मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
दसवीं-बारहवीं परीक्षा पेपर लीक की खबरों को लेकर माशिम ने कराई एफआईआर
16 Mar, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक मार्च से शुरु हुई दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टेलीग्राम पर पेपर उपलब्ध होने का दावा कर छात्रो से रकम वसूलने के मामले में मंडल के परीक्षा नियंत्रक ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की थी, जिसकी जॉच के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने जालसाजी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों की सुरागशी शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा ने शिकायत में बताया कि था कि 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाऐं शुरु हुई हैं। इस दौरान अज्ञात तत्वों ने टेलीग्राम पर अलग-अलग लिंक जनरेट किया। इसके बाद छात्रों को लिंक में बोर्ड परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर छात्रो से अवैध वसूली की जा रही है। फरियादी ने पुलिस को लिंक पर उपलब्ध छात्रों की चैटिंग, भीम ऐस से भुगतान होने के साक्ष्य भी दिए है। गौरतलब है कि यह परीक्षाऐं एक व दो मार्च से शुरू हुई है, लेकिन पेपर की शुरुआत से ही टेलीग्राम पर पेपर होने के पहले लीक होने की सूचना मंडल तक पहुंचने लगी। माशिमं के प्रवक्ता प्रमोद मालवीय का कहना है कि पेपर लीक होने की बात पूरी तरह झूठी अफवाह है, इसे फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये हमने पुलिस आयुक्त को 4 मार्च को पत्र लिखा था, और 15 मार्च को एमपी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
बूथ सशक्तीकरण अभियान में सक्रिय होंगे केंद्रीय मंत्री, 18 को ग्वालियर पहुंचेंगे सिंधिया
16 Mar, 2023 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा ने बूथ सशक्तीकरण अभियान-दो में केंद्र में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों को भी उतार दिया है। केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के बूथों पर जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा पार्टी के सभी सांसद, विधायक, महापौर, जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष-सदस्य, निकायों के अध्यक्ष-पार्षद भी बूथों पर सक्रिय रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल से 14 मार्च को इस अभियान को प्रारंभ किया है, जो 18 दिन चलेगा। केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। 16 मार्च को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते धार के सरदारपुर और 19 मार्च को सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा के बूथ पर पहुंचेंगे। 18 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दक्षिण के बूथ क्रमांक 99 पर पहुंचकर अभियान में शामिल होंगे। वहीं 18 मार्च को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा के सनावद और महेश्वर विधानसभा के अलग-अलग बूथों पर पहुंचकर बूथ समिति और बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे
भोपाल की 40 फीसदी मरीजों को खांसी व बुखार की शिकायत
16 Mar, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, बुखार व सांस की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं लोग
भोपाल । राजधानी के अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, बुखार व सांस की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। हमीदिया और जेपी अस्पताल की ओपीडी में तकरीबन 40 फीसदी मरीज खांसी व बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। जिन्हें कफ वाली खांसी सता रही है जो लंबे समय में ठीक हो रही है। सांस नली में कफ जमने से उन्हें सांस लेने की परेशानी होती है। हालांकि दवाओं से यह बीमारी ठीक भी हो रही है बुखार तीन से पांच दिन में चला जाता है और खांसी थोड़ वक्त ले रही है। कफ वाली खांसी और बुखार के साथ लोग इलाज लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। कफ के कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी भी हो रही है। छोटे बच्चों को तो भर्ती तक करना पड़ रहा है। यह परेशानी डाक्टर वायरस के कारण बता रहे हैं। लेकिन इस बात की पुष्टी अबतक नहीं हो सकी कि कौनसा वायरस लोगों को तेजी से बीमार कर रहा है।
मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी
फ्लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। आलम यह है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले अभी ओपीडी में आने वाले मरीज ज्यादा बढ़ गए हैं। शहर के प्रमुख सरकारी-गैरसरकारी अस्पतालों से जानकारी जुटाई गई तो यह तस्वीर सामने आई है। इसमें दो बातें विशेष हैं। पहली फ्लू की चपेट में बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा आ रहे हैं। दूसरी यह कि संक्रमण फैल तो तेजी से रहा है, लेकिन मरीजों की हालत गंभीर नहीं हो रही है। यानी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है। मरीज 5 से 7 दिन में ठीक हो रहे हैं। आईपीडी में मरीजों की संख्या में मामूली इजाफा हुआ है। यहीं नहीं जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उनमें बच्चे और बुजुर्ग ही ज्यादा हैं। बच्चों में दो साल तक के बच्चे ज्यादा हैं और बुजुर्गों में 65 साल से अधिक उम्र के ज्यादा मरीज हैं। अच्छी बात यह है कि किशोर और युवा संक्रमित भी कम हो रहे हैं और संक्रमण के बाद इनको भर्ती करने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है। फ्लू से पीडि़त मरीजों को खांसी की समस्या बहुत हो रही है। जो 20 दिन तक भी चल रही है। खासकर सोते वक्त खांसी ज्यादा आ रही है। लगातार खांसी आए तो पेट के बल लेटेगें तो खांसी में राहत मिलेगी। मुलेठी और लेंडी पीपल का पाउडर शहद में मिलाकर खाने से खांसी में राहत मिल रही है।
बॉडी पेन और बुखार उतरने के बाद खांसी
जीएमसी के रेस्पिरेट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार का फ्लू ज्यादा कष्टदायक है। मरीज शरीर में असहनीय दर्द होने की शिकायत भी कर रहे हैं। बुखार उतरने के बाद खांसी हो रही है। फ्लू ठीक होने के बाद कई मरीजों को यह रिपीट भी हो रहा है। इसलिए ठीक होने के बाद भी खट्टी और ठंडी चीजें न खाएं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
16 Mar, 2023 06:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। जांच दल में सदस्य को शामिल करने के लिए तैयार न होने पर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अदाणी के मामले में इनके नेता नरेन्द्र मोदी संयुक्त समिति नहीं बनाना चाहते हैं। आप सभी विधानसभाओं में डरते हो। इस पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर गद्दारी करते हैं। देश को विरुद्ध बोलते हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा जोर-जोर से बात रखी जाने लगी। हंगामे की स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने क्षेत्र में उचित मूल्य की राशन दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न वितरित न कर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए समिति बनाने और उसमें उन्हें भी शामिल करने की बात रखी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने जांच कराने की घोषणा तो की पर उसमें सदस्य को शामिल करने पर असहमति जताई। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि जब सरकार भी जांच चाहती है तो फिर सदस्य को रखने में क्या समस्या है। सदस्य को न रखने का संकेत तो यही होता है कि आप कुछ बात दबाना चाहते हैं। सात माह बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो सबको शामिल करेंगे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायक समिति का सदस्य क्यों बनना चाहते हैं। ऐसे नहीं होना चाहिए और इस तरह की सस्ती बात भी नहीं करना चाहिए। हम सदस्य की भावनाओं का ध्यान रखने में कभी कोई कोताही नहीं बरतेंगे। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डा. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान को लेकर टिप्पणी की, जिस पर हंगामा हो गया।
मकरंद देऊस्कर इंदौर और हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल के पुलिस आयुक्त बने
16 Mar, 2023 06:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार मकरंद देऊस्कर को इंदौर और हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले मकरंद देऊस्कर भोपाल और हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे। योगेश मुदगल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। जी अखेतो सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया है। अनिल कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआइएसएफ भोपाल और विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना मुख्यालय और दीपिका सूरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। प्रमोद वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन और अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहाती जोन बनाया गया है। अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता और इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन बनाया गया है। सुशांत कुमार सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन बनाया गया है।
यूनानी चिकित्सा पद्धति में नवीन शोध निरंतर हो
16 Mar, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष राज्य मंत्री कावरे की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा की बैठक
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि प्राचीन यूनानी चिकित्सा पद्धति में निरंतर शोध किये जाने की आवश्यकता है। नवीन शोध से ही रोगियों का बेहतर इलाज किया जा सकता है। राज्य मंत्री कावरे मंगलवार को भोपाल के हकीम सैयद जियाउल हसन शासकीय (स्वशासी) यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय की साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर भी मौजूद थीं।
प्राचार्य डॉ. मेहमूदा बेगम ने बताया कि पंडित खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान परिसर में शासकीय यूनानी चिकित्सालय महाविद्यालय के पास लगभग 5.25 करोड़ रूपये की लागत से कन्या छात्रावास का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, प्रयास किया जा रहा है कि छात्रावास 1 जुलाई 23 से प्रारंभ हो जाय। बताया गया कि यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में इस वर्ष से पीजी कोर्स प्रारंभ हो गये हैं। अब महाविद्यालय में नवीन शोध कार्य में तेजी आयेगी। प्रदेश में यूनानी पद्धति का एक सरकारी कॉलेज और तीन महाविद्यालय प्राइवेट सेक्टर में संचालित हो रहे हैं। बैठक में राज्य मंत्री कावरे ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने बजट की समीक्षा की और प्राप्त राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करने के लिए कहा। आयुष आयुक्त श्रीमती वायंगणकर ने कॉलेज और निर्माणाधीन हॉस्टल में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्व-रोजगार के अवसर जुटाने के लिए ठोस प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय। बैठक में महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा में महू की घटना पर विपक्ष आक्रामक, हंगामेे के बाद कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित
16 Mar, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र विधानसभा का इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। गुरुवार को विधानसभा की कार्रवाई प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने महू में एक युवती की मृत्यु और पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मृत्यु का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है, गृह मंत्री इस पर अपना वक्तव्य दें। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना को लेकर दो तरह की बात अब तक प्रकाश में आई है। जिस बिटिया की मृत्यु हुई है, उसे पानी गर्म करने की राड से करंट लगा, जिससे मृत्यु हुई। स्वजन ने इसे हत्या बताया, जाम लगाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सभी लोग थाने में जुट गए और स्वयं न्याय देने की बात करने लगे उन्होंने पथराव किया! थाना प्रभारी घायल हुए, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। 13 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस कर्मियों ने बचाव में गोली चलाई, जिससे दुखद घटना हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा कर दी है। थोड़ी देर बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए, लेकिन यह मामला चलने वाला नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार की क्या स्थिति है। 18 साल की सरकार में 13 बार मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ अत्याचार के मामले में देश में प्रथम और 05 बार दूसरे पायदान पर रहा है। यह स्थिति दुखद है। मजिस्ट्रियल जांच कई बार होती है, लेकिन मामला टल जाता है। जांच की समय सीमा तय की जानी चाहिए। वहीं डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि रात को जब लड़की की मृत्यु हुई, तब पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। जब बहुत दबाव बनाया गया तो रिपोर्ट लिखी गई। सुबह पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। स्वजन का आरोप है कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की गई है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि इस विषय को लेकर स्थगन सूचना भी प्राप्त हुई है।
इस विषय के बाद कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने भितरवार विधानसभा में राशन दुकानों की जांच का विषय उठाया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण नहीं होने की बात कही। साथ ही उन्होंने समिति बनाकर जांच कराने और उसमें स्वयं को शामिल किए जाने का विषय उठाया। इस पर जब विभागीय मंत्री तैयार नहीं हुए तो कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया। इसी बीच सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी मामले में जांच नहीं कराना चाहती है। केंद्र में भी यही हो रहा है। विपक्ष द्वारा संयुक्त संसदीय समिति बनाकर अडाणी मामले में जांच कराने की मांग की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी द्वारा विदेश में देश विरोधी बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, जिसको लेकर हुए हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी
16 Mar, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ वीजिंग साउण्ड शामिल हैं।
डॉ. तिवारी ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें। कोरोना संक्रमण के समय जारी गाइडलाइन का पुन: अनुसरण करें, स्वयं सुरक्षित रखें और परिवार को भी सुरक्षित करें।
सीएमएचओ ने बताया कि इन्फ्लूएंजा सब टाईप एच-3, एन-2 के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करें, हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें, एन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।
खेत जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
16 Mar, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । नेशनल हाइवे-44 पर सुरखी थाना क्षेत्र में बुधवार रात खेत जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही युवक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने फोरलेन पर जाम लगाकर ट्रक में आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़िय़ों ने ट्रक की आग पर काबू पाया। वहीं सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया गया, तब कहीं जाकर फोरलेन पर आवागमन सामान्य हुआ।
जानकारी के अनुसार चितौरा गांव निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र लोधी बुधवार देर रात अपनी बाइक से खेत पर जा रहा था। तभी राजा ढाबे के पास फोरलेन पर देवरी की ओर जा रहे महाराष्ट्र पासिंग के आलू से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और उन्होंने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरखी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए सुरखी, मकरोनिया और सागर से दमकलों को घटना स्थल पर भेजा गया। आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए सागर से भी पुलिस अधिकारियों को मौके पर रवाना किया गया। ट्रक में आलू लदा हुआ था। आग से ट्रक के माल को नुकसान न हो और आग को जल्द नियंत्रित करने के लिए जेसीबी की मदद से ट्रक को खाली कराया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को काबू किया गया। आग से ट्रक का अगला हिस्सा लगभग पूरी तरह से जल गया। रात में ही पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रक को साइड में कर फोरलेन का यातायात बहाल किया। वहीं युवक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बोरवेल में गिरे बच्चे लोकेश का रेस्क्यू
16 Mar, 2023 09:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चिकित्सकीय परीक्षण में बच्चे को मृत घोषित किया
भोपाल। विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है।
लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ, एस डी आर एफ के अलावा पुलिस, होमगार्ड, राजस्व, स्वास्थ्य आदि विभागों के अमले ने भरपूर कार्य किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
परिवार को 4 लाख की सहायता
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा
15 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू हो जायेगी। पशुपालन विभाग ने एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर, एक ड्रायवर सहित कॉल-सेंटर के लिये 1238 लोगों को रोजगार से जोड़ा है। एम्बुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएँ रहेंगी। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में आज हुई पशुपालन विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक यह जानकारी में दी गई। समिति सदस्य विधायक सीताराम, विजय राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रभागा किराड़े सहित प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी गुलशन बामरा, दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक तरूण राठी, संचालक डॉ. आर.के. मेहिया और कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक एच.बी. भदौरिया मौजूद थे।
मंत्री पटेल ने कहा कि धार्मिक व्यक्ति और संस्थान गो-शालाओं का संचालन बेहतर ढंग से करते हैं। जिन ग्राम सभाओं में गो-शालाओं का व्यवस्थित संचालन नहीं हो रहा है, वहाँ यह जिम्मेदारी एनजीओ को दें। बताया गया कि पड़ौसी राज्य राजस्थान में लम्पी बीमारी से लगभग 70 हजार गायों की मृत्यु के बावजूद सतर्कता के चलते मध्यप्रदेश में केवल 696 मृत्यु दर्ज की गई। लम्पी बीमारी से बचाव के लिये गायों को लगाये गये 37 लाख 13 हजार से अधिक टीकों का इसमें बड़ा योगदान है।
मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार ब्लॉक में अलग-अलग और छोटी-छोटी गो-शालाओं की जगह एक बड़ी गो-शाला में बेसहारा गायों को रखें। इससे गायों की देखभाल अच्छी होने के साथ गोबर और गो-मूत्र अधिक होने से उनकी आत्म-निर्भरता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 10 गो-शालाओं को जोड़ कर एक गो-वंश वन विहार बनायें।
पशुपालन की विभिन्न केन्द्रीय और राज्य की गो-भैंस, बकरी, कुक्कुट-पालन आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई। बकरी-पालन में हितग्राही को शासन द्वारा 60 प्रतिशत की सबसिडी दी जाती है। केन्द्र शासन की 4 करोड़ रूपये की गो-पालन योजना में 2 करोड़ रूपये की सबसिडी देने का प्रावधान है। साथ ही प्रदेश की आचार्य विद्यासागर योजना में 10 लाख रूपये तक का ऋण 5 गायों के लिये दिया जाता है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में डेयरी प्लस योजना विदिशा, रायसेन और सीहोर में लागू की गई है। इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति को 75 प्रतिशत और सामान्य को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया, सहरिया को 90 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
प्रदेश में उच्च नस्ल की बछियों की संख्या बढ़ाने के लिये ब्लॉक स्तर पर नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराये जायेंगे। इससे 90 प्रतिशत बछियों का जन्म होगा और अनावश्यक रूप से नर बछड़ों की संख्या नहीं बढ़ेगी। इसके अलावा उच्च नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों के भ्रूण प्रत्यारोपण से भी अच्छी गायों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पंजीकृत गो-शालाओं में चारा-भूसा के लिये 202 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करा दी गई है।
एमपीसीडीसी द्वारा प्रदेश में रोज 7 लाख साँची दूध पैकेट का वितरण होता है। लगभग 6 हजार 800 समितियों से संकलित दूध और उसके उत्पाद प्रदेश में 1100 मिल्क पार्लर, 513 मिल्क बूथ और 5400 प्रायवेट एजेंसियों से घर-घर पहुँचते हैं। उपभोक्ताओं की माँग को देखते हुए मोबाइल पार्लर की भी संख्या बढ़ाई जा रही है।
जिन जिलों में विमानतल/हवाई पट्टी बनाई जा सकती हैं, वहाँ प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें : राज्य मंत्री परमार
15 Mar, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज विमानन विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में हवाई यातायात के विकास संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। राज्य मंत्री परमार ने कहा है कि जिन जिलों में हवाई पट्टियाँ/ विमानतल बनाए जा सकते हैं, वहां प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें।
सचिव विमानन विवेक पोरवाल ने बताया कि 52 जिलों में से 30 जिलो में विमानतल/हवाई पटिटयाँ उपलब्ध हैं। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहों (छतरपुर) तथा जबलपुर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डे हैं। प्रदेश स्थित 13 शासकीय हवाई पट्टी रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, सागर, गुना, सिवनी और दतिया को पायलट प्रशिक्षण, एयरो स्पोटर्स तथा अन्य उड्डयन गतिविधियाँ संचालित करने तथा एयरक्रॉफ्ट रिसाइकिलिंग के लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क पर वैमानिक संस्थाओं को आवंटित की गई हैं। इससे प्रतिवर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। इन संस्थाओं में प्रतिवर्ष लगभग 200 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करते है, जिससे रोजगार के अवसर भी मिलते है। इसके अतिरिक्त शासकीय हवाई पटिटयों को एन्युटी मॉडल पर विकसित और विस्तार करने की योजना भी प्रक्रियाधीन है।
पोरवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आर.सी.एस) में ग्वालियर से बैंगलौर, कोलकाता, जम्मू, तथा हैदराबाद रूट पर एवं जबलपुर से बिलासपुर रूट हवाई सेवाएँ संचालित हो रही है। साथ ही राज्य शासन आर.सी.एस के तहत अन्य स्थानों को भी वायु सेवा से जोड़ने के लिये प्रयासरत हैं। इन्दौर विमानतल को कस्टम नोटिफाईड एयरपोर्ट घोषित किया गया है। इन्दौर विमानतल से अंतराष्ट्रीय कार्गो सेवा भी वर्तमान में चालू है। प्रदेश के औदयोगिक क्षेत्र सिंगरौली में नवीन हवाई पट्टी की स्वीकृति जारी कर दी गई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही स्थानीय निकायों को हवाई पार्किंग/लेण्डिंग सुविधा मिलना प्रारंभ हो जायेगी। ग्वालियर में वर्तमान में निर्मित एवं संचालित विमानतल के विस्तार एवं विकास हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 57.952 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। उज्जैन में 27 सितंबर 2022 को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में उज्जैन हवाईपट्टी पर बड़े विमानों की लेण्डिग सुविधाएँ उपलब्ध कराने हवाई पट्टी का विकास और विस्तार की परियोजना स्वीकृत करने का संकल्प पारित किया गया था, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
रीवा के आस-पास काफी किलोमीटर के दायरे में कोई भी विमानतल उपलब्ध एवं संचालित नहीं है। रीवा में हवाई सेवाओं की अपार संभावनाएँ हैं। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित एवं विस्तार करने के बाद बोइंग आदि जैसे बढ़े विमानों की आवाजाही सुलभ हो सकेगी। इससे रीवा शहर प्रदेश एवं देश के बड़े तथा प्रदेश से सटे उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से जुड़ सकेगा। प्राधिकरण द्वारा रीवा हवाई पट्टी को उड़ान योजना में विकसित करने हेतु चिन्हित किया गया है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने प्रथम चरण में वर्तमान में उपलब्ध लगभग 61.945 एकड़ शासकीय भूमि प्राधिकरण को उपलब्ध की गई है। साथ ही 290 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं।
समिति सदस्य विधायक केदारनाथ शुक्ल, यशपाल सिंह सिसोदिया, घनश्याम सिंह एवं राकेश मावई तथा आयुक्त विमानन चंद्रमौली शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पौधे रोपे
15 Mar, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, करंज और चंपा के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पूजा सिंह परमार ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। संगठन, जरूरतमंद महिलाओं के सहयोग तथा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है। संगठन की अलका मालवीय, उमा लोधी, मितेश मारण और रोहित यादव ने भी पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ टी.वी. चैनल एशियन न्यूज़ के सुभाष मिश्रा, शकील साजिद, सुनील और अंशुमन खरे ने भी पौधे लगाए। पौध-रोपण में देवेन्द्र योगी, देवी सिंह लोधी, बाबूलाल देशवाली, यशवंत, नमिता देशवाली, देवी राम राजपूत, अजय सिंहल और मनु सिंहल भी शामिल हुए।
मुनीम को दिनदहाड़े गोली मारकर 22 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
15 Mar, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शराब कंपनी के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई डकैती एवं हत्या का सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, 8 आरोपी फरार
जौनपुर और सतना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर
सभी फरार आरोपियों को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
उप्र के शूटर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने मुख्य आरोपी का स्केच तैयार कर उस पर 30 हजार का रखा था इनाम
भोपाल, 15 मार्च 2023 / सतना में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बीते दिनों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर 22 लाख रुपए की लूट कर सनसनी मचाने वाले लुटेरों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार की शाम पूरे मामले का पर्दाफाश करने में कामयाबी प्राप्त की। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 8 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना को उप्र के शूटर्स ने स्थानीय मदद से अंजाम दिया था।
यह थी घटना-
सतना की थाना कोतवाली पर 6 मार्च 2023 को दोपहर करीब 2 बजे कंट्रोल रूम, सतना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतर रहे एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर उसका बैग लूट लिया है। इस घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना की पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि करीब 50 वर्ष का एक व्यक्ति कैश वैन के गेट के समीप मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर मृतक के साथी ड्राइवर दिनेश बारी ने मृत व्यक्ति का नाम संजय कुमार सिंह बताया । थाना प्रभारी कोतवाली ने मामला पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में लाया एवं मर्ग कायम कर हत्या एवं डकैती का मुकदमा कायम कर मामला विवेचना में लिया।
पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई-
इस सनसनीखेज समाचार की सूचना प्राप्त होते ही रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और जिले के समस्त थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मचारियों को आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दिशा--निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल सतना जिले एवं आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। और पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही जारी की गई। साथ ही मुख्य आरोपी के स्केच तैयार कर सूचना देने वाले को 30 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई। इस दौरान CCTV फुटेज देखने वाली टीम को घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के फुटेज देखने पर पता चला कि एक ब्लैक फिल्म लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दोनों मोटरसाइकिलों के साथ कई कैमरों में देखी गई, जिस पर पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। जांच में संदेहास्पद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के जिला जौनपुर, उत्तरप्रदेश के पते से रजिस्टर होना पाया गया। सिविल में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से पता चला कि यह गाड़ी रैगांव मे मनीष सिंह के यहां खड़ी दिखी है।
कुछ इस तरह हुआ घटना का खुलासा-
पुलिस टीम ने रेगांव पहुंचकर मनीष सिंह को तुरंत हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा कर दिया गया। उसने बताया कि उसके रेगांव वाले आवास पर सम्पूर्ण घटनाक्रम की योजना बनाई गई थी एवं सभी को उनके कामों के बारे में बताया गया था।
आरोपी मनीष ने पूछताछ में बताया कि सुभाष यादव ने 5 व्यक्तियों को इस घटना में शामिल किया और दीपक सिंह पटेल ने स्थानीय संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के 4 अन्य लोगों को घटना में शामिल किया। उत्तर प्रदेश से बुलाए गए पांच व्यक्तियों को शुरुआती दो रातों को लोकल सपोर्ट राहुल जायसवाल के सतना आवास में रुकवाया गया था। आरोपियों ने 2 व 3 तारीख को मारुति सुजुकी वर्कशॉप में गाड़ी बनवाई थी। सभी ने योजना बनाई और कट्टे की नोक पर मोटरसाइकिलें लूटी। घटना के दौरान UP-14/CC-7730 नंबर वाली स्विफ्ट डिजायर में ड्राइवर आनंद सागर हाईवे के पास खड़ा था और सुभाष यादव को फोन पर कैशवैन की लोकेशन दे रहा था। लोकेशन देने के बाद वह बाईपास पहुंच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक छोड़कर स्विफ्ट डिजायर कार से बरगढ़ चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज मार्ग से केराकट जौनपुर भाग गए।
गिरफ्तार और फरार आरोपियों की जानकारी-
पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए मनीष सिंह बरगाही पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही उम्र 24 वर्ष हाल निवासी दुर्गा नगर, नई बस्ती कोलगवा, गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी रेगांव, थाना सिंघपुर तथा दीप नारायण उर्फ दीपक पांडे पिता आदित्य पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी सोहास कोटर थाना को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस द्वारा फरार आरोपी राहुल जैसवाल पिता बद्री जैसवाल उम्र 22 निवासी सिन्धी कैम्प, थाना कोलगवा, सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवासी थाना केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश, शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज उम्र 23 वर्ष निवासी पचवार जिला जौनपुर, आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव उसरापुर पचवार जौनपुर, नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव उम्र 22 थाना केराकट जौनपुर, अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी थाना गड्डी केराकट जौनपुर, दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू पिता राजेन्द्र उर्फ भूरा सिंह उम्र 28 वर्ष कुरमिहा टोला रामपुर बघेलान और जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले मे भेजी गई है और संयुक्त ऑपरेशन में लगी है। जौनपुर और सतना पुलिस के सहयोग से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को 24 घंटे बाद निकाला,अस्पताल में मृत घोषित..
15 Mar, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा | मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरे आठ साल के लोकेश को 24 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम ने 24 घंटे तक मशक्कत की। एंबुलेंस तैयार कर ली गई थी, बच्चे को निकालते ही उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से बुरी खबर आई है कि बच्चे को बचाया नहीं जा सका। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार को चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। कलेक्टर ने दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही।
बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में आठ साल का लोकेश अहिरवार गिर गया था। वह बंदरों का पीछा कर रहा था, तभी घटना हुई। बोरवेल 60 फीट गहरा है। मासूम 43 फीट गहराई में फंसा था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी थीं। 24 घंटे बाद टीम बच्चे तक पहुंची। निकालकर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे आईसीयू में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बच्चे को निकालने में काफी मशक्कत की गई। रात भर खुदाई की गई। बोर के पास समानांतर 45 फीट गड्ढा खोदा गया। फिर एक सुरंग बनाई गई। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देकर लटेरी अस्पताल ले जाया गया है। सुरंग के पास एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई थी। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ को सुरंग के अंदर बुला लिया गया था। बच्चे को निकालते ही 14 किलोमीटर दूर लटेरी शासकीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसकी मौत हो गई।
राष्ट्रीय आपात बचाव दल के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल ने बताया कि खनन पहले वर्टिकल और फिर हॉरिजॉन्टल अप्रोच से किया गया। लंबवत दृष्टिकोण के साथ हम 43-44 फीट तक पहुंच गए हैं। बच्चे की हलचल पर लगातार नजर रखी गई। विदिशा एएसपी समीर यादव का कहना है कि बोरवेल के समानांतर खुदाई का काम पूरा हो गया है। एनडीआरएफ ने सुरंग बनाई।
विदिशा एएसपी समीर यादव ने बताया कि विदिशा में 8 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर 43 फीट में फंस गया। एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम मौके पर थीं। बच्चे की निगरानी की गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई थी। काफी कोशिशों के बाद बुधवार साढ़े 11 बजे को निकाला जा सका। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी पूरे समय मौके पर रहे। लेकिन 24 घंटे की मेहनत पर पानी फिर गया। बच्चे की मौत हो गई।