मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
Supreme Court:1984 भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा..
14 Mar, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र की उस क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया, जिसमें सरकार ने 1984 के भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी। गौरतलब है कि यूनियन कार्बाइड से जुड़े इस मामले में 2010 में ही क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल हुई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में ही फैसला सुरक्षित रख लिया।केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि 1989 में जब सुप्रीम कोर्ट ने हर्जाना तय किया था, तब 2.05 लाख पीड़ितों को ध्यान में रखा गया था। इन वर्षों में गैस पीड़ितों की संख्या ढाई गुना से अधिक बढ़कर 5.74 लाख से अधिक हो चुकी है। ऐसे में हर्जाना भी बढ़ना चाहिए। यदि सुप्रीम कोर्ट हर्जाना बढ़ने को मान जाता है तो इसका लाभ भोपाल के हजारों गैस पीड़ितों को भी मिलेगा।
मामला यह है कि भोपाल में 2-3 दिसंबर की रात को यूनियन कार्बाइड (अब डाउ केमिकल्स) की फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस का रिसाव हुआ था। इससे सैकड़ों मौतें हुई थी। हादसे के 39 साल बाद सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एसके कौल की संविधान पीठ ने 1989 में तय किए गए 725 करोड़ रुपये हर्जाने के अतिरिक्त 675.96 करोड़ रुपये हर्जाना दिए जाने की याचिका पर यह फैसला दिया है। यह याचिका केंद्र सरकार ने दिसंबर 2010 में लगाई थी और फैसला 12 साल बाद आया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में डाउ केमिकल्स ने साफ किया था कि वह एक रुपया भी और देने को तैयार नहीं है।
2 बीवियों के बीच पति का बंटवारा, 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का आदेश; संडे को चलेगी मर्जी
14 Mar, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । अभी तक आपने परिवारों में जमीन-जायदाद और रुपयोंं-गहनों के बंटवारे के बारे में सुना होगा, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। कुटुंब न्यायालय में एक पति का उसकी दो पत्नियों के बीच बंटवारा हुआ है। समझौता यह हुआ है कि पति सप्ताह में 3 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। हालांकि, संडे को पति की मर्जी चलेगी कि वह दोनों पत्नियों में से किसके साथ रहना चाहता है।
यह पूरा मामला
दरअसल, पति हरियाणा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है और उसकी पहली शादी 2018 में हुई थी और शादी के बाद दो साल तक वह साथ रहे। साल 2020 में जब कोरोना काल के समय लॉकडाउन लगा तो पति अपनी पत्नी को उसके मायके ग्वालियर में छोड़कर फिर दोबारा हरियाणा लौट गया। लॉकडाउन हटने के बाद भी वह अपनी पत्नी को लेने नहीं आया। इसी बीच पति के संबंध कंपनी में ही काम करने वाली एक अन्य महिला के साथ बन गए और उसके बाद पति ने महिला के साथ दूसरी शादी कर ली। ग्वालियर में अपने मायके में पति का इंतजार कर रही पहली पत्नी के सब्र का बांध जब टूटा तो खुद ही पति की कंपनी में पहुंच गई, जहां उसे पता चला कि उसके पति ने कंपनी में ही काम करने वाली किसी महिला के साथ दूसरी शादी कर ली है। उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा और विवाद के बाद पत्नी ने इसकी शिकायत ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में कर दी। पत्नी का आरोप था कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए भरण-पोषण के लिए उसे न्याय चाहिए। उसके बाद यह मामला कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान के पास पहुंचा तो केस की काउंसलिंग की गई।
6 महीने तक चला केस
काउंसलर हरीश दीवान बताया कि महिला के पति से उसने बातचीत की और उसके बाद लगातार यह मामला लगभग 6 महीने तक ऐसे ही चलता रहा। उसके बाद दोनों पत्नियों और उनके पति को काउंसलिंग के लिए कुटुंब न्यायालय में बुलाया गया और तीनों को बैठाकर बातचीत की गई तो उसका समाधान निकल आया। काउंसलिंग के द्वारा यह तय हुआ कि पति सप्ताह में 3 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा, लेकिन संडे के दिन पति पूरी तरह फ्री रहेगा। उस दिन वह अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी पत्नी के साथ रह सकता है। काउंसलर हरीश दीवान ने बताया है कि इस निर्णय के बाद दोनों पत्नियों और पति संतुष्ट हैं। साथ ही इस समझौते के साथ पति ने दोनों पत्नियों को एक-एक फ्लैट भी दिया है और दोनों का भरण पोषण वह खुद करेगा।
हार्वेस्टर अंनियंत्रित होकर माचना नदी में गिरा, एक की मौत, तीन घायल
14 Mar, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर में माचना नदी के पुल से हार्वेस्टर गिर कर पलट गया। इससे हार्वेस्टर में सवार चालक सहित चार लोग नीचे दब गए। जब तक सभी को बाहर निकाला जाता उसके पहले ही चालक की मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे इटारसी से फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर लेकर चार लोग बैतूल की ओर जा रहे थे। शाहपुर में माचना नदी के पुल पर हार्वेस्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए हार्वेस्टर नदी में गिरकर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। पोकलेन मशीन की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर चोट आने से हार्वेस्टर के चालक कालासिंह पिता जागर सिंह (51) निवासी ग्राम सकराली थाना भागसों जिला पटियाला पंजाब की मौत हो गई। हार्वेस्टर के मालिक ओमप्रकाश चौहान निवासी ग्राम अकरा थाना भारकच्छ रायसेन, दूसरा आपरेटर करम सिंह निवासी पटियाला पंजाब और रामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भार कच्छ जिला रायसेन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इटारसी की ओर से हार्वेस्टर जैसे ही नदी के पुल के पहले मोड़ पर आया, तभी चालक संतुलन खो बैठा और मोड़ नही पाया जिससे हार्वेस्टर सीधा पाइप की रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गया। उसमें सवार सभी चार लोग फंस गए। हाइवे बना रही कंपनी की पोकलेन मशीन की मदद से हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका। उल्लेखनीय है कि माचना नदी का पुल बेहद संकरा है, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
'आप' का मप्र में चुनावी शंखनाद आज, केजरीवाल, मान होंगे रैली में शामिल, भेल एरिया में दोपहर को परिवर्तित रहेगा यातायात
14 Mar, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को भोपाल में चुनावी शंखनाद करेंगे। भेल दशहरा मैदान में सभा होगी, इसमें प्रदेशभर से पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल भी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 12 बजे से भेल की तरफ जाने से बचें, परिवर्तित रहेगा यातायात
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को भेल दशहरा मैदान के आसपास चारों ओर दोपहर 12 बजे से यातायात का दबाव रहेगा। इससे बचने के लिए यातायात पुलिस ने सुगम आवागमन मार्ग की व्यवस्था की है। इसके लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि गोविंदपुरा मोड़ से अन्ना नगर तिराहा, कैरियर कालेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्योरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। अत: इन मार्गों पर आवागमन करने से बचें एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे ये वाहन
सभी प्रकार के लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, कैरियर कालेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सिक्योरिटी लाइन चौराहा की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
- महात्मा गांधी चौराहे से कैरियर कालेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आइएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा।
- चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाला यातायात सांची डेयरी कट पाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर-6, बरखेड़ा मार्केट महात्मा गांधी चौराहे की ओर से जा सकेगा।
- आइटीआइ तिराहे से कैरियर कालेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा।
आइएसबीटी और हलालपुर बस स्टैंड से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
अमरपाटन क्षेत्र के नागरिकों को मिली 17 करोड़ रूपये लागत की सड़कें
13 Mar, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 242 वीं बैठक में सतना जिले में 23 सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों से 8 सड़क सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के लिए स्वीकृति हुई। राज्य मंत्री श्री पटेल के प्रयासों से पहले भी क्षेत्र की लगभग 2 दर्जन से ज्यादा सड़कों को जोड़ने का कार्य किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में निरंतर विकास कार्यों का सतत क्रियान्वयन हो रहा है। हाल ही में स्वीकृत सड़कों में अहिरगाँव रामगढ़ मुख्य मार्ग से ग्राम इटमा खजूरी (पश्चिम टोला) पहुँच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर - एक करोड़ 32 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत हुए है। डगनिहा टोला से मूर्तिहाई गोड़हा टोला मेन रोड तक लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपए, कुआं से बूढ़ाबाऊर पहुँच मार्ग लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 30 लाख 47 हजार रूपए, किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से ग्राम भड़री पहुंच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 7 लाख 91 हजार रुपए मंजूर की गई है। इसी प्रकार किरहाई मुकुंदपुर मार्ग के मुकुंदपुर रूपसागर तालाब होते हुए बायपास मार्ग लंबाई तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार रुपए, अहिरगांव रामगढ़ मार्ग से खजुरी धाम से इटमा पूर्व टोला मार्ग लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 29 लाख 41 हजार रुपए, किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से डोमा पहुँच मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड़ 56 लाख 73 हजार रुपए और पुराना एनएच-7 मार्ग अमरपाटन लालपुर से बर्रेह बड़ा हरिजन बस्ती पहुँच मार्ग तक लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 3 करोड़ 45 लाख 22 हजार रुपए शामिल हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल ने क्रियान्वयन एजेंसी को स्वीकृत कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं।
लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के दायरे में अब 48 विभाग की 696 सेवाएँ
13 Mar, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम में 48 विभाग की 696 सेवाएँ दी जा रही हैं। लोक सेवा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में हुई विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। समिति के सदस्य विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया कि नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर किये गये आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। लगभग एक करोड़ 22 लाख से अधिक व्यक्तियों को सीएम हेल्पलाइन से लाभान्वित किया गया है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 2 करोड़ शिकायतों में से 98 प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है। सीएम जन-सेवा में नागरिकों को दैनिक जीवन में सर्वाधिक जनोपयोगी लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाएँ दी जा रही हैं। इनमें आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र और चालू खसरा-खतौनी, नक्शा एवं भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपियों का प्रदाय सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 पर प्राप्त कॉल पर किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन से नागरिकों को व्हाट्सअप के माध्यम से दर्ज शिकायतों की स्थिति और योजनाओं की जानकारी देने की सुविधा भी दी जा रही है।
कार्यपालक निदेशक राज्य लोक सेवा अभिकरण श्री अभिजीत अग्रवान ने बताया गया कि पिछले 6 माह में लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवाएँ देने के लिये उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। प्रदेश में 230 लोक सेवा केन्द्रों से आधार पंजीयन और 430 केन्द्रों से आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। बैठक में एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल की भी जानकारी दी गई।
मुरैना में सिरफिरे ने स्कूल में की फायरिंग, गोली लगने से शिक्षक घायल
13 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । मुरैना शहर के मिडिल स्कूल क्रमांक-4 में एक सिरफिरा घुसा। स्कूल भवन के बाहर मैदान में खड़े शिक्षकों से पूछने लगा कि उपासना की बेइज्जती किसने की। शिक्षक कुछ समझ या बता पाते उससे पहले ही सिरफिरे ने झोले से कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी। पहली गोली से हेडमास्टर बाल-बाल बच गए, लेकिन दूसरी गोली शिक्षक के सीने में जा धंसी। नाजुक हालत में शिक्षक को ग्वालियर रेफर किया गया है। घटनाक्रम सोमवार अपरान्ह 4 बजे का है, जब मिडिल स्कूल क्रमांक-4 की छुट्टी होने के बाद बच्चे बाहर निकल रहे थे, इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर व तीन शिक्षक मैदान में खड़े थे। इसी दौरान 35 से 40 साल की उम्र का एक युवक आया और शिक्षकों से पूछा कि उपासना की बेइज्जती किसने की। हेडमास्टर व शिक्षक पूछने लगे कि उपासना किस कक्षा में पढ़ती है, क्या हुआ है। स्कूल में कौन बेइज्जती करेगा। इतना सुनते ही सिरफिरे ने झोले में रखा कट्टा निकाला जो पहले से लोडेड था। कट्टे को सीधा तानकर शिक्षको की ओर फायर कर दिया। पहली गोली हेडमास्टर हरिओम शर्मा के कंधे के पास से गुजर गई। इसके बाद सिरफिरे ने दूसरा फायर किया, जो 38 वर्षीय शिक्षक हरीचंद्र पुत्र किशन शर्मा निवासी जौरी के सीने में जा धंसी। गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े। यह देखते ही स्कूल में भगदड़ गच गई। वहां मौजूद शिक्षक नवनीत शर्मा व नरेंद्र शर्मा जान बचाने के लिए कमरों की ओर भागे। इसी बीच सिरफिरा भी मौका पाकर गालीगलौज करते हुए वहां से भाग गया। गोली लगने से घायल शिक्षक हरीचंद्र शर्मा को शिक्षक बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
उपासना के जरिए हमलावर तक पहुंचने में जुटी पुलिस
गोली लगने से घायल शिक्षक हरीचंद्र शर्मा ने बताया कि उपासना नाम की बालिका कक्षा 8वीं में पढ़ती है। उक्त बालिका तुस्सीपुरा की निवासी है और जिसने गोली मारी है वह भी तुस्सीपुरा का ही है। शिक्षक हरीचंद्र ने बताया कि उन्होंने छात्रा उपासना का न तो किसी बात पर फटकारा है, न ही उसकी बेइज्जती जैसी कोई बात कही। इस घटनाक्रम के बाद कोतवाली थाना पुलिस स्कूल में घुसकर फायरिंग करने वाले सिरफिरे की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने स्कूल के रजिस्टर से उपासना नाम की छात्रा का रिकार्ड निकाला, इसी छात्रा के जरिए पुलिस शिक्षक को गोली मारने वाले सिरफिरे की तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश का तस्कर भिंड के एजेंट को बेचने आया था अवैध हथियार
13 Mar, 2023 09:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मुरार इलाके में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है। दोनों के पास से 11 देशी कट्टे बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों में एक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का तस्कर है और दूसरा भिंड के गोरमी का एजेंट। पुलिस से बचने के लिए इन लोगों ने ग्वालियर में डील की। ग्वालियर में यह डील होने से पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया। पकड़ा गया तस्कर मैनपुरी से पहले भी अवैध हथियार लाकर ग्वालियर में सप्लाय कर चुका है। ग्वालियर में अवैध हथियार का काला कारोबार रुक नहीं रहा है। अब बाहर के सप्लायर और एजेंट यहां डील कर रहे हैं। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि दो तस्कर अवैध हथियारों की डील करने वाले हैं। मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल टिपारा के पास यह डील होने जा रही है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की टीम को पड़ताल में लगाया गया। रात में दो टीमें गठित की। एक टीम मुरार और दूसरी टीम मोहनपुर हाइवे के पास लगी हुई थी। लाल टिपारा के पास पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगा रखा था। यहां बाइक से एक बदमाश आया। पुलिस को देखकर यह भागने लगा।
इसका पीछा कर पकड़ लिया गया। बाइक की डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें कट्टे मिले। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोहनपुर हाइवे के पास भिंड के गोरमी का एजेंट है, जिसे वह कट्टे बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसे भी पकड़ लिया। इनके पास से 11 कट्टे और 8 कारतूस बरामद हुए हैं। मैनपुरी के तस्कर का नाम सुनील चौहान है, जबकि गोरमी के एजेंट का नाम अजब सिंह है। यह लोग लंबे समय से अवैध हथियार की डील कर रहे हैं। 5 हजार में खरीदकर 7 से 10 हजार में बेचता था कट्टे: सुनील ने बताया कि वह अजब सिंह से फोन पर आर्डर लेता है। 5 हजार रुपये में वह कट्टा बेचता है और 7 से 10 हजार रुपये में अजब सिंह इसे बेचता है। भिंड पुलिस से बचने के लिए ही दूसरे शहर में आकर डील की थी, लेकिन यहां भी पकड़े गए।
उल्टियां करते हुए घर पहुंचा बालक बोला- पेट में लगी है गोली
13 Mar, 2023 09:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । दौड़ते हुए बालक घर पहुंचा और उल्टियां करने के बाद बेसुध होकर घर की देहरी पर ही गिर पड़ा। बालक के कपड़े खून से सने हुए थे, स्वजन ने देखा तो उसके पेट में गोली लगने का निशान था। तत्काल बालक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सोमवार को हुई यह घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा की है। तुस्सीपुरा निवासी नरेश सिंह जाटव राजमिस्त्री का काम करता है और सोमवार को वह तुस्सीपुरा में ही एक मकान बनाने का काम कर रहा था। नरेश जाटव का 12 साल का बेटा गजेंद्र सिंह मोहल्ले में खेलने की कहकर घर से निकला था।
दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब गजेंद्र सिंह दौड़ते व हांफते हुए हालत में घर पहुंचा। इस दौरान गजेंद्र सिंह रह-रहकर उल्टियां कर रहा था। खून से सने कपड़े देखकर नरेश की मां व अन्य स्वजन खबरा गए। घायल बालक ने इतना बताया कि उसे किसी ने गोली मारी है, लेकिन गोली किसने मारी है, यह किसी को नहीं बताया। स्वजन ने गजेंद्र के पिता को सूचना दी, इसके बाद घायल बालक को जिला अस्पताल लाया गया।नाजुक हालत में जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बालक को ग्वालियर रेफर किया है। उधर मामले की जांच में जुटे स्टेशन रोड थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है, कि मामला बेहद उलझा हुआ है। इतने छोटे बच्चे को किसने व किस कारण गोली मारी है। इसकी जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बालक यह नहीं बता रहा कि उसे किसने गोली मारी है। इस कारण जांच करने में दिक्कत आ रही है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले- शादी के बाद करो चार बच्चे, दो राम के नाम करो
13 Mar, 2023 09:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब जनसंख्या को लेकर बयान दिया है। छतरपुर में रविवार रात श्रीराम सेवा समिति की ओर से आयोजित रामालय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि जिनके विवाह नहीं हुए वह सुनें। विवाह करें। तीन-चार बच्चे हों, दो बच्चे राम के लिए...। उन्होंने कहा समझदार को इशारा काफी है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा बच्चे दो ही अच्छे हैं। इनमें एक राम के नाम कर दो। उनके पिता भी उन्हें राम का काम करने के लिए कहते हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा के आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा के एक करोड़ वाले चेलेंज पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि अब इस तरह से किसी की बात का जवाब नहीं दिया जाएगा। जलने वाले मुझसे जलते हैं तो जलते रहें। उल्लेखनीय है कि प्रकाश टाटा ने अपनी संस्था आत्म सम्मान मंच, मुंबई की ओर से चुनौती दी है कि यदि वे शास्त्री उनके मन की बात पर्चे पर लिखकर दे दें, तो वे शास्त्री को एक करोड़ इनाम में देंगे
किसानों को सहकारी बैंकों ने जारी किये 39 लाख 57 हजार केसीसी
13 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा नवम्बर-2022 तक 39 लाख 57 हजार किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा जारी कुल 65 लाख 83 हजार केसीसी में से सहकारी बैंकों की भागीदारी 7 प्रतिशत है। केसीसी से कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण प्रदान किया जाता है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। समिति के सदस्य विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक उपस्थित थे।
सचिव सहकारिता श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन और शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन सफलता से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर समितियों द्वारा 46 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन किया गया। समितियों द्वारा प्रदेश में 16 हजार 452 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इनसे 119 लाख परिवारों को समय पर राशन वितरित किया जा रहा है।
विभाग द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण के वितरण में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। वर्ष 2022-23 में 14 हजार 699 करोड़ रूपये के ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को को उपलब्ध कराये गये हैं। राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है। प्रदेश के 29 जिला सहकारी बैंकों से संबद्ध शाखाओं और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 4 हजार माइक्रो एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं। इनसे समिति स्तर पर किसानों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा संचालित की जा रही है।
प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम की 4 परियोजनाएँ
13 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम में 4 परियोजनाओं पर 358 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के इस कार्यक्रम में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जा रही है।
भोपाल के आरिफ नगर में आवासीय विद्यालय, गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हमीदिया अस्पताल के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। भोपाल के शासकीय यूनानी कॉलेज में 180 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण पूर्णत: की ओर है। खंडवा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्मार्ट कॉलेज स्मार्ट क्लास के निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
आरडीएसएस के स्वीकृत कार्यों का सर्वे समय-सीमा में पूरा करें
13 Mar, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : रिवेम्पड डिस्ट्रीव्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में स्वीकृत कार्यों का सर्वे समय-सीमा में पूरा करवायें। प्रत्येक कार्य की टाइम लाइन तय करें। समय-सीमा में कार्य नहीं करने वाली एजेंसी के विरूद्ध पेनल्टी लगायें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश आरडीएसएस में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तीनों कंपनियों के कार्यों की प्रक्रिया एक समान रखें। श्री तोमर ने कहा कि किसी एजेंसी को कार्य देने से पहले यह जरूर देख लें कि वह पूर्व में ब्लेक लिस्ट तो नहीं रही। उन्होंने कहा कि बिजली बिल वसूली में सख्ती करें। साथ ही मानवीय पहलू का भी ध्यान रखा जाये।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहाँ आरडीएसएस में प्रस्तावित योजना को स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह में वे स्वयं कुछ जिलों में स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण करेंगे। श्री दुबे ने कहा कि कंपनी की हानियों को कम करें।
एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी श्री एस.आर. रघुराजन, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री गणेश शंकर मिश्रा, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री अमित तोमर और एम.डी. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण श्री अनय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नकली-मिलावटी दूध और दुग्ध उत्पादों के 5680 नमूने संकलित
13 Mar, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि प्रदेश में नकली-मिलावटी दूध और उससे बने मावा, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान 2 मार्च से लगातार जारी है। अभियान में अब तक दूध और दूध से बने उत्पादों के 5680 नमूने लिए गए हैं।
विशेष अभियान में नकली-मिलावटी दूध और उससे बने उत्पादों का निर्माण, संग्रह और विक्रय करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इन उत्पादों के निर्माण तथा विक्रय से जुड़े 2 संस्थान के लाइसेंस निरस्त किए गए और 4 संस्थान के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला और मैजिक बॉक्स से आमजन द्वारा दैनिक उपयोग में लिये जा रहे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मौके पर जाँच भी की जा रही है। साथ ही जिलों में संचालित दूध के कलेक्शन सेंटर, चिलिंग प्लांट, दूध का परिवहन करने वाले वाहन सहित मावा, पनीर, घी के खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों की सघन जाँच भी जारी है।
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इकाई क्रमांक दो ने 100 दिन सतत विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
13 Mar, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 2 ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। यह इकाई एक दिसंबर 2022 से लगातार संचालित हो रही है। इस अवधि में इकाई ने 1124 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन 79.5 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) पर किया। चालू वित्तीय वर्ष में 12 मार्च तक यह इकाई 3396.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर चुकी है, जो कि इसके स्थापना काल से अभी तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। पावर जनरेटिंग कंपनी की 12 ताप विद्युत इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सतत विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है।
पहली बार इतने लंबे समय तक इकाई रही क्रियाशील
इकाई क्रमांक-2 अपने स्थापना वर्ष से अभी तक पहली बार 100 दिन सतत् क्रियाशील रही है। इस इकाई से 28 दिसंबर 2014 को वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन प्रारंभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2022-23 में 12 ताप विद्युत इकाइयों ने बनाया लगातार क्रियाशील रहने का रिकार्ड
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की 12 ताप विद्युत इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिन या इससे अधिक दिनों तक सतत क्रियाशील रहने का रिकार्ड बनाया है। इसमें से तीन इकाइयाँ 200 दिन से अधिक सतत क्रियाशील रही हैं। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 (213 दिन) और इकाई क्रमांक 11 (202 दिन) से क्रियाशील हैं। सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 गत वर्ष 15 अक्टूबर 2022 से लगातार 148 दिन से सतत क्रियाशील रह कर विद्युत उत्पादन कर रही हैं। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 3 ने 119 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन किया। इस विद्युत गृह की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 ने पूर्व में 130 दिन और इसके बाद 124 दिन तक विद्युत उत्पादन किया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 600-600 मेगावाट क्षमता की इकाई 1 व 2 ने क्रमश: 233 एवं 101 दिनों तक विद्युत उत्पादन किया। इस विद्युत गृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 गत वर्ष 18 अक्टूबर 2022 से 145 दिन से सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 4 पूर्व में 102 दिन उत्पादन कर चुकी है।
ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई क्रमांक-2 द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाने पर समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई दी है।