मनोरंजन
पान मसाला एड करने वाले एक्टर्स पर भड़कीं कंगना रनौत
17 Sep, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रनौत अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड सितारों पर तंज कसने में जरा भी नहीं हिचकती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर उन सितारों को आड़े हाथ लिया है, जो तंबाकू का प्रमोशन करते हैं। उन्होंने ऐसे सितारों पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
बॉलीवुड स्टार्स शाह रुख खान और अजय देवगन पान मसाला का एड करने के लिए खूब ट्रोल होते हैं। पहले अक्षय कुमार भी इसका हिस्सा थे, लेकिन अब वह उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए हैं। कंगना भी इशारों-इशारों में पान मसाला का एड करने वाले सितारों पर तंज कसती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
पान मसाला को प्रमोट करने वाले सितारों पर बोलीं कंगना
बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "बॉलीवुड ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये एक्टर्स अपने नेट वर्थ का शो-ऑफ करते हैं, लेकिन फिर तंबाकू का विज्ञापन करते हैं। उनकी क्या मजबूरी थी जो वे स्क्रीन पर तंबाकू चबाने लगे? जब राष्ट्र विरोधी एजेंडे की बात आती है तो ये लोग साथ खड़े हो जाते हैं। वे पैसे के बदले में हमारे देश को धोखा देते हैं। वे (इंस्टाग्राम) स्टोरी या ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए 10 लाख रुपये, 5 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं।"
रणबीर कपूर पर कसा तंज
कंगना रनौत ने इसी इंटरव्यू में उन फिल्ममेकर्स पर भी सवाल उठाया है, जो अपनी फिल्मों में खलनायकों को हीरो के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वे जिस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उसमें नायक अब खलनायक बन गया है। उनके नायक गुंडे हैं, वे महिलाओं का पीछा करते हैं, उन्हें छेड़ते हैं और उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। वे अपनी संस्कृति के लिए खड़े नहीं होते। ऐसे ही उनके नायक हैं।"
जब कंगना से रणबीर कपूर पर किए गए 'सीरियल स्कर्ट चेजर' कमेंट को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा, "आप ऐसे बहस कर रहे हैं, जैसे वह कोई संत हैं।" मालूम हो कि 2020 में एक ट्वीट में कंगना को सीरियल स्कर्ट चेजर बुलाया था।
जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली मूवी का हुआ एलान
17 Sep, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान के बेटे जुनैद ने 'महाराजा' से एक्टिंग फील्ड में डेब्यू किया था। उन्होंने जिस तरह की अदाकारी की, उससे उन्हें लोगों का दिल जीतने में देर नहीं लगी। जुनैद के क्राफ्ट में लोगों ने आमिर के काम की झलक देखी। हालांकि, जुनैद ने ओटीटी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर भी धाक जमाने के लिए तैयार हैं।
बड़े पर्दे पर छाने को तैयार जुनैद
जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। वह फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगे। 'महाराजा' से अपने लिए अच्छी खास फैन बेस तैयार करने वाले जुनैद अब बड़े पर्दे पर भी एक्टिंग का इम्तिहान देने के लिए तैयार हैं। वहीं, यह खबर उनके फैंस के लिए किसी बड़ी गुडन्यूज से कम नहीं है।
श्रीदेवी की बेटी के साथ करेंगे रोमांस
जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म के साथ ही उनकी लेडी लव का भी एलान हो चुका है। वह श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ रोमांस करेंगे। दोनों की यह साथ में और सिल्वर स्क्रीन पर पहली मूवी होगी। फिल्म के एलान के साथ ही रिलीज डेट भी लॉक कर दी जा चुकी है।
फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट
यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी। जुनैद और खुशी की इस फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है। मगर दोनों के साथ में फिल्म करने के एलान ने ही उनके फैंस को खुश कर दिया है। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि खुशी कपूर को एक्टिंग में और पारंगत होने की जरूरत है।
बता दें कि जुनैद की ही तरह खुशी ने भी ओटीटी से एक्टिंग में डेब्यू किया था। वह 9 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई 'द आर्चीज' में नजर आई थीं।
नहीं रहे माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन
17 Sep, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंटरनेशनल मशहूर दिवंगत सिंगर-डांसर माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं रहे. 5 बैंड के सदस्य रहे टीटो जैक्सन जिन्होंने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. टीटो जैक्सन के निधन की जानकारी उनके बेटों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. आपको बता दें कि टीटो जैक्सन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. सिंगर की मौत के बाद से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
टीटो जैक्सन के बेटों ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए हुए पलों की तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भारी दिल के साथ हमें ये खबर देनी पड़ रही है कि हमारे प्यारे पिता, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेमर टीटो जैक्सन अब हमारे बीच नहीं रहे. हम सदमे में हैं, दुखी हैं और हमारा दिल टूट गया है.’
पोस्ट में कही गई ये बात
पोस्ट में टीटो जैक्सन के बेटों ने अपने पिता को एक बेहतरीन इंसान बताया, और कहा कि वो हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचते थे. उन्होंने लिखा, ‘आप में से कुछ उन्हें जैक्सन 5 के मशहूर टीटो जैक्सन के तौर पर जानते होंगे, तो कुछ लोग उन्हें ‘कोच टीटो’ या ‘पोपा टी’ के नाम से पहचानते होंगे. उनकी बहुत याद आएगी. हमारे लिए ये हमेशा ‘टीटो टाइम’ ही रहेगा. प्लीज वही करें जो हमारे पापा हमेशा सिखाते थे – एक-दूसरे से प्यार करो. पापा, हम आपको बहुत प्यार करते हैं.’
टीटो जैक्सन की मृत्यु म्यूजिक प्रेमियों के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है और उनके फैंस के लिए यह एक गहरा झटका है. टीटो जैक्सन 5 बैंड के सदस्य के रूप जाने जाते थे और इसी रूप में इनको काफी सफलता मिली और साथ ही दुनियाभर में लोगों का प्यार मिला. इनके निधन से उनके फैंस और म्यूजिक जगत में शोक की लहर है.
प्रियंका चोपड़ा ने पति के बर्थडे पर रोमांटिक पोस्ट किया शेयर
17 Sep, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड-हॉलीवुड के पावर कपल्स में गिने जाते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में दोनों चाहे जितना व्यस्त हों, लेकिन एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए वे कोई मौका नहीं गंवाते हैं। हाल ही में, अमेरिकन सिंगर-एक्टर निक 32 साल के हुए। इस पल का जश्न मनाने के लिए प्रियंका अपनी बेटी के साथ पति को स्पेशल फील कराने के लिए लंदन पहुंच गईं।
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से शादी की थी, जो उनसे 10 साल छोटे हैं। उम्र की सीमा को तोड़ते हुए दोनों ने अपनी प्यारी केमिस्ट्री से लोगों को इंस्पायर किया है। जनवरी 2022 में कपल एक बेटी का माता-पिता बना था, जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है। पहले सिर्फ प्रियंका अपने पति निक का कॉन्सर्ट देखने के लिए जाया करती थीं और अब उन्हें बेटी के रूप में एक पार्टनर भी मिल गया है।
बर्थडे के दिन निक ने किया कॉन्सर्ट!
हाल ही में, निक जोनस का लंदन में कॉन्सर्ट हुआ। सिंगर का कॉन्सर्ट देखने उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी भी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए प्यारा फैमिली मोमेंट शेयर किया है।
बेटी-बीवी संग निक का बर्थडे सेलिब्रेशन
एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा को अपने पति निक जोनस की बाहों में देखा जा सकता है। ध्यान खींचने वाला मोमेंट मालती का अपनी मम्मी-पापा के बीच आकर अटेंशन चुराना है। दोनों अपने बच्चे की ओर प्यार से देख रहे हैं। एक वीडियो में निक जोनस कॉन्सर्ट में गाना गा रहे हैं।
पापा के कॉन्सर्ट में गईं मालती
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने दो और फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिख रही हैं। ढाई साल की मालती ने अपने कान में हेडफोन लगाया हुआ है। इससे साफ है कि वह अपने डैडी का कॉन्सर्ट देखने गईं। एक फोटो में निक जोनस अपनी लाडली को गोदी में लिए दिख रहे हैं।
पति के नाम प्रियंका का रोमांटिक नोट
फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने अपने पति निक पर प्यार लुटाया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सबसे अच्छे पति और पिता को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपने हमारे सारे सपनों को पूरा किया है। हर दिन हम आपसे प्यार करते हैं निक जोनस।"
स्कैम के खिलाफ सख्त हुए Salman Khan, कहा....जल्द उठाएंगे कानूनी कदम
17 Sep, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी सितारों के नाम का इस्तेमाल करके ठगी का धंधा करना कोई नहीं बात नहीं है। अक्सर फैंस को उनके फेवरेट स्टार के नाम से धोखा देने या पैसे लेने आदि की बात आपने सुनी होगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि किसी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लेकर उनके किसी फैन के साथ ठगी की थी। अब ऐसी ही धोखाधड़ी का मामला सलमान खान के साथ हुआ है।
सलमान खान ने जारी की स्टेटमेंट
एक्टर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इससे सचेत किया है। ये खबर आ रही थी कि सलमान अमेरिका में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। अब एक्टर ने इस फर्जी खबर पर सफाई दी है। भाईजान ने इंस्टाग्राम पर एक नोट जारी कर बताया है कि वो कोई कॉन्सर्ट नहीं कर रहे हैं।
पोस्ट में कहा गया, ‘मिस्टर खान की परफॉर्मेंस के तमाम दावे पूरी तरह से झूठे हैं। कृपया ऐसे कॉन्सर्ट को बढ़ावा देने वाले किसी भी ईमेल, संदेश या विज्ञापन पर भरोसा न करें।’ सलमान खान की टीम ने कहा कि अगर धोखाधड़ी के मकसद के लिए सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल करता हुआ कोई भी पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सलमान खान और न ही उनकी कोई कंपनी या टीम 2024 में यूएसए में कोई म्यूजकि इवेंट आयोजित कर रही है।
सिकंदर की तैयारी में एक्टर
सलमान खान को हाल ही में गणपति उत्सव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ देखा गया था। फिलहाल एक्टर एआर मुरुगादास की आगामी फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
एक्टर को आखिरी बार टाइगर 3 में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आए थे। इसके अलावा वो करण जौहर के साथ द बुल और टाइगर वर्सेज पठान नाम की एक एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वो अपने अजीज दोस्त शाह रुख के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के कलेक्शन में आया बड़ा उछाल
16 Sep, 2024 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर फैंस की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। पू से लेकर पिया और गीत जैसे कई यादगार और बबली किरदार एक्ट्रेस ने पर्दे पर अदा किए हैं। हालांकि, अब इस छवि को मिटाकर सीरियस किरदार में खुद को प्रूफ करना करीना कपूर खान के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
जैसे-जैसे अभिनेत्री अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे वह अपने किरदारों के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। जाने जान के बाद अब हाल ही में करीना कपूर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में एक डिटेक्टिव की भूमिका अदा करती दिखीं।
ये फिल्म बीते फ्राइडे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मूवी की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई थी, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है।
द बकिंघम मर्डर्स की रविवार को बढ़ी कमाई
द बकिंघम मर्डर्स एक ऐसी ब्रिटिश इंडियन डिटेक्टिव महिला की कहानी है, जो अपने छोटे बच्चे को खो देती है, लेकिन एक 10 साल की बच्ची के केस के सुलझाने के लिए वह अपना दुःख भूलकर मामले की छानबीन करती है। फिल्म को समीक्षकों से तारीफ तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी हुई।
13 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर टोटल 1.15 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया, जिसमें शनिवार को थोड़ा उछाल आया और मूवी 1.95 करोड़ तक पहुंच गई। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन फिल्म का बिजनेस पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी अच्छा रहा। द बकिंघम मर्डर्स ने रविवार को टोटल 2.20 करोड़ की सिंगल डे पर कमाई की।
अब तक कितना पहुंचा है द बकिंघम का टोटल कलेक्शन?
द बकिंघम मर्डर्स के तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो करीना कपूर की फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई अब तक 5.30 करोड़ तक ही हुई है, जबकि दुनियाभर में मूवी का कलेक्शन इससे भी कम है।
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाई हुई है, जिसकी वजह से करीना की फिल्म को कमाई करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
Bollywood में दोस्ती के नाम पर करोड़ों फीस छोड़, फ्री फिल्में करने वाले स्टार्स
16 Sep, 2024 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी सितारों की यारी-दोस्ती के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे. लेकिन यहां जिन एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं इन सभी ने अपने खास दोस्त के लिए फ्री में फिल्में की हैं.
सलमान खान
सलमान खान यारों के यार हैं और उन्होंने कई फिल्में दोस्ती के लिए फ्री में कीं. कभी शाहरुख की 'कुछ कुछ होता है', 'जीरो' और 'ओम शांति ओम' में, तो कभी कैटरीना कैफ के लिए 'तीस मार खान' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी फिल्मों में फ्री में कैमियो किया था.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म "ओम शांति ओम" से डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली थी. शाहरुख खान से अच्छी दोस्ती हुई और उनके लिए दीपिका ने 'बिल्लू' और 'जवान' में कैमियो के लिए भी कोई फीस नहीं ली थी.
शाहिद कपूर
फिल्म "हैदर" शाहिद कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्म थी. विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद ने 'कमीने' जैसी सुपरहिट फिल्म की है और उनसे अच्छी दोस्ती भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल भारद्वाज की फिल्म "हैदर" के लिए शाहिद ने बिल्कुल भी फीस नहीं ली थी.
अमिताभ बच्चन
साल 2005 में आई 'ब्लैक' अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की शानदार फिल्म थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली के लिए फ्री में काम किया था.
शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'दुल्हा मिल गया' और 'क्रेजी 4' में कैमियो किया था और ये उनके प्रोडक्शन की फिल्में थीं जिसकी कोई फीस नहीं ली. लेकिन शाहरुख सलमान खान की फिल्म "हर दिल जो प्यार करेगा" में, करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" जैसी कई फिल्मों में कैमियो फ्री में करते नजर आए थे.
सलमान के शो 'बिग बॉस' का ऑफर मिलने पर बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता
16 Sep, 2024 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें पिछले चार साल से बतौर कंटेंस्टेंट 'बिग बॉस' के लिए ऑफर मिल रहा है, लेकिन उन्होंने हर बार इसको ठुकरा दिया है. सुनीता ने बताया कि उन्हें ओटीटी पर भी इस रियलिटी शो का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया.
एक पॉडकास्ट में सुनीता ने कहा, 'बिग बॉस के मेकर्स ने मुझसे दो बार संपर्क किया और मैंने उनसे कहा, क्या आप पागल हैं? क्या आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? मुझे यह ऑफर दे रहे हैं, लेकिन सोचिए क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछते हैं? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से सही नहीं चल रहे हैं? मैं खुद 'बिग बॉस' देखती तक नहीं हूं.'
सुनीता ने कही ये बात
सुनीता ने आगे कहा- कि न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनकी बेटी टीना आहूजा को भी शो का ऑफर मिला था. लेकिन ऑफर को हमने ठुकरा दिया. सुनीता ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि क्या आप जानते हैं कि आप किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं, तो आइए मेरे पास, नहीं तो नहीं.'
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आने के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इनविटेशन का इंतजार कर रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अभी तक शो में न बुलाए जाने से चिढ़ है, तो उन्होंने कहा, "मैं क्यों चिढ़ूंगी? यह उनके शो पर निर्भर करता है कि वे किसे बुलाना चाहते हैं. हालांकि, अगर वह मुझे इनवाइट करते हैं, तो निश्चित रूप से शो की रेटिंग्स बढ़ जाएंगी. करण की भी राशि मिथुन है, मैं भी. हम बहुत मौज-मस्ती करेंगे.'
घर-घर जाकर परफ्यूम बेचने वाला एक्टर, पिता की सिखाई सीख से मिली सफलता
16 Sep, 2024 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई काम किए हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले खूब स्ट्रगल किया है फिर जाकर अपनी पहचान बनाई है. एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें बचपन में ही पिता ने ऐसी सीख दे दी थी जो आज उनके बहुत काम आ रही है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विवेक ओबेरॉय हैं. विवेक ने अब रियल स्टेट में कदम रख दिया है. उन्होंने एक रियल स्टेट कंपनी भी खोली है. विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके पिता ने बचपन में ही उनकी बिजनेसमैन की मानसिकता पैदा कर दी थी. जिसका फायदा उन्हें आज हो रहा है. उन्होंने अपने पिता की इस सीख के बारे में बताया है.
10 साल की उम्र में बेचे परफ्यूम
इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मैं करीब 10 साल का था. तब मेरे पिता ने मुझे कहा हम एक महीने बाद हॉलीडे पर जाएंगे लेकिन उससे पहले इन चार हफ्तों में मैं तुम्हे कुछ सिखाऊंगा. उन्होंने मुझे कुछ परफ्यूम दिए बेचने के लिए और साथ ही एक डायरी भी दी. विवेक ने आगे कहा- मैं रोज अपनी साइकिल से घर-घर जाता था और बैग में सामान होता था. मैंने गलतियां की लेकिन बहुत कुछ सीखा भी.
15 साल में स्टॉक मार्केट में रखा कदम
विवेक ने आगे कहा- इस तरह से जब मैं 15 साल का था तब मैंने खुद बिजनेस आइडिया इजात करना शुरू कर दिया और स्टॉक मार्केट में भी कदम रखा. 19 साल की उम्र में एक टेक स्टार्टअप लॉन्च किया. जिसे 22 साल की उम्र में बेच दिया. विवेक ने कहा- इस तरह से मुझे एहसास हुआ कि एक कंपनी को स्थापित करना पॉसिबल है. इसे किसी MNC को बेच दो इससे इनवेस्टर और मुझे दोनों को फायदा हुआ.
दादी नीतू कपूर को देख राहा ने दिया क्यूट रिएक्शन, रणबीर और आलिया को चौंकाया
16 Sep, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राहा कपूर ने मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां आलिया भट्ट की गोद में आते ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस स्टार किड की दादी, नीतू कपूर को देखकर जो क्यूट रिएक्शन था, उसने सभी का दिल जीत लिया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सोमवार सुबह-सुबह अपनी बेटी राहा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाने के बाद, नीतू कपूर भी एयरपोर्ट पर उनके साथ यात्रा के लिए शामिल हो गईं। इस दिल छू लेने वाले पारिवारिक पल को अपने कैमरे में कैद किया, जिसमें राहा ने फोटोग्राफर्स की ओर हाथ हिलाते हुए एक प्यारी सी मुस्कान दी, जब उसने अपनी दादी को पास आते देखा। नीतू कपूर ने रणबीर और आलिया को प्यार से गले लगाकर चूमें, जो इस मौके को और भी खास बना गया। सुरक्षा जांच के दौरान, नीतू का अपनी बहू और बेटे के प्रति स्नेह भरा व्यवहार इस बात का प्रमाण था कि उनका रिश्ता कितना करीबी है।
नीतू कपूर के आते ही आलिया की गोद में बैठी राहा अपनी दादी को देखकर मुस्कुराने लगीं। नीतू ने उन्हें बच्ची कहा और दादी कहकर राहा ताली बजाकर उनसे बात करने लगीं। एयरपोर्ट पर उनकी क्यूट चैट देखकर वहां मौजूद हर कोई मुस्कुराने लगा। आलिया और रणबीर अपनी बेटी को एकटक देखते रहे। राहा कपूर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग राहा की क्यूटनेस के दीवाने हो गए। ज्यादातर लोगों को उनकी क्यूट आवाज पसंद आ रही है। एक यूजर ने कहा, “मैंने राहा की आवाज पहली बार सुनी है। बहुत प्यारी।” एक ने कहा, “अचानक राहा कुछ बताने लगीं। बहुत प्यारी।” कई फैन्स ने राहा को बहुत क्यूट बताया। एक ने उन्हें बातूनी बताया। दूसरे फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
नोरा को आई अपने स्कूली दोस्तों की याद, शेयर की फोटो
15 Sep, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को अपने स्कूली दिनों को याद आई तो उन्होंने अपने स्कूल के दोस्तों के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह महज 17 साल की हैं। फोटो में अभिनेत्री ने जो ड्रेस पहनी है उससे लगता है कि वह किसी कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।
पोस्ट पर नोरा ने लिखा, यह एक बहुत बड़ी याद है, इसमें मैं सिर्फ 17 साल की हूं। मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ स्टेज पर डांस करने के लिए तैयार हो रही थी। फोटो में नोरा को बाईं ओर देखा जा सकता है। नोरा ने बताया कि उन्होंने और उनके ग्रुप के दोस्तों ने स्कूल के एक कार्यक्रम के लिए हफ्तों तक रिहर्सल की थी। उन्होंने लिखा, “हमने कई हफ्तों तक रिहर्सल की, मैंने उन सबको वह सब कुछ सिखाया जो मैं उस समय जानती थी। हमने अपनी ड्रेस में कुछ गानों पर बेलीडांस फ्यूजन एक्ट किया और अपने स्कूल में परफॉर्म किया। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्म “रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन” से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्मों में “टेम्पर”, “बाहुबली: द बिगिनिंग” और “किक 2” जैसी फिल्मों में देखा गया।
उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित रियलिटी शो “बिग बॉस” में भाग लिया। उन्होंने “दिलबर”, “गर्मी”, “साकी साकी”, “कुसु कुसु”, “जेडा नशा”, “एक तो कम ज़िंदगानी”, “पछताओगे” और “माणिके” जैसे गानों में अपने डांस से अपार लोकप्रियता हासिल की। नोरा ने स्ट्रीट डांसर 3डी और भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। नोरा को पिछली बार विद्युत जामवाल अभिनीत “क्रैक” और फिर कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित “मडगांव एक्सप्रेस” में देखा गया था, जिसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी हैं।
क्या कुछ चल रहा है अलाया एफ और बाबिल खान के बीच
15 Sep, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री अलाया एफ और अभिनेता बाबिल खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। उनकी साथ की एक झलक ने यह संकेत दिया कि उनके बीच कुछ खास चल सकता है, जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अलाया एफ ने इस दौरान एक ब्लैक स्लीवलेस टॉप पहना था, जबकि बाबिल खान ने पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट चुना था।
उनकी इस अद्वितीय जोड़ी और शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया है और इसने प्रशंसकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उनके बीच व्यक्तिगत या पेशेवर स्तर पर कोई नया रिश्ता बन रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को लेकर कई सकारात्मक टिप्पणियां आई हैं, जिसमें एक प्रशंसक ने कहा, आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लगेगी, जबकि दूसरे ने लिखा, आपकी जोड़ी बहुत अच्छी है। अलाया एफ, पूजा बेदी की बेटी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत जवानी जानेमन फिल्म से की थी। इसके बाद, उन्होंने फ्रेडी और ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल ही में, उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया। 26 वर्षीय अभिनेत्री की हालिया परियोजना बायोग्राफिकल फिल्म श्रीकांत थी, जिसमें दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की कहानी को दर्शाया गया था।
इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया था और इसमें राजकुमार राव, ज्योतिका, और शरद केलकर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। वहीं, बाबिल खान, जो अभिनेता इरफान खान और लेखिका सुतापा सिकंदर के बेटे हैं, ने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज द रेलवे मैन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984 से की थी। इस वेब सीरीज में उन्होंने आर माधवन, के के मेनन, और दिव्येंदु के साथ अभिनय किया। बाबिल काला और फ्राइडे नाइट प्लान जैसी परियोजनाओं का भी हिस्सा रहे हैं।
जान्हवी कपूर की देवरा पार्ट 1 का टेलर लांच
15 Sep, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिल्म देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जान्हवी कपूर ने कहा कि वह अपनी सभी फिल्मों में जूनियर एनटीआर के साथ काम करना पसंद करेंगी। यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस अवसर पर जान्हवी ने कहा, ये मेरी डेब्यू फिल्म है और सच में ऐसा लग रहा है मेरे घर वापसी भी है क्योंकि मेरी पहली तेलुगु फिल्म है। ये बहुत बहुत खास है। इतने उत्साह के साथ आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। यहां तक कि मैं भी तारक सर के साथ हर एक फिल्म करना चाहती हूं। मुझे बहुत मजा आया। मैंने बहुत कुछ सीखा और हर कोई जानता है कि मैं हमेशा से उनकी कितनी बड़ी प्रशंसक रही हूं और मुझे लगता है कि उनके साथ काम करने के बाद मैं उनकी और भी बड़ी प्रशंसक बन गई हूं। हालांकि, इस अन्यथा मधुर भावना के एक विशेष हिस्से ने नेटिज़ेंस का ध्यान खींचा, जिन्होंने इसे समस्याग्रस्त पाया। मुद्दा यह था कि जान्हवी कपूर ने देवरा पर काम करने को घर वापसी (इस संदर्भ में, घर वापसी) के रूप में संदर्भित किया, भले ही उनकी माँ, श्रीदेवी ने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया था, न कि तेलुगु में। इस क्लिप को लेकर नेटिज़न्स से प्रतिक्रियाएँ मिलीं।
एक ने कहा, क्या घर वापसी का कोई नकारात्मक अर्थ नहीं है?एक यूजर ने मज़ाक में कहा, यह उनकी पहली फ़िल्म और घर वापसी दोनों ही है एक अन्य ने कहा, श्रीदेवी ने लगभग 90 तमिल फिल्मों में काम किया है और अभी भी श्रीदेवी के चचेरे भाई तिरुपति में हैं। हो सकता है कि वह खुद को बढ़ावा देने के लिए इस भावना का इस्तेमाल कर रही हों। आगामी फिल्म “देवरा-पार्ट 1” के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसमें खून-खराबा, लड़ाई-झगड़े और थोड़ा-बहुत रोमांस दिखाया गया है। दो मिनट से ज़्यादा लंबे इस ट्रेलर में आम आदमी और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बीच एक महामुकाबला दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक नैरेशन से होती है और लाइन बहुत लंबी कहानी है। खून से समुंदर को लाल करने वाली कहानी से पता चलता है कि फिल्म में बहुत खून-खराबा होगा। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल बैकग्राउंड स्टोरी के साथ, फिल्म में जूनियर एनटीआर पिता और बेटे दोनों की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
दो पीढ़ियों को दिखाने वाली इस कहानी में एनटीआर जूनियर ने देवरा की भूमिका निभाई है, जो एक रक्षक है, जबकि सैफ ग्रे शेड्स में हैं। जान्हवी कपूर, जो कोरटाला शिवा की फिल्म के साथ तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं, तेलुगु सुपरस्टार की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। हालाँकि, ट्रेलर में उनके रोमांस को नहीं दिखाया गया। बता दें कि जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ देवरा पार्ट 1 के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। घोषणा के बाद से ही इस फिल्म को काफी चर्चा मिल रही है।
अनुष्का सेन ने यात्रा की तस्वीरे शेयर कर मचाई सनसनी
15 Sep, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सोशल मीडिया पर मशहूर अदाकारा अनुष्का सेन ने अपनी दक्षिण कोरिया की यात्रा की कई तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी। इससे पहले भी अनुष्का अप्रैल महीने में साउथ कोरिया के बुसान में छुट्टियां मना चुकी हैं। लोग उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्लाइट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वह ग्रे रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं और उसके साथ उन्होंने सफेद और गुलाबी रंग के स्नीकर्स पहनें हैं। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री एयरपोर्ट लाउंज में पोज देती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने खाने और फ्लाइट की सीट पर बैठे होने की भी की तस्वीरें शेयर कीं। इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, अंदाजा लगाओ मैं अब कहां हूं! हिंट गाने में है। इसके बाद उन्होंने साउथ कोरियन सिंगर और सॉन्ग राइटर जंगकुक का स्टिल विद यू गाना शेयर किया। बता दें, अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में ज़ी टीवी के शो यहाँ मैं घर घर खेली से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद उन्होंने पौराणिक धारावाहिक देवों के देव...महादेव में बाल पार्वती की भूमिका भी निभाई थी। उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि सोनी सब पर प्रसारित होने वाले बच्चों के शो बालवीर में मेहर के किरदार से मिली। इसके अलावा अनुष्का ने खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी में मणिकर्णिका की भूमिका भी निभाई थी। उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में भी भाग लिया, जिसमें अर्जुन बिजलानी सीजन के विजेता बने।
रुपहले पर्दे की बात करें तो अनुष्का ने क्रेजी कुक्कड़ फैमिली और एम आई नेक्स्ट जैसी फिल्मों में काम के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ दिल दोस्ती दुविधा में देखा गया था, जिसमें अनुष्का ने असमारा की भूमिका निभाई थी। डेबी राव द्वारा निर्देशित और जहां आरा भार्गव और सीमा मोहपात्रा द्वारा निर्मित इस शो में शिशिर शर्मा, महेश ठाकुर और प्रियांशु चटर्जी भी हैं। अभी यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। मालूम हो कि अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 94 लाख फॉलोअर्स हैं, जो अभिनेत्री की तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
सैफ अली खान ने इब्राहिम के करियर को लेकर किया बड़ा बयान, 'उसे मेरी सुनने की जरूरत नहीं'
14 Sep, 2024 06:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार एक बार फिर विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से पंगा लेते दिखाई देंगे। देवरा में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर के साथ ही जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी। ये जाह्नवी की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी है।
क्या इब्राहिम अपने पिता सैफ अली खान की बातें मानते हैं?
ट्रेलर के आखिरी में कपिल शर्मा को सैफ अली खान से बात करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह सैफ अली खान से कहते हैं - 'पहले हमारे शो में आमिर खान आए थे और उन्होंने कहा था कि 'मेरे बच्चे मेरी नहीं सुनते।' अब आपके बेटे इब्राहिम अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, वो आपकी सुनते हैं क्या?' इसके जवाब में सैफ अली खान ने "उसे मेरी सुनने की जरूरत नहीं", सुनकर शो में मौजूद हर सितारा हैरान रह गया और जोर-जोर से हंसने लगा।
सैफ अली खान ने कपिल शर्मा के सवाल का कैसे दिया जवाब?
सैफ अली खान मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'मुझे लगता है कि उसे आमिर खान की सुननी चाहिए।' द ग्रेट इंडियन कपिल शो की बात करें तो शो के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। कपिल शर्मा के शो के इस सीज़न में कुछ रोमांचक नए किरदारों के साथ फैंस के पसंदीदा कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी।