देश (ऑर्काइव)
इस साल 6500 अमीर भारतीय छोड़ेंगे देश
23 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हर साल लाखों लोग बेहतर रोजगार के लिए विदेश जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच सैकड़ों ऐसे अमीर लोग हैं, जो हर साल देश छोड़कर विदेश में बस जाते हैं। वैसे अमीर लोगों का विदेश जाकर बसना कोई नई बात नहीं है। एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल भी बड़े पैमाने पर अमीर भारतीय देश छोड़ सकते हैं। वैसे सबसे ज्यादा इस साल चीन से करोड़पति दूसरे देश में जाकर बसेंगे। भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में भारत के लिए थोड़ा चिंता का विषय है कि आखिर करोड़पति देश क्यों छोड़ रहे हैं। हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के मुताबिक 2023 में 6500 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स देश छोड़कर जा सकते हैं। हालांकि ये संख्या पिछले साल से कम है, जब साढ़े 7 हजार लोग भारत छोड़कर गए थे। 2022 में 7500 भारतीयों ने छोड़ा देश दुनियाभर में वेल्थ और इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन पर नजर रखने वाली हेनले की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों में अपना आशियाना बनाने वालों में सबसे ज्यादा तादाद चीन की है, जहां से इस साल 13500 अमीरों के पलायन का अनुमान है। जबकि पिछले साल 10,800 अमीर चीन छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस गए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रिटेन है। जहां से इस साल 3200 करोड़पतियों के देश छोडऩे का अनुमान है। वहीं रूस से 3 हजार हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के दूसरे देशों में जाने का अनुमान है और ये इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। दुनियाभर में अमीरों के पलायन का ट्रेंड हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि करोड़पतियों का देश छोडऩा कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है। इसके पीछे दलील है कि 2031 तक करोड़पतियों की आबादी लगभग 80 फीसदी तक बढ़ सकती है। इस दौरान भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते वेल्थ मार्केट में से एक होगा। इसके साथ ही देश में फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और फार्मा सेक्टर से सबसे ज्यादा करोड़पति निकलेंगे। ऐसे में भारत के लिहाज से ये नंबर 2022 में कम हो जाना एक बड़ी राहत की खबर है।
भाजपा के मिशन 2024 को मिली मजबूती, NDA में शामिल हुई कुमारस्वामी की पार्टी JDS
22 Sep, 2023 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा और बढ़ गया है। जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गया है। जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज (शुक्रवार) दोपहर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
इंफाल में कर्फ्यू लगने के बाद हालात में सुधार
22 Sep, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी दो जिलों में कर्फ्यू लगने के बाद शुक्रवार को हालात चिंताजनक के साथ सामान्य रहा। गुरुवार को पुलिस स्टेशनों में प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के बाद जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। दरअसल, प्रदर्शनकारी उन पांच युवकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने वर्दी पहनने और हथियार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पूर्वी इंफाल जिले के पोरोम्पट हेंगेंग और पश्चिमी इंफाल जिले के सिंग्जामेई और क्वाकेथेल पुलिस स्टेशन पर हमला के दौरान 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे, उनमें से ज्यादातर महिलाएं थी। घायलों में आरएएफ के जवान में शामिल थे। पूर्वी और पश्चिमी इंफाल के अधिकारियों ने नगर पालिका, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी के कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और विमान यात्रियों को कर्फ्यू के दायरे से छूट दी है।
वहीं थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर समेत इंफाल घाटी में कर्फ्यू में ढील दी गई है, जिससे की आम नागरिक जरूरत और रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकल सके। थौबल जिले में सुबह के पांच से लेकर रात के नौ बजे तक और बिष्णुपुर में सुबह के पांच से लेकर शाम के पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।
वैज्ञानिकों को संचार सर्किट को सक्रिय करने में मिलेगी मदद
22 Sep, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर 23 अगस्त को सफल लैंडिंग होने के बाद लैंडर और रोवर लगातार इसरो को जानकारी भेजने के लिए काम कर रहे हैं। इसरो चंद्र मिशन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है और चंद्रयान-3 मिशन के दूसरे चरण के लिए तैयारी कर रहा है। इस बीच विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के लिए आज यानी 22 सितंबर का दिन बेहद खास है।
दरअसल, चंद्रमा के साउथ पोल पर आज एक बार फिर से सूर्योदय होगा। सूर्योदय के चलते इसरो चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर एक बार फिर ‘जगाने’ की कोशिश करेगा। सूर्योदय को देखते हुए इसरो के वैज्ञानिकों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चांद के शिव शक्ति प्वाइंट पर सूर्योदय होने के साथ ही शुक्रवार को लैंडर और रोवर को एक बार फिर एक्टिव करने की कोशिश की जाएगी।
इसरो वैज्ञानिकों को इस प्रक्रिया से महत्वपूर्ण घटना की होने की उम्मीद है। विक्रम और प्रज्ञान का जागरण। सूर्योदय के साथ ही चंद्रमा पर तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ जाएगा, इससे वैज्ञानिकों को संचार सर्किट को सक्रिय करने में मदद मिलेगी। इस प्रक्रिया को "वेक-अप सर्किट" के तौर पर जाना जाता है।
संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चंद्र मिशन पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विक्रम और प्रज्ञान को जगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, "जब हम आज रात धरती पर सोएंगे, विक्रम और प्रज्ञान शायद चंद्रमा पर जागेंगे।"
विक्रम लैंडर के जागने की संभावनाओं पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन से जुड़ा हर कोई चंद्रमा पर तापमान बढ़ने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, "जैसे ही तापमान शून्य से 10 डिग्री ऊपर जाएगा, एक वेक-अप कॉल जाएगी और विक्रम और प्रज्ञान अपनी नींद से उठ जाएंगे।"
विक्रम लैंडर 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा था और चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
नशे में धुत यात्री ने हवा में विमान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की करी कोशिश
22 Sep, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी से अगरतला जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार (21 सितंबर) को एक सिरफिरे यात्री ने हवा में उड़ान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। शख्स की इस हरकत से यात्री घबरा गए। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री की पहचान पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया के बिस्वजीत देबाथ (41) के रूप में हुई है। उसे फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने कहा, "गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे नशे में धुत एक यात्री ने हवा में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। हालांकि, अन्य यात्रियों ने उसकी इस हरकत को रोका और विरोध किया। विमान अगरतला में सुरक्षित लैंड कर गया।"
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब विमान अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे के रनवे से 15 मील की दूरी पर उड़ान भर रहा था। सहायक महानिरीक्षक (AIG), कानून एवं व्यवस्था, ज्योतिषम्न दास चौधरी ने कहा कि दूसरों के जीवन को खतरे में डालने की कोशिश करने के लिए यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए यात्री से पूछताछ की जाएगी और आगे की जांच जारी है।
देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा
21 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हल्द्वानी (उत्तराखंड): देश में हाथियों पर लगातार संकट मंडरा रहा है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले 14 साल में देश के विभिन्न राज्यों में 1,357 हाथियों की मौत हुई है. इसमें करंट से 898, ट्रेन से कटकर 228, शिकारियों द्वारा 191 हाथी मारे गए हैं. 40 हाथियों को जहर खिलाकर मौत के घाट उतारा गया है.
आरटीआई में हाथियों पर बड़ा खुलासा: उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि जून माह में केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी, प्रधानमंत्री कार्यालय से कुछ सूचनाएं मांगी थीं. प्रोजेक्ट हाथी के वैज्ञानिक डॉ. मुथामिज़ सेलवन की तरफ से जवाब आया. जवाब में बताया गया है कि देश में सबसे ज्यादा हाथियों की मौत करंट से हुई है.
14 साल में असमय मर गए 1,357 हाथी: 898 हाथी पिछले 13 सालों में बिजली के तारों में उलझ कर मौत की नींद सो गए. हाथियों की मौत का दूसरा बड़ा कारण ट्रेन से कटकर मौत होना बताया गया है. ट्रेन से कटकर 228 हाथियों ने जान गंवाई है. ट्रेन से कटकर उत्तराखंड में 27 हाथी मारे जा चुके हैं. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार देश में हाथियों की अनुमानित संख्या में नार्थ ईस्ट के अरुणाचल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, मणिपुर और मिज़ोरम में मिलाकर 10,139 हाथी हैं.
भारत में हैं 29, 964 हाथी: ईस्ट सेंट्रल रीजन में ओडिसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (दक्षिण) में 3,128 हाथी हैं. नार्थ वेस्ट रीजन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल में 2,085 हाथी हैं. साउथ रीजन के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार आइलैंड में 14,612 हाथी हैं. हाथियों का देश भर में कुल योग 29,964 है.
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल: आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि जिस तरह से देश में हाथियों की आकस्मिक मौत हो रही है, कहीं न कहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भारी भरकम विभाग को बजट भी काफी बड़ा मिलता है. उसके बावजूद भी हाथियों की असामयिक मौत चिंताजनक बन रही है. ऐसे में केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय को हाथियों की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है.
व्हाट्सएप से पुलिस कम्प्लेन को HC ने दिखाई हरी झंडी, कहा- FIR दर्ज करने के कानूनों के अनुरूप
21 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: जहां देश भर की अदालतें अदालत में व्हाट्सएप के प्रयोग की स्वीकार्यता पर अलग-अलग राय रखती हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि पुलिस को एक शिकायत व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मेसेज के रूप में भेजी गई थी.
जो कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों का “पर्याप्त अनुपालन” है, जो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया का विवरण देता है.
यह टिप्पणी तब आई जब अदालत संपत्ति विवाद के एक मामले में व्हाट्सएप पर प्राप्त शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. शिकायतकर्ता ने बाद में श्रीनगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया और दावा किया कि श्रीनगर पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रही है.
एचसी के आदेश के अनुसार, शिकायतकर्ता की याचिका पर कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत ने श्रीनगर पुलिस को मामले में जांच करने का आदेश दिया.
हालांकि, मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज करने को विवाद में शामिल पक्षों में से एक ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, इस आधार पर कि सीआरपीसी के प्रावधान के अनुसार एक पुलिस अधिकारी और स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) को सूचित करना आवश्यक है. लेकिन ऐसा किए जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत का अनुपालन नहीं किया गया, क्योंकि शिकायत व्हाट्सएप पर SHO के नंबर पर भेजी गई थी.
हालांकि, इस महीने हाई कोर्ट ने माना कि व्हाट्सएप पर भेजी गई शिकायत भी एफआईआर दर्ज करने के कानूनी प्रावधानों के अनुपालन के बराबर है.
भारत में, प्रक्रियात्मक कानून के साथ पढ़े जाने वाले सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत ईमेल पर की गई शिकायत को पहले से ही एफआईआर के रूप में दर्ज करने की अनुमति है.
व्हाट्सएप शिकायतों पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख HC का फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत भर की अदालतें कानून की अदालतों में सबूत के रूप में व्हाट्सएप चैट की वैधता पर सवाल उठा रही हैं, कुछ आदेश मुकदमेबाजी में उनकी स्वीकार्यता से इनकार करते हैं.
‘प्रावधानों का अनुपालन’
सीआरपीसी की धारा 154 के अनुसार, संज्ञेय अपराध से संबंधित जानकारी सबसे पहले पुलिस अधिकारी को दी जानी चाहिए. यदि सूचना मौखिक रूप से दी गई है, तो पुलिस अधिकारी को उसे लिखित रूप में देना होगा.
फिर शिकायत पर शिकायतकर्ता द्वारा हस्ताक्षर किया जाना चाहिए और उसके लिए एक अलग किताब तैयार किया जाना चाहिए.
यदि इसका पालन नहीं किया जाता है और एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है, तो सीआरपीसी धारा शिकायतकर्ता को जानकारी दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन के प्रभारी से संपर्क करने की अनुमति देती है.
यदि इससे भी मदद नहीं मिलती है, तो व्यक्ति के पास मजिस्ट्रेट से संपर्क करने का विकल्प होता है.
वर्तमान मामले की सुनवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एचसी के न्यायमूर्ति जावेद इकबाल वानी ने कहा कि ऐसा कहा जा सकता है सीआरपीसी की धारा 154 के प्रावधानों को पूरा किया गया है.
अदालत ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता की SHO के साथ व्हाट्सएप चैट, जहां शिकायतकर्ता ने अधिकारी से शिकायत की थी, सीआरपीसी की धारा 154 के प्रावधानों का पर्याप्त अनुपालन है.
अदालत ने कहा, “उपरोक्त तथ्य अनिवार्य रूप से सीआरपीसी की धारा 154 (1) और 154 (3) के पर्याप्त अनुपालन के बराबर हैं और इस तरह शिकायतकर्ता प्रतिवादी के बारे में सुरक्षित रूप से कहा जा सकता है कि उसने प्रावधानों को लागू करने के लिए आवश्यक तरीके का अनुपालन किया है.”
न्यायमूर्ति वानी ने कहा कि भले ही व्हाट्सएप चैट प्रारंभिक शिकायत का हिस्सा नहीं थी, क्योंकि प्रक्रिया का अनुपालन किया गया था, इसका मजिस्ट्रेट के समक्ष वर्तमान शिकायत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
पिछले निर्णय
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में भारत भर की अदालतों ने मुकदमेबाजी में व्हाट्सएप एक्सचेंजों की स्वीकार्यता पर अलग-अलग आदेश दिए हैं.
2021 में, तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश, एन.वी. रमना और न्यायमूर्ति ए.एस. की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने बोपन्ना और हृषिकेश रॉय ने कहा था कि व्हाट्सएप पर कुछ भी बनाया या नष्ट किया जा सकता है और ऐसे संदेशों का कोई स्पष्ट मूल्य नहीं है.
शीर्ष अदालत ने तब कलकत्ता एचसी के फैसले को खारिज करते हुए कहा था, “हम व्हाट्सएप संदेशों को कोई महत्व नहीं देते हैं”, जिसने नगर निगम अनुबंध विवाद के एक मामले में चैट को सबूत के रूप में स्वीकार किया था.
उच्च न्यायालयों ने पहले भी कहा है कि व्हाट्सएप पर “फॉरवर्डेड” संदेशों को सबूत के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह साक्ष्य कानून के तहत दस्तावेज़ के रूप में योग्य नहीं है.
नगर निगम अनुबंध विवाद मामले में व्हाट्सएप संदेशों के साक्ष्य मूल्य को खारिज करने से एक साल पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के ‘अम्बालाल साराभाई एंटरप्राइज … बनाम केएस इंफ्रास्पेस एलएलपी लिमिटेड’ मामले में बिल्कुल विपरीत निर्णय दिया था.
उस मामले में, अदालत ने कहा था कि ऐसे संदेश, जो मौखिक संचार हैं, अदालत द्वारा ऐसे संचार की “संचयी व्याख्या” का मामला है.
अदालत ने ऐसी चैट को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति देते हुए कहा था कि ”यह समझने के लिए कि क्या कोई निष्कर्ष निकला है, ईमेल और व्हाट्सएप संदेशों को संचयी रूप से पढ़ना और समझना होगा.”
ऐसे उदाहरण भी हैं जब उच्च न्यायालयों ने ऐसी चैट को तस्करी और वैवाहिक मामलों में सबूत के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.
और इस साल की शुरुआत में, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक आरोपी को जमानत देने की शर्तों में से एक के रूप में व्हाट्सएप चैट इतिहास को हटाने के खिलाफ चेतावनी दी थी.
बुजुर्ग महिला को कार से कुचलने के बाद आरोपी ने किया नेकी का ढोंग, पढ़ें पूरी कहानी
21 Sep, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Road Accident In Mumbai : मुंबई में पिछले सप्ताह एक महिला का रोड एक्सीडेंट हुआ. एक व्यक्ति जिसके कार के सामने महिला कथित तौर पर बेहोस होकर गिरी थी, ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग महिला के परिजनों ने उसका धन्यवाद किया.
फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया. सुनने में यह कहानी जितनी टेढ़ी है उतनी ही टेढ़ी यह असलियत में भी है. आइए जानते है कि कैसे एक व्यक्ति खुद बुजुर्ग महिला को नुकसान पहुंचाता है और नेकी का ढोंग करता है.
घटना मध्य मुंबई की है जहां पिछले सप्ताह 73 साल की बुजुर्ग महिला को कार से कुचलने के बाद खुद को भला मानस साबित करने के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाने और घटना को महज दुघर्टना साबित करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि मध्य मुंबई के सियोन में मंदिर जाने के लिए निकलीं पुष्पा धनजी केनी को सड़क पार करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इस्माल अंसारी ने घटना के बारे में यह दावा किया कि 10 सितंबर को सड़क पार करते हुए महिला अचानक बेहोश हो गयीं और उसकी गाड़ी के सामने गिर गयीं. लेकिन जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो आरी असलियत निकलकर सामने आई. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि बुजुर्ग महिला को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद आरोपी ने महिला के मोबाइल से उनकी बेटी को कॉल किया और बताया कि चक्कर आने के बाद वह सड़क पर गिर गयी थीं और वह उन्हें सियोन अस्पताल ले जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी मध्य रेलवे में मुख्य बुकिंग लिपिक है. अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने केनी की बेटी से अस्पताल पहुंचने को कहा और जब महिला की बेटी अस्पताल पहुंची तब उसने उसकी मां को समय से मदद पहुंचाने को लेकर आरोपी को धन्यवाद दिया. हालांकि, इस घटना के अगले ही दिन इलाज के दौरान केनी की मौत हो गयी और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मामले की आगे की जानकारी देते हुए सियोन थाने के एक अधिकारी ने यह बताया कि जब संबंधित इलाके का पिछले शनिवार का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तब पता चला कि बुजुर्ग महिला केनी को अंसारी ने अपनी कार से टक्कर मारी थी. अधिकारी ने यह फुटेज केनी के बेटे और कार चालक को भी दिखाया. पुलिस के अनुसार, केनी के बेटे से मिली तहरीर के आधार पर सियोन थाना पुलिस ने अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पहले से और होंगे बेहतर, निर्माण में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल
21 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली. देश के एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे का नाम लेते ही आंखों के सामने शानदार चमचमाती सड़कों की तस्वीर होती है. वाहन चालकों को भी इन एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करना खूब भाता है.
आपको यह सुनकर और भी अच्छा लगेगा कि जल्द ही एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पहले से और सुविधाजनक होंगे. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है.
एनएचएआई और डीएमआरसी के बीच समझौता हुआ है. इसके तहत मेट्रो की तकनीक का इस्तेमाल एनएचएआई ने सड़क और सुरंग निर्माण में करेगा. एनएचएआई के चेयरमेन संतोष कुमार यादव और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह पहल एनएचएआई के ‘डिज़ाइन डिवीजन’ को मजबूत करेगी. यह डिवीज़न देश भर में एनएचएआई पर पुलों, संरचनाओं, सुरंगों और रिइन्फोर्स्ड अर्थ (आरई) दीवारों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव की समीक्षा करता है.
समझौते के अंतर्गत, दिल्ली मेट्रो रेल निगम चल रही परियोजनाओं में सभी पुलों/संरचनाओं के डिजाइन की समीक्षा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सेवाएं प्रदान करेगा. समझौते के तहत बिना किसी नियम से चयनित पुलों, संरचनाओं, सुरंगों, आरई दीवारों और अन्य विशेष संरचनाओं के डिजाइन की समीक्षा भी शामिल है. डीएमआरसी डीपीआर फेज में स्टैंड-अलोन पुलों और विशेष संरचनाओं की समीक्षा करने के लिए एनएचएआई का सहयोग भी करेगा.
बच्चों को सोशल मीडिया की लत से बचाने उम्र सीमा करने विचार
20 Sep, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग बच्चे खूब कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें लत से बचाने के लिए उम्र की सीमा तय करने पर विचार होना चाहिए। इस तरह की टिप्प्णी कर्नाटक हाईकोर्ट ने की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार को इस दिशा में भी ध्यान देना चाहिए। हाईकोर्ट ने एक मौखिक टिप्पणी में कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए लोगों की उम्र ‘कम से कम 21’ होनी चाहिए। कर्नाटक हाईकोर्ट में दो न्यायाधीशों की बेंच कुछ सोशल मीडिया अकाउंट और ट्वीट्स को ब्लॉक करने के केंद्र के आदेश को दी गई चुनौती को खारिज करने के खिलाफ एक्स कॉर्प की अपील पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने पहले केंद्र सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया कंपनी की याचिका खारिज कर दी थी और आदेशों का पालन नहीं करने पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह मामला तब सामने आया जब केंद्र सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि कानून में अब कुछ ऑनलाइन गेम तक पहुंचने से पहले उपयोगकर्ता के पास आधार और अन्य दस्तावेज होना आवश्यक है। अदालत ने तब पूछा कि ऐसी पहचान को सोशल मीडिया तक भी क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है।
जस्टिस जी नरेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाएं। मैं आपको बताऊंगा कि बहुत कुछ अच्छा होगा। आज के स्कूल जाने वाले बच्चे इसके आदी हो गए हैं। मुझे लगता है कि आबकारी नियमों की तरह इसकी भी एक उम्र सीमा तय होनी चाहिए। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि बच्चे 17 या 18 साल के हो सकते हैं, लेकिन क्या उनमें यह निर्णय लेने की परिपक्वता है कि देश के हित में क्या (अच्छा) है और क्या नहीं? न केवल सोशल मीडिया पर, बल्कि इंटरनेट पर भी ऐसी चीजें हटाई जानी चाहिए, जो मन को विषाक्त करती हैं।
चेन्नई जा रहे विमान का आपात गेट खोलने से मची हड़कम्प के बाद आरोपी गिरफ्तार
20 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नईदिल्ली। दिल्ली से चेन्नई जा रही 6ई 6341 इंडिगो विमान उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। यात्री की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है। यात्रियों की जान जाखिम में डालने वाले इस यात्री को एयरपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आगे की जांच के लिए आरोपी को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया है। इंडिगो कंपनी भी यात्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी क्योंकि उसने अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाली। बता दें कि इससे पहले भी 8 जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने टेक ऑफ के दौरान विमान के इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया था। इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई थी। फ्लाइट लैंड होते ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया था।
हर साल 10 मिलियन कैंसर के नए मामले आते हैं सामने
20 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वर्तमान समय में दुनिया भर में हर साल 10 मिलियन कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। बीमारी के प्रति जागरुकता न होने के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह कहना है विश्व स्वास्थ्य संगठन का। कैंसर के शुरुआती लक्षण थकान, खांसी, सांस लेने में परेशानी होना, निगलने में दिक्कत होना, त्वचा पर गांठ महसूस होना, वजन बढ़ना या फिर कम होना, त्वचा का रंग बदलना और रात में पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द होते रहना, मल में खून आना जैसे कई कारण हो सकते हैं। इसके बढ़ने के कई कारण होते हैं। शरीर में कुछ सेल जब अनियंत्रित रुप से बढ़ने लगे तो कैंसर की शुरुआत होती है। अनियंत्रित तौर पर बढ़ने वाली यह कोशिकाएं पूरे शरीर में फैलकर शरीर के बाकी सेल्स को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इसके शुरुआती लक्षणों पर गौर करके बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।हालांकि कुछ अनुवांशिक कारणों से भी यह हो सकता है। ऐसे में यदि आपके घर में किसी को कैंसर है तो समय रहते अपना टेस्ट जरुर करवाएं। इसके अलावा तंबाकू और सिगरेट मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण बनते हैं।
दिनचर्या में हम जो भी खाते-पीते हैं जिस हवा में सांस लेते हैं उनमें ऐसे कई तरह के तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं। आजकल मार्केट में पाए जाने वाला ज्यादा फल और सब्जियां कीटनाश्कों से दूषित होती है जिनका सेवन करने से शरीर पर गलत असर पड़ता है। ऐसे में कुछ फूड्स भी कैंसर का कारण बनते हैं। ऑफिस, घर के चलते जो लोग खुद को एक्टिव नहीं रख पाते हैं उन्हें कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। शोध की मानें तो जो लोग एक्सरसाइज करते हैं उनमें इस खतरनाक बीमारी का जोखिम कम होता है। हर हफ्ते में 150 मिनट एक्सरसाइज या योग जरुर करना चाहिए। कैंसर से बचाव के लिए खुद को फिट रखना जरुरी है।
इसके अलावा जो लोग धूम्रपान या कैंसर का सेवन करते हैं वह भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। एल्कोहल का सेवन करने वाले लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। धूम्रपान और एल्कोहल का सेवन करने से लिवर कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम काफी हद तक बढ़ता है। इसलिए कैंसर से बचने के लिए इन सारे पदार्थों से दूरी बनाकर रखें। यदि फैमिली में किसी को कैंसर है तो घर में रहने वाले अन्य किसी सदस्य को भी कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क जरुर करें। मोटापे से ग्रस्त लोग भी कैंसर का शिकार हो सकते हैं।
मुंबई में लालबागचा राजा मंडल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, शिवाजी के अपमान से जुड़ा
20 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सकल मराठा समाज महाराष्ट्र ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर छत्रपति शिवाजी महाराज के शाही मुहर राजमुद्रा/शिवमुद्रा का कथित रूप से अपमान करने को लेकर लालबागचा राजा मंडल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। मुंबई में आयोजित होने वाले सालाना गणेश उत्सव में लालबागचा राजा मंडल सबसे लोकप्रिय है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में सकल मराठा समाज ने दावा किया है कि लालबागचा राजा की प्रतिमा के पैरों के पास राजमुद्रा/शिवमुद्रा को दर्शा कर मंडल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों का अपमान किया है। संगठन ने कहा है, लालबागचा गणपति भगवान हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के कारण देवता मंदिरों में विराजमान हैं, इसलिए यह स्वीकार्य नहीं है कि राजमुद्रा (प्रतिमा के) पैरों के पास रखी जाए। अनोल (भैया) जाधव द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि पुलिस को जांच के बाद मामला दर्ज करना चाहिए, और कहा कि सकल मराठा समाज महाराष्ट्र किसी भी भगवान या धर्म के खिलाफ नहीं है।
बेंगलुरु में ढाई करोड़ रुपये से सजा गणपति बप्पा का दरबार
20 Sep, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । इन दिनों भक्त भगवान गणेश की भक्ति के रंग में सराबोर है। देश भर में एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है। गणेश उत्सव के दिनों में हर ओर एक से बढ़कर एक पंडाल देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरु का एक मंदिर चर्चा में बना हुआ हैं, जहां गणपति मंदिर परिसर को करीब ढाई करोड़ रुपये के सिक्कों और नोटों से सजाया गया है।
बेंगलुरु और समूचे कर्नाटक में गणेश चतुर्थी उत्सव धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हो गया। श्रद्धालु भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों और पंडालों में जा रहे हैं। अपनी अनूठी सजावट के चलते सत्यगणति मंदिर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। न्यासियों के मुताबिक, मंदिर का प्रबंधन संभाल रहे गणपति शिर्डी साई न्यास ने पांच, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की मालाएं तैयार की हैं। इसी के साथ-साथ 10,20,50,100,200 और 500 रुपये के नोटों की भी मालाएं तैयार की गई हैं।
ये सभी मालाएं करीब ढाई करोड़ रुपये की हैं। एक न्यासी ने बताया कि करीब 150 लोगों की टीम ने एक महीने के दौरान सिक्कों और नोटों की मालाओं से मंदिर की सजावट की। मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि हर साल मंदिर के परिसर को अलग-अलग तरीकों से तैयार होता है। इस बार मंदिर के सभी ट्रस्टी ने सिक्कों और नोटों की मदद से कुछ अलग करने का विचार किया। परिसर को सजाने में कुल 52.50 लाख सिक्के और दो करोड़ छह लाख नोट लगे हैं। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। सिक्कों का इस्तेमाल कर कलात्मक चित्रण किया गया है। इनमें भगवान गणेश, जय कर्नाटक, राष्ट्र प्रथम, विक्रम लैंडर, चंद्रयान और जय जवान जय किसान की छवियां शामिल हैं।
महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू
20 Sep, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्रपति संभाजीनगर । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों सहित पूरे राज्य में दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव उत्साह और धार्मिक भावना के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार मंगलवार को गणपति बप्पा मोरया और आला रे आला गणपति आला का जाप करते हुए हर्षित भक्तों द्वारा अपने घरों के साथ-साथ गणेश मंडल परिसरों में स्थापना के लिए विशेष बाजारों से भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदने के साथ शुरू हुआ।
छत्रपति संभाजीनगर शहर में इस मौके पर शहर के बाजारों और हुडको सिडको इलाकों में भारी भीड़ देखी गई और लोग आज सुबह से ही मूर्तियां और पूजा सामग्री खरीद रहे है। गणेश महासंघ के सूत्रों के अनुसार पूरे क्षेत्र में गणेश मंडलों द्वारा विभिन्न सड़कों और कोनों पर विशाल और लंबे पंडाल और मंच बनाए गए हैं।
शहर में उत्सव की शुरुआत पुराने शहर क्षेत्र शाहगंज जिसे शहर का ग्रामदैवत कहा जाता है, स्थित 99 साल पुराने पारंपरिक गणेश मंदिर में महाआरती के साथ होगा। संस्था गणपति के सूत्रों के अनुसार, संस्था ने दस दिनों के दौरान स्वास्थ्य शिविर, दैनिक भंडारा (सभी के लिए मुफ्त भोजन), जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर और दीपोत्सव सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित किए। शहर में गणेश मंडलों की सर्वोच्च संस्था श्री गणेश महासंघ उत्सव समिति इस उत्सव को बड़े पैमाने पर मना रही है और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।