मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कैलाश को भी मंत्रिमंडल का इंतजार, मीडिया से बोले- मैं तो फुर्सत में हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है
20 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा सदन में अंदर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होते नजर आए। जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो वहीं भाजपा विधायक बचाव करते दिखे। वहीं सदन के बाहर कैलाश विजयवर्गीय का दिया बयान भी चर्चा में है। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को तीसरे दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। उन्होंने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार और उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां से लोगों की गारंटी खत्म हो जाती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने अपने अभिभाषण में डबल इंजन सरकार का भी जिक्र किया। इस पर कांग्रेस और भाजपा विधायक आमने सामने होते नजर आए। अभिभाषण के बाद विधायकों की ओर से कृतज्ञता प्रकट की गई। कांग्रेस की ओर से बार-बार टोका टाकी और विरोध किया गया है। विपक्ष से पूर्व उप नेता बाला बच्चन और विधायक रामनिवास रावत ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में मोदी सरकार का बखान क्यों किया जा रहा है। विपक्ष का कहना था कि अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र क्यों नहीं है। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति भी ली।
कैलाश बोले- मैं तो फुर्सत में हूं
इधर सदन के बाहर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम अभिभाषण पर धन्यवाद देते हैं। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि हमने पूरा चुनाव ही डबल इंजन सरकार के नाम पर लड़ा है। केन्द्र की पोषित योजनाओं का हम जिक्र कैसे नहीं करते। केंद्र की योजनाओं में भी राज्य का भी योगदान रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हमने काम किया है। लाडली बहना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर विजयवर्गीय ने कहा कि घोषणापत्र की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इधर पत्रकारों ने जब एक साथ कई सवाल पूछे तो विजयवर्गीय बोल पड़े कि एक-एक कर पूछो, मैं तो फुर्सत में हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है। उनकी बात सुनकर सभी हंसने लगे। भले ही उन्होंने ये बात मजाक में कही हो पर इसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
मुख्यमंत्री कल दिल्ली रवाना, केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर करेंगे बात
20 Dec, 2023 09:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के विस्तार को लेकर पेच फंस हुआ है। अब मुख्यमंत्री गुरुवार को दिल्ली जाएंगे। वहां केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी। सीएम रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। दिल्ली में वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीएम शीर्ष नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। चर्चा है कि मोहन कैबिनेट में अभी करीब 20 मंत्री बनाए जाएंगे। इसके बाद जरूरत के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम की सूची तैयार हो गई है। इसमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र का गुरुवार को अंतिम दिन है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बता दें, मंत्रिमंडल विस्तार क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के साथ ही दिग्गजों की भूमिका तय करने को लेकर अटक गया है। अब सीएम के दिल्ली दौरे में इसका रास्ता साफ होने की संभावना है। यादव मंत्रिमंडल में कुछ नए और अनुभवी चेहरों को भी शामिल किया जा सकता।
सप्ताह के अंत तक विस्तार संभव
जानकारों के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल लौटेंगे। इसके बाद शनिवार या रविवार तक मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रोशनपुरा चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बैनर्जी का पुतला दहन किया
20 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । संसद के बाहर विपक्षी सांसदों द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रोशनपुरा चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बैनर्जी का पुतला दहन किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। इसको लेकर वीडी शर्मा ने कहा, "उन्होंने करोड़ों जनता की भावनाओं का अपमान किया है देश चाहता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगे क्योंकि उन्होंने हमारे सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान किया है। कांग्रेस और INDI गठबंधन लगातार भारत को अपमान करने का काम कर रही है क्योंकि इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली है इसलिए भारत के मान-सम्मान से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।....आज देश अपमानित हुआ है इन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।.." बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा निंदा करने की बजाय उसका वीडियो बनाना कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण में बताईं मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं, अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर गुरुवार को होगी चर्चा
20 Dec, 2023 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । संकल्प पत्र 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भी है और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण का विजन डाक्यूमेंट भी है। सरकार ने संकल्प पत्र के बिंदुओं को धरातल पर उतरने का काम प्रारंभ भी कर दिया है। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर तीन हजार प्रति मानक बोरा से बढ़कर चार हजार कर दी गई है। मध्य प्रदेश के मन में बसे मोदी की हर गारंटी को पूरा करने के उद्देश्य से संकल्प पत्र के प्रत्येक बिंदु को समय सीमा में क्रियान्वित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह बात राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सुशासन केवल एक शब्द नहीं बल्कि उसके हर अक्षर को सच्चे अर्थों में चरितार्थ करने का मंत्र है। एक जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था को प्रदेश के सभी 55 जिलों में लागू करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया गया है। संपदा 2 साफ्टवेयर भी प्रदेश में शीघ्र लागू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से डिजिटल रजिस्ट्री की प्रक्रिया सरल और सुगम बनेगी। इस दौरान विपक्ष ने लाड़ली बहन योजना का उल्लेख न किए जाने पर टोकाटाकी की।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी
हालांकि, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी। केंद्रीय योजना का उल्लेख इसलिए किया गया क्योंकि उनमें राज्य का अंश भी रहता है। अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा होगी।
जिन गरीबों की कोई पूछपरख नहीं थी, उन्हें प्रधानमंत्री पूछते भी हैं और पूजते भी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत साढ़े नौ वर्षों में भारत में सेवक सरकार के युग का प्रारंभ हुआ है। गरीब और वंचित, एक जमाने में जिनकी कोई पूछ परख नहीं थी प्रधानमंत्री उन्हें पूछते भी हैं और पूजते भी हैं। देश के गरीब, किसान, नारी शक्ति और युवा ही उनकी नजरों में सबसे बड़े वीआइपी हैं। इसी से प्रेरणा लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने संपूर्ण शक्ति के साथ समर्पित भाव से काम करने का प्रण लिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मध्य प्रदेश में 16 दिसंबर से शुभारंभ हो गया है।
सरकार ने गंभीर अपराधों में लिप्त रहे आदतन अपराधियों को कठोर दंड दिलवाने तथा ऐसे अपराधियों को न्यायालय से प्राप्त जमानत के लाभ के दुरुपयोग को रोकने, अनुपयोगी और खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के वैधानिक प्रयोग पर नियंत्रण तथा मांस मछली के अनियंत्रित क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित करने के लिए अभियान के रूप में कार्रवाई प्रारंभ कर सरकार ने यह स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया है कि सुशासन और कानून के राज बढ़कर कोई नहीं है।
पांच वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियों अवसर उपलब्ध कराएंगे
प्रदेश सरकार का संकल्प है कि आगामी पांच वर्षाें में ढाई लाख सरकारी नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार मेलों का नियमित आयोजन होगा।
अगले सात वर्ष में प्रदेश को 45 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनने, 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश से प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य।
महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाए गए। अब तक पांच लाख से अधिक स्व-सहायता समूह से 61 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से साढे़ तीन वर्षों में किसानों के खातों में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है।
साढ़े चार हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं का 145 करोड रुपये की लागत से कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है।
अगले 5 वर्षों में जनजातीय कल्याण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जाएंगे।
पेसा नियम के क्रियान्वयन से एक करोड़ से अधिक जनजातीय समुदाय लाभांवित हुआ है।
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
450 करोड़ रुपये से प्रदेश के सभी जिलों में चिन्हित महाविद्यालय को पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना में तीन करोड़ 76 लाख कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 82 लाख 38 हजार से अधिक निश्शुल्क गैस कनेक्शन, 66 लाख से अधिक परिवारों को नल जल योजना का लाभ, 5 करोड़ 37 लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निश्शुल्क खाद्यान्न और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 83 लाख पात्र किसानों को मिल रहा है।
22 लाख से अधिक चिन्हित महिलाओं के खातों में गैस रिफिल योजना के अंतर्गत 220 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं।
56 हजार करोड़ रुपये से अधिक पूंजीगत व्यय इस वर्ष किया जाएगा।
वर्ष 2025 तक 61 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के विस्तार का लक्ष्य है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना का काम प्रारंभ हो गया है। नर्मदा जल का पूर्ण उपयोग 2024 तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है।
अटल ग्रह ज्योति योजना में 103 लाख उपभोक्ताओं को सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली दी जा रही है तो किसानों को अटल कृषि ज्योति योजना में 11 से 12 हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति के नौ लाख से अधिक किसानों को निश्शुल्क को विद्युत प्रदान की जा रही है।
छह एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।
भोपाल, इंदौर की तर्ज पर जबलपुर और ग्वालियर के लिए मेट्रो रेल का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
नमामि नर्मदे योजना के अंतर्गत जबलपुर में 15 किलोमीटर का नर्मदा पथ और नर्मदा वन विकसित किया जाएगा।
नमामि गंगे योजना अंतर्गत शिप्रा नदी के शुद्धीकरण के लिए 611 करोड रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका काम शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
इंदौर, भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रानिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने प्राथमिकता पर ई-चार्जिंग अधोसंरचना का वि1कास किया जा रहा है।
उद्योगों के लिए एक लाख 25 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक उपलब्ध है।
प्रदेश में सात नए बड़े निवेश क्षेत्र और औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जा रहे हैं।
अगले पांच वर्ष में स्टार्टअप की संख्या 10 हजार तक ले जाएंगे।
इंदौर में डाटा सेंटर पार्क और स्टार्टअप पार्क निर्माण के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए 10 नए क्लस्टर विकसित किए जाने का लक्ष्य है।
देश का पहला यूटिलिटी माल उज्जैन में प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य है।
चित्रकूट, खजुराहो, उज्जैन और भोपाल में सांस्कृतिक वनों का निर्माण किया जा रहा है।
एमपी के पूर्व वनमंत्री के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई चिकन पार्टी, मामले की जांच करने पचमढ़ी पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर
20 Dec, 2023 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नर्मदापुरम । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह द्वारा मनाई गई पार्टी को लेकर जांच शुरू हो गई हैं। डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। जो कर्मचारी वीडियो में नजर आ रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है। सभी लोगों के बयान लेने के बाद जांच रिपोर्ट प्रधान मुख्य संरक्षक को भेजी जाएगी।
निजी वाहनों से आए थे
मुख्य कार्यालय से जांच के आदेश मिलने के बाद सहायक संचालक जांच के लिए पहुंचे। कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह व उनके दोस्त निजी वाहनों से पहुंचे थे और पार्टी की थी। पार्टी के दौरान जो वीडियो बनाए गए, उसमें निजी वाहन भी नजर आ रहे हैं।
मुख्य कार्यालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने प्रधान मुख्य संरक्षक को लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति का कहना है कि मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को भेजी जा रही है। इधर चूरना रेंज के एसडीओ की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही हैं। वे भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।
बुधवार को लापता आटो चालक की लाश गोविंंदपुरा क्षेत्र में मिली है
20 Dec, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चेतक ब्रिज पर हुए विवाद के बाद एक युवक लापता हो गया था। बुधवार को उसकी लाश गोविंंदपुरा क्षेत्र में मिली है। उसके दोस्त ने दावा है कि एक आटो चालक ने दोस्त के ऑटो को टक्कर मार दी थी। जब नुकसान के रुपये मांगे तो उसने अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में पांच युवक डंडों और धारदार हथियारों के साथ पहुंच गए और युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बाद में उसके बाद वह उसे अगवा कर ले गए। बाद मेें युवक जैसे- तैसे अपनी जान बचाकर भाग गया, जब पीडित का दोस्त घटना की सूचना देने गया, लेकिन वह पर उसकी सुनवाई नहीं हुई थी। इधर, युवक के स्वजनों के अनहोनी की आशंका सही साबित हुई है। गोविंदपुरा पुलिस पूरे मामले में गोलमोल जवाब देकर मामले को छिपाने में लगी हुई थी। लापता युवक के मामले में अपहरण का मामला दर्ज करने के वजह पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
यह घटनाक्रम हुआ
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे भेल दशहरा मैदान मेला चल रहा है। बाहर इलेक्ट्रोनिक आटो चलाने वाले दो दोस्त 22 वर्षीय जैद और मो शाहवर सवारी का इंतजार कर रहे थे।काफी देर तक कोई सवारी नहीं मिली तो वह चेतक ब्रिज पर सवारी से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक आटो चालक ने जैद के आटो को टक्कर मारकर भागने लगा। जब जैद ने आटो को रूकवाया तो जब टक्कर मारने वाले ने किसी को फोन लगा दिया। थोड़ी ही देर में पांच युवक आ गए और जैद के साथ मारपीट करने लगे। वह उनसे बचकर भागा और उसके बाद घर नहीं पहुंचा है। जैद के स्वजन उसके साथ अनहोनी की आशंका जता रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए
20 Dec, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल जिले के नगर निगम वार्ड 41और 355 ग्राम पंचायत में उपनिर्वाचन कराया जाना है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के तहत मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं, संबंधित चुनाव के लिए स्थापित किये गए सहायता केन्द्रों की जानकारी, मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने वाले दस्तावेजों की जानकारी, नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का स्थान, तिथियों तथा मतदान केन्द्रों एवं मतदान दिनांक की जानकारी का स्थानीय तौर पर व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक रूप से कराया जा रहा है।
अभिप्रमाणित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का विधिवत प्रदर्शन करें
संबंधित ग्राम पंचायतों की साधारण सभा की बैठकों, हाट-बाजारों, मेलों, भीड़ वाले क्षेत्रों तथा आंगनबाड़ियों में पूर्ण जांच एवं परीक्षण के उपरांत अभिप्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का विधिवत प्रदर्शन करते हुये, उसकी कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई जाए। प्रचार-प्रसार के लिये परम्परागत साधनों ग्राम पंचायतों में डोंडी पिटवाकर (मुनादी) तथा नगरीय निकायों के संबंधित वार्डों में लाऊड स्पीकर के माध्यम से का उपयोग किया जा सकता है।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 और जिले की 355 पंचायतों में होंगे उप निर्वाचन
भोपाल जिले में वार्ड क्रमांक 41 में पार्षद एवं जिले के 355 पंच पदों के लिए निर्वाचन होगा। जिसमें बैरसिया की 220 पंच पदों के लिए एवं फंदा में 135 पंच पदों के लिए आगामी 5 जनवरी 2024 को मतदान किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 41 के लिए नरेला एसडीएम रविश श्रीवास्तव को आरो नियुक्त किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर से सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक लिए जाएंगे। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 23 दिसंबर, सुबह 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर सुबह10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।
नव निर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर आज मप्र निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए
20 Dec, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व केंद्रीय मंत्री और नव निर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर आज मप्र निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव ने नए अध्यक्ष को शपथ दिलाई। सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव में अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की। अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए साथ सूचनाओं प्राप्त हुई है। पहला प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रखा की नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा प्रहलाद सिंह पटेल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। कैलाश विजयवर्गी में नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हेमंत कटारे ने किया। इसी तरह भूपेंद्र सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन तुलसीराम सिलावट ने किया कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हेमंत कटारे में किया।
नरेंद्र सिंह तोमर सर्व सम्मति से विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन उपरांत नरेंद्र सिंह तोमर को सदन के नेता नरेंद्र डॉक्टर मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार उन्हें आसंदी तक लेकर आए। सदन के नेता डॉक्टर मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि हमने सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न कराया है। तोमर जी का व्यक्तित्व ऐसा है जो सर्वमान्य है। लंबे राजनीतिक जीवनकाल रहा है। नगर निगम में पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक काम करने का अनुभव है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव को भी धन्यवाद दिया । आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हम अपने दायित्व कल निर्वहन करने में समर्थ होंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आपकी जैसी मुस्कान हमेशा रहती है उसके साथ ही यह सदन चले पक्ष और विपक्ष को आप पूर्ण समय देंगे। इस आशा के साथ आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर विराट व्यक्तित्व के धनी हैं। पक्ष और विपक्षी का ध्यान रखते हुए सदन का संचालन करेंगे धैर्य की प्रतिमूर्ति है लंबे समय से हमारा साथ रहा है मैंने उन्हें कभी धैर्य होते हुए नहीं देखा है उत्साह से सदैव भरे रहते हैं चाहे राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह हो या पार्षद से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तक की भूमिका का निर्माण किया है। जब किसान आंदोलन चल रहा था तब बड़े जोश में किसान नेता आते थे और उन्हें चर्चा कर ठंडा कर भेज देते थे हमको भी जब-जब जरूरत पड़ेगी साथ में हम विधायक मंत्री रहे संगठन का काम साथ में और जब 2008 में विधानसभा का चुनाव आया तो यह विचार आया कि किसके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे, तब एक ही नाम आया कि नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष बन जाए तो सबको साथ में लेकर चलेंगे।
2013 में ही वही हुआ। अभी भी जब चुनाव का प्रबंध कौन संभाले इस पर विचार हुआ तो एक ही नाम सामने आया नरेंद्र सिंह तोमर। मुझे पूरा विश्वास है जो उनकी सबको साथ लेकर चलने की सोच स्वभाव और व्यवहार है वह अध्यक्ष पद की गरिमा और बढ़ाएंगे अद्भुत संचालन इस सदन का करेंगे। आज ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा और 21 दिसंबर को अन्य शासकीय कार्य संपादित होंगे। विधानसभा में 163 सदस्य भाजपा के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा। तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बना है। अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकोशल अंचल से अध्यक्ष बनते आए हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा में 13 और सदस्यों ने ली शपथ
मध्य प्रदेश में 16 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित 13 विधायकों को शपथ दिलाई गई। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। दूसरे दिन सदन में सबसे पहले गोविंद सिंह राजपूत को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव ने शपथ दिलाई। इसके बाद रमेश मेंदोला, ऊषा ठाकुर, रजनीश हरवंश सिंह, उमाकांत शर्मा, सुनील उईके सहित 13 विधायकों ने शपथ ली।
शपथ दिलाने के बाद विधानसभा के भूतपूर्व दिवंगत सदस्यों एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. एमएस गिल के निधन का सदन में उल्लेख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने दिवंगत भूतपूर्व दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का उल्लेख किया। बता दें कि सत्र के पहले दिन सोमवार को 207 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी। इनमें से 10 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। दो अन्य विधायक आरिफ मसूद ने उर्दू में और कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ली थी।
भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री ने कराया भोज
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार को भाजपा विधायकों को अपने विंध्य कोठी स्थित निवास पर भोज कराया। हंसी ठिठोली के बीच नवनिर्वाचित विधायकों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की। भोज में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव सहित लगभग सभी विधायक शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि आज भाजपा भारत की गौरवशाली और वैभवशाली विरासत से प्रतिशोध ले रही हैं
20 Dec, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 1977 में जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने साउथ ब्लाक के अपने कार्यालय गए तो उन्होंने नोट किया कि दीवार पर लगा पंडित जवाहर लाल नेहरू का चित्र ग़ायब है। उन्होंने तुरंत अपने सचिव से पूछा कि नेहरू का चित्र कहां है जो यहां लगा रहता था। उनके अधिकारियों ने ये सोचकर उस चित्र को वहां से हटवा दिया था कि इसे देखकर शायद वाजपेयी ख़ुश नहीं होंगे। वाजपेयी ने आदेश दिया कि उस चित्र को वापस लाकर उसी स्थान पर लगाया जाए, जहां वह पहले लगा हुआ था। आज की भाजपा ने पंडित नेहरू का चित्र मध्य प्रदेश की विधानसभा से निकाल कर अपने ही पुरोधा वाजपेयी की विरासत को ललकारा है।
पटवारी ने कहा कि आज भाजपा भारत की गौरवशाली और वैभवशाली विरासत से प्रतिशोध ले रही हैं। लाल कृष्ण आडवाणी ने 2013 में ठीक ही लिखा था कि अब भाजपा नाना जी देशमुख, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत वाली पार्टी नहीं रह गई है। इसमें कुछ लोग अपना निजी हित साधने के लिए घुस आए हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने के बजाय साथ में अगर संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर लगा दी जाती तो सदन की शोभा बढ़ जाती। आज की भाजपा ने समूचे देश के प्रजातंत्र की तस्वीर को ही धूमिल कर दिया है। हर रोज़ लोकतंत्र पर प्रहार कर रहे हैं, तो फिर उनका प्रजातंत्र के पुरोधा पंडित नेहरू की तस्वीर से प्रतिशोध लेना कोई अचरज की बात नहीं है। कल ये लोग सदन से बाबा साहेब की तस्वीर हटा कर हिटलर और मुसोलिनी की तस्वीर सदन में टांग दें तो उसमें भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान भाजपा को सद्बुद्धि प्रदान करें।
3000 से ज्यादा संविदा कर्मचारियों की नौकरी चली गई
20 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहां स्थाई होना था, स्थाई नहीं हुए नौकरी चली गई
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के समय 2023 में संविदा नीति जारी की गई थी। इस नीति के बाद संविदा कर्मचारियों को अनुबंध करना था। उन्हें स्थाई कर्मचारी का दर्जा मिलना था। यह प्रक्रिया पूरी होती, इसके पहले ही संविदा कर्मचारियों को निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। 3000 से अधिक कर्मचारियों को पिछले तीन माह में निकाला जा चुका है। यह सारी कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के दौरान की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और विभागाध्यक्षों को परिपत्र जारी किया था। जिसमें नियमित पदों के विरुद्ध संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाना था। नियमित पद नहीं होने की दशा में और अनुबंध निष्पादित नहीं करने की आड़ लेकर 3 से 4000 लोगों को संविदा नौकरी से निकाल दिया गया है। जिन कर्मचारियों को निकाला गया है। उनमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला पंचायत में कार्यरत संविदा कर्मी, मनरेगा में कार्यरत संविदा कर्मी, पीएचई विभाग जैसे दर्जनों संस्थान है।जहां से संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। संविदा कर्मचारियों से भारी लैन देन कर स्थाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है।
लॉज में शराब की बॉटल से वार कर युवक की हत्या का सदेंही पुलिस पकड़ से बाहर
20 Dec, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके के घोड़ानक्कास इलाके में स्थित सपना लॉज में रह रहे युवक की हत्या किये जाने के सनसनीखेज मामले में फिलहाल सदेंही आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि संदेही नितिन बृजवासी निवासी उत्तराखंड घटना के बाद से ही लॉज में ही अपना सामान छोड़कर भाग गया है, साथ ही उसका मोबाइल भी बंद है। उसकी तलाश में पूलिस की तीन टीमें लगातार लगी हुई हैं। संदेही के दस्तावेजों में लिखे पते के आधार पर पुलिस टीम उत्तराखंड भी रवाना की गई है। सदेंही की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र हरकेबल सिंह भोपाल के ही त्रिलंगा क्षेत्र में रहते थे। निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाले अमनदीप की पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। उनके परिवार में दूसरी पत्नी सहित दो बेटी और एक बेटा है। दूसरी पत्नि जहॉ विदेश में रहती है, वही उनके बच्चे त्रिलंगा वाले मकान में रहते हैं। पुलिस जॉच मे सामने आया कि अमनदीप को शराब पीने की लत थी। नशे की हालत में उनका आये दिन परिवार वालो से झगड़ा होता रहता था। बढ़ते विवादो के कारण करीब डेढ़ महीने से अमनदीप सपना लॉज में कमरा लेकर रह रहे थे, और खाना लॉज में ही खाते थे। इसी लॉज में ही अमनदीप के कमरे के पास वाले कमरे में उत्तराखंड का रहने वाला बृजवासी नामक युवक बीते कई दिनो से ठहरा हुआ था। उनके बीच खासी जान पहचान हो गई थी। बीते मंगलवार की रात अमन और नितिन लॉज के कमरे में एक साथ शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। बढ़ते विवाद में आरोपी नितिन ने गुस्से में आकर कांच की बॉटल से अमनदीप पर वार कर दिया। बचने के लिये अमनदीप ने अपना हाथ आगे किया होगा, जिससे बॉटल लगने से उनके एक हाथ की नस बुरी तरह कट गई और तेजी से खून बहने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी नितिन वहॉ से फरार हो गया। वहीं नितिन ने रिसेप्शन पर जाकर लॉज कर्मचारी गौरीशंकर से अमनदीप के कमरे में गिरने से घायल होने की बात कही और फिर वहॉ से फरार हो गया था। बाद में लॉज कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो उन्हें अमनदीप खून से लथपथ नजर आया। होटल प्रंबधन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही अमनदीप को उपचार के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।
मिशन 2024 के फॉर्मूले में फंसा मंत्रिमंडल विस्तार
20 Dec, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद सभी की निगाहें मंत्रिमंडल पर टिकी हुई है। कैबिनेट में लोकसभा सीटों को कवर करने का फॉर्मूला लागू हो सकता है। बताया जा रहा है कि मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मोहन मंत्रिमंडल के विस्तार किया जा सकता है। मोहन यादव की कैबिनेट में लोकसभा सीट का फॉर्मूला लागू हो सकता है। मंत्रिमंडल में लोकसभा चुनाव के चलते फॉर्मूले पर मंथन किया जा रहा है। लोकसभा सीटों के गणित से मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है। मंत्रिमंडल छोटा रहेगा, इसलिए अधिक उलझन हो रही है। विधानसभा सत्र के बाद एमपी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि इस बार नए पुराने चेहरों को मौका दिया जा सकता है। दूसरा इस बार हर लोकसभा सीट से एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है। तीसरा, जातिगत समीकरण साधने के लिए सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। चौथा, सांसदी छोडक़र आए नेताओं को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती हैं। मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। बताया जा रहा है कि सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। वहीं सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि था मेरे अनुभव के हिसाब से बीच सदन में कैबिनेट का विस्तार नहीं होता, बाकी देखो क्या होता है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि विधानसभा सत्र के बाद ही मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सरकार के 33 में से 31 मंत्रियों को टिकट दिया गया था। जिसमें से 12 मंत्री इस बार चुनाव हार गए हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मंत्रिमंडल में चौंकाने वाले नामों पर सहमति बन सकती है। मोहन मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को शामिल किया जा सकता है। वहीं शिवराज कैबिनेट में शामिल कई चेहरों को बाहर किया जा सकता है।
प्रदेश में 15 से 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं। उसके बाद जरुरत पडऩे पर विस्तार किया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। जिसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, रीति पाठक राव उदय प्रताप सिंह, गोविंद राजपूत, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल है। इस बार की कैबिनेट में सिंधिया समर्थक विधायकों के चेहरे कम दिखाई दे सकते हैं। सिंधिया समर्थक विधायकों के नाम कट सकते है। मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जाति समीकरण को देखकर कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और नव निर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे। तोमर ने भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है। अब बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और तोमर इसी दिन बतौर विधानसभा अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे। सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव नए अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे।
बुधवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा और 21 दिसंबर को अन्य शासकीय कार्य संपादित होंगे। विधानसभा में 163 सदस्य भाजपा के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा। तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बनेगा। अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकोशल अंचल से अध्यक्ष बनते आए हैं।
मप्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जनसंपर्क आयुक्त पद से हटाए गए मनीष सिंह, विवेक पोरवाल को मिली जिम्मेदारी
20 Dec, 2023 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का क्रम जारी है। वे चुन-चुनकर शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसरों को निपटाने में जुटे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अब मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त पद से हटा दिया है। IAS विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। पोरवाल सचिव मुख्यमंत्री, सचिव नागर विमानन विभाग के साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। देर रात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पोरवाल वर्तमान दायित्वों के साथ आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं मनीष सिंह को एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पद से भी हटा दिया गया है। एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपी गई है। पहले प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री इसके बाद आयुक्त जनसंपर्क को हटाने के बाद से माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी प्रशासनिक जमावट शुरू कर दी है।
जल्द होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव और विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त बनाए जाने के बाद से माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रशासनिक सर्जरी होगी। अभी कई और अधिकारियों को हटाए जाने की चर्चा है। इसके बाद मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के विभागों में फेरबदल किया जाएगा। सूत्रों की मानें को मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद नवागत मंत्रियों से पटरी बैठने वाले अधिकारियों को ही उनके विभाग में पदस्थ किया जाएगा, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी विभाग के कार्य में कसावट लाई जा सके।
बहु से छेडछाड करने वाले ससुर को 1 साल की सजा
20 Dec, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। जनसम्पर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 19/12/2023 माननीय न्यायालय श्रीमती पूजा बौरासी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, भोपाल के न्यायालय में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 6803401/2015 थाना गोविंदपुरा का अपराध क्रमांक 130/2015 के आरोपी दीपक अग्रवाल को धारा 354, 506 भाग-2 भादवि में दोष सिद्ध पाते हुये आरोपी को धारा 354 भादवि मे 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड एवं धारा 506 भाग-2 भादवि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड से दण्डित का निर्णय पारित किया है । उक्त प्रकरण में शासन की ओर से सहा जिला लोक अभियोजन श्रीमती ज्योति कुजूर द्वारा पैरवी की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
घटना संक्षेप में यह है कि फरियादिया ने थाना गोविंदपुरा भोपाल में उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह अपनी मां के साथ इंदौर में रहती है उसकी शादी भोपाल में हुई थी। वह अपनी शादी के बाद से अपनी ससुराल में रहती बीच में दो-तीन बार अपने मायके में आना जाना बना रहा। वह करीबन तीन महीने से अपने ससुराल में रह रही थी। दिनांक 29.01.2015 को शाम करीब 07:30 बजे की बात है। उसकी तबीयत खराब होने से उसके ससुर दीपक अग्रवाल उससे बोले कि मैं तुम्हारे सिर में बाम लगा देता हूं। वह पलंग पर लेटी हुई थी। उसने उसके ससुर से मना किया लेकिन वह नहीं माने। उसके सिर में बाम रगड़ने लगे और रगड़ते रगड़ते बुरी नीयत से उसके ससुर दीपक अग्रवाल ने अपना हाथ उसके ब्लाउज के अंदर डालकर रगड़ा। उसके साथ छेड़छाड़ किया। वह घबरा गई तो बोले कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। उसने अपने पति को बताया तो वह बोले कि मैं आंखों से नहीं देख लेता तब तक वह विश्वास नहीं करूंगा। उसके बाद उसने मोबाईल फोन से अपनी मां रेखा अग्रवाल को बुलाया जिनके साथ दिनांक 01.02.2015 को अपने घर इंदौर आ गई। उसे उक्त बात बताने में बड़ा संकोच हो रहा था तथा डर भी लग रहा था। बड़ी हिम्मत करके उक्त बात उसने अपनी मां को बतायी व अपनी मां को साथ लेकर थाने रिपोर्ट करने आयी है।
उक्त सूचना के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया सम्पूर्ण विवेचना उपरान्त पुलिस द्वारा प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया! माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के साक्ष्य व तर्को एवं दस्तावेजों पर सहमत होकर आरोपी दीपक अग्रवाल को धारा 354 भादवि मे 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड एवं धारा 506 भाग-2 भादवि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड् से दण्डित का निर्णय पारित किया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्यों की जारी की सूची,प्रभावित हो रही शिक्षण व्यवस्था
19 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। इसके तहत स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया। इसके तहत विद्यार्थी बहुसंकाय लेकर पढ़ाई कर सकता है, लेकिन कालेजों में 50 प्रतिशत पद खाली है। प्रदेश के 536 सरकारी कालेजों में करीब 12 हजार शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के पद स्वीकृत हैं।इसमें करीब सात हजार पद भरे हुए हैं और छह हजार पद खाली है। वहीं सरकारी कालेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे हैं। उधर, उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कालेजों के प्राचार्य के नाम जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2024 में आठ प्राचार्य सेवानिवृत्त हो जाएंगे।वहीं राजधानी के सभी महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे हैं। वहीं वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों की सूची में उच्च शिक्षा विभाग ने दो नाम जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2024 में आठ प्राचार्य सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जारी सूची के अनुसार शासकीय पीजी कालेज दमोह के प्राचार्य डा. केपी अहिरवार और शासकीय कालेज राऊ, की प्राचार्य डा. सुधा सिलावट 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त होंगी। वहीं शासकीय होल्कर साइंस कालेज इंदौर के प्राचार्य डा. सुरेश टी. सिलावट व शासकीय इंदिरा गांधी गृहविज्ञान कन्या पीजी कालेज शहडोल की प्राचार्य डा. ऊषा नीलम,30 अक्टूबर 2024 को और शासकीय कन्या महाविद्यालय छतरपुर के प्राचार्य डा. एलएल कोरी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।इसके अलावा शासकीय केआरजी कालेज ग्वालियर के प्राचार्य डा एमआर कौशल और शासकीय कन्या पीजी कालेज, मुरार की प्राचार्य डा. सुशीला माहौर 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगी।
प्रभारी प्राचार्य के भरोसे 422 कालेज
प्रदेश के 422 कालेजों में प्रभारी प्राचार्य कार्यरत हैं।ऐसे में वरिष्ठ प्रोफेसरों को प्राचार्य की जिम्मेदारी दे दी जाती है।इससे शैक्षणिक व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है।साथ ही प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित होते हैं। राजधानी में 10 सरकारी कालेजों में एक भी स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। सभी प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे संचालित हो रहे हैं।
प्रदेश में सरकारी महाविद्यालय- 536
सरकारी विश्वविद्यालय-16
विद्यार्थियों की संख्या- 16 लाख
शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के स्वीकृत पद-12087
शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के भरे हुए पद- 6941
शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के खाली पद-5146
प्रदेश भर के कालेजों की स्थिति
वर्गवार -स्वीकृत -कार्यरत -रिक्त
स्नातकोत्तर कालेज के प्राचार्य - 98 -11 -87
स्नातक कालेज के प्राचार्य -435 -13 -422
प्राध्यापक (सीधी भर्ती) -704 -247 -457
प्राध्यापक(पदोन्नत) -संख्या निर्धारित नहीं है-2522 -00
सहायक प्राध्यापक -9981 - 6302 -3875
ग्रंथपाल- -547 -283 -264
क्रीड़ा अधिकारी- -506 -240 -266
रजिस्ट्रार -45 -01 -44
इनका कहना है
-प्रदेश के महाविद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद 50 प्रतिशत खाली पड़े हुए हैं। इससे महाविद्यालय का शैक्षणिक व प्रशासनिक दोनों कार्य प्रभावित होते हैं। प्रदेश के 500 महाविद्यालय प्राचार्य विहीन है। शासन को शीघ्र ही भर्ती करनी चाहिए।
प्रो. आनंद शर्मा,महासचिव,प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ