मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री चौहान ने आँवला, गुलमोहर और पीपल के पौधे रोपे
18 Mar, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में आँवला, गुलमोहर और पीपल के पौधे रोपे। सैम कॉलेज भोपाल के एनसीसी कैडेट्स और अनुपम मिश्र, निखिल, स्वप्निल, लोकेश, पंकज और रणवीर आदि भी पौध-रोपण में शामिल हुए। सुभ्यांशी उपाध्याय, कंचन और शुभम उपाध्याय ने अपने जन्म-दिन पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों और विद्यार्थियों से पर्यावरण-संरक्षण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
विश्व ग्लूकोमा दिवस पर राजभवन में लगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
18 Mar, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : विश्व ग्लूकोमा दिवस पर राजभवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी आँखों का परीक्षण कराया। राज्यपाल ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और फीता काट कर किया। उन्होंने नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को ग्लूकोमा के संबंध में जन-जागृति के लिए संकल्प दिलाया। साथ ही चिकित्सकों से रोग उपचार और नेत्रों की देखभाल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल पटेल ने शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए आए नागरिकों से चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि विश्व ग्लूकोमा दिवस पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर राजभवन के सांदीपनि सभागार में लगाया गया। शिविर में रेडक्रास सोसायटी भोपाल के नेत्र विशेषज्ञों ने नेत्र परीक्षण कर आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया।
प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर डाला, दो निलंबित
18 Mar, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के धार जिले के विकासखंड मुख्यालय स्थित कन्या हाई स्कूल में कार्यरत कर्मचारी वितरण के पश्चात शेष बचे प्रश्न पत्रों में एक पेपर का फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर भेज रहे थे। इस मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा नालछा के कन्या हाई स्कूल के केंद्र अध्यक्ष तथा सहायक केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि नकल करवाने के लिए कुछ लोग इस तरह की नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रहे थे। गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को कक्षा दसवीं बोर्ड की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। जनजातीय कार्य विभाग कि सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने बताया कि नालछा विकासखंड अंतर्गत चयनित परीक्षा केंद्र क्रमांक 521062 कन्या स्कूल नालछा में प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात 8 प्रश्न पत्र बचे थे। प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींच कर इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट किया जाना पाया गया। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पाई गई। प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींचने एवं उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके तहत निलंबित कर दिया गया। परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्राध्यक्ष , सहायक केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक और परीक्षा कार्य में समस्त कर्मचारियों को हटा दिया गया। उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थित पाए जाने पर एक अतिथि शिक्षक एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना नालछा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।
बच्चों, बुजुर्गों को ज्यादा चपेट में लेता है एच 3 एन2 वायरस
18 Mar, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एच 3 एन2 वायरस को लेकर राजधानी के चिकित्सकों की सलाह है कि इससे बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है । जिससे वह सर्दी-जुकाम और बुखार से बच सकें। हालांकि, एहतियात के तौर पर डाक्टर बचाव के लिए सावधानी बरतना बता रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद फैलने वाला एच3एन2 वायरस बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में लेता है। इसमें बच्चों को चार से पांच दिनों तक सर्दी-जुकाम बुखार होता है। राजधानी में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एम्स भोपाल में एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरुरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है। दो दिन पहले ही हमीदिया के अधीक्षक डा.आशीष गोहिया भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों और बच्चों में प्रतिरोधक क्षमताएं कम होती हैं। इसलिए उन्हें सावधान रहने की जरुरत है। हमीदिया के माइक्रोबायोलाजिस्ट डा.राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कई साल पहले एच1एन1 महामारी आई थी। उस वायरस का फैलता स्ट्रेन अब एच3एन2 बना गया है,यह स्वाइन फ्लू के पहले भी था। इसी वजह से यह आम स्ट्रेन है, लेकिन वायरस के म्यूटेट होने के कारण और भी ज्यादा मामले दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ जो लोगों के पास इम्युनिटी थी, वह कम हो गई है। इसलिए वह ज्यादा आसानी से संक्रमित हो जाते हैं। वहीं पुरानी बीमारी वालों को सावधान रहने की जरूरत है। डा.श्रीवास्तव ने बताया किपहले जो सर्दी जुकाम बुखार चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा था। वह अब 10 से 12 दिनों तक भी चल रहा है। जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत तो है। उन्होंने बताया कि यह वायरस कोई नया नहीं, बल्कि 58 साल पुराना है। सबसे पहले यह वायरस करीब 1965 में सामने आया था। तब से इसका लगातार स्ट्रेन बदल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भीड़-भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचाव करें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करते रहें। यदि परिवार में किसी भी व्यक्ति को संक्रमण होता है तो उसका मास्क पहनना अनिवार्य है। बाहर से आने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। इस बारे में एमडी एवं सिविल सर्जन जेपी अस्पताल डा.राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहना होगा, ऐसे में जरूरी होता है कि सभी को सावधानी रखना चाहिए। अभी संक्रमण प्रदेश में घातक नहीं है, लेकिन कम प्रतिरोधक क्षमता वालों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में सभी को कोविड वाले सभी प्रोटोकाल का पालन करना है।
भोपाल में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है
18 Mar, 2023 07:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल भोपाल में सुबह से धूप खिली थी। दोपहर बाद बादल छा गए। शाम होते-होते करीब 6:30 कई इलाकों में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हाे गई। इस दौरान करोंद, अयोध्या बायपास, भानपुर समेत कई क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले भी गिरे। 14 मार्च से ही प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 16-17 मार्च से मौसम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है। उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन और सागर में तेज बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।
इन जिलों में बारिश का दौर
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना
बी कॉम का छात्र बेच रहा था टेलीग्राम ग्रुप पर माशिम के कक्षा 10वीं 12वीं के पेपर
18 Mar, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल की सायबर क्राइम टीम ने टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बी कॉम थर्ड ईयर का छात्र है, जो फर्जी टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग करता था। इसके बाद इन फर्जी टेलीग्राम ग्रुप पर कक्षा 10वीं, 12वीं के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगो से पैसै ऑनलाइन अपने एकाउंट मे ट्रासंफर कराता था। शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि अरोपी अभी तक करीब 600 लोगो से पैसै ले चुका है। आरोपी लोगो से पैसे लेने के भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग लिये करता था। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा ने बीती 4 मार्च को सायबर क्राइम ब्रांच को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था, कि माशिम द्वारा आयोजित परीक्षायें 1 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी हैं। इस बीच असामाजिक तत्वों द्वारा माध्यमिक षिक्षा मण्डल का लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार करते हुए उस लिंक के माध्यम से मण्डल की परीक्षाओं के प्रशन पत्र उपलब्ध कराये जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एम के माध्यम से पैसो की अवैध वसूली किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच ने शिकायती आवेदन की शुरुआती जॉच के आधार पर टेलीग्राम ग्रुप एवं भारतपे वॉलेट के उपयोगकर्तां के खिलाफ धारा 420 सहित 419, 66सी आईटी एक्ट, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला कायम कर आगे की पड़ताल शुरु की। सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के हाथ लगे सुरागो की मदद से माशिम के लोगो का उपयोग कर पैसे लेकर बोर्ड परीक्षाओ के पेपर उपलब्ध कराने वाले आरोपीं कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप भोपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कौशिक बी.कॉम थर्ड ईयर का छात्र है। टीम ने उसके पास से 1 बैंक पासबुक, मोबाइल फोन सहित 2 सिम कोर्ड जप्त किये है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगो से 10वीं एवं 12वीं के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग करता और पैसे एकांउट में ट्रांसफर होने के बाद आरोपी प्रश्न पत्र लोगो को दे देता था। आरोपी के द्वारा प्रश्न पत्र अन्य टेलीग्राम ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से प्राप्त किया जाता था।
कई क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से 8 की मौत
18 Mar, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के कई जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि होने से पफसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में करीब आठ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा भी हुई। बिजली गिरने से धार, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन और अशोकनगर जिले में आठ लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके प्रभाव से बादल छा गए हैं। रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को गैरतगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बीते कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम शनिवार को सात लोगों पर कहर बनकर टूटा। खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से रजपुरा निवासी पप्पू साहू आत्मज हरचरण साहू उम्र 23 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी इंद्रजीत आत्मज चन्द्रहारा विश्वकर्मा 24 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा रजपुरा निवासी सुशील आत्मज हरचरण साहू 28 वर्ष तथा सोडरपुर निवासी अजय आत्मज धनसिंह रैकवार 22 वर्ष, दीपक आदिवासी आत्मज लीलाधर 25 वर्ष, छोटू रैकवार आत्मज गुड्डू 18 वर्ष घायल हुए हैं। वही गंभीर हालत होने पर बुद्धुलाल आत्मज भोगीलाल खंगार 45 वर्ष को रायसेन रेफर किया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश शुक्ला घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि मृतक एवं घायल दोपहर चार बजे करीब अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली कड़कने लगी। वहां पर आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटित हो गई। जानकारी मिलने पर घायलों को गैरतगंज अस्पताल लाया गया। जहां पर दो लोगों को मृत घोषित किया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। तहसीलदार शुक्ला का कहना है कि मृतकों व घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। उधर धार जिले में शुक्रवार शाम बिजली की गड़गड़ाहट व तेज आंधी के साथ बेमौसम मावठे की वर्षा ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत शंभूपाड़ा के मजरे बांडियाबाग निवासी 33 वर्षीय महिला मीराबाई पत्नी भरत की मौत हो गई। खेत पर दोनों पति-पत्नी काम कर रहे थे। जब वर्षा की बूंदाबांदी शुरू हुई तो दोनों घर आने लगे। पति कुछ दूर आगे निकल गया। तभी पीछे आती हुई महिला पर बिजली गिरी और उसने वहीं दम तोड़ दिया। बाद में 108 एंबुलेंस से महिला को सिविल हास्पिटल लाया गया। जहां ड्यूटी डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। पता चलने पर तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ भी अस्पताल पहुंचे तथा आवश्यक कागजी खानापूर्ति कर परिवार को शासन की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दिए जाने के लिए आश्वस्त किया। अंतिम संस्कार के लिए भी पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। महिला का पोस्मार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा। दूसरी और वर्षा से खेत खलिहान में रखी फसलें व खेतों में खड़ी फसलों में नुकसानी की संभावना जताई गई है। सब्जी मंडी में शेड के पास रखी व्यापारियों की रखी लहसुन भीग गई। ठेकेदार की धीमी गति से डोम हाइराईज शेड निर्माण करने का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। यहां मंडी में बिक्री के लिए वाहनों में उपज लेकर आए किसानों को वर्षा से बचाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी। वर्षा होने से खेतों में कीचड़ हो गया है जिससे कटाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 15, रायसेन में तीन, नरसिंहपुर में एक, उज्जैन में 0.6, नर्मदापुरम में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर, भोपाल और मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। बेमौसम आंधी–पानी से खेतों में खड़ी व काटकर रखी फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। प्रदेश के मालवा- निमाड़ अंचल में शुक्रवार दिन भर मौसम खराब रहा। सुबह से ही झाबुआ, रतलाम, मंदसौर सहित कई स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा हुई। वहीं आलीराजपुर सहित कुछ स्थानों पर दोपहर में भी वर्षा हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे खेतों में खड़ी फसलें जहां आड़ी पड़ गईं, वहीं काटकर रखी फसलें गीली हो गईं। ग्वालियर- चंबल अंचल के शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर ओलावृष्टि हुई। कई जगहों पर लगभग 15 मिनट तक गिरे ओलों से सड़कों पर उनकी परत बिछ गई। बीते एक हफ्ते से थोड़े-थोड़े अंतराल में बिगड़ रहे मौसम ने किसानों का नुकसान बढ़ा दिया है। कृषि विज्ञानी डा. एमके भार्गव का कहना है कि इस समय ओलावृष्टि फसल के लिए काफी नुकसानदायक है। किसानों के खेतों में मसूर, धनिया सहित सरसों की फसल खड़ी या कटी पड़ी है जिसमें नुकसान का अनुमान है। उधर इटारसी के आदिवासी विकासखंड केसला के झुनकर गांव और बैतूल के जामुनढाना गांव में आकाशीय बिजली की घटनाएं हुई इसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं 60 से अधिक बकरियों की भी मौत हो गई है। चराई के लिए बकरियां जंगल में थीं, तभी बिजली गिरने से सारी बकरियों की मौत हो गई। महाकोशल-विंध्य और बुंदेलखंड के जिलों में बदले मौसम के मिजाज से बूंदाबांदी और वर्षा हुई। नरसिंहपुर के गाडरवारा में कुछ देर के लिए चने के आकार के ओले गिरे। दमोह के तेंदूखेड़ा में करीब आधे घंटे तक वर्षा हुई। अनूपपुर, शहडोल समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे। कटनी में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। जबलपुर में शाम को आंधी के साथ बौछारें पड़ीं। गाडरवारा तहसील मुख्यालय के साथ ही ग्राम कान्हरगांव और झांझनखेड़ा में करीब पांच मिनट चने के आकार के ओले गिरे। नरसिंहपुर, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा और करेली तहसील क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। वर्षा से चना-मसूर को आंशिक नुकसान हो सकता है तो गेहूं के दानों की चमक प्रभावित होगी।
30 जून तक सभी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करें विश्वविद्यालय
18 Mar, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ली। उन्होंने सभी कुलपतियों को आदेश दिया कि वह 30 जून तक सभी परीक्षाओं की परीक्षा कराकर रिजल्ट घोषित करें। इस बैठक में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने विभिन्न समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराया।
विश्वविद्यालयों के कुलपति का कहना था, कि विश्वविद्यालय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विश्वविद्यालय में बहुत सारे पद खाली पड़े हुए हैं। वेतन देने के लिए विश्वविद्यालयों के पास राशि नहीं है। नई भर्ती करनी होगी,तो विश्वविद्यालयों को और भी बजट चाहिए। खराब वित्तीय स्थिति होने के कारण विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं परीक्षा इत्यादि के कार्यों में इसका असर पड़ रहा है। विश्वविद्यालय की आय से स्टाफ का वेतन और अन्य खर्च भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत जो कोर्स संचालित हो रहे हैं। उसमें भी सरकार को 20 फ़ीसदी राशि विश्वविद्यालयों को देना होती है। विश्वविद्यालयों की पेंशन भुगतान की मंजूरी की बात भी कुलपतियों ने बताई।
वित्तीय स्थिति को लेकर राज्यपाल ने बहुत ज्यादा कोई आश्वासन नहीं दिया। लेकिन उन्होंने विश्वविद्यालयों से कहा कि वह जो कोर्स चला रहे हैं। उनका पुनः परीक्षण करें। जिन कोर्स में 5 से कम छात्र हैं। उन्हें बंद करके अपने खर्च को घटाएं। राज्यपाल महोदय ने सेल्फ फाइनेंस मोड पर कोर्स संचालित करने के निर्देश विश्वविद्यालयों के कुलपति को दिए।
विश्वविद्यालयों की वित्तीय स्थिति खराब
मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले व्याख्याताओं की भारी कमी है। विश्वविद्यालय आर्थिक तंगी के कारण पदों को भी नहीं भर रहे हैं। सरकार ने भी वित्तीय स्थिति को देखते हुए स्वीकृत पदों पर भर्ती करने की अनुमति नहीं दी है। जिसके कारण मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था एक तरह से चरमरा गई है।
सारणी के राख डैम पर लगेगा सोलर पावर प्लांट
18 Mar, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारणी । सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के बंद पड़े राख बांध पर सोलर प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसका प्रस्ताव बनाकर जबलपुर मुख्यालय और दिल्ली पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया है। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने फ्लाई ऐश उपयोगिता के कानून में बदलाव किया है। विश्व बैंक के सहयोग से अब यहां पर सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। देशभर के बंद पड़े राख बांधों पर पौधारोपण करने के स्थान पर अब विंड पावर अथवा सोलर पावर प्लांट लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधीक्षण यंत्री शैलेंद्र वगैद्रे के अनुसार पुरानी राख का इस्तेमाल 10 साल के अंदर करना अनिवार्य होता है। विश्व बैंक ने सोलर प्लांट लगाने के लिए राख बांध को उपयुक्त स्थल माना है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 में राख बांधों पर पौधारोपण के स्थान पर विंड संयंत्र अथवा सोलर प्लांट लगाने की अनुमति दी है। इसके बाद सारणी ने अपना प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है।
इंटरनेट मीडिया पर बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने वाला आरोपित गिरफ्तार
18 Mar, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 10वीं व 12 वीं की परीक्षाओं के इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक मामले में शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को सफलता हाथ लगी। क्राइम ब्रांच ने इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित मंडीदीप का रहने वाला है। उसके कब्जे से 01 बैंक पासबुक , एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कोर्ड जप्त किए गए हैं। उसने माशिमं का लोगो इस्तेमाल कर टेलीग्राम एप पर समूह बना रखा था और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित अभी तक लगभग 600 लोगों से अपने खाते में आनलाइन रकम डलवा चुका है। आरोपित लोगो से पैसे लिये करता है भारत पे के क्यूआर कोड का उपयोग कर रहा था।
एसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 04 मार्च को माशिमं के परीक्षा नियंत्र क द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माशिमं का लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मंडल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एप के माध्यम से पैसो की अवैध बसूली की जा रही है। शिकायती आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर टेलीग्राम ग्रुप एवं भारतपे वालेट के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 419 भादवि 66सी आइटी एक्ट इजाफा धारा 420 भादवि 66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में आरोपित कौषिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप भोपाल को गिरफ्तार किया गया। वह बीकाम की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ऐसे करता था वारदात
आरोपित ने टेलीग्राम एप पर माध्यमिक मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बना रखे थे, जिस पर वह लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रष्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग करता था। पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र लोगो को दिया जाता था। आरोपित के द्वारा प्रश्न पत्र अन्य टेलीग्राम ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से प्राप्त किया जाता था।
परीक्षार्थियों को सलाह
साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
- कोई भी व्यक्ति परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लेने के प्रलोभन में न आए। प्रश्न पत्र के बदले में किसी को भी पैसे न दे।
- असामाजिक तत्वों के द्वारा पैसे कमाने के लिये गैस पेपर या डमी पेपर भेजे जाते है। व्यक्ति को भरोसे में लेने के लिए माशिमं के लोगो (मोनो) का उपयोग किया जाता है। ऐसे किसी झांसे में न आएं।
जन अभियान परिषद के मंच से सीएम शिवराज ने साधा कमल नाथ पर निशाना, बोले - क्यों रोका था इनका फंड
18 Mar, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में जंबूरी मैदान पर जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों एवम स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिभागियों का सम्मेलन का शनिवार को आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कन्यापूजन के साथ बहनों का भी पूजन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने साल ओढ़ाकर बहनों का अभिनंदन किया। प्रदेश में गरीब महिलाओं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज को रक्षासूत्र बांधकर धन्यवाद ज्ञापित किया।सम्मेलन में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों एवम स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 30 हजार प्रतिभागियों ने शिरकत की।
सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि एक जमाना था, जब प्रदेश अंधेरे का घर था। अब सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई सबका जाल बिछाया गया है। सीएम ने कहा कि जन अभियान परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने अद्भुत काम किया है। यह स्वयंसेवी, समाजसेवियों का ऐसा महा संगठन बन गया है, जिसमें सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया है। यह आज वटवृक्ष बन गया है। यह पेड़ जब सभी को विकास की छाया दे रहा था, तभी बीच में 15 महीने की (कमल नाथ) सरकार आ गई। उसे यह काम चुभ गए। वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। वटवृक्ष तो नहीं कटा, लेकिन काटने वाले खुद कट के रह गए। क्या जरूरत थी जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश की। नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। इन समाजसेवियों ने क्या बिगाड़ा था, ये तो बता दो कमलनाथ। समाजसेवी कांटे की तरह तुम्हारी आंखों में चुभ रहे थे।
शिवराज ने कहा कि मेरी बहनों ने आज भाई की कलाई पर राखियां बांधी हैं। ये केवल धागा नहीं, भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का बंधन है। आज पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूं कि आपने जो भाई पर विश्वास किया है। जान भले चली जाए, इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। शिवराज ने आगे कहा कि हम एक ही मंजिल के राही हैं। हमारे लिए यह एक ऐसा पथ है जो मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के नए आसमान में ले जा रहा है। वो पथ जो जनता के कल्याण के लिए है। मैं और आप दो नहीं, एक ही हैं। समाज और सरकार अगर मिलकर साथ खड़े हो जाएं तो चमत्कार किया जा सकता है। आपके साथ मिलकर मैं प्रदेश के विकास, जनता के कल्याण और समाज की बुराइयों को दूर करने का चमत्कार करना चाहता हूं।
2910 यात्री कर सकेंगे सफर एक मेट्रो ट्रेन में... रफ्तार होगी 80 किमी प्रति घंटा
18 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का भोपाल और इंदौर में तेजी से काम चल रहा है, ताकि दोनों शहरों में अगस्त-सितम्बर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन लिया जा सके। अभी प्रायोरिटी कॉरिडोर पर भी पटरियां बिछाने से लेकर ट्रायल रन की तैयारियां की जा रही है। वहीं मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने तय किया है कि स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मेट्रो ट्रेन के ऑपरेशन से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी और अभी चल रहे कार्य का भी अवलोकन कराएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बी कोच निर्माण शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के साथ भोपाल और इंदौर में जल्द इसकी सौगात मिलने की बात भी कही। दरअसल भोपाल और इंदौर में अभी ट्रायल रन के लिए एक-एक ट्रेन कम्पनी द्वारा तैयार कर भिजवाई जाएगी। एक ट्रेन में तीन-तीन कोच रहेंगे और प्रत्येक कोच में 970 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। इस तरह तीन कोच वाली एक ट्रेन में एक वक्त में 2910 यात्री सफर करेंगे।
प्रति घंटा एक लाख यात्रियों को सफर कराने की स्थिति
भोपाल में अभी पहला चरण मेट्रो का तैयार किया जा रहा है। क्षमता के मुताबिक तो प्रति घंटा एक लाख यात्रियों को सफर कराने की स्थिति है, लेकिन भोपाल की आबादी के मान से अभी इतनी बड़ी संख्या में यात्री नहीं मिलेंगे और लम्बे समय तक मेट्रो प्रोजेक्ट घाटे में ही रहेगा। दूसरी तरफ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने तय किया है कि इंदौर-भोपाल में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाए। इस नई तकनीक को समझाने के लिए स्कूली बच्चों को पूरे प्रोजेक्ट को दिखाया जाएगा। इस संबंध में मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के बड़े विद्यार्थियों को मेट्रो के प्रति जागरूक करने और उसके निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। प्रोजेक्ट का भ्रमण कराने, मेट्रो स्टेशन, एंट्री, एग्जिट पाइंट, क्यूआर कोड से गेट खुलने सहित जो नई तकनीक इस्तेमाल की जा रही है उससे अवगत कराया जाएगा। एक कोच की यात्री क्षमता 970 तय की गई है, जो कि 16 टन का भार वहन कर सकेगी।
सबसे ज्यादा कर्जदार है भोपाल नगर निगम
18 Mar, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में 16 नगर पालिका निगमों पर 3 अरब 20 करोड़ रुपए का कर्जा बकाया है। इनमें से भोपाल नगर निगम पर सबसे ज्यादा 60 करोड़ का कर्जा है। जबकि इंदौर पर 25 करोड़ 60 का कर्जा है। यह कर्जा इंडियन बंैंक आर केनरा बैंक ने मप्र सरकार के वित्त विभाग की गारंटी पर दिया है। विधानसभा में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।
मंत्री सिंह ने बताया सतना, सिंगरौली और उज्जैन नगर पालिका पर बैंको का कोई कर्जा नहीं है। हालांकि हुडको का भी नगर निगमों पर 115 करोड़ रुपए का कर्जा है। जिसमें से सबसे ज्यादा भोपाल पर 26 करोड़ 45 लाख और इंदौर पर 26 करोड़ 87 लाख रुपए का कर्जा है।
भोपाल से रायपुर तक हवाई सफर आसान, रोज संचालित होगी उड़ान
18 Mar, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल से रायपुर तक का हवाई सफर अब और आसान हो जाएगा। इस रूट पर संचालित इंडिगो की उड़ान 27 मार्च से सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। अभी तक यह उड़ान सप्ताह में चार दिन संचालित होती है। गौरतलब है कि भोपाल से रायपुर के बीच सबसे पहले एलाइंस एयर ने सीधी उड़ान शुरू की थी। कंपनी की उड़ान जयपुर से भोपाल आकर बाद में रायपुर जाती थी। वापसी में यह उड़ान रायपुर से भोपाल आकर जयपुर रवाना होती थी। यह उड़ान चार साल पहले बंद कर दी गई। इसके बाद जेट एयरवेज ने डायरेक्ट उड़ान शुरू की। लेकिन यह कंपनी ही बंद हो गई। हाल ही में इंडिगो ने इस रूट पर सीधी उड़ान शुरू की है। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होती है।
छत्तीसगढ़ तक एक ही कनेक्शन
हाल ही में एलाइंस एयर ने बिलासपुर उड़ान शुरू की थी। यह उड़ान तीन माह में ही बंद कर दी गई। अब बिलासपुर तक कोई उड़ान नहीं हैं। बिलासपुर जाने वाले यात्री भी कई बार रायपुर तक विमान से जाते हैं। रायपुर उड़ान में कंपनी को लगभग 80 प्रतिशत पैसेंजर लोड मिल रहा था। सप्ताह के बाकी दिनों में उड़ान नहीं होने पर यात्री परेशान होते थे। कंपनी ने इसी कारण इसके फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार इस उड़ान का शेड्यूल जारी हो चुका है।
उड़ान संख्या 6-ई 7568/ 7569 का शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान - शाम 5.25 बजे
रायपुर आगमन - शाम 6.55 बजे
रायपुर से प्रस्थान - शाम 7.20 बजे
भोपाल आगमन - रात्रि 8.50 बजे
चुनावी साल में सरकार की युवाओं पर नजर
18 Mar, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में चुनावी साल में युवा नीति तैयारी की गई है। इसकी शुरुआत 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली यूथ महापंचायत में युवा नीति के साथ युवा पोर्टल लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। उधर, लागू होने वाली युवा नीति को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में 17 से 35 आयु वर्ग के युवा महापंचायत में शामिल होंगे। साथ ही, कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के जरिए प्रदेश के लाखों युवा भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री युवाओं से भी संवाद करेंगे। नीति में शिक्षा के साथ कौशल, रोजगार, खेल समेत उद्यमिता के साथ युवा नेतृत्व को फोकस किया गया है। नीति में जिला स्तर पर युवा संसाधन केद्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है। युवाओं को लेकर प्रदेश स्तरीय सरकार के इस बड़े आयोजन को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ फिर छलावा करने की तैयारी में है। प्रदेश में 34 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं। चुनावी साल में सरकार को अब युवा नीति की याद आई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रोजगार और निवेश के नाम पर करोड़ों खर्च करने के नाम पर धांधली की गई। लिहाजा, सरकार श्वेत पत्र जारी करे। उधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलकर सियासत करना है। इसका पर्दाफाश भी मुख्यमंत्री ने सदन में दिया है। युवा नीति प्रदेश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
युवाओं के सुझावों पर बनी युवा नीति
युवा नीति को लेकर सरकार ने सुझाव मांगे थे। प्रदेशभर से 3 हजार 18 सुझावों पर मंथन किया गया। इसमें सर्वाधिक सुझाव भी रोजगार से संबंधित रहे। संबंधित विभागों तक सुझाव पहुंचाए गए। इसके बाद विभागों ने सुझावों की रिपोर्ट तैयार की। फिर अंतिम खाका तैयार करने नीति के लिए बनाई आधा दर्जन विभागों की संयुक्त समिति ने मुहर लगाई। नीति का खाका भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने पेश किया गया। सीएम शिवराज ने जिला स्तर पर युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने संबंधित प्रावधान का निर्देश अधिकारियों को दिया था।
इन विभागों ने तैयार किया खाका
नीति तैयार करने में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, एमएसएमई, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण, जल संसाधन और पर्यावरण विभाग शामिल रहे। इसके अलावा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केंद्र से भी सुझाव मांगे गए थे।