मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान से सोमैया ग्रुप के प्रतिनिधियों ने भेंट की
20 Feb, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सोमैया ग्रुप के अध्यक्ष श्री समीर सोमैया तथा प्रतिनिधियों ने निवास कार्यालय पर भेंट की। सोमैया ग्रुप शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। ग्रुप की सीहोर की रेहटी तहसील में लगभग 750 करोड़ रूपये की लागत से इंटीग्रेटेड फूड पार्क, बॉयो एथेनॉल प्लांट, किसान विकास केन्द्र, सी.बी.एस.ई. स्कूल, एग्रो फॉरेस्ट्री एक्सटेंशन सेंटर, हॉस्पिटल और गौ-शाला स्थापित करने की योजना है। इसमें प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। भेंट के दौर वाइस चांसलर सोमैया विद्या विहार विश्वविद्यालय डॉ. राजशेखरन पिल्लई, अतिरिक्त निदेशक सोमैया प्रॉपट्रीज श्री अनिल शर्मा और कार्यकारी निदेशक श्री अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।
गरीबरथ सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना, हड़कंप, धौलपुर में रेल रोकी
20 Feb, 2023 09:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । गरीबरथ सुपरफास्ट रेलगाड़ी में बम की सूचना से यहां हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। बताया जाता है कि बम की सूचना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर भी हड़कंप मचा। जानकारी मिली कि सोमवार की शाम रेल में बम की सूचना मिली। यह रेल दिल्ली से चेन्नई जाती है। रेल क्रमांक 12612 में बम की सूचना किसी अनजान युवक ने फोन पर दी। जानकारी के अनुसार इस सूचना से पहले रेल आगरा से ग्वालियर की ओर रवाना हो चुकी थी। सूचना के बाद रेल को तुरंत धौलपुर स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद रेल के कोचों की जांच की गई। बम की सूचना पर ग्वालियर और डबरा से भी टीम मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने इसकी सूचना मुरैना और ग्वालियर स्टेशन को दी और पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा। रेल की डाग स्क्वाड की मदद से सघन जांच की गई। यह गाड़ी शाम सात बजे ग्वालियर पहुंचती है।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ साईकिल यात्रियों ने किया पौध-रोपण
20 Feb, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, खिरनी और सारिका इंडिका के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ किशोर कुमार संगीत अकादमी भोपाल की अंजना मालवीय ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। डॉ. राजेश कुमार मालवीय, डॉ. पवन, डॉ. स्वतंत्र चौरसिया, डॉ. नयन राम, कुमारी राजान्शी तथा बालक ऋदम साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के सुंदरम तिवारी तथा ऋतुराज ने भी पौधे लगाए। दोनों युवा वृक्षा-रोपण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ से साइकिल यात्रा पर निकले हैं। वे अपनी यात्रा के दौरान स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा सामाजिक संगठनों को वृक्षा-रोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनके द्वारा अब तक लगभग 14 हजार किलोमीटर की यात्रा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों युवाओं को सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए वृक्षा-रोपण के पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ ऋषभ राय ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। ओमप्रकाश राय और श्री ऋतिक राय भी साथ थे।
विकास यात्राओं में 4 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों की समस्याओं का समाधान हुआ : मुख्यमंत्री चौहान
20 Feb, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्राओं में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लोकार्पण और नए कार्यों के शिलान्यासों से प्रदेश में सृजन का नया वातावरण बना है। विकास यात्राओं में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकास यात्रा में अब तक 27 हजार 421 लोकार्पण तथा 20 हजार 676 शिलान्यास हुए हैं। साथ ही 4 लाख 88 हजार 146 भाई-बहनों की समस्याओं का सकारात्मक समाधान हुआ है।
मुख्यमंत्री चौहान ने पं.उद्धव दास मेहता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
20 Feb, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रख्यात वैद्य स्वर्गीय पंडित उद्धव दास मेहता की 37 वीं पुण्य-तिथि पर आईटीसी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके योगदान का स्मरण भी किया। स्व. मेहता के पुत्र ओम मेहता तथा जन-प्रतिनिधि उपिस्थत थे। पं. उद्धव दास मेहता भोपाल के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज सेवी रहे, उनका विलिनीकरण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने 220 ईसाइयों की हिन्दु धर्म में वापसी करवा दीक्षा दी
20 Feb, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । इन दिनों अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने फिर अपने पुराने घर वापसी मिशन को तूल पकड़ा दी है। रविवार को घर वापसी कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने 220 ईसाइयों को घर वापसी करावा उन्हें दीक्षा देकर फिर से हिन्दू धर्म में शामिल कराया। बीते दिनों भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के बयान को लेकर वहां चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके बाद 220 ईसाइयों की घर वापसी के जरिए अपने पुराने मिशन पर लौटने का संकेत भी दे रहे हैं।
शास्त्री ने लोगों को दीक्षा देने के बाद कहा कि धाम में भटककर ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों कि घर वापसी के द्वार हमेशा खुले हैं। इसतरह के लोग जिनका जबरन या लालच देकर धर्मांतरण हुआ और अब वहां वापस हिन्दू धर्म में लौटना चाह रहे हैं, घर वापसी अभियान में उन्हें दीक्षा दी जा रही है। अबतक हजारों लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी हुई है। बता दें, धीरेंद्र शास्त्री के मशहूर होने की प्रमुख वजहों में घर वापसी अभियान भी शामिल है।
ईसाइयों की हिन्दू धर्म में वापसी के जरिए शास्त्री अपने दावे को मजबूती देने का काम भी कर रहे हैं। धाम में 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब बेटियों को उपहार देकर उनकी शादी कराई गई।
लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या करने के बाद घूमा मेला
20 Feb, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । उपनगर ग्वालियर में रहने वाली एक महिला की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने कर डाली। उसने साड़ी से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी, फिर महिला का शव एंबुलेंस से लेकर उसके ससुराल पहुंचा। यहां उसका शव छोड़कर भाग गया। इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने महज छह घंटे में सुलझा ली। महिला के ससुराल वाले मौत का कारण नहीं बता पा रहे थे, लेकिन जैसे ही युवक द्वारा शव छोड़कर भागने की बात कही तो पुलिस को उस पर शक हो गया। इसके बाद उसकी घेराबंदी कर पकड़ा और दो घंटे की पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। मूल रूप से भिंड के पावई गांव की रहने वाली रीना भदौरिया अपने पति से अलग उपनगर ग्वालियर स्थित शील नगर में रह रही थी। ग्वालियर में रहने वाले सुरेंद्र धाकड़ से उसकी दोस्ती हुई। सुरेंद्र पीएचइ के फिल्टर प्लांट में काम करता है। दोस्ती होने के बाद सुरेंद्र महिला के साथ रहने लगा। महिला के पहले पति से तीन बच्चे हैं। यह तीनों बच्चे भी महिला के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे महिला के शव को एंबुलेंस से लेकर सुरेंद्र उसके ससुराल पहुंचा। यहां उसकी मौत होने की जानकारी दी और जब ससुराल वालों ने मौत का कारण पूछा तो भाग गया। ससुराल वाले शव लेकर रात को ग्वालियर आ गए और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि जब पड़ताल की गई तो महिला के गले पर निशान थे और कान से खून निकल रहा था। जैसे ही ससुराल वालों ने सुरेंद्र के भागने की जानकारी दी तो उसकी घेराबंदी के लिए एएसपी ऋषिकेष मीणा, सीएसपी संदीप मालवीय और उनकी टीम को लगाया। उसे जलालपुर रोड के पास से पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि महिला की दोस्ती बानमोर के कुणाल से थी। वह उसके साथ भी रही। कुछ समय से वह महिला के साथ लिव-इन में रहने लगा था। महिला कुणाल से फोन पर दोबारा बात करने लगी। वह उसके पास वापस जाना चाहती थी, इसी पर शिवरात्रि वाले दिन झगड़ा हुआ। गली में डीजे बज रहा था और इसके शोर में उसकी आवाज दब गई, पहले उसके साथ मारपीट की और इसके बाद साड़ी से गला घोंटकर मार डाला।
छोटे बेटे ने बताया- अंकल ने 10 रुपये देकर बाहर भेजा था
दोपहर में सुरेंद्र महिला के घर पहुंचा। उस समय महिला का सबसे छोटा बेटा घर पर था। ससुराल वालों को भी संदेह नहीं था। महिला के पिता भी यहां आ गए। जैसे ही छोटे बेटे ने बोला- अंकल ने 10 रुपये देकर बाहर भेजा था, लौटा तो मां मृत पड़ी थी वैसे ही ससुराल वाले भी बोलने लगे कि वह शव छोड़कर भागा था। तभी पुलिस को संदेह हुआ और सुरेन्द्र की घेराबंदी शुरू कर दी।
हत्या करने के बाद घूमा मेला
सुरेन्द्र हत्या करने के बाद मेला घूमने चला गया था। कुछ देर बाद लौटा, तब महिला के बेटे ने उसे मां की मौत की जानकारी दी। उसे लगा कि वह फंस सकता है, इसलिए उसने पुरानी छावनी से अपने एक दोस्त को बुलाया। फिर एंबुलेंस से उसके शव को भिंड लेकर गया, यहां छोड़कर भाग आया।
जहां अग्निपथ का दिखा था सबसे ज्यादा विरोध, वहां के अग्निवीरों में देश सेवा का जज्बा
20 Feb, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । गजब का उत्साह, मन में देश सेवा का दृढ़ संकल्प, चेहरे पर मुस्कान और जुबान पर सिर्फ एक बात कि वर्दी चार साल के लिए मिले या 16 साल के लिए। हमें गर्व है, हम भारतीय सेना का हिस्सा हैं, हम सैनिक हैं। यह कहना था रविवार दोपहर में मुरार छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंचे अग्निवीरों का। जो अपना सामान लिए ट्रेनिंग सेंटर जाने को आतुर थे। इन्हें डिस्पैच लैटर देने के लिए बुलाया गया था। ग्वालियर सहित मप्र के 13 जिलों के अग्निवीरों का पहला बैच हैदराबाद के लिए सोमवार सुबह रवाना हो जाएगा। बैच में 62 प्रशिक्षु शामिल हैं। इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के भारतीय सेना के आर्टीलरी ट्रेनिंग सेंटर में होगी। ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 13 जिलों के उन युवाओं को आखिर उनकी मंजिल मिल ही गई, जिन्होंने भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना साकार करने दिन-रात मेहनत की थी। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित हो चुके 430 भावी अग्निवीरों में से 62 अग्निवीर सोमवार सुबह चार बजे दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगे। रविवार दोपहर में जब एक साथ यह भावी अग्निवीर मुरार छावनी बोर्ड स्थित सेना भर्ती कार्यालय से डिस्पैच लैटर लेकर निकले तो इनमें देश सेवा का जज्बा अलग ही झलक रहा था। वह भारत माता की जय के उद्घोष के साथ रवाना हुए। खास बात यह है कि ग्वालियर और चंबल अंचल, वह इलाका है, जहां सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम का सबसे ज्यादा विरोध हुआ था, सड़कों व रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन हुआ। अब यहीं के युवाओं में अग्निवीर बनकर देश सेवा का गजब का जज्बा देखने को मिला। कभी अग्निपथ स्कीम को लेकर उड़ाई गई अफवाहों में सड़क पर उतरे यही युवा अब बोल रहे हैं- अब सिर्फ एक लक्ष्य, देश के दुश्मनों को धूल चटाना है।
25 फरवरी तक चलेगी रवानगी
सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि रविवार से भावी अग्निवीरों की रवानगी शुरू हो गई। 25 फरवरी तक इसी तरह इन्हें रवाना किया जाएगा। 25 फरवरी तक यह लोग ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगे। 28 फरवरी को इन्हें ट्रेनिंग सेंटर में आमद देनी होगी और 1 मार्च से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। 1 मार्च से ही इनकी तनख्वाह भी बनने लगेगी, इसके लिए इनके बैंक खाते भी खुलवा दिए गए हैं।
इन जिलों के अग्निवीर
ट्रेनिंग सेंटर के लिए हो रहे रवाना ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, सागर, टीकमगढ़।
इन्होने कहा
मैं दो साल से तैयारी कर रहा था। आखिर मेहनत रंग लाई और हम वह लोग हैं, जो अंचल के अग्निवीरों के पहले बैच में शामिल हैं। यह हमारा सौभाग्य है। अग्निवीर की सेवा पूरी करने के बाद हम अनुशासित नागरिक बनकर निकलेंगे। बस अब इंतजार है ट्रेनिंग सेंटर पहुंचने का, यहां ट्रेनिंग पूरी करें फिर देश के दुश्मनों को धूल चटाएं।
विनोद कुशवाह, ग्वालियर
मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे इस दिन का इंतजार दो साल से था। दिन-रात मेहनत कर रहे था। अग्निपथ योजना बहुत अच्छी है, पहले सिर्फ एक बार ही सेना भर्ती रैली निकलती थी, लेकिन अब साल में दो बार भर्ती होगी। सेना को युवा करने की यह योजना देश के दुश्मनों को धूल चटाने के लिए बनाई गई है। गर्व है, हम अग्निवीर बनने जा रहे हैं। -
संदेश पांडे, सागर
अग्निवीर के रूप में मेरा चयन होने पर खुश हूं। मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है। चाहें एक साल के लिए सैनिक बनने के लिए मिले या 15 साल के लिए, मेरे लिए सेना में जाना ही गर्व की बात है। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि किसी भी तरह की अफवाहों से भ्रमित न हों। देश सेवा के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता।
रोहित तिवारी, सागर
सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का बचपन से मेरा और मेरे परिवार का सपना था। हमारा सपना पूरा हो गया, अब मैं भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहा हूं। गर्व है, देश सेवा का मौका मिल रहा है। मैं अपने परिवार से पहला सैनिक हूं। -
देवेश गुर्जर, मुरैना
कांग्रेस मतदाता सूची पर रखेगी पैनी नजर
20 Feb, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां जमीनी स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ में सवाल को लेकर सियासत जारी है। इस राजनीतिक खेल के बीच कांग्रेस युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुट गई है। कांग्रेस चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी पर पैनी नजर रखेगी। इसपर लगाम लगाने कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग देगी। बताया जा रहा है मार्च माह से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा।
2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस निर्वाचन की मतदाता सूची पर पैनी नजर रखेगी। मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। जिसमें 230 विधानसभा सीटों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने ट्रेनर को विधानसभा स्तर पर भेजेगी। इसके तहत मतदाता सूची में गड़बडिय़ों को रोकने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्च महीने से शुरू करने वाली है।
3 साल बाद फिर भांजियों के हाथ पीले कराएंगे मामा
20 Feb, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कोरोना संक्रमण, पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव सहित अन्य कारणों के चलते मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत पिछले तीन सालों से बंद सामूहिक शादियां इस साल होंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। ये विवाह 27 फरवरी व 14 मार्च को होंगे। सामाजिक न्याय विभाग ने यह सामूहिक विवाह को आयोजित करने तथा इनमें लगने वाले सामान के लिए ई टेंडर प्रोसेस के बाद वेंडर की भी जवाबदेही तय कर दी है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सरकार की ओर से उपहार स्वरूप घरेलू सामान व राशि मिलती है ताकि वे अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने में मदद करें। बीते तीन सालों में कोरोना, चुनाव सहित अन्य कारणों के चलते शादियां नहीं हुई और अब अच्छे शगुन की तारीखें तय हो गई हैं। इसके लिए 27 फरवरी व 14 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उक्त योजना में कुछ बदलाव भी हुए हैं। पहले दुल्हन को 51,000 रुपए की सहायता मिलती थी जो बढ़ाकर अब 55,000 रुपए कर दी गई है। इसमें लाभार्थी को 11,000 रुपए नकद, 38,000 रुपए के घरेलू सामान और आयोजकों को 6,000 रुपए शामिल हैं।
पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
20 Feb, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । सोमवार की सुबह इंदौर- भोपाल हाइवे पर खेत में एक शव मिलने से सनसनी फेल गई। शव का सिर भारी पत्थर से कुचल दिया गया था। मामले की सूचना मिलते ही 100 डायल और मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर सड़क किनारे झाड़ियों में मृतक की बाइक भी पड़ी थी। जानकारी अनुसार इंदौर भोपाल रोड पर राधेश्याम विहार के पास खाली खेत में एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ग्राम हसनाबाद निवासी दीपक उर्फ राजपाल पिता विनोद वर्मा के रूप में की है जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। देखने मे हत्या देर रात की लग रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने घर मे आत्महत्या की है। यह मामला भी मंडी थाने कभी बताया जा रहा है।
वर्ष 2016 के बाद बनी अवैध कालोनियों में भूखंड खरीदने पर रोक
20 Feb, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर में विकसित और नई पनप रही अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। साथ ही नागरिकों को भी चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर 2016 के बाद निर्मित अवैध कालोनियों में भूखंडो की खरीदी व विक्रय न करें। अनाधिकृत कालोनियों में भूखण्ड खरीदने से पहले नागरिक नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा तथा संबंधित जोन कार्यालय से कालोनी अनाधिकृत है या नहीं तथा समस्त प्रकार की अनुमतियां प्राप्त की गई है अथवा नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।मुख्य नगर निवेशक नीरज आनन्द लिखार के नेतृत्व में निगम के भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों व इंजीनियरों के दल ने जोन क्रमांक 01, 15, 16, 17 और 20 के कोलूखेड़ा, भैंसाखेड़ी, मालीखेड़ी, लालघाटी, बैरागढ़, खेजड़ा बरामद, अयोध्या बायपास, ग्राम महोली, भानपुर जेल रोड, विदिशा रोड एवं करोंद आदि क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान 22 कालोनियों के निर्माणकर्ताओं के खिलाफ अनाधिकृत कालोनियों से संबंध में कार्रवाई के साथ संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।
संभागायुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जिले में पिछले सात सालों में शहरी और उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से अवैध कालोनियां विकसित हुई हैं। यहां पर बिना किसी अनुमति के कालोनाइजर किसानों के साथ मिलकर अवैध ढंग से खेती की जमीन पर तेजी से प्लाट काटकर बेच रहे हैं। जहां पर किसी तरह की कोई सुविधा खरीदार को नहीं दी जाती है, उसे सिर्फ प्लाट की रजिस्ट्री थमाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। संभागायुक्त माल सिंह ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अवैध कालोनाइजर्स पर दर्ज कराई जा रही एफआईआर
नगर निगम के मुख्य नगर निवेशक नीरज आनंद लिखर ने बताया कि नगर निगम भोपाल द्वारा कुल 255 अवैध कालोनियां चिह्नित की गई हैं। ये दिसंबर 2016 के बाद विकसित की गई हैं। इनमें से 159 अवैध कालोनियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। बाकि अन्य 96 अवैध कालोनियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इन पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोपाल में अवैध कालोनियां गेहूंखेड़ा , बैरागढ़ चीचली, सेमरी, प्रियंका नगर, सुहागपुर, दौलतपुर, लांबाखेड़ा, मालीखेड़ी, दामखेड़ा, बर्रई, खजूरी कलां, रातीबड़, नीलबड़, परवलिया सड़क, खजूरी सड़क, विदिशा रोड, नर्मदापुरम रोड सहित अन्य क्षेत्र में विकसित हुई हैं।
मध्य प्रदेश के सभी पुराने पुलों की जांच
20 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में झूला पुल का एक तार टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग नगरीय प्रशासन और सरकार की नींद टूटी है। मध्यप्रदेश में सैकड़ों पुल 1950 के पहले के बने हुए हैं। रखरखाव के अभाव में उनकी हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। ओंकारेश्वर के झूला पुल का तार टूटने के बाद सरकार हरकत में आ गई है।
लोक निर्माण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग को सभी पुराने झूला पुल,फुटओवर ब्रिज,केबिल ट्राली, रेलवे ओवरब्रिज और वाहन पुल की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। पुराने पुलों की जांच शुरू हो गई है।
इंदौर के दो पुल जिसमे एक पुल का निर्माण 1950 और दूसरे पुल का निर्माण 1975 में हुआ था। इसी तरह भोपाल के दो पुल, पुल-पुख़्ता और पुल-बोगदा डेढ़ सौ वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं। भारत टॉकीज का पुल भी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।यह पुल भी 50 साल पुराना है। अब सरकार ने ऐसे सभी पुराने पुलों की जांच करने और उनकी रिपोर्ट तलब की है।
मध्यप्रदेश में शराब के अहाते और शाप बार बंद होंगे
20 Feb, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब के अहाते और शाप बार बंद कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नहीं रहेंगी शराब दुकान। 50 मीटर के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब को हतोत्साहित करने की दिशा में मुख्यमंत्री जी लगातार आगे बढ़ रहे हैं, सभी अहाते बंद किए जा रहे हैं। सभी शाप बार बंद किए जा रहे हैं। अब मदिरा दुकानों में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं होगी।
पेट्रोलियम पदार्थ की तर्ज पर बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में विद्युत नियामक आयोग
19 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियां पेट्रोलियम पदार्थ की तर्ज पर बिजली के दाम हर माह तय करना चाहती है। इसके लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। मप्र विद्युत नियामक आयोग को याचिका लगाकर कंपनियां मंजूरी मांग रही है। जिसके बाद ईधन और बिजली खरीदी के नाम पर दाम तय होंगे। अभी प्रदेश में हर तिमाही फयूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) के जरिए तय होता था। इसके लिए भी कंपनियां मप्र विद्युत नियामक आयोग से अनुमति मांगती थी लेकिन नए संसोधन में कंपनियां अपने स्तर पर ही मासिक दाम तय करेगी। आयोग ने इस संबंध मे आम जनता से 24 फरवरी तक आपत्ति या सुझाव आमंत्रित किया है। 28 फरवरी को आयोग सुनवाई करेगा।
सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की तरह ही बिजली के दाम का नियंत्रण भी सरकार अपने हाथ में रखना चाहती है। इसके लिए हर माह दाम तय करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को स्वत: ही हर माह टैरिफ बढ़ाने की अनुशंसा की है। इसके लिए राज्यों के विद्युत नियामक आयोग को टेरिफ निर्धारण के नियमों में संसोधन करने को कहा है।
कैसे तय होगा दाम
मौजूदा समय में हर तीन माह में बिजली के दाम तय होते हैं। बिजली कंपनी तेल और कोयले के दाम के आधार पर इसका निर्धारण करती है। वर्तमान में एफसीए प्रति यूनिट 34 पैसे लागू है। अब बिजली कंपनी चाहती है कि ईधन एवं बिजली खरीदी समायोजन सरचार्ज के आधार पर बिजली के दाम हर माह तय हो। यानी बिजली यदि महंगी खरीदी गई तो उसका भार उपभोक्ताओं से आगामी माह वसूला जाए। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यदि टेरिफ आर्डर से कोयले और बिजली का वास्तविक दाम अधिक होता है तो शेष अंतर की राशि सरचार्ज के नाम पर जनता वसूलने के लिए वितरण कंपनी स्वत्रंत होगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लागू होने से विद्युत अधिनियम 2003 के तहत स्थापित विद्युत नियामक आयोग की महत्त शून्य हो जाएगा।