देश (ऑर्काइव)
सड़ी फसल देखकर किसान की हार्ट अटैक से मौत
8 Jul, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी किसान रामवीर सिंह चौहान कृषि करते थे।इस वर्ष उन्होंने मूंगफली की फसल बोई थी। फसल काफी अच्छी होने की उम्मीद थी, लेकिन बीते कई दिनों से लगातार और रुक रुक कर हो रही वर्षा के पानी में फसल डूब कर बर्बाद हो गई। पानी भरे होने से मूंगफली खेत मे ही सड़ने लगी है।शुक्रवार देर शाम वह फसल देखने खेत पर गए थे। मूंगफली के पौधों को उखाड़ कर देखा। सड़ती फसल देखकर उन्हें अचानक चक्कर आया और वहीं गिर गए। खेतों पर मौजूद अन्य किसानों ने उन्हें देखा तो स्वजन को सूचना दी।
स्वजन रामवीर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से सैफई रैफर कर दिया गया। सैफई पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामवीर की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजन शव को लेकर गांव आ गए।परिजनों ने थाना एलाऊ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया है। थानाध्यक्ष एलाऊ आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि एलाऊ निवासी 45 वर्षीय रामवीर चौहान की खेत पर चक्कर खाकर गिरने से मृत्यु होने की सूचना स्वजन द्वारा दी गई है। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।
कर्नाटक में शराब और बीयर पीना हुआ, मंहगा उत्पाद शुल्क बढ़ा
8 Jul, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को अपना 14वां बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका सातवां बजट है। सिद्धारमैया राज्य में सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री हैं। उन्होंने बजट में शराब और बीयर का सेवन करने वाले लोगों को गहरा झटका दिया है। सिद्धारमैया ने शराब पर उत्पाद शुल्क 20 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एईडी) में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जबकि बीयर के मामले में, एईडी को 10 फीसदी बढ़ाकर 175 फीसदी से 185 फीसदी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक्साइज के सभी 18 स्लैब पर 20 फीसदी टैक्स लगाया है।
सिद्धारमैया सरकार ने राज्य का 3.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। शराब और बीयर के उत्पादन शुल्क को बढ़ाने के अलावा उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा व महिला-बाल विकास पर विशेष जोर दिया है। बजट में शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपये और महिला एवं बाल विकास के लिए 24,166 करोड़ रुपये शामिल हैं, जो कुल बजट आवंटन का क्रमशः 11 प्रतिशत और 7 प्रतिशत है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को 14,950 करोड़ का प्रावधान है।
सिद्धारमैया ने कहा कि अन्न भाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल मिलेगा। इसके लिए सालाना 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस योजना से 4.42 करोड़ लाभार्थियों को लाभ होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने राज्य भर में नई इंदिरा कैंटीन की स्थापना और मौजूदा कैंटीन के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राजधानी बेंगलुरु के विकास के लिए आवंटित धनराशि है। जिसकी कुल राशि 45,000 करोड़ से अधिक है।
सीएम के मुताबिक, सरकार ने खाद्य विभाग को 10,460 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बागवानी फसलों के रोग नियंत्रण के लिए, सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने 5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कांग्रेस पार्टी की पांच चुनावी गारंटी के लिए फंड आवंटन को संबोधित कर कहा कि सालाना लगभग 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गारंटी से 1.3 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है।
खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी, बद्रीनाथ हाईवे बंद
8 Jul, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोडक़र देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाईवे भी बंद है। पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शुक्रवार को बादल फटने से पुल बह गया। यहां चल गांव में 200 लोग फंस गए हैं। रेस्क्यू करने जा रही एसडीआरएफ की टीम भी फंस गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में कालका-सोलन हाईवे पर अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने शुरू हो गए। एक कार पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं।
देश भर में खराब मौसम से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ही बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई।
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों रूट पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं। उधर, केरल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलप्पुझा के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। एक हजार से ज्यादा लोगों को रिलीफ कैंपों में शिफ्ट किया गया है।
मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से टमाटर हटाया
8 Jul, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मैकडॉनल्ड्स ने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है। सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने कहा कि हम इसका समाधान खोज रहे हैं और जल्द ही इसे हम हमारे आइटम्स में शामिल करेंगे। उधर, भारी बारिश के कारण देश में टमाटर की कीमत 250 रुपए तक पहुंच गई है। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। वहीं उत्तरकाशी जिले में ये 180 से 200 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है।
कुछ वंदे भारत ट्रेनों के किराए में हो सकती हैं कमी
7 Jul, 2023 09:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मोदी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में रेलवे में काफी बदलाव हुए हैं। कई सारी नई ट्रेन चली है, जिसमें से एक मोदी सरकार का सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट वंदे भारत का हैं। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार देखा गया है कि वंदे भारत से ज्यादा लोग सफर नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे के आखिर क्या कारण हैं। इस पर रेलवे की समीक्षा की गई हैं। सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा है, ताकि कीमतें कम की जा सकें और उन्हें लोगों के लिए अधिक व्यवहार्य बनाया जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेनों के भी इस श्रेणी में आने की संभावना है। जहां भोपाल-जबलपुर वंदे भारत सेवा में 29 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, वहीं इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 21 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। यात्रा की लागत एसी चेयर कार टिकट के लिए 950 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट के लिए 1,525 रुपये है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की समीक्षा के बाद इस वंदे भारत सेवा का किराया काफी कम किया जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक लोग ट्रेन सेवा का उपयोग करें।
एक अन्य ट्रेन जिसके किराये की समीक्षा हो रही हैं, वह नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसकी औसत ऑक्यूपेंसी लगभग 55 प्रतिशत है। लगभग 5 घंटे 30 मिनट की यात्रा के समय के साथ, आम धारणा यह है कि यदि कीमतें कम कर दी गईं तब यह बहुत बेहतर होगा। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपये है, जबकि चेयर कार का किराया 1,075 रुपये है। कम व्यस्तता के कारण मई में इस ट्रेन को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया था।
अब तक 46 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं देश के सभी रेल-विद्युतीकृत राज्यों तक पहुंच चुकी हैं। टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेन्द्रम ट्रेन (183 प्रतिशत), त्रिवेन्द्रम से कासरगोड वंदे भारत ट्रेन (176 प्रतिशत), गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (134 प्रतिशत) शामिल हैं। मतलब साफ हैं कि कुछ को छोड़कर ज्यादातर सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चलती हैं।
शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही केजरीवाल सरकार
7 Jul, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजस्व मंत्री आतिशी ने कश्मीरी गेट स्थित कांवड़ शिविर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया
कहा -सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य और आस्था का काम, इस दिशा में कांवड़ियों को तमाम सुविधाएँ मुहैया कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए दिल्लीभर में 200 कांवड़ शिविर लगा रही है। इससे संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्व मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क के कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीयों को निर्देश देते हुए राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि, कांवड़ शिविर में कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए सभी जरुरी सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि, सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य और आस्था का काम है। इस दिशा में कांवड़ियों को तमाम सुविधाएँ मुहैया कर केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।
बता दे कि ये केजरीवाल सरकार के सबसे बड़े कांवड़ शिविरों में से एक है जहाँ एक समय में लगभग 10,000 कांवड़ियों के रुकने का इंतजाम किया जा सकता है। यहाँ कांवड़ियों के प्रसाद ग्रहण करने के लिए एक बड़ा डाइनिंग हॉल भी तैयार किया गया है।
इस मौके पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि, पिछले 8 सालों से सावन के पवित्र महीने में केजरीवाल सरकार कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए शिविर लगाती है। इस साल भी दिल्ली भर में 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे है जहाँ कांवड़ियों के लिए तमाम सुविधाएँ मौजूद रहेंगी। इसमें वाटरप्रूफ टेंट, रहने-सोने की व्यवस्था, साफ़ पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था की जाती है। कांवड़ियों के कांवड़ रखने के लिए विशेष स्टैंड मुहैया करवाए जाते है। साथ ही हर कांवड़ शिविर में मेडिकल सुविधाएँ होती है, डॉक्टर-नर्स मौजूद होते है ताकि कांवड़ियों को जरुरत पड़ने पर तुरंत उपचार दिया जा सकें और कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा गया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस को जोड़ा गया है। अस्पतालों को कांवड़िये के इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सभी को कांवड़ियों का धन्यवाद करना चाहिए कि, हरिद्वार से जल लाकर भगवान् भोलेनाथ की भक्ति का जो काम हम नहीं कर पाते वो पुण्य का काम हम सभी के लिए कांवड़िए कर रहे है। ऐसे में इन कांवड़ियों की सेवा करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है और हम अपने कांवड़ शिविरों में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि, कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट पर रहे ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही शिविर में कांवड़ियों को हर जरुरी सुविधाएँ मिले। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरुरी कदम सुनिश्चित किया जाए।
बता दे कि सावन महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेने जाते है। ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है। जहाँ कांवड़ियों के रुकने और आराम करने के लिए हर जरुरी सुविधाएँ मुहैया करवाई जाती है। ऐसे में इस साल भी केजरीवाल सरकार, दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगभग 200 कांवड़ शिविर लगवा रही है। जो पिछले साल की तुलना में 2 दर्जन अधिक है। साथ ही सबसे ज्यादा 85 शिविर शिविर पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली और शहादरा जिले में लगाये गए है क्योंकि ये तीनों जिले कांवड़ियों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट है।
नाबालिग लड़कों ने 9 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, चार आरोपियों को हिरासत में
7 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कलबुर्गी । कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कुछ नाबालिग लड़कों ने 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में 12 साल से 14 साल की उम्र के चार लड़कों को हिरासत में लिया है। किशोरों को रिमांड होम भेज दिया गया है, जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी हैं।
पुलिस के अनुसार, पांच नाबालिग आरोपी घर के सामने बैठी पीड़िता को चॉकलेट दिलाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गए। पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी लड़की को पास के एक घर में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को कुछ भी न बताने की धमकी देकर कहा कि अगर उसने किसी को बताया, तब वे उस जान ने मार देंगे। हालांकि, किसी तरह अपने घर पहुंची लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां लड़की को लेकर अस्पताल पहुंची और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ पोस्को का मामला भी दर्ज किया है।
खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा
7 Jul, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू कश्मीर में बिगड़े मौसम के चलते शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। आधारी शिविर बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों पर यात्रियों को आगे बढ़ने से रोका गया है। वहीं, बम-बम भोले के जयघोष से लखनपुर से लेकर कश्मीर तक माहौल शिवमय बना हुआ है। अमरनाथ यात्रा के लिए देश दुनिया से रोजाना हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इस बीच वीरवार को 17202 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। वहीं यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84,768 श्रद्धालु दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।एक अधिकारी ने बताया, यात्रा सुबह अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान, पहलगाम आधार शिविर में और 4,000 तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर में रोका गया है। मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।अधिकारी ने बताया कि तीन सौ से अधिक तीर्थयात्रियों फर्जी पंजीकरण पाया गया है। इसके बाद जम्मू में ऑन-द-स्पॉट काउंटरों पर नए पंजीकरण के बाद उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी गई है। वहीं, पुलिस ने फर्जी पंजीकरण मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से 7,010 तीर्थयात्रियों का 8वां जत्था 247 वाहनों में सवार होकर घाटी की ओर रवाना हुआ। हालांकि खराब मौसम के चलते यात्रियों को फिलहाल रामबन के चंद्रकोट में रोक दिया गया है। यहां से श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता आदि की व्यवस्था भी की गई है। मौसम के अनुकूल होने के बाद यात्रियों को आगे कश्मीर घाटी की तरफ रवाना किया जाएगा।
महाराष्ट्र के 43 विधायकों पर दल- बदल की तलवार
7 Jul, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । महाराष्ट्र के शिवसेना और राकांपा के 43 विधायकों पर दल बदल कानून की तलवार लटकी हुई है। शिवसेना और राकापा के विधायकों ने विद्रोह करके नई पार्टी का गठन किया है। दोनों ही राजनीतिक दलों,में पार्टी पर कब्जे को लेकर चुनाव आयोग और न्यायालय में लड़ाइयां लड़ी जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवसेना के 16 विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष जल्द निर्णय लेंगे। कुछ दिन पूर्व राकापा का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया है। शरद पवार राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस पद पर अजित पवार अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं शरद पवार ने 9 विधायकों पर दलबदल करने के कारण उन्हें हटा दिया है. शरद पवार ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता,दल बदल कानून के अंतर्गत खत्म करने की मांग की है।
महाराष्ट्र के 43 आमदारों के बारे में अब विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय करना है। जिसको लेकर महाराष्ट्र क़ी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। शरद पवार ने अपने सांसद प्रफुल्ल पटेल सुनील तटकरे और महाराष्ट्र सरकार में शामिल 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। शिवसेना के 16 विधायक और राकांपा के 27 विधायक चल बदल विरोधी कानून के दायरे में हैं।
नेपाल में हो रही बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा.......कई नदियों उफान पर
7 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। बागमती जहां मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं कमला बलान खतरे के निशान के पास पहुंच गई है। इधर, नीतिश सरकार बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर तैयार है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, शुक्रवार सुबह छह बजे कोसी नदी का वीरपुर बराज से 87,765 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था जो सुबह आठ बजे 74,825 क्यूसेक रह गया। गंडक नदी का वाल्मीकि नगर बराज पर प्रवाह सुबह छह बजे 63,200 क्यूसेक था जो सुबह आठ बजे 61,400 क्यूसेक हो गया।
बागमती नदी उफान पर है। बागमती नदी मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा मंडराने लगा है। कमला बलान झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान के करीब बह रही है। अनुमान है कि नेपाल और उत्तर बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश की स्थिति में नदियों के जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है। गंगा, कोसी, गंडक के भी जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
इधर, सरकार बाढ़ संभावित इलाकों को लेकर तैयार है। राज्य में 29 जिले बाढ़ प्रभावित हैं, जिसमे 15 को संवेदनशील माना जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि पांच हजार राहत शिविर स्थल को चिह्नित कर लिया गया है तथा छह हजार सामुदायिक रसोई बनाने की तैयारी पूरी है। बताया गया कि 21 जिलों में एसडीआरएफ की टीम जबकि पांच जिलों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। बाढ़ संभावित इलाकों में 4,700 निजी नाव और 1,500 सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलने वाली राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये कर दी है।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर के दाम 200 रुपये के पार
7 Jul, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून | एक सप्ताह पूर्व उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय की मंडी में टमाटर के दाम ने शतक मार दिया था तो वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर के दाम 200 रुपये पार कर चुका है। गंगोत्री धाम के व्यापारी जसपाल पंवार का कहना है कि गंगोत्री धाम में टमाटर की एक क्रेट 2500 रुपये से अधिक की बिक रही है। धाम में टमाटर मिलना मुश्किल हो रहा है। वहीं सबसे अधिक समस्या होटलों और ढाबों के किचन में आ रही है।
दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में टमाटर के दाम में आई हल्की गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिली है। एक सप्ताह बाद इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि, अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को देहरादून में टमाटर के थोक दाम 50 रुपये प्रति किलो रहा। जबकि, फुटकर पर टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिका। हालांकि, फूल गोभी, पत्तागोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियां के दाम बढ़ने से लोगों को झटका लगा है।
मई में जो फूलगोभी 30 रुपये किलो थी वह अब 50 से 60 रुपये किलो बिक रही है। पत्ता गोभी 30-40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 रुपये किलो है। निरंजपुर मंडी के निरीक्षक अजय डबराल ने बताया, अभी चकराता, त्यूणी और थत्यूड़ समेत हिमाचल के कुछ हिस्सों से टमाटर दून पहुंच रहा है। 15 जुलाई के बाद टमाटर के दामों में कमी आएगी। इसके साथ ही कर्नाटक से भी इसी महीने से आपूर्ति शुरू होगी जिससे रेट सामान्य होने की उम्मीद है।
भारत GCRG के चैंपियंस ग्रुप में हुआ शामिल
7 Jul, 2023 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UNSG) एंटोनियो गुटेरेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप (GCRG) के चैंपियंस ग्रुप में शामिल हो गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है।खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा और वित्त में परस्पर जुड़े संकटों से संबंधित तत्काल और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने और वैश्विक प्रतिक्रिया के समन्वय के लिए मार्च 2022 में UNSG द्वारा ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप (GCRG) की स्थापना की गई थी। GCRG की देखरेख चैंपियंस ग्रुप द्वारा की जाती है जिसमें बांग्लादेश, बारबाडोस, डेनमार्क, जर्मनी, इंडोनेशिया और सेनेगल के एचओएस/एचओजी शामिल हैं।इस समूह में शामिल होने का निर्णय भारत के बढ़ते वैश्विक नेतृत्व और समकालीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत की भागीदारी से दुनिया, विशेषकर विकासशील देशों को प्रभावित करने वाले विकासात्मक मुद्दों पर परिणामोन्मुख समाधान खोजने में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को और बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा सरकार देगी कुंआरों को पेंशन
7 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने कुंआरों के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की। कुंआरे लोगों को हर महीने 2750 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए उनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी अनिवार्य है। इसके तहत 45 से 60 साल की आयुवर्ग के उन महिलाओं-पुरुषों को पेंशन दी जाएगी, जिनकी शादी नहीं हुई है।
कल एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया।सीएम खट्टर ने कहा कि मैं इस बात का ऐलान करता हूं कि हरियाणा में 45-60 साल आयुवर्ग के अविवाहितों को पेंशन दी जाएगी। इसके तहत इन लोगों को 2,750 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना में शामिल होने के लिए सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। सीएम खट्टर ने आगे बताया कि यह सभी लोग 60 की उम्र पूरी करते ही वृद्धा पेंशन के हकदार हो जाएंगे। इससे पहले 26 जून को मुख्यमंत्री ने हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए मासिक मोबाइल अलाउंस की घोषणा की।
यह घोषणा इंस्पेक्टर रैंक तक के जवानों के लिए की गई है। इसके तहत कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 200 रुपए, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 250 रुपए, सब-इंस्पेक्टर को 300 रुपए और इंस्पेक्टर के लिए 400 रुपए तय किए हैं। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा 40 से 60 आयुवर्ग की विधावाओं को भी 2,750 रुपए की ही पेंशन दी जाएगी। इस योजना के पात्रों के लिए जरूरी है कि उनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो।
अमीबा के कारण हुए दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से केरल में किशोर की मौत
7 Jul, 2023 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के अलाप्पुझा जिले में दूषित पानी में रहने वाले अमीबा के कारण हुए दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से प्रभावित एक किशोर की मौत हो गई। अलप्पुझा जिले के पनावल्ली का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित था।किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में इस दुर्लभ संक्रमण के ऐसे पांच मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
पहली बार 2016 में और उसके बाद 2019, 20 और 22 में ऐसे मामले सामने आए। जॉर्ज ने कहा इस रोग के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे आना हैं।पूर्व में भी इससे संक्रमित सभी मरीजों की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने कहा कि मानव मस्तिष्क तब संक्रमित हो जाता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं। बीमारी की गंभीर प्रकृति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को दूषित पानी में स्नान करने से बचने की सलाह दी है।
हैदराबाद में BMW ने स्कूटी सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर....
7 Jul, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद। हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति हैदराबाद में एक नागरिक निकाय में कार्यरत था। फिलहाल, पुलिस ने महिला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सामने से आ रही कार ने स्कूटी चालक को उड़ाया
अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के बंजारा इलाके में एक महिला नशे में बीएमडब्ल्यू चला रही। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शख्स को सामने से तेजी से आ रही कार नजर आ जाती है, जिसके बाद वो अपनी स्कूटी की गति धीमी कर लेता है, लेकिन विपरीत दिशा से आती कार उसे टक्कर मार देती है।
पीड़ित को अस्पताल में किया गया भर्ती
अधिकारियों ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में काम करने वाले व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
एक बच्चे और दो महिला की कुचलने से मौत
इससे पहले भी हाल ही में दो महिलाओं और एक बच्चे की शहर में एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दरअसल, यह सभी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान वे सभी हादसे का शिकार हो गए।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क पर फिसलती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद कार सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार देती है। अधिकारियों ने कहा कि कार के चालक और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।