देश (ऑर्काइव)
नेपाल और बिहार में हो रही बारिश से नादियां उफान पर, बाढ़ का खतरा बढ़ा
5 Jul, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । नेपाल के तराई क्षेत्रों सहित बिहार के कई इलाकों में हो रही बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। नदियों के उफान पर आने के कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, मंगलवार सुबह छह बजे कोसी नदी का वीरपुर बराज पर जलस्तर 89,145 क्यूसेक था। जबकि, 10 बजे सुबह 1,02,765 क्यूसेक पहुंच गया।
गंडक नदी का वाल्मीकि नगर बराज पर जलस्तर 83,900 क्यूसेक है, जो स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश का अनुमान है। बिहार में हो रही बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। राज्य की प्रमुख नदियां गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कोसी, बागमती उफान पर हैं। लेकिन, ये अभी भी खतरे के निशान से नीचे हैं। आशंका है कि नेपाल और बिहार में लगातार बारिश हुई तब कई नदियां खतरे के निशान को पार कर जाएगी।
जल संसाधन विभाग का दावा है कि तटबंधों पर लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने भी दो दिन पहले कई इलाकों में जाकर तटबंधों का निरीक्षण किया था। झा ने दो दिन पहले दरभंगा बागमती नदी के बाएं तट पर एकमी घाट से सिरनिया तक निर्मित 10.5 किमी लंबे तटबंध का निरीक्षण किया तथा इसकी सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यह तटबंध बहादुरपुर, हनुमान नगर और हायाघाट प्रखंड के अधीन पड़ता है। इससे दरभंगा शहर के साथ-साथ उक्त तीनों प्रखंडों को बाढ़ से सुरक्षा मिलती है। तटबंध पर तीन एंटी फ्लड स्लूईस भी निर्मित हैं, जिससे शहर में जमा बारिश के पानी की निकासी होती है। इसके अलावा बेनीपुर प्रखंड में सकरी शाखा नहर की बिंदु दूरी 140.00 के पास स्थल निरीक्षण किया।
लॉकर में नगदी और विदेशी मुद्रा नहीं रख पाएंगे ग्राहक
5 Jul, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकर के लिए नए नियम तैयार किए हैं। 31 दिसंबर 2023 तक सभी बैंकों को नए नियमों के अनुसार, नियमों का पालन करने और बदलाव करने के लिए समय दिया है। 31 दिसंबर 2023 के पूर्व सभी बैंकों को लाकर के ग्राहकों से अनुबंध करना पड़ेगा।
लॉकर में अब सामान रखना काफी महंगा पड़ेगा। लॉकर में जो सामान रखा जा रहा है। उन कीमती वस्तुओं की जानकारी बैंक को देना अनिवार्य किया जा रहा है। लाकर में यदि कोई नगदी रखी गई है, तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की नहीं होगी। लॉकर में नगदी रखना कानूनन अपराध होगा। लाकर का किराया रखे गए सामान के आधार पर बैंक वसूल कर सकेंगे। बैंक और ग्राहक को स्टांप पेपर पर अनुबंध करना अनिवार्य होगा।
रिजर्व बैंक ने जो नए नियम तैयार किए हैं। उसमें बैंकों को कई तरह की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। लाकर का पासवर्ड या चाबी खो जाने पर यदि ग्राहक को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी बैंक की नहीं होगी। लाकर से यदि कोई सामान गायब हो जाता है। तो बैंक जितना किराया लाकर का ग्राहक से वसूल कर रहा है। उस किराया से 100 गुना ज्यादा ही मुआवजा पाने का हकदार ग्राहक होगा।इससे स्पष्ट है कि अब लाकर में आप जो भी सामान रखते हैं। बैंकों को उसकी और मूल्यांकन की जानकारी देनी होगी। बैंक उसी हिसाब से लाकर का किराया वसूल करेंगे। जो किराया है, उसका अधिकतम मुआवजा 100 गुना ज्यादा ही बैंक देगा। यदि इससे ज्यादा का नुकसान हुआ है तो वह ग्राहक को ही भुगतना पड़ेगा।
पब्जी में दोस्ती फिर प्यार, चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला
5 Jul, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पति के जुल्म से परेशान होकर एक पाकिस्तानी महिला ने पबजी खेल का सहारा लिया तो उसकी जिंदगी ने एक नया ही मोड़ ले लिया। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान एक हिन्दुस्तानी लड़के से हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। पाकिस्तान के कराची में 4 बच्चों संग रह रही सीमा हैदर के सिर पर हिन्दुस्तानी सचिन का प्यार इस कदर सवार हुआ कि उसने सारी सीमाएं लांघ डाली। तीन देशों का बॉर्डर लांघकर वह उम्र में 5 साल छोटे प्रेमी के पास चली आई। नोएडा में दोनों ने किराये के घर में गृहस्थी भी बसा ली। अब शादी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन अचानक भेद खुलने से सभी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए हैं। 27 साल की सीमा हैदर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान में उसका पति अक्सर मारपीट करता था। पिछले 4 साल से दोनों संपर्क में नहीं थे। इस बीच 2020 में लॉकडाउन के दौरान खाली टाइम में वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलने लगी। खेल-खेल में उसकी दोस्ती नोएडा के सचिन से हो गई। ग्रोसरी स्टोर में काम करने वाला 22 साल का सचिन भी उसे दिल दे बैठा। इसी साल मई में सीमा हैदर ने कराची से एक फ्लाइट ली जिसे दुबई होते हुए नेपाल जाना था। चारों बच्चों के साथ सीमा दुबई होते हुए नेपाल के काठमांडू जा पहुंची। यहां से वह पोखरा चली गई। फिर उसने अवैध तरीके से सीमा भी पार कर ली। इसके बाद बस से वह दिल्ली पहुंची। इसके बाद नोएडा आकर सचिन से मुलाकात की। इधर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन ने पहले से किराए का एक घर तैयार रखा था। सचिन और सीमा रबूपुरा के घर में एक महीने तक साथ रहे। उन्होंने शादी का प्लान बनाया।
सीमा ने यहां उसने एक वकील से संपर्क किया। वकील को जब पता चला कि सीमा पाकिस्तानी नागरिक है तो उन्होंने पुलिस को यह सूचना दे दी। सीमा ने वकील को बताया था कि उसका पहला पति सऊदी अरब में रहता है और अक्सर प्रताड़ित किया करता था। उसने यह भी बताया था कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में है। वह जब हैदर वकील के पास पहुंची तो उन्होंने भारतीय वीजा की मांग की जिस पर वह उठकर चली गई। वकील ने अपने सहयोगी को पीछे भेजा और पता लगाया कि वह रबूपुरा में रह रही है। भेद खुलने के डर से सचिन, हैदर और चारों बच्चों ने रबूपुरा छोड़ दिया। पुलिस ने सभी को हरियाणा जा रही बस से नीचे उतारकर हिरासत में लिया है। सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया कि भारत आने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इस वजह से उसने सिंध में अपने पिता का घर 12 लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर और उसके बच्चे नेपाली वीजा पर काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद अवैध तरीके से भारत में घुसे। सीमा हैदर हर किसी को अपना नाम सिर्फ सीमा बताती थी और खुद को हिंदू के रूप में पेश करती थी। सचिन ने भी रबूपुरा में अपने मकान मालिक से सीमा को अपनी पत्नी बताया था।
उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान
5 Jul, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन यूपी, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में छिटपुट बारिश ही हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 4 जुलाई को भी बारिश की संभावना नहीं है। पहले की तरह ही गर्मी और उमस का मौसम रहेगा। लेकिन 5 तारीख बुधवार से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। इसके अलावा यूपी में भी अगले कुछ दिन राहत भरे हो सकते हैं। मंगलवार सुबह ही लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। यही नहीं गुरुवार तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि ज्यादातर जगहों पर छिटपुट बारिश के साथ गर्मी का ही मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ लाइन फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इससे हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से दो दिनों तक भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं मंगलवार को भी लखनऊ समेत कुशीनगर, रायबरेली, अमेठी, महाराजगंज, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और गोंडा जैसे जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा यूपी में 5 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में अगले 5 दिनों में अच्छी बारिश होगी, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भी अगले 5 दिन अच्छी बारिश होगी। हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। ज्यादातर इलाकों में फिलहाल उमस के साथ गर्मी बनी रहेगी।
हरिद्वार में गंगा पूजा के साथ कांवड़ मेले का आगाज
4 Jul, 2023 10:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरिद्वार | श्रावण मास आज मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया और मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की।
जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें और फलाहार वितरित किए। इस दौरान श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और गंगा अधिकारी मौजूद रहे।करीब चार दिन से कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन पहले ही दिन हरिद्वार में कावड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए हुए लाखों शिवभक्त गंगा जल उठाने के लिए हर की पैड़ी पहुंचे।
पुलिस ने भी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद कर यातायात प्रबंधन के लिए कमर कस ली है।वहीं, पिछली बार 3.80 करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से जल उठाया था। इस बार रिकॉर्ड पांच करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।प्रशासन, पुलिस और विभागों ने अनुमानित भीड़ के अनुसार व्यवस्था तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस साल भी पुष्प वर्षा से कांवड़ियों का स्वागत होगा।
सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
4 Jul, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून | सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बाबा नीब करौरी का मोमेंटो व उत्तराखंड का चावल भेंट किया।सीएम धामी ने उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।सीएम ने किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत केंद्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किए जाने का अनुरोध किया।जोशीमठ भू-धसांव से प्रभावितों के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का आग्रह किया।देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया।हरिद्वार में भारत सरकार के पीएसयू भेल के उपयोग में नहीं आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।
अगले हफ्ते तक सरकार को सौंपी जा सकती है UCC की ड्राफ्ट रिपोर्ट
4 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून | समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की ड्राफ्ट रिपोर्ट अगले हफ्ते तक प्रदेश सरकार को सौंपी जा सकती है। ड्राफ्ट तैयार करने के बाद विशेषज्ञ समिति इसकी छपाई की प्रक्रिया में जुट गई है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसके विधिक पहलुओं के परीक्षण कराकर सरकार अगले एक माह के भीतर विधानसभा सत्र बुला सकती है। चर्चा है कि सात जुलाई को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार विधानसभा सत्र को लेकर कोई निर्णय ले सकती है।
उधर, नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्य राज्यों से अपील की है कि वे यूसीसी को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ें। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता पर देश में तेजी से चर्चा शुरू हुई है और लोग अपने-अपने तरीके से यूसीसी के पक्ष में अपनी बातें रख रहे हैं।विशेषज्ञ समिति ने सभी ड्राफ्ट फाइनल कर दिया है। इसके लिए उसने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से बातचीत की है। सभी हितधारकों से सुझाव मांगे हैं। करीब 2.33 लाख लोगों से बातचीत कर ड्राफ्ट तैयार किया और अब इसकी रिपोर्ट को कंपाइल किया जा रहा है।
मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए गए बंकरों को गिराया जाएगा...
4 Jul, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में अवैध रूप से स्थापित सभी बंकरों को हटा दिया जाएगा, जिससे राज्य में स्थिति पर बेहतर नियंत्रण के लिए पहाड़ी चोटियों पर सुरक्षा बलों के लिए चौकियां बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री सोमवार शाम सचिवालय में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।
कृषि गतिविधियों को समय पर शुरू करने की आवश्यकता
मानसून के आगमन को लेकर मणिपुर के सीएम ने कहा कि कृषि गतिविधियों को समय पर शुरू करने की आवश्यकता है। इसलिए मणिपुर राइफल्स और आईआरबी सहित लगभग 2000 सुरक्षा कर्मियों को पहाड़ी क्षेत्रों से सटे स्थानों पर तैनात किया गया है, जहां कृषि कार्य किए जा रहे हैं। तैनात सुरक्षाकर्मी सशस्त्र उपद्रवियों द्वारा दोनों समुदायों के किसानों के साथ होने वाली गड़बड़ी की रक्षा करेंगे और उन्हें रोकेंगे। उन्होंने दोहराया कि पहले भी कई स्थानों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी।
अवैध बंकरों को हटाया जाएगा
बीरेन सिंह ने कहा कि पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में अवैध रूप से स्थापित सभी बंकरों को हटाया जाएगा और मौजूदा स्थिति पर बेहतर नियंत्रण के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ सेना को पहाड़ी की चोटी पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी करने और यदि आवश्यक हो तो सुदृढीकरण के लिए एक केंद्रीय निगरानी मुख्यालय के साथ चौबीसों घंटे ड्रोन सर्वेक्षण भी आयोजित किए जाएंगे।
बड़े पैमाने पर शुरू की जाएगी तलाशी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के घूमने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की जाएगी। जैसे-जैसे कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है, उन्होंने जनता से कानूनी कार्रवाई करने से पहले छीने गए हथियार और गोला-बारूद वापस करने की अपील की।
पांच जुलाई से खुलेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए 5 जुलाई 2023 से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, इस बीच, कक्षा 9 से 12 तक के लिए, पूर्वनिर्मित घरों का निर्माण पूरा होने और विभिन्न राहत शिविरों में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों को स्थानांतरित करने के बाद कक्षाएं शुरू की जाएंगी। तीन मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
लोगों के विश्वास को कायम रखेगी सरकार
बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार लोगों के विश्वास को कायम रखेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे राज्य की अखंडता और प्रशासनिक व्यवस्था खराब हो। वह हमेशा लोगों के हित में काम करना जारी रखेगी।
महिलाओं के योगदान की सराहना
मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति और सद्भाव लाने की दिशा में विभिन्न समुदायों के नागरिक समाज संगठनों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने राज्य की अखंडता को बचाने और शांति बहाल करने में महिलाओं के योगदान की भी सराहना की।
जनता से सहयोग की अपील
बीरेन ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर नाकाबंदी हटाने के फैसले की सराहना की। राज्य में शांति और शांति बहाल करने के राज्य सरकार के प्रयासों पर जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर राज्य बनाने की आवश्यकता व्यक्त की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य लोगों के अलावा मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत, मंत्री और विधायक भी शामिल हुए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- विदेश नीति के बूते दामों को अनियंत्रित होने से रोका...
4 Jul, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर एनआईटी छात्रों से रूबरू हुए। विदेश मंत्री ने विद्यार्थियों से स्थानीय व वैश्विक घटनाक्रम को समझने का सुझाव दिया और कहा कि दुनिया में हो रही घटनाओं का सीधा असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है।
उन्होंने विदेश नीति के फायदे गिनाए और कहा कि प्रभावी विदेश नीति के बूते पर चीजों के दाम अनियंत्रित होने से रोकने में कामयाब रहे। अगर विदेश नीति में कुछ कमी रहती तो पेट्राेल, कुकिंग आयल जैसी चीजों के दाम और ज्यादा चुकाने पड़ते।
उन्होंने यह भी बताया कि विदेश नीति में भी तकनीक की अहमियत है। भारतीय जनता पार्टी के जन संपर्क अभियान के तहत सोमवार को बकौली स्थित एनआईटी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्र आयुष के प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्री ने यह बात कही।
रूस-युक्रेन युद्ध पर भी बोले
डॉ. जयशंकर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस पर कुछ दबाव बढ़ा है। लेकिन, ऐसा नहीं होने जा रहा कि रूस चीन की गोद में बैठ जाएगा। रूस के बारे में अन्य देश क्या सोचते हैं, इससे हमें कोई सरोकार नहीं है।
भारत की जनता के हित में क्या है, इससे हमें सरोकार है। एक छात्र ने पूछा कि चिप व सेमी कंडक्टर के क्षेत्र भारत कब ताइवान की तरह सिरमौर बन पाएगा, इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास विजन है। इस क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ेगा। दक्षिण अफ्रिका में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के देशों से विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेंगे।
उन्होंने विदेश नीति में तकनीक काे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा इस बार अलग स्तर की रही। खासकर तकनीक के लिहाज से।
प्रधानमंत्री ने पहले मुलाकात एलन मस्क से की, इसके बाद टिम कुक, सुंदर पिचाई से मिले। प्रधानमंत्री के प्रयासों की बदौलत माइक्रोन ने टेस्टिंग सुविधा यहां बनाने की बात कही, लेम रिसर्च 60 हजार लोगों की ट्रेनिंग देगा। गूगल के सुंदर पिचाई ने भी ग्लोबल फिन टेक सेंटर खोलने में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य आज उन्हीं लोगों के हाथ में हैं जो तकनीक का इस्तेमाल जानते हैं और दुनिया की समझ रखते हैं।
तकनीक से बना सकते हैं पहचान
हम अपनी पहचान तकनीक से बना सकते हैं। कोरोना काल मेें वैक्सीन बनाकर भारत ने पूरी दुनिया को तकनीक की ताकत दिखाई। श्री जयशंकर ने कहा कि कुछ समय पहले केवल नेशनल बाउंड्री के बारे में सोचते थे, लेकिन अब वैश्विक दाैर ने इन साइड और आउट साइड दीवारों को तोड़ दिया है।ये सब मौके के रूप में भी है औ चुनौती के रूप में भी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि 25 साल में भारत को तकनीक के दम पर विकसिक देश बनाना है।किसी देश का लीडर वही होता है जो अपने विजन के कारण उसे अलग स्थान पर ले जाता है। आज जो बदलाव हम देख रहे हैं वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जी-20 अध्यक्षता का मौका देश को मिला है। यह पहला अवसर है, जब जी-20 सम्मेलन से सीधे जनता को जोड़ा है।देश के 60 शहरों में कार्यक्रम हुए हैं।
इससे देश की साख और प्रभाव बढ़ी है और लंबे समय तक असर रहेगा। दुनिया की सोच भारत के बारे में बदल जाएगी। इस बार पर खुशी जताई कि भारत ने दुनिया को कई बड़े आइडिया दिए। जिनका वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाला है।
कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, सांसद हंसराज हंस, विधायक विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया, जिला भाजपा अध्यक्ष विनोद सहरावत व बजरंग शुक्ला, पूर्व विधायक नीलदमन खत्री आदि मौजूद रहे। एनआईटी के डायरेक्टर अजय कुमार शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
ईडी कार्यालय पहुंची अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी
4 Jul, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी आज मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश हुईं। कल फेमा मामले में अनिल अंबानी का बयान दर्ज किया गया था। रिलायंस एडीए समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में बयान दर्ज कराने के लिए अंबानी (64) बलार्ड एस्टेट इलाके में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए। अनिल अंबानी यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इससे पहले 2020 में भी ईडी के सामने पेश हुए थे।
अलाप्पुझा में नौका दौड़ के दौरान पलटी नाव....
4 Jul, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुवनंतपुरम। केरल के अलाप्पुझा में सोमवार को नौका दौड़ के दौरान एक नाव पलट गई। नाव पर 25 महिलाएं सवार थी। राहत की बात यह रही की सभी को बचा लिया गया है और किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, कुछ महिलाओं को मामली चोटें आई है और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।
नौका दौड़ के दौरान हुआ हादसा
केरल की सबसे पुरानी नौका दौड़ में से एक चंपाकुलम मूलम वल्लम काली तटीय जिले अलाप्पुझा में शुरू हुई थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ। यह घटना पंबा नदी पर नौका दौड़ के दौरान हुई।
सभी महिलाएं सुरक्षित
महिलाओं को बचाने के लिए कई नाव मौके पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया। चोटिल महिलाओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं, कुछ महिलाएं को अलाप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया हैं। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बीच अनुराग ठाकुर के संकेत....
4 Jul, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की शिंदे नेतृत्व वाली सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार के जुड़ने के बाद वहां की राजनीति में हलचल मच गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुड़ना चाहते हैं।
कई राजनीतिक दल बनना चाहते एनडीए का हिस्सा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश के विकास के लिए कई राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होना चाहते हैं और एनसीपी ने इसकी पहल की है। मुझे विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।"
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कम हुई पत्थरबाजी की घटनाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "75 साल बाद जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिला है। अनुच्छेद 370 के हटने से ही पता चलता है कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है और जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।"
उन्होंने आगे कहा, "कोई नहीं चाहता है कि इसमें बदलाव हो। अगर कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो मैं इतना ही कहूंगा कि दोनों सदनों ने इसे पास किया था और धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटाया गया।"
कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस सरकार रही असमर्थ....
4 Jul, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस सरकार की विफलता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस द्वारा किए गए पांच चुनावी वादों के कार्यान्वयन में देरी को लेकर बीजेपी 14 जुलाई तक विधानसभा के अंदर और बाहर एक साथ आंदोलन करेगी।
एक तरफ भाजपा विधायक दल विधानसभा के अंदर प्रदर्शन करेगा तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, डीवी सदानंद गौड़ा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील फ्रीडम पार्क में धरना देंगे।
हंगामेदार रह सकता है विधानसभा सत्र
अगर भाजपा विरोध प्रदर्शन जारी रखती है तो विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद है। भगवा पार्टी विशेष रूप से 'अन्न भाग्य' योजना के कार्यान्वयन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
अन्न भाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों को 5 किलो अनाज प्रदान करती है। आवश्यक मात्रा में चावल की अनुपलब्धता के कारण, सिद्धारमैया सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खातों में 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पैसा जमा करने का निर्णय लिया है।
इन योजनाओं की होगी शुरुआत
भारतीय खाद्य निगम ने पिछले महीने केंद्र सरकार के आदेश के कारण राज्यों को सीधे चावल बेचना बंद कर दिया था। महिलाओं के लिए गैर-लक्जरी बसों में मुफ्त यात्रा की पेशकश करने वाली 'शक्ति' योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है। एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह देने की 'गृह लक्ष्मी' योजना अगस्त में लागू की जाएगी।
200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा करने वाली गृह ज्योति योजना का लाभ अगस्त से बिलों में दिखना शुरू हो जाएगा। इसी तरह, युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को 3,000 रुपये प्रति माह और 2022-23 में उत्तीर्ण डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये देने की योजना जल्द ही शुरू की जाएगी।
असम में बाढ़, कर्नाटक में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी...
4 Jul, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। मानसून ने पूरे भारत में दस्तक दे चुका है। देशभर के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम में झमाझम बारिश की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कुछ राज्यों में तेज बारिश होगी। वो राज्य हैं- उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा।
कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर दक्षिण कन्नड़ डीसी मुलई मुगिलन ने कहा- क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण, जिला प्राधिकरण द्वारा मंगलुरु, मुल्की, उल्लाल, मूडबिद्री और बंटवाल में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
दिल्ली में वर्षा थमने पर बढ़ा तापमान
दिल्ली में वैसे तो मॉनसून ने दस्तक दे रखा है। राजधानी में वर्षा का दौर थमने से सोमवार को मौसम फिर से गर्म हो गया। बादलों की आवाजाही भले दिन भर चली, लेकिन बरसात एक बार भी नहीं हुई। इसी के चलते तेज धूप में उमस ने भी बेहाल किए रखा। दिल्लीवासी पसीने की समस्या से भी परेशान रहे। मौसम विभाग की मानें तो अभी कई दिन कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 98 से 52 प्रतिशत रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। अधिकतम 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में रविवार तक हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। बीच बीच में तेज वर्षा भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इससे हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से दो दिनों तक भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर समेत अमेठी रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी है। अन्य प्रदेश भर के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।
बिहार के इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राज्य में मानसून की सक्रियता बने होने से पटना समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज सुहाना बना हुआ है। बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। सोमवार की सुबह पटना में हल्की बूंदाबांदी व अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। दोपहर बाद थोड़ी धूप निकली। राजधानी समेत अन्य हिस्सों में तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियां बनी रहेगी। 10 जिलों गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है।
16 दिनों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आया साढ़े छह लाख से अधिक का चढ़ावा
3 Jul, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवघर । केवल सोलह दिनों में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में साढ़े सोलह लाख रुपये से अधिक की दानराशि प्राप्त हुई है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में साल भर लाखों लाख श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने पहुंचते हैं। इस दौरान भक्त बाबाधाम मंदिर में भोलेनाथ पर चढ़ावा के रूप में धन भी देते हैं। रविवार को बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्र को खोला गया जिसमें 658925 रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुए। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला आरंभ होने से पूर्व रविवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल 6,58,925 भारतीय रुपये के अलावा नेपाली रुपिया 855, भूटानी नेगुलत्रम 005, नाइजरिया नायरा-200 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था। यहां मंदिर में दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं और बाबा पर जल अर्पण करने के साथ-साथ दान स्वरूप रुपये, सोना-चांदी सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाते हैं। सोमवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है, जिसको देखते हुए आज मंदिर के सभी दानपात्र को खोला गया जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा दान स्वरूप पैसे की गिनती की गई जिसके बाद पुनः सभी दानपात्र को पदाधिकारी के देखरेख में लॉक कर दिया गया।