मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में पहली बार बना 300 किमी लंबा ग्रीन कारिडोर
22 Sep, 2023 07:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लिवर ट्रांसप्लांट के लिए प्रदेश में पहली बार जबलपुर से भोपाल तक करीब 300 किलोमीटर लंबा ग्रीन कारिडोर बनाया गया। मरीज का आपरेशन शुक्रवार सुबह होना है। इसकी प्रक्रिया गुरुवार शाम से ही शुरू कर दी गई थी। जबलपुर निवासी व्यापारी 64 वर्षीय राजीव सराफ का ब्रेन डेड होने के बाद उनके स्वजन ने उनका लिवर दान किया है। यह लिवर भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती वृद्ध मरीज को लगाया जाएगा। बंसल अस्पताल के मैनेजर लोकेश झा ने बताया कि ब्रेन डेड घोषित किए गए राजीव सराफ जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में 19 सितंबर को भर्ती हुए थे। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था। उन्हें 20 सितंबर की सुबह ब्रेन डेड घोषित किया गया था। स्वजन ने अंगदान करने की इच्छा जताई थी। राजीव मूल रूप से बैतूल के रहने वाले थे। हालांकि उक्त आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सकों की टीम को उनका हेलिकाप्टर उपलब्ध कराया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण चिकित्सक दल को सड़क मार्ग से लिवर लेकर भोपाल रवाना होना पड़ा। इस पूरे आपरेशन को डा. गुरुसागर सिंह सहोटा लीड कर रहे हैं।
मप्र का फारेस्ट फायर कंट्रोल माडल देशभर में होगा लागू, एप के जरिये मिलती है आग की सूचना
22 Sep, 2023 06:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देशभर के वन अधिकारियों- कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना मध्य प्रदेश का फारेस्ट फायर कंट्रोल माडल अब अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। पिछले महीने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भोपाल में विभागीय कार्यक्रम में इसकी सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश के वन विभाग ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार से साझा की है।
आग लगने पर ऐसे काम करता है माडल
इस माडल का छत्तीसगढ़ ने पिछले साल अपने यहां उपयोग किया। वहां भी जंगल में आग लगने की घटनाओं में कमी देखी गई। इस माडल में उपग्रह (सेटेलाइट) से प्राप्त चित्रों का विश्लेषण कर आग कब और कहां ज्यादा लगती है, इसका अध्ययन किया गया। इसके निष्कर्षों के आधार पर वर्ष 2016 में बने फारेस्ट फायर कम्पेंडियम को और प्रभावी बनाया गया।
इसके तहत आग लगने की सूचना शीघ्रता से मैदानी अमले और लोगों तक पहुंचाने के लिए सिंपली फायर सिस्टम विकसित किया गया। इसमें सेटेलाइट इमेज को एप पर उपलब्ध कराया जाता है। इसमें स्थान और आग के दायरे की सटीक जानकारी होती है। एप की मदद से आग बुझाने के लिए वन अमला घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचता है और इस पर नियंत्रण कर लिया जाता है।
जंगल में आग लगने की घटनाएं हुईं नियंत्रित
इस माडल के उपयोग से जंगल में आग लगने की घटनाएं नियंत्रित हुई हैं। यही नहीं, जहां आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आईं, उनके कारण तलाशे गए। उन इलाकों में अगली बार अतिरिक्त वन अमले की तैनाती करने से अच्छे परिणाम मिले।
आग लगने की घटनाओं में कमी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में मध्य प्रदेश के जंगल में 54,734 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं दर्ज की गई थीं। वर्ष 2021-22 में ये घटकर 34,559 तक पहुंच गईं। वर्ष 2022-23 में इनमें और कमी हुई और इनकी संख्या 16,647 रही।
पशुपालन, पंचायत और स्कूल शिक्षा विभाग के अमले की भी ली मदद
आग बुझाने में पशुपालन, स्कूल शिक्षा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले का भी सहयोग लिया गया। जहां खेतों में पराली (नरवाई) जलाने से आग जंगल में फैली वहां इस पर रोकथाम के लिए कलेक्टरों को सख्ती करने पत्र लिखा गया। विभाग के पीसीसीएफ (संरक्षण) एचयू खान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए गए।
घटनाओं की आनलाइन मानिटरिंग
वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया और वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने आग लगने की घटनाओं की आनलाइन मानिटरिंग की। हर साल 15 फरवरी से 15 जून तक आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं इसलिए इसी समय निगरानी अधिक की जाती थी। ठंड के मौसम में भी 15 हजार से अधिक घटनाएं सामने आईं इसलिए अक्टूबर से मार्च तक भी आग लगने की घटनाओं पर निगरानी रखी गई। सिंपली फायर सिस्टम के सहयोग से नियंत्रण पाया गया।
तीन महीने में होगी कार्यकर्ताओं की निष्ठा की परीक्षा : कमलनाथ
22 Sep, 2023 06:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप सब 20-30 वर्षों से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। अगले तीन महीने में आपकी निष्ठा की परीक्षा होगी। आप अगले तीन महीने अपनी निष्ठा को बनाए रखें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ कल जबलपुर के पाटन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे। कमलनाथ और रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस द्वारा पाटन में आयोजित संविधान बचाओ सभा में भी शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ट्रांसफार्मर घोटाला हुआ। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को एक मंच पर आकर बहस करने की चुनौती भी दी। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से तन-मन से जुटकर चुनाव के लिए पार्टी का काम करने की अपील की। उधर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद कमल नाथ छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं ।
सीहोर जिले में 24 घंटे में 5 इंच से ज्यादा हुई बारिश, जगह-जगह पानी भरने से लोग हुए परेशान
22 Sep, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । गुरुवार-शुक्रवार की रात हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक पानी-पानी हो गया। पिछले 24 घंटे में सीहाेर में पांच तो आष्टा में छह इंच से अधिक बारिश हुई। अब औसत में छह इंच बारिश की दरकार है। रात भर हुई बारिश से सड़क, पुल-पुलिया डूबने से कई जगह के रास्ते रुक गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में घरों व खेत में बारिश का पानी भर गया, इससे घरों में रखा सामान व खेत में खड़ी फसल डूब गई। खाली पड़े जल स्त्रोत झमाझम वर्षा से भर गए है। पार्वती, काहरी, रामपुरा सहित अन्य डेम जहां लबालब हो गए, वहीं कई जगह बेस्टवेयर से पानी निकलने लगा। तेज बारिश होने से जिले भर में देर रात बिजली सप्लाई प्रभावित होने के बाद दोपहर 12 बजे तक बहाल हुई।
पुराने हाईवे पर डूबा पुल, रुका रास्ता
सीहोर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में पांच इंच बारिश से जगह-जगह पानी भर गया, जहां सीवन नदी सहित सहायक नाले उफान पर गए, वहीं पुराने इंदौर-भोपाल हाइवे पर ग्राम थूना के पास बने पुल पर दो फीट तक पानी भर गया। प्रशासन ने सुबह कुछ समय के लिए आवागमन बंद कर दिया। हालत यह रही की झमाझम वर्षा से पानी नहीं निकल पाया।
कंपनी द्वारा सड़क के दोनो ओर नाली नहीं बनाई गई। इससे एमपीआरडीसी सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते भाऊखेड़ी, दुर्गपुरा, धामन्दा ग्राम के कई मकानों में पानी भर गया। इधर इछावर क्षेत्र के खजुरिया घेंघी, रामनगर, बिशन खेड़ी, धामंदा सहित आसपास के गांव में भारी वर्षा के चलते हैं नदी-नाले उफान पर रहे। शहर से लगे हुई ग्राम पंचायत रफीकगंज का मुख्य मार्ग पर दो फीट तक पानी भरने से तीन घंटे तक सड़क संपर्क टूटा रहा। ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
डेम की शटर बंद होने से गांव में घुसा पानी
सीहोर के ग्राम सिराड़ी के पारवा नाला पर त्रिवेनी, निपानिया नौनीखेड़ी, जेतली के पास डैम के गेट कुछ दिनों पहले प्रशासन ने बंद कर दिए थे, जिससे अचानक पारवां नाला उफान आ गया और किसानों के खेत और घर में पानी भर गया। इससे ग्राम सिराड़ी, अतरालियां, दुपाड़िया दांगी, झागरिया, जेतली, निपानियां सहित कई गांवों के किसानों की पककर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। दुपाड़िया दांगी के ओमप्रकाश मेवाड़ा के मकान में पानी भर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया था, उसके बाद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और डैम बंद होने से नाले का पानी अचानक रूक गया, जिससे हमारे खेत और घर में पानी घुस गया। ग्राम दुपाड़िया दांगी के भगवत सिंह मेवाड़ा ने बताया कि मेरी पूरी फसल बाढ़ के पानी में डूब गई। कमलेश, अरविंद, रामासुर ने बताया कि बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया।
जिले में अब तक 989.6 मिलीमीटर औसत बारिश
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह आठ बजे तक 57.8 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 107.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 23.2, आष्टा में 147.0, जावर में 30.2, इछावर में 30.0, भैरुंदा में 51.0, बुदनी में 31.0, रेहटी में 43.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। जिले में एक जून से 22 सितम्बर को सुबह आठ बजे तक 989.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में औसत बारिश 1517.4 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत बारिश 1148.4 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 22 सितम्बर 2023 तक जिले के वर्षामापी केंद्र सीहोर में 951.3 मिलीमीटर, श्यामपुर में 710.1, आष्टा में 926.0, जावर में 993.0, इछावर में 913.0, भैरुंदा में 1071.7, बुदनी में 1216.0 और रेहटी में 1135.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।
आष्टा में डूबे पुल-पुलिया
गुरुवार रात से वर्षा का जो दौर शुरू हुआ जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। लगातार वर्षा के कारण कई नदी और तालाब लबालब भरा गए है। आष्टा क्षेत्र का सबसे बड़ा रामपुराखुर्द जलाशय डेम का बेस्टवेयर चालू हो गया है, वहीं रात भर हुई वर्षा के कारण पार्वती नदी के पुल पर भी पानी आ गया। आष्टा में 6 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। रातभर हुई वर्षा के कारण आष्टा-मुगली रोड के पुल पर पांच फीट तक पानी आने से घंटो बंद रहा। प्रशासन ने रात में ही अपने अमले को अलर्ट कर दिया था।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह आयोजित, सीएम शिवराज कार्यक्रम में शामिल
22 Sep, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन । जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। जहां वे विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ेंगे।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बोले-कमल नाथ को सीएम की कुर्सी पर देखना है
22 Sep, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांढुर्णा । पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ मौजूद रहे। 'कमल नाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है अनावरण कार्यक्रम के बाद एमपीएएल ग्राउंड में जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कमल नाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।' उन्होंने मंच से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा महाराष्ट्र से सटा हुआ इलाका है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग भी यहां रहते हैं।
पितृपक्ष के लिए रानी कमलापति-गया के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी
22 Sep, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 28 सितंब (गुरुवार), 3 अक्टूबर (मंगलवार), 8 अक्टूबर (रविवार) एवं 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर कर अगले दिन सुबह 8.20बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर (रविवार), 6 अक्टूबर (शुक्रवार) एवं 11 अक्टूबर (बुधवार) को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
जी-20 डेलीगेट्स ने खजुराहो के मंदिरों का किया भ्रमण, देखते ही बोले ब्यूटीफुल
22 Sep, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित की जा रही जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने हमारी ऐतिहासिक धरोहरों को निहारा। जैसे ही वह खजुराहो पश्चिमी समूह के मंदिरों को देखने पहुंचे तो उनका अभिनंदन किया गया लोक नृत्य और भारतीय संस्कृति के तहत उनका आदर सत्कार होता रहा जैसे ही वह मंदिरों को देखने पहुंचे तो वह क्या होते इट्स ब्यूटीफुल।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ली सेल्फी
समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल को चौथे इंफ्रास्ट्रक्टर कार्यकारी समूह की द्वितीय एवं अंतिम दिवस की बैठक के पूर्व खजुराहो के पश्चिम मंदिर समूहों का भ्रमण कराया गया। डेलीगेट्स चंदेलकालीन मंदिरों के भ्रमण के दौरान कला और इतिहास से रूबरू हुए। इस दौरान डेलीगेट्स के दल मंदिर के अप्रतिम कला सौंदर्य को देखकर अभिभूत हुए और सराहना की। डेलीगेट्स ने मंदिर परिसर में सेल्फी ली।
बुंदेली परंपरा के अनुसार हुआ स्वागत
इसके पहले मंदिर पहुंचने पर भारतीय बुंदेली परंपरा अनुसार स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों के दल ने बुंदेली राई और दिवारी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। हमारे यह विदेशी मेहमान 23 सितंबर को क्रिकेट का आनंद भी लेंगे जहां मैत्रीपूर्ण मैच खेला जाएगा। सड़कों पर सुरक्षा जवानों की रही कड़ी नजर शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए 20 देश के करीब 54 दिल्ली गेट प्रतिनिधि भारतीय संस्कृति को जान रहे हैं बैठक के पहले दिन और विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा हुई. दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतिनिधि खजुराहो की ऐतिहासिक धरोहर को देखने पहुंचे। कलेक्टर संदीप जीआर ने खजुराहो में धारा 144 लगा रखी है। नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इधर पुलिस के करीब 500 जवान खजुराहो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों की समकक्षता निर्धारित, अब बढ़कर मिलेगा वेतन
22 Sep, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप विभागों ने संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित करते हुए वेतनमान तय करना प्रारंभ कर दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री आपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वयक सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। इसी तरह अन्य विभागों में भी प्रक्रिया की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर को 19500 के स्थान पर अब 25500 रुपये मिलेंगे। इन्हें मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है। इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा, जो प्रतिमाह 87900 रुपये होगा। जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है यानी इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपये मिलेंगे। विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ 42900 रुपये मिलेंगे। इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता निर्धारित की गई है।
किसानों को मिलेंगे स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लागू
चुनावी वर्ष में शिवराज सरकार ने किसानों को एक और बड़ी राहत देते हुए बुधवार से मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लागू कर दी। इसमें तीन हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 200 मीटर तक की दूरी की लाइन के विस्तार, ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार का काम होगा। आधा वित्तीय भार किसान या किसानों के समूह और आधा सरकार व विद्युत वितरण कंपनी उठाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरदा जिले के ग्राम जिनवानिया की नमिता रनवे और भैंरूदा (सीहोर) के प्रेमनारायण पंवार के आवेदन भरवाकर योजना में पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत की।
ग्वालियर-सुमावली के बीच इसी माह ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
22 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर-सुमावली के नये बिछे ब्राडगेज पर इसी माह ट्रेन दौड़ सकती हैं। रेलवे की ओर से पूरी तैयारी है, केवल रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड से इसकी औपचारिक स्वीकृति की प्रतीक्षा है। ग्वालियर-सुमावली रेल खंड ग्वालियर-श्योपुर रेल खंड का हिस्सा हैं, जो गेज परिवर्तन में नैरोगेज से ब्राडगेज में बदल चुकी है। ब्राडगेज लाइन के बाद सीआरएस ने इस पर ट्रायल कर रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को सौंप दी हैं। ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेल लाइन के निर्माण कार्य में पिछले दो माह पूर्व ही ग्वालियर-सुमावली तक का 30 किलोमीटर का रेल खंड पूरा हो गया है। इसमें रायरू होकर बामौर गांव से सुमावली तक लाइन बिछाई गई है। सभी जगह पुराने रेल स्टेशन भवन के जीर्णोद्धार कर स्टेशन बनाये गये है और रेलवे सुरक्षा बल की चौकी भी सक्रिय कर दी गई है। इधर ग्वालियर-सुमावली गेज कन्वर्जन ब्राडगेज में ट्रेन को विद्युतीकरण के तहत इलैक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी है। सभी जगह उच्च दाव वाली ओएचई लाइन लगी हैं और उसमे 25000 हाई वोल्टेज की विद्युत भी प्रवाहित कर दी गई हैं। पिछले दिनों सीआरएस (कमिश्नर रेल सुरक्षा) ने भी इलैक्ट्रिक इंजन के साथ विधिवत ट्रेल चलाकर परीक्षण कर लिया है। अब केवल रेलवे बोर्ड और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की फाइनल स्वीकृति की जरूरत है। सीआरएस ने वैसे रेलवे ट्रेक को संचालन के लिये हरी झंडी भी दे दी हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले चलेगी ट्रेन
रेल मंत्रालय ग्वालियर-सुमावली रेल खंड पर विधानसभा चुनाव से पहले एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन इटावा से आने वाली पैसेंजर ट्रेन हो सकती हैं, जो ग्वालियर आकर खड़ी रहती है। इसे अब सुमावली तक चलाया जा सकता है।
सुमावली से आगे गेज परिवर्तन जारी
सुमावली के 30 किलोमीटर रेल खंड के बाद श्योपुर तक के 170 के शेष बचे रेल खंड पर भी तेजी से ब्राडगेज लाइन बिछाने का कार्य जारी हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक जैसे-जैसे ब्राडगेज लाइन बिछती चली जायेगी, उस पर सीआरएस के निरीक्षण के बाद ट्रेन आगे तक बढ़ाई जायेगी।
हमारी तैयारी पूरी, बोर्ड के आदेश आते ही ट्रेन शुरू करेंगे
झांसी मंडल उत्तर मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ग्वालियर-सुमावली रेल खंड पर ब्राडगेज लाइन, ओएचई व सिग्नलिंग का कार्य पूर्ण हैं। सीआरएस का निरीक्षण हो चुका है। रेलवे बोर्ड से उच्च स्तर पर आदेश आते ही ट्रेन संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी।
चुनाव को महिला केंद्रित बना रही भाजपा, 2.60 करोड़ मतदाताओं को साधने का प्रयास
22 Sep, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महिला केंद्रित बनाने में सफल होती दिख रही है। शिवराज सरकार ने भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा लाभ दिलाया है। राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है, जो लोकप्रिय भी हो रही हैं। इसके तहत एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को 1,250 रुपये प्रतिमाह नकद लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की घोषणा की हवा निकालते हुए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा को भी अमल में ला दिया है। ऐसी कई अन्य महिला केंद्रित योजनाओं के आधार पर भाजपा विधानसभा चुनाव में दो करोड़ 60 लाख महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना सारा फोकस महिला वोट प्रतिशत बढ़ाने पर कर रही है ताकि उन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को फायदा मिल सके। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि जहां हार-जीत का अंतर पांच से दस हजार वोटों के बीच होता है, वहां महिलाओं का इतना वोट प्रतिशत बढ़ने से सीटें पार्टी जीत लेगी। पार्टी ने हाल में सरकार की लोकप्रियता को लेकर एक सर्वे करवाया, जिसमें पता चला कि मोदी-शिवराज सरकार की लोकप्रियता पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा है। वह भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में अधिक है। इस सर्वे को आधार मानकर ही पार्टी लाड़ली बहना जैसी योजनाओं को ज्यादा प्रचारित कर रही है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत करके पार्टी ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि आगामी चुनावों में महिलाओं से जुड़े मुद्दे ही प्राथमिकता में रहेंगे। चुनाव का पूरा फोकस महिला मतों के ध्रुवीकरण पर करने का जोर भाजपा संगठन लगा रहा है।
सरकार की लोकप्रिय होती योजनाएं
राज्य सरकार की महिलाओं के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजना कन्यादान, लाड़ली लक्ष्मी, जननी योजना, महिला मजदूरों को प्रसव पर आर्थिक सहायता ,छात्राओं को मुफ्त साइकिल और स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, बुजुर्ग महिलाओं को तीर्थ दर्शन कराने की योजना बेहद लोकप्रिय हैं।
महिलाओं को गैस चूल्हा बांटने वाली उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना ने महिलाओं में भाजपा की लोकप्रियता को बढ़ाया है। वहीं, तीन तलाक जैसे मसलों पर मुस्लिम महिलाओं का अतिरिक्त समर्थन भी पार्टी को मिलने की उम्मीद है।
शिवराज की मामा वाली छवि भी लोकप्रियता का कारण
भाजपा सरकार के महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय होने की मुख्य वजह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरल-सहज व मामा की छवि है। खासतौर से सीएम के द्वारा महिलाओं से जो भाई यानी उनके बच्चों के मामा का जो रिश्ता बनाया है, उसने ग्रामीण महिलाओं में सीएम की छवि की अमिट छाप बनाई है। महिलाएं सीएम को आम जनता के बीच का व्यक्ति मानती हैं।
सदन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व
वर्ष 2018 के चुनाव के बाद गठित 15वीं विधानसभा में कुल 21 महिला विधायक हैं। इनमें भाजपा की 14, कांग्रेस की छह और बसपा की एक महिला विधायक शामिल हैं। इसी तरह चौदहवीं विधानसभा की बात की जाए तो 230 विधायकों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में 32 महिला विधायक थीं।
भाजपा बढ़ा सकती है महिला प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ा सकती है। पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। महिला आरक्षण कानून बनाए जाने की संभावनाओं को देखते हुए भी महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
तकनीकी सेमिनार में प्रतिभागियों ने सीखा सर्कुलेशन मॉड्यूल व मेंबरशिप कार्ड्स बनाना
22 Sep, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । जेयू के ग्रन्थालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला में सेमीनार के चौथे दिन एनआईटी जालंधर से आए विषय विशेषज्ञ डी. पी.त्रिपाठी ने प्रथम सत्र में कोहा के सर्कुलेशन मॉड्यूल में प्रतिभागियों से मेंबरशिप कार्ड्स बनवाए साथ ही साथ उसमें पाठकों की फोटो अपलोड व मेंबरशिप कार्ड में बारकोड जनरेट भी करवाए एवं उन्होंने किताबों के ऊपर ओवरड्यू चार्जेज के बारे में जानकारी दी।द्वितीय सत्र में कोहा के एक्वीजिशन की जानकारी दी किस तरह ग्रन्थालय में पुस्तकों का अर्जन व वेंडर को आर्डर दिया जाता है। प्रतिभागियों ने इस मॉड्यूल में वेंडर्स की एंट्री की और किताबों के पर्चेज ऑर्डर भी बनाए।तृतीय सत्र में प्रतिभागियों ने सीरियल मॉड्यूल की जानकारी प्राप्त की।इस मॉड्यूल में जनरल, मैग्जीन, पत्रिका आदि की एंट्री की।चतुर्थ सत्र में डी.पी.त्रिपाठी एवं प्रो जितेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने अपने ग्रुप में कोहा के ओपेक मॉड्यूल के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों ने इस मॉड्यूल की प्रैक्टिस की ।पंचम सत्र में एमएलबी कॉलेज से आए विषय विशेषज्ञ प्रो जितेन्द्र श्रीवास्तव ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर व्याख्यान दिया ।अगले सत्र में डॉ.डी.पी.त्रिपाठी ने साक्षात्कार में इस सॉफ्टवेयर के सम्बन्ध में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है उनके उत्तर कैसे देना चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इस मौके पर आयोजन सचिव प्रो जे.एन.गौतम ने सभी विषय विशेषज्ञो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोहा को जाना
सभी प्रतिभागियों को कोहा इंस्टाल करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ.शिवपाल सिंह कुशवाह ने कोहा के मोडयूल की जानकारी दी साथ ही साथ किताबो के स्टैंडर्ड फॉर्मेट के बारे में बताया एवं मार्क,आईएसबीडी की जानकारी दी।इस दौरान सभी प्रतिभागियो ने कैटालॉग मॉड्यूल में किताबों की एंट्री कर अभ्यास किया। विशेषज्ञों ने सर्कुलेशन मॉड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से मेंबरशिप , बारकोड जनरेट कर किताबों का आदान प्रदान किया जाता है ।इसके बाद ओपेक मॉड्यूल के बारे बताया कि किस तरह पाठकों की वांछित सामग्री को ओपेक मॉड्यूल से खोज कर उन्हें उपलब्ध कराते है।इस मौके पर प्रो जेएन गौतम ने बताया की कोहा सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इसकी जानकारी से प्रतिभागी अपनी लाईब्रेरी में बिना किसी व्यय के ऑटोमेशन का कार्य संचालन कर सकते है ।
मप्र कांग्रेस में जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव प्रचार समिति के सह-अध्यक्ष बने
22 Sep, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ तमाम राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी ने जीतू पटवारी को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी आलाकमान ने उन्हें मप्र में चुनाव प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए। कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिन पूर्व ही मप्र में चुनाव प्रचार समिति का गठन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया था। यहां पर यह बता दें कि जीतू पटवारी वर्तमान में इंदौर की राऊ सीट से विधायक हैं। वह पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार में शिक्षा, खेल और युवा मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं।
सुरजेवाला के हाथ में कांग्रेस संगठन की कमान, नाथ-दिग्विजय संभालेंगे चुनावी मैदान
22 Sep, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव होने तक अब संगठन के काम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ दूर रहेंगे। संगठन की कमान अब प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के हाथ में रहेगी। वहीं, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान के अग्रिम मोर्चे पर रहेंगे। चुनाव प्रचार की कमान इन्हीं दोनों नेताओं के हाथों में होगी। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही कमल नाथ की विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं शुरू होंगी। वहीं, वरिष्ठ नेताओं को भी अलग-अलग अंचलों की जिम्मेदारी देकर भेजा जाएगा। वरिष्ठ विधायकों को आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में भी ध्यान देना होगा। संगठन ने प्रचार अभियान की कार्ययोजना तैयार की है। जन आक्रोश यात्रा के बाद राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी शुरू हो जाएंगे।
कार्य योजना पर काम शुरू
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान की जो कार्ययोजना बनाई है, उस पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को संगठन के कामों से मुक्त रखा जाएगा ताकि वे चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार पर अधिक ध्यान दे सकें। उनके विधानसभा क्षेत्रवार दौरे निर्धारित किए जा रहे हैं, जो प्रत्याशियों की घोषणा के साथ तेज हो जाएंगे।
प्रत्याशी चयन को लेकर सितंबर के अंतिम और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बैठकें होंगी, जिसकी तैयारी कमल नाथ वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके कर रहे हैं। प्रयास यही किया जा रहा है कि वे कम से कम एक बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अवश्य पहुंचें इसलिए एक दिन में दो से तीन कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भी कार्यक्रम होंगे। वे डेढ़ माह में उन 66 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं, जहां पार्टी लगातार हार रही है। इन क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन के बाद दिग्विजय फिर दौरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि अब संगठन से जुड़े सभी काम प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला देखेंगे।
प्रत्याशी कोई भी हो कांग्रेस संगठन लड़े चुनाव
सूत्रों का कहना है कि सुरजेवाला का जोर इस बात पर है कि प्रत्याशी कोई भी हो, चुनाव कांग्रेस संगठन लड़े। इसके लिए संगठन को तैयार किया जा रहा है। नेता समन्वय बनाकर काम करें और जिम्मेदारियों का निर्धारण भी आपसी सहमति के आधार पर हो ताकि सभी की पूरी क्षमता का उपयोग भाजपा को हराने में किया जा सके। उन्होंने पदाधिकारियों को भी स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक की तरह सत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संगठन की होगी।
छह विकास पथों की 4590 किमी सड़कों से जिलों का होगा तेजी से आर्थिक विकास
21 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में बन रहे छह विकास पथों से 4590 किलोमीटर सड़कों के संपर्क में आने वाले जिलों में विकास का दृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। मध्य प्रदेश का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क बढ़ने के साथ ही आर्थिक विकास और व्यापार में भी तेजी से बढ़ेगा। चंबल नदी के समांतर 395 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ को केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर लिया है। इसका 310 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश से और 85 किलोमीटर राजस्थान से गुजरेगा। लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाला यह पथ ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास में नए आयाम जोड़ेगा और नई आर्थिक गतिविधियों का रास्ता खोलेगा। अमरकंटक से अलीराजपुर होते हुए गुजरात तक 1300 किलोमीटर लंबे नर्मदा प्रगति पथ का बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश की हारिजांटल इंडस्ट्रियल बैकबोन के रूप में देखा जा रहा है। इस परियोजना के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। भोपाल से सिंगरौली को जोड़ने के लिए 676 किलोमीटर विंध्य एक्सप्रेस-वे को राज्य सरकार की कार्य-योजना में प्राथमिकता दी है।
औद्योगिक कारिडोर को किया जा रहा विकसित
इन मार्गों की दोनों ओर औद्योगिक कारिडोर विकसित किया जा रहा है। 1062 किलोमीटर लंबा दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कारिडोर का 676 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश से गुजरेगा। देश के पांच राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान को जोड़ेगा। यह हाईवे आने वाले वर्धा जिले में सिंधी-डायपोर्ट को कनेक्टविटी देगा।
जिलों में औद्योगिक विकास का बदलेगा दृश्य
यह भविष्य में व्यापार उद्योग और रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा। 1504 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर मध्य प्रदेश में मंदसौर से अलीराजपुर होकर गुजरेगा। राज्य के देवास, उज्जैन, रतलाम, धार, नीमच, मंदसौर और अलीराजपुर जिलों में औद्योगिक विकास का दृश्य बदलेगा। राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के सहयोग से 1100 हेक्टेयर क्षेत्र में उज्जैन जिले में विक्रम उद्योगपुरी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।
आध्यात्मिक राजधानी जोड़ने की परियोजना
मुंबई-वाराणसी इंडस्ट्रियल कारिडोर आर्थिक राजधानी मुंबई को आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस 1345 किलोमीटर लंबाई वाले कारिडोर का 63 प्रतिशत हिस्सा लगभग 800 किलोमीटर क्षेत्र मध्य प्रदेश के 29 जिलों से होकर गुजरेगा। प्रदेश की लगभग 57 प्रतिशत आबादी इस कारिडोर से लाभान्वित होगी। इसके संपर्क वाले जिलों में आर्थिक विकास नई संभावनाएं बनेंगी।
प्रगति के पथ -- किमी
अटल प्रगति पथ -- 395-
नर्मदा प्रगति पथ-- 1300-
विंध्य एक्सप्रेस-वे-- 676-
दिल्ली- नागपुर इंडस्ट्रियल कारिडोर-- 1062-
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर -- 1504-
मुंबई- वाराणसी इंडस्ट्रियल कारिडोर -- 1345