मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मप्र में फिर बढ़ा बाढ़ का खतरा... 6 जिले अभी भी रेड जोन में
24 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बारिश के कारण बांध लबालब हो गए हैं। वहीं लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के छह जिले अभी भी रेड जोन में हैं। ये जिला हैं गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी। यहां 23 प्रतिशत से 38 प्रतिशत तक कम बारिश हुई थी। रात में भोपाल में करीब 3 इंच बारिश हो गई। शुक्रवार दिन में भी करीब दो इंच बारिश हो गई। इससे भोपाल जिला रेड जोन से बाहर निकल आया है। हालांकि, अभी भी यहां सामान्य से 19 प्रतिशत बारिश कम हुई है। भोपाल में अब तक 29.83 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.72 इंच बारिश होनी चाहिए थी।
उधर, हरदा जिले के खिरकिया में शनिवार सुबह 5 घंटे में 8 इंच रिकॉर्ड बारिश हुई। इसके कई घरों में पानी भरा गया। खिरकिया के टेमलावाड़ी गांव में एक युवक नाला पार करते समय बाइक समेत बह गया। भोपाल में शनिवार सुबह 6 बजे से तेज बारिश हुई। इसके बाद से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है। बड़ा तालाब का लेवल फुल होने पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे भदभदा डैम के 2 गेट खोलना पड़े। नर्मदापुरम में भी दोपहर में तेज बारिश हुई। प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। 24 घंटे में बैतूल, छतरपुर, शिवपुरी समेत 10 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्का पानी गिरा। कई नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन और बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद एक्टिविटी घटेगी। सितंबर के आखिरी सप्ताह तक हल्की बारिश होगी।
जिले के खिरकिया में शनिवार सुबह करीब पांच घंटे झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। वहीं नालियों के चौक होने से कई घरों में पानी भर गया। सुबह सात बजे से शुरू हुई बारिश लगभग 12 बजे तक जारी रही। उधर, खिरकिया तहसील के टेमलावाड़ी गांव का युवक विजय नायक नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गया। वह तैरना जानता था। उसे ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।
मंदसौर में तेज बारिश में कृषि मंडी में पानी भर गया। लहसुन शेड के नीचे पानी जमा हो गया। लहसुन के ढेर पानी में बहते हुए दिखे। कुटी गांव (मल्हारगढ़, मंदसौर) से उपज लेकर आए किसान श्यामबाबू धाकड़ ने बताया कि शेड में चारों तरफ से पानी आया। उन्हेल के किसान दिनेश धाकड़ ने बताया कि वे 7 क्विंटल लहसुन लेकर आए थे। उन्हें 30 से 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ। एक किसान के तो पूरे 25 कट्टा लहसुन बह गया। पूरी मंडी में 25 लाख का नुकसान हुआ होगा।
मप्र सरकार फिर लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज
24 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए चुनाव के पूर्व बाजार से लगातार कर्ज ले रही है। अब 26 सितंबर को बाजार से पांच हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज लिया जाएगा। यह कर्ज रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से गवर्मेंट सिक्यूरिटी का विक्रय कर तीन हिस्सों में लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पहला कर्ज दो हजार करोड़ रुपये का होगा, जिसका पूर्ण भुगतान छह वर्ष बाद किया जाएगा। दूसरा कर्ज एक हजार करोड़ रुपये का होगा, जिसका भुगतान 15 वर्ष बाद होगा और तीसरा कर्ज दो हजार करोड़ रुपये का होगा, जिसका पूर्ण भुगतान 21 वर्ष बाद किया जाएगा।
राज्य सरकार ने 21 सितंबर को ही बाजार से एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाया था। इससे पहले सात सितंबर की सूचना से बाजार से एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार बाजार से कुल आठ हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। नया कर्ज मिलाकर यह कुल राशि 13 हजार करोड़ रुपये की हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार पर तीन लाख 31 हजार 651 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज हो गया है।
अक्टूबर से लागू होगी चुनाव आचार संहिता?
24 Sep, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से पहले लगने की संभावना जताई जा रही है। मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होना तय माना जा रहा है। मतदाता सूची में संशोधन के लिए लगभग 50 लाख आवेदन मिले थे। जिनमें से 43 लाख आवेदनों का निराकरण हो चुका है। शेष आवेदनों का निराकरण इसी माह हो जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है, कि मतदाता सूची प्रकाशन की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। नवंबर माह के अंत में मतदान और परिणाम के नतीजे भी आने की संभावना जताई जा रही है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या लगभग 19 लाख होगी। इस बार के चुनाव में 80 साल की उम्र पार कर चुके दिव्यांगों और बुजुर्गों को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन
24 Sep, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को प्रदेश भर में भारी जन समर्थन मिल रहा है। वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह से फ्लाफ हो रही है। जनता में भाजपा के खिलाफ भारी आक्रोश है वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह और जोश है। यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयान:-
भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर लगाये झूठे मुकदमे वापस लेगी कांग्रेस सरकार: डॉ. गोविंद सिंह
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा की कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। जिसे भाजपा की सरकार ने रोक दिया। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को 5 हॉर्स पावर तक पंप पर फ्री कनेक्शन दिया जाएगा। किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लिया जाएगा। बचे हुए किसानों के कर्जन 2 लाख तक के माफ किये जाएगा, बिजली के जो झूठ बिल आए हैं उन बिलों को निरस्त किया जाएगा और भिंड क्षेत्र में पूरे चंबल क्षेत्र में जो गार्डन के रूप में रोजगार का साधन हथियार रहता है उसे हथियार के रिन्यूअल फीस जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन 3000 रूपये तक कर रखी है, उसको आधा किया जाएगा। आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए अगर किसान अपने खेत में बागड़ करना चाहेगा, तो उसका आधा पैसा कांग्रेस सरकार देगी।
- भ्रष्टाचार की सारी सीमाओं को तोड़ चुकी है भाजपा सरकार: अजयसिंह
मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने विंध्य क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जन आक्रोश यात्रा में कहा कि शिवराज सरकार ने पूरे क्षेत्र को खोखला कर दिया है, युवाओं के भविष्य को चौपट किया, महिलाओं, बच्चियों के सम्मान पर वार किया और किसानों पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति बद से बदतर है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कहीं भी किसी काम के लिए खड़े हो जाओ, बगैर पैसे के बात नहीं होती। किसानों की फसलों चौपट पर मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला व व्यापम घोटाले जैसे षड्यंत्र करके ईमानदार एवं सच्चे नौजवान का हक छीनकर उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया है। इन 18 सालों में मप्र को बेरोजगारी और नफरत के सिवा कुछ नहीं दिया। इससे प्रदेश की जनता नाराज है व जन-जन में आक्रोश है।
शिवराज सिंह ने किसानों की आमदनी कम कर दी, युवाओं के भविष्य को
व्यापमं और पटवारी परीक्षा घोटाले की भेंट चढ़ा दिया: सुरेश पचौरी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि शिवराज राज ने पहले तो किसानों की आमदनी कम कर दी एवं युवाओं के भविष्य को व्यापमं और पटवारी परीक्षा घोटाले की भेंट चढ़ाकर उनके भविष्य की हत्या कर दी।
पचौरी ने यात्रा प्रदेश की बदहाली और बर्बादी की जिम्मेदार सिर्फ शिवराज राज सरकार है। अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट खसोट की सरकार प्रदेश में चल रही है। दलित, आदिवासी, किसान, बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सभी परेशान है। आदिवासियों के तीन लाख से अधिक आवास के पट्टे निरस्त करके उन्हें दरबदर भी कर दिया गया।
पचौरी ने कहा कि कांग्रेस व कमलनाथ के प्रति प्रदेश भर की जनता में जोश है, क्योंकि उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ़ किया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी भी, माफ़ियाओं पर वार और मिलावटखोरों पर प्रहार किया था। और अब 500 रु का गैस का सिलेंडर, 100 यूनिट माफ 200 यूनिट पर हाफ महिलाओं को 1500 रु महीना, किसानों को 5 हार्स पॉवर की बिजली मुफ़्त, कर्मचारियों की पुरानी बहानी जैसी अनेकों सौगातें देंगे।
कांग्रेस सरकार ऐतिहासिक बहुमत से सत्ता में आयेगी: कांतिलाल भूरिया
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज रानापुर और झाबुआ पहुंची। यात्रा के नेतृत्वकर्ता कांतिलाल भूरिया के गृह जिले में आदिवासियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ यात्रा के स्वागत के लिये उमड़ पड़ी।
इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यात्रा को मिल रहा जनता का समर्थन यह बता रहा है कि शिवराज सिंह के भ्रष्टाचारी शासन का अंत अब निकट है। जनता कांग्रेस के डेढ़ वर्ष के शासन को याद करते हुए बेसब्री से मतदान के दिन की प्रतीक्षा कर रही है। जनता चाहती है कि फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत प्रदेश की सत्ता में लौटे और शिवराज के अत्याचारी शासन का अंत हो। भूरिया ने यह भी कहा कि शिवराज सरकार लंबे समय से प्रदेश को लूट रही है, घोटाले कर रही है और माफियाओं को संरक्षण दे रही है। भाजपा के राज में आदिवासियों और महिलाओं पर जो अत्याचार हुए हैं वह प्रदेश की जनता भूली नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमुदाय को कांतिलाल भूरिया के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
शिवराज के राज में बहन-बेटी, किसान, युवा, दलित आदिवासी, कोई वर्ग सुरक्षित नहीं: अरूण यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव हमला बोलते हुए कहा कि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 18 साल के कार्यकाल में न बहन-बेटी सुरक्षित, न आदिवासी सुरक्षित, न किसान सुरक्षित, यानी कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए लगातार आंदोलित है। शिवराज सरकार ने 18 साल के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार किया है उसके लिए अब वे माफी यात्रा निकाले क्योंकि जनता अब उन्हे आशीर्वाद देने के मूड में नहीं है। भाजपा ने बेईमानी से सरकार को छीना था। 2018 में कांग्रेस सरकार बनी थी जनता का आशीर्वाद हमे मिला था। यादव ने प्रदेश की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि 2023 में भी कांग्रेस को आशीर्वाद मिलेगा एवं दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएंगे।
यादव ने क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा पर अवेध उत्खनन कारोबारियों का सरगना होने का सीधा आरोप लगाते हुए सवाल किया कि वे 5 साल से सांसद है, बतायें संसदीय क्षेत्र में क्या काम कया है। यहां के नेता - अभिनेता सब केन नदी पर अवैध उत्खनन में लगें है। यहां के भाजपा नेता अवैध खनन और गुंडागर्दी में लिप्त है।
सह प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की पहल पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने रोड, बांध, आदि विकास कार्य के लिए बुंदेलखंड के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया था, मगर मप्र सरकार ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर जनता को धोखा दिया। यात्रा में विक्रम नाती राजा सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसमुदाय कांग्रेस के प्रति जनता के समर्थन और प्रेम को दर्शा रहा है: जीतू पटवारी
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज सातरूंडा से प्रारंभ हुई, जिसमें हजारों नागरिकों की भारी भीड़ शामिल हुई, इस दौरान उपस्थित जन समुदाय के साथ जन आक्रोश यात्रा के नेतृत्वकर्ता और पूर्व के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात जन आक्रोश यात्रा मलवासा होते हुए नागदा रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां आयोजित हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। जीतू पटवारी ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा नागदा पहुंचकर जन सैलाब यात्रा में तब्दील हो गई है। इतना जनसमूह देखकर यकीन हो गया कि भाजपा सरकार की तानाशाही से जन-जन परेशान हो चुका है। यह जनसैलाब कांग्रेस के प्रति आपके समर्थन और प्रेम को दर्शा रहा है, साफ दिखाई दे रहा है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डेढ़ सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त होंगी और कांग्रेस प्रचंड विजय प्राप्त करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि नागदा में उमड़ा यह जनसैलाब कांग्रेस पार्टी और उसके स्थानीय विधायक दिलीप गुर्जर की लोकप्रियता को दर्शा रहा है। यह जनसमर्थन बता रहा है कि मध्यप्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार काबिज़ होने जा रही है।
सभा को संबोधित करते हुए उज्जैन जिले की संगठन प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि श्लाडली बहनाश् योजना का लाभ लेने के लिये में बहनें परेशान हो रही हैं, गैस के टंकी 450 रुपए में में किसी को प्राप्त नहीं हो रही है। भाजपा भुलावे, बहकावे और बरगलाने की राजनीति कर रही है। उपस्थित विशाल जन समुदाय को जीतू पटवारी, कुलदीप इंदौरा और श्रीमती शोभा ओझा के अलावा विधायक दिलीप गुर्जर, विधायक मनोज चावला, विधायक हर्षविजय गेहलोत, विधायक रामलाल मालवीय, विधायक महेश परमार और उज्जैन के जिला अध्यक्ष कमल पटेल आदि ने भी संबोधित किया।
भाजपा सरकार ने पंचायत राज व्यवस्था को कमजोर किया: कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने पंचायत राज व्यवस्था को कमजोर कर जन प्रतिनिधियों के अधिकारों को कमजोर करने का काम किया है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जन आक्रोश यात्रा के पंचम दिन धौहनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निवास, जोगी पहाड़ी, लुरघुटी ददरी की जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा में भाजपा सरकार के पिछले 18 वर्षों में जन विरोधी नीतियों से परेशान होकर जनता का आक्रोश सड़कों पर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मौन हैं? भाजपा ने 18 सालों में मप्र को बेरोजगारी और नफरत के सिवा कुछ नहीं दिया।
कांग्रेस सरकार ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की खुशहाली की नीति बनाकर उसे लागू करती है। कांग्रेस सरकार आने पर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जिन स्थानों से गुजर रही है, उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा हैं।
प्रतिदिन की यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, स्थानीय नेतागण और पार्टी के लिए समर्पित हजारों-हजार कार्यकर्ता और आमजन यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश भर में शिवराज सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। जन आक्रोश यात्रा लगातार अपने पड़ाव-दर-पड़ाव जन-जन के बीच पहुंच रही है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
24 Sep, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दिनांक- 25 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में जम्बूरी कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किग आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
(01)जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था
(।). सामान्य स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य -
कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जेन की ओर से आने वाले - समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।
कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले - समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।
कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्ट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे ।
जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे ।
(ठ)पानी गिरने की स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन- सामान्यः-
कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाँ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेडा, चैपडा कला, का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेडा, चैपडा कला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
कार्यक्रम में जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलाॅ आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेेगें।
कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले - समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चैराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड बस पार्किग स्थल में पार्क करेगे।
नोट-उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।
02. कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन -
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे ।
03. कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी पासधारी वाहन-
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे ।
04. मीडिया-
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे ।
05. दिनांक-25.09.2023 को प्रातः-06ः00 बजे से यातायात दबाव मार्ग -
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आॅफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
§वैकल्पिक मार्ग-
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आॅफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
06. यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-
होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गंाधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
07. भारी वाहन डायवर्सन-
भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बाॅडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल
रामानुजाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित होगा रीवा में :मुख्यमंत्री चौहान
23 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा में रामानुजाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही संस्कृत विद्यालयों में कर्मकाण्ड की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान विंध्य क्षेत्र से आये आचार्यगणों को निवास कार्यालय में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदगुरू वैदेही वल्लभ देवाचार्य, मानस पीठाधीश्वर जगदगुरू रामललाचार्य जी तथा विनय शंकर ब्रह्मचारी जी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. देवेंद्र प्रसार मिश्र की पुस्तक "यजुर्वेद में वैश्विक चिंतन तथा नंदकुमार चरितम्" महाकाव्य का विमोचन भी किया।
संस्कृत व संस्कृति का सम्मान हमारा कर्तव्य है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से ही संतों का साथ मिलता है। आज मुख्यमंत्री निवास पधारे आचार्यगण के सानिध्य से मन आनंद से भरा है। राज्य शासन विकास और जनकल्याण के कार्य तो करता ही है पर इसके साथ ही प्रदेशवासियों का जीवन सही दिशा में चले इसकी चिंता करना भी सरकार का दायित्व है। इस दायित्व निर्वहन में आचार्यगण महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। प्रदेश में महाकाल महालोक का निर्माण, आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना से प्रदेश में अद्भुत अलौकिक वातावरण निर्मित हुआ है। वसुधैव कुटुमबकम् और सभी प्राणियों में सद्भाव के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संस्कृत व संस्कृति का सम्मान तथा उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है।
विंध्य क्षेत्र ने संस्कृत को संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान किया : जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल
जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि जब संस्कृत, संक्रमण के दौर से गुजर रही थी तब विंध्य क्षेत्र ने संस्कृत को संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान किया। रीवा में संस्कृत परिषद के लोग क्षेत्र में संस्कृत पर केंद्रित संस्थान स्थापित करने के लिए लगातार सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर संस्कृत के संरक्षण के हुए कार्य अद्भुत हैं। विंध्य क्षेत्र में संस्कृत को समर्पित विश्वविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है।
कार्यक्रम में डॉ. अंजनी प्रसाद पाण्डेय, पं. रामायण प्रसाद तिवारी, डॉ. रामरंगीले द्विवेदी, डॉ. प्रभाकर शंकर चतुर्वेदी, योगेन्द्र द्विवेदी, डॉ. प्रेमलाल पाण्डेय, डॉ. कृष्णकुमार पाण्डेय, रामबिहारी शर्मा, गणेश प्रसाद द्विवेदी, डॉ. रामगोविन्द द्विवेदी, डॉ. सत्यजीत पाण्डेय, डॉ. नर्मदा प्रसाद शर्मा, डॉ. बाबूलाल त्रिपाठी, डॉ. राजीव लोचन त्रिपाठी, अंजनी शास्त्री, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, माण्डवी शरण त्रिपाठी, कीर्ति कुमार त्रिपाठी, आकाश मिश्रा, डॉ. दीनानाथ सन्तोष कुमार त्रिपाठी, डॉ. नीरज शर्मा, अरूण मिश्रा, कौशलेश मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, डॉ. पंकज मिश्रा, विद्यावारिध तिवारी, अमिताभ मिश्रा, सतीश सिंह, डॉ. धनेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, डॉ. प्रवीण शर्मा, आचार्य गंगाधर, आचार्य विनय त्रिपाठी, राजीवन शुक्ल, आचार्य प्रशान्त शुक्ल तथा सोम कार्तिक तिवारी उपस्थित थे।
रायसेन के उदयपुरा क्षेत्र में विकास कार्यों में नहीं रखेंगे कोर कसर: मुख्यमंत्री चौहान
23 Sep, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र में जनकल्याण और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने आज चिंकी बैराज और बौरास बैराज परियोजना के भूमिपूजन, 61 अन्य विकास कार्यों के भूमिपूजन और 4 कार्यों के लोकार्पण के पश्चात नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रायसेन जिले के देवरी, उदयपुरा और बरेली क्षेत्र के लिए दो-दो करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उदयपुरा में नर्मदा नदी पर नया पुल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने देवरी में कॉलेज प्रारंभ करने और बरेली नगरपंचायत को नगरपालिका बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उदयपुरा में एसडीएम कार्यालय प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार के समय कार्य अवरूद्ध हुए किन्तु अब प्रत्येक क्षेत्र में विकास ओर जनकल्याण के कार्य हो रहे हैं। आज जिन सिंचाई परियोजनाओं का भूमि पूजन हुआ है उनसे 3 लाख 26 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। रायसेन के साथ ही नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिले के कुल 441 ग्राम लाभान्वित होंगे। आज छह हजार करोड़ से अधिक के लोकार्पण और शिलान्यास किए गए। चिंकी बैराज और बौरास बैराज परियोजना की लागत 5839 करोड़ है।
नई योजना पहुंचाएंगी पाइप लाइन से पानी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नहर से पानी न जाने की स्थिति में पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का कार्य संभव होगा। किसानों की खेती सिंचित होने से उत्पादन बढ़ेगा1 अब ऊंची नीची जमीन पर पानी पहुंचाना असान हो गया है। नागरिकों की तकलीफें दूर की जा रही हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए लैपटॉप, स्कूटी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को यह सुविधा दी जाएगी।
दुनिया की अनूठी योजना मध्यप्रदेश में
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। यह दुनिया की अनूठी योजना मध्यप्रदेश में है। प्रदेश में 1.32 करोड़ बहनों को अब हर महीने 1250 रुपए मिलेंगे। इससे एक वर्ष में 16 हजार करोड़ रुपए की राशि हर साल खर्च होगी। वित्तीय प्रबंध होते ही योजना की राशि में वृद्धि की जाएगी। प्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है।
सबके लिए मकान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आवास योजनाओं से छूटे लोगों को नई आवास योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। पूर्व सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। सिंचाई क्रांति किसानों की जिंदगी बदलने का कार्य करेगी।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के मुरझाए चहरे देखकर भगवान महाकाल को प्रार्थना की थी। अब झमाझम बारिश हो रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एमबीबीएस के लिए नीट परीक्षा परीक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 प्रतिशत आरक्षण देकर लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा हिंदी माध्यम से दिलवाने की व्यवस्था की गई है। गरीबों के एक किलोवाट तक बिजली के उपयोग के विद्युत व्यय, सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद राव उदय प्रतापसिंह, दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुंदरी देवी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड गठित होगा : मुख्यमंत्री चौहान
23 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पथ विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। गांव और शहरों में सड़क पर सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे, उनसे कहीं भी तहबाजारी की वसूली नहीं की जाएगी। उपयुक्त स्थानों पर स्थान चिन्हित कर हाकर्स कार्नर विकसित होंगे। पचास हजार रुपए का बैंक ऋण लौटाने पर पथ विक्रेताओं को एक लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने कार्य का निंरतर विस्तार कर सकें। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पथ विक्रेताओं की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।
पंचायत में आये पथ विक्रेताओं का मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। पथ विक्रेता बहन-भाइयों के स्टॉल पर जाकर मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनसे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्रामीण पथ विक्रेता और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। हितग्राही प्रियंका जोशी और पिंटू विश्वकर्मा ने अपना अनुभव साझा किया।
पथ विक्रेता सम्मान के साथ अपनी गतिविधियों का विस्तार करें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पथ विक्रेता भाई-बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ही पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना लागू की गई है। पथ विक्रेता सम्मानपूर्वक आय अर्जित कर आत्म निर्भर बन सकें, उन्हें ऋण मिलने में परेशानी न हो, ब्याज का तनाव न हो, इस उद्देश्य से ही यह योजनाएँ लागू की गई हैं। योजनाओं का लाभ उठाकर पथ विक्रेता अपनी गतिविधियों का विस्तार करें, यही राज्य सरकार का उद्देश्य है। योजना के कई हितग्राहियों की आय अपेक्षा से अधिक बढ़ी है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए का लोन बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और उसकी गारंटी राज्य सरकार देती है। दस हजार रुपए वापस करने पर 20 हजार रुपए और 20 हजार रुपए वापस करने पर 50 हजार रुपए का ऋण मिलने की सुविधा है। यह सुविधा उन्हें लगातार आगे बढ़ने का सामर्थ्य प्रदान करती है।
मेरा प्रदेशवासियों से भैया और मामा का नाता है : मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरा प्रदेशवासियों से भैया और मामा का नाता है। मैं परिवार चला रहा हूँ सरकार नहीं और आप सबकी जिंदगी बदलना मेरे जीवन का लक्ष्य है। आपके सुख- दुख का ध्यान रखना, आपकी परेशानी की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। इसी भावना से परिवार के हर सदस्य के लिए हमारी सरकार कल्याणकारी गतिविधियां चला रही है। बहनें कठिन परिस्थिति में दूसरों पर निर्भर न रहें और अपनी मर्जी से पैसा खर्च कर सकें, इस उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना आरंभ की गई। योजना में बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए दिया जाता था जो बढ़ाकर अब 1250 रुपए कर दिया गया है। इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए योजनाएँ क्रियान्वित की गई हैं। जो परिवार पीएम आवास योजना में छूट गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना में स्वयं का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, परिवारों के बढ़े बिजली के बिल भरवाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की गई है।
गरीबी दूर करने के प्रयास में सरकार हर कदम पर साथ
मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी गरीबी दूर करने और परिवार की स्थिति ठीक करने के लिए आप प्रयास करें, सरकार हर कदम पर साथ है। प्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रोत्साहन और सहायता उपलब्ध करा रही है। मेधावी विद्यार्थियों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, पढ़ाई में प्रतियोगी भाव विकसित करने के लिए लैपटॉप और स्कूटी उपलब्ध कराने की योजनाएँ लागू की गई हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई में भाषा आड़े न आए इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने लिया चाय और मंगोड़ी का स्वाद
मुख्यमंत्री चौहान ने महापंचायत में प्रदर्शनी स्थल पर लगे पथ विक्रेताओं के स्टाल पर जाकर उनसे चर्चा की, व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पर्वत सिंह राजपूत ग्यारह नं. मार्केट के पास यशस्वी टी स्टॉल चलाते हैं, मुख्यमंत्री ने उनके स्टॉल पर जाकर चाय पी, उसका डिजिटल भुगतान कराया और चाय के स्वाद की सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने जेके रोड पर श्रीराम साबूदाना खिचड़ी सेंटर चलाने वाली प्रीति पटेल के स्टाल पर साबूदाना खिचड़ी और नेहरू नगर में ऋषिका मंगोड़ी सेंटर चलाने वाले रवि बगवानिया के स्टाल पर मंगोड़ी का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री चौहान ने जहांगीराबाद के विनायक स्व-सहायता समूह, ग्राम सेमरी खुर्द बेरसिया के माँ अम्बे स्व-सहायता समूह, जीरापुर (राजगढ़) की स्ट्रीट वेंडर कविता राठोर और रंगई विदिशा के साईं स्व-सहायता समूह के उत्पाद व उनकी मार्केटिंग के संबंध में बातचीत की। विधायक कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आवास नीरज मंडलोई तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिवराज ने कहा- कमलनाथ ने आक्रोश यात्रा के पोस्टर दिग्विजय को निकाला, BJP को मिलेगी सबसे बड़ी सफलता
23 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 2018 में हम वोट ज्यादा लेकर भी पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार अप्रत्याशित नतीजे आएंगे, यह मेरा अपना विश्वास है। मैं मध्यप्रदेश में 1977 से ही चुनाव के काम में भाग लेता रहा हूं। इस समय जनता के मन में जो स्नेह और प्रेम है, वह अलग से दिखाई देता है, इसलिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता भाजपा प्राप्त करेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस आक्रोश यात्रा निकाल रही है। सुनते ही मन विचलित हो जाता है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपस में आक्रोश निकाल रहे हैं। कमल नाथ समझ गए कि आक्रोश किसके खिलाफ है, इसलिए उन्होंने पोस्टर से दिग्विजय सिंह को निकाल दिया। कमल नाथ ही आक्रोश यात्रा से गायब हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि जिनका नेता पहियों वाले सूटकेस को सिर पर लेकर चलता हो, उस पार्टी का क्या भविष्य होगा। मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) खुद कहते हैं कि मैं जाऊंगा तो वोट नहीं मिलेंगे। कमल नाथ 2019 में आए तो उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी। कमल नाथ ने आपने वादे नहीं निभाए, इसीलिए जनता में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है। कमल नाथ, जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो आप मौनी बाबा बन जाते हैं और जब वोट चाहिए होते हैं तो आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं।
कार्यकर्ता महाकुंभ से सुनिश्चित होगी जीत
तोमर केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कार्यकर्ता विजय का संकल्प लेंगे। यह महाकुंभ विधानसभा चुनाव में विजय को सुनिश्चित करेगा।
मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं, जनहित के कामों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है। प्रधानमंत्री मोदी की कार्य पद्धति अद्भुत और अद्वितीय है। प्रधानमंत्री ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिला आरक्षण बिल को सर्वसम्मति को पास कराकर पूरी दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है।
अल्पसंख्यक भाई-बहनों ने भी आशीर्वाद दिया
वीडी शर्मा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गरीब के अधिकार छीनने का काम कमल नाथ सरकार ने दिग्वियज सिंह के इशारे पर किया था, लेकिन भाजपा गरीब कल्याण का काम कर रही है। यात्रा से हम मोदी- शिवराज सरकार के विकास और गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड लेकर 65 हजार 523 बूथों तक जनता के बीच पहुंचे। यात्राओं को अपार जन समर्थन मिला है। अल्पसंख्यक भाई-बहनों ने भी भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
समाज में बदलाव लाने के लिए निरंतर काम कर रही सरकार : मुख्यमंत्री चौहान
23 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिये संकल्पबद्ध है। प्रदेश को परिवार मानकर चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान आज सीहोर के भैरून्दा के ग्राम मण्डी में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 312 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने गत दिवस की गई 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित करने की बात को दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि मैंने बहनों को पैसे ही नहीं, सम्मान भी दिलवाया है। लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से अब बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाड़ली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा 6000 रूपए दिए जाते है, अब प्रदेश सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6000 रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। किसानों को सालाना 12000 रूपए की राशि मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगो को आवास नही मिल पाए है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीबो को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छठवीं और नवमीं कक्षा के दूसरे गांव स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चो को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रूपए की राशि दी गई है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25000 रूपए दिए गए हैं। इसके साथ ही जो बच्चे 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में टॉप आए है, उनमें बेटा और बेटी को स्कूटी दी गई है। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और वे अच्छे प्रतिशत के साथ पास होकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार द्वारा भरी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने 312 करोड़ रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन तथा लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन किया है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद 26 गांवो की 13 हजार 457 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना में नर्मदा नदी से पम्प हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशेराइज्ड पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी। उन्होंने 77 करोड़ 59 लाख की लागत से बनी नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इससे अब 44 ग्रामों के 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39,608 लोगो को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज मण्डी में 11 करोड़ 92 लाख की लागत से ग्राम टिगाली (त्रिवेणी संगम) में घाट, रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड़ निर्माण कार्य, 11 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से सातदेव घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, चार करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से खडगाँव बेराज, 2 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से सोयत बेराज, 2 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से रेमलबाबा बेराज, 2 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से आगरा 2 बेराज, दो करोड़ 9 लाख 60 हजार रूपए की लागत से सीलकंठ मेन रोड से मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण तथा 2 करोड़ 06 लाख रूपए की लागत से सतराना बेराज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इन सभी निर्माण एवं विकास कार्यों के पूर्ण होने से आमजन को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने एक करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से नीलकंठ में घाट निर्माण कार्य तथा 81 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया। इस दौरान अनेक बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को राखी भेंट की गई। उन्होंने नल जल योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही ग्राम सोंठिया निवासी मोनिका बाई से वर्चुअली बात कर घर में नल से जल पहुंचने की जानकारी ली और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरू प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लगाए पौधे
23 Sep, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स उद्यान में बेलपत्र, कदम्ब और गुलमोहर के पौधे रोपे। पौध-रोपण में जुन्नारदेव छिन्दवाड़ा की ग्राम पंचायत पीलावाड़ी के सरपंच अर्जुन भेापा, ग्रामपंचायत सांगाखेड़ा के सरपंच राजेंद्र लोगो ग्राम पंचायत चटुआ के सरपंच राजेश सल्लाम, ग्राम पंचायत राखी कोल, जौतकला, जातिया, मालनी और नवे गांव के पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। पौध-रोपण में सर्व प्रताप सिंह गोहिल, अनिल पाटिदार, रामसिंह राठौर, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. नितिन देशवाली श्रद्धा पाठक, अंकिता सिंह आदि भी शामिल हुई।
कमलनाथ के 11 वचन के साथ गंगा जल घर-घर लेकर जाएगी कांग्रेस
23 Sep, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। अब कांग्रेस गंगा जल के साथ कमलनाथ की 11 गारंटियों को लेकर घर घर पहुचेंगी। इसकी शुरुआत इंदौर से की जाएगी। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। कांग्रेस के गंगा जल लेकर घर-घर जाने की योजना पर भाजपा ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता हिमांशु यादव ने बताया कि कमलनाथ की नीति और रीति एकदम गंगाजल के समान साफ है। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस ने कन्या विवाह की राशि बढ़ाने, 1 हजार गौ शाला खोलने, भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने, किसानों का कर्ज माफ करने एक-एक करके सभी वचन पूरे किए जा रहे थे। इस बीच 15 महीने की सरकार गिर गई। अब कांग्रेस गंगा जल की तरह कमलनाथ के वचनों को पवित्र मानने जनता तक जाएंगी। उन्होंने बताया कि गंगा जल की बोतल पर 11 वचनों के पोस्टर लगाए जाएंगे। अभी इसकी शुरुआत इंदौर की 9 विधानसभा से की जाएगी। इसके बाद इसे आगे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
वहीं, गंगा जल की बोतल पर कांग्रेस की 11 वचनों के पास्टर चस्पा कर घर-घर जाने को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी लगातार गिरती साख, बंटाढारी अतीत, वचन देकर धोखा और लूट का कार्यकाल छिपाने के लिए गंगा जल की बोतल का उपयोग कर रही है। क्या वैसे ही जैसे छत्तीसगढ़ में गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी का वचन लिया और सरकार में आने पर शराब की कमाई सर्वोपरि हो गई? घर-घर शराब और हर घर शराब लक्ष्य हो गया। कांग्रेस का मां गंगा से भी छल।
पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों संग की बैठक
23 Sep, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 सितंबर को प्रस्तावित भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एसपीजी की टीम भी पीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भोपाल पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में इस वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर मंथन किया। इस बैठक में बाहर से वीवीआइपी ड्यूटी के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
पुलिस कमिश्नर ने मामले में पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक और पुलिस बल को लेकर गहन चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री के आने से लेकर उनके जाने तक के मूवमेंट पर पुलिस कर्मियों को निर्धारित प्वाइंट पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट के आसपास रहेगी पुलिस की कड़ी चौकसी
हम बता दें कि 25 सितंबर को जंबूरी मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी भोपाल में रहेंगे। इस दौरान सुबह ही वीआइआइ लोगों का आना शुरू होगा। इसलिए सुबह ही एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ रहेगी, इसको देखते हुए एयरपोर्ट के दोनों तरफ पुलिस की ज्यादा चौकसी होगी।
रोड शो को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
अभी तक जानकारी से ऐसा लग रहा है कि वह एयरपोर्ट से सीधे हेलीकाप्टर के द्वारा जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। ऐसी खबरें भी आ रही है कि उनका एक रोड शो करवाने की प्रदेश भाजपा की मंशा है, लेकिन उसे हर बार सुरक्षा कारणों से टाल दिया जाता है। इस बार क्या हालात बनते हैं, इसको लेकर फिलहाल तो कोई फैसला नहीं हो पाया है।
बैठक में पुलिस कमिश्नर ने मार्ग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी हेतु भोपाल एवं प्रदेश से आए पुलिस अधिकारियों को जंबूरी के तरफ के मार्ग पर यातायात बदलाव और सुरक्षा लेकर विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए।
पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने वाले विजय रमन का पुणे में निधन, कैंसर से थे पीड़ित
23 Sep, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । चंबल के बीहड़ों में एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने वाले तेज तर्रार आइपीएस विजय रमन का शुक्रवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनकी पत्नी वीना का कहना है कि फरवरी में उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई और उसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था।
ग्वालियर-चंबल से रहा खास नाता
1975 बैच के आइपीएस विजय रमन का ग्वालियर-चंबल से खास नाता रहा है। चंबल के इलाके में मौजूद डकैतों के बीच विजय रमन का खासा खौफ था और बताया जाता है कि जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया था तो उस वक्त उन्होंने विजय रमन की जगह किसी और को भिंड का एसपी बनाने की मांग की थी।
साल 1981 में डकैत पान सिंह तोमर का एनकाउंटर भी विजय रमन के नेतृत्व में किया गया था। पान सिंह तोमर के खिलाफ यह मुठभेड़ 14 घंटे तक चली थी। विजय रमन कई आतंक-रोधी और नक्सलरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और रेलवे पुलिस के साथ भी काम किया था।
संसद हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को मार गिराया था
साल 2003 में श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल के आइजी के रूप में तैनात रहे विजय रमन ने 10 घंटे की चुनौतीपूर्ण मुठभेड़ का नेतृत्व किया, जिसमें संसद हमलों का मास्टरमाइंड और खतरनाक आतंकवाद गाजी बाबा को मार गिराया गया था।
कांग्रेस को खलने लगी सिंधिया की कमी ग्वालियर-चंबल में पार्टी गोविंद भरोसे
23 Sep, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर चंबल में कभी कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से गए यूं तो साढ़े तीन साल हो गए हैं लेकिन कांग्रेस अभी तक तय नहीं कर पाई कि उनकी जगह किसको ग्वालियर चंबल का प्रमुख चेहरा बनाया जाए। कांग्रेस को इस अंचल को संभाले रखने के लिए सिंधिया की कमी बुरी तरह खल रही है।
गोविंद सिंह के भरोसे जनआक्रोश यात्रा
सिंधिया के जाने के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस में उनके सबसे बड़े विरोधी रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास ही यहां की कमान रहेगी लेकिन बहुत जल्द यह संभावना समाप्त हो गई। तीन सालों में बमुश्किल दो-तीन बार ही दिग्विजय सिंह यहां आए। दिग्विजय के बाद कांग्रेस ने अर्जुन सिंह के बेटे राहुल भैया को भेजा लेकिन उनका भी यहां मन नहीं लगा। पार्टी के पास इस अंचल में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। यहां की जनआक्रोश यात्रा भिंड की लहार विधानसभा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भरोसे निकाली जा रही है।
आक्रोश में भी दिख रहा जोश
चंबल में चल रही जन आक्रोश यात्रा के दौरान टिकट के दावेदारों में जोश तो खूब दिख रहा है, परंतु आक्रोश भी नजर आ रहा है। यह आक्रोश यात्रा गुटबंदी का नतीजा बताया जा रहा है। यात्रा गुरुवार की रात मुरैना होते हुए भिंड के गोरमी में पहुंची तो सभा के मंच पर पहुंचे एक स्थानीय नेता को देखकर पार्टी के बड़े नेताजी भड़क उठे। उन्होंने उक्त नेता को मंच से नीचे उतरने का फरमान भरी सभा में सुना दिया। इस घटना का वीडियो प्रसारित हो रहा है। लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि इतनी गुटबाजी चुनाव से पहले पार्टी के हित में नहीं है।