देश (ऑर्काइव)
3 से 18 साल की पढाई 4 स्टेज में होगी पूरी
12 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी प्रैक्टिस में आने के बाद से बच्चों को भी प्रैक्टिकल नॉलेज के द्वारा पढ़ाया जाएगा। स्कूलों में कक्षाओं में पढ़ाने का तरीका भी बदलेगा। नई एजुकेशन पॉलिसी में 3 से 18 साल तक की पढ़ाई पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें प्ले स्कूल या किंडरगार्टन के 3 साल में फॉर्मल एजुकेशन की बात कही गई है। 3 से 18 साल की स्कूलिंग में 4 स्टेज (5+3+3+4) बताए गए हैं। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) ने इन चार लेवल को एक्सप्लेन किया गया है।
इस नए फॉर्मूले के मुताबिक फाउंडेशन स्टेज 5 नंबर के मुताबिक को दो हिस्सों में बांटा गया है। 5 नंबर का मतलब 3 साल प्री स्कूल के और 2 साल प्राइमरी स्कूल या पहली आंगनवाड़ी को शामिल किया गया। फाउंडेशन स्टेज के बाद पहले 3 में दो ग्रेड्स 1-2 एक साथ शामिल किए गए हैं। इसमें 3 से 8 साल उम्र तक की पढ़ाई हो जाना शामिल होगी। 5+3 के बाद अगले +3 भी क्लास तीसरी से पांचवी तक पढ़ाई को कवर करेगा। इस दौरान स्टूडेंट्स मिडिल स्कूल यानि क्लास 6 से 8वीं तक की पढ़ाई कवर करेगा। इसमें सेकंडरी एजुकेशन यानि क्लास 9 से 12 तक के चार साल शामिल नहीं हो रहे हैं।
5+3+3 के बाद अगले 4 में क्लास 9 से 12 तक की पढ़ाई शामिल होगी। 5+3+3+4 फॉर्मूले के इन आखिरी 4 सालों में स्टूडेंट्स के पास अपनी पसंद के विषय चुनने का मौका होगा। सब्जेक्ट्स कॉम्बिनेशन चुनने की 8 कैटेगिरी बनाई हैं। इसमें ह्यूमैनिटीज, मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग, वोकेशनल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, आर्ट्स एजुकेशन, सोशल साइंस और इंटर डिसीप्लीनरी सब्जेक्ट्स शामिल हो रहे हैं।
गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के बाद नए संसद भवन में शुरु होगा कामकाज
12 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में उसी तरह से शुरू होगी जैसा कि पहले हुआ करती थी। विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में हो सकती है। बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा। हालांकि मोदी सरकार की ओर से इस लेकर अभी तक आधिकारिक स्तर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि अमृत काल के समय में मोदी सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के दौरान आयोजित होने वाले संसद के विशेष सत्र में 5 बैठकें होंगी। यह 17वीं लोक सभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी विशेष सत्र को लेकर पहले ही यह उम्मीद जता चुके हैं कि अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में उन्हें संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे। सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदला गया है।
सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का कत्ल
12 Sep, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली-एनसीआर । दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 स्थित डी-40 कोठी में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है। आरोपी ने पूछताछ में चौंकने वाला खुलासा किया है। आरोपी हत्या के बाद कोठी के स्टोर रूम में छिपकर बैठा था। करीब 24 घंटे तक वहीं छिपा रहा। पुलिस ने देर रात तीन बजे उसे वहां से निकाला और हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा का शव रविवार शाम नोएडा स्थित घर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिला। उनके सिर पर चोट के निशान मिले थे। भाई की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई ने आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी कि रेणु की हत्या उसके पति ने की है। घटना के बाद से ही पति नितिन नाथ सिन्हा फरार हो गया था। बिहार के पटना की रहने वाली रेणु पति के साथ सेक्टर 30 में रहती थीं। वह कैंसर से पीडि़त थीं। उनका बेटा अमेरिका में रहता है। रेणु दो दिन से भाई का फोन नहीं उठा रही थी। तब भाई ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को इसकी सूचना दी।
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर्नाटक की महिला को पड़ी महंगी
12 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवी मुंबई, । सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जानने के बाद प्यार के जाल में फंसने के कई मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। दोनों प्रेमी एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही जानते हैं। इसकी शुरुआत प्रेम संबंधों के जरिए एक-दूसरे से मिलने-जुलने से होती है और कई बार यह यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं तक पहुंच जाती है। सोशल मीडिया जितना अच्छा है उतना ही बुरा भी। कई बार इसका दुरुपयोग होता है और फिर कई महिलाएं दुर्व्यवहार की अलग-अलग घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई से सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शख्स द्वारा 30 वर्षीय महिला के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का मामला सामने आया है. कर्नाटक राज्य की एक 30 वर्षीय महिला के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न की घटना घटी है. रबाले एमआईडीसी पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. इस मामले में आरोपी शख्स मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में रहता है. पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. आरोपी शख्स प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाता है और आरोपी और पीड़ित महिला की जान-पहचान एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद उनमें दोस्ती हो गई और प्रेम संबंध बन गए। इसी बीच आरोपी ने पीड़ित महिला को अपनी क्लास में पार्टनरशिप देने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला को रबाले एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता द्वारा शनिवार को रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि कई बार पुलिस भी सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करने की बात कहती है. हालाँकि, ऐसे कई उदाहरण हैं कि कई लोग इसे नज़रअंदाज कर सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करते हैं और दुर्व्यवहार की विभिन्न घटनाओं का शिकार होते हैं। इसलिए सभी से समय-समय पर अनुरोध किया जाता है कि सोशल मीडिया का उपयोग उचित तरीके से करें, अनुचित तरीके से नहीं। अगर हम इस पर ध्यान दें तो अत्याचार के कई मामले रोके जा सकेंगे.
जी-20 की तर्ज पर अब दिल्ली की सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी केजरीवाल सरकार : आतिशी
12 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण कर खूबसूरत बनाने का काम करेगी। जिस प्रकार से दिल्ली सरकार की एजेंसियां और एमसीडी ने मिलकर जी-20 वाले इलाकों में सड़कों के सौंदर्यकरण, रखरखाव, शानदार लाइटें लगाने, हॉर्टिकल्चर आदि का काम किया, उसी तर्ज पर अब दिल्ली की बाकी सड़कों को भी शानदार, सुंदर व स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की करीब 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण, उनका रखरखाव, शानदार लाइट लगाने के साथ ही हॉर्टिकल्चर विभाग के जरिए ग्रीनरी को बढ़ाने का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी साझा की।
दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सभी दिल्लीवासियों और सभी एजेंसियों को बधाई देना चाहते है, जिनकी मेहनत से दिल्ली में जी-20 का सफल आयोजन हो सका। चाहे वो दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी या दिल्ली पुलिस हो, सभी की मेहनत से जी-20 सफल हो सका।
उन्होंने कहा कि जी-10 के दौरान अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई थी। दिल्ली के लोगों ने अनुशासन के साथ अपने मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिज़ाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारें लगाए गए। जी-20 के डेलीगेट्स जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव भी किया गया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार, एमसीडी और मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी दिल्ली वालों से यह वादा करते हैं कि जिस प्रकार जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यकरण का काम किया गया, ठीक उसी तरह से पूरी दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम होगा। दिल्ली में 1400 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। सभी सड़कों का सौंदर्यकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरी विकास विभाग और एमसीडी मिलकर जी-20 के एरिया की तरह ही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फूटपाथ की साफ़-सफाई का काम पूरी दिल्ली में किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार और रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग मशीन खरीदने में एमसीडी की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरी दिल्ली को ठीक उसी तरह से साफ़ व सुंदर बनाना है, जैसा जी-20 के एरिया का हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हम इस काम को करने में जरा भी देरी नहीं करेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि इस बाबत सोमवार को मैंने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की कि कैसे जी-20 के दौरान जो काम हुए उसे हम पूरी दिल्ली में लेकर जा सकते हैं और कल से मैं पीडब्लूडी की टीम के साथ उन सभी इलाकों में जाउंगी, जहां हमें सौंदर्यकरण और सफाई का काम करना है।
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार की और से सभी दिल्लीवालों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली वालों के अनुशासन, सहयोग और उनके टैक्स के पैसों की वजह से दिल्ली को खुबसूरत बनाने का काम हो पाया। इस दौरान रोड के सौंदर्यकरण का काम हो, स्मारकों को साफ-सुथरा करने का काम हो, पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने का काम समेत जो भी काम हुए और इनमें में जितना पैसा लगा है, वो दो करोड़ दिल्लीवालों के टैक्स का पैसा है।
उन्होंने कहा कि इन 15-20 दिनों में दिल्ली के लोग कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझे। जी-20 के दौरान दिल्लीवाले अपने मेहमानों के लिए अपने घरों में रहे और अपने अनुशासन के साथ इस उत्सव को सफल बनाया।
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में दिल्ली को सुन्दर बनाया गया है, ठीक उसी तरह अब दिल्ली सरकार इस सुन्दरता को पूरे शहर में बनाए रखेगी और दिल्ली के अन्य कई इलाकें में जहां और सौन्दर्यकरण व साफ़-सफाई की गुंजाईश है, उसे दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग और एमसीडी मिलकर बेहतर बनाने का काम करेंगे।
खरीफ फसलों की बुआई का रकबा पिछले साल की तुलना में 0.48 लाख हेक्टेयर बढ़ा
12 Sep, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में खरीफ फसलों की बुआई का क्षेत्रफल (रकबा) आठ सितम्बर, 2023 तक पिछले साल की तुलना में 0।48 लाख हेक्टेयर बढ़ गया। कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक आठ सितम्बर, 2023 तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल 1088।50 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले साल इस दिन तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल 1088.02 लाख हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया था।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक देश में चावल की बुआई इस साल आठ सितम्बर तक 403.41 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि इस दिन तक पिछले साल 392.81 लाख हेक्टेयर इलाके में चावल की बुआई की गयी थी। यानि, इस साल चावल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 10.60 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में रिकॉर्ड की गई है।
मध्यप्रदेश में पिछले साल के मुकाबले आठ सितम्बर, 2023 तक चावल की बुआई 1.48 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में हुई है जबकि राजस्थान में चावल की बुआई का क्षेत्रफल दस हज़ार हेक्टेयर ज्यादा रहा है। दलहन की फसलों की बुआई देश में पिछले साल के मुकाबले इस साल आठ सितम्बर तक घट गई है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस साल आठ सितम्बर तक दलहन की फसलों की कुल बुआई 119.91 लाख हेक्टेयर रही, जबकि इस दिन तक पिछले साल दलहन की फसलों की कुल बुआई 131.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में हो चुकी थी। यानि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आठ सितम्बर तक दलहन का फसलों की बुआई का क्षेत्रफल 11.26 लाख हेक्टेयर कम रहा है।
मध्यप्रदेश में आठ सितम्बर तक दलहन की फसलों की बुआई में गिरावट 3.72 लाख हेक्टेयर रही, हालांकि राजस्थान में दलहन की फसलों की बुआई 1.31 लाख हेक्टेयर में बढ़ गई। जहां तक श्रीअन्न और मोटे अनाज का सवाल है, मध्यप्रदेश में आठ सितम्बर तक इन फसलों की बुआई 1.68 लाख हेक्टेयर बढ़ गई जबकि राजस्थान में इनकी बुआई 0.17 लाख हेक्टेयर में घट गई।
आठ सितम्बर तक राजस्थान में तिलहन की फसलों की बुआई 0।81 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में दर्ज हुई है जबकि मध्यप्रदेश में 0.17 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। राजस्थान में कपास की बुआई 1।08 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में हुई, जबकि मध्यप्रदेश में 0.25 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई।
भारत में भी बायो-ईंधन से दौड़ेंगी कारें - हरदीप पुरी
12 Sep, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एक समाचार चैनल से कहा कि, बायो-ईंधन मिश्रण दुनिया भर में प्रयोग किए जा रहे हैं और ऐसा कोई कारण नहीं है कि ब्राजील में चल रही जापानी या जर्मन कारें भारत में नहीं चल सकेंगी। भारत ने सप्ताहांत के जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने कहा कि, (बायो फ्यूल का) 20 प्रतिशत का आंकड़ा (जैसा कि ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने बताया) एक दिमागी समझ की समस्या है। ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने कहा कि यदि आप बायो-ईंधन का प्रतिशत 20 के नीचे रखते हैं, तो कार के पुर्जे बदलने की जरूरत नहीं होगी... लेकिन यह स्व सेवाओं के लिए सलाह है।
उन्होंने कहा, वाहन निर्माता लोगों को चेतावनी देते रहे हैं कि बड़े पैमाने पर बायो-फ्यूल के उपयोग से इंजन की दक्षता कम हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, दुनिया भर में फ्लेक्सी-फ्यूल इंजन में बायो-फ्यूल का उपयोग किया जाता है। यह इसलिए तर्कसंगत है क्योंकि अगर फ्लेक्सी-फ्यूल इंजन का एक जापानी निर्माता, जिसमें कोई एक्सेलेरेशन की समस्या नहीं है, इसे ब्राजील में बेच सकता है, तो यह तय होता है कि यह भारत में भी बिक सकेगा।
उन्होंने कहा कि, बायो फ्यूल की दिशा में बदलाव खेती के लिए भी अच्छा है। उन्होंने कहा, 2040 तक आप देखेंगे कि जीवाश्म ईंधन खत्म हो रहा है और उसकी जगह ग्रीन हाइड्रोजन ले रहा है।
इस दिशा में हवाई जहाजों में बायो फ्यूल का उपयोग करने पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। पुरी ने कहा कि जहां ब्राजील ने 100 प्रतिशत इथेनॉल पर विमान उड़ाया है, वहीं भारत में पुणे-दिल्ली एयर एशिया की उड़ान एक प्रतिशत इथेनॉल के साथ चलाई गई है।
उन्होंने कहा, हमने गणना की है कि अगर हमें एक प्रतिशत टिकाऊ विमानन ईंधन को अनिवार्य बनाना है तो हमें चार करोड़ लीटर की जरूरत होगी, जिससे हमारे 5,00,000 किसानों को लाभ होगा।
केजरीवाल सरकार का दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध
12 Sep, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि सर्दी के मौसम में पटाखों से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो जाती है और यह प्रदूषण बच्चों एवं बुजुर्ग के लिए बहुत ही घातक होता है। इसीलिए सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) और पटाखों को जलाने पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बन्ध में डीपीसीसी को सभी सम्बन्धित विभागों को जरूरी निर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है । जिस प्रकार दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंद्ध लगाने का निर्देश दिया गया है, उसी प्रकार एनसीआर के राज्यों में प्रतिबंद्ध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जनवरी से लेकर अगस्त के महीने तक दिल्ली का औसत एक्यूआई काफी कम रहा है। रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 45 रिकॉर्ड किया गया। लेकिन धीरे-धीरे अक्टूबर के महीने में सर्दी बढ़ने के साथ दिल्ली के वातावरण में नमी आती है और यहां के पार्टिकल मैटर जमा होने शुरू होते हैं। इसमें दिल्ली के बाहर और दिल्ली के अंदर का प्रदूषण हवा को प्रदूषित बना देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अक्टूबर 2018 में केवल ग्रीन पटाखे के निर्माण और बेचने की इजाजत दी थी। लेकिन 2019 में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए 1 दिसम्बर 2020 को एनजीटी ने एक्यूआई पूअर कैटेगरी में होने पर सभी तरह के पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। इसी आधार पर डीपीसीसी ने 2021 में पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। 2022 में भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया और इस साल भी सभी तरह के पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम 10 में 42 प्रतिशत और पीएम 2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है। सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार सभी सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। विंटर एक्शन प्लान को लेकर मंगलवार को “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इस “एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट” में मुख्य रूप से 24 संस्थाएं शामिल होंगी। इसमें सीएसई , काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर,इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोटेशन, आर एम आई इंडिया, एनवायरमेंट डिफेंस फंड, यूएनईपी , आई आई टी दिल्ली एवं कानपुर, एएसएआर सोशल इम्पेक्ट एडवाइजर, एयर पालूशन एक्शन ग्रुप, टेरी , लीड एयर क्वालिटी एंड रिसाइलेशन , क्लाईमेंट ग्रुप, क्लाईमेंट ट्रेंड , केयर फार एयर, क्लामेट वर्क फाउंडेशन, शक्ति ससटेनेबल एनर्जी फाउंडेशन, ओ आर एफ, सी एस टी ई पी, डब्लू आर आई , जी आई जेड, इंडिया, आई फारेस्ट, सी 40 , एपिक इंडिया और क्लीन एयर एशिया समेत अन्य शामिल हैं।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 14 सितंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर विंटर एक्शन प्लान के लिए तय फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर कई प्रमुख एजेन्सिया कार्यरत है,जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है | इन सभी 28 विभागों के साथ संयुक्त बैठक 14 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में एन डी एम सी ,एन एच ए आई, डी डी ए, रेवेन्यू विभाग, एम सी डी, डी पी सी सी , जल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, विकास विभाग , पी डब्लू डी , एजुकेशन डिपार्टमेंट ,इंडस्ट्री डिपार्टमेंट , फारेस्ट एंड वाईल्ड लाईफ डिपार्टमेंट, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग, पावर विभाग, जीएडी, यूडी, डीएसआईआईडीसी, डीटीसी, डीएम एलआरसी, सीपीडब्लूडी, दिल्ली कंटोंमेंट बोर्ड, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, अर्बन सेल्टर इम्प्रूभमेंट बोर्ड, दिल्ली फायर सर्विस, हार्टिकल्चर विभाग, डीआई एम टी एस (डिमट्स) आदि विभागों के उच्च अधिकारी शामिल होंगे। 14 सितम्बर को होने वाली बैठक में अलग अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किये गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे। जिसके अनुरूप दिल्ली सरकार इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेगी।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंद्ध लगाने का निर्देश दिया गया है उसी प्रकार एनसीआर के राज्यों में प्रतिबंद्ध लगाया जाना चाहिए। क्योंकि एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिंदगी को बचाना भी जरूरी है और त्योहार मनाना जरूरी है। दिल्ली के अंदर पटाखों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। इस मुहिम में रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) , पर्यावरण मित्र और ईको क्लब सहित सभी दिल्लीवासियों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा। इसके लिए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
छगन भुजबल की शिवसेना में वापसी मैंने उद्धव से कहकर रोकी : घोलप
11 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबन घोलप ने कहा कि उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता पद से इस्तीफा देकर दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल एक साल पहले उनकी पार्टी में लौटना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने योजना को विफल कर दिया। पांच बार के विधायक घोलप ने कहा कि जब वह पिछले साल दिल्ली में थे, तब शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर ने उन्हें बताया कि भुजबल पार्टी में वापस आने की योजना बना रहे हैं।
घोलप ने कहा, मैंने उद्धव से पूछा कि एक व्यक्ति जिसने दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को तंग किया, उन्हें गिरफ्तार कराया, मेरे, राज ठाकरे और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए, वह पार्टी में कैसे शामिल हो सकते हैं। पूर्व विधायक ने दावा किया कि तब ठाकरे ने अपने करीबी सहयोगी नार्वेकर से कहा कि भुजबल को पार्टी में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। घोलप ने कहा, ‘‘इस तरह मैंने भुजबल के इस कदम को विफल कर दिया था।’’भुजबल अब शिंदे मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। उन्होंने राजनीति में शिवसेना के साथ कदम रखा था और दो दशकों से अधिक समय तक पार्टी में रहे। उन्होंने 1991 में कांग्रेस में शामिल होने के लिए शिव सेना छोड़ दी और बाद में शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए।
जी20 के एजेंडे का यूक्रेनीकरण नहीं होने पर रूस ने की भारत की तारीफ
11 Sep, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जी-20 बैठक के दौरान एजेंडे का यूक्रेनीकरण नहीं होने पर रूस ने भारत की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर पूरी दुनिया में जमकर तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में रूस ने भी भारत और मोदी सरकार की पीठ थपथपाई है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जी-20 के एजेंडे का यूक्रेनीकरण करने में पश्चिमी शक्तियां विफल रहीं। वैश्चिक दक्षिण से समूह के सदस्य देशों के प्रयास थे कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए मास्को की निंदा की जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रूसी विदेश मंत्री ने भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन को कई मायनों में एक सफलता बताया। क्योंकि इसके नतीजों ने दुनिया को कई चुनौतियों पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। उन्होंने जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि जी-20 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन का मुद्दा नहीं उठेगा। हालांकि हम अपना बचाव करने के लिए तैयार थे।
एक प्रेस ब्रीफिंग में, रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि भारत ने जी-20 समिट में यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर पश्चिम को अपना विजन आगे बढ़ाने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ के जी20 सदस्यों ने शिखर सम्मेलन के एजेंडे को यूक्रेनीकरण करने के पश्चिम के प्रयासों को रोका। समूह में भारत की अध्यक्षता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन था। क्योंकि इसने ऐसे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश दिए। अपनी टिप्पणी में, रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ग्लोबल साउथ की एकजुट स्थिति ने पश्चिम को जी20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे को यूक्रेन पर केंद्रित करने से रोक दिया।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
11 Sep, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंगलुरु । सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.20 करोड़ रुपए मूल्य के 2.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को उनकी प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नौ सितंबर को हवाईअड्डे पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान हमने उनकी कमर बेल्ट के नीचे छुपाए गए इंसुलेशन टेप में लपेटा हुआ सोने का पेस्ट बरामद किया। पेस्ट को पिघलाने पर 2.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। दोनों यात्रियों को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कर्नाटक में ट्रक-बस की भिड़ंत, चार की मौत
11 Sep, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चित्रदुर्ग । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में सोमवार को गोल्लाहल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 150 के पास एक दुर्घटना में बस में यात्रा कर रहे चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह 3 बजे हुई जब कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) से जुड़ी बस एक ट्रक से टकरा गई। बस रायचूर से बेंगलुरु जा रही थी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चित्रदुर्ग जिला अस्पताल और हिरियुर सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की पहचान रायचूर की 35 वर्षीय मबम्मा, 40 वर्षीय रमेश, बेंगलुरु की 45 वर्षीय पर्वतम्मा के रूप में की गई। चौथे पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ।
जी 20 में अपनी ताकत का लोहा मनवाया भारत ने...
11 Sep, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को जी 20 समूह की अध्यक्षता सौंप दी। इस दौरान उन्होंने सिल्वा को पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नई वैश्विक संरचना में दुनिया की नई हकीकत को प्रतिबिंबित करने का आह्वान किया और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है। ऐसे में दुनिया के बड़े और जिम्मेदार संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है। यूएनएससी में अभी भी उतने ही सदस्य हैं, जितने इसकी स्थापना के समय में थे। इसका विस्तार होना चाहिए, यानी स्थायी देशों की संख्या बढऩी चाहिए।
जी-20 के दिल्ली घोषणा पत्र को इस लिहाज से सबसे कठिन दौर में आया ऐतिहासिक घोषणा पत्र कह सकते हैं। गौरतलब है कि पिछला जी-20 शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में हुआ था। बाली घोषणा पत्र में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े मुद्दे पर चीन और रूस दोनों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस घोषणा पत्र को चीन और रूस की आपत्ति को शामिल करके ही अंतिम रूप दिया गया था। दिल्ली में आयोजित जी-20 की शिखर बैठक में जिस तरह से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दूरी बनाई थी, उससे ऐसी चिंता थी कि कहीं यहां भी आम सहमति न बन पाए। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत के चेहरे के भाव देखने लायक थे। अमिताभ कांत ने इसके लिए अपने सहयोगी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वहीं विदेश मंत्री ने बताया कि इस स्थिति तक आने में ब्राजील, तुर्किए आदि ने बड़ी सहायता की। भारत ने आम सहमति के लिए कई स्तरों पर काफी प्रयास किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत के पास है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे। हमारा कर्तव्य है कि सुझावों की एक बार फिर से समीक्षा की जाए, ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है। मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें। हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे। इसके साथ मैं जी20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं।
ब्राजील ने भारत की सराहना की
लूला डी सिल्वा ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए भारत की सराहना की। ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर में जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा। ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा। दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी।
कूटनीतिक मोर्चे पर अब सक्रिय भूमिका में होगा भारत
सूत्रों के मुताबिक, जी20 में नई दिल्ली डिक्लेरेशन का स्वीकार होना, यह कूटनीतिक मोर्चे पर भारत की बड़ी जीत है। वजह, जी20 में सभी महाशक्तियां शामिल हैं। उनकी मौजूदगी में भारत ने सहमति का रास्ता निकाला है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान ने भी एयू को स्थायी सदस्य बनाने के मामले में बाधा खड़ी नहीं की। घोषणापत्र के नौवें पैरे में लिखा था, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि जी20, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच है। यह समूह भू-राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों को हल करने का मंच नहीं है। हालांकि हम स्वीकार करते हैं कि इन मुद्दों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण परिणाम हो सकता है। भारत ने यह बात कह कर चीन और रूस, दोनों को संदेश दे दिया। हालांकि चीन का कहीं नाम नहीं लिया।
रूस-यूक्रेन को भी कूटनीति से साध लिया
नई दिल्ली डिक्लेरेशन के 13वें पैरे में लिखा है, हम सभी राज्यों से क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक, बनाए रखने की अपील करते हैं। मानवीय कानून, शांति और स्थिरता की रक्षा करने वाली बहुपक्षीय प्रणाली सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान करते हैं। विभिन्न देशों के मध्य संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान और संकटों के हल के हल के लिए प्रयास करने के साथ ही कूटनीति और संवाद महत्वपूर्ण हैं। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था पर युद्ध के प्रतिकूल प्रभाव को संबोधित करने के अपने प्रयास में एकजुट होंगे। यूक्रेन में व्यापक एवं न्यायसंगत और टिकाऊ शांति का समर्थन करने वाली सभी प्रासंगिक और रचनात्मक पहलों का स्वागत करेंगे। बशर्ते, ये सभी पहल, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सभी उद्देश्यों और सिद्धांतों को कायम रखें। एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की भावना से राष्ट्रों के बीच शांतिपूर्ण, मैत्रीपूर्ण और अच्छे पड़ोसी संबंधों को बढ़ावा देना होगा। भारत ने ऐसा कर रूस और यूक्रेन के लिए एक संदेश और जी20 का स्टैंड क्लीयर कर दिया।
आदित्य एल1 की ऑर्बिट बढ़ाई
11 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । इसरो ने रविवार को रात करीब 2.30 बजे तीसरी बार आदित्य एल1 की ऑर्बिट बढ़ाई। इसके लिए कुछ देर के लिए थ्रस्टर फायर किए गए। आदित्य एल1 अब पृथ्वी की 296 किमी & 71,767 किमी की कक्षा में है। यानी अब इसकी पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी 71,767 किलोमीटर और सबसे कम दूरी 296 किलोमीटर है। इसरो ने बताया कि ये ऑपरेशन आईएसटीआरएसी बेंगलुरु से किया गया। इस दौरान सैटेलाइट को मॉरिशस और पोर्ट ब्लेयर में बने इसरो के ग्राउंड स्टेशनों से ट्रैक किया गया। 15 सितंबर को एक बार फिर आदित्य रु1 की ऑर्बिट बढ़ाई जाएगी।
अब 4 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, सही दाम ना मिलने से किसान सडक़ों पर फेंक रहे
10 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जून में 250 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब रिटेल (फुटकर) बाजार में 15 रुपए किलो पर आ गया है। इसके दाम गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं, किसानों के अनुसार थोक में इसके दाम 4 से 5 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। किसानों का कहना है कि लागत भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही। इसलिए किसान मंडी ना जाने वाले टमाटर को फेंक रहे हैं। व्यापारी भी मार्केट में बहुत कम आ रहे हैं।
किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर का एक्सपोर्ट बढ़ाए। भारत का टमाटर बांग्लादेश, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, सऊदी अरब और ओमान सहित कई देशों में जाता है। एक्सपोर्ट बढऩे से किसानों में सही दाम मिलने की उम्मीद है।इससे पहले जून में देशभर में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक कम होने से जुलाई-अगस्त में इसके भाव 250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए थे। यहां तक कि कई किसान ऊंचे दामों पर टमाटर बेचकर करोड़पति हो गए थे।