देश (ऑर्काइव)
आयुष्मान योजना का तीसरा फेज शुरू
18 Sep, 2023 09:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आयुष्मान योजना की तीसरा फेज (आयुष्मान 3.0)रविवार से शुरू हो चुका है। तीसरे फेज में कार्ड बनवाने की प्रोसेस को आसान बनाया गया है। इस बार आप खुद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। इस बार सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन होंगे। रजिस्ट्रेशन घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए संभव हो सकेगा। लोगों के इसके लिए मोबाइल फोन पर आयुष्मान कार्ड ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
इसके लिए लाभार्थी के नाम आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड की मदद से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए अप्लाई करने की सुविधा दी है। ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड या अन्य अपलोड करना होगा। इसके बाद सरकार आपकी रिक्वेस्ट को वैरिफाई करने के बाद आपका नाम योजना में रजिस्टर्ड कर देगा। हालांकि इस प्रोसेस से पहले आपको ये चेक कर लेना चाहिए की आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं।
इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यह पात्रता रखने वाले लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप 14555 पर काल कर सकते हैं। इसके अलावा आप साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।
अब एक सर्टिफिकेट से बनेंगे आधार-पैन व पासपोर्ट, अलग-अलग डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं
18 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे डॉक्युमेंट्स बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों में कई तरह के दूसरे डॉक्युमेंट्स मांगे जाते हैं। लेकिन अब केवल एक डाक्यूमेंट से ही ये सब बन जाएंगे। हालांकि अलग अलग डाक्यूमेंट्स में डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं। इससे कई बार आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और डॉक्युमेंट्स बनने में बहुत समय लग जाता है। अब इस समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक नया कानून लागू करने वाली है, जो लगभग सभी जरूरी कार्यों के लिए केवल बर्थ सर्टिफिकेट को प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल करने की छूट देता है। इस कानून के लिए संसद ने पिछले मानसून सत्र में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम, 2023 पारित किया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 11 अगस्त को अपनी सहमति दे दी। 1 अक्टूबर से एक नया संशोधित कानून प्रभावी होने जा रहा है जो स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, आधार कार्ड या पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने और विवाह के पंजीकरण जैसे कई कार्यों और सेवाओं के लिए एकल दस्तावेज के रूप में जन्म प्रमाण पत्र के उपयोग की सुविधा प्रदान करेगा। यह कानून पंजीकृत जन्म और मृत्यु के राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय डेटाबेस बनाने के लिए जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्रों के डिजिटल पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिक वितरण करने की सुविधा प्रदान करेगा।
सरकार का कहना है कि इससे नागरिकों के जन्म और मृत्यु के बारे में अधिक सटीक और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंचने में भी आसानी होगी। सरकार बर्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया भी आसान बना रही है, ताकि इसे प्राप्त करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह कानून गोद लिए गए, अनाथ, परित्यक्त, आत्मसमर्पण किए गए, सरोगेट बच्चे और एकल माता-पिता या अविवाहित मां के बच्चे की पंजीकरण प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का प्रावधान करता है। सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए रजिस्ट्रार को मृत्यु के कारण का प्रमाण पत्र प्रदान करना अनिवार्य बनाता है।
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैंठ, 10 दिनों में 5 आतंकी घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
17 Sep, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों में पांच बड़ी आतंकी घटनाओं ने अवाम की चिंता बढ़ा दी है। यहां सीमा पर से आतंक और घुसपैठ की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया है। अब सुरक्षा एजेंसियों को केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद विरोधी शीतकालीन रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। ऐसी दो घटनाएं रियासी जिले के चसाना क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिण में और राजौरी जिले के नरला क्षेत्र में और तीन घटनाएं उरी और बारामूला के बीच, उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा और अनंतनाग के पास हथलंगा में पर्वत श्रृंखला के उत्तर में हुईं। अधिकारियों का कहना है कि आतंकी गतिविधियों में यह तेजी सर्दियों की शुरुआत से पहले जम्मू-कश्मीर को गर्म करने की बढ़ती पाकिस्तानी कोशिशों की ओर इशारा करती है। जब भारी बर्फबारी के कारण उच्च उत्तरी इलाकों में घुसपैठ मुश्किल हो जाती है। एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि पीर पंजाल के दक्षिण के इलाकों में एलओसी के पार से हर मौसम में लॉन्चपैड से आतंकवादियों की घुसपैठ संभव रहती है।
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन लोलाब के उत्तर में चलने वाली शमशबरी रेंज और पीर पंजाल रेंज में बर्फ और कठिन पहाड़ी इलाके के कारण घाटी में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से सर्दियों से पहले अधिक संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादियों को भेजने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा स्थानीय भर्ती संख्या में गिरावट के कारण भी हो रहा है। गैर-पारंपरिक मार्गों का उपयोग करके हथियारों के बिना घुसपैठ भी बढ़ रही है। नियंत्रण रेखा के करीब हथियार और गोला-बारूद गिराने की भी घटनाएं हुई हैं, ताकि इन्हें भारतीय सीमा के अंदर आतंकवादी सहयोगियों द्वारा उठाया जा सके। घुसपैठ के मार्ग का तुरंत पता लगाने में कठिनाई की ओर भी इशारा किया।
इस साल जून तक के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से यूटी में मारे गए कुल आतंकवादियों में से 549 स्थानीय थे, जबकि 86 विदेशी मूल के थे। इस अवधि के दौरान आतंकियों को भर्ती करने वालों में कम से कम 133 स्थानीय रंगरूटों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया या उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसी अवधि में विदेशी आतंकवादियों की संख्या 17 थी। आंकड़ों से पता चला है कि मई 2023 में घाटी में 36 स्थानीय आतंकवादी और 71 विदेशी आतंकवादी मौजूद थे। और इसी अवधि में जम्मू क्षेत्र में संख्या 13 स्थानीय आतंकवादी और दो विदेशी आतंकवादी भी मौजूद थे।
सेना ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद
17 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हंदवाड़ा इलाके के वाड्डर बाला में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने दो एके-47 और एक एके-56 राइफल, 16 एके मैगजीन, एके राइफल के 328 कारतूस, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल के तीन कारतूस, एक यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) और चार यूबीजीएल राउंड सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन पांचवें दिन जारी है। सेना ने आतंकियों के पकड़ने के लिए जबरदस्त डेरा डाला हुआ है। अब तक सेना को ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर करने में सफलता मिली है। माना जा रहा है कि कोकरनाग के जंगलों में अब भी आतंकी मौजूद हैं। सेना ड्रोन से बम बरसा रही है और यहां रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है।
बता दें कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गए थे इसके बाद ही सेना ने यह ऑपरेशन चलाया हुआ है।
लोन एप्स भारत में होंगे पूरी तरह से बैन
17 Sep, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यदि आपको भी तुरंत लोन देने वाले एप्स से परेशानी है तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत में सभी तरह के इंस्टैंट लोन बैन होने वाले हैं। इसके लिए सरकार ने गूगल और एपल को आदेश दिया है। सरकार ने यह फैसला लोन एप्स के जरिए लोगों से हो रहे फ्रॉड को लेकर लिया है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज गुगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर कई एप्लिकेशन हैं जो भारतीयों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। हम एप्लिकेशन के एक सेट को ट्रैक कर रहे हैं जो लोन एप्लिकेशन हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने गुगल और एप्पल दोनों को एक सलाह जारी की है कि उन्हें असुरक्षित एप्लिकेशन या अवैध एप्लिकेशन को स्टोर पर लिस्ट नहीं करना चाहिए। सभी डिजिटल नागरिकों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इन एप्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरबीआई के साथ जल्द से जल्द बैठक की जाएगी और एक लिस्ट बनाई जाएगी। उस लिस्ट के आने के बाद सिर्फ वही एप इंस्टैंट लोन दे पाएंगे जो उस लिस्ट में शामिल होंगे। इसके लिए एक मानदंड बनाया जाएगा।
यशोभूमि का आज पीएम करेंगे लाकार्पण
17 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) के पहले पार्ट का इनॉगरेशन करेंगे। सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया। यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े एमआईसीई स्थानों में से एक होगा। यशोभूमि में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं। यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 11000 से अधिक लोगो के बैठने की क्षमता है, जिसमे 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जाएगा। पीएम द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सपेंशन का भी उद्घाटन करेंगे।
निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी
17 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोझिकोड । केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यहां 14 सितंबर से ही शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। दूसरी तरफ निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की संख्या 1008 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इनमें से 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। कोझिकोड जिले के बाहर संक्रमितों के संपर्क में 29 लोग आए हैं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मलप्पुरम के 22, वायनाड के 1 और कन्नूर-त्रिशूर जिले के 3-3 लोगों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। कोझिकोड में निपाह वायरस से 30 अगस्त को पहली और 11 सितंबर को दूसरी मौत हुई थी। 30 अगस्त को मृतक के अंतिम संस्कार में 17 लोग शामिल हुए थे। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।
मुंबई में अब नहीं चलेंगी डबल डेकर बस
17 Sep, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। पिछले 8 दशक से मुंबई की सडक़ों पर दौड़ रही डबल डेकर बसें अब नहीं चलेंगी। शुक्रवार को बस ने अगरकर चौक से सीप्ज तक अपना आखिरी सफर तय किया। बस को फूलों और गुब्बारों से सजाकर विदाई दी गई। इसमें आखिरी बार सफर करने के लिए भीड़ लगी रही।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इन बसों से जुड़ी यादों को लेकर इमोशनल रिएक्शन्स दिए। बिजनसमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट पर बस का फोटो शेयर करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस, मैं अपने बचपन की सबसे खास यादें चोरी होने की रिपोर्ट कराना चाहता हूं।
बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट प्रदूषण कम करने के लिए इन डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदल रहा है। बेस्ट ने सभी डीजल डबल-डेकर बसों को बंद करने की घोषणा की थी, इनकी जगह इलेक्ट्रिक एसी डबल-डेकर बसें लेंगी। ऐसी 25 बसें पहले से शहर में चल रही हैं। भारत सरकार प्रदूषण कम करने के लिए 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाली बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस कर रही है। 2030 तक डीजल से चलने वाली सभी बसों को इलेक्ट्रिक, सीएनजी बसों से रिप्लेस किया जाएगा।
अनंतनाग में एक, बारामूला में तीन आतंकी ढेर
17 Sep, 2023 08:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अनंतनाग के कोकेरनाग में चल रहे ऑपरेशन की स्थिति की समीक्षा की। उधर, बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार यानी 16 सितंबर को सेना ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास पड़ी है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण बॉडी नहीं उठाई जा सकी है। तीनों की पहचान होना बाकी है।
उरी-हथलंगा में शनिवार को सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। ये वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया था।
पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 12 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में 13 सितंबर से एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां भी आतंकियों की तलाश जारी है। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की और सैनिकों ने उनका मुकाबला किया। दो आतंकवादियों के शव मिल गए हैं, लेकिन आसपास के इलाके में एक पाकिस्तानी चौकी से गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में दिक्कत हो रही है। ऑपरेशन जारी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ‘गांधी दर्शन’ आज करेगा रन फॉर स्वस्थ भारत का आयोजन
17 Sep, 2023 06:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘गांधी दर्शन’ द्वारा 17 सितंबर को प्रातः 7 बजे 10 कि.मी. की‘रन फॉर स्वस्थ भारत’ का आयोजन किया जाएगा। हैल्थ फिटनेस के सहयोग से आयोजित यह दौड़ गांधी दर्शन राजघाट में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से आरंभ होगी, जिसमें 1000 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं ‘गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति’ के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि दौड़ गांधी दर्शन राजघाट से प्रारंभ होकर कनॉट प्लेस का चक्कर लगाकर वापिस गांधीदर्शन पर समाप्त होगी।
गोयल ने कहा कि विश्व के बड़े नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर धावकों के हाथ में मोदी जी ने गांधी जी के सपने को साकार करते हुए जो योजनाएं बनाईं हैे, उनके प्लेकार्ड होंगे। इसमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’, वसुधैव कुटुम्बकम, ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास’ के प्लेकार्ड शामिल होंगे।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति’ के चेयरमैन हैं और वे सच्चे अर्थों में गांधी जी शिक्षाओं व विचारों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गांधीजी का सपना था कि भारत स्वच्छ बने, यहां की नारी सशक्त हो, आयुर्वेद, योग जैसी पद्धतियों का इस्तेमाल कर लोग स्वस्थ व सुगठित बनें। उनके आदर्शों पर चलते हुए मोदीजी भी स्वच्छता, शौचालय, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, योगा, नारी सशक्तिकरण जैसी योजनाओं को अमल में ला रहे हैं।
गोयल ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करके मोदीजी ने पूरे विश्व को भारत की ताकत का अहसास करवाया है। गांधी के बाद मोदी ही देश के ऐसे दूसरे नेता हैं जिनके विचारों का सम्मान आज देश ही नहीं पूरी दुनिया करती है।
खेल मंत्री की दो टूक, अब नहीं होगी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज
16 Sep, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद जब तक बंद नहीं करेगा तब तक भारत द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। यह बात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही है। गौरतलब है कि श्रीलंका में एशिया कप खेला जा रहा है। अगले महीने भारत एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उहोंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले फैसला किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज तब तक नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और सीमापार घुसपैठ पर रोक नहीं लगाता। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि हम पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे जब तक वे आतंकवाद, सीमा पार हमलों और घुसपैठ को खत्म नहीं कर देते। मुझे लगता है कि देश और देश की भावनाएं जनता भी वैसी ही है। उनका यह बयान अनंतनाग में हुए एनकाउंटर के बाद आया है, जिसमें भारत ने तीन अफसरों को खो दिया। इस घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।
बता दें कि अनंतनाग जिले में चल रही एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स की क्यूआरटी की कमान संभाल रहे सेना के एक कर्नल की जान चली गई। सेना के एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक भी कोकेरनाग क्षेत्र में दुश्मन की गोलीबारी में शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और डीएसपी की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और हुमायूं भट के रूप में की गई। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने साल 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, उस श्रृंखला के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध निलंबित कर दिए गए हैं।
भारतीय छात्रा की मौत पर सिएटल पुलिस आई कटघरे में, लगाई 11,000 डॉलर कीमत
16 Sep, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अमेरिका की सिएटल शहर की पुलिस भारतीय छत्रा की मौत की कीमत लगाकर कटघरे में आ गई है। बता दें कि सात महीने पहले एक भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडूला की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी। जाह्नवी को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी, वो गाड़ी सिएटल पुलिस की थी और उसे एक पुलिस अफसर ही चला रहा था। मगर जाह्नवी की मौत के 7 महीने बाद अब एक ऐसा सच सामने आया है, जिसने पूरे सिएटल पुलिस विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अमेरिका के सिएटल पुलिस ऑफिसर्स द्वारा भारतीय मूल की छात्रा जाह्नवी कंडूला की रोड एक्सीडेंट में हुए मौत पर हंसने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड अपने अधिकारी के बचाव में सामने आया, जो इस साल की शुरुआत में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के बाद असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए पाया गया था, उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा साझा किए गए पुलिस कार्यों के कुछ वायरल वीडियो पूरी कहानी को समझाने में विफल हैं। वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के छात्र जाह्नवी कंडुला को 23 जनवरी, 2023 की रात को एक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी केविन डेव ने टक्कर मार दी थी। ड्रग ओवरडोज़ की कॉल की रिपोर्ट के अनुसार वह 119 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गाड़ी चला रहा था। सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए एक बॉडीकैम फुटेज में, अधिकारी डैनियल ऑडरर ने घातक दुर्घटना के बारे में हंसते हुए कहा कि डेव की गलती हो सकती है या आपराधिक जांच आवश्यक है। वहीं जांच के लिए हादसे वाली जगह पर जाते समय वीडियो में ऑडरर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, हां, बस एक चेक लिखो। 11,000 अमेरिकी डॉलर। वह वैसे भी 26 साल की थी, उसकी कीमत सीमित थी। इससे छात्रा की मौत पर बवाल मचा हुआ है।
भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर अधर में लटका व्यापार मिशन
16 Sep, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नईदिल्ली। कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी चरमपंथियों की गतिविधियों को लेकर उत्पन्न तनाव के चलते भारत और कनाडा के बीच व्यापार मिशन अधर में लटक गया है। योजना इस साल अक्टूबर में शुरू होनो वाली थी, मगर दोनों देशों के बीच व्यापक व्यापार वार्ता रुक जाने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक बैठक के दौरान तनाव था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद पीएमओ ने कथित तौर पर कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त करने के लिए ट्रूडो की सार्वजनिक रूप से आलोचना की, जबकि ट्रूडो ने कनाडा की राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप पर चिंता जताई।
शुक्रवार को जारी एक बयान में, कनाडाई व्यापार मंत्री मैरी एनजी के एक प्रवक्ता ने व्यापार मिशन बंद करने का स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही किसी को भेजने संबंधी भविष्य की कोई तारीख दी। इस व्यापार वार्ता के लिए कनाडा के अधिकारी मुंबई जाने वाले थे, जहां ऑटोमोबाइल, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाना था। एनजी के प्रवक्ता ऐलिस हेन्सन ने कहा कि वे भारत में आगामी व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं। अगले साल वे कारोबार को जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम ले जाएंगे।
कनाडा और भारत भी शीघ्र प्रगति व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की दिशा में औपचारिक बातचीत चल रही थी। मगर ट्रूडो की भारत यात्रा से कुछ समय पहले यह पता चला कि उन वार्ताओं को रोक दिया गया है। एनजी ने इस सप्ताह मीडिया से कहा कि दोनों पक्ष अधिक स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श करने के लिए बातचीत पर सोच विचार करने के लिए समय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इन बातचीतों का एक सामान्य हिस्सा है।
भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत के सामने कुछ मुद्दे गंभीर चिंता का विषय हैं। पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में ट्रूडो के साथ इन मुद्दों पर प्रकाश डाला था। हम इसे आगे बढ़ाने से पहले इनमें से कुछ मुद्दों के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। कनाडा में चरमपंथी गुट खालिस्तान के भारत विरोधी प्रदर्शनों को लेकर मोदी सरकार हमेशा कनाडा की ट्रूडो सरकार से सवाल करती रही है। ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश किसी भी हिंसा या नफरत की निंदा करता है, लेकिन उसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की रक्षा भी करनी चाहिए।
आईएसआईएस के शक में एनआईए ने की तमिलनाडु में छापेमारी
16 Sep, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । एनआईए ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार एनआईए ने शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। ये छापेमारी कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी आईएसआईएस के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की कई टीम कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की ये कार्रवाई जारी है। एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस के रोल की जांच करने के संबंध में एक मामला दर्ज किया था। ये मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि एनआईए की टीम जो छापेमारी कर रही है उसका उद्देश्य है कि छापेमारी के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाए। टीम उन लोगों को ढूंढ रही है जिन्हें आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने क्रेडिट सुइस को किया पेमेंट
16 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद संकट के दौर से गुजर रही विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने स्विटजरलैंड की बैंक क्रेडिट सुइस को 1.5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया है। कंपनी ने कहा, ‘स्पाइसजेट लिमिटेड ने क्रेडिट सुइस को 1.5 मिलियन डॉलर का पेमेंट कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया है।’ एयरलाइन कंपनी ने बताया कि उसने 14 सितंबर को क्रेडिट सुइस को पैसे की अदायगी की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर स्पाइसजेट ने 15 लाख डॉलर की अदायगी क्रेडिट सुइस को कर दी जिसके बाद कंपनी के शेयर फिर से चढ़ने लगे। बाजार के खुलते ही कंपनी के शेयर जहां 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे वहीं 10 बजकर 55 मिनट पर कंपनी के शेयर 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39.69 पर ट्रेड कर रहे थे।
गौरतलब है कि 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट सुइस को भुगतान के मामले में स्पाइसजेट एयरलाइन के चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ सख्त रुख दिखाया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 22 सितंबर तक अजय सिंह क्रेडिट सुइस को पांच लाख डॉलर की किस्त का भुगतान कर दें और साथ ही 10 लाख डॉलर के डिफॉल्ट अमाउंट का भी भुगतान करने को कहा गया था।
एक कोर्ट फाइलिंग से पता चलता है कि इस साल मार्च में क्रेडिट सुइस ने अदालत के आदेशों की ‘जानबूझकर अवमानना’ करने के लिए और दोनों पक्षों बीच समझौते के अनुसार कई मिलियन डॉलर का बकाया भुगतान करने में विफलता पर अजय सिंह और स्पाइसजेट के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बता दें कि यह सिलसिला 2015 से ही चल रहा है। 2015 से ही क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट लगभग 24 मिलियन डॉलर के अवैतनिक बकाया के क्रेडिट सुइस के दावे पर कानूनी विवाद में लगे हुए हैं, जिसके कारण मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि एयरलाइन को 2021 में बंद कर दिया जाए।