मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
Kubereshwar Dham: इंदौर-भोपाल हाईवे पर 20 किमी का जाम, एक महिला की मौत..
16 Feb, 2023 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर | कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर जिला स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण महोत्सव शुरू हो गया है। रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में करीब दस लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इसके चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम लगा है। करीब बीस किलोमीटर जाम लग गया है। भीड़ की वजह से भगदड़ जैसे हालात बने हैं। धक्कामुक्की के बीच महाराष्ट्र से आई 52 वर्षीय मंगलबाई की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीहोर जिला अस्पताल भेजा गया है। दो हजार लोग बीमार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। दस से अधिक महिलाएं गुम हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार को रुद्राक्ष वितरण महोत्सव शुरू हो गया। शिव महापुराण कथा भी शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे पर बीस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कुबेरेश्वर धाम से चौपाल सागर तक भोपाल की ओर लंबा जाम है। इतना लंबा जाम लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। भोपाल और इंदौर दोनों तरफ से लोग लगातार कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। इतनी भीड़ की वजह से रुद्राक्ष पाने में नाकाम लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लौटे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महोत्सव स्थल का दौरा निरस्त कर दिया है। महोत्सव में करीब दस लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान है।
रुद्राक्ष लेने के लिए दो किमी लंबी कतार
रुद्राक्ष वितरण के लिए चालीस काउंटर बनाए गए हैं। भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले यानी बुधवार से ही रुद्राक्ष वितरण शुरू हो गया था। पहले दिन करीब डेढ़ लाख रुद्राक्ष बांटे गए। अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे गए हैं। गुरुवार को रुद्राक्ष के लिए दो-दो किमी लंबी कतार लगी है। दो लाख से अधिक लोग तो कतार में ही लगे होने का अनुमान है। भीड़ को रोकने के लिए बांस और बल्लियों से बैरिकेड लगे थे, जो भीड़ को रोकने में नाकाम हो रहे हैं।
एक दिन पहले आ गए थे दो लाख लोग
कार्यक्रम के एक दिन पहले ही बुधवार को यहां दो लाख से अधिक लोग पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटना शुरू कर दिया था। गुरुवार को करीब आठ लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं।
मोबाइल नेटवर्क भी हुआ ध्वस्त
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से पुलिस-प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुबेरेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से आ रही है। श्रद्धालु परिजनों से बिछड़ रहे हैं।
धूप में खड़े रहने से आए चक्कर
भीड़ को देखते हुए प्रशासन के इंतजाम भी गड़बड़ा गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए छाया के इंतजाम नहीं हैं। 10-10 घंटे धूप में खड़े होने से लोग चक्कर खाकर बेहोश हो रहे हैं। दो हजार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
चार इमली में सरकारी आवास में ड्राइवर ने फांसी लगाई
16 Feb, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हबीबगंज के चार इमली में एक अखबार मालिक के आवास में उनके ड्राइवर ने मंगलवार रात करीब नौ बजे फांसी लगाकर जान दे दी। उसने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हबीबगंज थाने के एएसआइ केके द्विवेदी के मुताबिक चार इमली में सीबीआइ दफ्तार के पास हृदयेश दीक्षित का आवास है। वह भोपाल में एक सांध्य दैनिक अखबार के संचालक हैं और इंदौर में रहते हैं। उनका 27 वर्षीय ड्राइवर विजय राठौर मंगलवार को इंदौर से आया था और वह परिसर में गार्ड क्वार्टर में रुका था। जहां पर वह कमरे में फोन पर बातचीत कर रहा था। रात करीब नौ बजे आवास की देखभाल करने वाला उसे खाने के लिए बुलाने पहुंचा तो ड्राइवर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत अन्य लोगों को बताया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। एएसआइ ने बताया कि उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके स्वजन के बयान भी हुए हैं, वह भी उसके इस कदम उठाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
भोपाल में बंट रहा प्लास्टिक वाला चावल
16 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस पीसी शर्मा ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- ये मामला विधानसभा में उठाऊंगा
भोपाल । पूरे प्रदेश में मप्र सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। गांवों से लेकर शहरों के वार्डों तक इन विकास यात्राओं में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों से लेकर ग्राम स्तर तक के जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। विकास यात्राओं के बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विकास ढूंढो यात्रा निकालने का ऐलान किया है। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पीसी शर्मा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसी शर्मा ने कहा कि सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को प्लास्टिक वाला चावल बांटा जा रहा है। पीसी शर्मा ने प्लास्टिक के चावल भी मीडिया को दिखाए।पीसी शर्मा ने कहा राशन की दुकानों पर प्लास्टिक का चावल दिया जा रहा है। जिन लोगों को ये चावल दुकानों से दिए गए उन्हीं लोगों ने मुझे ये चावल दिए हैं। अब इस मामले को लेकर हम विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। सरकार गरीब कल्याण की बात करती है और गरीबों के घरों में प्लास्टिक का चावल मिक्स करके दिया जा रहा है।
विकास यात्रा के बाद खोजेंगे कहां हुआ विकास
पीसी शर्मा ने कहा 18 सालों में विकास नहीं विनाश हुआ है। भोपाल में 28 सालों से मास्टर प्लान नहीं हैं 18 सालों से इनकी सरकार है। कांग्रेस की सरकार ने मास्टर प्लान बनाया था। कमलनाथ जी और जयवर्धन सिंह ने मास्टर प्लान बनाया था। एक महीने कांग्रेस की सरकार रहती तो वो मास्टर प्लान आ जाता। स्मार्ट सिटी के नाम से पूरे टीटी नगर को बर्बाद कर दिया। तात्याटोपे की मूर्ति हटा दी। पूरे सरकारी और प्रायवेट मकान बर्बाद कर दिए। सरकारी कर्मचारी किराए के मकानों में रह रहे हैं। ये हालत कर दी। ये लोग वहां भूमिपूजन कर रहे हैं जहां हम लोगों ने पहले ही काम स्वीकृत करा दिए हैं। इनकी विकास यात्रा खत्म हो जाए फिर हम ये ढूंढेंगे कि इन्होंने कहां-कहां भूमिपूजन किए हैं।
ग्वालियर में एटीएम कटर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
16 Feb, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर मुरैना के बीच हाइवे के पास एक ढाबे के करीब ग्वालियर पुलिस का एटीएम काटने वाले मेवाती गैंग से सामना हो गया। इस दौरान पुलिस व मेवाती गैंग के बीच में फायरिंग भी हुई। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्याें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गैंग के पास से पुलिस एक क्रेटा वाहन व हथियार बरामद हुए है। ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी को बुधवार रात को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाइवे पर मुरैना की तरफ छुन्नू ढाबे पर एटीएम काटने वाली मेवाती गैंग के लोग मौजूद हैंं। एसएसपी ने एएसपी ऋषिकेष मीणा और सीएसपी रवि भदौरिया के साथ पुलिस बल को भेजा। मौके पर जब पुलिस टीम ने आरोपितों को घेरने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित मौके से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस नेे घेराबंदी कर तीन आरोपितों को दबोच लिया। दबोचे गए आरोपित एटीएम काटने वाली मेवाती गैंग के सदस्य थे। पकड़े गए आरोपित हरियाणा के शिकारपुर गांव के मुनफेद खान, शाजिद खान, फजल खान हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रेटा वाहन पकड़ा है। क्रेटा वाहन पर छत्तीसगढ़ नंबर सीजी 04 एनटी 0982 मिली। साथ ही वाहन में पुलिस को हरियाणा नंबर की प्लेट एचआर 28 ईपी 9056 भी मिली। बताया जाता है कि वाहन छत्तीसगढ़ पुलिस के किसी सिपाही की है। कार से पुलिस को पिस्टल व अन्य एटीएम काटने के उपकरण मिले हैं। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पकड़ा गया है शाजिद देवास लूट में भी शामिल है। आरोपितों से अभी और पूछताछ की जा रही है। जिससे एटीएम काटने की अन्य घटनाओं का पता किया जा सके।
क्रेटा पसंदीदा वाहन है एटीएम कटर गैंग का
एटीएम कटर गैंग से पुलिस को फिर से क्रेटा वाहन ही बरामद हुआ है। पहले भी एटीएम कटर गैंग से यह वाहन बरामद किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक गैंग काे यह वाहन इसलिए अधिक पसंद है क्योंकि इसमें एटीएम काटने के उपकरण व सिलेण्डर आसानी से आ जाते हैं। साथ ही हाइवे पर यह वाहन तेज गति से दौड़ता भी है। ऐसे में गैंग के लोग आसानी से भाग निकलते हैं।
मालवा और ग्वालियर-चंबल में होंगे बहुकोणीय मुकाबले
16 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में जातिगत आधारित क्षेत्रीय दल अस्तित्व के लिए करीब आने में संकोच कर रहे हैं और यही भाजपा के लिए शुभ संकेत दे रहा है। यानी वोटों में बिखराव की दशा में भाजपा के सामने सीधे मुकाबले की चुनौती कमजोर पड़ेगी और जीत की राह आसान होगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में भीम आर्मी और जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन) जैसे संगठन चुनावों में ताल ठोंकने की तैयारी में हैं। राजधानी के भेल दशहरा मैदान में रैली आयोजित कर इन संगठनों ने अपनी ताकत दिखाई और अपनी तैयारियों को भी जमीन पर टटोल लिया है। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए प्रदेश में 82 सीटें आरक्षित हैं। फिलहाल इन पर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा है और इसमें सेंध लगाने की तैयारी में क्षेत्रीय संगठन दमखम आजमाने के लिए इन क्षेत्रों में पैठ बढ़ा रहे हैं। हालांकि, सियासी हालात कुछ और ही संकेत कर रहे हैं, जिसके मुताबिक इन क्षेत्रीय दलों की सक्रियता और अलग-अलग चुनाव लडऩे से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ा लाभ होने की संभावना है।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जयस की कांग्रेस से नजदीकी के कारण मालवांचल में एसटी वर्ग के वोट का बड़ा हिस्सा कांग्रेस के खाते में चला गया था। वहीं, ग्वालियर- चंबल में एससी वर्ग का वोट एट्रोसिटी आंदोलन की नाराजगी के चलते भाजपा से दूर हटकर कांग्रेस के पास चला गया था। सीधे मुकाबले में वोट के एकतरफा मुड़ जाने का सीधा नुकसान भाजपा को हुआ और उसे सत्ता गंवानी पड़ी थी, लेकिन अब जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, वह भाजपा को राहत देने वाली है। क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस से दूरी बना ली है और कांग्रेस ने भी अपने स्तर पर बिना किसी दल से हाथ मिलाए चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। ऐसे में कई सीटों पर सीधे मुकाबले के बजाय बहुकोणीय टकराव की तस्वीर उभरेगी। विश्लेषक मानते हैं कि जिन वोटों के घुमाव ने कांग्रेस को फायदा पहुंचाया था, वही जब कांग्रेस के खिलाफ होंगे तो उसे नुकसान और भाजपा को फायदा होगा।
इस बार भीम आर्मी ने ग्वालियर अंचल में मजबूत जड़ें जमा ली हैं और जयस मालवांचल सहित आदिवासी क्षेत्रों में वोट खींचने में सक्षम हो गया है। ये दोनों संगठन अलग चुनाव लड़ेंगे तो वोटों का बिखराव होगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐसी दशा में क्षेत्रीय दलों को अस्तित्व बनाने और अपनी ताकत टटोलने में तो कामयाबी मिलेगी, लेकिन विधानसभा सीटों की बड़ी संख्या शायद न मिल सके।
माधवराव की प्रतिमा पर गंदगी, सिंधिया नाराज
16 Feb, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । शहर के अचलेश्वर और इंदरगंज चौराहों का सुंदरीकरण स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के माध्यम से हेरिटेज थीम पर किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को इन चौराहों का निरीक्षण किया। इंदरगंज चौराहे पर माधवराव सिंधिया प्रथम की प्रतिमा पर धूल-मिट्टी और पार्क में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। पार्क में एक चैंबर भी खुला हुआ था और पौधे भी सूख रहे थे। इस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल से कहा कि यह ठीक नहीं है। पार्क में पौधे सूख रहे हैं और चैंबर खुला पड़ा है। आखिर नगर निगम क्या कर रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई रोज होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने महादजी सिंधिया (अचलेश्वर) चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने चौराहे पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और निर्देश दिए कि चौराहों की चौड़ाई में कोई परिवर्तन नहीं किया जाए। इन चौराहों पर बैंच आदि की व्यवस्था की जाएं, ताकि लोग यहां शाम के समय बैठ भी सकें। इसके लिए हेरिटेज थीम का ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुझाव दिए कि जिस प्रकार शिवपुरी में सिंधिया राजघराने की छत्री में बैंच लगी हुई हैं, उस तरह की बैंच भी यहां लगाई जा सकती हैं। इसके बाद वे इंदरगंज चौराहा पर पहुंचे। उन्होंने रोशनी के लिए हेरिटेज थीम के पोल के साथ हरियाली को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। यहां स्मार्ट सिटी कारपोरेशन की सीईओ नीतू माथुर ने सुझाव दिए कि पार्क को आमजन के लिए खोल दिया जाए, ताकि शाम के समय लोग यहां बैठ सकें। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी आदि मौजूद थे। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र 80 लाख के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण वार्ड 24 में निकाली गई विकास यात्रा में 20 लाख रुपये की सडकों, आठ लाख के दो नलकूपों का लोकार्पण और 52 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जयप्रकाश राजौरिया, रामेश्वर भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद गिर्राज कंसाना आदि मौजूद थे। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 1.81 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण वार्ड 16 स्थित सिंधिया पार्क से विकास यात्रा शुरू हुई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक करोड़ 81 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा, ओमप्रकाश शेखावत, मायाराम तोमर, अरुण तोमर, पार्षद महेंद्र आर्य आदि मौजूद थे।
भविष्य में ग्वालियर का नाम भी बड़े शहरों में शामिल होगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए। वार्ड 46 के टापू मोहल्ला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विकास की बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनके पूर्ण होने पर ग्वालियर के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी। आधुनिक एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, आधुनिक रेलवे स्टेशन, एक हजार बिस्तर का अस्पताल जैसी कई परियोजनाएं कुछ ही दिनों में पूर्ण होंगी। ग्वालियर का नाम भी देश के बड़े शहरों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चंबल से पानी लाने का कार्य भी किया जाएगा। रोजगार उपलब्ध कराने उद्योगों की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र का कोई बड़ा अस्पताल भी ग्वालियर में स्थापित हो, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं।
बागेश्वर धाम में पहुंचे मनोज तिवारी, गाए भोजपुरी गीत, अनूप जलोटा ने भी गाए भजन
16 Feb, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । भाजपा नेता व सांसद मनोज तिवारी बागेश्वर धाम पहुंचे और मंच से उन्होंने भोजपुरी गाने गाए। उनके भोजपुरी गानों पर मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। साथ ही उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के विचार का समर्थन किया। साथ ही हिंदू राष्ट्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही बागेश्वर धाम में प्रख्यात भजन गायक अनूप जलौटा भी पहुंचे और उन्होंने भी अपने भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम में विश्व कल्याण और हिन्दू राष्ट्र की मनोकामना के लिए नवकुंडीय अन्नपूर्णा महायज्ञ किया जा रहा है। कथा व्यास श्याम सुंदर पाराशर ने अपने प्रवचनों से जनमानस को रामकथा से जोड़ा। यज्ञ वेदी में वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि प्रज्जवलित कर आहूतियां दी गईं। देश के भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति दी। राष्ट्रपति से सम्मानित श्रीराम शर्मा वृंदावन की मंडली ने रासलीला का मंचन किया है। कथा व्यास श्याम सुंदर पाराशर ने कहा रामजी आनंद के स्वरूप हैं और माता जानकी शांति की स्वरूप हैं। उन्होंने कहा, जो भी व्यक्ति सीताराम को एक निष्ठ होकर याद करता है उसके जीवन में आनंद और शांति अवश्य आती है। जीवन में एक संत, एक मंत्र, एक तंत्र, एक पंथ और एक ग्रंथ पर सर्वोपरि निष्ठा रखनी चाहिए। हनुमानजी रामजी की सेवा में एक निष्ठ हैं। वे महान कार्य करते हैं फिर भी उन्हें अभिमान छू नहीं पाता। हमारे शास्त्र जीवन के गूढ़ सूत्रों से भरे हुए हैं, जिस तरह समुद्र होता है उसी तरह शास्त्र होते हैं। और संत इन्हीं समुद्र रूपी शास्त्रों से बादल बनकर स्वच्छ और पावन जल लेकर आप पर उसकी वर्षा करते हैं। इस दौरान बागेश्वर धाम में सागर जिले के खुर्द गांव से आए 25 सदस्यीय जय महाकाल डमरू बैंड दल ने भी शानदार प्रस्तुति दी। अनूप जलोटा के भजन पर झूमे श्रद्धालु: बागेश्वर धाम में भजन गायक अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने सबसे लोकप्रिय गीत ऐसी लागी लगन प्रस्तुत किया तो जनमानस झूम उठा। उन्होंने धार्मिक भजनों के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाए। हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को समर्पित करते हुए उन्होंने एक भजन ये देश है वीर जवानों का गाया। भजन प्रस्तुति से पहले बालाजी के दर्शन कर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया।
रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ आज, सुबह छह बजे से ही बढ़ी भीड़, हाइवे पर लगा लंबा जाम
16 Feb, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । मुख्यालय से सात किमी दूरी पर भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जहां अलसुबह से ही हजारों वाहन एक साथ पहुंचने से 70 एकड़ में पांच स्थानों पर बनाई गई पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद लोगों ने हाइवे सहित ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों में वाहन खड़े करना शुरू कर दिए, वहीं बड़े वाहनों के प्रतिबंध होने के बाद भी प्रवेश कर गए, जिससे सुबह छह बजे से हालात बिगड़ना शुरू हो गए, जिससे समिति व प्रशासन के इंतजाम ध्वस्त हो गए। जब हालात बिगड़ने लगे तो सीहोर के पास सोयाचौपाल व सोंडा के पास से वाहनों के प्रवेश रोकना शुरू कर दिया। ऐसे में श्रद्धालु पैदल ही कुबेरेश्वर धाम जाना शुरू कर दिया।
रुद्राक्ष के लिए कतार में लगे कुछ लोग बेहोश
कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे रुद्राक्ष वितरण किए जा रहे है, जिसको लेकर दो से तीन किमी लंबी कतार में श्रद्धालु लगे हुए हैं। ऐसे में उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। यही कारण है कि रुद्राक्ष के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है, वहीं यह भी खबर है कि 10 से अधिक लोग बेहोश हो गए है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अव्यवस्था होने से बैरिकेड्स भी टूट गए है, जिससे भगदड़ जैसे हालात हो गए थे। सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण महोत्सव का गुरुवार को पहला दिन है। हालांकि 15 फरवरी की कुबेरेश्वर धाम में अपार भीड़ पहुंचने से एक दिन पहले ही रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया था। क्योंकि आयोजन के दो दिन पहले से हजारों लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए थे, जिसके चलते एक दिन पहले से रुद्राक्ष वितरण शुरू किया गया था, लेकिन इसकी सूचना कम लोगों को थी। इएलिए गुरुवार को रुद्राक्ष लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस अपार भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। साथ ही मोबाइल का नेटवर्क भी जाम हो गया है। दोपहर तक लगातार वाहनों की आवाजाही रहेगी ऐसे में जाम खुलना मुश्किल रहेगा,
सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
रुद्राक्ष महोत्सव में पहले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के भी आने की सूचना है। सीएम दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि जब भोपाल की तरफ कुबेरेश्वर धाम जोड़ से 6 किमी तक चौपाल सागर तक है और इंदौर रोड पर भी करीब 6 किमी लंबा जाम है। इसके साथ ही फंदा और अमलाहा टोल पर वाहनों की लंबी कतार है, जिसमें लोग फसे हैं। तमाम सावधानी के बाद भी जाम के हालात बीते साल की तरह ही हैं। इस आयोजन में शामिल होने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा लोग आ रहे हैं।
भीड़ के कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं
हजारों लोग सड़क पर जाम में फंसे हैं। ऐसे समय में मदद के लिए मोबाइल ही सबसे बड़ा साधन है, लेकिन भीड़ के कारण मोबाइल टावरों पर ज्यादा लोड होने के कारण नेटवर्क फेल हो गया है और लोग एक दूसरे से सम्पर्क भी नहीं कर पा रहे हैं।
पेंशनरों को जल्द मिलेगी 38 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत
16 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को महंगाई राहत जल्द ही 38 प्रतिशत की दर से मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगी गई है। अभी पेंशनर को 33 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है, जिसे एक जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत किया जाएगा। गौरतलब है की प्रदेश के पेंशनर्स लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी 5 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाकर देने की तैयारी शुरू कर दी है।
राज्य में पेंशनरों की महंगाई राहत में वृद्धि के लिए राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सहमति होना अनिवार्य है। दरअसल, राज्य विभाजन के पूर्व के कर्मचारियों की पेंशन पर होने वाले व्यय का 76 प्रतिशत हिस्सा मध्य प्रदेश और 24 प्रतिशत छत्तीसगढ़ वहन करता है। सरकार प्रदेश के साढ़े सात लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है। पेंशनर की महंगाई राहत भी जनवरी से बढ़ाई जानी है। इसके लिए वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार ने छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग को पत्र लिखकर सहमति मांगी है।
महंगाई भत्ते में अंतर को समाप्त किया जाए
पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी का कहना है कि कर्मचारियों को जिस तारीख से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उसी समय से महंगाई राहत में वृद्धि होनी चाहिए। दरअसल, मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 में महंगाई दर मेें वृद्धि के लिए दोनों राज्यों के बीच सहमति आवश्यक है। इसमें व्यय होने वाली राशि का 76 प्रतिशत हिस्सा मध्य प्रदेश और शेष 24 प्रतिशत का भार छत्तीसगढ़ सरकार उठाती है। यही कारण है कि जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत किया गया था, तब महंगाई राहत 33 प्रतिशत की गई थी क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच प्रतिशत की ही वृद्धि करने की सहमति दी थी। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम अपनी तैयारी कर चुके हैं और एक जनवरी 2023 से महंगाई राहत में वृद्धि का निर्णय लिया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति प्राप्त होते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उधर, पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी का कहना है कि सहमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार इसको लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र भी लिख चुकी है पर अब तक नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। इससे पेंशनर को नुकसान होता है और एरियर भी नहीं दिया जाता है।
अब चुनावी मोर्चा संभालेंगे दिग्विजय
16 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां मोर्चे पर सक्रिय हो गई है। कांग्रेस की तरफ से अभी तक केवल कमलनाथ मोर्चे पर थे लेकिन अब पीसीसी चीफ के निर्देश पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एमपी में सक्रिय होंगे। 17 फरवरी से दिग्विजय सिंह प्रदेश की विधानसभाओं के सघन दौरे करेंगे। पहले चरण में 17 फरवरी को भोपाल जिले के बैरसिया व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम सत्र की बैठक में मंडलम व सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे।
बैठक के दूसरे सत्र में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई एवं अन्य समस्त मोर्चा पदाधिकारी गणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 3:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में भोपाल शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। वे शाम 5 बजे दूसरे सत्र में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मोर्चा संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाये गए भोपाल जिले के समस्त प्रभारी व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।
स्टॉक के नाम पर बड़ा रेत घोटाला! सरकार को लगा करोड़ो का चूना
16 Feb, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। छत्तीसगढ़ की ब्लैक लिस्टेड आरकेटीसी कंपनी मध्य प्रदेश सरकार को आंख दिखा रही है। आरकेटीसी ने प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगावाद) जिले में रेत उत्खनन का ठेका लिया था। लेकिन आरकेटीसी ने सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पहले तो कंपनी ने बिना सरकार को रायल्टी चुकाए जमकर अवैध उत्खनन किया अब स्टॉक के नाम पर फिर अपनी जेब भरने की तैयारी कर रही है। कंपनी के कारण सरकार को दो सालों से करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा हैं। प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगावाद) में बड़ा रेत घोटाला होने की संभावना जताई जा रही है। सरकार ने यहा रेत का उत्खनन कर रही आरकेटीसी कंपनी को अरबों रुपये की राशि जमा नहीं करने के चलते ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। लेकिन आरकेटीसी सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट चली गई और अब स्टॉक के नाम पर रेत बेचना चाह रही है। आरकेटीसी ने जिले में आठ जगह स्टॉक की अनुमति ली थी। सूत्रों का कहना हैं कि कंपनी की ओर से 4 लाख 21 हजार घन मीटर रेत के स्टॉक का दावा किया जा रहा है। लेकिन मौके पर महज कुछ घन मीटर रेत पड़ी हैं । हाई कोर्ट ने हाल ही में नर्मदापुरम कलेक्टर को आरकेटीसी के प्रतिनिधि के साथ संयुक्त दल को रेत के स्टॉक का निरीक्षण के आदेश दिए थे। इसके बाद संयुक्त दल ने स्टॉक का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट बना ली है। अब कोर्ट पूरे मामले पर अपना फैसला सुनाएगा।
8 खदानों पर रेत की मात्रा बहुत कम
सरकारी रिकार्ड में नर्मदापुरम में आरकेटीसी के आठ स्थानों मुडिय़ा खेड़ी, चोटली, पलिया पिपरिया, दमदम, चौक पुरा, मरकाधाना और रायपुर में 4 लाख 21 हजार घन मीटर रेत के स्टॉक दर्ज है। एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने जब रायपुर और दमदम में पड़ताल की तो मौके पर बहुत कम मात्रा में रेत मिली। जबकि रिकॉर्ड में रायपुर में 2 लाख 34 हजार घन मीटर और दमदम में 87 हजार घन मीटर रेत दर्ज है। कुल मिलकर आरकेटीसी के आठ स्थानों पर रेत का भंडारण बहुत ही कम मात्रा में है।
अधिकारियों ने स्टॉक की मात्रा क्यों नहीं की सार्वजनिक ?
नर्मदापुरम में आरकेटीसी के रेत स्टॉक जो लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बावजूद शासन-प्रशासन ने आरकेटीसी के 8 रेत के स्टॉक का निरीक्षण नहीं कराया। जिसके चलते अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आरकेटीसी सरकार को अरबों रुपये का चूना लगाने और ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी सरकार पर भरी पढ़ रही है। अधिकारियों को समय रहते स्टॉक की जांच कराकर रेत के स्टॉक की मात्रा को सार्वजनिक करना था। अब कोर्ट के आदेश के बाद रेत भंडारों का निरीक्षण हुआ है। हालांकि कोर्ट का हवाला देकर इसे सार्वजनिक नहीं किया है।
राशि जमा नहीं फिर भी होता रहा रेत का उत्खनन
आरकेटीसी ने लंबे समय तक किस्त की राशि सरकार को जमा नहीं की थी इसके बावजूद सरकार की उदारता की वजह से कंपनी रेत खदानों से रेत निकालती रही। कंपनी करोड़ों रुपए की रेत चोरी कर बेचती रही। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और शीर्ष राजनेता खामोश रहे।
साँची ने बाजार में उतारे 4 नवीन दुग्ध उत्पाद
15 Feb, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन श्री तरुण राठी ने बताया है कि उपभोक्ताओं की माँग पर गुरुवार से 4 नवीन साँची दुग्ध उत्पाद बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के 2 नवीन दुग्ध उत्पाद मिष्ठी दोई और श्रीखंड लाइट तथा उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के 2 नवीन दुग्ध उत्पाद कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री इलायची फ्लेवर्ड मिल्क 16 फरवरी 2023 से साँची पार्लरों, एजेन्सियों सहित साँची आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि साँची दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। साँची के विभिन्न स्वादिष्ट दुग्ध उत्पादों की श्रृंखला में मिष्ठी दोई, श्रीखंड लाइट, कोल्ड कॉफी और शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क जुड़ गया है।
नवीन उत्पादों की विशेषताएँ
साँची मिष्ठी दोई: घर के बने दही का स्वाद, प्रोटीन से भरपूर यह उत्पाद पाश्चुरीकृत दूध से बना हुआ है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 121 कैलोरी ऊर्जा, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 4.5 प्रतिशत फैट होता है। सुबह के नाश्ते, दोपहर और रात के खाने में सेवन करने से ताजगी भरा एहसास देता है। यह 100 ग्राम कप में उपलब्ध है। इसका मूल्य 15 रूपए और शेल्फ लाइफ 4 दिन की है।
साँची कोल्ड कॉफी
यह काफी के स्वाद से बना क्रीमी और गाढ़ा ठण्डा दुग्ध पेय पदार्थ है। इसका सेवन किसी भी समय ताजगी के लिए किया जाता है। प्रोटीन से भरपूर पेय पदार्थ में प्रति 100 ग्राम पर 75 कैलोरी, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 1.7 प्रतिशत फैट है। यह पीपी बॉटल 100 एमएल पैक में उपलब्ध है। इसका मूल्य 35 रूपए और शेल्फ लाइफ 180 दिन अर्थात 6 माह की है।
साँची शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क
स्टेरीलिसेड इलायची वाला शुगर फ्री फ्लेवर्ड मिल्क है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 47 कैलोरी, 3.5 प्रतिशत प्रोटीन, 1.7 प्रतिशत फैट होता है। यह पीपी बॉटल 100 एमएल में उपलब्ध है। इसका मूल्य 30 रूपए और शेल्फ लाइफ 180 दिन अर्थात 6 माह की है।
साँची श्रीखण्ड लाइट
इस उत्पाद की विशेषता यही है कि कम शक्कर वाला इलायची फ्लेवर में बनाया गया है। यह मिठाई गर्मियों में खाने में सर्वाधिक उपयोग की जाती है। इसमें प्रति 100 ग्राम पर 253 कैलोरी, 8 प्रतिशत प्रोटीन और 11 प्रतिशत फैट होता है। 100 ग्राम वाले कप की शेल्फ लाइफ 10 दिनों की रखी गई है। श्री राठी ने कहा कि‘‘साँची’’ का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को उनकी माँग के अनुरूप उच्च कोटि का दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत साँची ब्राण्ड के 4 नए उत्पाद लांच किए गए हैं। ये नवीन उत्पाद भी उपभोक्ताओं को पसंद आएंगे।
सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं को ही टिकट देगी कांग्रेस और बीजेपी
15 Feb, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस भले परिवारवाद का विरोध नहीं करती हो, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सिर्फ उन्हीं महिलाओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता देगी, जो सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होंगी। नेताओं की पत्नियों या बहू-बेटी को टिकट नहीं दिया जाएगा। पार्टी महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में विजयी महिलाओं को भी परख रही है। सर्वे में ऐसी महिला प्रतिनिधियों के बारे में भी राय जुटाई जा रही है कि उन्हें टिकट दिया जाए तो वे कितनी टक्कर दे पाएंगी। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने प्राथमिक रूप से यह तैयारी की है कि आठ से दस विधानसभा क्षेत्रों के बीच एक महिला प्रत्याशी उतारा जाए। उधर भाजपा आने वाले चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने की तैयारी कर रही है। 10 प्रतिशत भी नहीं हैं महिला विधायक - मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 10 प्रतिशत भी नहीं है। 230 सदस्यों वाली विधानसभा में मात्र 21 महिला सदस्य हैं। इनमें महिला कांग्रेस विधायकों की सदस्य संख्या मात्र छह है। भाजपा की महिला विधायकों की संख्या 14 है, जबकि एक सदस्य बहुजन समाज पार्टी की हैं। यह स्थिति तब है, जब उपचुनाव के दौरान चार महिला प्रत्याशियों को विजय मिली, वरना 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मात्र 17 महिलाएं ही जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। इसके विपरीत 2013 को गठित 14वीं विधानसभा में महिला सदस्यों की संख्या 31 थी, इनमें सबसे ज्यादा भाजपा की 24 सदस्य थीं, वहीं कांग्रेस की पांच और बहुजन समाज पार्टी की दो सदस्य थीं। भाजपा 20 प्रतिशत टिकट देगी महिलाओं को - भाजपा की तैयारी इस बार टिकट में महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाने की है। वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक 2023 के विधानसभा चुनाव में 20 प्रतिशत तक टिकट महिलाओं को देने पर विचार किया जा रहा है। इनमें अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग सहित सामान्य वर्ग में मोर्चा में सक्रिय महिलाओं और नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में जीती महिलाओं को प्राथमिकता दिया जाएगा।
इनका कहना है
भाजपा ही एकमात्र दल है, जो महिला अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ता है। भारत का यह पहला दल है, जिसमें 35 प्रतिशत पद संगठन में सुरक्षित किए गए हैं। भाजपा ने ही स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं। पार्टी विधायिका में भी महिला आरक्षण 50 प्रतिशत देने के प्रति संकल्पबद्ध है।
- डा. हितेष वाजपेयी, भाजपा के वरिष्ठ नेता
हर वर्ग को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले : मंत्री सखलेचा
15 Feb, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : विकास यात्रा को जो अभूतपूर्व उत्साह, अपार जन-समर्थन और स्नेह मिल रहा है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है। यह बात सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान नीमच जिले के सरवानिया महाराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
विकास यात्रा नीमच जिले की जावद विधानसभा मोरवन पंचायत से शुरू होकर रूपपुरा, बावल नई, मैलानखेड़ा, नगर परिषद सरवानिया महाराज, मोड़ी से होते हुए पालराखेड़ा पंचायत में समाप्त हुई। इस दौरान मंत्री सखलेचा ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।
सखलेचा ने कहा कि यह विकास यात्रा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का अभियान है। उन्होंने कहा कि आमजन को हर वो सुविधा उपलब्ध हो जिनके वे हकदार हैं, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री सखलेचा ने नगर में आरसीसी नाला निर्माण, नगर परिषद में पार्क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण, नगर में विभिन्न नाली निर्माण सहित कई विकास कार्यों की सौगात दी।
मंत्री सखलेचा ने नगर परिषद सरवानिया महाराज में करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने जनता को राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने जन-समस्याओं से सबंधित प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विकास यात्रा में हुए शामिल
15 Feb, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में उनके साथ आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल ने विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि वंचित वर्गों को सरकारी योजना का लाभ दिलाना जन-प्रतिनिधियों का दायित्व है। उन्होंने सभी से विकास यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया। आयुष राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का चिंतन था कि विकास का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजना लाड़ली लक्ष्मी, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की जानकारी उपस्थित समुदाय को दी। यात्रा के दौरान राज्य सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिये ऋण राशि स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया गया।
खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को किया जायेगा प्रोत्साहित
केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री पटेल ने आज बालाघाट में हुई बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्र में मोटे अनाज कोदो-कुटकी का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। इसकी ब्रॉण्डिंग कर बाजार उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में खाद प्र-संस्करण इकाइयों को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिये अधिक से अधिक प्रकरणों में ऋण राशि स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में नल-जल योजना सहित अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में करीब 360 करोड़ रूपये की संजय सरोवर परियोजना पर भी चर्चा की गई।