते हो। विधायकों की परामर्शी यात्राएं निकाली जाएंगी। तुम्हारे पिताजी देंगे क्या पैसा। सरकार के खजाने से जाता है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलवान बब्बा मंदिर से हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। यहां उन्होंने जग्गू हत्याकांड के आरोपित व भाजपा से निष्काषित नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित उनके भाइयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के कारोबारियों और अपराधियों का बोलबाला है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपितों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है। किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा व बीमा राशि का वितरण किसानों को नहीं हुआ। छावनी कैंट क्षेत्र के किसान व आमजन अपने हकों से वंचित हैं। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, सुरेंद्र चौबे, निधि जैन, देवेंद्र पटेल आदि मौजूद थे। इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य को काल किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
दुष्यंत संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
15 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय के संस्थापक निदेशक राजुरकर राज का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने करीब 25 साल पहले अपने घर के दो कमरों में यह संग्रहालय शुरू किया था। वह विविध भारती, भोपाल से वरिष्ठ उद्घोषक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी बेटी विशाखा ने बताया कि वह कई सालों से बीमार थे। उन्हें पैंक्रियाज में ट्यूमर था, जिसका पांच बार आपरेशन करवा चुके थे और अब आयुर्वेद से इलाज करवा रहे थे। लेकिन पिछले दो माह से उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी और लगातार खराब होते स्वास्थ्य के कारण वे बैतूल के पास अपने पैतृक गांव में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। इलाज के दौरान मंगलवार रात को उनका देहांत हो गया। राजुरकर के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के संस्थापक श्री राजुरकर राज जी के निधन का दु खद समाचार प्राप्त हुआ है। स्निग्धयुक्त मुस्कुराहट लिए वह जीवन भर साहित्य के संवर्द्धन, संरक्षण व सम्प्रेषण के लिए समर्पित रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।'
नई शराब नीति पर पेंच, अहातों को लेकर उलझन
15 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में एक ओर जहां भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती लगातार प्रदेश में नई नीति लाने की बात कर रहीं हैं। वहीं इस बार मध्य प्रदेश में शराब की नई नीति पर पेंच उलझ गया है। इसमें शराब दुकानों के अहातों को बंद करने पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इसके अलावा देसी शराब के दामों में इजाफा हो सकता है, जबकि शराब के लाइसेंस के नियमों में भी बदलाव संभावित है।
इसमें लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। रॉ-मटेरियल को लेकर भी सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होती है। इसके चलते जनवरी में ही नीति घोषित हो जाती है। एक महीने का समय टेंडर व अन्य प्रक्रिया में लगता है, लेकिन इस बार नीति उलझ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्तर पर भी दो बार चर्चा हो चुकी है।
सबसे ज्यादा पेंचीदगी अहातों को बंद करने को लेकर है। इसको लेकर नए नियम लाए जा सकते हैं, जिसमें सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। बार का लायसेंस लेने और देसी शराब की कीमत को लेकर भी बदलाव संभावित है। रॉ-मटेरियल के संचालन को लेकर पूरा रिकॉर्ड अब पेश करना होगा। इसमें मासिक निगरानी का सिस्टम भी लाया जा सकता है।
इस बार नीति में गंभीर ऐतराज वाली जगहों से दुकान को शिफ्ट करने की सुविधा को जोड़ा जा सकता है। खास तौर पर धार्मिक स्थल व स्कूलों से 500 मीटर के भीतर की दुकान को लेकर यह नियम लाया जा सकता है। इसमें उन दुकानों को भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा, जिन देसी दुकानों पर पिछले साल विदेशी भी बेचने की अनुमति दी गई थी।
जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन
15 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर आ सकती है। आपको बताएं वंदे भारत ट्रेन की मार्च के अंतिम हफ्ते से जबलपुर-इंदौर के बीच चलने की संभावना है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। साथ ही अहम बात बता दें की जबलपुर के कोचिंग यार्ड में वंदे भारतÓ ट्रेन के रैकों का रख-रखाव होगा।
गौरतलब है कि जबलपुर से इंदौर के रुट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से एमपी के तीन महानगर इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्पीड रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे। और इसका फायदा इंदौर जबलपुर के अलावा भोपाल को भी होगा। जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह और इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की अहम भूमिका रही क्योंकि ये दोनों ही नेता वंदे भारत ट्रेनÓ के लिए काफी समय से प्रयासरत है।
विधानसभा चुनाव के कारण नेताओं की स्पीड बढ़ी
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी साल है मतलब साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द वंदे भारत ट्रेनÓ चलाने के लिए बीजेपी नेता रेल मंत्रालय पर दबाव बना रहे हैं। प्रदेश सरकार भी इस ट्रेन को चालू करने के लिए प्रयासरत है। लेटेस्ट अपडेट आपको बताएं जैसे ही चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री से रैक मिलेगा मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेनÓ को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।
दूसरी वंदे भारत ट्रेन की भी कवायद शुरू
आपको बताएं इंदौर से जयपुर के लिए भी एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के रेल के यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेनÓ में सफर का आनंद मिल सकेगा।
एमपी की वंदे भारत का रूट
इंदौर से जबलपुर के रूट पर देश की सबसे तेज स्पीड की ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। ट्रेन के आधुनिक रैकों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जबलपुर मंडल के पास होगी। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
हाई स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से जबलपुर वापस आएगी। एक अहम जानकारी आपको बता दें की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर - भोपाल और भोपाल से इंदौर के मध्य रेलवे ट्रैक की अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा की है। इसी कारण इस रूट पर उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं होगा।