देश (ऑर्काइव)
सेना से आतंकियों की हुई मुठभेड़, एक टेररिस्ट मौके पर ही ढेर
6 Aug, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बरियामा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रविवार सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि सेना ने पूरे इलाको को घेर लिया है। इसके बारे में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इससे पहले शनिवार को राजौरी जिले के गंध-ख्वाजा इलाके में सेना के साथ एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया था कि मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है और आतंकियों के सफाए का ऑपरेशन अभी भी जारी है। घने जंगल वाले इलाके की पहाड़ियों पर अभी भी गोलीबारी जारी है।
सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान 5 अगस्त को शुरू किया गया। इलाके के उबड़-खाबड़ और जंगल से भरे होने के कारण राष्ट्रीय राइफल्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से स्पेशल फोर्स को मौके पर लाया गया। आतंकवादियों ने सेना की घेराबंदी तोड़ने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन रात भर हुई फायरिंग से विफल कर दिया गया। रात में नजर रखने में सक्षम क्वाडकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस ऑपरेशन में उपयोग किया गया।
दिल्ली एनसीआर, कश्मीर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके
6 Aug, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। इससे पहले म्मू कश्मीर में शनिवार को एक के बाद एक भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप से अभी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप का पहला झटका सुबह आठ बजकर 36 मिनट पर महसूस किया गया जिसका केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला में दर्ज किया गया। केंद्र के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5।2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से 184 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में 35।46 आक्षांश और 73।32 देशांतर पर सतह से 129 किलोमीटर की गहराई पर था।
दूसरा झटका 10 बजकर 24 मिनट पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4।8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 1036 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 70। 14 देशांतर और 35। 13 आक्षांश पर सतह से 75 किलोमीटर की गहराई पर था।
अमृत भारत स्टेशन योजना को पीएम ने किया लांच, 508 स्टेशनों का होगा काया-कल्प
6 Aug, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लांच कर दिया है। उन्होंने देश के 508 रेलवे स्टेशनों का एक साथ काया-कल्प करने रविवार को आधारशिला रखी। इस योजना के लांच होने से देश में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदल जाएगी। रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अगस्त को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलेपमेंट की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद हैं। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि देश में आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में रेलवे स्टेशनों पर बैठने के लिए अच्छी सीटें लग रही हैं। स्टेशनों पर अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। देश के हजारों रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है। पीएम मोदी ने कहा कि देखा गया है कि इस मुफ्त इंटरनेट का बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। इससे युवा अच्छी पढ़ाई करके काफी आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों को एक बेहतर और उम्दा से उम्दा एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जा रही है। देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर नागरिक और यात्री के लिए सुलभ, सुखद होने साथ-साथ यादगार भी हो।
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे को देश की लाइफलाइन है। शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है। शहरों की सारी गतिविधियां रेलवे स्टेशनों के आसपास ही होती है। ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए। जब देश में इतने सारे आधुनिक स्टेशन बनेंगे तो इससे एक नया माहौल भी बनेगा। जब विदेशी पर्यटक इन आधुनिक स्टेशनों से इन शहरों में पहुंचेगा तो उस शहर की तस्वीर उसकी नजरों में यादगार बनेगी। इससे आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी। सरकार ने स्टेशनों को शहर और राज्यों की पहचान से जोड़ने के लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना भी शुरू की है। इससे इलाके के लोगों और कामगारों को फायदा होगा।
नूंह में 8 अगस्त तक बढ़ाई गई इंटरनेट सेवा पर रोक
6 Aug, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार यानी 31 जुलाई को हुई हिंसक झड़प को लेकर मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के नूंह जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्कि SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
नूंह में एक होटल कम रेस्तरां को ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव किया था।नूंह में हिंसा की पूर्व सूचना को लेकर अफसरशाही आपस में बंट गई है। एक तरफ पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं तो वहीं सीआइडी विंग के एक इंस्पेक्टर ने समूचे पुलिसिया तंत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है। सीआइडी के एक इंस्पेक्टर ने स्टिंग आपरेशन में दावा किया कि उसके पास इस हिंसा को लेकर समय रहते इनपुट आ गया था और उसने आला अधिकारियों को सूचित कर दिया था।
नूंह हिंसा के मामले में जांच एजेंसियों को अभी तक मिले इनपुट के अनुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ जुटाए सबूतों को खत्म करने के लिए साइबर थाने पर हमला किया गया। अप्रैल में पुलिस के पांच हजार कर्मचारियों ने नूंह के 14 गांवों में एक साथ 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी कर करीब 100 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का पर्दाफाश किया था।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित मस्जिद में आग लगाने व नायब इमाम की हत्या मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में गांव तिगरा में हिंदू समुदाय की महापंचायत आयोजित की जा रही है। इसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि अराजक तत्वों ने हत्या की होगी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, तीन की मौत
6 Aug, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के बुरुगुपुडी गांव के पास एक कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, निजी कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे 10 छात्र शनिवार देर रात घूमने के लिए निकले थे। वह पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल के बुरुगुपुडी गांव के पास पहुंचे, जहां उनकी कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई। कार में सवार तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया।
राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन में विपक्ष के इन नेताओं को नहीं बुलाएगा ट्रस्ट
6 Aug, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन कार्यक्रम में देश-विदेश के बड़े-बड़े गणमान्य लोगों को बुलाए जाने की भी योजना है। देश के प्रमुख विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं को भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा लेकिन निमंत्रण देने से पूर्व ट्रस्ट इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहेगा कि जिन नेताओं को निमंत्रण भेजे जाएं, वे कार्यक्रम में अवश्य पहुंचें। निजी व्यस्तता या किसी अन्य कारण से जो लोग नहीं आ सकेंगे, उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जाएगा।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर के उद्घाटन के समय कोई बड़ा मंच नहीं बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ गणमान्य व्यक्तियों के लिए सीमित मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। शेष मेहमान सामने बने पांडाल कक्ष में होंगे। गर्भगृह के पास लगभग पांच हजार कुर्सियों की व्यवस्था होगी। ऐसे में ट्रस्ट केवल उन्हीं लोगों को निमंत्रण भेजेगा जो कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति और उद्घाटन का बेहद महत्वपूर्ण अवसर होने के कारण इस अवसर पर पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के जवान पूरे परिसर की सुरक्षा को पहले ही अपने कब्जे में ले लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस अवसर पर मौजूद होंगे और सुरक्षा का पूरा जायजा लेंगे। इस अवसर पर ज्यादा हाई प्रोफाइल मेहमानों के आने से लोगों के आवागमन और सुरक्षा की व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
महाराष्ट्र को तीन और वंदे भारत ट्रेनें मिलने की संभावना
6 Aug, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारतीय रेलवे का तेजी से विस्तार हो रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ रहा है। साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग भी बढ़ती जा रही है. देश का दिल कहे जाने वाले नागपुर शहर के रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनें आती-जाती हैं। नागपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती है। हालाँकि, सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहर मुंबई, पुणे, हैदराबाद और भोपाल हैं। नागपुर से मुंबई के लिए कई ट्रेनें हैं। लेकिन यात्रियों की भीड़ के कारण, नागपुर से पुणे, नागपुर से हैदराबाद, भोपाल जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम है। इसलिए, नागपुर से पुणे, हैदराबाद, भोपाल के लिए बड़ी संख्या में निजी बसें चलती हैं। रेलवे अधिकारियों द्वारा अध्ययन रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी गई है। रेल मंत्रालय से तीन शहरों नागपुर से पुणे, हैदराबाद और भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया गया है। ऐसे संकेत हैं कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जल्द ही नागपुर से पुणे, हैदराबाद और भोपाल रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस को देशभर के विभिन्न रूटों और खासकर महाराष्ट्र सहित मध्य रेलवे खंड पर यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय वंदे भारत एक्सप्रेस को अलग-अलग रूट पर चलाने की तैयारी कर रहा है. इसलिए संकेत मिल रहे हैं कि नागपुर से पुणे, हैदराबाद और भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होगी। वंदे भारत ट्रेन का मामला पूरी तरह से रेल मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है. इसलिए वंदे भारत ट्रेन कब शुरू करनी है यह तय किया जाएगा. तीन प्रमुख शहरों में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से अन्य ट्रेनों में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी और आरक्षण के कारण रेलवे प्रशासन पर पड़ने वाला भारी बोझ कम होगा। फिलहाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर-बिलासपुर रूट पर चल रही है. मध्य रेलवे की सभी वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों ने खूब सराहा है। इस बीच, वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र में मुंबई से मुंबई-मडगाव, मुंबई-शिरडी, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चल रही है।
पीएम मोदी ने लाॅन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना
6 Aug, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा
उन्होंने कहा कि इससे देश के सभी राज्यों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में करीब 4500 करोड़ रुपये के खर्च से 55 अमृत स्टेशन को विकिसत किया जाएगा। राजस्थान के भी 55 रेलवे स्टेशन अमृत रेलवे स्टेशन बनेंगे। उन्होंने रेल मंत्रालय की सराहना की और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेलवे में जितना काम हुआ है वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।
बता दें, एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिस तरह से लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं, इसी तरह से स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना से लोग अवगत होंगे।
अभिनेत्री को शादी का झांसा देकर किया प्रताड़ित
6 Aug, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मुंबई में एक अभिनेत्री के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है. यह घटना मुंबई में एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है. अभिनेत्री ने तंजानिया के एक निवासी के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. शादी का प्रलोभन देकर प्रताड़ित करने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त खबर के मुताबिक, आरोपी और अभिनेत्री की दोस्ती एक साल पहले हुई थी. अभिनेत्री ने 13 फरवरी से डेटिंग शुरू की थी. इसके बाद तंजानियाई आरोपी ने अभिनेत्री से शादी के लिए कहा जिसे अभिनेत्री ने स्वीकार कर लिया. दोनों ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. अभिनेत्री के राजी होने के बाद आरोपी ने बार-बार इंटीमेट होने की कोशिश की. एक दिन दोस्त के फार्महाउस पर नशे में धुत होकर आरोपी ने जबरदस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी अक्सर उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, धारा 323, धारा 504 के तहत प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस उचित मदद नहीं कर रही है.
पीएम मोदी आज लाॅन्च करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना
6 Aug, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च करेंगे। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिस तरह से लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं, इसी तरह से स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना से लोग अवगत होंगे।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के अनुसार, विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क्स में से एक है, जो देश के हजारों शहरों और नगरों को परस्पर जोड़ते हुए लाखों लोगों को यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन उपलब्ध कराता है। पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।
चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित किया गया
6 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित किया गया। इसरो ने अपने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। एजेंसी ने अपने बयान में कहा, चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स (एमओएक्स), आईस्ट्रैक (इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क), बेंगलुरु से पेरिल्यून पर रेट्रो-बर्निंग का आदेश दिया गया था। पेरिल्यून अंतरिक्ष यान का चंद्रमा से निकटतम बिंदु है।
इसरो की ओर से कहा गया कि कक्षा में दूरी कम करने का ऑपरेशन रविवार को रात 11 बजे किया जाएगा। इसरो ने अपने केंद्रों को उपग्रह से प्राप्त एक संदेश भी साझा किया, जिसमें लिखा था, यह चंद्रयान-3 है। मैं चंद्र गुरुत्वाकर्षण महसूस कर रहा हूं। 14 जुलाई को लॉन्च के बाद से तीन हफ्तों में पांच से अधिक परिवर्तन में, इसरो चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी से दूर और दूर की कक्षाओं में ले जा रहा है।
इसरो ने शुक्रवार को बताया था कि चंद्रयान-3 ने 14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद से चंद्रमा की लगभग दो-तिहाई दूरी तय कर ली है। एक अगस्त को अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की कक्षा से ऊपर उठाकर चंद्रमा की ओर बढ़ाने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और यान को ‘ट्रांसलूनर कक्षा में डाल दिया गया।
इससे पहले, उसने कहा था कि वह 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश करेगा।
एनआईए द्वारा भिवंडी से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी को बम बनाने की मिली है ट्रेनिंग
6 Aug, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में छठे आरोपी को मुंबई से सटे भिवंडी तालुक के पडघा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आकिब अतीक नाचन को मुस्लिम चरमपंथी संगठन से संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. जानकारी सामने आई है कि आकिब नाचन को बम बनाने की ट्रेनिंग मिली है. इससे पहले पुणे, मुंबई से भी कार्रवाई हो चुकी है और अब तक एनआईए ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. शनिवार को की गई कार्रवाई छठी गिरफ्तारी है. कुछ दिन पहले एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस ने जुल्फिकार अली बडोदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी और अब्दुल कादिर पठान को गिरफ्तार किया था। यह पता चला है कि आकिब इन चारों आरोपियों के साथ मिलकर नामित विदेशी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय है।
एनआईए ने शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आकिब नाचन को पडघा के नाचन मोहल्ला स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके घर से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. आकिब ने पहले गिरफ्तार किए गए दो लोगों को घर पहुंचाने का काम किया था। उन्होंने उनके आवास और भोजन की भी व्यवस्था की।
इसके पहले भी आकिब ने अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश के रतलाम में बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. इस मामले में आकिब को गुजरात एटीएस और एनआईए ने 15 मई 2022 को पडघा इलाके के एक ढाबे से गिरफ्तार किया था. इस बीच, आकिब को 12 जनवरी, 2023 को एनआईए की हिरासत से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
* पुणे से लेकर भिवंडी तक जांच शुरू हुई
विशेष रूप से, बम बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त सभी आरोपी एक साथ क्यों आ रहे थे, क्या उनकी देश में कोई बम विस्फोट कराने की कोशिश थी? 15 अगस्त को कहां है इनका लक्ष्य? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए एनआईए की ओर से पुणे से शुरू की गई जांच भिवंडी तक पहुंच गई है. खास बात यह है कि इन आरोपियों के पास बम बनाने की पूरी ट्रेनिंग है. इसलिए एनआईए की जांच से पता चलेगा कि आखिर ये सभी लोग मिलकर क्या योजना बना रहे थे. देश में शांति भंग करने की आईएसआईएस की साजिश से जुड़े आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में एनआईए द्वारा की गई यह छठी गिरफ्तारी है। एनआईए ने 28 जून, 2023 को मामला दर्ज किया। एनआईए ने पिछले महीने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा, शरजील शेख, जुल्फिकार अली बदोदावाला और संदिग्ध आरोपी डॉ. अदनान सरकार को एनआईए ने कोंढवा, पुणे, मुंबई, ठाणे से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली एनसीआर, कश्मीर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके
6 Aug, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। इससे पहले म्मू कश्मीर में शनिवार को एक के बाद एक भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप से अभी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप का पहला झटका सुबह आठ बजकर 36 मिनट पर महसूस किया गया जिसका केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला में दर्ज किया गया। केंद्र के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5।2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से 184 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में 35।46 आक्षांश और 73।32 देशांतर पर सतह से 129 किलोमीटर की गहराई पर था।
दूसरा झटका 10 बजकर 24 मिनट पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4।8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 1036 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 70। 14 देशांतर और 35। 13 आक्षांश पर सतह से 75 किलोमीटर की गहराई पर था।
राँची से गिरिडीह जा रही बस पुल से 50 फीट नीचे नदी में गिरी , तक 4 लोगों के मौत की खबर , दर्जनों घायल
6 Aug, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह । गिरिडीह डुमरी पथ पर बराकर नदी में एक बस गिर गई । अब तक 4 लोगों के मौत की खबर है । इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव का काम चलाया गया है । बताया जा रहा है कि सम्राट नामक बस राँची से गिरिडीह जा रही थी तभी बस पुल से 50 फीट नीचे नदी में गिर गई । अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव में दिक्कत हुई । दो एम्बुलेंस में भरकर घायल यात्रियों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया । गिरिडीह डीसी नमन प्रेयश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे । नदी में पानी और पत्थर दोनो है लिहाजा घायलों को निकालने में प्रशासन को दिक्कत हुई । गिरिडीह डीसी ने सभी अस्पतालों को एलर्ट कर दिया ताकि समय पर घायलों का इलाज हो सके ।
मेरठ में प्रसव के लिए पहुंचीं 80 महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव
5 Aug, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते 16 महीने में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में प्रसव के लिए आई 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। मेरठ मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है। रिकॉर्ड के अनुसार 16 महीने में 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है, जिनका एआरटी सेंटर के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी महिलाओं का इलाज चल रहा है, उन्हें दवाई दी जा रही है। सभी महिलाएं और बच्चे स्वस्थ हैं। इनमें 35 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अब तक शिशुओं को जन्म दिया है। हालांकि मेरठ मेडिकल प्रशासन और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन महिलाओं ने कितने शिशुओं को जन्म दिया है, इसकी पुष्टि नहीं की है। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी के अनुसार सोलह महीने में अब तक कुल 81 महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई है। इनमें 35 महिलाएं पहले से ही इस रोग से ग्रसित थीं। 2022-23 में कुल 33 नए केस प्रसव के दौरान पाए गए हैं। इस वर्ष जुलाई तक 13 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई है। हालांकि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी बताते हैं कि अब इन महिलाओं के शिशुओं की भी जांच 18 महीने बाद की जाएगी। अट्ठारह महीने की उम्र होने पर ही बच्चों का टेस्ट किया जाता है। उसके बाद एचआईवी पॉजिटिव या निगेटिव होने की पुष्टि होती है। इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि संज्ञान में आया है कि लगभग 60 महिलाएं एचआईवी पॉजीटिव पाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें एचआईवी पॉजिटिव मिला है। कुछ का पता डिलीवरी के बाद चला तो कुछ को पहले से पता था।