मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
गर्मी बढ़ी तो बढऩे लगेंगे सब्जियों के दाम
23 Feb, 2023 08:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गर्मी बढऩे के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढऩे लगेंगे। क्यांकि तेज गर्मी से पैदावार घट रही है और फसल जल्दी आ रही है। इससे सब्जी की फसल को नुकसान हो रहा रहा है। सब्जी मंडी व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त मंडी में बाहर से सब्जी आ रही है और स्थानीय किसान भी माल भरपूर लेकर आ रहे हैं। जबकि उस स्थिति में बिकवाली नहीं है। इसलिए व्यापारी भी सब्जी खरीदने में उतना उत्साह नहीं दिखा रहे। यही कारण है कि सब्जियों के दाम कम है।
25 फरवरी को सहलग समाप्त होगी। मार्च में सब्जियों की आवक भी घटेगी। इसके बाद अप्रैल की सहलग में सब्जियों के दाम तेजी से बढेंगे। थोक बिक्रेताओं का कहना है कि बाहर व स्थानीय स्तर से सब्जियों की आवक तेजी से बढ़ गई है। जिसके कारण उनके दाम नीचे आ चुके हैं। हालात यह है कि जितनी मात्रा में सब्जी आ रही है उतनी मात्रा में खरीदार भी नहीं है। इस वक्त केवल तोरई व भिंडी के दाम अधिक है बाकी सबके दाम जमीन पर हैं। मौसम में अचानक से बढ़ी गर्मी से खतों में उद्यानिकी की फसले तेजी से पक रही है। जिसके कारण सहालग के बीच स्थानीय सब्जियों की आबक ने आलू, मटर, टमाटर के दाम जमीन पर ला दिए।
इस वक्त केवल भोपाल की भिंडी व तौरई करंट में है। जिसका दाम थोक में 50 रुपये किलो हैं। बाकी की कोई सब्जी ऐसी नहीं जिसका दाम 10-12 रुपये किलो से अधिक हो। खेतों से सब्जियों की आवक बढ़ चुकी है। जबकि ग्राहकी उतनी नहीं है। इस कारण से मंडी में लगभग सभी सब्जियों के दाम नीचे आ चुके हैं। हालात यह है कि धनिया व मूली के लेवाल तक नहीं है। जबकि मैथी, पालक, टमाटर के दाम काफी नीचे आ चुके हैं। सब्जियों के दाम कम होने से आमजन को राहत है। लेकिन जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी और सब्जी की आवक घटेगी दाम बढऩा शुरू हो जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि मार्च के बाद सब्जियों के दाम तेजी से ऊपर होंगे। स्थानीय किसान आलू, बैंगन, टमाटर, धनिया, पालक, मैथी, मटर आदि की सब्जी का उत्पादन भरपूर मात्रा में कर रहे हैं। मौसम में गर्मी बढऩे से सब्जियां तेजी से पकने लगी है जिससे किसान सब्जियां खेतों से सीधे मंडी भेज रहे हैं। यदि ठंड अधिक समय तक रहती तो सब्जियां पकने में लंबा समय लेती।
महिला का सोना हड़पने वाले कारीगर की होगी गिरफ्तारी
22 Feb, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में महिला सराफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले कारीगर को पुलिस ने नोटिस जारी किया है, और जॉच के बाद उसकी गिरफ्तारी की जायेगी। गौरतलब है कि आरोपी ने महिला से जेवर बनाने के लिए 60 ग्राम सोना लिया, लेकिन न तो जेवर बनाए और न ही सोना वापस लौटाया। थाना पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय श्वेता पाठक ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह 10 नंबर मार्केट में आकर्षण ज्वैलर्स नाम से सराफा दुकान संचालित करती हैं। दुकान मे आने वाले आर्डर पर वह बीते करीब दस सालो से पुराने शहर के कारीगर सुब्रतो नंदी को सोना देकर अलग-अलग डिजाइन के जेवर बनवाती आ रही है। आरोप है कि अक्टूबर 2022 में उन्होंने सुब्रतो को जेवर बनाने के लिए करीब साढ़े तीन लाख का 60 ग्राम सोना दिया था। तय समय गुजर जाने पर जब श्वेता पाठक ने बने हुए जेवर मांगे तो पहले सुब्रतो नंदी आजकल, आजकल कर टालमटोल करने लगा। लेकिन काफी दिनो तक मांगने पर भी उसने सोना या जेवर वापस नहीं किए। परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची। जांच के बाद सुब्रतो नंदी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पॉच साल जेल काटने के बाद आया बाहर, छह महीने बाद फिर करने लगा तस्करी
22 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने नशीले पर्दाथ की तस्करी के मामले मे फरार रहे आरोपी को चार किलो 700 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच अधिकारियो ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सदिंग्ध युवक बिना नम्बर की बाइक से पातरा पुलिया विदिशा रोड के पास गाँजा बेंचने के लिये शाम के समय आने वाला है। खबर मिलने पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहले ही जाल बिछाया और बिना नंबर की बाइक पर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखकर लाये युवक को घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ मे उसकी पहचान मोनू अहिरवार पिता सीताराम अहीरवार 38 साल निवासी कैची छोला मछली मार्केट के रुप मे हुई। उसके पास रखी बोरी की तलाशी लेने पर उसमे गांजा रखा मिला होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्जकर गिरफ्तार करते हुए गांजा, बाइक सहित 1 लाख 80 हजार का माल जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाया गया आरोपी बीते 8 सालो से स्थाई वारंट में एनडीपीएस के मामले फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस के चार मामले दर्ज है। और वह पॉच साल की सजा काट कर छह महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है, कि तस्कर गाँजा कहाँ से लाता था, और इसे कहॉ खपाने की तैयारी मे था।
नीमच के बदमाशों ने राजगढ़ के उदनखेड़ी में की थी डकैती, छह गिरफ्तार, 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना जब्त
22 Feb, 2023 07:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । जिले के उदनखेड़ी कस्बे में बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों तक अंतत: जिले की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व मुखबिरों से सूचना के आधार पर नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित राजगढ़ जिले सहित कुल चार आरोपित फरार है। गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना व 2.50 लाख नकद राशि जब्त की है। आरोपितों ने अन्य राज्यों में भी चोरी करना कबुल किया है। 12-13 फरवरी को बदमाशों ने उदनखेड़ी में कपड़ा व्यापारी श्रीनाथ अग्रवाल उर्फ़ सिद्दू सेठ पिता भागमल अग्रवाल उम्र 75 वर्ष के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पत्नी के कक्ष में जाकर उन्हें धमकाते हुए अलमारियों, तिजोरी की चाबियां छीनकर करीब 40 किलो चांदी, 45-50 तौला सोना व 15 लाख नकद लूटकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 10 लोगों की पहचान की है। इसमें से पुलिस ने नीमच जिले से छह आरोपितों को 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना व 2.50 लाख नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अरविंद उर्फ अरुण पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछड़ा (35), लवकुश उर्फ लोकेश पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछड़ा (26), तूफान पिता कंवरलाल बंछाडा (23), अक्षय पिता कंवरलाल बांछड़ा (21), निक्की पिता विजय बांछड़ा (21), पिंकेश पिता श्यामलाल बांछड़ा (21) सभी निवासी हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच मप्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित सुरेन्द्र बांछड़ा, अमन बांछड़ा, मोनिया निवासी ढंडेडी थाना मनासा जिला नीमच व रोडू पिता दुर्गा बंजारा निवासी अमलावता थाना लीमाचौहान जिला राजगढ़ फरार है। गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर जारी जन जागृति यात्रा का भोपाल मे होगा भव्य स्वागत
22 Feb, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारतीय सेना में लबें समय से अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संघर्ष कर रही ग्वालियर से शुरु हुई जन जागृति यात्रा दो दिन बाद भोपाल पहुंच रही है। अहीर रेजीमेंट जन जागृति यात्रा का समापन भोपाल में रविवार 26 फरवरी को होगा। जन जागृति यात्रा के स्वागत और इसके समापन कार्यक्रम को भव्य रुप से मनाने के लिये समाज की तैयारियां जोरो पर है। इसी संदर्भ मे एक बैठक अहीर यादव समाज के राधा कृष्ण मंदिर बरखेड़ी में आयोजित की गई। बैठक के अहीर यादव समाज के गणमान्य और सामाजिक सेवा से जुड़े लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। संतोष यादव ने बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा भोपाल में करोद चौराहे से प्रवेश करेगी। इस यात्रा का स्वागत अहीर यादव समाज की महिलाओं द्वारा कलश रख कर किया जाएगा। और अहीर यादव समाज के हजारो की संख्या मे वाहन रैली के रुप मे यात्रा मे सम्मलित होंगे। समाज के ही रामस्वरूप यादव ने कहा कि बैठक मे निर्णय लिया गया है कि सभा स्थल पर अहीर यादव समाज के सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान किया जाएगा। यह यात्रा 26 फरवरी को लालघाटी चौराहे से यात्रा समापन स्थल के लिए सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी। इस दौरान देश के गौरव परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव सभा स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
फीमेल डॉग पर धारदार हथियार से घायल कर नाले मे फैंका, मामला दर्ज
22 Feb, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रभात चौराहे के पास एक फीमेल डॉग को धारदार हथियार से घायल कर नाले मे फेंकने वाले अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला कायम कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षवर्धन नगर मे रहने वाले प्रमांशु शुक्ला ने बताया कि वह पशु प्रेमी हैं। दोपहर के समय उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि अप्सरा टाकीज के पास शराब दुकान के पास नाले में एक मादा श्वान के बुरी तरह से घायल हालत मे पड़ी है। वह अपने साथी भरत शर्मा और राजीव चौहान के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पड़ी मादा श्वान को बाहर निकालकर इलाज के लिये पशु चिकित्सालय ले गए। वहॉ डाक्टर ने बताया कि किसी ने श्वान पर धारदार हथियार से उसके जबड़े, पैरों पर वार किये है, घायल श्वान को 40 टांके लगाना पड़े। पशु प्रेमी प्रमांशु की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की सुरागशी के प्रयास कर रही है।
लंबे समय बाद जिलों से लेकर पीएचक्यू तक बड़ा फेरबदल जल्द
22 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जल्द जारी हो सकती है। जिसमें जिलों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक अफसरों के बीच भारी हेरफेर होना है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएस की तबादला सूची अलग-अलग जाएगी। जिसमें पुलिस मुख्यालय के अफसरों के तबादले विधानसभा सत्र से पहले भी हो सकते हैं। जबकि जिलों में तबादलों के लिए सत्र पूरा होने या फिर होली का त्यौहार बीतने तक इंतजार करना पड़ा सकता है।मंत्रालय सूत्रों के अनुसार जो 2019 बैच के अधिकारी जो उप पुलिस महानिरीक्षक पदोन्नत हो चुके हैं, वे जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ है, उनमें से ज्यादातर से जिला छिनना तय है। साथ ही जो अफसर आईजी बनने के बाद भी डीजीआई पदस्थ हैं, उन्हें भी मुख्यालय बलाया जाएगा। रेंज में पदस्थ एडीजी स्तर के अफसरों को वापस पीएचक्यू बुलाया जा सकता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार आईपीएस की तबादला सूची पर मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले मंथन कर चुके हैं, लेकिन भोपाल, इंदौर में अफसरेां के नाम पर सहमति नहीं बनने से मामला टल गया। लेकिन अब फिर से आईपीएस की तबादला सूची से धूल साफ की गई है। संभवत: अगले कुछ दिनों समय मिलने पर मुख्यमंत्री इस पर फिर से चर्चा कर सकते हैं। इसके बाद वरिष्ठ अफसरों के तबादला हो सकते हैं।
मंत्रियों ने भी दिए पसंद के नाम
दो दिन पहले मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों की गोपनीय बैठक हुई है। इसी बैठक के दौरान कुछ मंत्रियों ने जिलों के कलेक्टर एवं एसपी को हटाने एवं पदस्थ करने के नाम सीएम को दिए हैं। मंदसौर कलेक्टरों का अचानक हटाना भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
डीजीपी का 11 महीने बाद निकाला आदेश
राज्य शासन ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना का आदेश 11 महीने बाद जारी किया है। जबकि सक्सेना 4 मार्च 2022 से मप्र के डीजीपी है। डीजीपी का आदेश जारी होने के बाद पीएचक्यू की अफसरों के बीच कामकाज का बंटवारा होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि डीजीपी ने पीएचक्यू में अपनी पंसद से अफसरों के बीच कोई काम नहीं बांटा।
बीएमएचआरसी से हृदयरोग चिकित्सा विभाग के दो डाक्टरों समेत तीन ने दिया इस्तीफा, गैस पीड़ित मरीजों की बढ़ेगी मुसीबत
22 Feb, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में गैस पीड़ितों के इलाज के लिए शुरू किए गए भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से मंगलवार को कार्डियोलाजी विभाग के दो डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया। कार्डियोलाजिस्ट डा. आयुष जैन और डा. आशीष ने अस्पताल की निदेशक डा. प्रभा देशीकन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब दोनों डॉक्टरों एक महीने का नोटिस पीरियड पर अस्पताल में रहेंगे। इसके पूर्व विभाग के सर्जन डा. संजीव गुप्ता भी इस्तीफा दे चुके हैं। इससे एक माह बाद अस्पताल में कार्डियोलाजी विभाग पूरी तरह से बंद होने की नौबत आ सकती है। यानी अस्पताल में हृदय रोगियों को अच्छा इलाज नहीं मिल सकेगा।
बंद पड़े हैं आंकोलाजी और नेफ्रोलाजी विभाग
कार्डियोलाजी विभाग से पूर्व अस्पताल में पहले ही कैंसर रोग का आंकोलाजी और किडनी रोग का नेफ्रोलाजी विभाग बंद पड़े हुए हैं। इससे कैंसर और किडनी रोगों से परेशान गैस पीड़ितों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कुछ दिनों में एनिस्थीसिया विभाग के दो विशेषज्ञ भी इस्तीफा दे सकते हैं।
10 सालों में 36 डाक्टरों ने छोड़ा दामन
वर्ष 2012 से अब तक 36 डाक्टर बीएमएचआरसी से इस्तीफा दे चुके हैं। 2020 में एक साथ 14 चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में 10 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित किए गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ एक डाक्टर ने ही कार्यभार ग्रहण किया था।
गैस पीड़ितों को नहीं मिल सकेगा बेहतर इलाज
अस्पताल के विभागों की मशीनें बंद पड़ी हुई हैं। एक के बाद एक डाक्टर अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। इससे चिकित्सा सेवाएं बिगड़ेंगी। यदि जल्दी ही खाली पद नहीं भरे गए तो गैस पीड़ितों को बेहतर इलाज नहीं मिल सकेगा।
- पूर्णेंदु शुक्ल, सदस्य, मानीटरिंग कमेटी, सुप्रीम कोर्ट
इस बार देसी पिचकारियों से उड़ेगा रंग
22 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । महाशिवरात्रि बीतने के साथ ही होली के बाजार का रंग जमने लगा है। रंगों और पिचकारियों के थोक बाजार में पर्व की बिक्री का दौर तेजी पकड़ चुका है। बाजार को तीन वर्षों बाद इस होली पर रिकार्डतोड़ बिक्री की उम्मीद है। 2020 और 2021 की होली कोरोना के साए में मनी थी। 2022 में बाजार कमजोर रहा क्योंकि कोविड की दूसरी लहर में हुई मौतों के चलते समाज में शोक की होली का प्रभाव ज्यादा रहा। ऐसे में इस वर्ष त्योहार के उत्साह के साथ बाजार में जोरदार बिक्री की उम्मीद की जा रही है। थोक बाजार में अभी से स्टाक की कमी महसूस होने लगी है। भोपाल में रंग-पिचकारी का थोक बाजार करीब पांच करोड़ रुपये का आंका जाता है। इस बार बाजार में करीब सात करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद की जा रही है। मप्र के तमाम कस्बों, शहरों, गांवों के साथ महाराष्ट्र के भी कुछ हिस्से में भोपाल से रंग-पिचकारियों की आपूर्ति होती है। भोपाल के थोक बाजार में रंगों की आपूर्ति मथुरा, हाथरस और दिल्ली के साथ इंदौर से भी होती है। पिचकारियां प्रमुख रूप से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से आती हैं। इस साल पिचकारियों का बाजार पूरी तरह चीन की छाया से मुक्त नजर आ रहा है। थोक कारोबारियों के अनुसार चीनी खिलौने का आयात पर सरकार की सख्ती के कारण पिचकारियों का आयात नहीं हुआ है। देश के खिलौना इंडस्ट्रीज ही पिचकारियों का निर्माण कर देशभर के बाजारों में आपूर्ति कर रहे हैं। हालांकि इस वर्ष थोक बाजार में कीमतों में 35 से 40 प्रतिशत की तेजी है। 15 दिन पहले ही दिल्ली और मुंबई के पिचकारी निर्माताओं ने माल कम होने की बात कहकर पुरानी बुकिंग निरस्त कर दी थी। अगले आर्डर के लिए वे 20 प्रतिशत दाम बढ़ाकर मांग रहे थे। फैक्ट्रियों की ओर से मांग की कमी बताने पर थोक बाजार में हड़बड़ाट है और पिचकारियों की किल्लत देखी जा रही है।
हर्बल गुलाल और एक्सटिंग्विशर खींच रहा ध्यान
थोक बाजार में रंग के पैकेट 3 रुपये से 40 रुपये प्रति सौ ग्राम की दर पर बिक रहे हैं। पिचकारियां 6 रुपये से 1000 रुपये तक है। सबसे महंगी पिचकारी फायर एक्सटिंग्विशर वाली है जो थोक में हजार रुपये में बेची जा रही है। लोहे के फायर एक्सटिंग्विशर की हूबहू प्रतिकृति इस पिचकारी का वजन ही लगभग तीन किलो है। आग बुझाने वाले ड्राइ आइस की बजाय इस एक्सटिंग्विशर में से सूखे गुलाल की महीन फुहारें उड़ेंगी। साथ ही हाथरस से आए हर्बल गुलालों की खासी मांग देखी जा रही है। खाने के रंग और कार्न स्टार्च यानी आरारोट से बने गुलाल चंदन, चमेली, गुलाब और केवड़ा जैसी खुशबुओं में उपलब्ध हैं। पानी के साथ लगाए जाने वाले गुलाबी रंग में 1000 टका रूह भी है जो मलने के बाद सुनहरा हो जाता है।
अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी का आवेदन खारिज
22 Feb, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । हाई कोर्ट की एकल पीठ ने अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव याचिका 2018 के चुनाव के खिलाफ है। उन्होंने 2018 के निर्वाचन से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव जीता है, इसलिए याचिका को खारिज किया जाए। जबकि लड्डूराम कोरी का कहना था कि भले ही 2020 में जज्जी ने दोबारा चुनाव जीता है, पर यह चुनाव फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर लड़ा था, इसलिए याचिका सुनवाई योग्य है। कोर्ट ने एक मार्च से गवाही शुरू करने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता गवाहों को न्यायालय में सुबह 11 बजे मौजूद रखें। यह है मामला वर्ष 2018 के विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार लड्डूराम कोरी ने जजपाल सिंह के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है, यह याचिका 2019 से लंबित है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संगम जैन ने तर्क दिया कि इनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। इन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं था, लेकिन फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है, इसलिए इनका निर्वाचन शून्य किया जाए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। मंगलवार को इस याचिका में फैसला सुना दिया।
हत्या के आरोपितों के नार्को टेस्ट की हाई कोर्ट ने दी अनुमति
अपर सत्र न्यायायल ने प्रखर उर्फ अभय परमार की हत्या के आरोपित हर्ष सक्सेना व करण वर्मा के नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। पुलिस का न्यायालय में तर्क था कि आरोपित तथ्य छिपा रहे हैं, हत्या का वास्तविक कारण सामने नहीं आ पा रहा है। सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के बेटे की हर्ष सक्सेना व करण वर्मा ने हत्या कर झांसी में शव को जला दिया था। प्रशांत ने आरोपितों के नार्को टेस्ट के लिए एसएसपी को आवेदन दिया था। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नार्को टेस्ट की अनुमति ली है।
हत्या के आरोपितों के नार्को टेस्ट की हाई कोर्ट ने दी अनुमति
अपर सत्र न्यायायल ने प्रखर उर्फ अभय परमार की हत्या के आरोपित हर्ष सक्सेना व करण वर्मा के नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। पुलिस का न्यायालय में तर्क था कि आरोपित तथ्य छिपा रहे हैं, हत्या का वास्तविक कारण सामने नहीं आ पा रहा है। सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के बेटे की हर्ष सक्सेना व करण वर्मा ने हत्या कर झांसी में शव को जला दिया था। प्रशांत ने अारोपितों के नार्को टेस्ट के लिए एसएसपी को आवेदन दिया था। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नार्को टेस्ट की अनुमति ली है।
25 सीटों पर चुनाव लडऩे की सपाक्स की तैयारी
22 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 8 महीने का समय बाकी रह गया है। प्रमुख दलों के अलावा अब अन्य पार्टियां भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। 2018 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने वाली सपाक्स भी 25 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी पूरी कर चुकी है। वहीं, मालवा क्षेत्र में भी सपाक्स उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। सपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि उनकी पार्टी का एजेंडा सबके लिए समान कानून लाना और सबको समान हक दिलवाना है। आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने और आरक्षण का लाभ ले चुके लोगो की बजाए जरूरतमंदों को आरक्षण दिए जाने की बात सपाक्स नेताओं ने कही है। सामाजिक संगठन सुभाष सेना भी सपाक्स के समर्थन में सामने आई है । गौरतलब है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग 2018 विधानसभा चुनाव में भी उठी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माई के लाल वाले बयान को लेकर करणी सेना और सपाक्स के विरोध और नुकसान भी भाजपा सरकार को उठाना पड़ा था। वहीं, कृपा करो विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। सपाक्स भी 25 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर चुकी है। वहीं, भाजपा के गढ़ माने जाने वाले मालवा क्षेत्र में भी सपाक्स उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। बहरहाल करणी सेना, जयस, भीम आर्मी और सपाक्स के विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू की गई गतिविधियों से दोनों प्रमुख दलों के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई है।
मप्र में राजनीतिक पार्टियों करा नहीं हैं सर्वे
22 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में भले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सत्ता की जंग रहती है, लेकिन अन्य पार्टियां इनकी जीत-हार तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए ये पार्टियां मप्र के चुनावी समर में काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। प्रदेश में चुनावी वर्ष की शुरूआत होते ही भाजपा और कांग्रेस के साथ ही लगभग सभी पार्टियों ने अपनी स्थिति का आकलन करने के लिए सर्वे शुरू करा दिया है। दरअसल, सर्वे से पार्टियां विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति का आकलन तो कराती ही हैं, अपनी हार-जीत का गणित भी पता करती है। इस वर्ष के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में सबसे ज्यादा बल सर्वे पर रहेगा। निजी एजेंसियों और पार्टी संगठन के माध्यम से मैदानी सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा का एक सर्वे पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के प्रमुख लोगों के पास पहुंच गई है। कांग्रेस निजी एजेंसी से सर्वे को नकार रही है, लेकिन पार्टी के ही भरोसेमंद लोगों से संभावित उम्मीदवारों के बारे में राय ली जा रही है। भाजपा के एक सर्वे की रिपोर्ट करीब दो महीने पहले तैयार हो चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री एक-एक विधायकों से चर्चा भी कर चुके हैं। उन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र में कमजोर पकड़ वाले विधायकों को चेताया भी था। टिकट वितरण के पहले पार्टी एक और सर्वे कराएगी। निजी एजेंसियों के अलावा संगठन मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला पदाधिकारियों की राय भी ली जाएगी। उधर, कांग्रेस का जोर अपने ही संगठन के लोगों और कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के बारे में राय लेने पर है। जातिगत समीकरणों को भी टटोला जा रहा है।
बसपा और आप की सभी सीटों पर लडऩे की तैयारी
उधर, बहुजन समाज पार्टी भी इस बार प्रत्याशियों के चयन के पहले सर्वे करा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के पास पहुंचेगी। टिकट देने का निर्णय भी वहीं करेंगी। पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सबसे पहले उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े जिलों की विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। वहीं मप्र में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। वहीं आम आदमी पार्टी मप्र में पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मार्च में चुनावी शंखनाद करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल 15 मार्च से पहले प्रदेश में भोपाल, इंदौर और रीवा या सिंगरौली में चुनावी सभा करेंगे। गौरतलब है की पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इसके लिए जमीनी स्तर पर तैयारियां चल रही है। इन तैयारियों को रफ्तार देने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए केजरीवाल ने मप्र में रैली करने की अनुमति दे दी है। पार्टी के मप्र प्रभारी सुदीप पाठक 4 मार्च को बैठक कर केजरीवाल के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे। बता दें आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में महापौर का चुनाव जीत कर प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। पार्टी के कई नेता आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लडऩे की बात कई मंचों से कह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नए संगठन के साथ प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी में जुट गई हैं।
शिवराज की योजनाओं का तोड़ निकालने में जुटी कांग्रेस
22 Feb, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, गांव की बेटी सहित बच्चियों एवं महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं के बाद मध्य प्रदेश में अब लाड़ली बहना योजना की चर्चाओं ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। भाजपा सरकार इसे मिशन 2023 फतह करने का मास्टर स्ट्रोक मान रही है, तो कांग्रेस इसकी काट की तलाश में है। फिलहाल कांग्रेस ने चुनाव में अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट देने की रणनीति बनाई है। इस योजना से गैर आयकर दाता वर्ग की सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। राशि मिलने की शुरुआत रक्षाबंधन यानी अगस्त से होने की संभावना है। पांच मार्च से इसके आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
चुनावी साल में ऐसी योजना की घोषणा होने से कांग्रेसी खेमे में चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। ऐसी योजनाओं के मुकाबले कोई तीर उसकी तरकश में नहीं हैं। तत्कालीन कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार में ऐसी कोई विशेष सौगात महिलाओं के लिए नहीं रही, जिसका जिक्र इस चुनाव में किया जा सके। कन्यादान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा भी धरातल पर उतरने से पहले ही कमल नाथ सत्ता से बाहर हो गए थे। इधर, चौथे कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाएं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है, जो उन्हें सीधे लाभ पहुंचा रही है।
महिलाओं के स्व सहायता समूहों को स्थानीय रोजगार के लिहाज से आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ मिड डे मिल, बच्चों की गणवेश सिलने सहित कई काम के ठेके दिए जा रहे हैं। महिलाओं के समूहों बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के साथ ब्याज पर सरकार राहत दे रही है। सरकार का दावा हे कि प्रदेश की 43 लाख महिलाएं समूहों से जुड़ चुकी हैं। मुख्यमंत्री चौहान संकल्प व्यक्त करते रहे हैं कि सभी महिलाओं की आमदनी 10 हजार रुपए प्रति माह करना है। आर्थिक सशक्तीकरण के साथ सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकाय चुनावों में भी महिलाओं को 30 से 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया गया है। ऐसे में पहले से जारी विभिन्न योजनाओं के लाभ और पेंशन आदि के साथ गरीब परिवार की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए मिलने से भाजपा की मिशन 2023 में फतह दिखाई दे रही है।
मतदाता सूची में गलत नामों की होगी जांच
22 Feb, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक फरमान जारी किया है। इसमें उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर बारीकी से मतदाता सूची जांचने को कहा है, ताकि सूची में से गलत नामों को हटाया जाए सके। इसके लिए उन्होंने कानूनी प्रक्रिया अपनाने के आदेश दिए हैं।
हर चुनाव में कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट फेल ही रहता है। इस कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ता है। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट मजबूत हो और कांग्रेस को हार का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने पिछले दिनों जिला, शहर अध्यक्षों, जिला प्रभारी व सह प्रभारियों, जिला संगठन मंत्री, मतदाता सूची कार्य प्रभारी और मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को भोपाल में तलब करके मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता से करने को कहा था। साथ ही बूथ एजेंट को अभी से सक्रिय करने की जिम्मेदारी इन पदाधिकारियों को सौंपी थी, क्योंकि चुनाव में बूथ पर एजेंट की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।
नाथ ने समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक फरमान जारी किया। इसके चलते उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूचियों की बारीकी से जांच करें और उसमें शामिल गलत नामों को हटाने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करें, ताकि चुनाव के पहले सही मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने इस कार्य में मंडलम, सेक्टर और बूथ कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने को कहा। साथ ही मतदाता सूची से फर्जी नाम हटवाने, पात्र व युवाओं के नाम सूची में जुड़वाने का कांग्रेसियों से कहा गया है। उच्च न्यायालय ने इंदौर जिले में मतदाता सूची के संबंध में लोक सूचना आयुक्त द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार मतदाता सूचियों से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ता दिलीप कौशल व रवि गुरनानी को देने के निर्देश दिए हैं। एक ही जिले में साढे तीन लाख फर्जी मतदाताओं का होना प्रदेशाध्यक्ष नाथ ने गंभीर बताया है। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि सूची से फर्जी नामों को हटाया जाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इस बात की जांच होना भी जरूरी है कि आखिर किस तरह से इतनी बड़ी संख्या में फर्जी नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए। साथ ही यह भी पता लगाने की जरूरत है कि वाकई यह नाम फर्जी थे या नहीं थे।
पीएम मातृ वंदना योजना में देश में प्रथम आने पर केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने की म.प्र. की सराहना
21 Feb, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में देश में प्रथम आने पर मुख्यमंत्री चौहान का अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के लिए संचालित नवाचारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री चौहान की संवेदनशीलता की सराहना की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनेगा। केन्द्रीय मंत्री ईरानी आज नई दिल्ली से महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। बैठक में मिशन वात्सल्य, चाइल्ड हेल्प लाईन, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, पालना योजना तथा निर्भया में जारी गतिविधियों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री चौहान केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा नई दिल्ली से ली गई बैठक में समत्व भवन से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पर्याप्त राशि आवंटित करने के लिए केन्द्र शासन का आभार मानते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में बाल देख-रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को आर्थिक और शैक्षणिक सहयोग देकर समाज में पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आरंभ की गई है। योजना में इन बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन और व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही रोजगार प्राप्त करने में भी उनकी मदद की जाती है। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास दीपाली रस्तोगी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।