देश (ऑर्काइव)
जीएसटी से भरा सरकार का खजाना
2 Jul, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जून महीने में भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इससे पिछले महीने मई 2023 में ये आंकड़ा 1,57,090 करोड़ रुपये रहा था। यानी बीते महीने से ये 4,407 करोड़ रुपये ज्यादा रहा है। जीएसटी की शुरुआत के बाद से ये लगातार चौथी बार है, जबकि सकल जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
देश में जीएसटी लागू किए जाने के बाद इस साल अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन किया गया था। ये आंकड़ा रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं मासिक जीएसटी रेवेन्यू (जीएसटी) के डाटा पर नजर डालें तो लगातार 16 महीनों तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है। इससे पहले तमाम रिपोट्र्स में इस बात की उम्मीद जताई जा रही थे कि जून का कलेक्शन, मई महीने की तुलना में ज्यादा रहेगा और 1.6 लाख करोड़ से पार जाएगा, जो सही साबित हुई है।
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में ये औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये और और 2023-24 की पहली तिमाही में औसत कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा है। ये आंकड़े इस बात को साफ करते हैं कि जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सरकार की ओर से पेश किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 में हुए कुल जीएसटी कलेक्शन में से सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) 31,013 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) 38,292 करोड़ रुपये शामिल है।
गौरतलब है कि पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया था। इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है। केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 6 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है।
अहमदाबाद-जोधपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 7 जुलाई को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
2 Jul, 2023 10:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | गुजरात और राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है| यह वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से राजस्थान के जोधपुर के बीच चलेगी| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 जुलाई को इस ट्रेन का शुभारंभ करवाएंगे| हांलाकि फिलहाल यह तय नहीं है कि पीएम मोदी ट्रेन का उदघाटन वर्च्युअल करेंगे या जोधपुर पहुंचकर हरी झंडी दिखाएंगे| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा| यह ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से जोधपुर के बीच 5 स्टेशनों पर खड़ी रहेगी| वंदे भारत ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है| साबरमती-जोधपुर के वंदे भारत ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर जानेवाली 7 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है| आगामी 4 जुलाई को जोधपुर की भगत की कोठी और साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा, जिसके बाद 7 जुलाई से इसका संचालन किया जाएगा| जिसके लिए मदार कोचिंग डिपो पर जोधपुर के रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को इस ट्रेन का उदघाटन करेंगे| हांलाकि फिलहाल यह नहीं है कि वह वर्च्युअली इसका उदघाटन करेंगे या इसके लिए पीएम मोदी जोधपुर जाएंगे| फिलहाल स्टाफ को ट्रेनिंग देने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं| उत्तर-पश्चिम रेलवे हेड क्वार्टर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन का उल्लेख किया गया है| साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके लिए रेक जल्द ही उपलब्ध होंगे| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को इसका मेंटेनन्स होगा| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन गुजरात के मेहसाणा, पालनपुर, राजस्थान के आबू रोड, फालना और पाली समेत 5 स्टेशनों पर रुकेगी| सोमवार से शनिवार के दौरान वंदे भारत ट्रेन साबरमती से प्रति दिन 16.45 बजे रवाना होकर रात 10.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी| भगत की कोठी से प्रति दिन सुबह 6 रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी| जानकारों के मुताबिक फिलहाल केवल रूट तय किया गया है, किराया नहीं| अगर जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन से तुलना की जाए तो साबरमती-भगत की कोठी के बीच किराया रु. 800 से रु. 1600 हो सकता है| इसमें दो कैटेगरी है| पहली चेयर कार और दूसरी एक्जिक्युटिव| चेयर कार में रु. 800 और एक्जिक्युटिव केटेगरी में रु. 1600 किराया हो सकता है| जिसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है|
गोवा में ठेकेदार ने परिवार सहित आत्महत्या की
2 Jul, 2023 09:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी । गोवा के वन क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक 50 वर्षीय ठेकेदार का शव मिला जबकि उसकी पत्नी एवं पुत्र का शव पड़ोसी कर्नाटक के देवबाग समुद्र तट पर मिला है । पुलिस को इस मामले में सामूहिक आत्महत्या का अंदेशा है। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम श्याम पाटिल है जो मजदूर का ठेकेदार था। पाटिल कर्ज के तले दबा हुआ था जो उसने संस्थानों और लोगों से लिया हुआ था।
उन्होंने कहा, पाटिल का शव गुरुवार को दक्षिण गोवा की केपेम तालुका के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। वहीं पत्नी ज्योति (37) और 12 वर्षीय पुत्र का शव कर्नाटक में उसी दिन करवार के देवबाग समुद्र तट पर मिला। अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया, यह सामूहिक हत्या का मामला लग रहा है। यह परिवार पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर चिकालिम गांव में रहता था। पड़ोसियों के अनुसार, वे बुधवार को रात आठ बजकर 30 मिनट पर करवार के लिए निकले थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाटिल ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों वॉयस मैसेज भेजकर दावा किया कि उसकी पत्नी और पुत्र ने आत्महत्या कर ली है और वह खुद भी अपनी जान ले रहा है। अधिकारी ने कहा, पाटिल की कार से एक पत्र मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रह है। मामले में आगे की जांच जारी है।
गुजरात में बारिश का कहर, 9 लोगों की जान गयी, जूनागढ़ समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात
2 Jul, 2023 08:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद । गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश ने कहर बरपा रही है। भारी बारिश होने से यहां शहरों और गांवों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है। पिछले दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई है।
एसईओसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के 37 तालुकों में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 30 घंटों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। एसईओसी के अनुसार, जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में शनिवार सुबह छह बजे तक 24 घंटे की अवधि में 398 मिमी की अत्यधिक भारी बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अहमदाबाद शहर के भी कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और यात्रियों को असुविधा हुई।
अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण कच्छ स्थित गांधीधाम रेलवे स्टेशन जलमग्न हो गया, जबकि जूनागढ़, जामनगर, कच्छ, वलसाड, नवसारी, मेहसाणा और सूरत में कई गांव और कस्बे बाढ़ की चपेट में आ गए। एसईओसी के मुताबिक जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 269 मिमी बारिश हुई जबकि वलसाड के कपराडा में 247 मिमी, कच्छ के अंजार में 239 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 222 मिमी बारिश हुई और ये जिले सबसे अधिक प्रभावित रहे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शुक्रवार रात गांधीनगर में एसईओसी में अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की और उन्हें निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने सहित बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक भूपेन्द्र पटेल ने जूनागढ़ और कच्छ के जिलाधिकारियों से बात की, जिन्होंने उन्हें बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ‘आईएमडी’ ने अनुमान जताया है कि रविवार तक स्थिति सामान्य होने लगेगी। हालांकि, विभाग ने रविवार सुबह तक उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के जिलों में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मंदिर के 75 मीटर दायरे के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी
1 Jul, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी । भारी बारिश के चलते बदरीनाथ और उत्तरकाशी में भूस्खलन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यहां अनेक स्थानों पर धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है। खतरे को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर के 75 मीटर दायरे के निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। बता दें कि जोशीमठ में भू धंसाव और दरारों से लोगों को अभी तक राहत भी नहीं मिली थी कि अब बदरीनाथ और उत्तरकाशी में भी कई भवन भूस्खलन की जद में आ गए हैं। यहां भी धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है और भूस्खलन का खतरा हर पल बढ़ रहा है। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान महायोजना के तहत चल रहे रीवर फ्रंट के कार्यों से बदरीनाथ पुराने मार्ग पर कई भवनों को भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। इतना ही नहीं भवनों के नीचे से धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर रुक-रुककर हो रही बारिश से अलकनंदा का जलस्तर भी बढ़ गया है। इससे मकानों को और भी खतरा बना हुआ है। नदी के समीप स्थित हरि निवास पूरी तरह से भूस्खलन की जद में आने के कारण प्रोजेक्ट इंप्लीमेंशन यूनिट(पीआईयू) की ओर से इसके डिस्मेंटल की कार्रवाई की जा रही है।
बदरीनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द 75 मीटर तक निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्य बदरीनाथ मास्टर प्लान में द्वितीय चरण के तहत अलकनंदा किनारे चल रहा है। इसके साथ ही बदरीनाथ पुराने मार्ग पर दुकानों और तीर्थ पुरोहितों के मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। यहां रीवर फ्रंट का काम भी जोरशोर से चल रहा है। बदरीनाथ धाम पीआईयू के ईई पीके सैनी ने बताया कि, बदरीनाथ धाम में रीवर फ्रंट का काम जारी है। यहां भूस्खलन की जद में आए हरि निवास भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यदि अन्य भवन भी भूस्खलन से प्रभावित हैं तो उन्हें दिखवाया जाएगा। नदी किनारे तेजी से दीवार निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। वहीं मकानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। हालिया जानकारी में नदी किनारे स्थित मकानों और धर्मशालाएं अब भूस्खलन की चपेट में आने लगी हैं।
मास्टर प्लान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जमुना प्रसाद रैवानी ने बताया कि तप्तकुंड से लेकर नारायणपुरी मंदिर तक 40 मकान ऐसे हैं जो पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। हरि निवास के समीप एक गेस्ट हाउस पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संचालित होती है। इसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। उनका कहना है कि नदी किनारे बड़ी-बड़ी मशीनों से खुदाई का काम किया जा रहा है। जिससे मकानों की नींव हिल गई है। कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वहीं उत्तरकाशी बाड़ागड्डी क्षेत्र के मस्ताड़ी गांव में करीब 15 मकानों में पड़ी दरारें अब बारिश से और चौड़ी हो गईं। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों को मानसून सीजन में अपने घरों में रात में भी रहने में डर लग रहा है। गत वर्ष मानसून सीजन में ग्रामीणों के घरों के अंदर जमीन से पानी निकला था। ग्राम प्रधान मस्ताड़ी सत्यानायण सेमवाल ने बताया कि बारिश के कारण गांव के करीब 15 मकानों की दीवारों पर करीब 6 से 7 इंच की दरारें बढ़ गई हैं। इन दरारों को देखकर ग्रामीणों में भय बना है।
भारी बारिश से शहर में बनी जलभराव कि स्थिति, दिल्ली-मुंबई में ट्रैफिक हुआ जाम
1 Jul, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे शहर तथा बाहर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। दिल्ली- मुंबई मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। परेशानी में सोशल मीडिया भी खूब मदद कर रहा है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को जलभराव वाले मार्गों के बारे में सूचित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। इसके साथ ही लोगों से अपनी यात्रा की योजना ट्रैफिक के अनुसार बनाने का आग्रह किया। पिछले चौबीस घंटों में लोक निर्माण विभाग नियंत्रण कक्ष को जलभराव की 50 शिकायतें मिलीं। जिसमें बारापुला फ्लाईओवर, पंचकुइयां मार्ग, मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे, पूर्वी विनोद नगर, नजफगढ़ में ढांसा रोड, मंडोली रोड और आईपी मार्ग पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया। इसके साथ ही साउथ एक्सटेंशन, सराय काले खां, लाजपत नगर, आईटीओ, मध्य और बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों, महरौली-बदरपुर रोड और गीता कॉलोनी और अक्षरधाम मंदिर के बीच यातायात भी प्रभावित हुआ। भारी बारिश के बाद धौला कुआं और चाणक्यपुरी में भी भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली है।
वहीं मुंबई में मध्यम से भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। यहां कुछ हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ, लेकिन ट्रेन सेवाएं काफी हद तक अप्रभावित रहीं। पश्चिम रेलवे के अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच एक व्यस्त सबवे को पानी जमा होने के कारण यातायात के लिए बंद करना पड़ा। जमा पानी कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया जलजमाव के कारण अंधेरी सबवे बंद है, जबकि ट्रैफिक को विले पार्ले ब्रिज और कैप्टन गोर मार्ग, एसवी रोड की ओर मोड़ दिया गया है। मुंबई में लगातार बारिश से पीने के पानी की कमी से जूझ रहे शहर को भी राहत मिली, शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों के जल स्तर में वृद्धि हुई। 28 जून को इन जलाशयों का कुल जल भंडार 7.26 प्रतिशत था, जो अब 10.88 प्रतिशत हो गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग को उम्मीद है कि 2 जुलाई से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। उत्तर पश्चिम भारत में 2 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने आगाह किया है कि आगामी 3 और 4 जुलाई को उत्तराखंड में और 1 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में 2 जुलाई तक व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में हल्की व मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
पेट में छिपाकर लाया था 5 करोड़ की हेरोइन, ऑपरेशन कर 10 दिन में निकली पूरी खेप
1 Jul, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक तस्कर करीब 5 करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ (हेरोईन) के साथ पकड़ा गया है. आश्चर्य की बात ये है कि सरकारी एजेंसियों की लाख सख्ती के बावजूद देश में अफ्रीकी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. ड्रग्स तस्कर सरकारी एजेंसियों से बचने के लिए ऐसे ऐसे तरीके अख्तियार कर रहे हैं, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान हैं. नशे का यह सौदागर हेरोईन की पूरी खेप किसी बैग में नहीं, बल्कि उसे अपने पेट में रखकर ला रहा था. चूंकि इनपुट पुख्ता था, इसलिए डीआरआई की टीम ने ना केवल उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया, बल्कि 10 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद पूरी खेप उसके पेट से निकाल भी ली है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पश्चिम अफ्रीका में बेनिन का रहने वाला है. वह 21 जून को मुंबई आया था. उसके यहां पहुंचने से पहले ही उसके बारे में पुख्ता इनपुट मिल गए थे. ऐसे में उसे एयरपोर्ट पर ही रोक कर तलाशी ली गई. उस समय उसके पास से कुछ नहीं मिला. ऐसे में अधिकारियों ने अपने सूत्रों को दोबारा खंगाला. जब डीआरआई के सूत्रों ने जोर देकर ड्रग्स की पुष्टि की तो अधिकारियों ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर मेडिकल कराने की अनुमति मांगी. वहीं कोर्ट से अनुमति मिलने के टीम जब आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसके पेट में हेरोईन की पूरी खेप मौजूद है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने यह पूरी खेप 43 कैप्सूल में पैक करा लिए थे और इन सभी कैप्सूलों को निगल लिया था. इस पूरी खेप की कीमत बाजार में 5 करोड़ रुपये से भी अधिक की बताई जा रही है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही पुष्टि हुई कि ड्रग्स की पूरी खेप आरोपी के पेट में मौजूद है तो अदालत को सूचित करने के बाद उसका ऑपरेशन कराया गया. इस ऑपरेशन में करीब दस दिन लगे. इसके बाद आरोपी के पेट से ड्रग्स की पूरी खेप निकाल ली गई है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के पेट का ऑपरेशन मुंबई के जेजेअस्प्ताल में कराया गया. अधिकारियों ने सभी 43 कैप्सूलों में से हेरोइन निकाल कर इसका वजन कराया तो पूरी खेप करीब 504 ग्राम की मिली है. अब डीआरआई की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. टीम आरोपी से यह जानना चाहती है कि हेरोइन की इस खेप को लेकर वहां कहां जाने वाला था. माल की डिलीवरी कहां और किसको होनी थी. उसके पेट से इस खेप को निकलवाने के लिए कौन सा तरीका अख्तियार किया जाना था. इसके अलावा डीआरआई की टीम यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इसी तरह से ड्रग्स की खेप लेकर कितने और लोग भारत आए हैं या निकट भविष्य में आने वाले हैं.
20 जुलाई से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र, यूसीसी पर हो सकता है फैसला
1 Jul, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आगामी 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है, जो कि अगले माह 11 अगस्त तक चलेगा। इस संबन्ध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट किया है। जोशी ने अपने ट्वीट में कहा कि संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई 2023 से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा। सभी दल मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में अपना योगदान दें। बताया जा रहा है कि इस बार का भी सत्र हंगामेदार रह सकता है, क्योंकि कुछ मुद्दे पहले से ही लंबित हैं और महत्वपूर्ण विधेयक भी कतार में हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सरकार अगले महीने शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने पर एक विधेयक पेश कर सकती है। यूसीसी विधेयक को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है जो समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों के विचार सुनेगी। सत्र का मुख्य आकर्षण उपराज्यपाल कार्यालय को अधिक प्रशासनिक शक्तियां देने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश को बदलने वाला विधेयक होने जा रहा है, जिसके खिलाफ आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर विधेयक के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं। कांग्रेस ने अभी तक विधेयक पर अपना रुख साफ नहीं किया है।
इस बार नए संसद भवन में सत्र आयोजित होने की संभावना है। गौरतलब है कि नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन कुछ काम अभी भी चल रहा है। इसलिए यदि नई संसद सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाती है, तो इसे पुराने भवन में आयोजित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, पूरी कोशिश है कि मानसून सत्र को नए संसद में ही आयोजित किया जाए।
20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
1 Jul, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर सभी पार्टियों से मानसून सत्र के दौरान उत्पादक बहस और विधायी कार्यों में समर्थन की अपील की। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मानसून सत्र के हंगामेदार रहने का अनुमान है। संसद का मानसून सत्र संसद भवन की नई इमारत में आयोजित हो सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर आधिकारिक एलान होना बाकी है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि संसद का मानसून सत्र 23 दिन चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का मुद्दा उठाया था। लॉ कमीशन भी इसे लेकर राय ले रहा है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर खासा हंगामा होने का अनुमान है।मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के लिए लाए गए केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद लाया गया है, जिसमें दिल्ली में प्रशासन के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अधिकृत किया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी काफी मुखर है और विभिन्न पार्टियों का समर्थन जुटाकर केंद्र पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के दौरान इस पर खूब हंगामा देखने को मिल सकता है। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेर सकती हैं।
बारिश से केदारनाथ यात्रा रूकी
1 Jul, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। देश भर में मानसून एडवांस स्टेज में पहुंच गया है। इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। उधर, भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा दिन भर के लिए रोक दी गई है। लैंड स्लाइड के 17 घंटे बाद बद्रीनाथ का रास्ता दोबारा खोल दिया गया है। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, राज्य के 4 जिलों में अभी भी 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के पंचमहल में भारी बारिश से एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
बीयर की बोतल से की युवक की हत्या
1 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के बालाघाट जिले में पैसे को लेनदेन को लेकर दो लोगों ने युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर बीयर की बोतल फोड़ पर जानलेवा हमला कर दिया है। अधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर मामले को विवेचना में लिया है। सागौन वन निवासी युवक अनुराग मिश्रा जो कि ट्रक चालक था। पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे अपने ससुराल में आ कर रहा था। शुक्रवार को 9:30 दो युवक आए और उससे पैसों को लेकर विवाद करने लगे विवाद बढ़ते ही बीयर की बोतल फोड़ कर अनुराग के गले में मार दिया। अत्यधिक रक्त का बहाव होने से उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया है। मामले में विवेचना में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे अपने ससुराल में आ कर रहा था।
दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 बोतलें ले जा सकेंगे
1 Jul, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पैसेंजर्स को मेट्रो में शराब की दो बोतलें ले जाने की छूट दे दी है। ये बोतलें सीलबंद होनी चाहिए। पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोडक़र दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने इस आदेश की समीक्षा के बाद फैसला लिया है।
डीएमआरसी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त मना है। मेट्रो यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करते समय शिष्टाचार बनाए रखें। यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेट्रो के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं के संशोधित नियमों को मेट्रो की वेबसाइट पर अपडेट किया गया है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को प्रति व्यक्ति एक से ज्यादा लाइटर या माचिस ले जाने पर भी रोक लगा दी है। मेट्रो के साथ-साथ एयर इंडिया ने भी शराब पर अपने दिशा-निर्देश अपडेट किए। इनमें कहा गया है कि यात्रियों को तब तक शराब पीने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि उन्हें केबिन क्रू शराब न परोसे। केबिन क्रू को उन यात्रियों पर ध्यान देना चाहिए, जो खुद की लाई शराब का सेवन कर रहे हों।
इससे पहले जनवरी 2023 में मेट्रो ट्रेनों के अंदर चार कैटेगरी के तहत कई सामान ले जाने पर बैन लगा था। कुछ हथियारों और गोला-बारूद पर पहले ही बैन था, बाद में लिस्ट सभी प्रकार के स्प्रिट और ज्वलनशील लिक्विड्स, सीलबंद शराब की बोतलें, चाकू, कटलरी, क्लीवर जैसी चीजें और किसी भी प्रकार के जानवर शामिल किए गए।
ट्विटर पर 50 लाख जुर्माना
1 Jul, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ लगाई गई ट्विटर की याचिका खारिज कर दी। ट्विटर ने कुछ लोगों के अकाउंट, ट्वीट और यूआरएल ब्लॉक करने के केंद्र सरकार के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी। सुनवाई करते हुए जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित ने कहा कि ट्विटर को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए था। कोर्ट ने ट्विटर पर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना 45 दिन के भीतर भरना होगा। अगर नहीं भरा तो इस अवधि के बाद हर दिन 5 हजार और देने होंगे। अदालत को वजह भी नहीं बताई कि केंद्र का ट्वीट ब्लॉक करने का आदेश क्यों नहीं माना। आप एक मल्टी बिलेनियर कंपनी हो, कोई किसान या फिर आम आदमी नहीं, जिसे कानून नहीं पता हैं।
बुलढाणा बस हादसे में 25 लोगों की मौत
1 Jul, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही एक बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। कई लोगों ने जलती बस से किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।इस बस में सवार एक यात्री ने कहा कि वे और कुछ अन्य लोग जलती हुई बस से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। शख्स ने बताया कि उसने बस की पिछली खिड़की तोड़ी, जिसके बाद बाहर निकल सका।
बता दें कि यह हादसा बुलढाणा में सिंदखेडराजा के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ। ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जो शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे डिवाइडर से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हो गई।मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम तीन-चार लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया।
फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर भागने में सफल रहे, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सकता था।पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती हैं। हमें मदद के लिए बुलाया गया था और जब हम वहां गए, तो हमने भयानक स्थिति देखी। टायर अलग हो गए थे। अंदर लोग खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। हमने देखा कि लोग जिंदा जल रहे हैं...आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके। हम रो रहे थे।
फैक्ट्री में आग, 5 की मौत
1 Jul, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में एक दवा की फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए। आग अच्युतापुरम इंडस्ट्रियल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित सहिथी फार्मा में लगी। अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्णा ने बताया कि अच्युतापुरम इंडस्ट्रियल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित सहिथी फार्मा में एक रिएक्टर में ब्लास्ट के कारण लगी। कंपनी के 6 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर हैं। करीब 15 कर्मचारियों को फायर की टीम ने बाहर निकाल लिया है।