देश (ऑर्काइव)
गाय के पेट से निकाला इतने किलो प्लास्टिक....डॉक्टर हुए हैरान
3 Aug, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरहामपुर । प्लास्टिक इंसान ही नहीं, जानवरों के लिए भी काफी खतरनाक है। बचे हुए खाने को प्लास्टिक में फेंकना कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक गाय के पेट से 30 किलो प्लास्टिक निकला है। दरअसल, बरहामपुर में एक सरकारी पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों ने एक गाय के पेट से लगभग 30 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां निकाली हैं।
गाय के पेट से प्लास्टिक निकलने की घटना पर गंजम के मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने बताया कि गाय के पेट से प्लास्टिक निकालने के लिए पशु चिकित्सकों के एक दल को चार घंटे तक ऑपरेशन करना पड़ा। इस दौरान डॉक्टर्स काफी नर्वस थे, क्योंकि यह ऑपरेशन इतना आसान नहीं था।
यह आवारा गाय लोगों द्वारा प्लास्टिक की थैलियों में फेंके गए बचे हुए भोजन को खाती थी। इसकारण गाय के पेट में प्लास्टिक की थैलियां जमा हुई और उसकी आंतों पर असर पड़ने लगा। नारायण ने बताया कि अगर लंबे समय तक ध्यान नहीं दिया जाता, तब गाय की मौत भी हो सकती थी। 10 वर्ष की आयु वाली इस गाय की हालत अब स्थिर है और वह एक सप्ताह तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जातीय जनगणना का मामला
3 Aug, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने जातीय जनगणना का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हालांकि बिहार में भले ही पटना हाईकोर्ट के फैसले से जातीय जनगणना का रास्ता साफ हो गया था। जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार के हक में पटना हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद जाति आधारित जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जबकि बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही कैवियट अर्जी दाखिल कर रखी है। याचिका में पटना हाईकोर्ट के जातीय जनगणना वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका में पटना हाईकोर्ट के सर्वे जारी करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार नामक एक याचिकाकर्ता ने पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कब सुनवाई करेगी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पीएम मोदी का मास्टर प्लान, 500 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
3 Aug, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मास्टर प्लान के तहत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का एक साथ कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते एक ही दिन में लगभग इन सभी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इन स्टेशनों का पुनर्विकास ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया जाएगा, जिसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी जिन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे उनमें प्रयागराज, विजय नगरम, दिल्ली छावनी, नरेला (दिल्ली) और औरंगाबाद शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि परियोजनाओं के पैमाने और देशभर में उनके प्रसार को देखते हुए, रेल मंत्रालय सभी 500 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर होगा।
रेलवे का अनुमान है कि उस दिन छात्रों की भागीदारी दो लाख को पार कर जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टेशन पर पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 1,309 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें राजस्थान में 83, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 80 और हरियाणा में 34 स्टेशन शामिल हैं।
झांसी में बनेगा मढ़िया महादेव कॉरिडोर, मुस्लिम युवक ने भेजा नक्शा
3 Aug, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झांसी । झांसी में जल्दी ही मढिया महादेव कॉरिडोर का निर्माण होगा। यह निर्माण एक मुस्लिम युवक के बनाकर भेजे गए नक्शे के आधार पर बनेगा। गौरतलब है कि काशी स्थित ज्ञानवापी के सर्वे पर अभी बहस ही चल रही है, इसके बीच में झांसी के मढ़िया महादेव कॉरिडोर की चर्चा भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां ज्ञानवापी पर दो पक्ष आमने-सामने हैं तो वहीं दूसरी तरफ बढ़िया महादेव कॉरिडोर के लिए एक मुस्लिम युवक ने ही नक्शा बनाकर झांसी के विधायक को भेज दिया जिसकी मदद से यहां वह कॉरिडोर बनवा सकें। विधायक रवि शर्मा ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि साल 2013 में उनके पास कन्नौज जेल से एक चिट्ठी पहुंची। इस चिठ्ठी के साथ ही एक नक्शा भी था। नक्शे पर मढ़िया महादेव पर जो भी अतिक्रमण किया गया है उसको दर्शाया गया था।
विधायक ने बताया कि कन्नौज जेल में बंद मोहम्मद यूनुस उर्फ बब्लू कमांडर ने वहां उपलब्ध संसाधनों की मदद से मढ़िया महादेव का नक्शा बनाया था। शुरुआत में तो हम लोगों ने सिर्फ एक छोटे से हिस्से को ही अतिक्रमण मुक्त करवाया। लेकिन, जब नक्शे को ध्यान से देखा गया तो कॉरिडोर के बारे में सोचा गया। रवि शर्मा ने कहा कि इस नक्शे के आधार पर ही मढ़िया महादेव कॉरिडोर की मांग मुख्यमंत्री से की गई थी। मांग को स्वीकार कर फाइल तैयार हो गई है। अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण करके जल्द ही मढ़िया महादेव कॉरिडोर का काम शुरू हो जाएगा। कॉरिडोर के बनने में मोहम्मद यूनुस का योगदान अतुलनीय बताया जा रहा है।
चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर 5 साल जेल
3 Aug, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उधर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि अगर कोई इसका उपयोग करता या बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में चाइनीज मांझा 2017 से बैन है। इसके बावजूद कोई इस्तेमाल करता हुआ या मांझा बनाता हुआ पकड़ा गया तो उसे पांच साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया जाता है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 15 अगस्त के आसपास दिल्ली वासियों के बीच पतंगबाजी अधिक लोकप्रिय हो जाती है। लेकिन पतंगबाजी के इस खेल के बीच हर साल चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आती हैं। 10 जनवरी, 2017 से राजधानी दिल्ली में चीनी मांझे के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद, कुछ पतंगबाज हर साल 15 अगस्त को इसका इस्तेमाल करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बहुत सारे जानवर और पक्षी मांझे में फंस जाते हैं। इसके अलावा, यह सडक़ पार करने वालों के लिए खतरा पैदा करता है।
हरियाणा हिंसा में 6 मौतें
3 Aug, 2023 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बजरंग दल-विहिप का प्रदर्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला- हेट स्पीच ना दी जाए,
संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो
नूंह । हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत गई है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है। नूंह में सोमवार को भडक़ी हिंसा के दो दिन बाद भी कफ्र्यू जारी है। गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं।
नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-एनसीआर के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया। कई इलाकों में प्रदर्शन जारी है। इन्हें रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। अदालत ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि रैलियों के दौरान हेट स्पीच या हिंसा न होने दें। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और उनके फुटेज सुरक्षित रखें। जरूरी लगने पर अतिरिक्त पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करें।
नूंह में 26 एफआईआर दर्ज, 116 लोग गिरफ्तार
नूंह हिंसा में अब तक 26 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम में 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के डीसीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए एसआईटी बना दी गई हैं और हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे।
पुलिस की 30 और सेंट्रल फोर्स की 20 कंपनियां तैनात
हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेंट्रल फोर्स की गुरुग्राम में 2 और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं। दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।
ओडिशा में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भरा
3 Aug, 2023 09:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर। ओडिशा में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में हरकत में आ गया और 12 से ज्यादा जिलों में शिक्षण संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा बैठक की और जिलाधिकारियों से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने को कहा।
अंगुल, बालासोर, बरगढ़, बौध, भद्रक, बोलांगीर, ढेंकनाल, गजपति, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कंधमाल, क्योंझर, कालाहांडी, मयूरभंज, नुआपाड़ा, सुबरनापुर और संबलपुर के जिलाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए। ओडिशा में बुधवार को बीते 24 घंटे में औसतन 83।8 मिलीमीटर बारिश हुई है तथा सबसे ज्यादा 390 मिमी बारिश बौध ब्लॉक में दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम चार ब्लॉक में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज कई, जबकि 17 ब्लॉक में 200 मिमी, 68 में 100 से 200 मिमी के बीच बारिश हुई है।
भारी बारिश के बाद अंगुल जिले में हुए भूस्खलन के बाद एक चट्टान मालगाड़ी के इंजन पर आ गिरी , जिससे मालगाड़ी हण्डपा और बोइंडा के बीच पटरी से उतर गई। क्योंझर जिले के अधिकारी ने बताया कि बैतरनी नदी के एक द्वीप पर फंसी एक महिला को दमकल कर्मियों ने निकाल लिया है। एसआरसी दफ्तर में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में भारी बारिश के आसार हैं जिसके मद्देनजर ओडिशा आपदा त्वारित कार्रवाई बल के दलों को क्योंझर और संबलपुर के रेढाखोल भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को भद्रक एवं जाजपुर में तैनात किया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, बोलनगीर, सोनपुर, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और बौध में भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) होने की चेतावनी जारी की है।
उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया
3 Aug, 2023 08:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, त्रिपुरा में अगले पांच दिन लगातार बारिश हो सकती है। गुजरात में 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी। हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो 3 से 7 अगस्त तक मॉनसून फिर एक्टिव हो रहा है। इसे देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुकाबिक सागर, शहडोल और रीवा में बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। नमी की वजह से लोकल सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं।
चंडीगढ़ में 3 दिन के बाद बुधवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की चमक और गरज के साथ अगले तीन दिन बारिश हो सकती है। मोहाली और पंचकूला में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलकर चंद्रयान-3 पहुंचा चंद्रमा की ग्रेविटी के करीब
2 Aug, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकल गया है और जल्दी ही अब वह चंद्रमा की ग्रेविटी के करीब पहुंचने वाला है। नासा से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रयान-3 मंगलवार तड़के पृथ्वी की कक्षा से घूमने की सफल प्रक्रिया के बाद चांद की अगले चरण की यात्रा पर निकल गया है। वह अब एक पथ का अनुसरण करेगा जो इसे चंद्रमा के आसपास ले जाएगा। चंद्रमा की पांच दिवसीय यात्रा मंगलवार सहित 5 अगस्त को इसरो द्वारा अंतरिक्ष यान को अंडाकार चंद्र कक्षा में स्थापित करने के साथ समाप्त होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो ने कहा कि मंगलवार के पेरिगी बर्न ने चंद्रयान -3 की कक्षा को सफलतापूर्वक 288 किमी x 3.7 लाख किमी तक बढ़ा दिया है। इस कक्षा में अंतरिक्ष यान चंद्रमा के प्रभाव क्षेत्र में प्रवेश करता है। रिल्यून में एक महत्वपूर्ण पैंतरेबाजी से चंद्र कक्षा इंजेक्शन (एलओआई) हासिल किया जाएगा। इस बारे में इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि अब तक सब कुछ योजना के अनुसार हुआ है और इसे 100 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में ले जाने के लिए 5 अगस्त को एलओआई सहित पांच चंद्र-बाउंड अभ्यास होंगे।
बता दें कि चंद्रयान-3, जो वर्तमान में ट्रांस-चंद्र कक्षा में है, चंद्रमा से लगभग 40,000 किमी की दूरी पर पहुंचने पर चंद्र गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव का अनुभव करना शुरू कर देगा और एलओआई के माध्यम से चंद्र कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह ऑपरेशन 20-25 मिनट का होने की उम्मीद है।
जबकि ट्रांस-लूनर इंजेक्शन (टीएलआई), मंगलवार को किया गया 20-21 मिनट का ऑपरेशन और 5 अगस्त एलओआई के बीच कोई नियोजित अभ्यास नहीं है। यदि इसरो को अंतरिक्ष यान के अभिविन्यास या वेग को बदलने की आवश्यकता है तो वह टीएलआई सुधार कर सकता है। चंद्रयान-2 को ऐसे एक से अधिक छोटे सुधारों की आवश्यकता थी। एक बार जब 5 अगस्त और 17 अगस्त के बीच पांच चंद्र-संबंधित अभ्यास पूरे हो जाएंगे, तो लैंडिंग मॉड्यूल, जिसमें विक्रम (लैंडर) और प्रज्ञान (रोवर) शामिल होंगे, प्रणोदन मॉड्यूल से अलग हो जाएंगे। इसके बाद इसरो को विक्रम पर आगे डी-ऑर्बिट अभ्यास करने की आवश्यकता होगी।
सीमा-सचिन पर हुई मेहरबानी, दोनों को मिली 1 लाख रुपये महीने की नौकरी
2 Aug, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी अब कमाई का जरिया भी बनने जा रही है। दोनों को एक कारोबारी ने 1 लाख रुपये सैलरी पर नौकरी ऑफर की है तो वहीं एक मूवी में काम करने के लिए एडवांस चेक देने का ऑफर भी मिला है। इतना ही नहीं उनके इंस्टाग्राम व फेसबुक फालोअर भी बढ़ गए हैं, और अब यहां से भी कमाई होने वाली है। गौरतलब है कि सीमा और सचिन का प्यार अब चर्चा का विषय बन गया जिसका आए दिन दोनों का कोई न कोई नया इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ऐसे में दोनों के पास एक साथ कई लाटरी हाथ में लगी। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया। जिसमें दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी। इस खबर को सुनकर आर्थिक संकट से जूझ रहा सीमा-सचिन का परिवार फूले नहीं समा रहा है। बताया जा रहा है कि गुजराती कारोबारी ने दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद करने का निर्णय लिया। उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने की पेशकश की है। इसके अलावा उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं काम से पहले उन्हें एडवांस में चेक देने को भी तैयार है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी संख्या में बढ गए है। जिससे वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है।
बता दें कि सीमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा था। लेकिन जब मुझे पता चला कि लोग हमारी वीडियो को शेयर कर-करके पैसा कमा रहे हैं तो मैंने खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया। ताकि हम भी पैसा कमा सके और इससे सचिन के परिवार की भी आर्थिक मदद हो जाएगी। सचिन-सीमा अपना घर छोड़ रबूपुरा के दूसरे घर में रहने को मजबूर हैं। पुलिस केस के कारण उनका परिवार फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल सकता। उन्हें तब तक घर में ही रहना होगा जब तक ये केस चलता रहेगा। इससे पहले सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा ने वीडियो के जरिए बताया कि पुलिस केस के कारण पूरा परिवार घर में ही रह रहा है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर न जाने के लिए कहा तब से वे लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं। खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। घर में राशन भी नहीं बचा है।
लैंडस्लाइड की वजह से 30 मीटर धंसा कालका-शिमला हाईवे, लगा लंबा जाम
2 Aug, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोलन । भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की वजह से कालका शिमला हाईवे 30 मीटर नीचे धंस गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला हाईवे पर बड़ा लैंस्डस्लाइड हुआ है। यहां पर नेशनल हाईवे पूरी तरह से जमीन में समा गया है। फिलहाल, प्रशासन की मशीनरी सड़क बहाली में लगी है। सोलन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और कहा कि चंडीगढ़-कालका-शिमला हाईवे (एनएच-05) परवाणु के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। इसलिए लोगों को वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान का पालन करने की सलाह दी गई है। इस समय हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है, जैसे ही हाईवे खुलने पर सूचित कर दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से दो जेसीबी लगाई गई हैं। शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए धर्मपुर से कलौसी होते हुए परवाणु पहुंचा जा सकता है। लेकिन इस मार्ग पर भी जाम लग रहा है। इस रुट का ट्रैफिक काम चलने तक पूरी तरह से डायवर्ट किया गया है।
लैंडस्लाइड के चलते एनएच बंद होने के बाद यातायात को वैकल्पिक सड़क जंगेशू-कसौली के लिए डायवर्ट किया गया है, लेकिन जंगेशू-कसौली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम हो रहा है। हाईवे के बंद होने से सेब की फसल पर भी संकट है। कसौली सड़क पर ट्रकों की आवाजाही मुश्किल है। हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक से 31 जुलाई तक हिमाचल में 255.9 एमएम बारिश सामान्य तौर पर होती थी, लेकिन इस बार 437.5 एमएम बारिश हुई है। यह नॉर्मल से 71 प्रतिशत अधिक है। साल 2010 के बाद प्रदेश में इतनी बारिश कभी नहीं हुई। हालांकि, 1901 से लेकर अब तक 123 साल का यह सातवां रिकॉर्ड रेनफॉल हुआ है।
चार हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
2 Aug, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । अमरनाथ यात्रा के 32वें दिन मंगलवार को चार हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। साथ ही अब तक चार लाख से अधिक लोग यात्रा पूरी कर चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि 984 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को यात्री निवास से सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा, इन 984 यात्रियों में से 782 पुरुष, 197 महिलाएं और पांच साधु हैं। गत 1 जुलाई को शुरू होने के बाद से अब तक यात्रा के दौरान 36 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। तीर्थयात्री पारंपरिक पहलगाम मार्ग से हिमालय गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं। पहलगाम आधार शिविर से 43 किलोमीटर की चढ़ाई है, या बालटाल आधार शिविर से 14 किलोमीटर की चढ़ाई है।
पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में तीन-चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग समुद्र तल से 3888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर के अंदर दर्शन करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं। दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
पराली से नहीं होगा प्रदूषण......रोबोट पराली से बनाएंगे घर का सामान
2 Aug, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली । दिल्ली एनसीआर सहित पूरे देश में किसानों की पराली अब प्रदूषण का कारण नहीं बनेगी। बल्कि पराली के जरिए कई इसतरह के सामान बनाए जा सकते हैं, जो लोगों की जिंदगी में रोजाना इस्तेमाल होते हैं। इसकी पहल लखनऊ के रोबोटिक साइंटिस्ट और ड्रोन मैन ऑफ इंडिया मिलिंद राज ने कर दी है। उनकी ओर से इसतरह के रोबोट बनाए जा रहे हैं, जो पराली के द्वारा घर के सामानों को बनाएंगे।
मिलिंद राज ने बताया कि पराली से हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में ज्यादा प्रदूषण होता है। पराली को जब जलाया जाता है तब उससे प्रदूषण बनता है। बताया कि उनकी ओर से कई रोबोट बनाए जा रहे हैं जो पराली का सही इस्तेमाल करेंगे। पराली का सही इस्तेमाल होने से किसान पराली को जलाएंगे नहीं और लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
मिलिंद ने बताया कि हर क्षेत्र का किसान अलग-अलग होता है। इसके बाद जो गरीब किसान, उन किसानों से पराली खरीद कर उसकी ज्यादा कीमत दी जाएगी, जबकि जो आर्थिक रूप से मजबूत किसान होगा, उससे पराली कम कीमत पर खरीदी जाएगी। लेकिन इस स्थिति में दोनों ही किसानों को फायदा इसमें होगा। यह भी बताया कि पेटेंट फाइल कर दिया गया है। बड़ी संख्या में रोबोट तैयार किए जा रहे हैं। राज ने बताया कि सभी रोबोटिक बॉडी स्ट्रक्चर कवरिंग आउटर लेयर पराली की ही होगी। साथ ही रोबोट के जरिए पराली के दूसरे सामानों को भी तैयार किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल किया जाएगा। उस सामान का इस्तेमाल आम जनता भी कर सकती है। बताया कि अब इस पूरे प्रोजेक्ट पर मंथन किया जा रहा है।
पति बना रास्ते का काटा....पत्नी खाने में धीरे-धीरे जहर देने लगी
2 Aug, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीलीभीत । पीलीभीत से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी अपने पति को पिछले 4 साल से खाने में जहर दे रही थी। सिर्फ इसकारण क्योंकि पत्नी के नाजायज संबंध पति के मौसेरे भाई से थे और बीच में काटा उसका पति बना हुआ था। जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गांव गुडरिया भिंडारा के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा गया है कि गांव में है। उसका अपना टेंट का व्यवसाय है। तकरीबन 4 साल पहले उसने अपने मौसेरे भाई जितेंद्र को अपने यहां नौकरी पर रखा था। चुकी जितेंद्र रिश्ते में मौसेरा भाई था, इसकारण उसका घर का आना जाना था तभी जितेंद्र की नजरे उसकी पत्नी रानी पर पड़ी और दोनों में मोहब्बत जाग पड़ी।
पीड़ित नीरज ने आरोप लगाकर कहा कि मेरी पत्नी और जितेंद्र की मोहब्बत इतनी परवान चढ़ी की दोनों ने मिलकर मुझे रास्ते से हटाने की योजना बनाकर लगातार खाने में धीरे-धीरे जहर देने लगे, इससे मेरी की तबीयत खराब हो रहने लगी। पीड़ित नीरज का कहना है कि जब शक हुआ, तब मैं दोनों के उपर नजर रखने लगा। जब मेरा शक पूरे यकीन में बदल गया, तब सबूतों के साथ कोर्ट का सहारा लेकर अपनी पत्नी रानी और अपने मौसेरे भाई जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की। जिसके बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अब धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर शुरू होंगे ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम
2 Aug, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांधीनगर | हथकरघा तथा हस्तकला कारीगरों द्वारा उत्पादित हाथों से बनाई गई वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम के रूप में आगामी समय में गुजरात राज्य हथकरथा व हस्तकला विकास निगम (जीएसएचएचडीसी) गुजरात सहित देशभर में नए 18 ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम शुरू करेगा। जीएसएचएचडीसी लिमिटेड द्वारा राज्य की हथकरघा-हस्तकला तथा उसके कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम चलाए जाते हैं, जहाँ राज्य के छोटे-छोटे गाँवों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हथकरघा-हस्तकला कारीगरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री की जाती है। हाल में गुजरात में 13 तथा गुजरात से बाहर 7 सहित कुल 20 ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम कार्यरत हैं तथा साथ ही एक ई-स्टोर भी कार्यरत है। धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर खुलेंगे नए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य के हथकरघा-हस्तकला कारीगरों को अधिक प्रोत्साहन देने तथा अधिक आय दिलाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियाँ की जा रही हैं और इसके तहत राज्य में आगामी समय में 18 नए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम शुरू किए जाएंगे। राज्य सरकार तथा जीएसएचएचडीसी ने इसके लिए अब राज्य तथा देश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर फ़ोकस करने का निर्णय किया है, जहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक-श्रद्धालू उमड़ते हैं। इसी उद्देश्य से अब धार्मिक-पर्यटन स्थलों पर 18 नए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम शुरू करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
जीएसएचएचडीसी ने गुजरात तथा देश के अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम शुरू करने के प्रयास प्रारंभ किए हैं। जीएसएचएचडीसी के प्रबंध निदेशक ललित नारायण सिंह सांदु ने इस संबंध में विवरण देते हुए बताया कि गुजरात में कुल 13 स्थानों पर नए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम खोले जाएंगे; जिनमें सूरत, पालनपुर, पालीताणा, जामनगर, वलसाड, वापी, द्वारका, डाकोर, सोमनाथ, अंबाजी, नवसारी, मोरबी और पावागढ शामिल हैं। इन 13 स्थलों में अधिकांश धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हैं। इसी प्रकार गुजरात से बाहर महाराष्ट्र में मुंबई व पुणे में तथा राजस्थान में उदयपुर, नाथद्वारा व जयपुर में नए ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम शुरू करने की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थी कारीगरों की संख्या 10 हज़ार तक पहुँचाने का लक्ष्य : GSHHDC के संयुक्त निदेशक श्री आर. आर. जादव ने ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम के विषय में विवरण देते हुए बताया कि ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियम के साथ हाल में राज्य के लगभग 6 हज़ार कारीगर जुड़े हुए हैं और इस आँकड़े को 10 हज़ार तक पहुँचाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि निगम ने वर्ष 2018-19 से2022-23यानी पिछले 5वर्ष में हथकरघा व हस्तकला से जुड़े लगभग 29,763 कारीगरों से 32 करोड़ 57 लाख 6 हज़ार रुपए के उत्पादनों की ख़रीदारी की है। हाल में कार्यरत 20 ‘गरवी-गुर्जरी’ एम्पोरियमों एवं एक ई-स्टोर के माध्यम से पिछले 5 वर्ष में 60 करोड़ 17 लाख 46 हज़ार रुपए के उत्पादनों की बिक्री की गई है। इस प्रकार, इन नए एम्पोरियमों के शुरू होने से गुजरात की कला विरासत को नया प्लेटफ़ॉर्म प्राप्त होगा तथा कुल मिला कर कारीगरों के लिए रोज़गार तथा आय के नए अवसर उपलब्ध होंगे।