देश (ऑर्काइव)
रुद्र प्रयाग में पहाड़ पर लैंडस्लाइड
5 Aug, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उत्तराखंड के रुद्र प्रयाग में भारी बारिश के बाद पहाड़ी पर लैंडस्लाइड हुआ। गौरी कुंड के पास यह घटना हुई। पहाड़ी से गिरे इस मलबे से केदारनाथ यात्रा रूट जाम हो गया। रिपोट्र्स के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गौरी कुंड इलाके में गुरुवार देर रात से भारी बारिश जारी है। इसके चलते मंदाकिनी नदी उफान पर है। लैंड स्लाइड के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं, खराब मौसम के चलते इसमें दिक्कत आ रही है।
उधर हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 199 लोगों की मौत हो गई है। 31 लापता हैं। 199 मौतों में से 57 मौतें भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुईं, जबकि 142 लोगों की मौत मानसून अवधि के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं के कारण हुई।
राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने कहा कि मानसून के इस सीजन में हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है। अब तक 6,563.58 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बारिश के कारण आई बाढ़ से राज्य में 774 घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं जबकि 7,317 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 254 दुकानें और 2,337 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 79 लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं। राज्य में करीब 300 सडक़ें बंद हैं. 274 बिजली और 42 जलापूर्ति योजनाएं अब भी बाधित हैं। राज्य में अगले दो दिनों के दौरान भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया।
सरहद पार से नशा तस्करी का पर्दाफाश
4 Aug, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
6 किलो हेरोइन, 1.5 लाख रुपए समेत 1 तस्कर दबोचा
अमृतसर । पंजाब पुलिस ने सरहद पार से चलाए जा रहे नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए मुलजिम की पहचान शिन्दर सिंह निवासी गाँव बुटे की छन्ना महतपुर, जालंधर के तौर पर हुई है। मुलजिम नशा तस्कर है और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर को सूचना मिली थी कि मुलजिम शिन्दर सिंह और उसके साथियों ने हाल ही में पाकिस्तान आधारित तस्करों और एजेंसियों की तरफ से फिऱोज़पुर क्षेत्र के नदी के रास्ते के द्वारा भारतीय क्षेत्र में भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप प्राप्त की थी और वह उक्त खेप को खरीददार तक पहुंचाने के लिए अमृतसर के आसपास मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए एसएसओसी अमृतसर की विशेष टीम ने एक ऑपरेशन आरंभ किया और योजनाबद्ध तरीके के साथ इलाके की घेराबन्दी करके दोषी शिन्दर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।प्राथमिक जांच के बारे और जानकारी साझा करते हुए एआईजी एसएसओसी सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले फिऱोज़पुर सेक्टर में पाक आधारित तस्करों ने बाढ़ के कारण दरिया के किनारे के साथ पड़ी दरार को इस्तेमाल करके दरिया के द्वारा नशों की खेप की तस्करी की। इस संबंध में थाना एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही दोषी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड ले लिया जाएगा।
मार्च तक तीन भारतीय स्टार्टअप अपने उपग्रह अंतरिक्ष में भेजेंगे: आईएन-स्पेस
4 Aug, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेस) के अनुसार, तीन निजी क्षेत्र के उपग्रह निर्माता अगले साल मार्च तक अपने भू-अवलोकन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजेंगे। देश में अंतरिक्ष से जुड़ी वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, उन्हें मान्यता प्रदान करने और निगरानी के लिए अंतरिक्ष विभाग के अधीनस्थ एक स्वायत्त सरकारी नियामक के रूप में आईएन-स्पेस का गठन किया गया है। निजी उपग्रह भेजने वाली तीन स्टार्टअप कंपनियां चेन्नई स्थित गैलेक्सआई स्पेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद स्थित ध्रुव स्पेस और बेंगलुरु स्थित पिक्सेल हैं। आईएन-स्पेस ने कहा कि गैलेक्सआई का पहला उपग्रह दृष्टि 2023 की आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। गैलेक्सआई ने उच्च रिज़ॉल्यूशन मल्टी पेलोड माइक्रोसैटेलाइट तारा-समूह की योजना बनाई है, जिसमें ऑप्टिकल और सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) पेलोड शामिल हैं, जो पर्यावरण, अवैध वेसल मॉनिटरिंग, बीमा अनुप्रयोगों और अन्य को लक्षित करने वाले दृष्टि सेंसर का उपयोग करके डेटा फ्यूजन को सक्षम बनाएगा। आईएन-स्पेस ने स्थिति और अवसरों पर एक परामर्श पत्र में यह बात कही।
दूसरी ओर ध्रुव स्पेस का हाइपरस्पेक्ट्रल मिशन लॉन्च 2024 की पहली तिमाही के दौरान निर्धारित है। क्षेत्रीय नियामक ने यह भी कहा कि सैत्सुरे की सहायक कंपनी कैलेडईओ ने एक मीटर स्थानिक रिज़ॉल्यूशन की छवियां प्रदान करने के लिए चार उपग्रहों के एक समूह की योजना बनाई है। आईएन-स्पेस ने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए कोई निश्चित समय नहीं बताया है। आईएन-स्पेस ने कहा कि पिक्सेल ने 2023 में पहले वाणिज्यिक चरण के उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें हर 48 घंटे में दुनिया के किसी भी बिंदु को कवर करने वाले छह उपग्रह शामिल होंगे।
मणिपुर में भीड़ ने पुलिस चौकियों से हथियार और गोला-बारूद लूटा, पुलिसकर्मी की मौत
4 Aug, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । भीड़ ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में दो सुरक्षा चौकियों में तोड़फोड़ की और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लूट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिष्णुपुर जिले के कौट्रुक में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जब सशस्त्र हमलावर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शामिल हो गए। गुरुवार देर रात मणिपुर पुलिस के एक बयान में कहा गया कि भीड़ ने बिष्णुपुर में मणिपुर सशस्त्र पुलिस की दूसरी बटालियन के कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलावई पुलिस चौकी पर हमला किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले गए।
पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने उसी जिले के हिंगांग पुलिस स्टेशन और सिंगजामेई पुलिस स्टेशन से हथियार और गोला-बारूद छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया। बयान में कहा गया है कि सशस्त्र हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच कौट्रुक, हरओथेल और सेनजाम चिरांग इलाकों में गोलीबारी हुई, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी सहित दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया और हमलावरों को खदेड़ दिया। बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों की सीमा पर फौगाकचाओ इखाई में 500-600 लोगों की अनियंत्रित भीड़ जमा होने पर सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें लगभग 25 लोगों को मामूली चोटें आईं। पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी की छिटपुट घटनाओं और अनियंत्रित भीड़ के जमा होने से राज्य में स्थिति अभी भी अस्थिर और तनावपूर्ण बनी हुई है।
फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने सीमा हैदर को मिला ऑफर
4 Aug, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सीमा हैदर को फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर आने शुरु हो गए हैं। जल्दी ही वह एक फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को अब तक समाचार चैनलों पर साक्षात्कार देते हुए देखा होगा। उसके वीडियो या रील में डांस या अभिनय करते भी जरुर देखा होगा लेकिन अब सीमा हैदर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आयेगी। जानकरी के अनुसार एक स्थानीय फिल्म निर्माता ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया है। इस ऑडिशन को देने के बाद सीमा हैदर के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी। उसे लग रहा है कि वह जल्द ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट से भी बड़ी अभिनेत्री बन जायेगी और पूरे बॉलीवुड में छा जायेगी। फिल्म निर्माता और यूपी नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी अपनी टीम के साथ सीमा हैदर और सचिन से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित उनके घर पहुँचे थे। जहां उन्होंने सीमा और सचिन से लंबी बातचीत भी की। हालांकि सीमा और सचिन ने अभी तक फिल्म में काम करने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह फिल्म में काम करेंगे क्योंकि दोनों को पैसों की सख्त जरूरत भी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता को सीमा ने कहा है कि वह जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिलते ही इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगी। मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भरत सिंह ने सीमा का ऑडिशन लिया और उसे कुछ डॉयलॉग बोलने के लिये दिये। निर्माता अमित जानी ने कहा है कि सीमा उनकी फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी में भारतीय एजेंसी रॉ के एजेंट का किरदार निभाएंगी। गौरतलब है कि सीमा और सचिन के आर्थिक दिक्कतों में होने की खबरें वायरल होने के बाद इन दोनों को नौकरियों के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। कुछ लोग इस परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश भी कर रहे हैं।
एक कंपनी ने तो पत्र भेजकर सीमा और सचिन को नौकरी के लिए गुजरात आने का प्रस्ताव भी दिया है। बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव गुजरात के एक बड़े उद्योगपति ने भेजा है। इस प्रस्ताव के बारे में हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि किसी ने मजाक के इरादे से भेजा है। इस प्रस्ताव में सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपए की तनख्वाह देने की बात कही गयी है। इस बीच, पुलिस ने ऐसे किसी पत्र मिलने की जानकारी होने से इंकार किया है।
क्या आपको आईटीआर रिटर्न दावों पर यह एसएमएस मिला है ?, सरकार ने दी फर्जीवाड़े की चेतावनी
4 Aug, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बैंकों, क्रेडिट कार्ड या केवाईसी सेवा के नाम पर धोखा देने के लिए उपयोग किए जाने वाले धोखाधड़ी वाले संदेश अब बहुत आम बात हो गया हैं। लेकिन अब वायरल हो रहा नवीनतम फर्जीवाड़ा जिसमें निशाने पर हैं करदाता और इसे धोखाधड़ी वाले पैन अपडेट घोटाले के समान माना जा रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, इस समय एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि प्राप्तकर्ता को 15,490 रुपये का आयकर रिफंड स्वीकृत किया गया है। ट्वीट के अनुसार, संदेश में लिखा है, “आपके 15,490 रूपये के टैक्स रिफंड को मंजूरी दे दी गई है। यह राशि आपके संबंधित खाता संख्या में जमा की जाएगी। यदि यह सही नहीं है तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने बैंक खाते की जानकारी अपडेट करें। उपयोगकर्ताओं को पता होना चाहिए कि आईटी विभाग देय होने पर रिफंड के लिए लिंक प्रदान नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त, किसी को उन वेबसाइटों पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने से बचना चाहिए जिन पर एसएमएस के माध्यम से लिंक भेजे जाते हैं। क्योंकि यह कार्ड की जानकारी चुराने के लिए एक फ़िशिंग घोटाला हो सकता है। आयकर विभाग ई-मेल के माध्यम से विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी का अनुरोध नहीं करता है और क्रेडिट कार्ड, बैंक या अन्य वित्तीय खातों के लिए पिन नंबर, पासवर्ड या समान पहुंच जानकारी का अनुरोध करने वाला ई-मेल नहीं भेजता है। यदि आपको आयकर विभाग द्वारा अधिकृत होने का दावा करने वाले या किसी आयकर वेबसाइट की ओर इशारा करने वाले किसी व्यक्ति से ई-मेल प्राप्त हो तो उसका उत्तर न दें। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यदि आपने किसी संदिग्ध ई-मेल या फ़िशिंग वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया है, तो बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी गोपनीय जानकारी प्रदान न करें। संदेशों में लिंक को काटकर अपने ब्राउज़र में पेस्ट न करें। फ़िशर उस लिंक को देख सकते हैं. फिर वे आपको अलग-अलग वेबसाइटों पर भेजते हैं। एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर, एंटी-स्पाइवेयर और फ़ायरवॉल का उपयोग करें और उन्हें अद्यतन रखें। कुछ फ़िशिंग ई-मेल में ऐसे सॉफ़्टवेयर होते हैं जो कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं या आपकी जानकारी के बिना इंटरनेट पर आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं। एंटी-वायरस और एंटी-स्पाइवेयर सॉफ़्टवेयर और फ़ायरवॉल ऐसी अवांछित फ़ाइलों की अनजाने स्वीकृति से रक्षा कर सकते हैं।
सुबह 5 बजे मणिपुर हाईकोर्ट ने कुकी समुदाय के सदस्यों के शवों का सामूहिक दफन रोका
4 Aug, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर हाईकोर्ट ने सुबह 5 बजे हुई तत्काल सुनवाई के बाद कुकी समुदाय के सदस्यों के शवों को सामूहिक रूप से दफनाये जाने से रोका। कोर्ट ने उस प्रस्तावित भूमि के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, जहां हाल ही में जातीय झड़पों में मारे गए इन लोगों को दफनाया जाना था। अदालत ने कहा, पहले से ही अस्थिर कानून और व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने की संभावना और दोनों ओर से बड़ी भीड़ के इकट्ठा होने के कारण हिंसा और खून-खराबे की एक नई लहर भड़कने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अंतरिम आदेश पारित किया जाना जरूरी है। अदालत का आदेश आने के बाद मैतेई और कुकी-ज़ो जनजातियों के समूहों के बीच एक संभावित हिंसक झड़प आज टल गई।
कुकी जनजातियों ने जातीय संघर्ष के पीड़ितों के लगभग 35 शवों को टोरबुंग में दफनाने की योजना बनाई थी। इस क्षेत्र में मई और जून में तीव्र हिंसा देखी गई थी। घाटी में बहुसंख्यक मैतेई लोगों ने सामूहिक दफन का विरोध किया, क्योंकि उन्हें शक था कि कुकी- जनजाति इसे स्मृति स्थल में बदलकर नई जमीन पर दावा करेगी। इसके बाद मैतेई नागरिक समाज समूह ने रातों-रात हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस दौरान मैतेई लोगों के बड़े समूहों ने विरोध स्वरूप लाशों को दफनाने की जगह ओर बढ़ना शुरू कर दिया। कुकियों ने यहां की खुदाई की थी। ऐसे में अस्थिर स्थिति पैदा हो गई। ये सब बुधवार आधी रात को हुआ।
मणिपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमवी मुरलीधरन ने तत्काल याचिका पर सुनवाई की और शांति बनाए रखने के लिए सुबह 6 बजे एक आदेश पारित किया। हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दफन स्थल विवाद पर दोनों पक्षों में यथास्थिति बनी रहे। अदालत ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आदेश दिया। साथ ही विवाद में शामिल सभी पक्षों से मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को कहा।
अदालत ने कुकी-ज़ो जनजातियों के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे एक हफ्ते के अंदर मृतकों को दफ़नाने के लिए सरकार से ज़मीन मांग सकते हैं। यह याचिका इंटरनेशनल मैतेई फोरम की ओर से दायर की गई थी।
सुबह 5 बजे सरकार के वकील इंफाल में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आधिकारिक आवास पर गए और मामले को तत्काल उठाने का अनुरोध किया। क्योंकि दोनों पक्ष हिंसा के लिए आमने-सामने थे। किसी भी समय हिंसा भड़कने की संभावना थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने अनुरोध स्वीकार करते हुए सुबह 6 बजे मामले की सुनवाई की और अंतरिम आदेश दिए। अब मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को तय की गई है।
कोलकाता में ट्रक की टक्कर में पिता-बेटे की मौत
4 Aug, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस के वाहन को फूंक दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।बताया जा रहा है कि बेहाला में स्कूल जाते समय छात्र और उसके पिता को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब छात्र स्कूल में प्रवेश कर रहा था। ट्रक की टक्कर में छात्र और उसके पिता की मौत हो गई।
वहीं, हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।लोग डायमंड हार्बर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने कई सरकारी बसों में भी तोड़फोड़ की।
केंद्र ने लैपटॉप, पीसी और टैबलेट के आयात पर लगाया प्रतिबंध
4 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इन वस्तुओं के आयात को लाइसेंस के तहत अनुमति दी जाएगी, लेकिन कुछ उपयोग के मामलों को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। इसमें ऑनलाइन पोर्टल, कोरियर या पोस्ट के माध्यम से एक लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर या अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर का आयात शामिल हैं। डीजीएफटी अधिसूचना में कहा गया है कि सामान नियमों के तहत आयात भी इन प्रतिबंधों के अंतर्गत नहीं आता है। इनमें से लगभग 20 वस्तुओं को अनुसंधान और विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग, मूल्यांकन, मरम्मत और पुनः निर्यात व उत्पाद विकास जैसे उद्देश्यों के लिए प्रति खेप आयात लाइसेंस से छूट दी गई है।
आयात को इस शर्त के अधीन अनुमति मिलेगी कि आयातित सामान का उपयोग केवल बताए उद्देश्यों के लिए होगा और बेचा नहीं जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है, इसके अलावा, इच्छित उद्देश्य के बाद, उत्पादों को या तब उपयोग से परे नष्ट कर दिया जाएगा या फिर से निर्यात किया जाएगा। हालांकि, इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों के आयात की अनुमति तब दी जाती है, जब वे किसी पूंजीगत वस्तु का आवश्यक हिस्सा हों।
गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन, रेस्क्यू जारी
4 Aug, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी बारिश व ऊपर से भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें व एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं।सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
वहीं लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च व रेस्क्यू कार्य को रोका गया है तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं। इन टीमों में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार है ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई थी। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान में 13 लोगों की होने की सूचना है, जो लापता हैं।
मणिपुर हिंसा...90 दिन, 160 से ज्यादा मौत...फिर आगजनी
4 Aug, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । भारत के पूर्वोत्तर में स्थित मणिपुर देश के खूबसूरत राज्यों में से एक है। यह राज्य उत्तर में नागालैंड और दक्षिण में मिजोरम, पश्चिम में असम, और पूर्व में म्यांमार के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है। नेचुरल ब्यूटी से भरा ये राज्य पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में चल रहा है। राज्य में पहली बार 3 मई को हिंसा हुई थी। उसके बाद से हिंसा रूक ही नहीं और गुरूवार को ठीक 3 महीने बाद भी प्रदेश में शांति बहाल नहीं हो पाई है। मणिपुर से रुक-रुककर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा हिंसा बिष्णुपुर जिले में हुई है। गुरुवार को कांगवई और फौगाकचाओ इलाके में हिंसा भडक़ी है। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर काबू करने के लिए सेना और आरएएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान 20 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
उधर, जिला प्रशासन ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम से कफ्र्यू में ढील को वापस ले लिया है। एहतियात के तौर पर पूरे इंफाल घाटी में रात के कफ्र्यू के अलावा दिन के दौरान भी प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दलों का संसद में हंगामा जारी है। गुरुवार को भी विपक्षी दलों ने संसद में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
उधर, गुरुवार तडक़े मणिपुर हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया। हाईकोर्ट ने प्रस्तावित भूमि के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। इस भूमि पर हिंसा में मारे गए कुकी समुदाय के सदस्यों के शवों को सामूहिक रूप से दफनाया जाना था। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा करने से पहले से ही अस्थिर कानून और व्यवस्था की स्थिति फिर बिगड़ सकती है।
मणिपुर में हिंसा की असल वजह जॉब और एजुकेशन में मिलने वाला रिजर्वेशन है। कुकी समुदाय को राज्य में स्पेशल स्टेटस मिला हुआ है। कोई भी व्यक्ति कुकी जनजाति की जमीन को खरीद नहीं सकता है। वहीं, कुकी मैदान में आकर जमीन खरीद सकते हैं बस सकते हैं। लेकिन मैतेई पहाड़ी एरिया में नहीं जा सकते। कुकी समुदाय को प्रीवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज एक्ट के तहत मजबूत कानूनी कवच भी प्राप्त है। कुकी जनजातियों को होने वाली कमाई इनकम टैक्स फ्री होती है। मणिपुर का 90 फीसदी भू-भाग पहाड़ी है जहां कुकी बसते हैं। बाकी 10 फीसदी भूभाग पर मैतेई और दूसरी जाति बसी है। मैतेई को शेड्यूल ट्राइब का दर्जा नहीं मिले, इसे लेकर विवाद बना हुआ है।
मणिपुर के मैतई समाज के लोग कुकी समुदाय के तर्ज पर खुद के लिए अनुसूचित जनजाति की मांग कर रहे हैं। वहीं, नागा और कुकी का साफ मानना है कि सारी विकास की मलाई मूल निवासी मैतेई ले लेते हैं इसलिए उन्हें स्ञ्ज स्टेटस नहीं मिलना चाहिए। बता दें कि कुकी ज्यादातर म्यांमार से आए हैं। करीब 200 सालों से कुकी को स्टेट का संरक्षण मिला। कई इतिहासकारों का मानना है कि अंग्रेज नागाओं के खिलाफ कुकी को लाए थे। नागा अंग्रेजों पर हमले करते तो उसका बचाव यही कुकी करते थे। बाद में अधिकतर ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया जिसका फायदा मिला और एसटी स्टेटस भी मिला। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने मौजूदा हालात के लिए म्यांमार से घुसपैठ और अवैध हथियारों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
नूंह हिंसा में मृतकों की संख्या बढक़र हुई 7
4 Aug, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नूंह । नूंह हिंसा में मृतकों की संख्या बढक़र सात हो गई है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। नूंह समेत कई जिलों में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि नूंह हिंसा मामले में अभी तक 83 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह से 139 लोगों की गिरफ़्तारी, गुरुग्राम से 21, पलवल से 5 लोगों की गिरफ्तारी जा चुकी हैं।
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भडक़ गई थी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने बताया कि जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है। कानून व्यवस्था बनाने को लेकर केन्द्र से हरियाणा को अर्धसैनिक बलों की 20 कम्पनियां दी गई हैं।
सांसदी का चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर!
4 Aug, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । सचिन के प्यार के खातिर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने फिल्म साइन कर ली है। जल्द ही वह अभिनेत्री बनने वाली है। यह खबर तो आपने सुन ही ली होगी। वहीं, अब एक पार्टी ने सीमा को अपने सिंबल पर चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है। सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा। साथ ही उनकी बोलने कि शैली को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा।
18 साल पहले अपहृत किशोरी मिली, जो अब बन चुकी है दादी
3 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने में दर्ज एक अपहरण के मामले में पुलिस ने 18 साल बाद अपहृत किशोरी को एसकेएमसीएच परिसर के बाहर फल बेचते बरामद किया। जब अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई तब वो किशोरी थी, लेकिन अब दादी तक बन चुकी हैं। महिला की बरामदगी के बाद उसकी कहानी चर्चा का विषय बन गई है। वर्ष 2005 में मिठनसराय स्थित अपने घर से एक किशोरी लापता हो गई। उसके पिता ने अहियापुर थाने में उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में विजय छपरा गांव के एक युवक और उसके परिवार को अरोपी बनाया गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक भूषण सहनी की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नौ माह जेल में रहने के बाद उसे कोर्ट से जमानत मिली। बाद में उस महिला की मृत्यु भी हो गई। अब पुलिस जब 18 साल पुराने उस केस में कार्रवाई करते हुए एसकेएमसीएच परिसर के बाहर फल बेचती महिला को बरामद किया, तो कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया। पुलिस को दिये बयान में महिला ने बताया है कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि 18 साल पूर्व वह घर से भागकर विजय छपरा गांव के भूषण सहनी से अंतरजातीय विवाह कर लिया था। विवाह के बाद वह दिल्ली में ही रहती थी। इस बीच उसे दो बेटी हुई और एक बेटा भी हुआ। उसके बेटे के घर भी एक बेटा पैदा ले चुका है, जो उस महिला का इकलौता पोता है। महिला ने बताया कि अपहरण के आरोप में उसकी सास जेल गई थी, यहां तक उसे जानकारी है, उसके बाद केस का क्या हुआ, इसकी जानकारी उसे और उसके परिवार में किसी को नहीं है।
आठवीं कक्षा के लड़कों ने छात्राओं के सामने अश्लील हरकत
3 Aug, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने कपड़े उतारकर अभ्रद व्यवहार किया
बेंगलुरु । बेंगलुरु के निजी स्कूल के लड़कों के एक समूह के खिलाफ अपनी कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना बसवेश्वरनगर थाना क्षेत्र है। पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता-पिता में से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को आठवीं कक्षा के लड़कों ने अश्लील हरकत की।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी लड़कों ने अपने कपड़े उतारकर लड़कियों से अभद्र व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित किया। घर पहुंचकर छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी। एक अभिभावक ने अंग्रेजी कक्षा में हुई घटना पर प्रबंधन से सवाल कर लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन, प्रबंधन ने शिकायत को नजर अंदाज कर दिया। आखिरी बेंच पर बैठे आरोपी लड़के अश्लील हरकतें कर रहे थे। अभिभावकों ने छात्रों द्वारा स्नैपचैट एप के इस्तेमाल पर भी चिंता व्यक्त की। इससे चिंतित होकर लड़की के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है