देश (ऑर्काइव)
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया
28 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्फाल । मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। ताजा घटनाक्रम में दो लापता युवकों के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद इलाके में तनाव फिर से बढ़ गया था। इन छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब मणिपुर सरकार ने 19 थाना क्षेत्रों को छोडक़र पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। पूरे राज्य में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
मणिपुर गृह विभाग की ओर से आज जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक, विभिन्न चरमपंथी समूहों की हिंसक गतिविधियों की वजह से पूरे मणिपुर में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों की जरूरत है। इनमें इम्फाल, लाम्फेल, सिटी, सिंगजामेई, सेकमाई, लामासांग, पाटसोई, वांगोई, पोरोम्पैट, हेइंगांग, लामलाई, इरिलबुंग, लीमाखोंग, थौबल, बिष्णुपुर, नामबोल, मोइरांग, काकचिंग और जिरीबाम भी शामिल हैं। हालांकि राज्य के 19 पुलिस स्टेशन में शांति है, जिन्हें अशांत क्षेत्र से बाहर रखा गया है।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री सचिवालय से करीब 200 मीटर दूर मोइरांगखोम में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार को आंसू गैस के कई गोले छोड़े जिसमें कई छात्र घायल हो गए। ये छात्र जुलाई में लापता हुए दो युवाओं के अपहरण और हत्या के खिलाफ इंफाल के हाऊ ग्राउंड से शुरू हुई एक रैली में भाग ले रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हमें न्याय चाहिए के नारे लगा रहे छात्र मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के बंगले की ओर कूच रहे थे।
रैली की अगुवाई कर रहे छात्र नेता लनथेंग्बा ने पत्रकारों से कहा, हमारी मांग है कि दोनों छात्रों के हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए और अंतिम संस्कार के लिए उनके शव बरामद किए जाएं। हम अपनी शिकायतों के निवारण के लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करना चाहते हैं। जब हमारे मित्रों और सहपाठियों की बेरहमी से हत्या की जा रही है तो हम अपनी पढ़ाई कैसे जारी रख सकते हैं?
गमले में उगेगा 108 पंखुड़ियों वाला कमल
27 Sep, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत मंडप में वैज्ञानिकों की खोज और उपलब्धियां की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में 37 लेबोरेटरी के वैज्ञानिक आविष्कार मॉडल सहित पहुंचे हैं।
नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 108 कमल की पंखुड़ियां वाली प्रजाति विकसित की है। हिंदू परंपरा के अनुसार 108 की संख्या का बड़ा महत्व है। मणिपुर में पाए जाने वाली कमल की एक प्रजाति को नए रूप में विकसित किया गया है।एनबीआरआई के निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार के अनुसार हल्के गुलाबी रंग के इस कमल का आकार लगभग 10 इंच तक का होता है। यह कमल मार्च से दिसंबर माह में गमले, तालाब, पोखर के आसपास उगाया जा सकता है।
साईं भक्तों द्वारा दान किया गया रक्त जरूरतमंदों को मुफ्त दिया जाएगा
27 Sep, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिरडी। शिरडी के साईं मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु रक्तदान करते हैं। अब से दान किया गया रक्त मरीजों को मुफ्त दिया जाएगा। कुछ बाहरी संस्थाएं भी यहां ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त जमा करती हैं। उन्हें भी यह खून मुफ्त में देना होगा। साईंबाबा संस्थान की तीन सदस्यीय समिति की बैठक में ऐसे कई फैसले लिए गए. इसमें नई दर्शन पास नीति, दान नीति, रक्तदान नीति, साईं मंदिर निर्माण नीति तथा राष्ट्रव्यापी मंदिर संघ की स्थापना का संकल्प लिया गया। इन सभी योजनाओं पर अंतिम निर्णय लेने से पहले भक्तों और ग्रामीणों से सुझाव मांगे जाएंगे। इस बात की जानकारी साईंबाबा संस्थान के सीईओ पी. शिवा शंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा, रक्तदान के संबंध में संस्थान संबंधित मरीजों से संपर्क कर पुष्टि करेगा। इन रक्त थैलियों को संस्थान के साथ टैग किया जाएगा न कि बिक्री के लिए। संस्थान ने कल श्रद्धालुओं को पास बेचने के लिए एक पूर्व नगरसेवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। अब पुलिस मंदिर क्षेत्र में घूमने वाले और श्रद्धालुओं को गुमराह करने वाले एजेंटों की तलाश कर कार्रवाई करेगी। यदि किसी के खिलाफ बार-बार कार्रवाई की जाती है तो उसके निष्कासन के लिए संस्थान की ओर से कलेक्टर व पुलिस को पत्र दिया जाएगा। साईं संस्थान ने साईं की शिक्षाओं को फैलाने के लिए पूरे देश में साईं मंदिर बनाने की पहल करने का फैसला किया है। यदि कोई संस्था या राज्य सरकार पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दे तो साईं संस्थान शिरडी जैसा मंदिर स्थापित और संचालित करेगा। इसके अलावा वहां अस्पताल, भोजन दान आदि गतिविधियां क्रियान्वित की जाएंगी। इसके अलावा संस्थान गांवों में नवनिर्मित मंदिरों को पचास प्रतिशत या पचास लाख तक की सहायता देने की भी सोच रहा है। अब से, भक्तों द्वारा दिए गए दान की राशि के अनुसार, संस्थान उन्हें पूरे वर्ष कुछ निश्चित आरती और दर्शन सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए संस्थान एक यूनिक आईडी कार्ड बनाएगा। पहले साईसमाधि पर शॉल ओढ़ाने के लिए सोडा पद्धति का उपयोग किया जाता था। अब इसमें भी बड़ा बदलाव होगा और संस्थान दानदाताओं को यह अवसर उपलब्ध कराने के बारे में सोच रहा है।
आरती और दर्शन पास में अनियमितता को रोकने के लिए, सभी भक्तों को अब साईं आरती के लिए भुगतान पास की सिफारिश करते समय आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा। पास की पुष्टि के बारे में संबंधित श्रद्धालु के मोबाइल पर एक संदेश भेजा जाएगा। इसे अगले शुक्रवार से पायलट आधार पर लागू किया जाएगा. बुकिंग के बाद टोकन नंबर के लिए श्रद्धालुओं को एक मैसेज भेजा जाएगा.
खालिस्तानियों पर एनआईए की शिकंजा कसने की तैयारी
27 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पंजाब से अलगाववाद और खालिस्तानी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। केंद्र सरकार खालिस्तानियों पर बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी के तहत खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी, फंडिंग और गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए 5-6 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में एनआईए चीफ, आईबी प्रमुख, रॉ चीफ समेत राज्यों के एटीएस के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा खालिस्तानी आतंकवाद की कमर तोड़ना है। इस मीटिंग में विदेशी धरती से खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर से गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मजबूत रणनीति बनेगी।
बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टरों के खात्मे की पूरी प्लानिंग की जाएगी। पंजाब से खालिस्तानी आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए आईबी, एनआईए और एआईएस मिलकर एक दूसरे के साथ टेरर एक्टिविटीज के इनपुट्स शेयर करेंगे। जिसके बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि हरदीप निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच उपजे विवाद के बाद एनआईए ने रविवार को 19 खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, जो अलग-अलग देशों में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटे हैं। SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त होने के बाद भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की ये नई लिस्ट तैयार की गई है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक 19 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों की ये लिस्ट तैयार की गई है जो विदेशों में रहकर भारत के खिलाफ एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा चला रहे हैं। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसमें भारत सरकार की भूमिका का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डोजियर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि निज्जर ने कनाडा की धरती पर अपने संगठन में लोगों की ट्रेनिंग, वित्तपोषण और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। एनआईए सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में रह रहे भगोड़े खालिस्तानियों की भारत में तमाम संपत्तियां जब्त होंगी। यूएपीए के सेक्शन 33(5) के तहत ये संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
सेना के जवान पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी केरल पुलिस
27 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुवनंतपुरम । सेना के एक जवान पर हमला करने वाले लोगों की तलाश में केरल पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की कई टीमें उन छह लोगों के एक समूह की तलाश कर रही हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे प्रतिबंधित पीएफआई के सदस्य हैं। इन पर कडक्कल के पास से लगभग 60 किलोमीटर दूर सेना के एक जवान को उसके घर से जबरन उठाकर ले जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जवान शाइन कुमार छुट्टी पर थे। छुट्टी के आखिरी दिन से ठीक पहले उनको पास के वन क्षेत्र में ले जाया गया, पीटा गया और उनकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिखकर छोड़ दिया गया। मामला दर्ज करने वाली कडक्कल पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार देर रात की है। पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद, कई पुलिस दस्ते हमलावरों की तलाश में हैं। उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी जांच पर नज़र रखे हुए हैं।
सेना के उस जवान के मुताबिक हमलावरों के गिरोह ने उनके हाथ टेप से बांध दिए और जम कर पिटाई की। इस बीच भारतीय सेना भी घटना पर नजर रख रही है। सेना के जवान शाइन कुमार राजस्थान में तैनात हैं और यह घटना उनकी छुट्टी के आखिरी दिन हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा, वह अभी भी घर पर हैं और वापस अपनी ड्यूटी पर नहीं गए है। यह घटना प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केरल में प्रतिबंधित पीएफआई के पूर्व सदस्यों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी शुरू करने से कुछ घंटे पहले हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने हथियार सहित चार को किया गिरफ्तार
27 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत चार लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के बीरवाह में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सोमवार रात को चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सेना ने कहा कि 25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बीरवाह, बडगाम में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। उनके पास से तीन पिस्तौलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उनके बार में और अधिक जांच की जा रही है।
मां-बाप ने नवजात बच्ची को गंगा में फेंका, पुलिसवाले ने जान पर खेलकर बच्ची को बचाया
27 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर । बिहार के भागलपुर से एक मामला सामने आया है, जिससे लोगों का दिल दहला गया है। जन्म लेते ही एक बेटी को उसके मां-बाप ने त्याग दिया और विक्रमशिला पुल से नीचे गंगा नदी में फेंक दिया। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिस बैग में बच्ची को डालकर फेंका गया था। वहां बैग रेलिंग के किनारे में लगे गार्डर पर जाकर टिक गया। वहां से गुजर रहे राहगीर ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तब वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को बचाया।
दरअसल विक्रमशिला पुल से जब एक राहगीर गुजर रहे थे, तब उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। विक्रमशिला पुल के पास इस बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। राहगीर ने इसकी जानकारी वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस को दी। बिहार पुलिस के जवान ने रात के अंधेरे में जान हथेली पर रखकर गार्डर पर चढ़कर बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाला, नवजात बच्ची थैले में कपड़े में लिपटी हुई रो रही थी।
पुलिसकर्मी ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया। अब बच्ची को चाइल्डलाइन के सहयोग से अनाथालय में रखा जाएगा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो में लोग भागलपुर पुलिस को मसीहा बता रहे है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे पुल की रेलिंग के किनारे में गार्डर पर थैले के अंदर कपड़े में बच्ची लिपटी हुई है। पुलिस के जवान ने जान हथेली पर रखकर बच्ची को बचाया।
फिलहाल बच्ची को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा आवश्यक इलाज और देखभाल की जा रही है। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि विक्रमशिला पुल पर नवजात के मिलने की सूचना मिली जिसपर ट्रैफिक पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से हुई वायरल
26 Sep, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणिपुर में चार से अधिक महीने से हिंसा जारी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर जुलाई में लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। इस पर राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मामला पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है। दोनों छात्रों की पहचान 17 वर्षीय हिजाम लिंथोइंगाम्बी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है।
बयान में कहा गया, 'राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई में लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मामले को पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है।’ बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में दो छात्र एक सशस्त्र समूह के अस्थायी जंगल शिविर के घास वाले परिसर में लेटे दिखाई दे रहे हैं।
राज्य सरकार ने कहा कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही है ताकि छात्रों के लापता होने की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। साथ ही अपराधियों की पहचान की जा सके। आगे कहा गया कि सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।
सरकार ने जनता को आश्वासन दिया है कि छात्रों के अपहरण और हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 170 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना
26 Sep, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 36 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एक अक्टूबर तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। बाद में, इसके धीरे-धीरे तीव्र होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में होगी भारी बारिश
26 से 29 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी। वहीं 28 और 29 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होगी।
महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 29 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
पुणे-बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम?
विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी होगी। वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज के साछ बौछारें पड़ेंगी। चेन्नई में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मुंबई-कोलकाता में कैसा मौसम?
विभाग के मुताबिक, मुंबई में शाम या रात के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं. कोलकाता में बादल छाए रहेंगे। एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सड़क हादसा: स्कूल बस और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर में 5 लोगों की हुई मौत
26 Sep, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल के कासरगोड में स्कूल बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल बस छात्रों को छोड़कर वापस लौट रही थी।
सीएम पिनाराई विजयन ने हादसे पर जताया दुख
अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा कासरगोड के बदियदुक्का के पास पल्लथातुक्का में हुआ है। वहीं, सीएमओ ने एक बयान में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे युवाओं को तोहफा
26 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 51 हजार युवकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ ही वह कार्यक्रम में नवनियुक्त व्यक्तियों को भी संबोधित करेंगे। रोजगार मेला के नाम से विख्यात यह मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित नवनियुक्त व्यक्ति डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय हित में भागीदारी आवश्यक
रोजगार मेला रोजगार को बढ़ावा देने की प्राथमिकता में एक बेहतर कदम है। इस आयोजन से नए रोजगार सृजन होंगे तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सशक्त करने के लिए ये प्रयास सफल होंगे। राष्ट्रीय विकास में युवाओं की सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह बेहतर प्रयास हैं।
मिशन रिक्रूटमेंट के अंतर्गत भारत सरकार कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर देशभर में रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। ये आयोजन नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों को एकसाथ लाते हैं। अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले के शुभारंभ के बाद से प्रधान मंत्री ने हजारों नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।
नवनियुक्त रंगरूट आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध एक ऑनलाइन मॉड्यूल "कर्मयोगी प्रारंभ" के माध्यम से भी अपने कौशल को बढ़ाने में सक्षम होंगे। यह पोर्टल "कहीं भी, किसी भी उपकरण" सीखने के प्रारूप में 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करता है, जो उन्हें अपने कौशल विकसित करने और अपनी संबंधित भूमिकाओं में प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाता है।
पीएम मोदी ने जारी किए 51,000 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
26 Sep, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नौकरी पाने वालों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।
कावेरी जल मुद्दे को लेकर कर्नाटक में तेज हुआ विरोध,बेंगलुरु बंद का किया एलान
26 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल मुद्दे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ राज्य में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज कर्नाटक के बेंगलुरु में बंद का एलान किया गया है। आज कावेरी जल मुद्दे को लेकर विभिन्न संगठनों ने बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है। BMTC के मुताबिक, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे।
बेंगलुरु में आज का विरोध प्रदर्शन इस सप्ताह निर्धारित दो बंदों में से एक है। दूसरा राज्यव्यापी बंद शुक्रवार, 29 सितंबर को है। आज बंद के लिए यातायात सलाह जारी की गई है। राज्य के स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। इस बीच, Google ने अपने कर्मचारियों को आज घर से काम करने का आदेश दिया है। विस्तारा और इंडिगो उन एयरलाइनों में से हैं जिन्होंने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है।
आज के इस बंद पर मैजेस्टिक बीएमटीसी बस स्टॉप पर ऑटो चालक नसीर खान ने कहा, "हम विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हैं। जब कावेरी जल का मुद्दा आता है, तो हमारा स्पष्ट रुख है कि कर्नाटक किसी को पानी नहीं देगा। यहां सिर्फ रात के ड्राइवर हैं, आज ऑटो नहीं चलेंगे, हम बंद का समर्थन करेंगे।"
मच्छर जनित बीमारियों से परेशान हुए मुंबईकर, स्वास्थ्य जानकारों चिंतित
25 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मच्छरों ने मुंबईकरों की नींद उड़ा दी है। बारिश के दौरान मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया और डेंगू लोगों को खूब सता रही हैं। राज्य में इस वर्ष मिले डेंगी और मलेरिया के कुल मामलों में से 32 फीसदी डेंगी और 40 फीसदी मलेरिया के मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य जानकारों के अनुसार जिस प्रकार से बारिश हो रही है, उससे आने वाले दिनों में मामले और बढ़ सकते हैं। बीएमसी की ओर से की जा रही मच्छरों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा अब लोगों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है।
मुंबई में मॉनसून शुरू होने के बाद मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित होने वाले आंकड़ों में जितना इजाफा देखने को मिला है, उतना इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। लेकिन यह भी अच्छी बात है कि इस वर्ष बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्टिंग यूनिट्स बढ़ा दी है, जिससे अधिक मामलों का पता चल रहा है। लेकिन जिस गति से प्रभावितों की संख्या बढ़ रही है, वह चिंताजनक भी है।
डेंगी में व्यक्ति को बुखार, शरीर में अधिक दर्द और आंखों के पीछे हिस्से में दर्द की शिकायत होती है। यदि दवा लेने के दो दिन बाद भी समस्या बनी रहे है, तब फिर डॉक्टर से मिलकर टेस्ट करवाना चाहिए, क्योंकि टेस्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन सा इंफेक्शन है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 15 सितंबर तक राज्य में मलेरिया से कुल 10435 लोग ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 4276 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, राज्य में डेंगी से 9676 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 3241 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष डेंगी, मेलरिया के मामले बहुत ज्यादा मिल रहे हैं। मुंबई में हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण पानी जमा हो रहा है। मच्छरों को ब्रीडिंग के लिए थोड़ा भी जमा पानी मिल जाए, तब वह बहुत है। दोनों ही बीमारी के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।
भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द हो : बीरेन सिंह
25 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से भारत-म्यांमा सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द कर बाड़ लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया है। मुक्त आवाजाही व्यवस्था भारत-म्यांमा सीमा के दोनों छोर के करीब रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक अंदर जाने की अनुमति देती है। सिंह ने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों’’ की आमद से निपटना जारी रखेगी और भारत-म्यांमा सीमा पर पूर्ण बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में 60 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के लिए कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मौजूदा स्थिति पिछली सरकारों की अनियोजित नीतियों का नतीजा है, न कि किसी हालिया फैसले का तत्काल परिणाम। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, सुरक्षा बल सीमा की ठीक से रक्षा नहीं करते हैं। जीरो प्वाइंट पर तैनात होने के बजाय, वे भारतीय क्षेत्र के अंदर 14-15 किलोमीटर सीमा की रक्षा करते पाए गए।’’ सिंह ने कहा, ‘‘हमें राज्य में वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
अवैध प्रवासियों की आमद से निपटना होगा, आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए कल्याणकारी गतिविधियां शुरू करनी होंगी और चूरा पोस्ते की खेती के खिलाफ बड़े पैमाने पर लड़ना होगा।