मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
खाना खाने के बाद पानी पिया और हो गई मौत, गले में मधुमक्खी फंसने की आंशका
8 Dec, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में एक युवक खाने के बाद पानी पीकर छटपटाने लगा। परिवार वाले उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक गांव मानपुरा, तहसील बैरसिया में रहने वाला 22 वर्षीय हीरेंद्र सिंह आदिवासी मेहनत-मजदूरी करता था। बुधवार रात उसने खाना खाने के बाद गिलास से पानी पिया, पानी पीते ही गला पकड़कर बूरी झपटपटाने लगा। उसकी हालत देख परिजन उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौप दिया है। पुलिस टीम का कहना है कि मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने के बाद होगा। वहीं शुरुआती पूछताछ में परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि हीरेद्र ने जिस गिलास से पानी पिया था, उसमें मधुमक्खी थी, संभवत पानी पीते समय मधुमक्खी उसके गले में फंस गई होगा। जॉच टीम के मुताबिक मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
मप्र का मौसम: अगले दो दिन धुंध और बादल रहेंगे,कई जिलों में हो सकती है बारिश
7 Dec, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आने वाले दो दिनों में मध्य प्रदेश के मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धूप,छांव,धुंध और कोहरे के साथ कहीं कहीं बारिश के भी आसार बन रहे हैं। राजधानी भोपाल में गुरुवार को सुबह धुंध छाई रही, 8 बजे के बाद धूप खिली। उज्जैन, जबलपुर, भिंड, सागर, नर्मदापुरम में कोहरा रहा। पन्ना में हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान मिचौंग कमजोर हो रहा है, लेकिन नमी की वजह से प्रदेश में अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को जबलपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया,छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के मलाजखंड में हल्की बारिश हुई। बुधवार को सिवनी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां 1 ही दिन में पारे में 7.2 डिग्री तक की गिरावट हुई। दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
भोपाल में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रहीं। यहां 23.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 21.1 डिग्री, ग्वालियर में 24.8 डिग्री, जबलपुर में 21.5 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री पर बना रहा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी होने से सर्दी बढ़ जाएगी। रात के साथ दिन में भी सर्दी का हल्का असर रहेगा। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि
7 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री निवास परिसर ‘समत्व’ भवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर संचालक सैनिक कल्याण म.प्र., ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) अरुण नायर ने प्रतीक ध्वज लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी ओर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि तथा दिवस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।
भाजपा बोली-कांग्रेसियों के तो दिल ही काले हैं
7 Dec, 2023 10:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के लोगों को अपने हाथों से अपने चेहरे पर कालिख पोतने की जरूरत नहीं है, उनका मुंह तो प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में काला कर ही चुकी है। अगर पार्टी की दुर्दशा देखकर उन्हें आत्मग्लानि हो रही है, तो वे प्रदेश की जनता से माफी मांग कर अपने पापों का प्रायश्चित कर सकते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने मुंह काला करने के नाम पर कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया और दिग्विजय सिंह की नौटंकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपना मुंह काला करें या न करें, प्रदेश की जनता यह बात भली भांति जानती है कि कांग्रेस के इन नेताओं के दिल ही काले हैं। सत्ता हासिल करने के लिए ये नेता कितने भी नीचे गिर सकते हैं। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और तुष्टिकरण इनके हथियार हैं। डॉ. जाटव ने कहा कि देश और प्रदेश में कई दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन उन सरकारों ने जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम नहीं किए। अपने बेटे-बेटियों को स्थापित करने की चिंता में लगे ये नेता आम लोगों, गरीबों के बेटे-बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहे। यही नहीं, बल्कि किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के नेता जनता के साथ धोखाधड़ी से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में इन नेताओं को इनकी करतूतों की सजा दे चुकी है। अब अगर इन बड़बोले नेताओं में थोड़ी भी शर्म बाकी है, तो इन्हें सड़कों पर नौटंकी करने की बजाय सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और बीते सालों में प्रदेश की जनता के साथ किए गए अन्याय तथा अपने पापों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।
शिवराज को सेना अधिकारियों ने प्रतीक ध्वज लगाया
7 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सेना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सेना प्रतीक ध्वज लगाकर उन्हें प्रतीक चिंह भेंट किया। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
आज गुरुवार को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश में मनाया गया है। इसी कड़ी में सेना के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस बीच मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की। दरअसल इस दिन को राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए लोगों से धन एकत्र करना है। देश में 1949 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है।
शहर में अवैध मांस दुकानों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरु
7 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर में अवैध मांस दुकानों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरु हो गई है। गुरुवार को बिना लायसेंस संचालित हो रही दुकानों पर कार्रवाई की गई, जबकि लायसेंसी दुकानों में गंदगी मिलने पर उनसे जुर्माना वसूला गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में नौ प्रकरणों में निगम अमले ने चार हजार नौ रुपये का स्पाट फाइन वसूला।हालांकि दो महीने पहले चलाई गई मुहिम में करीब 200 मांस दुकानों पर कार्रवाई हुई थी। लाइसेंसी दुकानें थीं, जिनपर लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई हुई थी। लेकिन, इस दौरान एक भी अवैध मांस की दुकान निगम को नहीं मिली। जबकि आंकड़ों के मुताबिक 325 लाइसेंसी मीट, मटन और चिकन की दुकानें हैं और फुटपाथों और गली-मोहल्लों में संचालित अवैध दुकानों का आंकड़ा 1500 से भी ज्यादा है।
संत हिरदाराम नगर में भी कार्रवाई
संत हिरदाराम नगर । नगर निगम ने जोन एक एवं जोन 20 में अवैध रूप से खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई की। स्पाट फाइन किया गया तथा मांस नष्ट कराया गया। गांधी नगर के अब्बास नगर में एक मांस विक्रेता पर खुले में मांस विक्रय करने, गंदगी करने तथा बिना लाइसेंस के मांस विक्रय करने पर 40 किलो मांस जब्त कर फिनायल डालकर नष्ट कराया गया। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त रणवीर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदीच्य, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टांक, स्वास्थ्य विभाग का अमला, अतिक्रमण अमला तथा पुलिस बल मौजूद रहा। औदीच्य के अनुसार जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।फोटो- अब्बासनगर में नगर निगम ने मांस नष्ट कराया।
जागरूकता के लिए आसमान में लहराया गया बैलून
7 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 10 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्काई बैलून लहराया गया है। यह बैलून 100 फीट की ऊंचाई पर स्थित किया गया है ।
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने बैलून को आसमान में छोड़कर परिजनों से अपने 5 वर्ष तक के बच्चो पोलियो रोधी दवा अनिवार्य रूप से पिलाने की अपील की है । इस अवसर पर पल्स पोलियो के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि 5 साल तक की उम्र के बच्चों के परिजन 10 दिसंबर को पोलियो बूथ पर पहुंचकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल जिले में अभियान के तहत जन्म से 5 साल तक की उम्र के तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के लिए भोपाल में 2893 बूथ बनाए गए हैं । जिन पर लगभग 5800 बूथकर्मी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। जिले में 301 सुपरवाइजर, 197 ट्रांसिट टीम एवं 36 मोबाइल टीम गठित की गई हैं। पोलियो अभियान के लिए भोपाल को 4 लाख 20 हजार डोज प्राप्त हुए हैं। सभी कोल्ड चेन पॉइंट को वैक्सीन एवं प्रचार सामग्री पहुंचा दी गई है ।
5 साल तक की उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा सेवन से न छूटने पाए, इसके लिए डब्लू एच ओ, स्वतंत्र एजेंसियों एवं जिला पंचायत के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी क्षेत्र में कोई बच्चा टीकाकरण से छूटा हुआ पाए जाने या टीकाकरण के कार्य में लापरवाही पाई जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एमपी में मुख्यमंत्री के चेहरे के अटकलों के बीच कैलाश विजयवर्गीय का बयान
7 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सही कहा है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और जो शिवराज सिंह ने कहा वह भी सही है, हम शिवराज सिंह के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवराज
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के अभियान में जुट गई है। सीएम शिवराज ने भी विधानसभा चुनाव में जहां पार्टी कमजोर रही, वहां दौरे शुरू किए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में थे, जबकि गुरुवार को उन्होंने श्योपुर में जनसभा को संबोधित किया।
शिवराज ने श्योपुर में कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उनके नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। वे भारत के लिए भगवान का वरदान हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं। लोकसभा चुनाव में हम मिशन-29 पूरा करेंगे।
श्योपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया जनसभा को संबोधित,मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान, फिर से पीएम बनाना है
7 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्योपुर । विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के अभियान में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव में जहां पार्टी कमजोर रही, वहां उनके दौरे शुरू हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में थे, जबकि गुरुवार को उन्होंने श्योपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा चुनाव में श्योपुर की दोनों सीटें हार गए हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा को बहुमत से जिताना है। भारत को सशक्त बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उनके नेतृत्व में वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। वे भारत के लिए भगवान का वरदान हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं। लोकसभा चुनाव में हम मिशन-29 पूरा करेंगे। प्रदेश में लखपति बहना अभियान शुरू होगा। कोई बहन गरीब नहीं रहेगी, किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगी।
सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का
मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने लाड़ली बहनों की चरण वंदना कर की और उनका आशीर्वाद लिया। स्व-सहायता समूह की बहनों ने मुख्यमंत्री को 20 फीट लंबी राखी भेंट की, एक लाड़ली बहना ने मुख्यमंत्री को साफा बांधा और गदा भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का है। आज मेरी बहन ने मुझे पगड़ी बांधी है। पहले भाई पगड़ी बांधते थे। पगड़ी का मान और बहनों का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। आपको जो गारंटी दी है, वह एक-एक गारंटी पूरी की जाएगी, चिंता मत करना।
लोस चुनाव में जिताने का दिलाया संकल्प
किसानों को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों चिंता मत करना, प्रत्येक परिवार एक रोजगार मिलेगा, सरकारी योजनाओं पर काम करेंगे। आप लोगों ने मध्य प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बनाने में सहयोग दिया है। जब तक मेरी सांस चलेगी, तब तक मैं आपको आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा। इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ उठवाकर सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
भितरघातियों को मंच से उतारने के लिए हंगामा
मुख्यमंत्री ने आमसभा के पहले श्योपुर नगर पालिका भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भितरघात करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंच से उतारने के लिए हंगामा कर दिया। हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री के कहने पर सभी शांत हुए। उन्होंने कहा कि मैं यहां आपका मनोबल बढ़ाने के लिए आया हूं।
मुंह काला करने निकले राजभवन के सामने फूल सिंह बरैया को रास्ते में रोका, लगाया काला टीका
7 Dec, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भांडेर से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को इन चुनावों में पचास से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर इससे ज्यादा सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। अब इसी वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया राजधानी में गुरुवार दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। समर्थकों में बड़ी संख्मा में महिलाएं भी शामिल रहीं
रोशनपुरा चौक पर पुलिस ने रोका
बरैया की इस कवायद को देखते हुए राजधानी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर फूल सिंह बरैया व उनके समर्थकों को आगे बढ़ने से रोक दिया। बरैया के समर्थक चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने और संविधान की रक्षा करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। बरैया के समर्थन में दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा चौक पहुंचे। यहां पर समर्थकों की नारेबाजी के बीच दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया को प्रतीकात्मक रूप से काला टीका लगाया।
भोपाल ईंटखेड़ी में आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन
7 Dec, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम घासीपुरा ईंटखेड़ी में आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कानून व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए एसडीएम हुजूर आशुतोष शर्मा को इज्तिमा स्थल की व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनके साथ ही हूजूर तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार सोनिया परिहार, प्रभारी नायब तहसीलदार लोकेश चौहान को इज्तिमा स्थल एवं कंट्रोल रूम से निरंतर समन्वय बनाकर इज्तिमा संबंधी सभी व्यवस्थाएं संपादित करने का जिम्मा सौंपा है।
बड़ी संख्या में पहुंच रहे मुस्लिम धर्मावलंबी
बता दें कि आयोजन के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगमन नगर एवं आयोजन स्थल पर होता है। इज्तिमा में विभिन्न देशों, प्रदेशों एवं अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें शामिल होती है। आयोजन के दौरान आवश्यक सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
शुक्रवार से इटखेड़ी मे आयोजित होने वाले इत्जिमा के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा मार्ग व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और डीआइजी देहात मोनिका शुक्ला द्वारा बुधवार को रात बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के सभी पुलिस उपायुक्त और देहात एसपी शामिल हुए। बैठक में इज्तिमा में देश एवं विदेश से आने वाली जनता की रुकने की व्यवस्था, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की गई एवं सजगता व संवेदनशीलता से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए। हम बता दें कि इत्जिमा की सुरक्षा में करीब 22 सौ जवान तैनात किए जा रहे हैं और 26 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई जा रही है। इसके अलावा करीब 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। पूरे आयोजन के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है
ग्वालियर मेले की कमान होगी प्रशासनिक अफसरों के हाथ
7 Dec, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । भाजपा कार्यकर्ता पिछले पौने चार साल से मेला प्राधिकरण में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। इस अवधि में मेला अधिकारियों के हवाले रहा था। इस साल भी मेला लगाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। मेला में कोई नवाचार करने का प्रयास अधिकारियों ने नहीं किया है। केवल उनकी इतनी इच्छा रहती है कि बिना किसी झंझट के मेला लग जाए। लंबे अरसे से मेला प्राधिकरण में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार भाजपा कार्यकर्ता भी कर रहे हैं। कई बार इन राजनीतिक नियुक्तियों की शीर्ष स्तर पर सूची कागजों पर बनी और फट भी गई। फिलहाल मेले में एक ही आकर्षण रह गया है वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से इस बार भी छूट मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दवाब में आनन-फानन में मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में प्रशांत गंगवाल व उपाध्यक्ष के पद पर प्रवीण अग्रवाल की नियुक्ति हुई। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मेला का आकर्षण बरकरार रखने के लिए कुछ प्रयोग करते, उससे पहले ही कांग्रेस की सरकार गिर गई। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी इस्तीफे दे दिए। सिंधिया के भाजपा में आने के बाद उम्मीद थी कि कम से कम मेला प्राधिकरण में तो राजनीतिक नियुक्तियां प्राथमिकता के आधार पर हो जाएंगीं। क्योंकि मेला से सिंधिया परिवार का विशेष लगाव माना जाता है।
पौने चार साल से मेला प्राधिकरण में नियुक्ति का इंतजार
भाजपा कार्यकर्ता पौने चार वर्ष से नियुक्तियां का इंतजार कर रहे हैं। किंतु आपसी खींचतान में पूरा कार्यकाल निकल गया, लेकिन निगम मंडलों में नियुक्तियां नहीं हो पाई। इस बार उम्मीद है कि आने वाली नई सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नियुक्तियां कर कार्यकर्ताओं को खुश करने का प्रयास करेंगी। क्योंकि चुनाव से पहले नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए नेतृत्व को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा।
नवाचार करने के लिए इच्छा शक्ति का अभाव
मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का मानना है कि अधिकारी केवल परंपरा का निर्वाहन करने के लिए मेला लगाते हैं। कुछ नवाचार करने की इच्छा शक्ति का अभाव होता है। क्योंकि कोई नया प्रयोग सर्वमान्य नहीं होता है और विरोध के डर से अधिकारी इसकी हिम्मत नही जुटा पाते हैं। बस उनकी कोशिश होती है कि बगैर किसी के परेशान मेला लगकर समाप्त हो जाए।
छतरियों की पहचान के लिए लगने लगे नंबरों के बोर्ड
व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू करने को लेकर मेला प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला स्थित छतरियों पर नंबरों के बोर्ड लगाए जाने का काम तेज कर दिया गया है। छतरियों के साथ मुख्य द्वार पर लाउड स्पीकर लगाए जा रहे हैं। व्यापार मेला हर साल अपनी भव्यता के लिए चर्चित रहता है। मेले में वाहनों पर रोड टैक्स में पचास फीसदी की परिवहन विभाग द्वारा छूट दिए जाने से वाहनों की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में मेले वाहन खरीदने के लिए लोग मेला शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। आटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े कारोबारी भी मेले को लेकर उत्साहित हैं। मेले में पक्की 1500 दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकानों के लिए आवंटन की प्रक्रिया मेला प्राधिकरण शुक्रवार से शुरू करेगा। गुरुवार को एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने पहुंचकर आवेदन लिए। मेला प्राधिकरण सचिव निरंजन श्रीवास्वत का कहना है कि तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्द ही मेले को व्यवस्थित कर लिया जाएगा। दुकानदारों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। श्रीवास्तव ने बताया कि बाहरी दुकानदार मेले में आना शुरू हो गए हैं।
सलामतपुर चौराहे के पास सड़क से गुजर रही एक एक्टिवा में अचानक आग लग गई
7 Dec, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । शहर में सलामतपुर चौराहे के पास सड़क से गुजर रही एक एक्टिवा में अचानक आग लग गई। घटना गुरुवार सुबह की है। एक्टिवा पर दो युवक सवार थे, जो आग लगते ही एक्टिवा से कूदकर दूर जा खड़े हुए। कुछ ही देर में एक्टिवा धू-धू कर जलने लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
नाथ भी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं, दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात
6 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अगुवाई में लड़ा गया। पार्टी नेताओं ने उन्हें हर मंच से चेहरा के तौर प्रस्तुत किया पर अब जब परिणाम आशाओं के विपरीत आए हैं तो संगठन में परिवर्तन की बात चल पड़ी है। परिणाम की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में कई उम्मीदवारों ने ऊपर से लेकर नीचे तक संगठन में परिवर्तन करने की बात कही है। इस बीच कमल नाथ ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भेंट की है। संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं।
परिवर्तन को लेकर मंथन शुरू
पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश संगठन में ऊपर से नीचे तक परिवर्तन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय संगठन भी इस दिशा में मंथन कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि वह दस दिनों में प्रत्याशियों से जमीनी रिपोर्ट देने को कह चुके हैं। वह अपने-अपने क्षेत्र में हार-जीत का विश्लेषण और संगठन की समीक्षा करके रिपोर्ट देंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में ही संकेत दिए कि संगठन में बड़े स्तर पर परिवर्तन किया जाएगा।
पद छोड़ सकते हैं कमल नाथ
उधर, कमल नाथ भी प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं। वह पहले भी इसकी पेशकश कर चुके हैं लेकिन तब विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह नहीं हो पाया था। दरअसल, संगठन चुनाव के बाद प्रदेश इकाई में कई पदों पर नियुक्ति होनी थी, जो नहीं हुई। बूथ, सेक्टर और मंडलम स्तर तक संगठन के विस्तार का दावा किया गया पर चुनाव में इसका कोई लाभ नहीं मिला। मंगलवार को हुई चुनाव परिणाम की समीक्षा में भी संगठन पदाधिकारियों के काम नहीं करने की बात सामने आई।
युवा और नए चेहरों को आगे लाना चाहता है केंद्रीय संगठन
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय संगठन ने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह को फ्री-हैंड दिया था पर दोनों ही कोई कमाल नहीं दिखा पाए। कई जगहों पर गुटबाजी खुलकर सामने आई। इसका नुकसान भी पार्टी को उठाना पड़ा। अब केंद्रीय संगठन नया नेतृत्व तैयार करना चाहता है। जिसमें युवा चेहरों को महत्व देने की योजना है।
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया जीत का क्रेडिट,शिवराज बोले- अपन तो भैया और मामा हैं
6 Dec, 2023 10:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । विधान सभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पहुंचे पहली बार छिंदवाड़ा आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत हम छिंदवाड़ा से कर रहे हैं। देश और दुनिया के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह दुनिया को और भारत को एक नई दिशा दे रहे हैं।
यह लाड़ली बहना की जीत, जीत आपको समर्पित करता हूं
डबल इंजिन की सरकार के काम की जीत है। यह लाडली बहना की जीत है। छिंदवाड़ा के सभी उम्मीदवारों को निराश नहीं होने दूंगा। मैं छिंदवाड़ा के विकास की गारंटी का वचन देता हूं। हम छिंदवाड़ा को नहीं छोड़ सकता हूं। भाई आपके साथ खड़ा हूं। कमल नाथ को छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता ने बाहर निकलने नही दिया मैं बुधनी प्रचार करने नहीं गया तो भी जीत गया। दादा निकल ही नहीं सके, मामा तो सब जगह घुमा। इसलिए ये जीत आपको समर्पित करता हूं। सीएम ने कहा कि मैं सीएम नहीं भैया हूं। इस पद से बड़ा कोई पद नहीं है। जब तक सास है आपकी सेवा में लगा रहूंगा। एमपी की जनता मेरी भगवान है। प्रत्येक परिवार एक रोजगार संकल्प पूरा करना है।
छिंदवाड़ा की जनता का सबसे पहले अभिनंदन किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोला ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा की जनता का सबसे पहले अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता से मिलने के लिए बेचैन था। उम्मीद नहीं थी कि यहा इतनी भीड़ होगी। सीएम ने कहा कि भाजपा को विराट जीत मिली है, लाड़ली बहना तख्ती लेकर बैठी थीं कह रही थींं कि भैया अपन जीत गए। 48.5 वोट प्रतिशत पहली बार भाजपा को मिला है।
जन्म भूमि में मंदिर बनाएगी कांग्रेस तारीख पूछती थी
पीएम भगवान का अवतार है। भारत को विश्व गुरु बनने के लिए पीएम का जन्म हुआ है। हम लोग कहते थे राम जन्म भूमि में मंदिर बनाएगी कांग्रेस तारीख पूछती थी, अब तारीख भी तय हो गई है। जब से मोदी पीएम बने हैं भारत का तिरंगा विश्व में लहरा रहा है। सीएम के स्वागत के दौरान 29 फूल से बनी माला पहना कर स्वागत किया गया। गद्दारों को मंच से उतारो मंच में भाषण के दौरान जनता से गद्दारों को मंच से उतारो जैसे नारे लगे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाद में देखते हैं।
भाजपा सरकार हर संकल्प पूरा करेगी
संकल्प में लिखी एक एक बात को पूरा करूंगा। भाजपा सरकार हर संकल्प पूरा करेगी। आज एक संकल्प छिंदवाड़ा की जनता को लेना है। मिशन 29 पूरा करना है, विधान सभा चुनाव में2 घंटे से ज्यादा नहीं सोया हूं। इसलिए 29 सीट भाजपा को जीताना है। इस बार छिंदवाड़ा की सीट जीतना है। एक संकल्प है कि प्रदेश की जनता की सेवा हो। हर बहना की आय एक लाख से ज्यादा सालाना होगी।