देश (ऑर्काइव)
जोशीमठ में रविग्राम वॉर्ड में बने गहरे गड्ढे ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत
30 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चमोली| जोशीमठ में भू-धंसाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले नगर में भारी भू-धंसाव फिर मारवाड़ी पुल के पास सड़क धंसने सहित अलकनंदा नदी के कटाव के साथ भूस्खलन के चलते लोगों की नींद और चैन उड़ गया है। इसके साथ ही रविग्राम वॉर्ड में बने गहरे गड्ढे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। रविग्राम वॉर्ड मे एक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसकी गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है। जोशीमठ में अभी दरारों वाले भवनों की संख्या 863 है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित हैं। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर वर्तमान में 170 एलपीएम हो गया है।
जोशीमठ में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन को ध्वस्त किया जा चुका है। जबकि मलारी इन एवं माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली ने बताया कि यहां अब तक 248 परिवारों के 900 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है। जबकि 41 परिवारों के 71 सदस्य अपने रिश्तेदारों या किराये पर रहने चले गए हैं। जिला प्रशासन ने जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने योग्य अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 91 स्थानों में 661 कक्षों का चिन्हिकरण कर लिया है जिसमें 2957 व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है।
वहीं, नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के बाहर पीपलकोटी में अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों को चयनित किया गया है। जिसमें कुल 2205 लोगों को ठहराया जा सकेगा। राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक 657 प्रभावितों को 424.27 लाख रुपए की धनराशि प्रभावित परिवारों में वितरित की जा चुकी है।
प्रभावितों को अबतक 1024 खाद्यान किट, 1229 कंबल व 1382 लीटर दूध, 136 हीटर/ब्लोवर, 143 डेली यूज किट, 48 जोड़ी जूते, 150 थर्मल वियर, 175 हॉट वाटर बॉटल, 680 टोपी, 280 मौजे, 250 शाल, 263 इलेक्ट्रिक केतली एवं 1392 अन्य सामग्री पैकेट का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी प्रभावितों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगा है। राहत शिविरों में रह रहे 1273 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
अरुणाचल में एनएससीएन-केवाईए के दो विद्रोही गिरफ्तार..
30 Jan, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एनएससीएन-केवाईए के दो विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गांबो के अनुसार, खामकाई और नामगोई क्षेत्र में संगठन के सदस्यों के मौजूद रहने की सूचना मिली थी। इसके बाद असम राइफल्स और जिला पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों विद्रोहियों को पकड़ लिया गया। इनकी पहचान नयन कुमार चकमा और गंगवांग वांगली के रूप में हुई है।चकमा के बताने पर पुलिस ने रीमा ओल्ड लोंगचोंग स्थित जंगल से एक चीन निर्मित राइफल, मैगजीन, सेफ्टी फ्यूज, रेडियो सेट और मोबाइल फोन बरामद किया।
इसके अलावा खामकाई गांव स्थित चकमा के घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने कारतूस के साथ एक जर्मन निर्मित पिस्टल भी जब्त की है। इस साल 26 जनवरी को एनएससीएन-केवाईए के एक सक्रिय सदस्य स्वयंभू कामतिम रेखुंग ने चांगलांग पुलिस स्टेशन में जिला पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं। इसके जरिये विस्फोट कर जिले को दहलाने की साजिश रची गई थी। पुलिस को कृष्णापुर इलाके में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। रविवार सुबह इस क्षेत्र में छापेमारी की गई। यह छापेमारी सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से की। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में रातभर हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड
30 Jan, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में रविवार को तेज हवाओं के साथ रातभर हुई बारिश से तापमान में देखी गई है जिससे सर्दी बढ़ गई है। मौसम वित्राग की मानें तो सोमवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं। राजधानी में रविवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वर्षा हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच दिल्ली में 4.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पालम में सबसे अधिक 4.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। शाम में भी कई इलाकों में वर्षा हुई। सर्दी के इस सीजन में पहली बार इतनी वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान के सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। शाम में राजधानी में दृश्यता का स्तर भी कम रहा। सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान आठ से दस डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और सुबह कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान मुंगेशपुर में 5.6 डिग्री और लोधी रोड में 5.8 डिग्री रहा। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री और 17.1 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था।
कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानें रद्द, नेशनल हाइवे भी बंद
30 Jan, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर| कश्मीर घाटी में सोमवार सुबह भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया। पूरी घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है और जम्मू संभाग में भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम जारी रहेगा।
घाटी में भारी बर्फबारी हुई और जम्मू संभाग में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 12 घंटों के दौरान प्रतिकूल मौसम जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम से मौसम में सुधार होगा।
श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह तक पांच इंच बर्फ जमी हुई है, जबकि गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में एक से तीन फुट बर्फबारी हुई है।
सड़क के रामबन-बनिहाल खंड में कई स्थानों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
खराब विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। गिरती बर्फ और खराब विजिबिलिटी के कारण सुबह के समय कोई भी विमान हवाईअड्डे पर ना तो उतर सका नाही उड़ान भर सका।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2, पहलगाम में माइनस 1.4 और गुलमर्ग में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 और लेह में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
जम्मू में 10.4, कटरा में 9, बटोटे में 1.2, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यमुना अथॉरिटी के आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों में पॉड टैक्सी के साथ चलेगी ट्राम
30 Jan, 2023 10:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रेटर नोएडा| यमुना प्राधिकरण के इलाके में एक के बाद एक नई योजनाएं उड़ान भर रही हैं। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के चलते इस इलाके का विकास काफी तेजी से होने की उम्मीद है। साथ ही साथ इस पूरे इलाके को एनसीआर में सबसे अलग तरीके से बसाए जाने की भी कवायद चल रही है। यमुना अथॉरिटी के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में पहले पॉड टैक्सी चलाने की योजना थी और अब उसके साथ-साथ वहां पर ट्राम को भी दौड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है। यमुना अथॉरिटी ने पॉड टैक्सी की डीपीआर को शासन के पास भेजा है। शासन से अप्रूवल आने के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने ट्राम और सिटी बस अपने आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में चलाने की योजना को लेकर कई शहरों का अध्ययन शुरू कर दिया है। इन सुविधाओं के होने से सेक्टर से प्रत्येक ब्लॉक से लोग कम खर्च में बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकेंगे। बेहतर आवागमन की सुविधा को लेकर यमुना अथॉरिटी ने पॉड टैक्सी, ट्राम और सिटी बस चलाने की योजना तैयार की है। एक तरफ जहां सिटी बस सेवा को प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक से जोड़ा जाएगा। वही ट्राम को हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर दौड़ाया जाएगा। फिल्म सिटी और औद्योगिक सेक्टरों के अलावा आवासीय सेक्टरों में पर पॉड टैक्सी को लेकर पहले ही डीपीआर बनाई जा चुकी है।
यीडा के आवासीय सेक्टर 18 और 20 दोनों करीब 10 किलोमीटर की परिधि में बसे हुए हैं। इसके अलावा 3000 से अधिक कंपनियों को यमुना प्राधिकरण जमीन अलॉट कर चुका है। कुछ कंपनियों के यहां पर उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इधर इलाके में कंपनियों के शुरू होने पर करीब 2.5 से 3 लाख लोगों को अलग-अलग कंपनियों में रोजगार मिलेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लचर परिवहन व्यवस्था को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने अभी से बेहतर कनेक्टिविटी देने के प्राधिकरण की योजना बनानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही साथ यमुना अथॉरिटी ने यह भी बताया है कि नोएडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए प्राधिकरण डीपीआर तैयार कर चुका है। यह कॉरिडोर करीब 77 किलोमीटर लंबा होगा। मौजूदा समय में एक्वा ब्लू लाइन के कॉरिडोर को लेकर सर्वे कराया जा रहा है, उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इंजीनियर बना शराब तस्कर, बीबीए कर चुके दोस्त के साथ गिरफ्तार
30 Jan, 2023 09:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना| बिहार में शराब तस्करी सबसे मुनाफे वाला धंधा बनता जा रहा है। यही कारण है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भी अब जॉब छोड़कर इस धंधे में उतर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब पटना पुलिस ने तीन शराब तस्करों को 272 लीटर शराब के साथ पकड़ा। दरअसल यह पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने रविवार को तीन शराब तस्करों को पकड़ा था। इन लोगों ने जब पुलिस के सामने कई खुलासे किए तो पुलिस भी हतप्रभ रह गई। पकड़े गए तस्करों की पहचान अमित कुमार, चंदन कुमार और पुष्कर प्रभात के रूप में हुई।
अमित इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर जॉब छोड़कर अधिक पैसे की लालच में इस धंधे में आया, जबकि चंदन बीबीए कर चुका है। पुष्कर भी स्नातक की डिग्री पा चुका है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अमित और चंदन एक साल से शराब तस्करी का धंधा कर रहे थे।
ये उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आते थे और बिहार में बेचते थे। ये शराब लाने में लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने उन कारों को भी जब्त किया है। पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त किया है जिससे पटना में होम डिलेवरी की जाती थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये लोग प्रति महीने 30 लाख रुपये तक की शराब बेचते थे। इनके नेटवर्क में 15 से 20 लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पैसे और कार ना देने पर शख्स ने चाची की हत्या की
30 Jan, 2023 08:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुलंदशहर | 22 वर्षीय एक युवक ने अपनी चाची के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया। महिला ने उसे लद्दाख की यात्रा के लिए पैसे और अपनी कार नहीं दी थी। मामला तब सामने आया जब पीड़िता सतविरी के पति 65 वर्षीय गजवीर सिंह, जो मोदीनगर में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे, घर लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी के सिर पर गंभीर चोट के निशान के साथ उसका शव खून से लथपथ पड़ा है।
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा, "एक स्निफर डॉग के साथ एक पुलिस टीम को अपराध स्थल पर भेजा गया। स्निफर डॉग चुपके से घर की छत से चला गया और कमरे में पहुंच गया, जहां भतीजा सागर अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। अपराध में उसकी संलिप्तता पर संदेह करते हुए, पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"
पूछताछ के दौरान, सागर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी चाची के सिर पर हथौड़े से वार किया था और उसे मरने के लिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने अपनी प्रेमिका को लद्दाख की यात्रा पर ले जाने के लिए पैसे और कार की चाबी देने से इनकार कर दिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
Weather : कश्मीर-हिमाचल व उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी..
30 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में हो रही बारिश के कारण ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। हालांकि, इस बूंदाबांदी ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। सोमवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदाबांदी हो रही है। जिसके कारण ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। सोमवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ दिनभर आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है।दिल्ली-NCR में रविवार से हो रही बारिश सोमवार सुबह भी जारी रही। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है। इनमें चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर समेत कई शहर शामिल हैं।इसके अलावा बिहार के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रवाह बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की और गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में रविवार को बादल छाए रहने के बाद रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।हरियाणा और पंजाब में भी रविवार को बारिश हुई। जिसके कारण हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में ओलावृष्टि संभव है।वहीं, पहाड़ों पर भी मौसम ने फिर करवट बदल ली है। उत्तराखंड में घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में शाम को एक से दो दौर की वर्षा हुई।वहीं, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति सहित रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा, कुंजम, चंबा जिले के पांगी व भरमौर समेत अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ। राजधानी शिमला में देर शाम को 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से आंधी चली। इसके चलते यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
सिख कैदियों की रिहाई के मामले को यूएन में उठाएगी एसजीपीसी बनाया सलाहकार बोर्ड
29 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) तीन दशकों से जेलों में बंद नौ बंदी सिखों रिहाई के मामले को संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के सामने उठाने का फैसला किया है। कार्यकारी समिति ने 13 सदस्यों वाले अंतर्राष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। सलाहकार बोर्ड वैश्विक स्तर पर सिख मुद्दों पर काम करेगा और भविष्य में इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एसजीपीसी प्रत्येक बंदी सिख को 20000 रुपए मानदेय भी देगी।
ये फैसले एसजीपीसी की कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान लिए गए हैं। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जेलों में बंद सिखों के साथ हो रहे अन्याय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मानवाधिकारों का बड़ा उल्लंघन है। जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा सिख बंदियों भाई गुरदीप सिंह खेड़ा प्रो देविंदरपाल सिंह भुल्लर भाई बलवंत सिंह राजोआना भाई जगतार सिंह हवारा भाई जगतार सिंह तारा भाई लखविंदर सिंह लाखा भाई गुरमीत सिंह भाई शमशेर सिंह और भाई परमजीत सिंह भ्योरा को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से राजोआना को यह मानदेय पहले से ही दिया जा रहा है।
एसजीपीसी ने कहा है कि सिख कैदियों की रिहाई के मामले में सरकारों द्वारा अपनाई जा रही कथित भेदभावपूर्ण नीति की वह कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि हत्या और बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को संरक्षण देने के लिए सरकार के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बार-बार डेरा प्रमुख को पैरोल दिए जाने पर सवाल उठाया है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पैरोल मिलने की खुशी किरपान से केक काटकर राम रहीम ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को को ठेस पहुंचाई है। किरपान को सिख धर्म आस्था से जुड़ा चिह्न माना जाता है और इसका अपमान सहन नहीं किया जा सकता।
बीटिंग द र्रिटीट : विजय चौक पर भारतीय धुनों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
29 Jan, 2023 09:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें इस वर्ष 'बीटिंग द र्रिटीट' समारोह का आकर्षण रही। तीनों सेनाओं के बैंड से निकलती देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों ने लोगों में उत्साह, राष्ट्रभक्ति और जोश का संचार किया। सेना के सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर 'बीटिंग द र्रिटीट' समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे। दिल्ली में बरसात के बीच बीटिंग र्रिटीट के दौरान यहां विजय चौक पर सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम और पैर थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाई गई।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। समारोह सामूहिक बैंड की 'अग्निवीर' धुन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड द्वारा 'अल्मोड़ा', 'केदारनाथ', 'संगम दूर', 'क्वींस ऑफ सतपुरा', 'भागीरथी', 'कोंकण सुंदरी' जैसी मोहक धुनें बजाई गई।
भारतीय वायुसेना के बैंड ने 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति', 'स्वदेशी' की धुन बजाई, जबकि भारतीय नौसेना की बैंड 'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' की धुनें बजाते दिखे।
भारतीय सेना के बैंड ने 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जैसी प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम का समापन सदाबहार व सर्व लोकप्रिय धुन 'सारे जहां से अच्छा' के साथ हुआ।
समारोह के मुख्य संचालक फ्लाइट लेफ्टिनेंट लीमापोकपम रूपचंद्र सिंह थे। जहां आर्मी बैंड का नेतृत्व सूबेदार मेजर दिग्गर सिंह ने किया, वहीं नौसेना और वायु सेना के बैंड कमांडर एम एंथोनी राज और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार रहे। राज्य पुलिस और सीएपीएफ बैंड के संचालक सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह थे।
नायब सूबेदार संतोष कुमार पांडेय के नेतृत्व में बगलर्स द्वारा प्रदर्शन किया गया और सूबेदार मेजर बसवराज वाग्गे के निर्देशन में पाइप और ड्रम बैंड बजाया गया।
हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर 'बीटिंग द र्रिटीट' समारोह चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर आयोजित किया जाता है। जब शानदार कलाओं और रंगों को प्रस्तुत किया जाता है तो यह समारोह राष्ट्रीय गौरव की एक अनुपम घटना बन जाती है।
इस समारोह की शुरुआत 1950 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने स्वदेशी रूप से सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को विकसित किया था। यह एक सदियों पुरानी सैन्य परंपरा को दर्शाता है, जब सूर्यास्त के समय र्रिटीट की आवाज सुनकर सैनिक लड़ाई बंद कर, अपने हथियार को रखकर युद्ध के मैदान से अपने शिविरों में वापस लौटते थे। 'बीटिंग द र्रिटीट' सेना की छावनी वापसी का प्रतीक है। समारोह बीते समय की यादों को ताजा करता है।
केजरीवाल ने दिल्ली के लिए केंद्र से 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया
29 Jan, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से लोगों को चौबीसों घंटे पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राजधानी शहर को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली को पूर्ण जल आपूर्ति प्रदान करें। आज हमने जल स्तर को 990 एमजीडी तक पहुंचा दिया है। यदि केंद्र 1300 एमजीडी पानी देता है, तो हम लक्ष्य पूरा करेंगे। यदि केंद्र संकेत देता है, तो हम यह कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को पटपड़गंज गांव में 110 लाख लीटर क्षमता के अंडरग्राउंड वाटर रिजर्वायर (यूजीआर) का उद्घाटन किया।
"दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है। मैं यह नहीं कहूंगा कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन जिस रफ्तार से आबादी बढ़ी उस हिसाब से काम नहीं हुआ। दिल्ली में जिस तरह से आबादी बढ़ी है, उसके हिसाब से तैयारी की जा रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि पिछले सात वर्षों में दिल्ली में जल उपचार संयंत्रों, नलकूपों और बरसाती कुओं के माध्यम से पानी की उपलब्धता 861 एमजीडी से बढ़ाकर 990 एमजीडी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में 12 जलाशयों और तीन शोधन संयंत्रों का निर्माण किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। यहां अब भी उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तिगुनी होकर 2.5 करोड़ हो गई है।
उन्होंने कहा, अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।
पानी के बिलों में विसंगतियों पर उन्होंने कहा कि पानी के बिलों की समस्या है। वाटरबोर्ड के अंदर कुछ समस्या है जिसके कारण त्रुटि हो रही है।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बनेगी 135 किमी की सड़क
29 Jan, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक अपनी राह को आसान बनाने के लिए एक रणनीतिक सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। इससे चीन की चालबाजी पर नजर रखने में मदद मिलेगी। यह सड़क पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के दक्षिण में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चुशुल और पूर्वी लद्दाख में डेमचोक के बीच की दूरी को कम करेगी जो करीब 135 किमी है। इस सड़क के बन जाने से आईटीबीपी की हेना पोस्ट और फुकचे में लैंडिंग ग्राउंड में स्थित तिब्बती शरणार्थी कैंप तक पहुंचने में आसानी होगी। सीमा सड़क संगठन ने इसका निर्माण गणतंत्र दिवस पर शुरू किया। इस परियोजना के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।
इस परियोजना के तहत लोमा में सिंधु नदी पर बने लोहे के पुल को कंक्रीट के पुल के साथ बदल दिया जाएगा। इससे सेना को पूर्वी लद्दाख के बीचोबीच भारी वाहनों की आवाजाही करने में मदद मिलेगी। चुशुल के लेह से तीन ब्लैकटॉप लिंक हैं। उनमें से दो तांगत्से पर मिलते हैं। यहां से सड़क चांग ला (पास) होते हुए लेह तक जाती है। चुशूल से सिंधु पर लोमा पुल तक जाने वाली सड़कें ज्यादातर कच्ची हैं। लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष ताशी ग्यालट्सन ने कहा कि रणनीतिक चुशुल-डुंगती-फुक्चे-डेमचोक सड़क के शिलान्यास के साथ हम फिर से एलएसी के पास अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीआरओ को एक या दो सीजन में तेजी से काम पूरा करना है।
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में सबसे बड़े ड्रोन शो का गवाह बनेगा देश...
29 Jan, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह में रविवार को भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। बीटिंग द रिट्रीट समारोह में इस बार 3,500 स्वदेशी ड्रोन करतब दिखाएंगे। शानदार ड्रोन शो रायसीना पहाड़ियों के ऊपर शाम के आसमान को रोशनी से जगमग कर देंगे, सहज तालमेल के माध्यम से राष्ट्रीय आकृतियों/घटनाओं के असंख्य रूपों की झांकी भी दिखेगी। यह स्टार्ट-अप परितंत्र की सफलता, देश के युवाओं के तकनीकी कौशल को दर्शाएगा और भविष्य की पथ-प्रवर्तक प्रवृत्तियों का मार्ग प्रशस्त करेगा। बोटलैब्स डायनामिक्स इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के अलावा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मोजूद रहेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार,सेना के तीनों अंग और राज्य पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड द्वारा 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी पर 29 धुनों को बजाया जाएगा।
पहली बार 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन
‘बीटिंग द रिट्रीट’ में पहली बार 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा। समारोह सामूहिक बैंड की ‘अग्नीवीर’ धुन के साथ शुरू होगा, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘क्वींस ऑफ सतपुरा’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी मोहक धुनें बजाई जाएंगी। भारतीय वायु सेना के बैंड ‘अपराजेय अर्जुन’, ‘चरखा’, ‘वायु शक्ति’, ‘स्वदेशी’ की धुन बजाएंगे, जबकि भारतीय नौसेना का बैंड ‘एकला चलो रे’, ‘हम तैयार हैं’ और ‘जय भारती’ की धुनें बजाएंगे। वहीं भारतीय सेना का बैंड ‘शंखनाद’, ‘शेर-ए-जवान’, ‘भूपाल’, ‘अग्रणी भारत’, ‘यंग इंडिया’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ बजाएगा। कार्यक्रम का समापन सदाबहार व सर्व लोकप्रिय धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ होगा।
देश बनेगा सबसे बड़े ड्रोन शो का गवाह
अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा। इस शो में 3500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे, जो देश के इतिहास का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा। इसके अलावा बीटिंग रिट्रीट में पहली बार नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर पहली बार 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी एक अहम हिस्सा है। 29 जनवरी की शाम को हर साल होने वाली यह बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।
बैन के बावजूद टीआईएसएस के 200 छात्रों ने देखी डॉक्यूमेंट्री
29 Jan, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के 200 से अधिक छात्रों ने चेतावनी के बाद भी इसे देखा। अब इसको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। दरअसल पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की टीआईएसएस में स्क्रीनिंग की जानी थी जिसका भाजयुमो ने कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद संस्थान की ओर से सफाई दी गई कि विवादित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को नहीं दिखाया जाएगा। वहीं अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब संस्थान ने मना किया तो भी कैसे छात्रों ने इसे देखा। कैंपस में हिंसा न होने पाए इसको लेकर मुंबई पुलिस की भी तैनाती की गई थी। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर मचे बवाल के बीच संस्थान ने सफाई पेश करते हुए कहा कि हमारी तरफ से इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि इसको लेकर जांच कराई जाएगी कि मना करने के बाद भी कुछ छात्रों ने इसे कैसे देखा। पीएम नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने की मुहिम प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम ने छेड़ी थी। इस हफ्ते की शुरुआत में टीआईएसएस कैंपस में प्रदर्शित करने का आह्वान पीएसएफ ने किया था जिसके बाद स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी इसका समर्थन किया। बीते शुक्रवार को जब विरोध होने लगा तो इसके बाद टीआईएसएस स्टूडेंट्स यूनियन डॉक्यूमेंट्री का क्यूआर कोड भी साझा किया। संस्थान ने बीते शुक्रवार और शनिवार को दो एडवाइजरी जारी कीं। इसके बावजूद विरोध में लगे छात्र अपनी योजना पर आगे बढ़े।
हालांकि संस्थान की ओर से कहा गया कि यह पूरी गंभीरता के साथ है कि कुछ छात्र समूह 27 जनवरी को बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के संबंध में जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में लगे हुए हैं। शांति और सद्भाव के मामले पर प्रासंगिक संस्थागत नियमों से निपटा जाएगा। पीएसएफ के सदस्य और एसएफआई की केंद्रीय समिति के सदस्य रामदास प्रीनी शिवनंदन ने कहा कि शुरुआत में हमने एक लैपटॉप पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू की। इसके बाद फिर छात्रों की संख्या बढ़ने पर नौ और लैपटॉप जोड़े। यह एक स्क्रीनिंग थी लेकिन सामान्य प्रोजेक्टर और बड़ी स्क्रीन पर नहीं। उनमें से कुछ ने अपने सेलफोन पर फिल्म भी देखी। उन्होंने कहा कि शाम को प्रशासन के साथ बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने स्क्रीनिंग सुविधाएं प्रदान करने से इनकार कर दिया। पीएसएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में समूह ने स्क्रीनिंग को सफल बनाने के लिए संस्थान के बहादुर छात्रों को बधाई दी। बयान में कहा गया कि सामूहिक रूप से टीआईएसएस के छात्रों ने हमारे संस्थान की बहस चर्चा और सबसे महत्वपूर्ण असहमति की संस्कृति को बरकरार रखा। टीआईएसएस के खिलाफ बदनाम अभियान और प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के सहयोग से इनकार करने के बावजूद 200 से अधिक छात्रों ने एकजुटता दिखाई।
कनार्टक हाई कोर्ट का फैसला- केवल जाति का नाम लेना अपराध नहीं
29 Jan, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंगलुरु । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ जाति से संबोधित करना अपराध नहीं होगा जब तक कि यह उस जाति से संबंधित व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से न हो। अत्याचार अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित एक अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही को रद्द करते हुए एचसी ने यह भी कहा कि नियम-7 के तहत मामले की जांच एक डिप्टी एसपी की रैंक वाले पुलिस अधिकारी को करनी चाहिए न कि सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को। बैंगलुरु ग्रामीण जिले के बंडेसंद्रा गांव के निवासी वी शैलेश कुमार की दायर याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने कहा कि याचिकाकर्ता को आईपीसी के तहत अपराध जैसे मारपीट आपराधिक धमकी आदि के मामले में मुकदमे का सामना करना होगा। मामला क्रिकेट मैच के बाद दो टीमों के बीच हुए विवाद का है। 14 जून 2020 को इग्गलुरु गांव की जयम्मा ने शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि उसका बेटा मनोज और उसका दोस्त प्रदीप एक दुकान के पास खाना खा रहे थे और शाम करीब 4.30 बजे शैलेश कुमार 30 लोगों के साथ दोपहिया और एक कार पर वहां आया और मनोज के खिलाफ गालियां दीं। एक अन्य व्यक्ति ने उन पर हथियारों और बीयर की बोतलों से हमला कर घायल कर दिया और कार में ले जाकर उनके साथ भी मारपीट की।
पुलिस ने मामले की जांच की और अत्याचार अधिनियम और आईपीसी दोनों प्रावधानों को लागू करते हुए आरोप पत्र दायर किया। विशेष न्यायाधीश ने एक मार्च 2021 को एट्रोसिटीज एक्ट के तहत विशेष मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। इसे शैलेश ने चुनौती दी थी जिन्होंने दावा किया कि जाति का नाम लेकर गालियां दी गईं हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इसका इरादा अपमान करना नहीं था।
न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में इस पहलू (अपमान करने का इरादा) स्पष्ट रूप से अनुपस्थित है अत्याचार अधिनियम के तहत अपराधों के संबंध में आगे की कार्यवाही जारी रखने की अनुमति देना कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। न्यायाधीश ने कहा कि न तो चार्जशीट और बयान में इस तरह की परिस्थितियों को वर्णन किया गया है। सिर्फ शिकायतकर्ता के बेटे ने ही कहा कि जब उसे गालियां दी गईं तो जातिसूचक नाम का इस्तेमाल किया गया।