मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
एमपी बोर्ड... नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होना मुश्किल
17 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परीक्षा के 5 दिन पहले 9वीं-11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल बदला
भोपाल । 9वीं और 11वीं की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होना थी। परीक्षा के 5 दिन पहले टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब 10 दिन बाद यह परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसके के कारण 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में विलंब होना तय है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी। इससे पहले आठवीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होंगी, जो 1 सप्ताह तक जारी रहेगी। मप्र लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की ओर से 9वीं-11वीं के बच्चों की परीक्षा 20 मार्च से शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया गया था। परीक्षा से 5 दिन पहले अचानक टाइम टेबल में बदलाव किया गया। अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की ओर से जारी संशोधित टाइम टेबल में 11वीं की परीक्षा 31 मार्च से 16 अप्रैल के बीच कराई जाएगी, वही नौवीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 13 अप्रैल के मध्य कराई जाने का संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए 25 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। इंदौर जिले में 9वीं और 11वीं के तकरीबन पचास हजार छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्कूल प्राचार्यों द्वारा अब छात्रों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा की तारीख में बदलाव की सूचना दी जा रही है।
इस कारण आगे बढ़ानी पड़ी परीक्षा
10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का मूल्यांकन भी इस बार 20 मार्च से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही 25 मार्च से पांचवी-आठवीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इस कारण शिक्षकों और परीक्षा केंद्रों में दिक्कत ना हो, इसके लिए 9वीं-11वीं की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है और परीक्षा आगे बढ़ाई गई है। अधिकारी अगर समय पर सही-सही परीक्षाओं का बारीकियों पर ध्यान केंद्रित करते तो संशोधित टाइम टेबल जारी करने की आवश्यकता नहीं होती।
बूढ़े बाघों के लिए संकट बने जवान
17 Mar, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेरिटरी छोडऩे हुए मजबूर, गर्मी में बढ़ेगा संघर्ष
भोपाल । बूढ़े और जवानों के बीच जिस तरह से इंसानी समाज में वैचारिक द्वंद चलता रहता है, ठीक उसी तरह जंगल में जवान ताकतवर बाघ बूढ़े कमजोर बाघों के लिए खतरा बन जाते हैं। जवान और ताकतवर बाघ अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए बूढ़े बाघों को ललकारते हैं। इस दौरान अगर दोनों के बीच संघर्ष होता है तो जवान बाघ बूढ़े बाघों पर भारी पड़ जाते हैं। यही कारण है कि बूढ़े बाघ अपनी अवस्था के अनुकूल व्यवहार करते हुए जंगल से किनारा करने लगते हैं। हाल ही में मानपुर के सेहरा बीट से बेदखल होकर एक बूढ़ा बाघ नौगंवा होते हुए उर्दना पहुंच गया है।
बांधवगढ़ में 15 से ज्यादा बूढ़े बाघ
बांधवगढ़ के जंगल में 10 साल से ज्यादा उम्र के बाघों की संख्या 15 से ज्यादा है। ताला रेंज में 10 साल से ज्यादा उम्र के सबसे ज्यादा बाघ हैं। वहीं मानपुर, खितौली, मगधी, पतौर, पनपथा में भी दस साल से ज्यादा उम्र के बाघ देखने को मिलते हैं। इनमें से कई बाघ तो 12 साल से भी ज्यादा उम्र के हैं। बाघों की उम्र 12 से 15 साल तक होती है, हालांकि कई ऐसे अपवाद भी हैं, जिसमें बाघों ने अपनी उम्र 18 साल भी पार की है। बांधवगढ़ में बाघों की संख्या 130 से ज्यादा है, जिसमें दो साल से छह साल तक के बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है। हालांकि छह महीने से दो साल के शावकों की संख्या भी यहां अच्छी-खासी है।
सिर्फ बाघों में संघर्ष
जंगल के अंदर संघर्ष बाघों के बीच ही ज्यादा होता है। बाघिन से बाघ का संघर्ष तब होता हैं जब बाघिन के साथ उसके शावक होते हैं और बाघिन बाघ को अपने पास नहीं आने देती। इस इस स्थिति में बाघ शावकों पर हमला करने का प्रयास करता है और बाघिन बीच में आ जाती है। एक बाघ के साथ एक से ज्यादा बाघिन हो तो कोई झगड़ा नहीं होता, लेकिन जैसे ही दूसरा बाघ आता है। संघर्ष शुरू हो जाता है। अलग क्षेत्रों के जवान और बूढ़े बाघों के बीच ज्यादा संघर्ष होता है।
गर्मी में खुल जाता है जंगल
जंगल में पशु संग्राम का ज्यादा खतरा गर्मी के मौसम में होता है। दरअसल गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण बाघ अपना क्षेत्र छोडऩे लगते हैं और पानी की तलाश में खुले जंगल में निकल जाते हैं। जहां भी दूसरे बाघ से उनका सामना होता है वहीं संघर्ष शुरू हो जाता है। इसी तरह जल स्रोत पर कब्जे के लिए भी बाघों के बीच फाइटिंग होने लगती हैं। जंगल खुल जाता है और दूर-दूर तक का नाजारा साफ नजर इनका कहना है। एसडीओ सुधीर मिश्रा का कहना है कि जंगल में आमना-सामना होने पर बाघों के बीच फाइटिंग हो जाती है। इस तरह की फाइटिंग में कमजोर बाघ प्रभावित हो जाते हैं। बाघों के बीच फाइटिंग न हो इसके लिए जंगल में गश्त की जाने लगी है।
केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में चित्रकूट और ग्वालियर शामिल
17 Mar, 2023 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दिन जल्द बहुरने वाले हैं। केंद्र सरकार ने इसे गोद लिया है। अब यहां के संपूर्ण विकास कार्य केंद्र के अधीन होंगे। इसके लिए जल्द एक टीम चित्रकूट आएगी और यहां का जायजा लेकर कराए जाने वाले कामों को सूचीबद्ध करेगी फिर डीपीआर तैयार होगा। बजट स्वीकृत होते ही चित्रकूट का सौंदर्यीकरण शुरू किया जाएगा।
दरसअल, देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शामिल चित्रकूट को भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया है। वोकल फॉर लोकल थीम के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र यहां खुद विकास कार्य कराएगी, जिसे देखो मेरा देश अभियान नाम दिया गया है। बता दें कि इस योजना में मध्यप्रदेश से चित्रकूट और ग्वालियर के नाम शामिल हैं।
अब आगे क्या
केंद्र सरकार की एक टीम जल्द चित्रकूट का दौरा कर मास्टर प्लान तैयार करेगी। उसके आधार पर डीपीआर तैयार किया जाएगा। उसी के अनुसार सरकार विकास कार्यों के लिए फंड जारी करेगी। इसकी निगरानी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी गठित की गई है।
योजना के क्रियान्वयन के लिए एग्रीमेंट
योजना के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के बीच एग्रीमेंट भी हस्ताक्षरित कर लिया गया है।
निखरेगा चित्रकूट का स्वरूप
पर्यटन विभाग के उप सचिव सुनील दुबे ने बताया कि चित्रकूट के विभिन्न धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के स्थलों का चयन कर न केवल उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा बल्कि उनका पुनरुद्धार किया जाएगा। साथ ही यहां आसान पहुंच सुनिश्चित करने स्वदेश दर्शन योजना के टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा जाएगा। इससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और जिला निकाय एकीकृत रूप से काम करेगी।
इनका कहना
सतना जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इससे चित्रकूट के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। घरेलू पर्यटकों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए इस योजना के तहत स्थानीय अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाया जाएगा।
- अनुराग वर्मा, कलेक्टर एवं डीएमसी अध्यक्ष
अफीम के डोडे खा रहे तोते
17 Mar, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के मंदसौर में तोते अफीम खा रहे हैं। फसल में नुकसान होने से किसान परेशान हैं। किसानों को अफीम की फसल बचाने के लिए चोरों और नशेडिय़ों से ज्यादा तोतों से सतर्क रहना पड़ रहा है। क्योंकि जहां अफीम की खेती होती है, वहां आसपास तोते ज्यादा हैं, इसलिए वह थोड़ा-थोड़ा अफीम खाते हुए इसके आदी से हो गए हैं। इसके अलावा, नीलगाय भी किसानों को परेशान कर रही हैं।
इन दिनों मंदसौर में अफीम की फसल शबाब पर है। अफीम के डोडा पर लुआई चिराई का काम किया जा रहा है। किसान दिनभर खेतों में काम कर के अफीम की औसत देने में जुटे हैं, लेकिन इन दिनों किसानों के लिए बड़ी मुसीबत तोते और नीलगाय बन रहे हैं। किसानों ने खेत के आसपास लोहे के तार और जालियां बांध दी हैं। नशे के आदी हो चुके तोते जाली भी तोड़ देते हैं।
खेत के ऊपर लगाए जाल, फिर भी रखते हैं नजर
किसान कमल कुमार का कहना है कि कई साल से अफीम की खेती कर रहा हूं। तोते हमारी समस्या बन गए हैं। दरअसल, खेतों के पास ज्यादा तोते हैं। यहां के तोते थोड़ा-थोड़ा अफीम खाने से इसके आदी हो गए हैं। तोते कुछ सेकंडों में ही अफीम का डोडा काट कर उड़ जाते हैं। हमने उनसे बचने के लिए फसल के ऊपर जालियां लगाई हैं। मान लीजिए, अगर हम थोड़ी देर के लिए खेत से बाहर चले जाते हैं तो ढेरों तोते खेत से कई डोडे चट कर जाते हैं। इसके अलावा, नीलगाय से बचने के लिए खेत के आसपास लोहे की जलियां और पुराने कपड़े बांधे हैं। परिवार भी खेतों की निगरानी करता रहता है। जिस किसान ने खेत के ऊपर जाल नहीं लगाया है, वे किसान ज्यादा परेशान हैं। किसान विनोद पाटीदार ने बताया कि किसान पशु-पक्षियों से अफीम जैसी नशीली और नाजुक फसल को बचाने के लिए कई उपाय करते हैं। अफीम की फसल के आसपास साडिय़ां और तार बांधने के साथ-साथ सफेद नेट वाली जालियां भी लगा रखी हैं। रात में खेतों में ध्वनि यंत्र बजाते हैं। अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट भी चमकाते हैं। आसपास के खेतों में अन्य फसल भी हैं, लेकिन तोते सिर्फ अफीम पर ही अटैक करते हैं। अफीम की खेती बहुत छोटी जगह में की जाती है, जबकि इसके आसपास बड़े पैमाने पर अन्य फसलें होती है। अन्य ग्रामीण अंजनी सिंह का कहना है कि जब नीलगाय अफीम खा लेती हैं तो वह और अधिक हिंसक हो जाते हैं। इसके बाद कई बार उन्होंने लोगों पर हमले भी किए हैं।
अफीम का नशा नर्वस सिस्टम पर करता है असर
अफीम पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक वसंत कुमार पंचोली भी मानते है कि इलाके में तोते नशेड़ी हो गए हैं। उनका कहना है कि अफीम नशीला और मादक पदार्थ है। तोते जब अफीम के डोडे खाते हैं, तो जाहिर है कि अफीम में मौजूद नशीले पदार्थ के चलते इनके नर्वस सिस्टम पर असर डालते हैं। जिस वजह से तोतों को इसकी लत लग जाती है। वन विभाग भी तोतों के नशेड़ी होने की बात मानता है, लेकिन अफीम को तोतों से बचाने और तोतों को नशे की लत से निजात दिलाने का विभाग के पास उपाय नहीं है।
मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना किसानों के लिए सौगात: दर्शन
17 Mar, 2023 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान हितैषी योजनाओं के कारण किसानों के जीवन में सकारात्मक रूप से परिवर्तन आ रहा है।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना एवं मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना का शुभारंभ करने पर पूरे प्रदेश के किसानों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों की हर संभव मदद की है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना एवं मुख्यमंत्री खेत सडक योजना का पुनः शुभारम्भ किया है।
जिसे किसान विरोधी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना से राज्य के हर किसान को उनके खेत में एक ट्रांसफार्मर की सुविधा दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर किसान के खेत तक पूर्ण बिजली की पहुंच को सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के माध्यम से किसान को अपनी फसल ले जाने और लाने के लिए जो दिक्कत आती थी, उसको खत्म करने के लिए अब सरकार द्वारा किसान के खेत तक सड़क को बनाया जाएगा।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खेत सडक योजना के अंतर्गत किसानों को अन्य जिलों में फसल बेचने के लिए ले जाने के लिए किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों के पशुओं को और किसानों को सभी साधनों को खेतों तक ले जाने में सहायता भी मिलेगी।
बारिश-ओले के डर से किसान काट रहे फसल
17 Mar, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मार्च की शुरुआत में पांच दिन तक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं-चने और सरसों की फसलें बर्बाद कर दी थी। अब फिर से मौसम बदला है। 16 से 20 मार्च के बीच प्रदेशभर में तेज बारिश, ओले गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका है। इस कारण शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर समेत कई जिलों में किसान गेहूं की फसल पहले ही कटवाकर सुरक्षित रख रहे हैं।
यह प्रदेश में गेहूं उत्पादन के बड़े जिले हैं। शाजापुर के किसान शरद भंडावत ने बताया कि गेहूं अभी गीला है। इसके बावजूद कटवा लिया है, ताकि बारिश और ओले की वजह से फसल बर्बाद न हो। सतना जिले में ज्यादातर किसानों ने चना कटवाकर सुरक्षित रख लिया है। भिंड-मुरैना में सरसों की कटाई की जा रही है। उधर, गुरूवार सुबह से राजधानी भोपाल में बादल हैं। हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। छिंदवाड़ा में रात से मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। अभी भी बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है।
इसलिए बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छा गए। 15 मार्च को भी बादल रहेगी। इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।
20 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार
16 और 17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार है। यानि, प्रदेशभर में मौसम बदला सा रहेगा। 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है। 20 मार्च को भी मौसम बदला हुआ रहेगा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के साथ नीमच-मंदसौर और भिंड जिले में मौसम का असर रहेगा।
बारिश के असर से 2.8 डिग्री तक लुढ़का पारा
प्रदेशभर में बिगड़े मौसम के मिजाज की वजह से दिन के तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, रात के तापमान में भी इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में पारे में बढ़ोतरी भी हुई है।
योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुशवाह
16 Mar, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। राज्य मंत्री कुशवाह गुरूवार को विधानसभा परिसर में मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में भी कुछ योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि कम है। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तु-स्थिति पर अपना प्रतिवेदन दें। जिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे योजनावार कार्य की समीक्षा करेंगे। एमडी एम.पी. एग्रो संजय गुप्ता, संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2661 उद्यानिकी किसानों को नई तकनीक से अवगत कराया
16 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश के उद्यानिकी कृषकों को खेती की नई तकनीक और उससे होने वाले लाभ से अवगत कराने जिले, प्रदेश और प्रदेश के बाहर भ्रमण करा कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। चालू वित्त वर्ष में अब तक 2661 किसान को प्रशिक्षण दिया गया। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में हुई उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। विधायक मनोज चावला, सुभाष रामचरित, गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया उपस्थित थे।
संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की योजनाओं की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। फल पौध-रोपण योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 247 हेक्टेयर में पौध-रोपण के लिये किसानों को 3 करोड़ 84 लाख 31 हजार रूपये का अनुदान दिया गया है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजना में 28 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों के उत्पादन के लिये कृषकों को अनुदान दिया गया है। व्यवसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती प्रोत्साहन योजना में 10 हजार 677 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती के लिये किसानों को सहायता दी गई है। उद्यानिकी खाद्य प्र-संस्करण योजना में एक करोड़ 88 लाख 23 हजार रूपये का अनुदान दिया गया है।
बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 4 हजार 240 कृषक को लाभान्वित किया गया है। युवाओं को माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गौ-शालाओं को उद्यानिकी रोपणियों के साथ जोड़ा जा रहा है। इस परियोजना में 10 संभाग मुख्यालयों के जिलों की उद्यानिकी रोपणियों के साथ 10 गौ-शालाओं को जोड़ा गया है। रोपणी उन्नयन योजना में प्रदेश की 14 रोपणियों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। प्याज भंडार गृह, राइपनिंग चेम्बर, कोल्ड-रूम, पैक हाउस, प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फार्म पोण्ड, उच्च तकनीक से पान की खेती, संरक्षित खेती, फल क्षेत्र विस्तार, संकर सब्जी और पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना, जैविक खेती, चैनलिंक फेंसिंग और एमआईडीएच की प्रगति की जानकारी दी गई। एमडी एमपी एग्रो संजय गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को हो सकता है निर्णय
16 Mar, 2023 09:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध कांग्रेस के 48 विधायकों द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को निर्णय हो सकता है। तीन मार्च को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अविश्वास संकल्प प्रस्ताव दिया गया था। इसे स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय सदन में होता है, जिसे कार्यसूची में शामिल करने का निर्णय अध्यक्ष को 14 दिन में लेना होता है। यह अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है। उधर, संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा और डा. विजय लक्ष्मी साधौ के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास संकल्प प्रस्ताव की सूचना तीन मार्च को दी थी। सुबह साढ़े दस बजे के बाद सूचना प्राप्त होने के कारण इसे अगले दिन यानी चार मार्च को प्राप्त होना माना गया। नियमानुसार 14 दिन में इसे सदन में प्रस्तुत करने को लेकर अध्यक्ष को निर्णय करना होता है। यह अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि 14 दिन कल पूरे हो रहे हैं। इस पर निर्णय अध्यक्ष को लेना है। यदि सत्र समाप्त होने के पहले अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत नहीं होता है या निर्णय नहीं हो पाता है तो वह शून्य हो जाएगा, जबकि विशेषाधिकार हनन की सूचना अस्तित्व में रहेगी। इसे विशेषाधिकार समिति को सौंपे जाने का निर्णय कभी भी लिया जा सकता है। कांग्रेस द्वारा संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध दी गई विशेषाधिकार हनन की सूचना भी विचाराधीन है। हालांकि, वे खेद जता चुके हैं।
गृह, मंत्री डॉ. मिश्रा ने उच्च शिक्षा मंत्री की माता जी के निधन पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए
16 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : गृह, मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पहुँच कर उनकी माताजी स्व. लीलाबाई यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्व. लीलाबाई यादव के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर ढ़ाँढस बंधाया। हितानंद शर्मा उपस्थित थे।
भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने
16 Mar, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने भगवान महाकालेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे
16 Mar, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ टी.वी. न्यूज चैनल स्वराज के संजय डोंगर और प्रतीक कुमार ने भी पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता सरगम चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। मुख्यमंत्री जन-सेवा मित्र सौरभ चौहान भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
महू की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जाँच - मुख्यमंत्री चौहान
16 Mar, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी। परिवार के तीन बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावासों में संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले से ही आवास है, उसे रेनोवेट कराने की व्यवस्था भी की जाएगी। मृतक के दाह संस्कार के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने यह जानकारी सोशल मीडिया में जारी संदेश से दी है।
इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर मृतक भेरूलाल के परिजन को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अपर कलेक्टर इंदौर अभय बेडेकर ने प्रभावित परिवार के गाँव पहुँच कर सहायता राशि का चेक परिजन को प्रदान किया। कलेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी रात में ही घटना स्थल पर पहुँच गये थे। पुलिस थाना में पथराव और गोली चालन से भेरूलाल की मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए गये हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजय देव शर्मा को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही 5 थाना क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावशील करते हुए रैली, धरना, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं।
जीएमसी में फ्रेशर्स से ही फ्रेशर्स की रैगिंग कराने वाले तीन सीनीयर छात्र सस्पेंड
16 Mar, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके मे स्थित जीएमसी में सीनियर छात्रो द्वारा एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट से ही उनके बैचमेट की रैगिंग कराई जा रही थी, इसका खुलासा होने पर तीन दोषी सीनीयर छात्रो को संस्पैड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार फर्स्ट ईयर के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने अपने ही बैच के डे स्कॉलर स्टूडेंट की रैगिंग ली। डे स्कॉलर ने उसका विरोध किया, जिसके बाद उन दोनों में मारपीट हो गई। मामला बढ़ता देख सीनियर्स को सामने आना पड़ा। लेकिन पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल में करते हुए शिकायत के साथ सीनियर की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी अपलोड की थी। दिल्ली से घटना की जानकारी जीएमसी प्रबंधन तक पहुंची जिसपर मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया और तुंरत ही स्थानीय एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में ऑडियो रिकार्डिंग सुनने के बाद उससे संबधित एमबीबीएस थर्ड ईयर के तीन छात्रों से कमेटी ने पूछताछ की। उस समय सीनीयर छात्रों ने कहा कि वह रैगिंग लेने नहीं बल्कि बीच बचाव कराने गए थे। इस आधार पर तीनों सीनियर्स को सस्पेंड किया गया है। प्रबंधन ने मामले की जांच और प्रकरण दर्ज कराने कोहेफिजा थाना पुलिस को पत्र भी लिखा है। हालांकि फिलहाल किसी फरियादी के शिकायत न करने पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सका है।
नासिर इस्लाम के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन
16 Mar, 2023 08:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री नासिर इस्लाम के नेतृत्व में किया गया है।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव नासिर इस्लाम के नेतृत्व में स्थानीय डी.आई.जी. बंगला चौराहा से सायं 4:15 बजे प्रारंभ किया गया। बढ़ती महंगाई जिसमें गैस के बढ़ते दाम, दूध के आसमान छूते दाम, रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दाम व आदिवासी अल्पसंख्यक पर बढ़ते अत्याचार, बिगड़ती कानूनी व्यवस्था व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोज लिए जा रहे अघोषित ऋणों से जनता पर बढ़ती मार। इस सारे मुद्दों को लेकर फिर एक जनआक्रोश रैली का आयोजन सायं 4:15 बजे स्थानीय डी.आई.जी. बंगला चौराहा से प्रारंभ की गई जो कि काजी कैम्प से गुजरती हुई सिंधी कालोनी चौराहे पर समापन किया गया । भारी पुलिस बल की उपस्थिति में, हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा, वरिष्ठ कार्यकर्ताजन इस रैली में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। भाजपा जनविरोधी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी, ढोल नगाड़ों की ताल पर कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। जनआक्रोश रैली में सरकार विरोधी नारों की लिखी हुई तख्तियां भी युवा लेकर चल रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं भाग लिया ।
इस अवसर में रैली का नेतृत्व कर रहे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव नासिर इस्लाम ने भाजपा प्रदेश सरकार व उसके मुखिया पर जमकर प्रहार करते हुए शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार करा । उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द कमलनाथ सरकार होगी औरजंगलराज का अंत होगा व कमलनाथ जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन प्लान लागू करा जायेगा व मध्यप्रदेश को फिर एक दफा विकसित व कुशल राज्य बनाया जायेगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थितगणों में पूर्व पार्षद श्री रशीद चांद, पूर्व पार्षद श्रीमती अफरोज जहां, पूर्व पार्षद श्री अंसारी, पूर्व पार्षद श्री मुन्नवर अली, धीरज सैनी, इरशाद राईन साहब, मो. इजहार साहब, फराज खान, अजहर मियां, फरमान, दानिश, मुजीब खान, सूर्य नारायण वाजपेयी, भूरा चावरिया, राशिद खान, रिजवान खान, जुनैद एवं बड़ी संख्या में युदा व वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।