देश (ऑर्काइव)
यूरोप, मध्य पूर्व और भारत एक आधुनिक स्पाइस रूट बनाएंगे
10 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यूरोप, मध्यपूर्व और भारत एक आधुनिक स्पाइस रूट बनाएंगे। इस योजना से भविष्य में दुबई से इज़राइल में हाइफ़ा तक रेल के जरिए जा सकता है और फिर यूरोप तक माल ले जाया जा सकता है। इससे धन और समय दोनों की बचत होती है। इस योजना से संभावित रूप से व्यापक भू-राजनीतिक हितों की पूर्ति के साथ-साथ व्यापारिक रिश्तों को प्रोत्साहन मिलेगा। अमेरिका, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों के नेता नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर बैठकों में मिलेंगे और डेटा, रेलवे, बंदरगाह, बिजली नेटवर्क और हाइड्रोजन पाइपलाइनों को जोड़ने की योजना शुरू करेंगे।
इस योजना से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों को उम्मीद है कि यह भारत के 140 करोड़ लोगों के विशाल बाजार को पश्चिमी देशों के साथ एकीकृत करने में मदद कर सकता है। यह चीनी इन्फ्रास्ट्रक्चर के खर्च को संतुलित करने, मध्य पूर्वी अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने और इज़राइल और अरब खाड़ी राज्यों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने में भी मदद कर सकता है।
जब योजनाओं का ब्यौरा घोषित किया जाएगा तो यूरोपीय संघ के नेताओं से यह कहने की उम्मीद की जाती है कि, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकानॉमिक कॉरिडोर ऐतिहासिक से कम नहीं है।
यह प्रस्तावित प्रोजेक्ट संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जॉर्डन और इज़राइल सहित पूरे मध्य पूर्व में रेलवे और बंदरगाह सुविधाओं को जोड़ेगा, जिससे भारत और यूरोप के बीच व्यापार में 40 प्रतिशत तक की तेजी आएगी। एक शिपिंग कंटेनर जो आज मुंबई से स्वेज नहर के जरिए यूरोप तक ले जाया जाता है, भविष्य में दुबई से इज़राइल में हाइफ़ा तक रेल के जरिए जा सकता है और फिर और यूरोप तक ले जाया जा सकता है। इससे धन और समय दोनों की बचत होती है।
वर्तमान में स्वेज़ नहर विश्व व्यापार के लिए एक बड़ी बाधा है। वैश्विक समुद्री व्यापार का लगभग 10 प्रतिशत इसी नहर के जरिए होता है, लेकिन यह अक्सर व्यवधानों से घिरी रहती है।
मार्च 2021 में एक विशाल कंटेनर जहाज एवर गिवेन के जलमार्ग में तिरछा फंस जाने के बाद स्वेज यातायात में लगभग एक सप्ताह तक रुकावट रही।
वंदेभारत एक्सप्रेस को बेहद पसंद कर रहे यात्री, अबतक पौने ग्यारह करोड़ की कमाई
10 Sep, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। वर्तमान में मध्य रेलवे के विभिन्न मार्गों पर चार सेमी हाई स्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं। इस वंदेभारत एक्सप्रेस को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये वंदेभारत एक्सप्रेस आकर्षक और शानदार हैं और अपनी तेज़ गति के कारण यात्रियों का समय बचाती हैं। साथ ही इन्हें धार्मिक और अन्य पर्यटन मार्गों पर भी उतारकर यात्रियों से भारी प्रतिसाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी से मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दो धार्मिक स्थानों सोलापुर और साईंनगर शिरडी तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है। तो आइए देखते हैं वंदे भारत ने कितनी कमाई की है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेलवे पर चार वंदे भारत चल रहे हैं और 15 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक लगभग एक महीने में कुल 150 यात्राओं में 1.22 लाख यात्रियों की मदद से कुल 10.72 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है। वर्तमान में मध्य रेलवे पर कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, अर्थात् सीएसएमटी से सोलापुर, सीएसएमटी से शिरडी, नागपुर से बिलासपुर और सीएसएमटी से गोवा मडगांव।
मध्य रेल क्षेत्र से होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी
* अवधि-15/08/2023 से 08/09/2023
- कुल ट्रिप- 150.
कुल यात्रियों ने यात्रा की- 1,22,226 (1.22 लाख)।
कुल राजस्व कमाई- 10,72,20,718 (10.72 करोड़).
1) 20825 बिलासपुर- नागपुर एक्सप्रेस-
आक्यूपेंसी- 122.56 प्रतिशत, ट्रिप- 22, यात्री- 14291, कमाई- 10604502
2) 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 106.40 प्रतिशत, ट्रिप-22, यात्री- 12407, कमाई- 9942868
3) 22223 सीएसएमटी शिरडी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 81.33 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 19267, कमाई- 16655326
4) 22224 शिरडी-सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 81.88 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 19398, कमाई- 18281051
5) 22225 सीएसएमटी सोलापुर एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 93.71 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 22200, कमाई- 17192102
6) 22226 सोलापुर सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 105.09 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 24894, कमाई- 19728491
7) 22229 सीएसएमटी गोवा मडगांव एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 92.05 प्रतिशत, ट्रिप- 11, यात्री- 5367, कमाई- 7611662
8) 22230 गोवा मडगांव- सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 75.50 प्रतिशत, ट्रिप- 11, यात्री- 4402, कमाई- 7204716.
(सीएसएमटी-मडगांव गोवा एक्सप्रेस- अब सप्ताह में तीन बार मानसून समय सारिणी के साथ चल रही है)
G20 नेताओं ने 1 मिनट का मौन रख राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, PM मोदी भी रहे मौजूद
10 Sep, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
G20 Summit 2023: जी20 नेता रविवार (10 सितंबर) को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे. इस दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई (Tribute to Mahatma Gandhi). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजघाट पर पहले से ही मौजूद रहे और सभी नेताओं का खादी का शॉल पहनाकर स्वागत किया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम, एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और अन्य नेता और प्रतिनिधि महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे. इसके अलावा संयुक्त मैक्सिकन राज्य के अर्थव्यवस्था मंत्री, रकेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंची. स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और तमाम नेता राजघाट पहुंचे.
ऋषि सुनक और बाइडेन भी पहुंचे राजघाट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने एक मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की.
जी20 समिट का आखिरी दिन आज
बता दें कि, दिल्ली में जारी जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का आज आखिरी दिन है. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नेता भारत मंडपम लौटेंगे. जहां पौधारोपण का कार्यक्रम है. इसके बाद सम्मेलन का तीसरा सेशन शुरू होगा, जिसका नाम वन फ्यूचर है, जोकि करीब 2 घंटे का होगा. इसके बाद सभी नेता दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करेंगे, जिसकी मंजूरी शनिवार को ही दे दी गई है.
पहले दिन अफ्रीकी संघ को बनाया सदस्य
जी20 सिखर सम्मेलन के पहले दिन सभी सदस्य देशों ने भारत की G20 अध्यक्षता के तहत एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर में 55 सदस्यीय अफ्रीकी संघ (AU) को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की उच्च तालिका में लाने के मोदी के प्रस्ताव को स्वीकार किया था. मोदी ने कहा कि अफ्रीकी संघ का सदस्य बनने से जी-20 और ग्लोबल साउथ की आवाज भी मजबूत होगी. एशियाई वित्तीय संकट के बाद 1999 में अपनी स्थापना के बाद से यह G20 का पहला विस्तार है.
सुबह-सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे British PM Rishi Sunak, पत्नी के साथ जलाभिषेक भी किया
10 Sep, 2023 10:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज G20 Summit का दूसरा दिन है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक आज सुबह 6.51 बजे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वह करीब 52 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे और सुबह 7.43 बजे अक्षरधाम मंदर से बाहर निकले.
इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हो रही थी. इस बूंदा-बांदी के बीच भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे. उनकी आने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई थी.
उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही इलाके के ट्रैफिक को रोक दिया गया था. जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाए गए थे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रक्षा सूत्र बंधवाए. मंदिर में उन्होंने पूजा की.
जब ऋषि सुनक मंदिर परिसर में पहुंचे उस समय हल्की बारिश हो रही थी. मंदिर के संतों ने उनसे कहा कि मंदर परिसर में दर्शन करने खुले में जाएंगे तो भीग जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं दर्शन जरूर करूंगा और वह बारिश के बावजूद पैदल चलकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. अक्षरधाम मंदिर की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नीलकंठ वर्णी महादेव के मंदिर में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने जलाभिषेक भी किया और विश्व शांति की कामना की.
मंदिर पहुंचने पर वह अक्षरधाम मंदिर के प्रमुख की मूर्ति के पास पहुंचे और उनके बारे में भी जाना. गौरतलब है कि ऋषि सुनक पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह हिंदू हैं और उन्हें इस बात का गर्व है. अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे से जब पूछा गया कि ऋषि सुनक कहते हैं कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. इस पर उनकी क्या राय है.
उन्होंने कहा, 'यह एक दम सच बात है. हमने जो आज देखा, वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी. एक राजकीय नेता की नहीं.'
अमेरिका और भारत एक साथ, मोदी-बाइडन ने मिलाया हाथ
9 Sep, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस समय देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर स्वागत किया। पीएम मोदी जिस जगह मेहमानों का स्वागत कर रहे थे, वहां बैकग्राउंड में कोणार्क मंदिर का सूर्य चक्र बना हुआ था, जब बाइडन वहां पहुंचे तो पीएम मोदी उनका हाथ पकड़कर सूर्य चक्र के बारे में बताने लगे। पीएम मोदी जब कोणार्क सूर्य मंदिर के चक्र के बारे में बता रहे थे तो बाइडन बड़े ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत किया। लेकिन जब जो बाइडन ने एंट्री ली जो नजारा कुछ और ही था। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, गले मिले। दोनों के बीच बातचीत हो ही रही थी कि बाइडन का ध्यान बैकग्राउंड में लगी पेंटिंग पर गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीछे मुड़कर बाइडन को पेंटिंग में बने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और सूर्य चक्र के बारे में बताया। बाइडन भी पीएम मोदी की बात सुनते रहे और सूर्य चक्र के बारे में समझते रहे। इन दिनों भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हो चुके हैं। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों ने फ्रीडम, लोकतंत्र, मानवाधिकार, प्लूरिज्म के मूल्यों पर जोर देने के मसले पर सहमति जताई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच इस बातचीत में अहम डिफेंस और एजुकेशन डील हुई। इस मीटिंग में अगले साल क्वॉड की मीटिंग दिल्ली में होने पर सहमति हुई। संभवत: अगले साल की शुरूआत में भी बाइडन दोबारा दिल्ली आ सकते हैं।
भारत को यूरोप से जोड़ने के रेल प्रोजेक्ट पर होगा एग्रीमेंट
9 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत को यूरोप से जोड़ने के लिए एक रेल प्रोजेक्ट पर एग्रीमेंट होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने भारत की जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता के वक्त में जो कोशिशें की हैं, उनका नतीजा अब दिखाई देने लगा है। अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देश मध्य पूर्व इलाके को भारत और यूरोप से जोड़ने के लिए एक प्रमुख रेलवे और बंदरगाह परियोजना के निर्माण के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि ‘एक शिपिंग और रेल परियोजना की संभावना का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। जो भारत से मध्य पूर्व से यूरोप तक बिजनेस, एनर्जी और डेटा के प्रवाह को सक्षम करेगा। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि सऊदी अरब और भारत के साथ-साथ इस परियोजना में प्रमुख हिस्सेदारों में संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ शामिल होंगे।
यह समझौता वाशिंगटन के सऊदी अरब के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने और उसे इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ आया है। फाइनर ने कहा कि यह द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौता महीनों की सावधानीपूर्वक शांत कूटनीतिक कोशिशों का नतीजा है। फाइनर ने कहा कि इस परियोजना में अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसमें कितना समय लगेगा, मुझे नहीं पता है। इस परियोजना पर चर्चा करने का समझौता शिखर सम्मेलन के सबसे ठोस नतीजों में से एक हो सकता है। क्योंकि जी-20 देशों के नेता यूक्रेन में रूस के हमले के मुद्दे पर विभाजित हैं और कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए एक समझौता तय होने पर गतिरोध की हालत हैं।
ब्रिटिश पीएम भारत के दामाद सुनक का पीएम मोदी ने गले लगाकर गर्मजोशी से किया स्वागत
9 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के दामाद और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे हैं। भारत मंडपम पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने पहले सुनक का हाथ जोड़कर अभिवादन कर बाद गले लगाकर इस बड़े सम्मेलन में आने पर स्वागत किया। इसके बाद मोदी और सुनक के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई।
इसके पहले अलगाववादी घटनाओं और कट्टरपंथी हिंसा पर पीएम सुनक ने कहा, मैं साफ कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है। इसीलिए हम विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। हमारे सुरक्षा मंत्री हाल में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे। हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें। यह सही नहीं है और मैं इस यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा।’
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही चर्चा पर सुनक ने कहा, मोदी जी और मैं, दोनों हमारे देशों के बीच व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखने के इच्छुक हैं। हम दोनों का यह मानना है कि अच्छा समझौता होना बाकी है, लेकिन व्यापार समझौतों में हमेशा समय लगता है, हमें दोनों देशों के लिए काम करना होगा। हालांकि हमने काफी प्रगति की है, लेकिन अब भी कड़ी मेहनत बाकी है। पीएम के साथ समीकरण पर ब्रिटिश पीएम ने कहा, मेरे मन में मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं। मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह जी 20 भारत के लिए बड़ी सफलता है। पीएम सुनक का ससुराल भारत है। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस कंपनी के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। इसकारण सुनक को भारत का दामाद कहा जाता है।
पीएम मोदी की नेम प्लेट पर दिखा ‘भारत’, इधर अमेरिका ने चीन से पूछा- ‘बताओ क्यों नहीं आए’
9 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन स्थल पर सभी राष्ट्र प्रमुखों और मेहमानों स्वागत किया।
इंडिया नहीं, नजर आई भारत की झलक
जी-20 आयोजन स्थल पर इंडिया की जगह भारत की झलक ज्यादा नजर आई। पीएम मोदी ने जब उद्घाटन भाषण दिया, तो उनकी नेम प्लेट पर भी देश के नाम के रूप में ‘भारत’ लिखा था।
बता दें, देश में चर्चा जोरों पर है कि क्या देश का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाए। विपक्ष का आरोप है कि I.N.D.I.A. गठबंधन से डर कर मोदी सरकार ऐसा करने जा रही है। वहीं एक बड़ा पक्ष इसके समर्थन में है और दलील दे रहा है कि हमारे देश का असली नाम भारत ही है।
चीन पर फिर भड़का अमेरिका
भारत में पहली बार आयोजित हो रही जी-20 समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हिस्सा नहीं लिया। उनके स्थान पर चीनी प्रधानमंत्री को भेजा गया। शी जिनपिंग के शामिल नहीं होने पर अमेरिका गुस्सा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को कहा कि सालाना G-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति का कारण बताना चीन का दायित्व है। चीन को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि वह हर जगह विघ्नसंतोषी की भूमिका में रहता है। भारत आकर वह संयुक्त वक्तव्य का विरोध करता, इससे बेहतर है कि जिनपिंग नहीं आए। चीन की ओर से उनके नहीं आने की कोई खास वजह नहीं बताई गई है, लेकिन जब यह आयोजन शुरू हो रहा था, तब जिनपिंग अपने देश में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे। यह बात और है कि वहां पिछले एक महीने से बाढ़ जैसे हालात हैं।
वीआईपी पर ड्रोन हमला न हो, डीआरडीओ ने तैनात किया गजब का हथियार
9 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जी-20 सम्मलेन में भाग लेने दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष और मेहमान दिल्ली आए हुए हैं। इसके बाद किसी भी तरह के हवाई ड्रोन हमले से बचाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वर्तमान में दिल्ली में सैकड़ों की संख्या में वीआईपी मौजूद थे। इनकी सुरक्षा का जिम्मा हमारे देश के सैन्य बलों और रक्षा संबंधी वैज्ञानिक संस्थाओं का रहता है।
इसकारण भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया है। इस काउंटर-ड्रोन सिस्टम भी बुलाया जाता है। इसमें दो तरह की तकनीक काम करती है। पहली तकनीक है सॉफ्ट किल यानी किसी भी ड्रोन के संचार लिंक को तोड़ देना। यानी ड्रोन को जिस रिमोट या कंप्यूटर से उड़ाया जाए, उससे ड्रोन का संपर्क तोड़ देना। ताकि ड्रोन दिशाहीन होकर गिर जाए। वह उड़ना बंद कर दे।
दूसरी तकनीक है हार्ड किल यानी इस काउंटर ड्रोन सिस्टम की रेंज में आते ही उस पर लेज़र हथियार से हमला किया जाए। लेज़र हमले से ड्रोन के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम खराब हो जाते हैं। वह जल जाता है। ये लेज़र सिस्टम बिना किसी धमाके के ही ड्रोन को मार गिराता है। इस एंटी-ड्रोन सिस्टम की रेंज चार किलोमीटर है। यानी इस रेंज में आते ही दुश्मन का ड्रोन या गिर जाएगा, या फिर गिरा दिया जाएगा। स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम को भारतीय सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी सौंपा गया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर डिस्प्ले पिक्चर में लगा दी भारत मंडपम की तस्वीर
9 Sep, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘एक्स पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी। तस्वीर में एक चमकदार रोशनी वाला भरत मंडपम दिखाई दे रहा है, जिसमें नटराज की मूर्ति स्थापित है। पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और तिरंगे की जगह ‘नमस्ते करते हुए अपनी तस्वीर लगाई है। जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विकासशील और विकसित देशों के अन्य नेताओं के शामिल हो रहे है।
दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल-सब्सक्राइबर जोडऩे वाला देश बना भारत
9 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर जोडऩे वाला देश बन गया है। इस साल के दूसरे क्वार्टर (जुलाई-सितंबर) में भारत में 70 लाख से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर बढ़े हैं। इस लिस्ट में चीन 50 लाख और अमेरिका 30 लाख ग्राहक जोड़ कर दूसरे और तीसरे नंबर पर है।
एरिक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सस्ते दरों पर इंटरनेट सर्विस और टेलिकॉम के परफेक्ट कॉम्पिटिशन वाले मार्केट के चलते ये सब्सक्राइबर बढ़े हैं। वहीं इसी क्वर्टर के दौरान दुनिया भर में 5 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स की संख्या भी बढक़र 130 करोड़ के पार चली गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जून में ग्लोबली टोटल 4 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं। इससे टोटल ग्राहकों की संख्या बढक़र 830 करोड़ हो गई है।
वहीं भारत में इनकी संख्या 70 लाख बढक़र 112.5 करोड़ हो गई है। इस दौरान चीन में मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या 50 लाख बढक़र 169.5 करोड़ हो गई। इसके अलावा जून क्वार्टर में 5 प्रतिशत यूजर्स की संख्या 17.5 करोड़ बढक़र 130 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 260 कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर ने 5 प्रतिशत सर्विस लॉन्च की, इनमें से करीब 35 सर्विस प्रोवाइडर्स ने स्टैंडअलोन नेटवर्क लॉन्च किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर मोबाइल सब्सक्राइबर की पहुंच 105 प्रतिशत थी, यानी टोटल पॉपुलेशन से 5 प्रतिशत ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर थे। वहीं इस क्वार्टर में यूनिक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 610 करोड़ पहुंच गई। साल 2023 के दूसरे तिमाही में मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 5त्न बढक़र लगभग 10 करोड़ हो गई। वहीं टोटल मोबाइल सब्सक्रिप्शन में ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी बढक़र 88 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 5 प्रतिशत के साथ 4 प्रतिशत सब्सक्राइबर्स भी 1.1 करोड़ बढ़े। अब इसकी संख्या 520 करोड़ हो गई है। बता दें कि दुनिया भर में टोटल मोबाइल यूजर्स में से 62 प्रतिशत यूजर्स 4 प्रतिशत सर्विस का यूज करते हैं।
देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार, जून 2023 में देशभर में यूजर्स की संख्या 3.74 लाख बढक़र 114.36 करोड़ हो गई है। जियो और एयरटेल ने नए ग्राहकों को जोडऩा जारी रखा है। वहीं, क्चस्हृरु और वोडाफोन-आइडिया लगातार अपने यूजर्स को गंवा रहे हैं।
एयर होस्टेस के हत्यारे ने पुलिस लॉकअप में की आत्महत्या
9 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई के पवई में एयर होस्टेस की हत्या मामले चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामले में हत्या के आरोपी ने पुलिस हिरासत में ही आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने करीब साढ़े बजे पुलिस लॉकअप में ही जान दे दी। आरोपी ने अपनी पैंट से लॉकअप में फांसी लगा ली। विक्रम को पवई में रहने वाली एयर होस्टेस रुपल ओगरे की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विक्रम के लॉकअप में फांसी लगाने पर हड़कंप मच गया है।
पवई पुलिस ने 40 साल के विक्रम अटवाल को एयर होस्टेस रुपल की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया था। इसके बाद पुलिस ने अटवाल को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की थी। अटवाल ने सुबह साढ़े बजे के करीब अपने पैंट से लॉकअप के अदंर फांसी लगा ली। एयर होस्टेस रुपल रविवार को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। पुलिस के अनुसार हाउस कीपिंग का काम करने वाले विक्रम अटवाल ने रुपल के साथ जबरदस्ती की कोशिश की थी। रुपल के विरोध करने पर अटवाल ने उसकी गर्दन को काट दिया था। जिससे वह फर्श पर गिर गई थी और फिर मौत हो गई। पुलिस ने अटवाल को अरेस्ट करने के बाद बताया कि इस दौरान अटवाल के हाथों में भी चोटें आई थीं।
छत्तीसगढ़ की रहने वाली रुपल अंधेरी (ईस्ट) के मरोल में स्थित 1-बीएचके वाले फ्लैट में रहती थी। हाउसकीपिंग से होने के कारण विक्रम टॉयलेट सफाई जाता था। रुपल इसी साल अप्रैल में मुंबई पहुंची थी। वह एयर इंडिया में कार्यरत थी। रुपल आगरे की हत्या का खुलासा तब हुआ था जब उसके परिचित का एक दोस्त तीसरी मंजिल पर उससे मिलने पहुंचा।
भारत आएंगे दुनियाभर के ताकतवर नेता चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा
8 Sep, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर नई दिल्ली जिले को दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार देर रात 12 बजे नई दिल्ली जिले की सभी सड़कों पर मजबूत बैरिकेडिंग कर वहां बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री और दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई है। नई दिल्ली जिले में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वे अपने वाहनों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे। किसी आवश्यक कार्य वश अगर कोई नई दिल्ली जिले में पैदल जाना चाहेंगे तब वैध कारण व सुरक्षा जांच के बाद उन्हें जाने दिया जाएगा। साथ ही अगर कोई मेट्रो से नई दिल्ली जिले के अंदर किसी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर जिले में पैदल जाना चाहेंगे तो उन्हें भी जाने दिया जाएगा, लेकिन जगह-जगह उन्हें सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के जिन 16 होटलों में ठहरेंगे, वहां मल्टी लेयर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अलग-अलग एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सभी 40 कारकेड की अगुवाई के लिए 40 ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती की गई है। ट्रैफिक डीसीपी होटलों के बाहर तैनात रहेंगे, जब भी कोई कारकेड होटलों से प्रगति मैदान, राजघाट अथवा कहीं अन्य जगहों पर जाएगा, सभी कारकेड के आगे एक-एक ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। किस देश के कारकेड के साथ कौन ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। इसकी जिम्मेदारी उनके नामों के साथ तय कर दी गई है। प्रगति मैदान के पास भी तीन ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती रहेगी जो वहां आने वाले वाहनों की पार्किंग आदि सारे प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा का कहना है कि जी-20 की सुरक्षा के व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार देर रात नई दिल्ली की सभी सरकारी प्रतिष्ठानों की हाई राइज बिल्डिंग सील कर दी गई। उधर नई दिल्ली से सटे मध्य जिले के दरियागंज और कमला मार्केट इलाके की भी सभी सरकारी हाई राइज बिल्डिंग तीन दिनों के लिए सील कर दी गई। नई दिल्ली जिले में जब भी कोई बड़ा अरेंजमेंट होता है, तब वीवीआईपी रूटों के कारण कुछ आवासीय सोसाइटियों के प्रवेश द्वारों को भी सील कर दिया जाता है। जिला पुलिस के पास उक्त सोसाइटियों की सूची है उसी के अनुरूप ऐसा किया जाएगा। आवासीय सोसाइटियों के प्रवेश द्वारों को हमेशा सील नहीं रखा जाएगा।
जी-20 समिट से पहले राहत की बारिश
8 Sep, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई जिससे लंबे समय से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के कुछ स्थानों के साथ ही आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि जिन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। इनमें से बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडका, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के बहादुरगढ़, फरुखनगर और रेवाड़ी शामिल हैं। वहीं दिल्ली के बवाना, अलीपुर, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, द्वारका, पालम, हरियाणा के लोहारू, उत्तर प्रदेश के बड़ौत, बागपत और राजस्थान के पिलानी, झुंझुनू समेत विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। दरअसल कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रही दिल्ली में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला और दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस वजह से शाम का मौसम सुहाना हो गया। वहीं, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही आईएमडी ने जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम के इलाके में 9 और 10 सितंबर को बारिश का अनुमान जताया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने जी-20 मौसम बुलेटिन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि शुक्रवार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की जा सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान 26 से लेकर 28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। बता दें कि आईएमडी ने जी-20 को लेकर वेबसाइट पर स्पेशल वेब पेज बनाया गया है। इस पर लगातार अपडेट के लिए विशेष बुलेटिन जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को भी बारिश की उम्मीद है।
जी-20 में नहीं आकर चीन का ही घाटा, भारत का इसमें कुछ नहीं जाता : किरटन
8 Sep, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने जा रहे जी20 सम्मेलन में दुनियाभर के 40 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस बीच जी20 रिसर्चर ग्रुप के डायरेक्टर जॉन जे किरटन भी सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिनपिंग की गैरमौजूदगी से भारत को फायदा ही होने वाला है। इससे जी20 में भारत और ज्यादा मजबूत होगा और अपनी बात अधिक प्रभावी तरीके से रख सकेगा। उन्होंने कहा कि चीन हर बात पर रूस का ही साथ देता है, लेकिन जिनपिंग की अनुपस्थिति से उसकी बात में उतना दम नहीं रहेगा। जिनपिंग के ना आने से चीन का ही नुकसान है, भारत का कोई नुकसान नहीं है।
इस ग्रुप का ज्यादा गौर जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों पर होता है। किरटन ने चीन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कई देश हैं जो कि फॉसिल फ्यूल का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं और वे उन्हीं पर निर्भर हैं। जब जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा होती है, तब वे अड़ंगा लगा देते हैं, जिससे कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाता। किरटन से जब इस बारे पूछा गया कि चीन और रूस की अनुपस्थिति पर क्या सोचते हैं, तब उन्होंने कहा कि इससे भारत को फायदा मिलने वाला है। अगर वह मौजूद रहते तब जाहिर सी बात है कि रूस के लिए कई सहमतियों में अड़ंगा लगा देते।
किरटन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी की अगुआई में होने वाले सम्मेलन का प्रदर्शन पिछले सम्मेलनों से अच्छा रहने की उम्मीद है। हालांकि दुनिया को इस समय जिस स्तर के प्रदर्शन की जरूरत है उस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से ईंधन, ऊर्जा और विकास का संकट पैदा हुआ है। वहीं अमेरिका में भी आर्थिक अस्थिरता देखी जा रही है। इसके अलावा चीन मंदी का शिकार हो रहा है।