देश (ऑर्काइव)
सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए पांच विधायक निलंबित....
7 Jul, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगरतला। त्रिपुरा सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा से पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। इस बात की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई है।
कुल पांच विधायकों को किया निलंबित
त्रिपुरा सदन के अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए पांच विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया था। इसमें अध्यक्ष ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया।
विपक्षी दल के विधायकों ने किया वॉकआउट
टिपरा मोथा के बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा तीन निलंबित विधायक हैं। स्पीकर के फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
सावरकर पर टिप्पणी भी राहुल पर पड़ी भारी...
7 Jul, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद। मोदी सरनेम को लेकर दिए बयान पर अब राहुल गांधी बुरी तरह फंस गए हैं। गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल को जिला अदालत द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा कायम रखते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में राहुल की सावरकर पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया।
कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि देशभर में राहुल गांधी के खिलाफ 10 आपराधिक मामले अभी तक लंबित हैं और इसमें रोक की मांग की जा रही है।
हाई कोर्ट ने आगे कहा कि निचली अदालत का दोषी ठहराने का आदेश उचित और कानूनी था, इसलिए उसमें कुछ बदलने लायक नहीं है।
सावरकर पर दिए बयान ने भी फंसाया
याचिकाकर्ता और बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी के वकील हर्षित टोलिया ने बताया कि उन्होंने अखबारों में छपा एक बयान भी रिकॉर्ड में रखा था, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था, "मैं वीर सावरकर नहीं हूं, सॉरी नहीं कहूंगा।" राहुल के वकील ने भी इससे इनकार नहीं किया। न्यायालय ने मामले में इस पर भी विचार किया।
भाजपा विधायक ने किया था केस
सूरत में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में भाजपा गुजरात विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोर्ट ने 23 मार्च को मामले में गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।
मोदी सरनेम को लेकर ये था मामला
विधायक ने गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था कि "सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है? राहुल ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान की सभी मोदी चोर कहा था।
CM सिद्धारमैया ने कांग्रेस सरकार का पहला बजट किया पेश...
7 Jul, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार यानी 7 जुलाई को राज्य की कांग्रेस सरकार का पहला बजट पेश किया। यह राज्य विधानसभा में सिद्धारमैया का 14वां बजट होगा, जो दिवंगत मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े का रिकॉर्ड तोड़ देगा। दिवंगत सीएम रामकृष्ण हेगड़े ने अपने पूरे राजनीतिक करियर में 13 बजट पेश किए थे।
राज्य के नए बजट का कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये
सीएम सिद्धारमैया ने राज्य का बजट पेश किया है, जिसका कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती 22,441 करोड़ रुपये शामिल है। उनके द्वारा पेश किए गए पहला बजट 12,616 करोड़ रुपये था, जबकि उनके 13वां बजट 2,09,181 करोड़ रुपये था।
शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपये आवंटित
2023-23 के बजट में शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपये और महिला एवं बाल विकास के लिए 24,166 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो यह कुल बजट आवंटन का क्रमशः 11% और 7% है। वहीं, कुल बजट का 4% यानी 14,950 करोड़ रुपये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए आवंटित किए गए हैं।
इसी वित्त वर्ष में लागू होंगी पांचों गारंटियां
सीएमओ ने कहा कि इस बजट में संसाधन जुटाने और कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में वादा की गई सभी पांच गारंटियों को लागू करने पर जोर दिया गया है। सिद्धारमैया ने कहा है कि मुफ्त योजनाओं के लिए इस साल 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जरूरत है।
इस बार एक तरफ राज्य के विकास को संतुलित करने और वित्तीय अनुशासन बनाए रखना एक चुनौती होगी और वहीं, दूसरी तरफ अगले साल लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटें जीतने के लिए ठोस आधार बनाने के लिए मुफ्त योजनाएं लागू करना दूसरी चुनौती होगी।
केंद्र पर हमला करने की तैयारी में सिद्धारमैया सरकार
सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार देश को बीजेपी के खिलाफ संदेश देना चाहती है। उन्होंने जीएसटी हिस्सेदारी और राज्य को चावल बेचने में केंद्र के कथित असहयोग के मामले में सिद्धारमैया द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करने का संकेत दिया।
राज्य सरकार के पास एट्टिनाहोल, मेकेदातु, अपर कृष्णा, अपर भद्रा, कलासा बंदुरी और अलमट्टी जैसी प्रमुख सिंचाई और विकास परियोजनाओं के लिए गारंटी और आरक्षित निधि के लिए संसाधन जुटाने की अनिवार्यता है। इसके साथ ही, सिद्धारमैया के सामने बेंगलुरु के विकास के लिए उचित फंड सुनिश्चित करने की भी चुनौती है।
राज्य सरकार की परियोजनाओं को शुरू करने में चुनौती
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने यातायात समस्याओं को कम करने के लिए 17 फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, लेकिन नागरिक एजेंसियों ने अभी तक ठेकेदारों को 7,000 करोड़ रुपये के लंबित बिल जारी नहीं किया है। राज्य सरकार को बेंगलुरु में भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से उपनगरीय रेल परियोजना और नए मेट्रो मार्गों के लिए पर्याप्त धन भी उपलब्ध कराना होगा।
मुख्यमंत्री अपने 14वें बजट को पेश करने के लिए पिछले 25 दिनों से वित्त विभाग के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। 1995-96 से 2018-19 तक के बजटों में कृषि, उद्योग, सेवा क्षेत्र और कौशल विकास के लिए बड़ी मात्रा में धन आवंटित किया गया है।
14वें बजट को माना जा रहा सबसे चुनौतीपूर्ण
सबसे चुनौतीपूर्ण माने जा रहे 14वें बजट में पिछले एक सप्ताह में दिये गये मुख्यमंत्री के बयानों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांच गारंटी से सभी जाति और वर्ग के लोगों की कठिनाइयों में पर्याप्त राहत मिलेगी। अब तक के 13वें बजट में राजस्व प्राप्तियां और किए गए व्यय सभी में हर साल वृद्धि हुई है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में, सिद्धारमैया ने सार्वजनिक खरीद अधिनियम, 1991 में कर्नाटक पारदर्शिता का मसौदा तैयार किया और लागू किया था।
सिद्धारमैया के सामने हैं कई चुनौतियां
सीएमओ के बयान में कहा गया है कि इसी तरह, कर्नाटक राजकोषीय उत्तरदायित्व अधिनियम 2002 ने सरकार की राजकोषीय प्रक्रियाओं को सरल बनाया है। अब तक 13 बजटों की प्रस्तुति के दौरान राज्यों को कर लगाने का अधिकार था। अब केंद्रीय जीएसटी द्वारा राज्यों के इस अधिकार पर अंकुश लगा दिया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने अन्ना भाग्य योजना के लिए चावल उपलब्ध कराने से इनकार करके सिद्धारमैया के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा कर दी है।
सरकार एक पार्टी या एक धर्म तक सीमित नहीं
सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जीएसटी और केंद्र से असहयोग के बीच, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पांच गारंटी योजनाएं निश्चित रूप से इसी वित्तीय वर्ष में लागू की जाएंगी। पांच गारंटी योजनाओं के लाभार्थी साबित कर रहे हैं कि सरकार एक पार्टी या एक धर्म तक सीमित नहीं है।"
दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, मुंबई में डेढ़ करोड़ के फ्लैट, ठाणे में दुकानें
7 Jul, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भिखारी शब्द आंखों के सामने एक खास छवि पैदा कर देता है। हमारे दिमाग में यह समीकरण फिट बैठता है कि भिखारी का मतलब गरीब होता है। हर दिन हम कई भिखारियों को दिन में दो वक्त के भोजन की चिंता, चेहरे पर असुरक्षा, आंखों में असहाय भाव के साथ घूमते हुए देखते हैं। हमें आश्चर्य होता है कि इन्हें दिन भर में कितना पैसा मिलता होगा, क्या उससे इनका पेट भरता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति पेशे से भिखारी हो तो क्या होगा? और अगर वह दुनिया का सबसे अमीर भिखारी हो तो क्या होगा? लेकिन मुंबई में रहने वाले भरत जैन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं। आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण भरत को शिक्षा नहीं मिल सकी। भरत शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। भरत को लगा कि उन्हें तो शिक्षा नहीं मिल सकती, लेकिन उनके बच्चों को शिक्षा लेनी चाहिए। उनकी शिक्षा पूरी हो चुकी है. भरत जैन की कुल संपत्ति करीब साढ़े सात करोड़ रुपये है. उनकी मासिक आय 60 से 75 हजार रुपये के बीच है। जैन के पास मुंबई में दो फ्लैट हैं। इनकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है. ठाणे में दो दुकानें हैं. उससे उन्हें प्रति माह 30 हजार रुपये किराया मिलता है. भरत जैन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, आजाद मैदान इलाके में भीख मांगता है। भरत जैन को दुनिया का सबसे अमीर भिखारी कहा जाता है। वह हर दिन 10 से 12 घंटे तक काम करते हैं। उससे उसे दो हजार से ढाई हजार रुपये मिल जाते हैं। भरत जैन मुंबई परेल में 1 बीएचके डुप्लेक्स में रहते हैं। भरत के परिवार ने उन्हें कई बार भीख न मांगने के लिए मनाने की कोशिश की. उन्हें समझाने की बहुत कोशिशें की गईं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. भरत जैन भीख मांगते रहे। भरत जैन ने कॉवेंट स्कूल में पढ़ाई की. उनके परिवार के कुछ सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं।
पीएम के कार्यक्रम में सीएम केसीआर के शामिल न होने की उम्मीद....
7 Jul, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के 8 जुलाई को वारंगल में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल न होने की उम्मीद है। पीएम मोदी राज्य में राजमार्ग और रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई सहित 6100 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की नींव रखने जा रहे हैं।
8 जुलाई को पीएम मोदी वारंगल में राजमार्ग और एक रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई सहित 6100 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की नींव रख रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम केसीआर को आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है, लेकिन तेलंगाना के सीएम एक बार फिर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केंद्र से तेलंगाना को एक कोच फैक्ट्री आवंटित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन पीएम मोदी एक वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसको लेकर बीआरएस नेताओं ने पहले ही चिंता जाहिर की थी।
केसीआर ने पहले भी पीएम के कार्यक्रम से बनाई है दूरी
यह पहली बार नहीं है कि केसीआर पीएम मोदी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। पिछली बार 8 अप्रैल को जब केसीआर ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं किया तो पूर्व विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एन रामचंदर राव ने कहा था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 महीनों में पांच बार तेलंगाना का दौरा किया लेकिन राज्य के सीएम केसीआर ने एक बार भी उनकी अगवानी नहीं की।
एएनआई से बात करते हुए राव ने कहा कि पिछले 14 महीनों में पीएम ने पांच बार राज्य का दौरा किया और प्रोटोकॉल के मुताबिक एक भी बार सीएम ने पीएम का स्वागत नहीं किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम का व्यवहार पद और कद के अनुसार नहीं है। वे राज्य के प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। केरल के पिनाराई विजयन और तमिलनाडु के एमके स्टालिन जैसे सीएम भी राजनीतिक और वैचारिक रूप से विरोध में हैं लेकिन उन दोनों में विनम्रता है। उन्होंने प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम मोदी का सम्मान किया, हालांकि वे राजनीतिक रूप से बीजेपी के विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता केसीआर को सबक सिखाएगी। पहले राजीव गांधी और एनटीआर के बीच कटु राजनीतिक मतभेद थे, फिर भी एनटी रामाराव राजीव गांधी का स्वागत करने आए। लोकतंत्र के लिए यही राजनीतिक संस्कृति आवश्यक है। सीएम का व्यवहार निंदनीय है और सीएम द्वारा तेलंगाना के लोगों का अपमान किया जा रहा है। तेलंगाना के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।
शिष्टाचार पर सियासत भारी
इस साल की शुरुआत में अप्रैल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था, जहां उन्होंने चुनावी राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर को आमंत्रित किया गया था लेकिन केसीआर ने पीएम मोदी के आगमन पर बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत नहीं किया।
केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का भाजपा के साथ टकराव चल रहा है, जो तेलंगाना में राजनीतिक और चुनावी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
दूसरी ओर, केसीआर अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के तहत अन्य राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले साल केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया था, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में पहला कदम था। उन्हें अगले साल होने वाले आम चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट लड़ाई के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास करते भी देखा गया।
मलप्पुरम में दंपति और उनके दो बच्चे पाए गए मृत...
7 Jul, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल। केरल के मलप्पुरम में एक घर के चार लोग मृत पाए गए हैं। दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले के मुंडुपरम्बु में अपने किराए के घर के अंदर मृत पाए गए। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मृतकों की पहचान सबीश (37), पत्नी शीना (38) और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है।
पुरुष और महिला का शव पंखे से लटका मिला
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात पुरुष और महिला दो कमरों में पंखे से लटके हुए पाए गए, जबकि छह और ढाई साल के लड़कों के शव बिस्तर पर पड़े थे।
यह दुखद घटना तब सामने आई जब उनके हताश रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया कि दंपति गुरुवार शाम से बार-बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठा रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है और जांच जारी है।
दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची पुलिस
उन्होंने बताया कि- जैसा कि रिश्तेदारों ने बताया, हम रात में उनके घर पहुंचे लेकिन अंदर से ताला लगा होने के कारण हम अंदर नहीं जा सके। इसलिए हमें दरवाजा तोड़ना पड़ा।
उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के शव पास-पास के कमरों में लटके हुए पाए गए थे।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के शव बिस्तर पर थे। हम पोस्टमार्टम के बाद ही बच्चों की मौत का कारण पता लगा पाएंगे।
नहीं बरामद हुआ कोई सुसाइड नोट
अधिकारी ने बताया कि सबीश एक निजी वित्तीय संस्थान का कर्मचारी था जबकि शीना एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की प्रबंधक थी।
उन्होंने कहा कि घर से कोई सुसाइड नोट या कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा कि यह जानने के लिए जांच शुरू की गई है कि क्या दंपति अपने जीवन में किसी तरह की पैसों की समस्या या ऐसे किसी अन्य समस्या का सामना कर रहे थे या नहीं।
8 जुलाई को वारंगल पहुंचेंगे PM मोदी...
7 Jul, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में भाग लेने से पहले मोदी जिले के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर जाएंगे और एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे। इस साल चुनावी राज्य में मोदी की यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने जनवरी और अप्रैल में तेलंगाना का दौरा किया था।
मंत्री जी किशन रेड्डी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की व्यवस्था की देखरेख के लिए आज वारंगल के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला भी रखेंगे। आधुनिक विनिर्माण इकाई की वैगन निर्माण क्षमता में वृद्धि होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में पहले कहा गया था कि इससे स्थानीय रोजगार सृजन और आस-पास के क्षेत्रों में सहायक इकाइयों के विकास में मदद मिलेगी।
इस बीच, एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए मोदी की वारंगल यात्रा के मद्देनजर तेलंगाना पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।
न हो कोई गड़बड़ी- पुलिस महानिदेशक
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में गुरुवार को कहा गया कि पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने वारंगल आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की।
डीजीपी ने कहा कि संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।
वारंगल के पुलिस आयुक्त ए वी रंगनाथ ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है और मामुनूर, भद्रकाली मंदिर और आर्ट्स कॉलेज में सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां प्रधानमंत्री के शनिवार को आने की उम्मीद है।
रंगनाथ ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए 3,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रैफिक एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है और वारंगल को 6 जुलाई से 8 जुलाई तक नो-फ्लाई जोन (no-fly zone) घोषित किया गया है।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एमपी में केस हुआ दर्ज....
7 Jul, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर विवाद थम नहीं रहा है। प्रदेश के भोपाल और इंदौर के एक थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। नेहा सिंह राठौर ने पेशाब कांड को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। भोपाल के हबीबगंज थाना पुलिस ने नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर में भी केस दर्ज
बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और एडवोकेट निमेष पाठक ने इंदौर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पाठक ने नेहा राठौर के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए भावनाएं आहत करने वाला करार दिया है।
नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पेशाब कांड की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
नेहा सिंह के किस ट्वीट पर हुआ बवाल
सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था। नेहा सिंह के ट्वीट पर विवाद होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ट्वीट में आरएसएस की ड्रेस पहने एक शख्स को सामने बैठे दूसरे शख्स पर पेशाब करता दिखाया गया है।
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर FIR
इसी बीच, भोपाल के कमला नगर थाना के एसएचओ अनिल बाजपेयी ने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले एक ट्विटर यूजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पेशाब कांड के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर भारत का नक्शा और राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया था।
पीड़ित दशमत रावत को मिली आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत को गुरुवार को अपने आवास पर बुलाया था। दशमत को आवास पर बुलाकर सीएम ने उनके पैर पखारे और साथ में भोजन भी किया। सीएम के निर्देश पर सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने दशमत रावत को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।
अभी भी हो सकता है पैन कार्ड आधार से लिंक, पेनल्टी भरनी होगी
6 Jul, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवाने की अंतिम तारीख भले ही निकल चुकी है। लेकिन अभी भी लिंक करने का मौका है। हालांकि इसके लिए पेनल्टी भरनी होगी। गौरतलब है कि लंबे समय से पैन कार्ड धारकों को यह सूचना जारी की जा रही थी कि उन्हें 30 जून तक आधार कार्ड से पैन को लिंक करवाना जरूरी है। ऐसा न करने पर पैन कार्ड धारक का कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है। खास कर टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे टैक्सपेयर्स का टीडीएस और टीसीएस हाईर रेट के साथ काटा जाएगा, क्योंकि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के मुताबिक यह सभी पैन धारकों के लिए जरूरी है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो अंतिम तारीख तक भी आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं करवा पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप पैन कार्ड को एक्टीवेट कर सकते हैं।
इसका तरीका यह है कि पैन कार्ड धारक को सबसे पहले एनएसडीएल पोर्टल पर पेनल्टी भरनी होगी। यूजर को मेजर हेड 0021 के लिए चालान नंबर आईटीएनएस 280 के तहत और माइनर हेड 500 के तहत पेमेंट करनी होगी। हाल ही में एक लेटेस्ट ट्वीट में इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने आधार-पैन लिंकिंग पर स्थिति साफ की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने कहा है कि वे कार्ड धारक जिन्होंने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाने को लेकर लेट फी 30 जून तक दे दी है, लेकिन फिर भी पैन कार्ड लिंक नहीं हुआ है तो, ऐसे मामले में डिपार्टमेन्ट विचार करेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने कहा है कि कुछ पैन कार्ड धारकों को पेमेंट के बाद भी चालान का स्टेटस चेक करने में परेशानी की शिकायत आई है।
मुंबई, गोवा, कर्नाटक और पंजाब में बारिश ने किया बेहाल, जनजीवन अस्तव्यस्त
6 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इन दिनों देश के अनेक राज्यों में मानसून कहर बरपा रहा है। मुंबई, गोवा तथा कर्नाटक में जहां भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है वहीं पंजाब की नदियां इन दिनों उफान पर चल रही हैं। भारी बारिश के दौरान गुरुवार सुबह मुंबई के सायन के आसपास बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज वित्तीय राजधानी और उसके उपनगरों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है। आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। ‘ऑरेंज’ अलर्ट के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि ‘रेड’ अलर्ट के तहत अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।
पंजाब के लुधियाना में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। यहां डेहलों इलाके के पास भारी बारिश के बाद एक फैक्ट्री का शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में लुधियाना में 103 मिमी, फिरोजपुर में 40.5 मिमी, गुरदासपुर में 33.5, पटियाला में 21 मिमी, अमृतसर में 17 मिमी और पठानकोट में 9.2 मिमी बारिश हुई। इसी तरह कर्नाटक की बात करें तो यहां भी जमकर बारिश हो रही है। जिसके कारण दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक के सभी तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ियों, प्राथमिक और उच्च विद्यालयों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के लिए 5 जुलाई को छुट्टी की घोषणा की थी।
आईएमडी द्वारा गुरुवार को गोवा में भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ, राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। लगातार बारिश और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के गोवा केंद्र द्वारा भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी करते हुए जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए शिक्षा निदेशक शैलेश सिनाई झिंगाडे ने कक्षा 01 से लेकर 12वीं तक छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से बारिश जारी है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद एवं गुड़गांव के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। घने काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया।
रायगढ़ जिले में जून के लिए औसत वर्षा का 70 प्रतिशत 459 मिमी दर्ज किया गया। 708.4 मिमी के साथ जिले में औसत वार्षिक वर्षा जुलाई में अब तक 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई है। लगातार खराब मौसम के बीच, मुंबई की एक लोकल ट्रेन बुधवार रात टिटवाला जाते समय पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म के किनारे से हल्की टकरा गई, जिससे कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित हो गईं। यात्रियों ने शिकायत की कि इस घटना के कारण धीमी लाइनों पर ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं और परिणामस्वरूप ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर भीड़ भी बढ़ गई।
रातभर बारिश से तरबतर हुई मुंबई, आरेंज अलर्ट जारी
6 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई में बुधवार को रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए बृहस्पतिवार को यहां और अधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। स्थानीय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम से एक अधिकारी ने बताया कि तड़के पौने पांच बजे जलजमाव के कारण सायन में उसकी कुछ बसों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया और मुंबई में बस सेवा सामान्य है। बीएमसी के वर्षा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ गई। इसके साथ ही दादर, माहिम, खार, माटुंगा और कुर्ला जैसे कुछ इलाकों में पिछले 12 घंटों में 40 मिलीमीटर से 70 मिलीमीटर तक वर्षा हुई। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में क्रमशः 54.28 मिलीमीटर, 48.85 मिलीमीटर और 51.07 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने अपने ‘जिला पूर्वानुमान और चेतावनी’ में मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि सुबह के व्यस्त समय के दौरान मुंबई में सड़क पर यातायात सामान्य था, किसी बड़े जलजमाव की कोई खबर नहीं है। उधर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे दोनों मार्गों पर लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं, वहीं उपनगरीय सेवाओं में कुछ देरी हो रही है।
हद हो गई........खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी
6 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हासन । इन दिनों टमाटर कुछ ज्यादा ही लाल हो गया हैं। पिछले कुछ समय से टमाटर के बढ़े दामों के बाद मुनाफाखोरों ने भी इसकी कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है। बाजार में टमाटर के दाम प्रति किलोग्राम 120 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान कालाबाजारी के बाद अब खेतों से टमाटर चोरी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला कर्नाटक के हासन जिले के एक किसान का सामने आया है जिसके खेतों से चोरों ने टमाटर की खड़ी फसल को चोरी कर डाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हासन जिले की एक महिला किसान ने आरोप लगाया कि गत 4 जुलाई की रात को उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान धरानी ने आरोप लगाया कि उसने 2 एकड़ की जमीन पर टमाटर उगाये थे। और अब टमाटर की फसल भी काटने के लिए तैयार हो चुकी थी। इस बाजार में ले जाने की योजना बनाई थी।
महिला किसान ने बताया कि बेंगलुरु में टमाटर के दाम 120 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है। इसके बाद उन्होंने योजना बनाई थी कि फसल को काटकर बाजार में बेच दिया जाए। उसका कहना है कि सेम की फसल तैयार करने में भी उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं टमाटर उगाने के लिए भी उनको कर्ज लेना पड़ा था। इस बार उनकी टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई थी और मार्केट में टमाटर के ऊंचे दामों की वजह से उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन चारों ने उन्हें बर्बाद कर दिया और पूरी फसल को चोरी करके ले गए। महिला किसान का कहना हैं कि चोर करीब 50-60 बोरी टमाटर चोरी करके ले गए और बाकी खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया है।
14 जुलाई को लॉन्च होगा चंद्रयान-3
6 Jul, 2023 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बहुप्रतीक्षित मिशन चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की तारीख का एलान कर दिया है। चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले एजेंसी ने 12 से 19 जुलाई के बीच तिथि तय की थी। चंद्रयान-3 का फोकस चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंड करने पर है। इससे पहले इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा था कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में ये भारत की एक और बड़ी कामयाबी होगी।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रयान-2 के बाद इस मिशन को चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए भेजा जा रहा है। चंद्रयान-2 मिशन आखिरी चरण में विफल हो गया था। उसका लैंडर पृथ्वी की सतह से झटके के साथ टकराया था, जिसके बाद पृथ्वी के नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया था। चंद्रयान-3 को उसी अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए भेजा जा रहा है।
चोरों ने खेत से किये 2.5 लाख रूपये के टमाटर चोरी...
6 Jul, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। सब्जियों से लेकर दालों तक के दाम आसमान पर हैं। खासतौर पर टमाटर की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं। कई राज्यों में तो टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। आलम ये है कि आम जनता के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी दूर है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों ने भी आम आदमी के किचन का बजट बिगाड़ दिया है।टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। अब तक आपने सोना-चांदी या अन्य कीमती सामान की चोरी सुनी होगी, लेकिन हासन जिले में अजीब ही मामला सामने आया है। चोरों ने किसी घर या बंगले में नहीं, बल्कि एक किसान के खेत पर डाका डाला है। आरोप है कि चोरों ने किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है।
टमाटरों की चोरी का मामला चार जुलाई की रात का है। किसान धरनी का कहना है कि उसके खेत से चोरों ने कई किलों टमाटर चुरा लिए हैं। टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। धरनी ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बाजार में बेचने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।
धरनी ने टमाटर चोरी की शिकायत पुलिस से की है। धरनी ने बताया कि उसे सेम की फसल में नुकसान हुआ था, इसलिए उसने कर्जा लेकर टमाटर की फसल उगाई थी। धरनी ने बताया कि चोरों ने टमाटर चोरी के बाद उसकी फसल भी नष्ट कर दी। हलेबीडु पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
पश्चिम रेलवे साबरमती-जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने को तैयार
6 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | अहमदाबाद (साबरमती) और जोधपुर के बीच 9 जुलाई, 2023 से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे पूरी तरह तैयार है। रिक्लाइनिंग और आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे आदि के ज़रिये यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करेंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 9 जुलाई, 2023 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी तथा मंगलवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्यान 12462 अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद (साबरमती) से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से 05.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे5 हैं।