मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बंद पड़ी खदान में भरे पानी में तीन भाई-बहन डूबे, दो की मौत
13 Mar, 2023 07:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर जिले के ग्राम दिदवारा में बंद पड़ी पहाड़ की खदान में भरे पानी में तीन भाई-बहन खेलते समय गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला और महोबा जिला अस्पताल लेकर आए। यहां भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर किया गया है। ग्राम दिदवारा निवासी विक्रम चौरसिया की पत्नी शीतला रविवार को 12 वर्षीय पुत्री महिमा, पुत्र 10 वर्षीय राज और आठ वर्षीय आर्यन के साथ खेत पर गई थी। विक्रम के बड़े भाई हरगोविंद ने बताया कि दिदवारा में एक पहाड़ की खदान छह माह से बंद पड़ी है। खदान में पत्थर निकालने से उसमें करीब सौ फीट गहराई पर पानी भरा हुआ है। यह खदान खेत के रास्ते में पड़ती है। दोपहर को शीतला तीनों बच्चों के साथ खेत की ओर जा रही थीं, तभी बच्चे खदान से गुजरते समय वहीं पर खेलने लगे। इसी दौरान पैर फिसल जाने से तीनों गहरे पानी में जा गिरे।
इधर, मां खेत पर काम करने में व्यस्त हो गईं। काफी देर तक जब बच्चे नहीं दिखे तो उसे आशंका हुई। वह उसी रास्ते वापस लौटी और बच्चों को खोजती रही। खदान के पास आने पर बच्चे पानी में छटपटाते दिखे। उसने आसपास लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई। हरगोविंद ने बताया कि तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और महोबा जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर महिमा और राज को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आर्यन को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्रशर संचालकों के साथ ग्रामीणों ने बैठक कर इस बंद पड़ी खदान में तारबाड़ी करने को कहा था, लेकिन उन्होंने तारबाड़ी नहीं कराई। तारबाड़ी करा दी जाती तो हादसा नहीं होता। घटना से ग्रामीणों में क्रशर संचालकों के खिलाफ नाराजगी है।
इन्होने कहा
महोबा कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना मध्य प्रदेश की है। पीड़ित पक्ष से संबंधित थाने में तहरीर देने को कहा गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांगेसी जवाहर चौक से राजभवन लिए निकले
13 Mar, 2023 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सोमवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। इसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे।अदाणी समूह को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी, भ्रष्टाचार, महागाई सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन भोपाल के जवाहर चौक में हो रहा है। प्रदेश भर से लगभग 4000 कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्ठे हुए हैं। प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और सुरेश पचौरी भी पहुंच चुके हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, सुरेश पचौरी, मुकेश नायक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मंच पर बैठे।
कमल नाथ भी आ गए है। उनके नेतृत्व में प्रदर्शनकारी राज्यभवन के लिए निकल पडे है। इसके बाद राजभवन का घेराव करेंगे। यहां से रोशनपुरा होते हुए राजभवन जाएंगे। पुलिस ने रोशनपुरा पर रास्ता बंद करके रखा है। धीरे धीरे कांग्रेस के कार्यकताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कांग्रेस के राजभवन घेराव के ऐलान पर नरोत्तम ने कसा तंज, बोले - कमल नाथ दुबई में बैठकर बना रहे रणनीति
13 Mar, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप कांग्रेस कमेटी कल यानी 13 मार्च को राजधानी में राजभवन का घेराव करने की तैयारी में है। इसको लेकर कांग्रेस के नेता रणनीति बनाने में जुटे हैं। वहीं इस मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है और कहा कि कांग्रेस के पिछले प्रदर्शनों की तरह इस प्रदर्शन का भी हश्र होगा। रविवार सुबह मीडियाकर्मियों से नियमित चर्चा के दौरान जब एक पत्रकार ने कांग्रेस के राजभवन घेराव की घोषणा को लेकर नरोत्तम की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा- ' मैंने भी सुना है कि कांग्रेस कोई प्रदर्शन/घेराव करने जा रही है। ट़्विटर पर, फेसबुक पर, व्हाट्सएप पर चल रहा है। कांग्रेस इस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी आंदोलनों का जो हश्र हुआ है, इसका भी वही हश्र होगा।'
दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे पर ली चुटकी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विंध्य में डेरा डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में जुटे हैं। इसको लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली और कहा कि यह मैं नहीं, बल्कि दिग्विजय सिंह स्वयं कह चुके हैं कि वे जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। इससे आप अंदाजा लगाएं कि जिसे यह मालूम हो कि उसके जाने से वोट कटते हैं, फिर भी वह जा रहा है तो इसका मतलब क्या है।
सीएम शिवराज ने भी कसा तंज
कमल नाथ के विदेशा दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा। रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी देश के बाहर हों या प्रदेश के बाहर हों, लेकिन उनके ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी देश के बाहर जाकर ही ज्यादा बात करते हैं। कौन कहां है और क्या कर रहा है? यह कांग्रेस खुद सोचे।
एनआईए की लिस्ट में बार-बार क्यों आ रहा एमपी का नाम, जानिए कहां-कहां और क्यों पड़ रहे छापे
13 Mar, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की लिस्ट में पिछले कुछ समय से बार-बार मध्य प्रदेश का नाम आ रहा है। चाहे आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई हो या देशभर में आपराधिक सिंडिकेट पर कार्रवाई हो। हर बार एनआइए ने मध्य प्रदेश के किसी ना किसी शहर में जांच या कार्रवाई करने पहुंची है। मध्य प्रदेश में एनआइए की सबसे बड़ी कार्रवाई भोपाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश की गिरफ्तारी के दौरान की थी। हाल ही में सिवनी में अवैध गतिविधि में शामिल होने की आशंका में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था।
एनआइए की भोपाल में जेएमबी आतंकियों पर कार्रवाई
एनआइए ने मार्च 2022 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश(जेएमबी) के माड्यूल को ध्वस्त किया। शहर के ऐशबाग और करौंद इलाके सहित अन्य स्थानों से जेएमबी 6 आतंकियों और उनके मददगार को गिरफ्तार किया गया था। यह आतंकियों का स्लीपर सेल बताया गया जो युवाओं को भड़काकर अपने साथ लेने का प्रयास करते थे।
पीएफआइ पर एनआइए कार्रवाई
एनआइए ने सितंबर 2022 देशभर में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर,शाजापुर, श्योपुर, गुना सहित 8 जिलों में कार्रवाई छापा मारा था। जिसमें 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पीएफआइ के दफ्तरों को सील कर दिया गया।
योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत से हुई थी पूछताछ
देशभर में फैले अपराधिक सिंडिंकेट व लारेंस विश्नोई गैंग पर कार्रवाई के लिए पिछले माह फरवरी में एनआइए ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा और रतलाम जिले के हतनारा गांव में जांच करने पहुंची थी। यहां कुछ लारेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में आए लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। एनआइए को आशंका थी कि अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद गैंग के लोग मध्य प्रदेश के इन इलाकों में फरारी काटने आते हैं।
सरफराज मेमन को लेकर एनआइए का अलर्ट
एनआइए ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में सरफराज मेमन नाम के व्यक्ति को लेकर महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट जारी किया था। जिसमें यह बताया गया था कि यह व्यक्ति इंदौर का रहने वाला है और हांगकांग, चीन और पाकिस्तानी से ट्रेनिंग लेकर आया है। इसके बाद इंदौर में पुलिस के सामने पहुंचे सरफराज से एनआइए समेत जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी। सरफराज ने बताया कि चीन में उसकी शादी हुई थी और पत्नी से तलाक का केस चल रहा है, उसके वकील ने उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की है। जांच के बाद उसे सशर्त छोड़ दिया गया।
सिवनी में एनआइए की कार्रवाई
11 मार्च को एनआइए ने सिवनी में कर्नाटक ब्लास्ट और अवैध गितिविधियों में शामिल होने की आशंका में चार लोगों को हिरासत में लिया था। इसके पास से आपत्तिजनक साहित्य बरामद होने की बात सामने आई थी। इनमें से दो लोगों को एनआइए ने नोटिस देकर वहीं छोड़ दिया था, वहीं दो अन्य अब्दुल अजीज सल्फी (40) व शोएब खान (27) से पूछताछ के बाद उन्हें भी नोटिस देकर छोड़ा गया है, दोनों को आगे जांच के लिए बेंगलुरु बुलाया गया है।
कक्षा नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से
13 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में नौंवी की परीक्षा 20 मार्च से पांच अप्रैल तक और 11वीं की 20 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी। नौवीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, वहीं 11वीं का पहला पेपर संस्कृत का होगा। परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश और समय-सारिणी जारी कर दी है।दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कार्य 13 से 25 मार्च तक संपन्न करानी है। इसी तारीख के बीच प्राचार्यों को अपनी सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कराना है। नौवीं में प्रायोगिक विषयों में 75 अंक का पेपर और प्रैक्टिकल 25 अंक होगा, बाकी विषय 80 अंक का पेपर व प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का होगा। 11वीं में प्रायोगिक विषय 70 अंक का पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। सामान्य विषयों में 80 अंक का लिखित और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। 1.45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अपने निर्देशन में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
बीसीसीआई का होली एवम रंगपंचमी मिलन समारोह
13 Mar, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर के व्यापारी बंधु उत्साह के साथ हुए सम्मिलित
भोपाल शहर की विभिन सामाजिक एवम व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने खेली फूलो की होली चंदन का तिलक से किया बीसीसीआई पदाधिकारियो ने अतिथियों एवम व्यापारी बंधुओ का स्वागत सांस्कृतिक संध्या एवम स्नेहभोज के साथ पूर्ण उत्साह के साथ हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि मा.चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी एवम उनकी टीम की प्रशंसा, सदैव व्यापारी हितों एवम ग्राहक सुविधाओं हेतू सक्रियता से कार्य कर रही बीसीसीआई की वर्तमान कार्यकारिणी भोपाल शहर के साथ प्रदेश भर के व्यापारी बंधुओ की समस्याओं के समाधान के लिए हम संकल्पित है अपने शुभकामना संदेश मे मा मंत्री जी ने भोपाल के व्यापार-व्यवसाय संवर्धन एवम विकास के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष जी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया
कार्यक्रम में श्री किशन सूर्यवंशी जी,नगर निगम अध्यक्ष, श्री सुमित पचौरी जी,जिलाध्यक्ष, भाजपा,पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा जी,बीडीए अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी जी, श्री मनमोहन अग्रवाल जी,भोपाल उत्सव मेला समिति अध्यक्ष, श्री कैलाश मिश्र जी,जिलाध्यक्ष ,कांग्रेस,भोपाल श्री सुनील सूद जी,पूर्व महापौर, श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी,सांसद, दिल्ली,,श्री राहुल कोठारी जी,प्रदेश मंत्री,भाजपा, श्री आरिफ अकील जी,विधायक, श्री चेतन जी,वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री मो. सरवर जी,पार्षद श्री पी सी कोठारी जी,जिला बार अध्यक्ष, श्री संतोष साहू जी,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष,श्री प्रमोद जैन जी हिमांशू विशेष अतिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे
बीसीसीआई अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी, उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन जी श्री अरविंद जैन जी महामंत्री श्री आदित्य जैन जी कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार बांगड़ जी, मंत्री श्री सुनील सिंघई जी श्री प्रदीप अग्रवाल जी सह कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप सेवानी जी प्रवक्ता श्री अजय देवनानी एवम समस्त कार्यकारिणी ने सभी का आत्मीय आभार प्रगट किया
पत्नी, बेटे की हत्या कर एसआई द्वारा ट्रैन से कटकर आत्महत्या मामला
13 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के कोलार और मिसरोद थाना इलाके में पत्नि और दो साल के मासूम बेटे की हत्या के बाद एएसआई द्वारा ट्रैन से कटकर आत्महत्या किये जाने वाली दिल दहला देने वाली घटना मे पुलिस की जॉच जारी है। तीनो मृतको के शवो को पीएम के लिये मर्चूरी मे रखा गया था, शनिवार को परिजनो के आने के बाद देर हो जाने के चलते शवो का पीएम नहीं हो सका। रविवार सुबह परिवार वालो के आने पर तीनों शवो का पीएम शुरु किया गया। परिजन पीएम के बाद तीनों के शव आगर मालवा जाएंगे, वहीं, इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। कारणो की जॉच के लिये पुलिस मृतक एसआई के परिचितों, रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी साथ ही मोबाइल-लैपटॉप की भी पड़ताल की जायेगी। पुलिस ने मृतक एसआई सुरेश खांगुड़ा और उसकी पत्नी के सभी लैपटॉप, मोबाइल और गैजेट्स जब्त कर लिये है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच के लिये भोपाल पुलिस टीम आगर-मालवा भी भेजी जाएगी, जहां एसआई के परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का यही अनुमान रही है कि सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगड़ा (32) ने पहले पत्नी कृष्णा (28) और बेटे इवान (2) की बके से बेरहती से गला रेतकर हत्या की। इसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मामले मे पुलिस टीम मृतक एसआई के साले के आरोपो को भी गंभीरता से ले रही है, उसका कहना है, कि इस केस में कोई चौथा शख्स भी शामिल है, वहीं उसने तीनों की हत्या की आशंका जताई है। छानबीन मे जुटी टीम का कहना है, कि ऐसे कई सदेंह भरे सवालो का जवाब फिंगर प्रिंट, एफएसएल और पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आ सकते है। पुलिस की शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि घटना से चार दिन पहले किसी बात को लेकर दंपती के बीच खासा झगड़ा हुआ था। घटना वाले दिन शुक्रवार शाम को भी उनके घर की टीवी की आवाज काफी तेज थी, जिससे झगड़े का शोर बाहर सुनाई न दे। पूछताछ यह भी पता चला है कि दंपत्ति मे आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। ओर विवाद के दौरान दोनों की आवाज बाहर ना जाए इसलिये वह टीवी की आवाज तेज कर दिया करते थे। जिस समय घटना हुई, उस समय भी टीवी की आवाज काफी तेज थी। क्योंकि एसआई की लाश मिलने के बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची तब भी टीवी तेज आवाज से चल रही थी। सनसनीखेज हत्या एवं आत्महत्या मामले की जांच कर रही कोलार पुलिस के मुताबिक रात साढ़े नौ से 11 बजे के बीच ही सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी कृष्णा (28) और दो साल के बेटे इवान की गला काट कर हत्या की। इसके बाद वह बाइक से मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव मकान के सबसे आगे वाले कमरे में नीचे पड़ा था, गला पूरी तरह काटा हुआ था। जबकि बेटे का शव अंदर कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। बेटे के शव के पास बका रखा हुआ था।
प्रदेश सरकार ने कैदियों की मजदूरी बढ़ाई
13 Mar, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कैदियों की मजदूरी बढ़ा दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडीया को बताया कि कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रुपये से बढ़ाकर 154 रुपये दिन की गई है। वहीं अकुशल कैदियों को पहले 72 रुपये मिलते थे, जिन्हे अब 92 रुपये दिन दिए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी हैं।
5 लाख अपात्र किसानों से 561 करोड़ वसूल करेगी सरकार
13 Mar, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पिछले 3 वर्षों में 2 करोड़ 53 लाख 90 हजार किसानों को 14 हजार 668 करोड रुपए की सम्मान निधि किसानों के बैंक खातों में भेजी गई थी इनमें से 4 लाख 96 हजार किसान सरकार की जांच में अपात्र पाए गए हैं अपात्र किसानों से सरकार 561 करोड 34 लाख रुपए वसूल करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिए हैं यह नोटिस केंद्रीय कृषि मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा भेजे जा रहे हैं अपात्र किसानों से भू अभिलेख प्रबंधन राशि वसूल करके केंद्र सरकार को वापस लौटायेगा।मध्य प्रदेश के सभी जिलों में यह नोटिस किसानों को भेजे जा रहे हैं।
बंटाढार युग की यादें ताजा करने के लिए प्रदर्शन करे कांग्रेस: विष्णुदत्त शर्मा
13 Mar, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और उसे क्या करना है, यह तय करने के लिए वह स्वतंत्र है। लेकिन प्रदेश की जनता यह जानती है कि कौन उसके साथ हर दौर में खड़ा रहा है। जनता यह भी जानती है कि दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किस तरह मध्यप्रदेश का बंटाढार किया था। कांग्रेस को अगर प्रदर्शन ही करना है, तो बंटाढार युग की यादें ताजा करने के लिए करना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे के संबंध में मीडिया को जानकारी दी।
कांग्रेस के पास नहीं बचा कोई मुद्दा
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राजभवन का घेराव करके यह दिखा देना चाहती है कि उसके पास अब कोई मुद्दा नहीं है। वह सिर्फ झूठ और छल-कपट की राजनीति ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें इस तरह काम कर रही हैं कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बता सकती हैं कि किस पंचायत में, किस गांव में हमने क्या काम किया है। किस तरह गरीबों का जीवन बदलने के अभियान को साकार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो भाजपा सरकार जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके लाभ दिला रही है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में आधी आबादी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है।
राज्यपाल का सम्मान करे कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अगर मैं यह कहूं कि मध्यप्रदेश को पहली बार ऐसे राज्यपाल मिले हैं, जो जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं, तो यह गलत नहीं है। महामहिम राज्यपाल सिकलसेल एनीमिया जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हो रहे हैं। कांग्रेस को तो ऐसे महामहिम राज्यपाल का सम्मान करना चाहिए।
25 को छिंदवाड़ा आएंगे गृहमंत्री, कार्यकर्ताओं का करेंगे मार्गदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 25 मार्च को छिंदवाड़ा के दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन मिलेगा। उनके मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता छिंदवाड़ा में भी जीत हासिल करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे।
30 फ़ीसदी शराब दुकानों का नहीं हुआ नवीनीकरण
13 Mar, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ई टेंडर के माध्यम से होगी शराब दुकानों की नीलामी
ठेकेदारों की रिजर्व प्राइज कम करने की मांग
भोपाल । मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों की नवीनीकरण की प्रक्रिया के बाद, मध्य प्रदेश की 30 फ़ीसदी शराब दुकान ठेकेदारों ने नहीं ली हैं। शराब ठेकेदारों द्वारा लाटरी प्रक्रिया का भी बहिष्कार किया गया है। अब आबकारी विभाग 14 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच ई टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा। शराब ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया है। ठेकेदारों का कहना है, कि रिजर्व प्राइज ज्यादा है। सरकार ने ठेके के अहाते बंद कर दिए हैं। ठेकेदारों को उम्मीद है, कि सरकार रिजर्व प्राइज को कम करेगी। पिछली बार भी सरकार ने पांचवें चरण की प्रक्रिया में रिजर्व प्राइज को कम किया था। मध्य प्रदेश की जो 30 फ़ीसदी मदिरा दुकानें नीलाम होने से रह गई हैं। उनकी प्राइज 25 फ़ीसदी घटाने की मांग ठेकेदार कर रहे हैं।
सरकार को ब्लैकमेल कर रहे ठेकेदार
पिछले साल सरकार ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 15 से 25 फ़ीसदी तक रिजर्व प्राइज बढ़ाई थी। इस साल ठेके की रिजर्व प्राइज में केवल 10 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है। इसके बाद भी शराब ठेकेदार रिजर्व प्राइज कम करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ठेकेदार सरकार द्वारा 85 फ़ीसदी शराब उठाने की बाध्यता भी नुकसानी का सबसे बड़ा कारण बता रहे हैं। ठेकेदारों को विश्वास है, कि सरकार इस महीने के अंत तक रिजर्व प्राइज घटाकर ठेकों को आवंटित करेगी।
भोपाल में सबसे ज्यादा विरोध
वित्तीय वर्ष 2023 -24 में भोपाल जिले की एक भी दुकान का नवीनीकरण नहीं हुआ। ठेकेदार रिजर्व प्राइज को कम करने की मांग कर रहे हैं। ठेकेदारों ने कह दिया है, कि वह 13 मार्च से 17 मार्च तक ई टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। शराब ठेकेदारों ने 87 मदिरा दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराकर,अपना विरोध सरकार के पास दर्ज करा दिया है।
शराब दुकानों के आहते बंद होंगे
1 अप्रैल से शराब दुकानों के आहते में शराब की बिक्री बंद हो जाएगी। वर्तमान में जो शराब ठेकेदार थे। उन्होंने आहते के लिए भी बड़ी जगह किराए पर ले रखी थी। वर्तमान में जहां शराब की दुकानें संचालित की जा रही थी।मकान मालिक कम किराए पर दुकानें संचालित करने के लिए जगह देगा, या नहीं। यह भी शराब ठेकेदारों की चिंता है। जिसको लेकर ठेकेदार रिजर्व प्राइज कम करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
श्योपुर की धरती पर बरस रहा है विकास का रंग : मुख्यमंत्री चौहान
12 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्योपुर बदल रहा है, यहाँ विकास की गंगा बह रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विकास और जन-कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित हैं। सरकार, जन-प्रतिनिधि, प्रशासन और श्योपुरवासी मिल कर संकल्प लें कि प्रगति और विकास की इस दौड़ में पूरी प्रतिबद्धता के साथ हर संभव सहयोग करेंगे। साथ ही श्योपुर में शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार गरीब-कल्याण और विकास को समर्पित है। रंगपंचमी पर श्योपुर की धरती पर विकास का रंग बरस रहा है। चीतों के आगमन, राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रॉडगेज रेल के बाद श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात विकास का नया इतिहास रच रही है। श्योपुर जैसे पिछड़े जिलों की प्रगति के लिए राशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान आज श्योपुर में 768 करोड़ रूपये के मेडिकल कॉलेज भवन, मूंझरी वृहद सिंचाई परियोजना, प्रेमसर-रिनीखेड़ा मुढला मार्ग और सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के शिलान्यास और 245 करोड़ 41 लाख रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 167 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत वाली चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लागू करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान को श्योपुर की बहनों ने 51 फीट लंबी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने बड़ौदा में कॉलेज खोलने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टिता से ही श्योपुर को मिले चीते
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युग पुरूष हैं। देश को भाग्य से ही इस प्रकार की दूरदृष्टि वाले व्यक्तित्व का नेतृत्व प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर श्योपुर में चीतों का आगमन हुआ है। इससे श्योपुर में रोजगार के अवसरों की संभावना बढ़ी हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाएँ भी अपने गाँव में होम-स्टे संचालित करने के लिए प्रेरित हो रही हैं। केन्द्र और राज्य सरकार गरीब की जिंदगी बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी सोच के परिणामस्वरूप लाड़ली बहना योजना लागू की गई है।
बहनों के जीवन को सुखद, सरल और आत्म-सम्मान से परिपूर्ण करेगी लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि बहने सशक्त होंगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद बनाना ही हमारा ध्येय है। बहने अपनी छोटी-मोटी जरूरतों और पैसों की आवश्यकता के लिए परेशान न हो, इसलिए हर महीने बहनों को 1000 रूपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था लाड़ली बहना योजना में की गई है। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है, ऐसे परिवार की बहने योजना के लिए पात्र होंगी। योजना में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन करना है। आवेदन करने के लिए आय प्रमाण-पत्र और मूल निवासी प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। स्वयं घोषित आय को ही मान्य किया जाएगा। मई माह में आवेदनों की जाँच होगी और 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। हर महीने बहनों के खाते में 1000 हजार रूपए डाले जाएंगे। योजना में आवेदन करने के लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाँव और वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। आवेदन भरने में मदद करने लिए शासकीय कर्मचारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बहने योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए और दलाल के झाँसे में न आएँ। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए। गड़बड़ी और बेइमानी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। बहनों को यह राशि उपलब्ध कराने से बहनों के साथ पूरे परिवार का कल्याण होगा। बहने इस राशि को परिवार के पोषण, शिक्षण और स्वास्थ्य पर खर्च करेंगी। बहनों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के लिए यह योजना शुरू की गई है।
युवाओं को कौशल एप्रेन्टिसशिप योजना में मिलेंगे सीखने के साथ कमाने के अवसर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों का हित देखते हुए ही एक अप्रैल से शराब दुकानों से लगे अहाते बंद किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने गरीब आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बजट में 8 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। साथ ही डिफाल्टर किसानों के कर्जों का ब्याज भरने के लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। रोजगार के लिए एक लाख 24 हजार शासकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक लाख युवाओं को विभिन्न उद्यमों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही युवाओं को सीखने के साथ कमाने का अवसर उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री कौशल एप्रेन्टिसशिप योजना शुरू की जा रही है, जिसमें युवाओं को विभिन्न कौशल सीखने के लिए कारखानों और संस्थाओं से जोड़ा जाएगा। चयनित युवाओं को एक लाख रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्योपुर के लिए वरदान सिद्ध होंगी सिंचाई परियोजनाएँ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कूनो नदी पर 6 बाँध का निर्माण कर 4 जिलों को सिंचित करने की व्यवस्था के लिए जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही चंबल सूक्ष्म सिंचाई योजना में सिंचाई सुविधा से छूटे गाँवों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। चंबल सूक्ष्म सिंचाई योजना का लोकार्पण तथा मूंझरी बाँध का निर्माण श्योपुर के लिए वरदान सिद्ध होगा।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि श्योपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। श्योपुर दूरस्थ एवं पिछड़ा जिला है, लेकिन मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में सडकें, विद्युतीकरण, सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र का विस्तार हुआ है। श्योपुर जिला अब अग्रणी जिले के रूप में पहचाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि श्योपुर में मेडिकल कॉलेज होगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। आज मुख्यमंत्री चौहान ने कॉलेज भवन की आधारशिला रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्योपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 258 करोड़ रूपये की राशि प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया। तोमर ने कहा कि श्योपुर में अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी नही रहेगी। लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और बांरा जाने की जरूरत नहीं होगी। श्योपुर अब डॉक्टर बनने की फैक्ट्ररी बन जायेगा। यहाँ से डॉक्टरी पढ़ कर निकलने वाले चिकित्सक देश में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मूंझरी डेम के लिये मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस डेम को 2017 में ही स्वीकृति दे दी थी और इसका टेण्डर भी हो गया था। उन्होंने कहा कि 167 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। कूनों नदी पर बनने वाले डेम की श्रंखला में माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना पर भी कार्य किया जायेगा। इस परियोजना से श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, गुना सहित अन्य जिले लाभान्वित होंगे।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में जन-जन में विकास और विश्वास की अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि रंगपंचमी का दिन श्योपुर के लिए अविस्मरणीय है। आज जिले के विकास के लिये एक हजार करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज अन्नदाताओं को सिंचाई के क्षेत्र में 2 बड़ी सौगातें दी हैं। एक का लोकार्पण तो दूसरे का भूमि-पूजन हुआ है, इससे क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल जायेगी। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने श्योपुर के विकास और अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि माधो महाराज ने आवदा डेम के साथ ही 100 वर्ष पहले नैरोगेज ट्रेन की सुविधा श्योपुर को दी थी। वर्तमान में आवश्यकता और अपेक्षाएँ बदलने पर केन्द्रीय मंत्री तोमर के साथ संयुक्त प्रयासों से इस क्षेत्र को ब्राडगेज रेल से जोड़ा जा रहा है। प्रथम चरण में ब्राडग्रेज रेल परियोजना में ग्वालियर से श्योपुर को और दूसरे चरण में श्योपुर से कोटा को जोड़ा जायेगा। प्रथम चरण का कार्य प्रगति पर है।
खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि वर्ष 2003 में श्योपुर जिले के हालात कैसे थे, उस स्थिति से हम सब अवगत है। श्योपुर की पहचान कूनों पालपुर, वीरपुर के जंगलों से होती थी। मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में अब श्योपुर, देश में ही नही, विदेश में भी पहचान बना रहा है। जिले में सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल हो रही हैं। मेडिकल कॉलेज से श्योपुर को एक नई दिशा मिलेगी। कूनों अभयारण्य में चीतों को बसाने की योजना ने देश-विदेश में श्योपुर को पहचान दिलाई है। यह परियोजना पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में भी उपयोगी है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सिंचाई में आयी क्रांति: मंत्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में क्रांति आयी है। राज्य सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज चंबल सूक्ष्म सिंचाई योजना के लोकार्पण और मूंझरी बाँध के भूमि-पूजन से क्षेत्र के 86 गाँव को लाभ मिलेगा। सिंचाई परियोजनाओं से 119 गाँव में पेयजल व्यवस्था भी होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने श्योपुर को दिलाई अंतर्राष्ट्रीय पहचान: राज्य मंत्री कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के प्रयासों से श्योपुर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। चीतों का सफल पुनर्स्थापन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रदेशवासियों की परिवार की तरह चिंता करने वाले मुख्यमंत्री चौहान श्योपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात उनकी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर और कन्या-पूजन कर किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, विधायकगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले के शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
12 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम और रोड-शो में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
लोकार्पण- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 करोड़ 59 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री, आधुनिक जिम, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापना विकास कार्य, पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकान, 40 मीटर ऊँचाई का ध्वज स्थापना एवं परिसर का विकास कार्य, शहर में विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सीढ़ी घाट के पास रिटेनिंग वाल का लोकार्पण करेंगे।
शिलान्यास-मुख्यमंत्री श्री चौहान 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण, उत्कृष्ट हाट बाजार, नवीन बस स्टेंड, वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना एवं पार्क निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। कायाकल्प अभियान अंतर्गत रेस्ट हाउस रोड से पुराना बाजार पहुँच मार्ग एवं बकतरा से अकोला तक सीसी रोड मजबूतीकरण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे।
कायाकल्प अभियान में नगरीय निकाय के विभिन्न वार्ड में सी.सी. रोड मजबूतीकरण, अमृत 2.0 में जल-प्रदाय योजना के कार्य एवं गोवियन वॉल, रिटेनिंग वॉल, 132 के.वी. उप केंद्र शाहगंज की क्षमता वृद्धि, 33/11 केवी उप केंद्र परसवाड़ा तथा पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
एक दर्जन प्राधिकरण में होगी जल्द नियुक्ति, नामों पर सहमति बनी
12 Mar, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश के निगम,मंडलों,आयोग और प्राधिकरण में जल्द ही नियुक्ति की जानी है। प्राधिकरण अध्यक्ष पद के नामों पर लगभग सहमति बन गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप
शाह को सिंगरौली विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण के लिए पितांबर
टोपलानी, उज्जैन विकास प्राधिकरण के लिए इकबाल गांधी या जगदीश अग्रवाल, महाकौशल विकास प्राधिकरण में विधायक अजय विश्नोई, विंध्य विकास प्राधिकरण में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, ओरछा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा के नाम पर सरकार और संगठन की सहमति लगभग लगभग बन गई है। कभी भी इनके आदेश जारी हो सकते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम विकास प्राधिकरण,देवास विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, ग्वालियर विकास प्राधिकरण,सिंगरौली विकास प्राधिकरण, खुजराहो विकास प्राधिकरण, विंध्य विकास प्राधिकरण, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण, महाकौशल विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण, ऊर्जा विकास प्राधिकरण तथा साडा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी।
ग्वालियर और चंबल संभाग के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को भी ध्यान में रखा जा रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें नियुक्तियों को लेकर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। बहुत सारे नामों पर सहमति बन गई है। यह माना जा रहा है कि 15 मार्च के बाद कभी भी आदेश जारी हो जाएंगे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण में सहयोग, मानवधर्म : राज्यपाल पटेल
12 Mar, 2023 08:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण प्रयासों में सहयोग मानव धर्म है। दिव्यकला मेला दिव्यांगजन की दिव्यशक्तियों के प्रदर्शन का मंच है। उनकी आत्म-निर्भरता की प्रभावी पहल है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि दिव्यकला मेले की श्रृंखला में तीसरे भोपाल मेले में खरीददारी का रिकार्ड बनाएं। देश के विभिन्न स्थानों से उत्पाद लेकर आए दिव्यांग शिल्पकार, उद्यमियों को कोई भी सामान वापस नहीं ले जाना पड़े।
पटेल आज भोपाल हाट में आयोजित 10 दिवसीय दिव्य कला मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 48 दिव्यांग उद्यमियों को स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वीकृत 16 लाख रूपए के ऋण के स्वीकृति आदेश प्रतीक स्वरूप तीन दिव्यांगजन में वितरित किए गए।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का व्यक्तित्व संवेदनशील है। महिलाओं, वंचितों और दिव्यांगजन के कल्याण और विकास की योजनाएं उनके दिल से निकली है। मोदी जी में व्यक्ति, उसकी समस्याओं और सार्मथ्य को पहचानने की अद्भुत क्षमता और दिव्य दृष्टि है। शारीरिक अंग की खामी को विकलांगता के रूप में नहीं, व्यक्ति की दिव्य शक्तियों को पहचानने के लिए ही उन्होंने दिव्यांगजन का नाम दिया है। उन्होने समाज का आह्वान किया कि वह दिव्यांगजन की प्रतिभा को पहचाने और प्रोत्साहन में सहयोग करें। उन्होने दिव्यांगजन के आर्थिक स्वावलंबन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। नागरिकों को होली, रंगपंचमी की शुभकामनायें दी। भोपाल में मेले के आयोजन को प्रदेश वासियों के लिए उत्सव की सौगात बताया।
केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डा. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबके लिए विकास के समान अवसर उपलब्ध कराए हैं। समावेशी समाज निर्माण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंचित और विकास की मुख्यधारा में पिछड़ों के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2014 में प्रारम्भ किए गए कार्यक्रमों, योजनाओं के परिणाम मिल रहे हैं। दिव्यांगजन आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। दिव्यांग उद्यमियों, कर्मचारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज दिव्यांगजन समाज का मूल्यवान मानव संसाधन है। अपनी अद्भुत प्रतिभा के साथ कार्य करते हुए स्वाभिमान के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से उनके प्रयासों में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि दिव्यकला मेलों का देश के विभिन्न 10 स्थानों पर आयोजन किया जाएगा। पहला मेला दिल्ली में कर्तव्यपथ के शुभारम्भ अवसर पर, दूसरा मुम्बई में और तीसरा भोपाल में लगा है। भोपाल के बाद कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, आसाम आदि राज्यों में मेलें लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले के साथ ही दिव्यकला शक्ति मंच का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें दिव्यांग कलाकार गीत, संगीत और नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रतिभा भौमिक ने कहा कि दिव्यांगजन की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के कार्यों में विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल मेले में 19 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के दिव्यांग शिल्पकार, दस्तकार और उद्यमी शामिल हो रहे हैं। मेले में लगी 107 स्टॉलों की सभी व्यवस्थाएं दिव्यांगजन द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्तव्यपथ दिल्ली में लगे मेले में प्रतिभागियों द्वारा लाए गए समस्त उत्पाद बिक गए थे। उन्हें बाद में आपूर्ति के आर्डर भी मिले थे।
उपमहानिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग किशोर बाबूराव सुरवाड़े ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय वित्त विकास निगम के प्रबंध संचालक अनिल कुमार ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। आकाश में गुब्बारे छोड़े। मेले का भ्रमण कर उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया। स्वागत गीत दृष्टिबाधित कलाकार राजू राव ने प्रस्तुत किया। समारोह की गतिविधियों को सांकेतिक भाषा में दीप्ति पटवा ने प्रस्तुत किया।